बानसूर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बाइक चोर दिन दहाडे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहें है। वहीं उप जिला अस्पताल के अंदर दिन दहाडे बाइक चोर एक बाइक लेकर फरार हो गया। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। घटना 3 जून दोपहर एक. पीड़ित अमरसिंह यादव ने बताया कि वह बीसीएमओ कार्यालय में कंप्यूटर का काम करते हैं और सोमवार को सुबह 10 बजे उन्होंने बाइक अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी कर दी। जहां और भी वाहन खड़े रहते है। इस दौरान करीब 2 बजे जब देखा तो वहा से बाइक गायब मिली। इस दौरान उन्होंने बाइक की आसपास तलाश की गई लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा।उप जिला अस्पताल के अंदर दिन दहाडे बाइक चोर एक बाइक लेकर फरार हो गया।पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि अस्पताल परिसर के अंदर से बाइक को उठा ले गए। पीड़ित ने मंगलवार को बानसूर थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया और अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता लगा कि चोर बाइक चोरी कर ले गए। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई। जिसमें एक युवक ने मुंह बांध रखा है और बाइक लेकर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोर की तलाश कर रही है।बता दें कि बानसूर क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह लगातार सक्रिय हो रहा है। कुछ दिन पहले भी शादी समारोह में आए दो युवकों की बाइक चोरी हो गई थी। इससे पहले भी बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 06:09 UTC
Investing has become 'cool,' driven by a cultural shift where financial independence and early retirement goals have become mainstream aspirations. Rise of digital investment platforms: Digital investment platforms have been instrumental in this transformation. Digital investment platforms have been instrumental in this transformation. Retail investors now account for 52% of daily market transactions, attesting to their growing influence and active participation. 66%, are invested in real estate and gold, shows Jefferies report.Undoubtedly, though, there is a visible change in Indian investor behaviour which marks a significant departure from past trends, showcasing a more engaged, informed, and proactive retail investor base.
Source:Economic Times
June 05, 2024 05:15 UTC
Indeed, the discovery of reverse transcriptase had a significant effect on the management and treatment of HIV infections, including Acquired Immunodeficiency Syndrome (AIDS), in the 1980s. Subsequent studies of the reverse transcriptase enzyme since the 1970s led to mechanistic insights into how viruses use this enzyme to replicate, as well. Bacterial reverse transcriptases — believed to be the precursors of their eukaryotic counterparts — exhibit analogous mechanisms. Writing genes using reverse transcriptaseResearchers widely believed that bacterial reverse transcriptases were the precursors of their eukaryotic counterparts. They discovered the first reverse transcriptase in bacteria in 1989, with papers published back to back in the journals Science and Cell.
Source:The Hindu
June 05, 2024 03:41 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Election Result 2024 | NDA INDIA Alliance Share Marketमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: NDA 290 पार लेकिन BJP को बहुमत नहीं, आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है; दोनों अलायंस की बैठकें2 घंटे पहलेकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की रही। इसमें भाजपा को 240 सीटें और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं। दोनों ही पार्टियां बहुमत के आंकड़े (272) से दूर हैं, हालांकि BJP के नेतृत्व वाली NDA को 292 सीटें मिली हैं। वहीं INDIA ब्लॉक को 233 सीटें मिली हैं।इसके अलावा ओडिशा में 24 साल का पटनायक राज खत्म हुआ, अब वहां BJP की सरकार होगी।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी। केजरीवाल ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मांगी है। टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया और आयरलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. राहुल बोले- रिजल्ट कह रहा, देश मोदी को नहीं चाहता; दिल्ली में आज INDIA की बैठकराहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा कि जनता ने इस बार संविधान बचाने के लिए वोट किया है।राहुल गांधी ने दिल्ली के पार्टी दफ्तर में कहा, 'नतीजों से साफ है कि देश मोदी-शाह को नहीं चाहता। ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी।' उनसे विपक्ष में रहने या सरकार बनाने को लेकर सवाल पूछे गए। यह भी पूछा गया कि क्या JDU और TDP को गठबंधन में लाने की तैयारी है। राहुल ने कहा कि 5 जून को होने वाली INDIA की बैठक में इस पर फैसला होगा। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि अभी सब यहीं बता दूंगा तो मोदी जी अलर्ट हो जाएंगे।