खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो आया सामने: एटा में चलती कार से बाहर निकलकर स्टंट करते दिखे युवक, 2 पर FIR - Etah News

एटा जिले की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में निधौली रोड पर कुछ युवकों की खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तीन-चार कारों में सवार युवक चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए।. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो कारों (UP82W4241 और UP87E9633) के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहे कार नंबरों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और स्टंटबाजी करने वाले अज्ञात युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।निधौली कलां रोड पर दर्जनों युवकों ने तेज रफ्तार कारों से स्टंटबाजी कर न केवल अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है।

January 11, 2025 17:47 UTC


Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 26 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

10:15 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: पप्पू यादव करेंगे बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की सवारी, अब न लॉरेंस विश्नोई का डर न रॉकेट लॉन्चर का खौफ Bihar : पप्पू यादव को न तो अब लॉरेंस विश्नोई का डर है और न ही रॉकेट लॉन्चर का भय। उन्होंने कहा कि सरकार भले मेरी सुरक्षा न करे लेकिन मेरे दोस्त ने यह व्यवस्था कर दी है। वह अब बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलेंगे, जिसका रॉकेट लॉन्चर भी कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। और पढ़ें09:39 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: नाबालिग के पिता के दोस्त ने ही किया था दुष्कर्म, आरोपी खेत मालिक निर्दोष करार; जानें पूरा मामलाऔर पढ़ें Minor Rape Case: पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने कांड के प्राथमिकी आरोपी को निर्दोष पाते हुए कांड के अप्राथिमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया है, पीड़ित नाबालिग के पिता का ही मित्र है।09:17 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: चार बड़े व्यवसायियों पर नकली ब्रांड के चावल बेचने के आरोप में FIR, बेतिया के कारोबारी ने की शिकायत Muzaffarpur News: शिकायतकर्ता ने कहा कि नकली ब्रांड के चावल बेचने से न केवल ग्राहकों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, बल्कि इससे उनकी कंपनी के ब्रांड की साख को भी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। और पढ़ें09:13 PM, 26-Nov-2024 BPSC Result Topper : कौन हैं बीपीएससी टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार; सीतामढ़ी और वैशाली का पूरा कनेक्शन पढ़ें Ujjwal Kumar Upkar : 'अमर उजाला' ने उज्ज्वल कुमार उपकार को जब सूचना दी कि वह बीपीएससी एग्जाम में इस बार टॉपर हैं तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। रिजल्ट अपलोड नहीं होने की बात कहने लगे। तभी हम पहुंचे और उन्हें परिणाम दिखाते हुए बात की। और पढ़ें08:45 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: अवैध हथियार से हमला, बंदूक के कुंदे से पिटाई में युवक गंभीर घायल, वीडियो आया सामने Supaul News: नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया है। और पढ़ें08:29 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: गोपालगंज के बैकुंठपुर में पैक्स चुनाव में 58.41% हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार Gopalganj News: बैकुंठपुर में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई। लेकिन घने कोहरे के कारण 10 बजे तक मतदान की गति धीमी रही। जैसे ही धूप निकली, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन08:11 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: बेलगाम ट्रक की टक्कर से मौके पर तीन चक्कर काट गई कार, बाल-बाल बचे औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी Aurangabad News: पूर्व एमएलसी ने बताया कि गाड़ी खुद वे ही चला रहे थे। ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में सिर्फ वाहन को ही नुकसान पहुंचा। वे और उनके बॉडीगार्ड और साथ रहे लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा कुछ भी हो सकता था। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें07:48 PM, 26-Nov-2024 BPSC 69th Result Out: बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट आया, उज्ज्वल बने टॉपर; टॉप 10 की सूची भी देखें BPSC Topper Ujjawal Kumar Upkar : बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 10 टॉपरों की सूची में उज्ज्वल कुमार उपकार का नाम है। कुल 475 अभ्यर्थी इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अफसर बने हैं। और पढ़ें07:20 PM, 26-Nov-2024 Bihar: रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; देह व्यापार में शामिल छह लोग गिरफ्तार, 3 नाबालिगों को बचाया Purnea News: पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों को महिला आश्रय गृह भेजा गया है, जहां उनकी देखभाल की जाएगी। इस पूरे मामले में पुलिस ने कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। और पढ़ें

Source:NDTV

November 26, 2024 15:32 UTC


'बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए देशभर में चलाएंगे अभियान', खरगे का बड़ा एलान

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश में अगर फिर से बैलेट पेपर से होने वाली वोटिंग प्रक्रिया की शुरुआत नहीं होती है तो एक बड़ा अभियान कांग्रेस चलाएगी। वहीं उन्होंने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फिर हर कोई अपना हिस्सा मांगना शुरू कर देगा।पीटीआई, नई दिल्ली। Mallikarjun Kharge News: मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से डरते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फिर हर कोई अपना हिस्सा मांगना शुरू कर देगा।

