एटा जिले की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में निधौली रोड पर कुछ युवकों की खतरनाक स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में तीन-चार कारों में सवार युवक चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए।. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो कारों (UP82W4241 और UP87E9633) के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार ने बताया कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहे कार नंबरों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और स्टंटबाजी करने वाले अज्ञात युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।निधौली कलां रोड पर दर्जनों युवकों ने तेज रफ्तार कारों से स्टंटबाजी कर न केवल अपनी जान को खतरे में डाला, बल्कि अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा उत्पन्न किया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
Source: Dainik Bhaskar January 11, 2025 17:47 UTC