Delhi Pollution Level दिल्ली और नोएडा में आज वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे रहा है। पिछले कई दिनों से एक्यूआई 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। कोहरे और धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आगे जानिए आखिर आज कहां पर कितना एक्यूआई रहा है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली और नोएडा के एक्यूआई की स्थिति थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज दिल्ली के इलाकों का AQI 400 से नीचे रहा है, जो कि पिछले कई दिनों से 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। आज कोहरे से थोड़ी मिली राहतबता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है। आज कहां कितना रहा AQI सोनिया विहार दिल्ली 321 अलीपुर दिल्ली 206 पंजाबी बाग दिल्ली 334 ITI शारदा दिल्ली 327 लोनी नई दिल्ली 324 नई दिल्ली 285 नोएडा सेक्टर-1 385 गाजियाबाद 374 फरीदाबाद हरियाणा 361 दिल्ली में कल कैसा था हाल बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है।
Source:NDTV
November 20, 2024 11:16 UTC
Rahul Batra, “Elections, Accountability, and Democracy in the Time of A.I.,” ORF Occasional Paper No. To be sure, there are many benefits to scaling up the applications of AI, albeit carefully, towards strengthening a democracy. Threats to democratic representation, accountability, and trust in the AI era have been well analysed. [j]On 21 May 2024, the world’s first comprehensive AI regulation, the European Union Artificial Intelligence Act (EU AI Act), was adopted by the European Parliament. [24] Sarah Kreps and Doug Kriner, “How AI Threatens Democracy,” Journal of Democracy 34, no.
Source:The Hindu
November 20, 2024 11:03 UTC
It appears that Tamil Nadu government, recognising the importance of Arittapatti region for its Jain beds, caves and biodiversity, declared it as bio-diversity heritage site to protect it from any development activities such as quarry and mining. The cumulative potential value of the mines allotted to the Vedanta Group so far may run into billions of dollars for which, I am sure, that PSU banks would finally be forced to provide risk-prone loans, driving the latter into facing NPAs. Past toxic experience with Vedanta Group’s copper-smelting operations at Tuticorin in Tamil Nadu are far too well known to the people of Tamil Nadu and the rest of India, for me to elaborate on it further. It defies all democratic norms and violates the spirit of federalism that lies at the heart of our Constitution. I hope that the Tamil Nadu government, which has always stood for upholding the spirit of federalism will take this up with the Centre, respecting the sentiments of the local communities.
Source:The Hindu
November 20, 2024 11:00 UTC
8th Pay Commission News Updates: केंद्र सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए लाइफ-लॉन्ग गारंटीड पेंशन प्लान Unified Pension Scheme (UPS) के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों के पास नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और UPS में से कोई एक विकल्प चुनने का विकल्प होगा। NPS से अलग यूपीएस में केंद्रीय कर्मचारियों को फिक्स्ड पेंशन की गारंटी मिलती है। यह पेंशन रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों में मिलने वाली औसत मंथली सैलरी के 50 प्रतिशत के बराबर होती है।8th Pay Commission (आठवें वेतन आयोग) को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में आठवें वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है। आपको बताते हैं कि आठवें वेतन आयोग में UPS के तहत न्यूनतम पेंशन किस तरह बदल सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।