President-elect Donald Trump’s appointments for top government jobs continued to roll in fast and furiously Wednesday, and his promise to build a presidential administration fueled by retribution quickly came into view. President-elect Donald Trump’s cabinet picks show that he prizes loyalty over experience and is fueled by retribution. President-elect Donald Trump’s cabinet picks show that he prizes loyalty over experience and is fueled by retribution. 4 4 FILE — Tulsi Gabbard, left, joined by Former President Donald Trump, the Republican presidential nominee, speaks during a campaign rally at the Greensboro Coliseum in Greensboro, N.C., Oct. 22, 2024. President-elect Donald Trump’s cabinet picks show that he prizes loyalty over experience and is fueled by retribution.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 12:39 UTC
India's Trade Deficit Widens While Industrial Output Rises Recent data reveals mixed signals on India's economic performance amid growing trade challengesIndia’s economic performance has come under the spotlight amid recent data signaling both challenges and opportunities within its trade and manufacturing sectors. One of the most notable developments has been the widening of India's merchandise trade deficit, which swelled to $27.14 billion for October 2024, according to recent reports. Compounding these trade challenges, India's industrial output grew by 3.1% year-on-year as of September 2024. Private consumption, one of India's core economic drivers, has shown signs of revival as well. The economic model, which binds rural consumption, manufacturing output, and successful foreign investment, will need to be resilient and adaptive to maintain momentum.
Source:Mint
November 14, 2024 10:41 UTC
{"_id":"67354f6044f61885340ff652","slug":"top-news-headline-today-important-and-big-news-stories-of-14-november-2024-updates-on-amar-ujala-2024-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Top News: दिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव आज; पीएम मोदी-शाह की महाराष्ट्र और झारखंड में जनसभाएं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}एमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने के कारण वह जीत के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके, भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मेयर चुनाव के लिए इस बार 273 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें 249 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के 10 सांसद मतदान में शामिल हैं। इस चुनावी गणित में आम आदमी पार्टी के पास 143 मत हैं, जबकि भाजपा के पास 122 मत हैं और कांग्रेस के पास आठ मत हैं। जीत के लिए 137 मतों की जरूरत होगी। दूसरी तरफ, पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र तो गृहमंत्री अमित शाह झारखंड का दौरा करेंगे। दोनों नेता यहां पर तीन-तीन जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके अलावा, दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 का आयोजन बृहस्पतिवार से होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हर दिन लगभग 60,000 से ज्यादा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सप्ताह के अंत में छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1.5 लाख से ज्यादा रहेगी। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि जो लोग व्यापार मेला नहीं जा रहे हैं, वह प्रगति मैदान के नजदीक सड़कों पर जाने से बचें। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...विज्ञापनदिल्ली के मेयर-डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव आजएमसीडी के मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को चुनाव होगा। एमसीडी में आम आदमी पार्टी के पास बहुमत होने के कारण वह जीत के दावे कर रहे हैं। बावजूद इसके, भाजपा भी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। मेयर चुनाव के लिए इस बार 273 सदस्य मतदान करेंगे। इनमें 249 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और लोकसभा व राज्यसभा के 10 सांसद मतदान में शामिल हैं। इस चुनावी गणित में आम आदमी पार्टी के पास 143 मत हैं, जबकि भाजपा के पास 122 मत हैं और कांग्रेस के पास आठ मत हैं। जीत के लिए 137 मतों की जरूरत होगी। पढ़ें पूरी खबर...विज्ञापनविज्ञापनआज PM मोदी का महाराष्ट्र तो शाह का झारखंड दौरामहाराष्ट्र की 288 सदस्यी विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी पारा भी चढ़ता ही जा रहा है। झारखंड में पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। जबकि, दूसरे चरण का मतदान होना बाकी है। ऐसे में हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपने पाले में करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के दिग्गज नेता भी महाराष्ट्र-झारखंड में ताबड़तोड़ रैलियां कर भाजपा के चुनाव अभियान को धार देने में लगे हैं। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के गिरीडीज, गांडेय और डुमरी में जनसभाएं कर भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देंगे। पढ़ें पूरी खबर...अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज शुरू... प्रगति मैदान की ओर जाने से बचेंदिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2024 का आयोजन बृहस्पतिवार से होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हर दिन लगभग 60,000 से ज्यादा मेहमानों के पहुंचने की संभावना है। सप्ताह के अंत में छुट्टियों के दौरान यह संख्या 1.5 लाख से ज्यादा रहेगी। मेले के दिनों में मथुरा रोड, भैरो मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात जाम की आशंका है। यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि जो लोग व्यापार मेला नहीं जा रहे हैं, वह प्रगति मैदान के नजदीक सड़कों पर जाने से बचें। पढ़ें पूरी खबर...दिल्ली में सांसों पर संकट : सीजन में पहली बार हवा गंभीर... स्मॉग की चादरराजधानी कोहरे के साथ स्मॉग की चादर में लिपट गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, इस सीजन में पहली बार बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार की तुलना में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई। ऐसे में लोग गंभीर प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता अगर लगातार गंभीर श्रेणी में रहती है तो ग्रैप का तीसरा चरण लागू हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...देवरानी-जेठानी की जंग में किसे चुनेगा झरियाएक जिला जो कोयले के लिए जाना जाता है… एक जिला जिसे भारत की कोयला राजधानी कहा जाता है…एक जिला जिसकी अर्थव्यस्था कोयले से चलती है…1950 के दशक में एक युवा उत्तर प्रदेश के बलिया से इसी कोयले से अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद में यहां आता है। बीतते वक्त के साथ ये कोयला उस युवा की किस्मत बदल देता है…सिर्फ किस्मत नहीं बदलता बल्कि उसे इस जिले की राजनीति का पर्याय बना देता है। दशकों तक इस चेहरे की धमक यहां की राजनीति में रहती है। अचानक वो चेहरा दुनिया छोड़कर चला जाता है। लेकिन उसकी धमक ऐसी होती है यहां से उसके परिवार को शुरुआती नाकामी के बाद फिर से सफलता मिलने लगती है। ये सफलता परिवार में कलह भी लेकर आती है। कलह भी ऐसी कि वो खूनी जंग में बदल जाती है। अब इसी परिवार के चेहरों के बीच जिले की एक विधानसभा सीट पर वर्चस्व की लड़ाई है। वो सीट जो इस पूरे किस्से की गवाही देती है, वो सीट है झारखंड के धनबाद जिले की झरिया विधानसभा सीट…. पढ़ें पूरी ख
Source:NDTV
November 14, 2024 10:18 UTC
In a dramatic turn of events, Bernard Arnault, Europe's richest man and head of luxury giant LVMH, is taking legal action against Elon Musk[43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054](https://www.ibtimes.co.uk/why-are-two-worlds-richest-men-battling-it-out-court-arnault-vs-elon-musks-x-1728529?citationMarker=43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054 "1")! The lawsuit centers around Musk's social media platform X (formerly Twitter) allegedly using content from Arnault's newspapers, Le Parisien and Les Echos, without proper compensation[43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054](https://www.ibtimes.co.uk/why-are-two-worlds-richest-men-battling-it-out-court-arnault-vs-elon-musks-x-1728529?citationMarker=43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054 "1"). - Legal Battle: The case is set to be heard in Paris next May, marking a high-stakes courtroom drama between two of the world's wealthiest individuals[43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054](https://www.ibtimes.co.uk/why-are-two-worlds-richest-men-battling-it-out-court-arnault-vs-elon-musks-x-1728529?citationMarker=43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054 "1"). - Media Rights: The lawsuit emphasizes the importance of media independence and quality, arguing that revenue from content rights is essential for a free and diverse press[43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054](https://economictimes.indiatimes.com/news/international/us/europes-richest-man-sues-the-worlds-richest-man-elon-musk-for-this-reason/articleshow/115262799.cms?citationMarker=43dcd9a7-70db-4a1f-b0ae-981daa162054 "3"). 🌐💡#BernardArnault #ElonMusk #legalbattles #CryptoNews #Binance #MediaRightsAre you ready to see how this billionaire showdown unfolds?
