गर्मियों में ये 10 टिप्स पशुओं में नहीं होने देंगे पानी की कमी, पढ़ें पूरी खबर!

एक्सपर्ट्स की मानें, तो गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते पशुओं में कई तरह की बीमारियां उन्हें घेर लेती है. पशु में पानी की कमी के लक्षणपशुओं में जब पानी की कमी होने लगती है, तो इससे उन्हें भूख लगनी कम हो जाती है. वहीं अधिकतर पशुओं में पानी की कमी होने से दूध उत्पादन कम हो जाता है. कम पानी पिलाने के नुकसानपशुओं के शरीर में पानी की कमी होने से उनका चारा खाने और उसे पचाने की क्षमता काफी कम होने लगती है. बछड़े और बछड़ियां में पानी की कमी होने से उनमें पेचिस लगने लग जाती है और बड़े पशुओं को दस्त की समस्या हो जाती है.

June 06, 2024 10:16 UTC


PM Kusum Yojana 2024 में रिजेक्ट किसान सोलर पंप लगवाने के लिए अंतिम तिथि से पहले जल्द करें ऐसे आवेदन

ऐसे में सरकार के द्वारा किसानों की मदद के लिए कुछ बेहतरीन स्कीम चलाई जाती है, जिसके तहत किसान को खेत की सिंचाई के लिए बारिश पर न निर्भर रहना पड़े. सरकार की प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को खेत में सोलर पंप लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है. 20 जून तक करें PM Kusum Scheme में आवेदनसरकार ने PM Kusum Scheme में आवेदन करने की तिथि को 20 जून, 2024 तक बढ़ा दिया है. सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडीकेंद्रीय सरकार की तरफ से किसान को खेत में सोलर पंप/Solar Pump लगवाने के लिए करीब 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है. PM Kusum Scheme 2024 में आवेदन करने के लिए आपको राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

June 06, 2024 08:37 UTC


स्कूटी से रील बनाने का युवती का वीडियो वायरल: बोली- मेरे यूट्यूबर पर फॉलोवर्स अच्छे है, मेरे वीडियो ने किसी को आहत नहीं किया - Unnao News

उन्नाव में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक महिला स्कूटी से जाते हुए दिखाई दी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने तमाम तरह के प्रक्रिया दी। वहीं महिला ने कहा कि मैं यूट्यूबर हूं। इस वीडियो से किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए। अगर किसी. जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली नाज खान नाम की महिला सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर है और वह तमाम तरह के वीडियो बनाती है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह दुल्हन बनाकर स्कूटी चलाती दिखाई दी। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान पुलिस ने भी लिया है।वीडियो बनाने वाली युवती भी सामने आईस्कूटी नम्बर के आधार पर जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद वीडियो बनाने वाली युवती भी सामने आई है। कहा कि रील बनाने वाली नाज ने बताया कि मैंने भी यह वीडियो आज ही देखा है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मेरा वीडियो ठंडी का है, आप देख सकते हैं। लोगों ने ठंडी वाले कपड़े पहन रखे है और मैं एक यूट्यूबर हूं।मैंने शादी के पर्पज से वीडियो बनाया थामेरे अच्छे फॉलोवर्स है मैंने शादी के पर्पज से वीडियो बनाया था क्योंकि लोग मुझे प्रमोशन के लिए बुलाते है इस लिए मैंने वीडियो बनाया है बीच सड़क पर वीडियो बनाने की बात पर कहा कि मैं हमेसा ध्यान रखती हूँ कि मेरी वजह से किसी को दिक्कत न हो अगर मेरे इस विडियो से किसी को दिक्कत हुई है तो मैं आगे से ध्यान रखूंगी। वहीं यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटी नंबर के आधार पर 3 हजार रुपये का चालान किया है।

June 06, 2024 07:07 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...