करोड़ों के मालिक हैं ‘Cash for Vote’ में फंसे बीजेपी के विनोद तावड़े, जानें सोना-चांदी व प्रॉपर्टीजपिछले वेतन आयोग के ट्रेंड को देखें तो नए आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी 2026 में लागू किया जा सकता है। आपको बता दें कि आमतौर पर सरकार हर 10 साल पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी व पेंशन को रिवाइज करने के लिए नए पे कमीशन का गठन करती है।UPS के तहत पेंशन कैलकुलेट करने से पहले, 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होने वाले बदलाव को समझना जरूरी है। एक चुनिंदा फिटमेंट फैक्टर के आधार पर अलग-अलग लेवल पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिवाइज होगा। उदाहरण के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी रिवीजन के लिए 2.57 के फिटमेंट फैक्टर को अप्लाई किया गया था।Gold Rate Today: घर में है शादी और खरीदना है गोल्ड? जान लें आज सोने-चांदी का भाव कितना, चेक करें अपने शहर का रेट8th Pay Commission में क्या हो सकता है फिटमेंट फैक्टर? आठवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 1.92 तय किया जा सकता है। NDTV Profit की एक रिपोर्ट के मुताबिक, National Council of Joint Consultative Machinery (NC-JCM) के सेक्रेटरी (स्टाफ की तरफ से) शिव गोपाल मिश्रा को उम्मीद है कि सरकार कम से कम 2.86 के हाई फिटमेंट फैक्टर का चुनाव करेगी।8th Pay Commission के तहत न्यूनतम वेतन और पेंशनअगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तय किया जाता है तो सरकारी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। बता दें कि फिलहाल न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है। वहीं 2.86 फिटमेंट फैक्टर रहने पर पेंशन बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी। जबकि अभी मौजूदा पेंशन 9000 रुपये है।1 अप्रैल 2025 से लागू हो रहे UPS के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले 12 महीनों के दौरान मिलने वाली औसत सैलरी के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी। इस आधार पर, फिटमैंट पैक्टर 2.86 मानने पर UPS के तहत न्यूनतम पेंशन 25,740 रुपये होगी।हालांकि, अगर फिटमेंट फैक्टर बदलता है तो 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी और पेंशन दोनों में बदलाव हो जाएंगे।
Source:NDTV
November 20, 2024 10:47 UTC
B’wood honours a war hero in ‘120 Bahadur’, while Netflix amps up the excitement with a mini-series, ‘The Helicopter Heist’Image courtesy: @faroutakhtar/Instagram; Netflix/YouTubeCinema lovers, it’s time to add two exciting upcoming projects to your watch list. Read on to find out more…120 Bahadur: Farhan Akhtar unveiling the poster of 120 Bahadur has been one of the most exciting news from Bollywood. The Helicopter Heist: A special teaser dropped by Netflix catches your attention as soon as you hit the play button. If you are a Money Heist fan and high-on-adrenaline content is your jam, this Swedish action thriller by Ronnie Sandahl deals with the Västberga helicopter robbery. You can watch the teaser here.
Source:The Telegraph
November 20, 2024 10:32 UTC
However, the drive and purposefulness that leads to wealth creation curiously eludes electoral responsibility – evidenced by low voter turn-out in south Mumbai, Versova and Bandra. Ahead of voting day, many citizens’ groups in these areas have been making an attempt to improve the record by encouraging residents to vote. Mahendra Hemdev, member of Marine Drive Residents’ Forum, shared, his associates have been “calling people and sending messages on WhatsApp groups pushing them to vote, alerting them to disadvantages of voter apathy”. “We have also linked senior citizens with volunteers who have vehicles to help them to the polling booths,” said Hemdev. In mid-city, Wadala, a coordinator has been assigned to each of the 65 buildings under the Wadala Citizens’ Forum, said Anil Jain, secretary of the forum.