नीतीश-नायडू अहम क्यों: 2019 में पहली बार चंद्रबाबू नायडू ने NDA सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने की कोशिश की थी। वहीं 2023 में नीतीश कुमार ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के साथ मीटिंग करके I.N.D.I.A. ब्लॉक बनाने में मदद की थी। NDA को 292 सीटें मिली हैं। इनमें नायडू के TDP की 16 और नीतीश के जदयू की 12 सीटें हैं। यानी कुल 28 सीटें। ऐसे में अगर दोनों नेता NDA से अलग होते हैं, NDA के पास 264 सीटें ही बचेंगी। जो कि बहुमत के आंकड़े से कम है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. ओडिशा में 24 साल का पटनायक राज खत्म, BJP ने 78 सीटें जीतीं; आंध्र में NDA सरकारओडिशा में 24 साल से काबिज नवीन पटनायक के हाथ से सत्ता खिसक गई है। BJP को 147 में से 78 तो BJD को 51 सीटें मिलीं। वहीं कांग्रेस 14 सीटों पर सिमट गई। ओडिशा में नवीन पटनायक मार्च 2000 से CM हैं। यहां भाजपा ने किसी CM फेस की बजाय मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था।गठबंधन की जन सेना पार्टी के चीफ पवन कल्याण के साथ TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू।आंध्र प्रदेश में NDA (भाजपा, TDP और जन सेना पार्टी) की सत्ता में वापसी हुई है। गठबंधन में शामिल तेलगु देशम पार्टी को 175 में से 135, जन सेना पार्टी को 21 और BJP को 8 सीटें मिलीं। मौजूदा CM जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई। चंद्रबाबू नायडू चौथी बार राज्य के CM बनेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. सेंसेक्स में 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 4389 अंक गिरकर 72,079 पर बंद हुआ4 जून को सेंसेक्स 4389 अंक यानी 5.74% की गिरावट के साथ 72,079 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 1,379 अंक की गिरावट के बाद 21,884 के स्तर पर बंद हुआ। यह 4 की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 4 मई 2020 को सेंसेक्स में 5.94% की गिरावट आई थी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 शेयरों में तेजी रही।निवेशकों के 31 लाख करोड़ डूबे: बाजार की गिरावट में निवेशकों के 31 लाख करोड़ रुपए डूब गए। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 395 लाख करोड़ रुपए हो गया। एक दिन पहले यह लगभग ₹426 लाख करोड़ था।पूरी खबर यहां पढ़ें...6.
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 02:53 UTC
MP में भाजपा का क्लीन स्वीप, सभी 29 सीटें जीती:जीत का जश्न मनाते बीजेपी के कार्यकर्ता।लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप किया है। बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई है। कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट भी हार गई।. इंदौर में बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिली है। यहां बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी रिकॉर्ड 11 लाख 75 हजार 92 वोट से जीते हैं। वहीं विदिशा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने भी 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सीट से वीडी शर्मा, भोपाल से आलोक शर्मा और मंदसौर सीट से सुधीर गुप्ता ने 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।कांग्रेस के ये बड़े चेहरे हारेराजगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह 1 लाख 40 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं। वहीं छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ हार गए हैं। यहां बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से जीत हासिल की। रतलाम सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी हार गए हैं।तीनों केंद्रीय मंत्री जीतेगुना से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 लाख 40 हजार 929 वोट से जीते हैं।टीकमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार खटीक की 4 लाख 3 हजार 312 वोटों से जीत हुई है।मंडला सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 1 लाख 3 हजार 846 वोटों से जीते हैं।(वोटों का अंतर भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार। इंदौर और खजुराहो सीट पर दूसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी रहे)देश में इंदौर से शंकर लालवानी की सबसे बड़ी जीत, तीसरे नंबर पर शिवराजइंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने देश में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 11 लाख 75 हजार 92 वोटों से हराया है। शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले है। दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी को 51659 वोट मिले है। इंदौर सीट पर नोटा को 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले है।देश में सबसे बड़े अंतर वाली जीत में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान तीसरे नंबर पर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान को 11 लाख 16 हजार 460 वोट मिले हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा को 2 लाख 95 हजार 52 वोट मिले है। शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से हराया है।देश में दूसरे नंबर पर असम से कांग्रेस प्रत्याशी रकीबुल हुसैन रहे हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 10 लाख 12 हजार 476 वोटों से हराया है।अपनी लोकसभा सीट का विस्तृत रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें...MP की 4 हाईप्रोफाइल सीटों का रिजल्टलोकसभा चुनाव के रिजल्ट के नतीजों को लेकर मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए -
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 01:34 UTC
(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our ETMarkets WhatsApp channelAmid a market rout , nearly 3,340 BSE-listed stocks fell on Tuesday while nearly 498 managed to trade in the green. Among the top losers were PSU stocks REC and Power Finance Corporation ( PFC ) along with Adani Group company counters Adani Ports & Special Economic Zone ( APSEZ ), Adani Energy Solutions and Adani Enterprises which fell between 25% and 18%.Selling was seen across the market breadth with defence, railway infra, metals and PSU stocks taking a hit. Broader markets catalysed the market fall on Tuesday with medium, small and microcap indices treading in deep red. (Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Source:Economic Times
June 04, 2024 23:03 UTC
The Narendra Modi government, in its second term, laid the foundation for making India an electronics and semiconductor nation. The electronics industry is hopeful that the incoming government will continue to focus on accelerating plans for boosting chip manufacturing in the country. Navin Bishnoi, India Country Manager at Marvel, a fabless company, told Business Today, “The semiconductor ecosystem expects robust support from governments to drive growth and innovation. Building on this thought, Satya Gupta, President of the VLSI Society, told Business Today, “In today’s technology-driven world and geo-political environment, no country can be a developed nation without a strong domestic electronics and semiconductor industry. Echoing Gupta’s sentiment, independent semiconductor analyst Arun Mampazhy says that between 2019 and 2024, the government made a good start with schemes like production-linked incentives, semiconductor schemes, and more.
Source:India Today
June 04, 2024 22:21 UTC
From dehydration to life-threatening heat stroke, here’s how your body reacts to a heatwave and what you can do to stay safe. Here’s how your body copes:AdvertisementHeat Exhaustion: Sweating is your body’s way to cool down. By following these tips and understanding how your body reacts to heat, you can stay healthy and safe during a heatwave. (PTI Photo) By following these tips and understanding how your body reacts to heat, you can stay healthy and safe during a heatwave. By following these tips and understanding how your body reacts to heat, you can stay healthy and safe during a heatwave.
Source:Indian Express
June 04, 2024 21:58 UTC
Vivo X100 Ultra Phone: Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अक्सर ही अपने फोन में काफी झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ फोन को पेश करती है,जो मार्केट में कैमरा लवर फोन लेने वाले लोगो को काफी पसंद आ जाता है,वही अब मार्केट में जल्द ही काफी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाला फोन दस्तक लेने जा रहा है,जो यह फोन लोगो को काफी पसंद आ sakta है।Vivo X100 Ultra Phone specificationsVivo X100 Ultra Phone में 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले के साथ इस फोन में 120Hz रिफ्रेश के साथ फोन में 2400×4600 पिक्सल रेजुलेशन के साथ इस फोन का डिस्पले देखने को नजर आ जाता है।Vivo X100 Ultra Phone स्टोरेजVivo X100 Ultra Phone में स्टोरेज के लिए 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फोन में स्टोरेज के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 का प्रोसेसर इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo X100 Ultra Phone कैमरा क्वालिटीVivo X100 Ultra Phone में कैमरा क्वालिटी के लिए 200एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और फोन में 50एमपी अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ 50एमपी तक का मैक्रो सेंसर और फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फ्रंट में 50एमपी तक का सेल्फी कैमरा इस Vivo के फोन में नजर आ जाता है।Vivo X100 Ultra Phone पॉवरVivo X100 Ultra Phone में पावर के लिए 4610mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 80w तक का फास्ट चार्जर देखने को इस Vivo के फोन में नजर आ सकता है।Vivo X100 Ultra Phone कीमतVivo X100 Ultra Phone के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत लगभग 76,990रुपए के आस पास बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 21:56 UTC
Javed Khatri poses for a picture during an interview with CNN in Mumbai on April 16. Noemi Cassanelli/CNNThe tech developer: Growing up in the slums of Mumbai, Javed Khatri never used a smartphone or computer. Apoorva Mukhija poses for a picture at her apartment in Mumbai on April 13. Jameel Shah poses for a photo in Mumbai on April 14. Almost two decades later, Shah Shoes has helped support his family.