Source:Economic Times
November 14, 2024 09:50 UTC
Eicher Motorsआयशर मोटर्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1100 करोड़ रुपये रहा है. परिचालन आय 6,437 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,280 करोड़ रुपये थी. परिचालन आय 37.39 फीसदी बढ़कर 6,065.48 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,414.53 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान भारत में सीमा शुल्क में कमी के कारण उसे 69 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ. Deepak Nitriteकंपनी की शाखा दीपक केम टेक ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पॉलीकार्बोनेट रेजिन बनाने के लिए ट्रिनसेओ के सहयोगियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
Source:NDTV
November 14, 2024 09:49 UTC
उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नमी वाली पुरुआ हवा और प्रदूषण से बने बादलों के कारण धूप भी बेअसर हो गई है। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी।जागरण संवाददाता, गोरखपुर। नवंबर बढ़ने के साथ ठंड ने अपना पारा चढ़ा दिया है। अधिकतम तापमान के साथ-साथ शहर का न्यूनतम तापमान भी गिरा दिया है। फिलहाल ठंड व कोहरे को बढ़ाने की कमान नमी वाली पुरुआ हवा ने संभाली है। गुरुवार को गोरखपुर सहित आसपास के जिलों में कोहरा छाया है। वहीं मेरठ, आगरा, बागपत, बुलंदशहर, कानपुर जैसे बड़े शहरों में कोहरा छाया हुआ है।प्रदूषण से बने बादलों के गुच्छे के सहारे धूप का तेवर थामने की जिम्मेदारी पश्चिमोत्तर भारत से आ रही पछुवा हवा ने उठा ली है। रात ने बदलते रुख को लेकर मौसम का इशारा समझ लिया है। न्यूनतम पारे को गिराना शुरू कर दिया है। बीते दिनों के तापमान का आंकड़ा इसका प्रमाण है और अब तापमान के गिरते रहने का सिलसिला जारी रहने का माैसम विज्ञानी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के अनुसार अब दिन-प्रति-दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सर्दी के मौसम की मजबूत दस्तक महसूस की जाएगी। नवंबर के अंत तक अधिकतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा।
Source:NDTV
November 14, 2024 09:41 UTC
Purnia News पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।मामला पकड़ में आने के बाद सुनसान पड़ा परीक्षा केंद्रआज होने वाली परीक्षा हुई रद्दइस ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर ताला लटका हुआ है एवं परीक्षा देने आए छात्र लौट कर वापस जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर तैनात सदर थाना की पुलिस परीक्षा के लिए आए छात्रों को बता रही है कि यहां होने वाली परीक्षा रद्द हो गई है। अगली परीक्षा की सूचना उन्हें बाद में दी जाएगी। खबर अपडेट की जा रही है...
Source:NDTV
November 14, 2024 09:19 UTC
AdvtAdvtBy ,ETEnergyWorldJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. Download ETEnergyworld App Get Realtime updatesSave your favourite articles Scan to download AppNew Delhi: India’s energy sector is projected to see robust growth in renewable energy, smart grids, and electric vehicles by 2025, as the country targets 500 GW of green energy capacity by 2030, according to Capgemini’s latest report on industry trends. The report, titled “2025 Predictions – Energy Transition & Utilities Technology and Industry Trends in India,” highlights key areas where technology and policy shifts are expected to drive India’s energy transition over the next two years.“Solar and wind energy will continue to be the key pillars of this growth. Anticipated cost reductions in lithium-ion and alternative batteries are expected to make storage more viable. India will also focus on domestic battery manufacturing to reduce import dependence and support the growing electric vehicle (EV) sector.Digital transformation in India’s grid is also anticipated, with the integration of advanced metering infrastructure (AMI), artificial intelligence (AI), and machine learning (ML) for real-time monitoring and predictive maintenance.
Source:Economic Times
November 14, 2024 09:04 UTC
Arvinder Singh Sahney has been appointed as the Chairman and Managing Director of Indian Oil Corporation Ltd (IOCL), effective immediately. Before this elevation, Sahney was in charge of IOCL’s petrochemicals division, a pivotal area for the company’s growth. Technical ExpertiseWith more than three decades of experience in refining and petrochemicals, Sahney has worked at five of IOCL’s nine refineries. Driving Petrochemical ExpansionBefore his current appointment, Sahney led IOCL’s petrochemical division, spearheading strategic initiatives such as the development of the massive Paradip petrochemical complex. His leadership comes at a crucial time, as IOCL and other state-run oil companies ramp up their efforts to integrate eco-friendly practices into their operations.
