Hindi NewsLocalRajasthanJaipurKotputliCement Carrying Truck Caught Fire In Kotputli, VIDEOकोटपूतली में सीमेंट की वलकर गाड़ी में लगी आग,VIDEO: बैक लेते समय 11 हजार केवी का टच हुआ तार, टायर जलकर खाककोटपूतली 23 घंटे पहलेकॉपी लिंककोटपूतली शहर में हाईवे के सर्विस लेन स्थित सीमेंट की वलकर गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग से वलकर गाड़ी के टायरों और पीछे जा हिस्सा जलकर खाक हो गया। गाड़ी को बैक लेते समय 11 हजार केवी का तार छू जाने से आग लगने की बात सामने आ रही है। सूचना पर दमकल मौके प
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 15:18 UTC
हाईवे पर कार रूफ पर चढ़कर युवक का डांस, VIDEO:रायपुर में नेशनल हाईवे पर एक युवक का कार रूफ पर चढ़कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 में कुछ लड़के बैठे हुए हैं। गाड़ी तेज रफ्तार पर चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को ल. लेटर में पुलिस से शिकायत की बात लिखी गई है। ये लेटर अजीत कुमार पांडे के नाम से है। फिलहाल ये मामला किस थाना क्षेत्र का है यह बात साफ नहीं हो पाई है। अजीत कुमार पांडे ने लेटर के जरिए बताया है कि, वे 28 मई को तेलीबांधा से लाभांडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का कार रूफ पर बैठकर डांस कर रहा था।तस्वीर में दिख रहा है कि एक काले रंग की कार नंबर JH-17-P-0012 की छत पर लड़का डांस कर रहा है।लड़कों ने की गाली गलौजअजीत कुमार ने इन लड़कों को अनदेखा कर अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद यह लड़के ओवरटेक करके उनकी गाड़ी के बगल में आ गए। उन्होंने जब गाड़ी रोक दी तो इन लड़कों ने उसके साथ गाली गलौज की। फिर तेज रफ्तार से नवा रायपुर की तरफ निकल गए। अजीत ने गाली-गलौज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।इससे जुड़ी और खबर....रायपुर में गाड़ी टकराने पर लाठी-डंडे से बेदम पिटाई; VIDEO: सास ने कहा- आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दामाद-बेटी को पीटाराजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ सोसाइटी में गाड़ी टर्न करने के दौरान टकराने पर एक युवक की लाठी-डंडे से बेदम पिटाई हो गई। वीडियो में आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने बीच बचाव करने आई युवक की पत्नी और सास पर भी हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर..
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 15:14 UTC
Air India could have handled the Delhi-San Francisco flight disruption in a better way, a senior airline official said. Last Thursday the airline’s auxiliary power unit flight was delayed by over 24 hours inviting passenger ire and a show cause notice from Directorate General of Civil Aviation. But clearly the way it was handled could have been better,” he said. “Clearly the way it was handled could have been better,” he said. Also read: DGCA issues show cause notice to Air India for repeated passenger discomfort incidents
Source:The Hindu
June 03, 2024 14:36 UTC
Realme 10 Pro 5G phone: मार्केट में गदर मचने का रहा है, Realme का नया स्मार्टफोन जो यह फोन Realme 10 pro 5G के नाम से जाना जा सकेगा,यह फोन काफी धांसू फीचर्स के बेहद ही आकर्षक शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को नजर आ सकता है,और फोन का डिजाइन लुक भी काफी लग्जरी देखने को नजर आ सकता है।Realme 10 Pro 5G phone specificationsRealme 10 Pro 5G phone में 6.7 इंच की एचडी डिस्प्ले देखने को नजर आ सकती है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और फोन में एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह फोन रन करता है।Realme 10 Pro 5G phone स्टोरेजRealme 10 Pro 5G phone में स्टोरेज के लिए 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन काफी पावर फुल प्रोसेसर के साथ यह फोन देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone कैमरा क्वालिटीRealme 10 Pro 5G phone फोन में कैमरा क्वालिटी को काफी बेहतरीन दिया जा सकता है,जो इस फोन में 108एमपी तक का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी का सेकंडरी कैमरा के साथ फोन में काफी अच्छा धांसू सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone पॉवरRealme 10 Pro 5G phone में पावर के लिए 5000mAh तक की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 67w तक का फास्ट चार्जर इस फोन में देखने को नजर आ सकेगा।Realme 10 Pro 5G phone कीमतRealme 10 Pro 5G phone में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत 19,999 रुपए के आस पास बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 13:43 UTC