Source:Hindustan Times
November 20, 2024 10:23 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; BJP Vinod Tawde Controversy | MP Govt Jobs Vacancyमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाराष्ट्र चुनाव- BJP पर पैसे बांटने का आरोप; जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट छोड़ गए पायलट; MP में 5 साल में ढाई लाख नौकरियां मिलेंगी13 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, BJP पर मुंबई में वोटों के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा। एक खबर मध्य प्रदेश सरकार के ऐलान की रही, यहां अगले 5 साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती होगी।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों के लिए वोटिंग होगी। 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर गुयाना पहुंचेंगे। 1968 में इंदिरा गांधी के दौरे के 56 साल बाद कोई भारतीय PM गुयाना जा रहा है।अब कल की बड़ी खबरें...1. दिल्ली में AQI-500 तक पहुंचा, सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, कृत्रिम बारिश की मांग दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर दर्ज किया गया। मंगलवार को सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन था। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर कृत्रिम बारिश कराने की मांग की है। राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को सांस की बीमारियों के पेशेंट्स के इलाज के लिए स्पेशल टीम बनाने को कहा है।थरूर बोले- क्या इसे देश की राजधानी बने रहना चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X पर लिखा, दिल्ली नवंबर से जनवरी तक रहने लायक नहीं है। बाकी के साल में बमुश्किल रहने लायक है। क्या इसे देश की राजधानी भी बना रहना चाहिए? दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है। यहां का पॉल्यूशन लेवल खतरनाक स्तर से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली विश्व के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग 5 गुना ज्यादा प्रदूषित है। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. MP में 5 साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, हर साल एग्जाम कैलेंडर जारी होगा मध्यप्रदेश सरकार अगले 5 साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती करेगी। इसके लिए हर साल एग्जाम कैलेंडर जारी किया जाएगा। अगर 33% से कम पद खाली हैं तो उन्हें एक बार में भरा जाएगा। अगर 33% से ज्यादा और 66% से कम पद खाली हैं तो 8% पदों को 2024-25 में और अगले दो साल 46-46% पदों को भरा जाएगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. G20 समिट में PM मोदी से मिले ब्राजील के राष्ट्रपति, कहा- हमने भारत से बहुत सीखाG20 समिट के आखिर दिन मोदी ने सभी G20 मेंबर्स के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई।ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हुआ। इसमें 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ऊर्जा के बेहतर विकल्प' विषय पर दुनियाभर के नेताओं ने चर्चा की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा, 'G20 समिट में ब्राजील ने जो कदम उठाए हैं, वे भारत के पिछले साल G20 में लिए गए फैसलों से प्रेरित हैं।'तीसरे सेशन के समापन के बाद मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
Source:Dainik Bhaskar
November 20, 2024 10:01 UTC
The recent legal proceedings surrounding the Sangita Kalanidhi award and its associated cash prize have not only upheld the late M.S. In its affidavit, it wanted Radha Vishwanathan's son to prove that he is indeed MS' grandson. pic.twitter.com/TwQAiZqVNl — K Balakumar (@kbalakumar) November 20, 2024This language reflects The Hindu’s courtroom strategy, where it demanded that Radha Vishwanathan’s son prove his lineage—an unnecessary and disrespectful attack on the integrity of one of Carnatic music’s most revered families. Yes, it is a known fact that MS Subbulakshmi was not Radha’s biological mother, but this does not justify The Hindu’s disparaging conduct. In its eagerness to defend its position, The Hindu has disrespected not only MS Subbulakshmi’s family but also her legacy.
Source:The Hindu
November 20, 2024 09:44 UTC
The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has proposed that the minimum application size in SME IPOs be doubled or quadrupled from the existing ₹1 lakh. The offer for sale (OFS) in SME IPOs may be restricted to 20 per cent of the issue size. For selling shareholders, shares offered for sale in SME IPOs shall not exceed more than 20 per cent of their pre-issue shareholding on fully diluted basis. SME issues where objects consist of loan repayment of promoter, promoter group or any related party will not be permitted. DRHP of SME IPOs filed with the stock exchanges will be made available to public for comments for at least 21 days from the date of public announcement.