Source:Mint
November 14, 2024 08:32 UTC
मंगलवार को रिटेल महंगाई के आकड़े जारी हुए थे, अक्टूबर में रिटेल मंहगाई दर 6.21% रही है, जो कि 14 महीने की ऊंचाई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी थोक महंगाई के आकड़े रिजर्व बैंक के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाले हो सकते हैं. क्योंकि रिटेल महंगाई एक साल के दौरान पहली बार 6% के ऊपर गई है, अब थोक महंगाई के आकड़ों में ये बड़ा उछाल, मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में ब्याज दरों को लेकर चुनौती पैदा कर सकता है. अगस्त में थोक महंगाई दर 1.31% और जुलाई में महंगाई दर 2.04% थी. वाणिज्य और मंत्रालय उद्योग ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2024 में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफे के साथ-साथ फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, अन्य मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक मेटल्स, मशीनरी-इक्विपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर्स, सेमी ट्रेलर्स वगैरह के निर्माण में बढ़ी लागत है.
Source:NDTV
November 14, 2024 07:02 UTC
Gonda news: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन लोको शेड स्थित रेलवे ट्रैक डिपो में बुधवार को सीबीआई की टीम अचानक पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया। खास बात यह रही की रेलवे के आरपीएफ और जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं लगी। टीम ने आरोपी एसएसई को हिरासत में लेने के बाद कई घंटे तक सामग्री डिपो में छानबीन किया। पूछताछ में रेलवे के एसएसई अधिकारी ने 50 हजार की रिश्वत लेते आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रेलवे ट्रैक जांच मशीन मशीन भी जप्त कर लिया।पिछले दो महीने से करीब 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। आप है कि पिछले करीब दो माह में 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई थी। जिसमें आरोपी सेक्शन इंजीनियर 100 रुपये प्रतिटन रिश्वत मांग रहा था न देने पर टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। यह भी आरोप है कि संबंधित रेलवे का एसएसई काम में भी बाधा डाल रहा था।
Source:NDTV
November 14, 2024 06:25 UTC
(AP/PTI)An unlikely refugeThe first of the wounded Palestinian children arrived in Lebanon in May. 7 8 Smoke rises after an Israeli airstrike on Dahiyeh, in the southern suburb of Beirut, Lebanon, Tuesday, Nov. 12, 2024. (Shutterstock)“There's just a handful of people who specialize in this globally, and we were expecting one of them to come to Lebanon,” Abu Sitta said. When he first launched the program, Abu Sitta hoped to treat 50 Palestinian children from Gaza at any given time. Abu Sitta said the wounds of children in Lebanon are “identical to the injuries of Palestinian children from Gaza.” Most were wounded while at home.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 06:17 UTC
Vodafone Idea Share Price Target: कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 2.5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 7.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को यह शेयर 7.37 रुपये पर बंद हुआ था। आज शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। इधर, मार्केट एनालिस्ट इस शेयर पर न्यूट्रल है।क्या है टारगेट प्राइस जेपी मॉर्गन ने 10 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है। वोडा आइडिया के शेयरों का 52 वीक का लो प्राइस 7.32 रुपये है। कंपनी के शेयर पांच दिन में 6% और महीनेभर में 18% तक गिरा है। छह महीने में यह शेयर 43% तक गिर गया है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 55% लुढ़क गया। सालभर में 46% तक टूट गया है। इसका मार्केट कैप 52,344 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये है।
Source:NDTV
November 14, 2024 06:06 UTC
President-elect Donald Trump on November 14 named firebrand Republican US Representative Matt Gaetz to be his nominee for attorney general. Gaetz has a history of loudly criticizing the Justice Department and repeating conspiracy theories about it. He accused current US Attorney General Merrick Garland of working behind the scenes in Trump's New York hush-money case. Trump's inner circle has described the attorney general as the most important member of the administration. Gaetz like Trump has been the subject of government investigations.
Source:Economic Times
November 14, 2024 05:35 UTC
The United States will see an orderly and peaceful transition of power, the White House said following a two-hour long meeting between President-elect Donald Trump and outgoing President Joe Biden on Wednesday. "Today, President Biden met with President-elect Trump for approximately two hours in the Oval Office. White House Chief of Staff Jeff Zients and incoming Chief of Staff Susie Wiles joined the meeting. It was substantive meeting and exchange of views," White House Press Secretary Karine Jean-Pierre told reporters here. President Biden also raised important items on Congress's to-do list for the lame-duck session, including funding the government and providing the disaster supplemental funding the president requested," she said.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 03:58 UTC