Hindi NewsSportsCricketVirat Kohli Babar Azam Fitness Level | GYM Workout Videoइस मुकाबले में विराट से नहीं जीत पाएंगे बाबर: कोहली की तर्ज पर फिटनेस वीडियो पोस्ट करने लगे PAK कप्तान; विराट का नया वीडियो आयामुंबई 20 घंटे पहलेकॉपी लिंकटीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कोहली की वेटलिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के भी फिटनेस पर फोकस करते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। ऐसे में दोनों के फिटनेस की तुलना होने लगी है। हालांकि, बाबर को विराट के फिटनेस लेवल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।विराट की फिटनेस कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा'विराट जिम में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करते हैं। वे आज भी एक बच्चे की तरह जिम में आते हैं। वो आज भी वैसे ही हैं जैसा वो पहले थे। उनके उत्साह में एक प्रतिशत भी कमी नहीं आई है। बल्कि सच ये है कि वो उत्साह और ज्यादा हो गया है। वो जिस तरह से अपनी फिटनेस के लिए समर्पित हैं और बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायक है।'(यह बात विराट के फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने उनकी फिटनेस पर दिए एक इंटरव्यू पर कही थी। बसु पिछले दस साल से विराट कोहली के फिटनेस ट्रेनर हैं।)🏋️♂️🫶 pic.twitter.com/NOvAD9uutTट्रेड मील में पसीना बहाते दिखे थे 3 पाकिस्तानीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंस्टाग्राम पोस्ट में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, इमाम उल-हक जैसे खिलाड़ी वर्कआउट करते नजर आए। बाबर ट्रेड मील में दौड़ लगा रहे थे। जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी भी एक्सरसाइज करते दिखे। पाकिस्तान इन दिनों नीदरलैंड से वनडे सीरीज खेल रही है। मंगलवार को पहले वनडे मुकाबले में उसने नीदरलैंड को 16 रनों से हराया था।28 अगस्त को आमने-सामने होंगे भारत-पाकभारत और पाकिस्तान दोनों टीमें लगभग एक साल बाद एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली है। इस मैच में विराट कोहली और बाबर आजम खेलते नजर आ सकते हैं। 28 अगस्त को ये मुकाबला खेला जाएगा।बाबर आजम के एक्सरसाइज करते हुए फोटो देखें...बाबर आजम 17 वनडे शतक जमा चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने 74 रन बनाए थे।इस साल बाबर ने 531 रन बनाए हैं। इनमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
Source:Dainik Bhaskar
August 18, 2022 02:47 UTC
Global brokerage house Jefferies continues to believe that against a favorable Industry backdrop, Indian Hotels Company Ltd (IHCL), with its leadership position, improving asset mix, margin profile, and healthy balance sheet, is a strong investment story. Shares of Indian Hotels have given multibagger return of over 102% in a year, whereas, the stock is up about 50% in 2022 (YTD) so far. “With the strong run-up in Indian Hotels in the past 6-months/1yr, the debate is whether it fully prices in the recovery. “With the expanding scale, the company is focusing on the asset-light strategy via increasing hotel mix via management contracts (50:50% mix). Indian Hotels is among the leading Indian hospitality companies, and has a diverse business portfolio in hotels, resorts, jungle safaris, palaces, spas, and in-flight catering services.
Source:Mint
August 18, 2022 02:43 UTC
Hindi NewsBusinessFlipkart.com | Flipkart Fined Rs One Lakh By Consumer Authorityफ्लिपकार्ट पर 1 लाख रुपए का जुर्माना: घटिया प्रेशर कुकर बेचने पर CCPA की कार्रवाई, ग्राहकों को लौटाने होंगे रुपएनई दिल्ली 21 घंटे पहलेकॉपी लिंककेंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। फ्लिपकार्ट पर ये जुर्माना घटिया क्वालिटी (गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले) घरेलू प्रेशर कुकर बेचने के चलते लगाया गया है। CCPA के अनुसार फ्लिपकार्ट ने अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐसे प्रेशर कुकर बेचकर कुल 1,84,263 रुपए कमाए हैं।ग्राहकों का पैसा करना होगा वापससीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने बताया कि फ्लिपकार्ट पर अपने प्लेटफॉर्म पर घटिया प्रेशर कुकर की बिक्री करने और उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनियों द्वारा बेचे गए 598 प्रेशर कुकर को वापस मंगाने और ग्राहकों को पैसे वापस करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा कंपनी को 45 दिनों के अंदर कंप्लाइंस रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा गया है।पहले भी खराब प्रेशर कुकर बेचने पर लगाया जा चुका है जुर्मानाइससे पहले इसी महीने गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करने वाले प्रेशर कुकर बेचने के लिए ई-कॉमर्स प्रमुख अमेजन पर भी 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा इसी साल मार्च में CCPA ने तय मानकों की अनदेखी कर प्रेशर कुकर बेचने पर ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल और स्नैपडील पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। कंपनियों द्वारा बेचे गए इन प्रेशर कुकर्स को वापस मंगाने और ग्राहकों द्वारा दी गई राशि को वापस करने का आदेश दिए गए थे।मानक के हिसाब से कुकर बनाना जरूरीसरकार ने प्रेशर कुकर के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) जारी किया है जिसमें उपभोक्ताओं को चोट और नुकसान के जोखिम से बचाने मानक चिह्न के उपयोग करने को कहा गया है। घरेलू प्रेशर कुकर IS 2347: 2017 मानक के हिसाब से बनाना जरूरी होता है।
Source:Dainik Bhaskar
August 18, 2022 02:22 UTC
मुस्कान बेबी आज के समय में बहुत बड़ा नाम है। हरयाणवी डांसर मुस्कान बेबी ने पने डांस मूव्स से आज हर किसी को अपना फैन बनाया हुआ है। मुस्कान बेबी का जब भी कोई डांस वीडियो सामने आता है सभी उसे देखते है। यूट्यूब पर अक्सर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो वायरल होते ही रहते है। आए दिन उनके नए नए वीडियो वायरल होते ही रहते है। हालही में उनका एक और डांस वीडियो बड़ी तेजी से देखा जा रहा है। उनके वीडियो को सभी को बहुत पसंद कर रहे है। उनका ये वीडियो लोगों के बिच में बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है।बता दे की मुस्कान बेबी ने इस वीडियो में येलो कलर के सलवार सूट पहना हुआ है। वो अपने डांस मूव्स से पूरे स्टेज में आग लगा रही हैं। उनका ये वीडियो पूरे सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को जमकर देखा जा रहा है। मुस्कान बेबी ने गाने ‘ हाय रे मेरे जिगर का छल्ला ‘गाने पर डांस किया है, जसी जमकर देखा जा रहा है।वही आपको बता दे की हरयाणवी डांसर मुस्कान बेबी का ये वीडियो The Kalakar Person नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। सभी इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे है और बहुत लाइक मिल रहे है वीडियो को।
Source:Dainik Bhaskar
August 18, 2022 01:22 UTC
मानसून की बरसात देशभर में हो रही है. कई जगह तो बाढ़ की स्थिति है और यह बाढ़ लोगों के लिए आफत बन गई है. पहाड़ी इलाकों में जारी है भारी बरसात का दौरदेश के बहुत से पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात में कहर बरपाया है . पानी के तेज बहाव के कारण लोग सहमे हुए हैं और लोगों के घर भी लगातार पानी में डूबने की स्थिति में है. कहीं ड्रेनेज की समस्या के कारण बाढ़ की स्थिति बन रही है तो कहीं प्राकृतिक स्थिति भी बाढ़ के लिए सहायक सिद्ध हो रही है.
Source:Dainik Jagran
August 18, 2022 00:46 UTC
स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'मिसेज फलानी' की घोषणा, 9 अलग किरदारों में आएंगी नजर News oi-Salman Khan'3 एरोज प्रोडक्शंस' के लॉन्च के साथ ही प्रोडक्शन हाउस से जुड़े निर्माता भागीदारों ने भी अपनी पहली फिल्म 'मिसेज फलानी' की घोषणा की। मनीष किशोर, मधुकर वर्मा और सोफिया अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए प्रोडक्शन हाउस ने यह भी घोषणा की कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर उनकी पहली फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी।दिलचस्प बात यह है कि '3 एरोज प्रोडक्शंस' लॉन्च करने के अलावा, निर्माताओं ने कई मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में मुंबई में अपने विशाल कार्यालय का उद्घाटन भी किया। जो लोग प्रोडक्शन हाउस और उनकी पहली फीचर फिल्म के लॉन्च के दौरान उपस्थित थे।उनमें कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, संगीत निर्देशक साजिद, वसीम कुरैशी, मनु ऋषि चड्डा, शब्बीर अहमद, परितोष त्रिपाठी, करण रमानी और अयूब कुरैशी शामिल हैं। '3 एरोज प्रोडक्शंस' के पार्टनर मधुरकर वर्मा को एक शानदार कॉपी राइटर के रूप में भी जाना जाता है। वह कई फिल्मों और टीवी शो के लिए डायलॉग राइटर भी रहे हैं।मधुकर वर्मा ने मनीष किशोर के साथ सरमन जोशी स्टारर 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' के संवादों का सह-लेखन भी किया। प्रोडक्शन हाउस की दूसरी पार्टनर सोफिया अग्रवाल को कई फिल्मों और टीवी शो के लिए एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में काम करने का कई वर्षों का अनुभव है।उन्हें कंपनी में संचालन और फंड प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि मनीष किशोर ने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो के लिए क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। इसमें 'इंडियन आइडल' और 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसे लोकप्रिय शो भी शामिल हैं। एक लेखक के रूप में मनीष किशोर को 'सीआईडी' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शो में काम करने का अनुभव है।बाद में, उन्होंने शरमन जोशी स्टारर फिल्म 'काशी: इन सर्च ऑफ गंगा' का निर्माण और लेखन किया। विशेष रूप से, एक लेखक और निर्माता के रूप में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ अभिनीत उनकी अगली फिल्म 'सुस्वगतम खुशामदीद' जल्द ही रिलीज होगी।'3 एरोज प्रोडक्शंस' और अपनी पहली फिल्म 'मिसेज' लॉन्च करने के बाद। एक निर्माता के रूप में 'फालानी', मनीष किशोर ने फिल्म के बारे में बात की और कहा, "श्रीमती फलानी महिलाओं की दबी हुई इच्छाओं को पूरा करने के संघर्ष को रेखांकित करती हैं। फिल्म खूबसूरती से महिलाओं को जीवन जीने के लिए रोकने के लिए बनाई गई सभी बाधाओं को तोड़ने के बारे में बात करती है जैसा वे चाहती हैं"अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिल्म में शामिल 9 अलग-अलग कहानियों में 9 अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में कई फिल्में की हैं जहां मैंने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि जीवन में पहली बार मुझे ऐसी फिल्म में काम करने को मिलेगा जिसमें 9 अलग-अलग कहानियां हों और मुझे निभाने को मिले। फिल्म में 9 अलग और दिलचस्प किरदार हैं। मुझे यकीन है कि लोग मेरे सभी किरदारों को पसंद करेंगे।"'मिसेज फलानी' का निर्देशन मनीष किशोर और मधुकर वर्मा करेंगे, जो '3 एरोज प्रोडक्शंस' के दो पार्टनर हैं। पटकथा और संवाद भी मनीष किशोर ने खुद लिखे हैं जबकि फिल्म श्वेता रूबी ने लिखी है। मनीष किशोर का कहना है कि '3 एरोज प्रोडक्शंस' के माध्यम से वे गुणवत्तापूर्ण और सार्थक सामग्री का निर्माण करना चाहते हैं, चाहे वह फीचर फिल्में हों या वेब शो।वह बताते हैं कि वर्तमान में उनके प्रोडक्शन हाउस में फिल्मों और वेब शो दोनों सहित 12 बाउंड स्क्रिप्ट तैयार हैं। उनका कहना है कि जल्द ही वे बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों के साथ इन फिल्मों पर काम शुरू करेंगे।रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज Allow Notifications
Source:Dainik Bhaskar
August 17, 2022 23:30 UTC
The Kerala HC gave a debatable order after stating that a “sexual harassment charge won’t stand if a woman is dressed in ‘sexually provocative dresses’”. The Kerala HC granted an anticipatory bail to activist Civic Chandran in a sexual harassment case and observed that charges under Section 354 A (Sexual harassment and punishment for sexual harassment) is not attracted when the woman was wearing ‘sexually provocative dresses’. The Facts of the MatterWhile granting bail to activist Civic Chandran, the Kerala High Court stated that sexual harassment won’t stand as the complainant in the case was wearing ‘sexually provocative dresses. For the unversed, Section 354 A pertains to sexual harassment and punishment for sexual harassment. Today a judge in Kerala High Court says, "provocative clothes" of women can be sited to nullify sexual harassment complaint.