एग्जिट पोल पर शशि थरुर ने उठाए सवाल, कहा- I.N.D.I.A जीतेगा 295 अधिक सीटेंलोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।शशि थरुर का एग्जिट पोल पर बयान।एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की नींद उड़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने एग्जिट पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की नब्ज कुछ और ही है, इसलिए मुझे एग्जिट पोल पर संदेह हो रहा है। आईएनडीआईए ने 295 सीटों से अधिक जीतेगा।उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का आंकड़ा हर बार ठीक नहीं होता है। जनता के बीच में सर्वे भी ठीक तरह से नहीं किए जाते हैं। थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सही ठहराते हुए कहा कि आईएनडीआईए ने 295 सीटों का एक आंकड़ा दिया है। हम उसी आंकड़े पर टिके हुए। हमारा मानना है कि हम उतनी सीटें जीतने वाले हैं।चौथी बार जीतूंगा तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीटदेशभर की 543 सीटों पर 4 जून को मतगणना होने वाली है। 1 जून को आए एग्जिट पोल ने भाजपा को बहुमत दिया है। कुछ एग्जिट पोल ने तो एनडीए को 400 सीटों आने वाली हैं इसका अनुमान लगाया है। थरूर ने कहा कि 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर हम बहुत ही निश्चिंत हैं, क्यों कि हमने जमीन पर मेहनत की है। हम जानते हैं कि जनता एनडीए की सरकार से त्रस्त थी। हम 295 सीटें जीतने वाले हैं। तिरुवनंतपुरम को लेकर उन्होंने कहा कि इस सीट से मैं चौथी बार जीतने वाला हूं।
Source:Dainik Jagran
June 03, 2024 13:04 UTC
HaryanaJobs.in: Empowering India's Government Job AspirantsIn the rapidly evolving landscape of government job recruitment in India, one website has emerged as an indispensable resource for millions of aspirants: HaryanaJobs.in. HaryanaJobs.in is not merely a job board; it's a comprehensive career portal that caters to the diverse needs of job seekers. A Visionary FounderDevender Kumar, the visionary behind HaryanaJobs.in, recognized the growing demand for a reliable source of government job information in the digital age. These channels boast a combined audience of lakhs of students who rely on them for instant notifications about the latest government job openings. With its comprehensive website and active social media presence, HaryanaJobs.in is poised to remain a beacon for India's job seekers in the years to come.
Source:dna
June 03, 2024 13:01 UTC
अखिलेश यादव ने कहा हमारे आंतरिक सर्वे में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की प्रदेश में सबसे अधिक सीटें आ रही हैं। भाजपा विपक्ष को डरा रही है, लेकिन जनता तैयार है और वह करो या मरो की तरह आंदोलित है।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को एग्जिट पोल पर फिर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा की रैलियों में सन्नाटा था इसके बावजूद एग्जिट पोल वाले 300 पार सीटें दिखा रहे हैं। एग्जिट पोल करने वाली वही संस्थाएं हैं जो भाजपा का बूथ प्रबंधन का भी काम करती हैं।पिछले दरवाजे से सेट किए गए लोगअखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने न्यायालय तक में अपने लोग पिछले दरवाजे से सेट किए हैं। न्यायाधीशों से खुलकर एक विचारधारा विशेष के लिए बयान दिलवाएं। नौकरशाही में लेटरल एंट्री के नाम पर यही धांधली की। झूठे आंकड़ों से देश को छला है।सपा मुखिया ने अपनी बात शुरू करने के लिए एक शेर पढ़ा, ''जितनी ऊंचाई पर जाकर कटती है पतंग उतना ही बड़ा होता है उसका पतन।'' उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा और भाईचारा खत्म किया। जाति के खिलाफ जाति, संप्रदाय के खिलाफ संप्रदाय को लड़वाया है।सरकार बचाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमालअखिलेश ने कहा कि भाजपा ने ईडी-सीबीआई को सरकार बचाने के लिए इस्तेमाल किया। भाजपा की भ्रष्ट नीतियां देश के लिए खतरनाक हैं। भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद, चीन की घुसपैठ से रेजांग ला मेमोरियल जैसे शहीदों के बलिदान का स्मारक तक नहीं बचा पाया है। भाजपा की नीतियां भविष्य में भी देश की रक्षा के लिए असमर्थ व अक्षम हैं।चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाबअखिलेश ने चुनाव के बाद अंतिम वोट प्रतिशत बढ़ने के प्रश्न पर कहा कि इसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए अगर किसी को इस बात का शक है कि वोट आखिरकार क्यों बढ़ रहा है? जो फार्म 17 सी है उसमें पूरी जानकारी है कितना वोट पड़ा है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग तमाम नियमों का पालन करेगा। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भाजपा अपने अधिकारियों से मतगणना का काम धीमे-धीमे कराकर रात करवाकर बिजली भी गुल करवा सकती है।यह भी पढ़ें: बिहार में इंडी गठबंधन को कितनी आ रहीं सीटें? विजय सिन्हा ने यूपी में खुलकर बताया, बयान से मचेगी हलचलयह भी पढ़ें: यूपी की इस हॉट सीट पर कौन मारेगा बाजी? Lok Sabha Election Result से पहले चाय की दुकानों पर हार-जीत की चर्चा तेज
