हाईवे पर कार रूफ पर चढ़कर युवक का डांस, VIDEO: रायपुर में सड़क चलते लोगों से गाली-गलौज की; पुलिस तक पहुंची शिकायत - Raipur News

हाईवे पर कार रूफ पर चढ़कर युवक का डांस, VIDEO:रायपुर में नेशनल हाईवे पर एक युवक का कार रूफ पर चढ़कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 में कुछ लड़के बैठे हुए हैं। गाड़ी तेज रफ्तार पर चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को ल. लेटर में पुलिस से शिकायत की बात लिखी गई है। ये लेटर अजीत कुमार पांडे के नाम से है। फिलहाल ये मामला किस थाना क्षेत्र का है यह बात साफ नहीं हो पाई है। अजीत कुमार पांडे ने लेटर के जरिए बताया है कि, वे 28 मई को तेलीबांधा से लाभांडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का कार रूफ पर बैठकर डांस कर रहा था।तस्वीर में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 की छत पर लड़का डांस कर रहा है।लड़कों ने की गाली गलौजअजीत कुमार ने इन लड़कों को अनदेखा कर अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद यह लड़के ओवरटेक करके उनकी गाड़ी के बगल में आ गए। उन्होंने जब गाड़ी रोक दी तो इन लड़कों ने उसके साथ गाली गलौज की। फिर तेज रफ्तार से नवा रायपुर की तरफ निकल गए। अजीत ने गाली-गलौज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।इससे जुड़ी और खबर....रायपुर में गाड़ी टकराने पर लाठी-डंडे से बेदम पिटाई; VIDEO: सास ने कहा- आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दामाद-बेटी को पीटाराजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में गाड़ी टर्न करने के दौरान टकराने पर एक युवक की लाठी-डंडे से बेदम पिटाई हो गई। वीडियो में आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने बीच बचाव करने आई युवक की पत्नी और सास पर भी हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर..

June 03, 2024 15:14 UTC


Realme के नए 5G स्मार्टफोन बना सबकी पहली पसंद, 1 नंबर के फीचर्स

Realme 10 Pro 5G phone: मार्केट में गदर मचने का रहा है, Realme का नया स्मार्टफोन जो यह फोन Realme 10 pro 5G के नाम से जाना जा सकेगा,यह फोन काफी धांसू फीचर्स के बेहद ही आकर्षक शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को नजर आ सकता है,और फोन का डिजाइन लुक भी काफी लग्जरी देखने को नजर आ सकता है।Realme 10 Pro 5G phone specificationsRealme 10 Pro 5G phone में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले देखने को नजर आ सकती है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और फोन में एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह फोन रन करता है।Realme 10 Pro 5G phone स्टोरेजRealme 10 Pro 5G phone में स्टोरेज के लिए 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन काफी पावर फुल प्रोसेसर के साथ यह फोन देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone कैमरा क्वालिटीRealme 10 Pro 5G phone फोन में कैमरा क्वालिटी को काफी बेहतरीन दिया जा सकता है,जो इस फोन में 108एमपी तक का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन में काफी अच्छा धांसू सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone पॉवरRealme 10 Pro 5G phone में पावर के लिए 5000mAh तक की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 67w तक का फास्ट चार्जर इस फोन में देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone कीमतRealme 10 Pro 5G phone में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत 19,999 रुपए के आस पास बताई जाती है।

June 03, 2024 13:43 UTC


एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटें

एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटेंलोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।शशि थरुर का एग्जिट पोल पर बयान।एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा हर बार ठीक नहीं होता है। जनता के बीच में सर्वे भी ठीक तरह से नहीं किए जाते हैं। थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सही ठहराते हुए कहा कि आईएनडीआईए ने 295 सीटों का एक आंकड़ा दिया है। हम उसी आंकड़े पर टिके हुए। हमारा मानना है कि हम उतनी सीटें जीतने वाले हैं।चौथी बार जीतूंगा तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीटदेशभर की 543 सीटों पर 4 जून को मतगणना होने वाली है। 1 जून को आए एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत दिया है। कुछ एग्जिट पोल ने तो एनडीए को 400 सीटों आने वाली हैं इसका अनुमान लगाया है। थरूर ने कहा कि 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर हम बहुत ही निश्चिंत हैं, क्यों कि हमने जमीन पर मेहनत की है। हम जानते हैं कि जनता एनडीए की सरकार से त्रस्त थी। हम 295 सीटें जीतने वाले हैं। तिरुवनंतपुरम को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट से मैं चौथी बार जीतने वाला हूं।

