सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में चल रही मारपीट।हरियाणा के फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में आधी रात को जमकर हंगामा हुआ। गांव में झगड़े के बाद इलाज के लिए अस्पताल आए एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा अस्पताल की इमरजेंसी में हमला कर दिया और उनको पीटना शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में हड़कंप. ढाणी माजरा गांव में रात को कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर दुकान पर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में अस्पताल में फिर विवाद हो गया और मामला लात घूसों तक पहुंच गया।दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई लड़ाई को लेकर डॉक्टर ने अस्पताल चौकी में सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई और मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।अस्पताल में दाखिल घायल युवक।मामले के मुताबिक अस्पताल में दाखिल ढाणी माजरा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में ही किरयाणा की दुकान है। दुकान पर एक युवक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के लिए आया। आरोप है कि जब उसने रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया और कहा कि जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया।मौके पर मौजूद दोस्त राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद वह अस्पताल में आकर दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे और फिर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए। इस घटना की अंदर से किसी ने वीडियो बना ली, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 13:54 UTC
जबकि विशेषज्ञों का मत है कि असिंचित क्षेत्रों में वृक्षारोपण का आदर्श समय जुलाई-अगस्त होना चाहिए. वृक्षारोपण की नौटंकीयह स्थापित तथ्य है कि भारत में मानसून आमतौर पर 15 जून के पश्चात ही सक्रिय हो पाता है. पर पर्यावरण दिवस के नाम पर सरकारी वृक्षारोपण की खानापूर्ति 5 जून को ही होना अनिवार्य है. हर साल नवीन वृक्षारोपण, पुराने वनों के सुधार, पड़ती भूमि संरक्षण आदि तरह-तरह की योजनाएं बनाकर सरकार से जनता के पैसे लो, वृक्षारोपण की नौटंकी करो, फिर भगवान से दुआ करो कि सारे पौधे मर जाएं. इस तरह ये उद्योगपतियों के लिए कॉलोनाइजर के लिए जमीन बचाकर ये देश का भारी कल्याण कर रहे हैं.
Source:Dainik Jagran
June 06, 2024 13:28 UTC
Meanwhile, the Nifty50 was up 254 points, trading at 22,874 around 10:25 am.The National Democratic Alliance NDA ) on Wednesday formally named Modi to lead the government. Tech Mahindra, Tata Steel, Wipro, and HCL Tech also opened with gains, while HUL, Nestle India, Sun Pharma, and Asian Paints opened with losses.On the sectoral front, Nifty Realty rose 3.9%, and Nifty PSU Bank surged 3.3%. Nifty Bank, Financial Services, IT, Media, Metal, Oil & Gas, and Consumer Durables also saw gains of up to 2%. The index was on course for a 2.7% gain in the week and snap its two-week losing streak. (With inputs from agencies)(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own.