Source:Dainik Jagran
June 03, 2024 11:58 UTC
मेष : शुभ अंक...4 शुभ रंग...हरा : आय के दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा। विरोधी हावी होने की कोशिश करेंगे। कारोबार में बदलाव की बजाय जो चल रहा है उसे संभालना लाभदायी रहेगा।. वृष : शुभ अंक...5 शुभ रंग...स्लेटी : नौकरी में चल रही समस्या का समाधान होगा। महत्वपूर्ण कागजों को संभाल कर रखें, अन्यथा परेशानी हो सकती है। पुराने मित्रों से मुलाकात प्रसन्नतादायी रहेगी।मिथुन : शुभ अंक...3 शुभ रंग...लाल : कारोबार के विस्तार की संभावना बनेगी। परिवार के साथ भ्रमण का कार्यक्रम बन सकता है। घर में मेहमानों का आवागमन प्रसन्नतादायी रहेगा। यात्रा संभव है।कर्क : शुभ अंक...1 शुभ रंग...पीला : व्यावसायिक कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास सफल रहेगा। तकनीकी सहयोग से अटके काम आसानी से पूरे होंगे। पड़ोसियों से विवाद हो सकता है।सिंह : शुभ अंक...2 शुभ रंग...आसमानी : धार्मिक खर्च की रूपरेखा बनेगी। परिवार के साथ समय बातेगा। लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। स्वभाव में थोड़ा लचीलापन रखें, सबका सहयोग मिलेगा।कन्या : शुभ अंक...8 शुभ रंग...सफेद : जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। कार्यस्थल पर पहले से अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नए सौदे होने के आसार हैं।तुला : शुभ अंक...5 शुभ रंग...बैंगनी : आय-व्यय में तालमेल की कमी परेशानी का कारण बन सकती है। नौकरी में तरक्की के आसार बनेंगे। व्यापारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ सकती है।वृश्चिक : शुभ अंक...7 शुभ रंग...सफेद : सामाजिक कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी। कार्यस्थल पर सफलता से सभी आपकी प्रशंसा करेंगे। मित्रों का सहयोग लाभदायी रहेगा। धर्म में रुचि बढ़ेगी।धनु : शुभ अंक...8 शुभ रंग...लाल : कॅरियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी। जोखिम उठाने से बचें, समय प्रतिकूल है। धार्मिक कार्यों में शामिल होकर मन को शांति मिलेगी। पुराना रोग उभर सकता है।मकर : शुभ अंक...3 शुभ रंग...गुलाबी : प्रियजन की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। साझेदारी में नया काम शुरू कर सकते हैं। पुरानी गलती से अपमान का भय बनेगा। स्वास्थ्य में सुधार संभव है।कुंभ : शुभ अंक...9 शुभ रंग...काला : विपरीत परिस्थिति में अपने संपर्कों का इस्तेमाल करें, मदद मिलेगी। कार्यविस्तार से पहले अपनी क्षमताओं का अवलोकन करें अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है।मीन : शुभ अंक...4 शुभ रंग...हरा : व्यापारिक योजनाएं भविष्य के लिए लाभदायक रहंेगी। कार्य की अधिकता थकान का कारण बन सकती है। सोच-समझकर पूंजी निवेश करें। संपर्क क्षेत्र बढ़ेगा।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 10:35 UTC
World Citizenship Report predicts 3rd term for Modi Govt with enhanced majorityAs India moves toward the result of the biggest election on June 4, early predictions favour the return of Prime Minister Narendra Modi’s government for the third term. The groundbreaking research of World Citizenship Report 2024 delved into the current dynamics of the Indian election and cited that the Modi government is poised to secure an even greater majority than in previous years. The groundbreaking research of World Citizenship Report 2024 delved into the current dynamics of the Indian election and cited that the Modi government is poised to secure an even greater majority than in previous years. Notably, the World Citizenship Report is yearly released by CS Global Partners- a UK-based firm and the world’s leading advisor on citizenship marketing. The projection for Modi’s resounding victory is supported by multiple factors which were comprehensively outlined by the World Citizenship Report.
Source:dna
June 03, 2024 10:01 UTC
Jammu & Kashmir: Encounter Breaks Out Between Security Forces And Militants In Pulwama districtA search operation was launched after police received input about the presence of terrorists in Nihama area of Pulwama district. Officials said two terrorists are believed to be hiding in the area.