November 26, 2024 14:51 UTC


बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी; 17 हजार पदों पर होगी बहाली

बिहार में उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानपरिषद में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसमें डॉक्टर फार्मासिस्ट प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी सहित अन्य पद शामिल हैं। विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा।राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में युवाओं को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार केा विधानपरिषद में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है।राजद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प पर जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, दंत चिकित्सक के 808 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। इसके अलावा प्रयोगशाला प्रौवैधिक के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, शल्य कक्ष सहायक के 1683, परिधापक के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है।

November 26, 2024 14:21 UTC


क्रैब नेबुला में रहस्यमय 'जेब्रा' पैटर्न कैसे बन रहे? 970 साल पहले के सुपरनोवा विस्फोट में छिपा था राज

Science News in Hindi: आज से कोई 970 साल पहले, 1054 ईस्वी में लोगों ने आसमान में एक नए तारे को उभरते देखा. मैं जिस पल्सर की बात कर रहा हूं, उसे क्रैब पल्सर के नाम से जाना जाता है, जो हमसे 6,000 प्रकाश वर्ष दूर क्रैब नेबुला के केंद्र में स्थित है.' मेदवेदेव ने क्रैब पल्सर में जेब्रा पैटर्न वाला बताया क्योंकि इसके उत्सर्जन में बैंड फ्रीक्वेंसीज के अनुपात में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम में असामान्य बैंड स्पेसिंग दिखाई देती है. वैज्ञानिकों ने पहली बार 2007 में जेब्रा पैटर्न को नोटिस किया था, लेकिन अब तक कोई इसकी वजह नहीं समझा सका था. मेदवेदव ने पल्सर के प्लाज्मा का घनत्व नापने के लिए एक नई तरीके का इस्तेमाल किया.

Source:NDTV

November 26, 2024 13:59 UTC


Dehradun: राजभवन में मनाया गया संविधान दिवस, बोले राज्यपाल-मौलिक कर्तव्यों का पालन करना हर नागरिक का दायित्व

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान में निहित कर्तव्यों एवं दायित्वों की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्यपाल ने संविधान की उद्देशिका का पाठन किया। आज ही के दिन, 1949 को भारत के लोगों ने भारत के संविधान को आत्मार्पित किया था।और पढ़ेंविज्ञापनराज्यपाल ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित संविधान के सभी निर्माताओं को नमन करते हुए कहा है कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है और इसकी समस्त शक्तियों का स्रोत भी है। राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण के ऐतिहासिक कार्य में देश के अनेक महा मनीषियों के परिश्रम और महान विचारों की व्यापकता से एक लोक कल्याणकारी संविधान की मजबूत संरचना संभव हुई थी।विज्ञापनविज्ञापनकर्तव्यों के बोध को स्मरण करने का दिनराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि संविधान दिवस हम सब के लिए भारत के संविधान में निहित सच्चे आदर्शों, सुदृढ़ सिद्धान्तों और पवित्र कर्तव्यों के बोध को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित दस्तावेज है, जो एक राष्ट्र के रूप में हमारे लिए एक प्रकाश स्तंभ है। इसकी रोशनी में हमारा राष्ट्र और नागरिक भारत के स्वर्णिम भविष्य की संरचना कर रहे हैं।कहा कि संविधान दिवस के इस अवसर पर हमें हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा जताए गए विश्वास को बनाए रखने के लिए संविधान में दिए गए कर्तव्यों के प्रति पूर्ण सचेत होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को संविधान के अनुच्छेद 51(क) में निहित मौलिक कर्तव्यों का बोध करके उसी अनुसार आचरण करना होगा। संविधान निर्माताओं की इस भावना को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संविधान के मूल्यों और इसमें निहित मूल कर्तव्यों को पूर्णतः जीवन में उतारना होगा।

Source:NDTV

November 26, 2024 12:23 UTC


Ranchi News : विवि व कॉलेजों में आज से एक वर्ष तक चलेगा हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान समारोह

राज्य के विवि व कॉलेजों में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया जायेगा. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेज कर कहा है कि इस बार का थीम हमारा संविधान : हमारा स्वाभिमान रहेगा. सचिव ने कहा है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया. इस अभियान के तहत संविधान के संस्थापकों के प्रति स्मरणोत्सव के तहत श्रद्धांजलि भी अर्पित किया जायेगा. साथ ही संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विवि व कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण आदि विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दें.

Source:NDTV

November 26, 2024 12:13 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */