टोल पर लोहे की रॉड-डंडों से तोड़फोड़ का VIDEO: दो गाड़ियों में भरकर आए बदमाश; पिस्टल लहरा कर बोले- 2 लाख मंथली देनी होगी, नहीं तो रोज यही होगा - Behror News - News Summed Up

टोल पर लोहे की रॉड-डंडों से तोड़फोड़ का VIDEO: दो गाड़ियों में भरकर आए बदमाश; पिस्टल लहरा कर बोले- 2 लाख मंथली देनी होगी, नहीं तो रोज यही होगा - Behror News


टोल पर लोहे की रॉड-डंडों से तोड़फोड़ का VIDEO:टोल प्लाजा पर मंथली मांगने आए 8 बदमाशों ने 7 मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों को बूथ छोड़कर इधर-उधर भागना पड़ा। बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडे मार कर बूथ के कांच फोड़ दिए। इसके बाद अंदर घुसकर बूथ में लगे कैमरे और कंप्यूटर तोड़ डाले। फिर हवा में पिस. मामला हरियाणा बॉर्डर पर नीमराना (अलवर) में मांढण थाना क्षेत्र के एनएच-11 काठूवास टोल प्लाजा पर 30 मई रात 11:50 बजे का है। इसका CCTV फुटेज सोमवार दोपहर सामने आया।अचानक हुए बदमाशों के हमले से टोल प्लाजा के कर्मचारी चौंक गए। वे अपनी जान बचाने को भागने लगे।2 के खिलाफ नामजद रिपोर्टमांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया- रेवाड़ी (हरियाणा) जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 11 पर गांव काठूवास में लगे टोल प्लाजा का संचालन ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। यहां 30 मई देर को बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की थी। टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने 31 मई को मामला दर्ज करवाया था।इसमें टोनी निवासी मनेठी, रेवाड़ी और जीतू निवासी सुजापुर, रेवाड़ी और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की जा रही है।बदमाश को बूथ में आते देख कर्मचारी अंडरग्राउंड के रास्ते जान बचाकर भागे।हवा में लहराई पिस्टलरिपोर्ट में असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने बताया- 30 मई की रात 11:50 बजे के लगभग रेवाड़ी की तरफ से दो गाड़ियां आई। जिसमें एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और एक काले रंग की वरना कार थी। बोलेरो को टोनी चला रहा था इस पर नंबर प्लेट नहीं थी। जबकि वरना को जीतू चला रहा था इसके नंबर HR 35 T 8487 हैं। दोनों गाड़ियों में 7 से 8 बदमाश आए और बूथों में तोड़फोड़ की। उनके हाथों में लोहे की रॉड और डंडे थे।इसके बाद जीतू और टोनी ने टोल प्लाजा पर हवा में पिस्टल लहराते हुए कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- 2 लाख रुपए हर महीने पहुंच गए तो ठीक नहीं तो रोज टोल प्लाजा का यही हाल करेंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तोड़फोड़ के दौरान टोल कर्मचारी हिमांशु सैनी से बदमाशों ने मारपीट की जिसे गंभीर चोट आने के चलते ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया है। 7 मिनट तक तोड़फोड़ करने के बाद वो लोग नारनौल की तरफ चले गए।टोल के असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस को मामले के CCTV फुटेज उपलब्ध करवाएं हैं। इसमें नजर आ रहा शख्स जीतू बताया गया है।रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद फिर मिली धमकीअसिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद के अनुसार- रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद दोहपर को करीब 2 बजे कुछ बदमाश फिर से आए और कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- हम बोलकर गए थे, फिर भी किसी का फोन नहीं आया और ना ही मंथली आई। अपने अधिकारियों को बोलो। इस पर बूथ पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि आप खुद बात कर लो। तो बदमाशों ने कहा कि अगली बार हम बूथ तो तोड़ेंगे और यहां मौजूद सभी को तोड़ेंगे। इतना कहकर चले गए।


Source: Dainik Bhaskar June 03, 2024 16:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...