Source:Indian Express
August 17, 2022 19:43 UTC
Hindi NewsBusinessGold Silver Price 17 August Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhiसोने-चांदी के दाम में तेजी: फिर 58 हजार के पार निकली चांदी, सोना भी 52 हजार के ऊपरनई दिल्ली एक दिन पहलेकॉपी लिंकत्योहारी सीजन के चलते सोने-चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना 86 रुपए महंगा होकर 52,147 पर पहुंच गया है। वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 14 रुपए की बढ़त के साथ 51,840 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।कैरेट के हिसाब से सोने की कीमतकैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम) 24 52,147 23 51,939 22 47,767 18 39,110चांदी में भी तेजीअगर चांदी की बात करें तो ये 100 रुपए महंगी होकर 58,005 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि MCX पर दोपहर 1 बजे ये 3 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 57,662 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,775 डॉलर पर पहुंचा सोनाअंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 1,775.19 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।इस महीने अब तक 700 रुपए ये ज्यादा महंगा हुआ सोनाइस महीने की शुरुआत में सर्राफा बाजार में सोना 51,405 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 52,147 रुपए पर पहुंच गया है। यानी अगस्त महीने में ये 742 रुपए महंगा हुआ है।सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यानसोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करें। सबसे अच्छा है कि हॉलमार्क देखकर सोना खरीदें। हॉलमार्क सरकारी गारंटी है। हॉलमार्क का निर्धारण भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेटआप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
Source:Dainik Bhaskar
August 17, 2022 19:01 UTC
The Passenger Reservation System (PRS) of the is all set for another revamp, a move that can help weed out 'malafide users' who crowd the system with fake IDs, a report by Livemint stated. The work to revamp the Railways' PRS will start later this year after a Grant Thornton's report becomes available, a person aware of the development told Livemint. The firm is in talks with the Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) to study the existing ticket booking system and suggest improvements. Also Read: Indian Railways conducts test run of its longest freight trainhas more than 100 million registered users, of which 76 million are active users. Building checks in the software will weed out malafide users who put pressure on the system by taking advantage of loopholes to carry out transactions, Livemint stated.
Source:Mint
August 17, 2022 18:38 UTC
यदि आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं और आपके पास बजट नहीं है तो, चिंता की कोई बात नहीं। हम आपको बताते हैं बेस्ट ऑफर जिससे आप छोटे से डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं अपनी स्कूटर। दरअसल इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली देश की प्रमुख कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटर आप मात्र 10 हजार रुपए डाउनपेमेंट में ले सकते हैं। कंपनी के दो प्रमुख मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर एट्रिया एलएक्स और हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एक्स जो बहुत ही लोकप्रिय है, इन्हें आप ले सकते हैं। आइये अब बताते हैं, कैसे आप इन स्कूटर को फाइनेंस करा सकते हैं।सबसे पहले जान लें इनकी कीमतहीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के एट्रिया एलएक्स मॉडल जो बेहतरीन फीचर के साथ देखने में शानदार है। इसका शोरूम प्राइस 71,690 रुपये है। वहीं दूसरी स्कूटर फ्लैश एलएक्स है जिसकी शोरूम कीमत 59,640 रुपये है। दोनों ही स्कूटर यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर चलती है। और इन दोनों की स्पीड 25 kmph है।अब समझे फाइनेंस का गणितहीरो इलेक्ट्रिक के एट्रिया एलएक्स मॉडल ग्राहको के लिए मात्र 10,000 रुपये डाउनपेमेंट में उपलब्ध है। शेष रकम को फाइनेंस करवा सकते हैं। 8त्न की ब्याज दर पर 2 साल के लिए 61,690 रुपये का लोन प्राप्त होगा। जिसके लिए हर महीने 2,790 रुपये ईएमआई देनी होगी। इसी तरह से हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश एलएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 10,000 रुपये की डाउनपेमेंट में मिल जाएगी। इसके बाद 2 साल के लिए 49,640 रुपये का लोन मिल जाएगा। जिस पर 8 प्रतिशत की ब्याज लगेगा। और 24 महीने तक 2,245 रुपये प्रति माह ईएमआई देनी होगी।
Source:Dainik Bhaskar
August 17, 2022 18:24 UTC
The first reviews of Marvel’s latest series She-Hulk: Attorney At Law, starring Tatiana Maslany and Mark Ruffalo, are out. Considering Marvel has had a rather mixed track record when it comes to its shows, She Hulk hasn’t fared too badly. On the other hand, The Verge’s Charles Pulliam-Moore notes that She Hulk works for a television show, but she needs a change for the films. And it’s almost certain to go down as one of Phase 4’s more inspired entries.” Tech Radar’s Tom Power hailed She Hulk: Attorney At Law as ‘the funniest MCU show’. She Hulk: Attorney At Law will stream on Disney Plus Hotstar, starting August 18.
