PM Modi News: गुयाना और बारबाडोस देंगे भारतीय पीएम को अपना सर्वोच्च पुरस्कार

Guyana and Barbados will give their highest award to Indian PM news in hindiइसके साथ ही बारबाडोस उन्हें प्रतिष्ठित मानद 'ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' से सम्मानित करेगा।PM Modi News In Hindi: गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करेंगे, जिससे मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गुयाना पी.एम. मोदी को इसके सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बारबाडोस उन्हें प्रतिष्ठित मानद 'ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' से सम्मानित करेगा।यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025 Date Sheet News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जल्द जारी होगीइससे पहले डोमिनिका ने हाल ही में मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार - 'डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर' देने की घोषणा की थी। बयान में कहा गया कि गुयाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए स्वयं राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधान मंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मोदी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी होगी।(For more news apart From Guyana and Barbados will give their highest award to Indian PM News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)

Source:NDTV

November 20, 2024 18:38 UTC


24 Ghante 24 Reporter Full Episode: विस्तार से देखिए आज की सभी खबरें | Maharashtra Election | ABP

महाराष्ट्र के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से फंस गया है...हालांकि फिर भी महाएग्जिट पोल में महायुति बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है..दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही झारखंड का भी एग्जिट पोल आ गया...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड में सोरेन सरकार जा रही है...और बीजेपी सरकार आ रही है...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी है... महाराष्ट्र के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से फंस गया है...हालांकि फिर भी महाएग्जिट पोल में महायुति बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है..दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही झारखंड का भी एग्जिट पोल आ गया...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड में सोरेन सरकार जा रही है...और बीजेपी सरकार आ रही है...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी है...

Source:NDTV

November 20, 2024 18:31 UTC


NDTV पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर BJP+ की सरकार, झारखंड में कांटे की टक्कर, देखिए सभी EXIT POLLS के नतीजे

- चाणक्य स्ट्रैटजीज ने महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति के लिए 152-160 सीटों का अनुमान जताया है. झारखंड के एग्जिट पोल के नतीजे:-- झारखंड के लिए अभी तक सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. -झारखंड के लिए चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA के लिए 45 से 50 सीटों का प्रीडिक्शन है. -टाइम्स नाऊ-JVC ने NDA के लिए 40-44 सीटों का अनुमान जताया है, जबकि INDIA के लिए 30-40 सीटों का अनुमान है. -दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA के लिए 37-40 सीटों का अनुमान है.

Source:NDTV

November 20, 2024 14:30 UTC


Patna News : पर्यावरण परिषद गठन के लिए राष्ट्रपति से मांग

पटना ब्‍यूरो। प्रेमा लोक मिशन स्कूल के निदेशक एवं भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम ने भारत के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों के नाम,खुला पत्र लिखकर पर्यावरण परिषद का गठन करने की मांग उठायी। है। गुरुदेव ने बताया कि पूरी दुनिया पर्यावरण असंतुलन के कारण उत्पन्न विभिषिकाओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और पटना की अबो हवा खराब हो चुकी है, लोग मास्क लगाकर चलने को मजबूर है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है अगर आज हम नहीं चेते तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी जो कोरोना से भी ज्यादा विपदा ला सकती है। भारत सहित हम दुनिया के कई देशों की सरकार इस गंभीर समस्या से पर निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं लेकिन दुनिया भर में पर्यावरण असंतुलन को रोका नहीं हैं जा सका है। गुरुदेव ने कहा कि गंभीर समस्या के निदान के लिए विश्वव्यापी जन आंदोलन खोलने की जरूरत है, कि इसके लिए विश्वव्यापी जन सहयोगिता कि जरूरत हैं।

November 20, 2024 13:48 UTC


Rajasthan News: जहाजपुर में धरना स्थगित, 6 दिन बाद आज खुले बाजार, आश्वासन पर माना सर्व हिंदू समाज | Bhilwara News: Dharna postponed in Jahazpur, markets open today after 6 days

तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि क्रेशर प्लांट के पीछे एक धार्मिक स्थल वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है। उस स्थान तक जाने के लिए नगर पालिका ने सीसी रोड बनाई है। पालिका ने बैठने के लिए सीमेंट की बैंच भी लगा रखी है। दूसरा धार्मिक स्थल नागदी नदी किनारे है, वहां भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया।मांगों पर कार्रवाई शुरू उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के कल्याणजी मंदिर के बाहर छह दिन से धरना जारी था। बाजार भी छठे दिन मंगलवार तक बंद रहे। हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। मंदिर में बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया।शाम करीब पांच बजे धरना स्थल पर विधायक गोपीचंद मीणा, विहिप के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, सह मंत्री युधिष्ठिर हाड, विनीत द्विवेदी, विजय ओझा पहुंचे। लोगों को प्रशासन के हिन्दू समाज की मांगों पर कार्रवाई के बारे में बताया। 14 में से महत्वपूर्ण मांगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। घास भेरूजी चौराहे पर देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो चुका है। किले पर पीतांबर राय मंदिर का जीर्णोद्धार भी प्रारंभ किया गया। शेष मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।