Source:Economic Times
June 06, 2024 13:22 UTC
बिलासपुर में नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।इसमें दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए।घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।पीड़ित परिवार ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप कार्रवाई क. रामपुर जिले के बिलासपुर नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर का रहने वाला अली अहमद गुरूवार की दोपहर अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेश द्विवेदी से मिला और उन्हें अपना प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसकी पत्नी की पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी से नाली की सफाई को लेकर कहासुनी हो गई थी।इसको लेकर पड़ोसी का परिवार उसके परिवार से रंजिश रखता है।उसने बताया कि सवेरे जैसे ही वह घर से काम के लिए बाहर निकला तभी उक्त लोगों ने लोहे की रॉड व डंडों से हमलाकर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जबकि शोर-शराबा सुनकर मौकें पर पहुंची उसकी पत्नी व नबालिग पुत्री को भी उक्त लोगों ने मारा-पीटा आरोप है कि पुत्री को उक्त लोगों ने बुरी नियत से भी दबोचा।उसने बताया लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद उक्त लोग वहां से फरार हो गए जबकि उक्त लोगों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित ने एसपी से की कार्रवाई की मांगपीड़ित व्यक्ति ने एसपी से उक्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।वहीं एसपी ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाने के लिए निर्देशित किया है। पीड़ित परिवार ने बताया वह सबसे पहले स्थानीय कोतवाली पहुंचा था,लेकिन पुलिस केवल उसी का मेडिकल परीक्षण कराने को बोलकर रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रही थी मजबूर होने के बाद वह एसपी के पास पहुंचें।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 13:14 UTC
सीप नदी में नहाने-कपड़े धोने के लिए पहुंचे लोगों में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ ने एक कुत्ते को अपने जबड़े में भर लिया। कुत्ते ने कुछ देर तक तो चिल्लाया लेकिन, मगरमच्छ के मजबूत जबड़े की जकड़ में पहुंचने में बाद उसकी मौत हो गई।. इसके बाद मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया। भयभीत हुए लोग नदी में नहाना और कपड़े धोना छोड़कर वापस घर लौट आए। मगरमच्छ का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने बना लिया।स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के अधिकारियों से मगरमच्छ को सीप नदी से रेस्क्यू करवाकर चंबल नदी में छोड़ने की मांग की है।इस बारे में सोइकला कस्बा निवासी राजकुमार शिवहरे का कहना है कि एक विशालकाय मगरमच्छ हमारे कस्बे के पाए नदी में रहता है, उसने आज कुत्ते का शिकार कर लिया। इससे पहले वह कई जानवरों और इंसानों पर हमला कर चुका है। इससे लोग डरे हुए हैं, इसे यहां से पकड़कर चंबल नदी में छोड़ा जाए।मामला सोईकलां कस्बे के ठीक बगल होकर गुजर रही सीप नदी का है। लोगों ने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई करीब 12 फीट थी, जो पिछले करीब 4 से 5 साल से सोई कलां कस्बे के पास सीप नदी में रह रहा है। यह मगरमच्छ कभी भी किसी पर भी हमला कर देता है।पिछले साल 2 युवकों ने भागकर मुश्किल से अपनी जान इस मगरमच्छ से बचाई थी, जानवरों का शिकार भी यह मगरमच्छ कर लेता है। इससे आसपास के लोग डरे हुए हैं।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 12:45 UTC
Vivo V29 5G Smartphone: मार्केट में vivo कम्पनी का V सेगमेंट का फोन का मार्केट में काफी जलवा देखने को नज़र आ रहा है,जो इस फोन में काफी जबरदस्त DSLR जैसा तगड़ा कैमरा और बेहद ही शानदार स्टोरेज के साथ यह फोन लोगो को काफी आकर्षित कर सकता है,साथ ही यह स्मार्टफोन सेल्फी लवर लोगो को भी काफी पसंद आ सकता है।Vivo V29 5G फोन स्पेसिफिकेशनVivo V29 5G फोन में 6.44 इंच का इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले देखने को नजर आ सकता है,जो इस फोन में 90Hz तक का इस फोन में रिफ्रेश रेट और फोन में काफी अच्छा डिस्प्ले इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo V29 5G स्टोरेजVivo V29 5G फोन में स्टोरेज के लिए बात की जाए तो इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फोन में परफॉमेंस के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo V29 5G फोन कैमरा क्वालिटीVivo V29 5G फोन में कैमरा क्वालिटी के लिए 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 8एमपी तक का अल्ट्रा वाइंड सेंसर और 2एमपी तक का मैक्रो सेंसर और फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में अच्छा खासा सेल्फी कैमरा इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo V29 5G फोन पावरVivo V29 5G फोन में पावर के लिए 4600mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए काफी अच्छा फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है।Vivo V29 5G कीमतVivo V29 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन की कीमत 31,990 रुपए के आस पास बताई जा रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 12:39 UTC
धौलपुर जिले में सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कुछ साथियों को साथ लेकर बंदूक से से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को लेकर बाड़ी सदर थाना पुलिस वीडियो में फायरिंग कर रहे युवक की तलाश में जुटी है।. बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। वीडियो में बंदूक से एक के बाद एक कई राउंड हवाई फायरिंग कर रहे युवक की पहचान आसाराम निवासी जबुर्रा थाना बाड़ी सदर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया- वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आसाराम टाइगर के नाम से चल रही आईडी पर वीडियो अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल 56 सेकंड के वीडियो में युवक द्वारा 8 राउंड फायरिंग की गई है, जिसके साथ आधा दर्जन युवक मौजूद हैं।बाड़ी सदर थाना प्रभारी ने बताया- वीडियो किसी शादी समारोह का दिख रहा है, जिसमें फायरिंग कर रहे युवक की पहचान करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया- युवक को गिरफ्तार कर उससे हथियार की भी जानकारी की जाएगी। फिलहाल युवक की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 12:17 UTC
The open communication to the government of India states that, even today, the stock market has not fully recovered. Even today, the stock market has not fully recovered. Did an outsider, especially a large investor in the stock market, provide unsolicited advice to the PM? There were reports earlier that the regulatory agencies were getting ready to deal with a stock market crisis that was likely to occur. If that is so, why should the regulators become silent spectators to a stock market bloodbath?
Source:Mint
June 06, 2024 11:56 UTC
जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज मनाई जा रही है। साथ देश भर के शिया समुदाय में भी आज ही ईद का जश्न मनाया जा रहा है।जम्मू-कश्मीर में लोगों ने आज सुबह ईद की नमाज अता की और एक-दूसरे को बधाईयां दी। जम्मू-कश्मीर के सदर मुफ्ती बशीरूद्दीन अहमद ने इसकी घोषणा की थी।मुफ्ती बशीरूद्दीन (मुफ्ती-ए-आजम कश्मीर) ने एलान किया कि मंगलवार को चांद दिख गया। इसलिए बुधवार को ईद होगी। कश्मीर के प्रमुख मजहबी नेता मीरवाइज मौलबी उमर फारूक ने भी कहा कि चांद नजर आ गया है और ईद बुधवार को है।देश भर में शिया समुदाय भी आज ही ईद मना रहा है। केरल में आज सुबह ईद की नमाज़ अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी।शिया मुस्लिम गुरु मौलाना कल्बे सादिक ने कल इराक के अयातुल्ला सिस्तानी के हवाले से ईद को बुधवार को मनाये जाने का फतवा जारी किया था। इसके मुताबिक इराक, ईरान, अरब देश, दक्षिण तुर्की, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शिया समुदाय आज ईद मना रहे हैं।गौरतलब है कि फतेहपुरी मस्जिद (नई दिल्ली) के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कल ऐलान किया था मंगलवार की शाम ईद का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्यौहार अब गुरूवार (सात जुलाई) को मनाया जाएगा। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी घोषणा की है कि ईद का त्यौहार सात जुलाई को मनाया जाएगा।
Source:Dainik Jagran
June 06, 2024 11:41 UTC
Apple iPhone helped company earn over 1950000000000 dollars, total number of devices sold is…Apple earned $78.7 billion from iPhone sales five years after releasing the first iPhone. Despite the apparent decline in the first three months of the year, iPhone lifetime sales still rose to shocking highs as the tech giant Apple grossed over $1.95 trillion from iPhone sales so far, a new report said on Wednesday. Apple earned $78.7 billion from iPhone sales five years after releasing the first iPhone. As per statistics, Apple grossed $115.6 billion from iPhone sales in H1 FY 2024, pushing its lifetime revenue to a whopping $1.95 trillion. In 2014, Apple shipped 192.7 million of its smartphones.
Source:dna
June 06, 2024 10:29 UTC
NEET Result 2024: NTA Explains How Students Scored 718, 719 MarksNTA Explains How Students Scored 718, 719 Marks. This prompted many students and teachers to raise questions about how anyone can score 718 marks. As per the allegations after 720, you can only score 716 marks, and 718 marks are not possible. How Students Scored 718, 719 Marks? NTA said that candidates who reported losing time during the entrance test have been given grace marks.