Source:Indian Express
August 17, 2022 17:40 UTC
Hindi NewsBusinessGoodfellows Will Remove The Loneliness Of The Elderly, Tata Fundsसीनियर सिटीजन के लिए स्कीम: बुजुर्गो का अकेलापन दूर करेगी गुडफेलोज, शांतनु नायडू के आइडिया पर टाटा कंपनी करेगी फंडिंगनई दिल्ली एक दिन पहलेकॉपी लिंकदिगगज उद्योगपति रतन टाटा ने सीनियर सिटीजन का अकेलेपन दूर करने के लिए स्टार्टअप गुडफेलोज में निवेश की घोषणा की है। हालांकि, निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। टाटा ग्रुप से रिटायर होने के बाद रतन टाटा लगातार स्टार्टअप का समर्थन करते रहे हैं।अब तक 50 से अधिक कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। इस नए स्टार्टअप गुडफेलोज की स्थापना शांतनु नायडू ने की है। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़े 25 वर्षीय नायडू, टाटा के ऑफिस में जनरल मैनेजर हैं और 2018 से उनके सहायक हैं।दुनिया में 1.5 करोड़ बुजुर्ग अकेले84 वर्षीय टाटा खुद अविवाहित हैं, उन्होंने कहा, ‘अकेले रहना क्या होता है यह आप तब तक नहीं जान सकते जब तक कि आप किसी के साथ समय गुजारने की उम्मीद में अकेले न रह लें। एक अच्छे स्वभाव वाला साथी हासिल करना भी एक चुनौती है।’ नायडू ने टाटा को एक बॉस, एक संरक्षक और एक मित्र के रूप में संबोधित किया। शांतनु ने कहा, दुनिया में 1.5 करोड़ बुजुर्ग हैं, जो अकेले हैं।स्टार्टअप गुडफेलोज सीनियर सिटीजन के साथी के रूप में ‘काम’ करने के लिए युवा ग्रेजुएट्स को हायर करता है। आम तौर पर, एक साथी सप्ताह में तीन बार ग्राहक से मिलने जाता है और चार घंटों तक रहता है। एक महीने की मुफ्त सेवा देने के बाद गुडफेलोज 5,000 रुपए मंथली चार्ज लेती है।गुडफेलोज सेवा फिलहाल मुंबई मेंगुडफेलोज की सदस्यता आधारित यह सेवा फिलहाल मुंबई में है। यहां वह 20 बुजुर्गों के साथ काम कर रही है। लेकिन जल्द ही इसे बेंगलुरू सहित अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा। लगभग 140 करोड़ लोगों के देश में हर दूसरा भारतीय 25 वर्ष से कम उम्र का है।लेकिन 15 लाख से अधिक बुजुर्ग भारतीय अकेले रहते हैं, या तो उनका कोई परिवार नहीं है या उनके बच्चे विदेश में हैं। ऐसे में इन बुजुर्गों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।क्या है गुडफेलो का बिजनेस मॉडलगुडफेलो का बिजनेस मॉडल एक फ्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल है। बुजुर्गों को इस सेवा का अनुभव कराने के लक्ष्य के साथ पहला महीना मुफ्त है। दूसरे महीने के बाद एक छोटा सा सदस्यता शुल्क है जो पेंशनभोगियों की सीमित सामथ्र्य के आधार पर तय किया गया है।स्टार्टअप ने मंगलवार को कहा कि भारत में 1.5 करोड़ बुजुर्ग अकेले रह रहे हैं, या तो साथी के खोने के कारण, या परिवार अपरिहार्य कार्य कारणों से दूर जा रहे हैं। गुडफेलो उनके लिए कुछ सार्थक करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
Source:Dainik Bhaskar
August 17, 2022 17:10 UTC
Why has FIFA banned India, and what impact will this have on Indian football now? Why has FIFA banned India, and what impact will this have on Indian football now? Why has FIFA banned India, and what impact will this have on Indian football now? It restricts both men’s and women’s football, and all club teams in India to participate in international football. Why did FIFA not immediately ban India after the COA was tasked with running the AIFF?
Source:The Hindu
August 17, 2022 16:57 UTC
ये एक महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी कहानी सुनते ही स्वरा ने फौरन हामी भर दी थी. फिल्म में 9 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी, जिसमें स्वरा 9 अलग-अलग किरदार में दिखाई देंगी. नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक फिल्म की हर कहानी में स्वरा 35 से 45 साल के बीच की शादीशुदा महिला का रोल प्ले करती दिखाई देंगी. कुछ कहानियों में उनका 10 से 15 साल के बच्चों की मां का रोल भी देखने को मिलेगा. 'मिसेस फलानी' इस प्रोडक्शंस' हाउस की पहली फ़िल्म होगी जो सीता फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहा है.
Source:Dainik Bhaskar
August 17, 2022 16:53 UTC