Source:India Today
June 04, 2024 20:15 UTC
चुनाव आयोग परमोदी बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा। चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया। करीब 100 करोड़ मतदाता, एक करोड़ मतदान कर्मी, 11 लाख बूथ इतनी प्रचंड गर्मी में कर्मियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया।2. मतदाताओं परइस बार भारत में जितने लोगों ने मतदान किया। वह दुनिया के अन्य लोकतांत्रिक देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। जम्मू कश्मीर ने रिकॉर्ड मतदान करके दुनिया में भारत को बदनाम करने वालों को आइना दिखा दिया है। मैं देश भर के सभी दलों, सभी उम्मीदवारो का अभिनंदन करता हूं। सभी की भागीदारी के बिना लोकतंत्र की सफलता संभव नहीं है।3. मां को याद कियाआज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की मां, बहनों और बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं जहां-जहां भी गया। मुझे आशीर्वाद मिला। देश में महिलाओं ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश की माताओं-बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है।7. विकसित भारत परहमने वही फैसला लिया, जो देश हित में था, जनहित में था। इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती इकोनॉमी है। राष्ट्र प्रथम की यह भावना भारत को आत्म निर्भर बनाएगी। हमारे सामने एक महान संकल्प है। विकसित भारत का संकल्प। लगातार तीसरी बार जनता का आशीर्वाद हमारा हौसला बढ़ाता है।9. भाजपा की जीत परहमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कहूंगा, आपकी मेहनत आपका पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है। अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा। आप दो कदम चलेंगे। मोदी 4 कदम चलेगा। हम मिलकर चलेंगे। देश को आगे बढ़ाएंगे।10.
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 19:42 UTC
Stressing on the unpredictability of an actor’s life, Shekhar Suman recalled an anecdote about Amitabh Bachchan, told to him by Shashi Kapoor several years ago. Shekhar said that Bachchan experienced a streak of failure when he started off, and was completely written off by the industry. They said he didn’t have a good voice, some people said he’s too tall.” Shekhar then recalled the ‘worst’ story that Bachchan had told about his struggles. Can you imagine?” Shekhar said that anybody in that position would’ve given up and changed tracks, but Bachchan persevered. Shekhar, on the other hand, was seen in the Netflix series Heeramandi: The Diamond Bazaar.
Source:Indian Express
June 04, 2024 19:37 UTC
watchIshaa and Priyanka come together for ‘Nayika’The two leading ladies of Tollywood are all set to act in the Rohan Bose directorialImage courtesy: @Priyanka Sarkar/FacebookIshaa Saha and Priyanka Sarkar are set to star in a film together, and it is titled Nayika (Actress). In the announcement teaser, Ishaa Saha can be seen in a glamorous avatar sporting an anti-fit striped shirt, bold red lips and wavy hair. Priyanka, who joins Ishaa, looks resplendent in a pink cotton sari, open hair and golden hoops. Ishaa proposes to make a women-centric film with no heroes in the teaser, to which Priyanka responds with apprehension. Also read: Fashion, tradition and a fairytale: Abhisek Roy weaves magic with ‘Saptapadi’ featuring Ishaa Saha— Pooja MitraWant to get featured in the Try This Today section of My Kolkata?
Source:The Telegraph
June 04, 2024 18:01 UTC
Andhra Pradesh elections 2024 results: Chandrababu Naidu's Telugu Desam Party (TDP) stormed back to power in the southern state of Andhra Pradesh, sweeping the 2024 polls and currently leading/winning 132 seats in a 175-member Assembly. TDP chief Chandrababu Naidu is all set to return as the Chief Minister of Andhra Pradesh, and his swearing-in ceremony is scheduled for June 9. Winning the Andhra Pradesh Assembly elections in 2024 is not the only good news for the TDP, as the regional party is emerging as a kingmaker at the national level. He received a positive response from the leaders, who congratulated him on the grand victory in the Andhra Pradesh Assembly elections. From Jail to return as Chief MinisterChandrababu Naidu's return as Chief Minister in Andhra Pradesh is particularly interesting.
Source:Mint
June 04, 2024 17:52 UTC
A 23-year-old Indian student who went missing in the US state of California last week has been located and "is safe", police said on Tuesday. Nitheesha Kandula, a California State University, San Bernardino (CSUSB) student, went missing on May 28 in Los Angeles. "#MissingCSUSBUpdate: The missing student identified in this bulletin who was reported missing on May 28, 2024, in Los Angeles, has been located and is safe!" Last month, 26-year-old Rupesh Chandra Chintakind, an Indian student, was reported missing in Chicago. Earlier in April, a 25-year-old Indian student missing since March was found dead in the US city of Cleveland.
Source:The Telegraph
June 04, 2024 17:39 UTC