Source:dna
June 06, 2024 10:16 UTC
एक्सपर्ट्स की मानें, तो गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते पशुओं में कई तरह की बीमारियां उन्हें घेर लेती है. पशु में पानी की कमी के लक्षणपशुओं में जब पानी की कमी होने लगती है, तो इससे उन्हें भूख लगनी कम हो जाती है. वहीं अधिकतर पशुओं में पानी की कमी होने से दूध उत्पादन कम हो जाता है. कम पानी पिलाने के नुकसानपशुओं के शरीर में पानी की कमी होने से उनका चारा खाने और उसे पचाने की क्षमता काफी कम होने लगती है. बछड़े और बछड़ियां में पानी की कमी होने से उनमें पेचिस लगने लग जाती है और बड़े पशुओं को दस्त की समस्या हो जाती है.
Source:Dainik Jagran
June 06, 2024 10:16 UTC
ऐसे में सरकार के द्वारा किसानों की मदद के लिए कुछ बेहतरीन स्कीम चलाई जाती है, जिसके तहत किसान को खेत की सिंचाई के लिए बारिश पर न निर्भर रहना पड़े. सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. 20 जून तक करें PM Kusum Scheme में आवेदनसरकार ने PM Kusum Scheme में आवेदन करने की तिथि को 20 जून, 2024 तक बढ़ा दिया है. सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडीकेंद्रीय सरकार की तरफ से किसान को खेत में सोलर पंप/Solar Pump लगवाने के लिए करीब 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. PM Kusum Scheme 2024 में आवेदन करने के लिए आपको राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा.
Source:Dainik Jagran
June 06, 2024 08:37 UTC
Capital City, like the other days, recorded a temperature of 44°C, about 4°C above the normal and causing heat wave conditions. A day prior, the minimum temperature was 31°C in 05th June, the highest minimum, so far in the season. While the minimum temperature will rise by 4-5°C, the day temperature may get arrested at about 41°C. The spell of weather activity will be over by 08th June and resume back to the hot and humid conditions, next week. The mercury may once again reach or exceed 45°C and commence another spell of heat wave for the national capital.
Source:Hindustan Times
June 06, 2024 07:38 UTC
उन्नाव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक महिला स्कूटी से जाते हुए दिखाई दी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तमाम तरह के प्रक्रिया दी। वहीं महिला ने कहा कि मैं यूट्यूबर हूं। इस वीडियो से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। अगर किसी. जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली नाज खान नाम की महिला सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर है और वह तमाम तरह के वीडियो बनाती है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह दुल्हन बनाकर स्कूटी चलाती दिखाई दी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस ने भी लिया है।वीडियो बनाने वाली युवती भी सामने आईस्कूटी नम्बर के आधार पर जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद वीडियो बनाने वाली युवती भी सामने आई है। कहा कि रील बनाने वाली नाज ने बताया कि मैंने भी यह वीडियो आज ही देखा है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मेरा वीडियो ठंडी का है, आप देख सकते हैं। लोगों ने ठंडी वाले कपड़े पहन रखे है और मैं एक यूट्यूबर हूं।मैंने शादी के पर्पज से वीडियो बनाया थामेरे अच्छे फॉलोवर्स है मैंने शादी के पर्पज से वीडियो बनाया था क्योंकि लोग मुझे प्रमोशन के लिए बुलाते है इस लिए मैंने वीडियो बनाया है बीच सड़क पर वीडियो बनाने की बात पर कहा कि मैं हमेसा ध्यान रखती हूँ कि मेरी वजह से किसी को दिक्कत न हो अगर मेरे इस विडियो से किसी को दिक्कत हुई है तो मैं आगे से ध्यान रखूंगी। वहीं यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी नंबर के आधार पर 3 हजार रुपये का चालान किया है।
Source:Dainik Bhaskar
June 06, 2024 07:07 UTC