June 03, 2024 13:04 UTC


‘इसका जवाब चुनाव आयोग…; लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले अखिलेश यादव को हुई आशंका, लगा दिया ये बड़ा आरोप

अखिलेश यादव ने कहा हमारे आंतरिक सर्वे में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की प्रदेश में सबसे अधिक सीटें आ रही हैं। भाजपा विपक्ष को डरा रही है, लेकिन जनता तैयार है और वह करो या मरो की तरह आंदोलित है।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को एग्जिट पोल पर फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा की रैलियों में सन्नाटा था इसके बावजूद एग्जिट पोल वाले 300 पार सीटें दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल करने वाली वही संस्थाएं हैं जो भाजपा का बूथ प्रबंधन का भी काम करती हैं।पिछले दरवाजे से सेट किए गए लोगअखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं। नौकरशाही में लेटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। झूठे आंकड़ों से देश को छला है।सपा मुखिया ने अपनी बात शुरू करने के लिए एक शेर पढ़ा, ''जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन।'' उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा और भाईचारा खत्म किया। जाति के खिलाफ जाति, संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय को लड़वाया है।सरकार बचाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमालअखिलेश ने कहा कि भाजपा ने ईडी-सीबीआई को सरकार बचाने के लिए इस्तेमाल किया। भाजपा की भ्रष्ट नीतियां देश के लिए खतरनाक हैं। भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद, चीन की घुसपैठ से रेजांग ला मेमोरियल जैसे शहीदों के बलिदान का स्मारक तक नहीं बचा पाया है। भाजपा की नीतियां भविष्य में भी देश की रक्षा के लिए असमर्थ व अक्षम हैं।चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाबअखिलेश ने चुनाव के बाद अंतिम वोट प्रतिशत बढ़ने के प्रश्न पर कहा कि इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट आखिरकार क्यों बढ़ रहा है? जो फार्म 17 सी है उसमें पूरी जानकारी है कितना वोट पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग तमाम नियमों का पालन करेगा। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा अपने अधिकारियों से मतगणना का काम धीमे-धीमे कराकर रात करवाकर बिजली भी गुल करवा सकती है।यह भी पढ़ें: बिहार में इंडी गठबंधन को कितनी आ रहीं सीटें? विजय सिन्हा ने यूपी में खुलकर बताया, बयान से मचेगी हलचलयह भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर कौन मारेगा बाजी? Lok Sabha Election Result से पहले चाय की दुकानों पर हार-जीत की चर्चा तेज

