मामूली बात पर युवक की टांगें तोड़ी फिर छत से फेंका

Hindi NewsLocalPunjabMohaliYoung Man's Legs Broken Over Trivial Matter And Then Thrown From Roofमामूली बात पर युवक की टांगें तोड़ी फिर छत से फेंकामोहाली एक दिन पहलेकॉपी लिंकमोहाली| गांव बड़माजरा कॉलोनी में मामूली बात को लेकर हुई बहस के बाद एक व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने बल्ली से पीटकर दोनों टांगें तोड़ दीं। कोठे से नीचे फेंक दिया।बड़माजरा निवासी राम विनय प्रसाद ने बलौंगी पुलिस को शिकायत दी। लेकिन, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की गई है। राम विनय प्रसाद ने कहा है कि वह अपने परिवार के साथ बड़माजरा में रहता है। उसने अपने घर की कच्ची छत पर टीन रखे हुए हैं। टीन का कुछ हिस्सा श्रीपाल के घर की तरफ निकल रहा था। श्रीपाल ने उसे उस टीन के हिस्से को कटवाने के लिए कहा था। इस पर दो दिन की मोहलत मांगी गई थी। 19 सितंबर को राम विनय छत पर टीवी का डिश ठीक रहा था। तभी श्रीपाल, उसकी पत्नी सरवेश और भाई दौलत छत पर आए और उसे बल्ली व डंडों से पीटने लगे। उन्होंने उसकी दोनों टांगें तोड़ने के बाद उसे नीचे फेंक दिया। उसे सिविल अस्पताल फेज-6 में भर्ती करवाया। बाद में उसे सिविल अस्पताल खरड़ रेफर कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।.जांच करवाएंगे... ^एफआईआर दर्ज किस कारण से नहीं हुई, मैं इसकी जांच करवा लेता हूं। राम विनय प्रसाद इस मामले में मुझे मिल लें, अगर उस पर हमला हुआ है तो कार्रवाई भी जरूर होगी। -कर्ण संधू, डीएसपी खरड़-1

October 04, 2023 11:00 UTC


MP Election 2023: कौन हैं AAP की नई उम्मीदवार चाहत पांडे? जिन्हें आगामी चुनाव के लिए दमोह से दिया गया टिकट, प्रत्याशी बनने पर कही ये बात

AAP Candidate: मध्य प्रदेश की राजनीति में टीवी कलाकार चाहत पांडेय ने एंट्री ले ली हैं। चाहत को चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी दिया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने मध्य प्रदेश की दमोह सीट से चाहत पांडेय को उम्मीदवार घोषित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ने सोमवार (2 अक्टूबर) देर शाम 29 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में चाहत पांडेय का नाम भी शामिल है। बता दें कि चाहत पांडे ने हाल ही में आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया था।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले दमोह शहर से सटी एक ग्राम पंचायत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चाहत पांडे ने बयान दिया था कि वे विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा रखती हैं। चाहत ने कहा कि इतने सालों में उन्होंने देखा कि लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस को कई मौके दिए हैं लेकिन दोनों ही पार्टियों ने दमोह के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक जो शौक था एक्टिंग का उसे मुंबई जाकर पूरा कर लिया है। बता दें कि चाहत अब अपनी जन्मभूमि में राजनीति पारी की शुरूआत करना चाहती हैं।दमोह सीट से चाहत को बनाया उम्मीदवारप्रदेश में आगले माह चुनाव होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राजनीतिक पार्टियां धीरे-धीरे कर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है। इसी क्रम में दमोह विधानसभा सीट से आप ने टीवी सीरियल कलाकार चाहत मणि पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आप की प्रत्याशी चाहत पांडेय का जन्म दमोह के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार उनकी शुरुआती शिक्षा गांव में ही हुई। चाहत के बचपन में ही उनके पिता की मौत हो गई थी।कई सीरियल में कर चुकी हैं कामबता दें कि चाहत पांडेय ने जबलपुर स्थित नवोदय स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। चाहत 12वीं तक दमोह के जेपीवी स्कूल में पढ़ीं। इसके बाद उन्होंने इंदौर के बालाजी ग्रुप से अभिनय की ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के बाद चाहत मुंबई चली गईं। रिपोर्ट के अनुसार चाहत पांडेय ने साल 2016 में टीवी सीरियल की दुनिया में कदम रखा। चाहत पांडेय ने पवित्र बंधन नाम के एक धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई जगहों पर काम किया जिसमें द्वारकाधीश, तेनालीराम और राधा कृष्ण जैसे टीवी सीरियलों के नाम शामिल हैं।2020 में चाहत को जाना पड़ा था! एबीपी न्यूज के वेबसाइट में प्रकाशित आर्टिकल के अनुसार आप की उम्मीदवार चाहत पांडेय को साल 2020 में पारिवारिक विवाद के चलते एक आपराधिक मामले में उन्हें मां के साथ जेल जाना पड़ा था। रिपोर्ट के अनुसार चाहत पर आरोप था कि अपने मामा के घर में घुसकर मां और 2 नाबालिग भाइयों के साथ मारपीट किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दमोह जिले के कोतवाली पुलिस ने चाहत पांडे और उनकी मां भावना पांडे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।

October 04, 2023 08:53 UTC


MP Weather Update: मॉनसून वापसी की ओर! मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश, जानिए छत्तीसगढ़ का मौसम

Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। प्रदेश में अब बारिश का दौर थमने वाला है। बता दें कि देश सहित प्रदेश में मॉनसून विदाई की ओर है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की विदाई हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों से बारिश की विदाई हो गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में अब बारिश का असर कम हो गया है। वहीं कुछ दिनों से लगी बारिश के रफ्तार के कारण गर्मी देखने को मिल रहा है। वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो वहां मौसम सामान्य रहने वाला है।17 जिलों में मॉनसून की विदाईबता दें कि प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल ,रतलाम, झाबुआ, धार, नर्मदापुरम, सागर सम्भागों के भिंड, ग्वालियर, दतिया,निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, नीमच मंदसौर और इंदौर में बारिश नहीं हो सकती है। हालांकि आने वाले 1-2 दिनों में मौसम बदल भी सकता है।बारिश होने की संभावनामौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश न होने की रिपोर्ट दी है। बता दें कि दूसरी तरफ कई जिलो में बारिश होने की संभावनाएं भी जताई गई है। आज प्रदेश के सिंगरौली, डिंडौरी, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सतना,उमरिया, कटनी में कहीं कहीं हल्की बारिश के साथ गरज चमक की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बालाघाट, पन्ना, बैतूल सहित कई जिलों में वज्रपात की संभावनाएं जताई है।जानिए छत्तीसगढ़ के मौसम का हालपड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो वहां पर भी बारिश की स्थिति कम हुई है। प्रदेश में पिछले सप्ताह में बारिश हुई थी उसके मुताबिक इस हफ्ते में बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि प्रदेश के बालोद, रामगढ़, रायगढ़, राजनंदगांव, कबीरधाम, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कोरबा और बीजापुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

October 04, 2023 02:54 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...