Source:dna
June 03, 2024 09:36 UTC
Here’s a look at how these six Prime Ministers were pickedMorarji Desai (March 1977-July 1979)After two years of Emergency rule imposed by Prime Minister Indira Gandhi, Lok Sabha elections were called in March 1977. As talks for government formation proceeded, CFD decided to remain a separate group in Parliament supporting the Janata Party. In December, that year, Mr. Singh demanded a coalition government in Centre and States ruled by the Janata Party -i.e. Moreover, several Janata Party began questioning the dual membership held by Jana Sangh members who were also Rashtriya Swayamsevak Sangh members. Sworn-in on December 2, 1989 as Prime Minister along with his deputy Devi Lal, Mr. Singh served for almost a year.
Source:The Hindu
June 03, 2024 09:17 UTC
Sri Lanka is expected to hold both parliamentary and presidential elections in the latter part of 2024. One of Sri Lanka’s most dubious electoral experiments was in 1982 when Wickremesinghe’s uncle, Sri Lanka’s first executive president, Junius Richard Jayewardene, extended the life of parliament using the same mechanism. There is no denying that Sri Lanka needs an urgent recovery plan. It is the first time that Sri Lanka holds elections as a bankrupt nation. Sri Lanka needs a genuine attempt to resurrect the nation.
Source:Indian Express
June 03, 2024 07:50 UTC
The campaign ‘#Voters Will Must Prevail’, an initiative by the civil society group across the country have launched helpline numbers for report and monitor mal-practices and misconduct during the Lok Sabha election counting 2024. Other measures to monitor the counting will be helpline numbers to record and respond to complaints that come in from the ground. The group are gearing up for ensuring all process in fair manner during the counting of votes without any influence and misconduct in counting of votes. The candidates, election agents and vigilant citizens can contact the counting watch team to report any misconduct through these helpline numbers. Counting watch helpline numbers will be available for North States and South States including Maharashtra and Goa on counting day.
Source:The Hindu
June 03, 2024 07:20 UTC
देश के किसनों के बीच इन दिनों अमरूद की रेड डायमंड किस्म काफी लोकप्रिय है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, रेड डायमंड अमरूद की खेती बंपर पैदावार के लिए कैसे की जाती है? खाद और सिंचाईकिसानों को रेड डायमंड अमरूद की खेती करने के लिए इसकी फसल में गोबर और वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. रेड डायमंड अमरूद से मोटी कमाईजापानी रेड डायमंड अमरूद देखने में तो किसी आम अमरूद की तरह की लगता है. किसान इस अमरूद की खेती करके सामान्य अमरूद के मुकाबले 3 गुना अधिक कमाई कर सकते हैं.
Source:Dainik Jagran
June 03, 2024 07:02 UTC
Rise Of Student-Death in Indian Educational Institutions And Perspective Of LawSuicideHomicideIntoxicationAccidentSuicideRagging:Psychological Harassment/Bully: Psychological harassment means abusing the person through abusive words and hurting their sentiment and choice of life. The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act, 2015:This act addresses offences against children, including physical abuse and exploitation. IPC Section 354- Assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty:This section pertains to the physical harassment of women to violate their modesty. This section pertains to the physical harassment of women to violate their modesty. https://no2ragging.org/what-is-ragging/ https://www.indiatimes.com/news/world/5-cases-of-ragging-in-india-that-shocked-the-world-278321.html https://thewire.in/rights/jabalpur-medical-student-bhagwat-devangan-caste-discrimination https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/tadvi-didnt-mention-ragging-suspended-unit-head/articleshow/70649533.cms https://www.thequint.com/news/education/iit-kanpur-alleged-ragging-sexual-abuse-incident https://www.thequint.com/news/india/dalit-student-in-mumbai-files-fir-for-ragging-casteism https://www.thenewsminute.com/karnataka/mbbs-students-arrested-ragging-and-assaulting-dalit-college-mate-bengaluru-94113 https://bengali.abplive.com/videos/district/school-bus-crashes-in-maldar-english-market-school-bus-overturns-15-students-injured-900001 http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/94291825.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/student-dies-by-suicide-due-to-financial-stress/articleshow/99350636.cms?from=mdr https://www.indiatoday.in/education-today/featurephilia/story/the-kota-student-suicides-and-why-we-need-to-stop-normalising-academic-pressure-2433859-2023-09-10 https://www.thehindu.com/news/national/other-states/13-year-old-student-stabs-to-death-his-classmate-in-ups-kanpur/article67142659.ece https://www.deccanherald.com/world/indian-american-student-died-alcohol-2287914 https://www.thehindu.com/news/national/25-students-died-by-suicide-in-five-and-half-years-due-to-ragging-says-ugc/article67210268.eceIn recent days, student death at educational institutions has come out as common everyday news.
Source:The Hindu
June 03, 2024 04:22 UTC