June 03, 2024 11:58 UTC


राशिफल - Bikaner News

मेष : शुभ अंक...4 शुभ रंग...हरा : आय के दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा। विरोधी हावी होने की कोशिश करेंगे। कारोबार में बदलाव की बजाय जो चल रहा है उसे संभालना लाभदायी रहेगा।. वृष : शुभ अंक...5 शुभ रंग...स्लेटी : नौकरी में चल रही समस्या का समाधान होगा। महत्वपूर्ण कागजों को संभाल कर रखें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। पुराने मित्रों से मुलाकात प्रसन्नतादायी रहेगी।मिथुन : शुभ अंक...3 शुभ रंग...लाल : कारोबार के विस्तार की संभावना बनेगी। परिवार के साथ भ्रमण का कार्यक्रम बन सकता है। घर में मेहमानों का आवागमन प्रसन्नतादायी रहेगा। यात्रा संभव है।कर्क : शुभ अंक...1 शुभ रंग...पीला : व्यावसायिक कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास सफल रहेगा। तकनीकी सहयोग से अटके काम आसानी से पूरे होंगे। पड़ोसियों से विवाद हो सकता है।सिंह : शुभ अंक...2 शुभ रंग...आसमानी : धार्मिक खर्च की रूपरेखा बनेगी। परिवार के साथ समय बातेगा। लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। स्वभाव में थोड़ा लचीलापन रखें, सबका सहयोग मिलेगा।कन्या : शुभ अंक...8 शुभ रंग...सफेद : जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। कार्यस्थल पर पहले से अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नए सौदे होने के आसार हैं।तुला : शुभ अंक...5 शुभ रंग...बैंगनी : आय-व्यय में तालमेल की कमी परेशानी का कारण बन सकती है। नौकरी में तरक्की के आसार बनेंगे। व्यापारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है।वृश्चिक : शुभ अंक...7 शुभ रंग...सफेद : सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। कार्यस्थल पर सफलता से सभी आपकी प्रशंसा करेंगे। मित्रों का सहयोग लाभदायी रहेगा। धर्म में रुचि बढ़ेगी।धनु : शुभ अंक...8 शुभ रंग...लाल : कॅरियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। जोखिम उठाने से बचें, समय प्रतिकूल है। धार्मिक कार्यों में शामिल होकर मन को शांति मिलेगी। पुराना रोग उभर सकता है।मकर : शुभ अंक...3 शुभ रंग...गुलाबी : प्रियजन की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। साझेदारी में नया काम शुरू कर सकते हैं। पुरानी गलती से अपमान का भय बनेगा। स्वास्थ्य में सुधार संभव है।कुंभ : शुभ अंक...9 शुभ रंग...काला : विपरीत परिस्थिति में अपने संपर्कों का इस्तेमाल करें, मदद मिलेगी। कार्यविस्तार से पहले अपनी क्षमताओं का अवलोकन करें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है।मीन : शुभ अंक...4 शुभ रंग...हरा : व्यापारिक योजनाएं भविष्य के लिए लाभदायक रहंेगी। कार्य की अधिकता थकान का कारण बन सकती है। सोच-समझकर पूंजी निवेश करें। संपर्क क्षेत्र बढ़ेगा।

June 03, 2024 10:35 UTC


Rise Of Student-Death in Indian Educational Institutions And Perspective Of Law

Rise Of Student-Death in Indian Educational Institutions And Perspective Of LawSuicideHomicideIntoxicationAccidentSuicideRagging:Psychological Harassment/Bully: Psychological harassment means abusing the person through abusive words and hurting their sentiment and choice of life. The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015:This act addresses offences against children, including physical abuse and exploitation. IPC Section 354- Assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty:This section pertains to the physical harassment of women to violate their modesty. This section pertains to the physical harassment of women to violate their modesty. https://no2ragging.org/what-is-ragging/ https://www.indiatimes.com/news/world/5-cases-of-ragging-in-india-that-shocked-the-world-278321.html https://thewire.in/rights/jabalpur-medical-student-bhagwat-devangan-caste-discrimination https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/tadvi-didnt-mention-ragging-suspended-unit-head/articleshow/70649533.cms https://www.thequint.com/news/education/iit-kanpur-alleged-ragging-sexual-abuse-incident https://www.thequint.com/news/india/dalit-student-in-mumbai-files-fir-for-ragging-casteism https://www.thenewsminute.com/karnataka/mbbs-students-arrested-ragging-and-assaulting-dalit-college-mate-bengaluru-94113 https://bengali.abplive.com/videos/district/school-bus-crashes-in-maldar-english-market-school-bus-overturns-15-students-injured-900001 http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/94291825.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/student-dies-by-suicide-due-to-financial-stress/articleshow/99350636.cms?from=mdr https://www.indiatoday.in/education-today/featurephilia/story/the-kota-student-suicides-and-why-we-need-to-stop-normalising-academic-pressure-2433859-2023-09-10 https://www.thehindu.com/news/national/other-states/13-year-old-student-stabs-to-death-his-classmate-in-ups-kanpur/article67142659.ece https://www.deccanherald.com/world/indian-american-student-died-alcohol-2287914 https://www.thehindu.com/news/national/25-students-died-by-suicide-in-five-and-half-years-due-to-ragging-says-ugc/article67210268.eceIn recent days, student death at educational institutions has come out as common everyday news.

Source:The Hindu

June 03, 2024 04:22 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...