Source:NDTV

November 20, 2024 13:34 UTC


Bihar Teacher News: नीतीश कुमार ने सौंपे नियुक्ति पत्र, 1.14 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक बने सरकारी कर्मी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक लाख 14 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है और अब इन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता रही है और नियोजित शिक्षकों का सरकारी शिक्षक बनना इसी का परिणाम है।राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास एक लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया। इन्हें विशिष्ट शिक्षक का नाम दिया गया है। मुख्य समारोह का आयोजन पटना में किया गया। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सांकेतिक रूप से कुछ शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए जिलों में भी समारोह आयोजित किए गए थे।समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता रही है। यह उसी का परिणाम है कि नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त हो रहे हैं। फिलहाल, ये शिक्षक उन्हीं स्कूलों में रहेंगे, जहां नियोजित शिक्षक के रूप में उनकी तैनाती हुई थी। स्थानांतरण का निर्णय बाद में होगा। उन्होंने कहा, नियाेजित शिक्षकों के सरकारी शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा में पांच अवसर दिए जा रहे हैं। उन्होंने नियोजित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस परीक्षा में शामिल हों, क्योंकि यह मामूली परीक्षा होती है।

Source:NDTV

November 20, 2024 13:33 UTC


Delhi Pollution: थोड़ी राहत के बीच आज कहां कितना AQI? देखें दिल्ली-NCR के इलाकों का हाल

Delhi Pollution Level दिल्ली और नोएडा में आज वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे रहा है। पिछले कई दिनों से एक्यूआई 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। कोहरे और धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आगे जानिए आखिर आज कहां पर कितना एक्यूआई रहा है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली और नोएडा के एक्यूआई की स्थिति थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज दिल्ली के इलाकों का AQI 400 से नीचे रहा है, जो कि पिछले कई दिनों से 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। आज कोहरे से थोड़ी मिली राहतबता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है। आज कहां कितना रहा AQI सोनिया विहार दिल्ली 321 अलीपुर दिल्ली 206 पंजाबी बाग दिल्ली 334 ITI शारदा दिल्ली 327 लोनी नई दिल्ली 324 नई दिल्ली 285 नोएडा सेक्टर-1 385 गाजियाबाद 374 फरीदाबाद हरियाणा 361 दिल्ली में कल कैसा था हाल बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है।

Source:NDTV

November 20, 2024 11:16 UTC


8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन कितनी होगी?

8th Pay Commission News Updates: केंद्र सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए लाइफ-लॉन्ग गारंटीड पेंशन प्लान Unified Pension Scheme (UPS) के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों के पास नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और UPS में से कोई एक विकल्प चुनने का विकल्प होगा। NPS से अलग यूपीएस में केंद्रीय कर्मचारियों को फिक्स्ड पेंशन की गारंटी मिलती है। यह पेंशन रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों में मिलने वाली औसत मंथली सैलरी के 50 प्रतिशत के बराबर होती है।8th Pay Commission (आठवें वेतन आयोग) को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में आठवें वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है। आपको बताते हैं कि आठवें वेतन आयोग में UPS के तहत न्यूनतम पेंशन किस तरह बदल सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।करोड़ों के मालिक हैं ‘Cash for Vote’ में फंसे बीजेपी के विनोद तावड़े, जानें सोना-चांदी व प्रॉपर्टीजपिछले वेतन आयोग के ट्रेंड को देखें तो नए आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी 2026 में लागू किया जा सकता है। आपको बता दें कि आमतौर पर सरकार हर 10 साल पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी व पेंशन को रिवाइज करने के लिए नए पे कमीशन का गठन करती है।UPS के तहत पेंशन कैलकुलेट करने से पहले, 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होने वाले बदलाव को समझना जरूरी है। एक चुनिंदा फिटमेंट फैक्टर के आधार पर अलग-अलग लेवल पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिवाइज होगा। उदाहरण के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी रिवीजन के लिए 2.57 के फिटमेंट फैक्टर को अप्लाई किया गया था।Gold Rate Today: घर में है शादी और खरीदना है गोल्ड? जान लें आज सोने-चांदी का भाव कितना, चेक करें अपने शहर का रेट8th Pay Commission में क्या हो सकता है फिटमेंट फैक्टर? आठवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 1.92 तय किया जा सकता है। NDTV Profit की एक रिपोर्ट के मुताबिक, National Council of Joint Consultative Machinery (NC-JCM) के सेक्रेटरी (स्टाफ की तरफ से) शिव गोपाल मिश्रा को उम्मीद है कि सरकार कम से कम 2.86 के हाई फिटमेंट फैक्टर का चुनाव करेगी।8th Pay Commission के तहत न्यूनतम वेतन और पेंशनअगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तय किया जाता है तो सरकारी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। बता दें कि फिलहाल न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है। वहीं 2.86 फिटमेंट फैक्टर रहने पर पेंशन बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी। जबकि अभी मौजूदा पेंशन 9000 रुपये है।1 अप्रैल 2025 से लागू हो रहे UPS के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले 12 महीनों के दौरान मिलने वाली औसत सैलरी के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी। इस आधार पर, फिटमैंट पैक्टर 2.86 मानने पर UPS के तहत न्यूनतम पेंशन 25,740 रुपये होगी।हालांकि, अगर फिटमेंट फैक्टर बदलता है तो 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी और पेंशन दोनों में बदलाव हो जाएंगे।

Source:NDTV

November 20, 2024 10:47 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...