Source:The Hindu
November 20, 2024 09:36 UTC
2024–25 Gender BudgetLet us now analyse the gender budget. The Gender Budget Statement (GBS) was first introduced in the Union Budget by the then UPA Government in 2005–06. Table 1: Gender Budget, 2023–24 RE and 2024–25 BE (Rs crore)Gender Budget Part A Part B Part C 2023–24 RE 2,75,095 83,260 (30.3%) 1,76,836 (64.3%) 15,000 (5.5%) 2024–25 BE 3,27,158 1,12,396 (34.4%) 1,99,762 (61.1%) 15,000 (4.6%)Figures in brackets are percentage of total Gender Budget. The total budget for this is Rs 1.12 lakh crore this year, and constitutes 34% of the total gender budget (Table 1). Neeraj Jain, “Analysing Budget 2024–25 from a People’s Perspective, Part 11: The Nutrition Budget”, 7 November 2024, https://countercurrents.org.
Source:The Hindu
November 20, 2024 09:07 UTC
दरअसल, टीकमगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले हटा गांव में बीते रोज एक दलित परिवार में विवाह होना था। यहां स्य़ानीय परंपरा के अनुसार, दूल्हे को रछवाई (राछ) फिरना होता है। इस रस्म के तहत दूल्हा को शादी से पहले घोड़ी पर बैठकर पूरे गांव में घूमना होता है। इस रस्म को पूरा करने के बाद दूल्हा के रिश्तेदार और समाज के लोग टीका कर उसे सम्मान स्वरूप उपहार देते हैं। लेकिन बुंदेलखंड में सामंतशाही के चलते आज भी ग्रामीण अंचलों में दलित समाज का दूल्हा विवाह के दौरान घोड़ी पर चढ़कर गांव में नहीं घूम सकता।पुलिस की निगरानी में दूल्हा ने पूरी की रस्म ऐसे में विवाद से बचते हुए वैवाहिक रस्में पूरी करने के लिए दूल्हे के परिवार वालों को शादी की खुशी को बनाए रखने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी। आवेदन मिलने पर पुलिस के अधिकारियों ने पहले गांव में जाकर लोगों को समझाइश दी। साथ ही रस्म अदाएगी के दिन भी किसी अप्रीय घटना से बचने के लिए सब इंस्पेक्टर की निगरानी में दूल्हे को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई। इसके बाद दूल्हा घोड़ी में बैठकर पूरे गांव में घूमा और बिना किसी विवाद के राछ की रस्म पूरी की गई। ऐसे में विवाद से बचते हुए वैवाहिक रस्में पूरी करने के लिए दूल्हे के परिवार वालों को शादी की खुशी को बनाए रखने के लिए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ी। आवेदन मिलने पर पुलिस के अधिकारियों ने पहले गांव में जाकर लोगों को समझाइश दी। साथ ही रस्म अदाएगी के दिन भी किसी अप्रीय घटना से बचने के लिए सब इंस्पेक्टर की निगरानी में दूल्हे को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई। इसके बाद दूल्हा घोड़ी में बैठकर पूरे गांव में घूमा और बिना किसी विवाद के राछ की रस्म पूरी की गई।
Source:NDTV
November 20, 2024 08:24 UTC
सिल्ली विस क्षेत्र में 279 और खिजरी में चुनाव के लिए 413 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए खुद उपायुक्त वरुण रंजन, एसएसपी चंदन सिन्हा सहित कई वरीय अधिकारी लगे हुए थे. 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गयेदोनों विस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सिल्ली में 43 और खिजरी में 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट यानी कुल 102 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. वहीं, कुल 51 माइक्रो ऑब्जर्वर, छह जोनल मजिस्ट्रेट और दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. चुनाव कराने के लिए कुल 2768 कर्मियों को लगाया गया है.
Source:NDTV
November 20, 2024 06:35 UTC
An unidentified hacker has gained access to a computer file shared in a secure link among lawyers whose clients have given damaging testimony related to Matt Gaetz, the former Florida congressman who is President-elect Donald J. Trump’s choice to be attorney-general, a person with knowledge of the activity said. The material does not appear to have been made public by the hacker. The Ethics panel’s members are scheduled to meet on Wednesday to decide on whether to vote to release material it has gathered. In mustering their defence, lawyers for Greenberg and the woman have solicited sworn statements from others who they say were witnesses. The 24 exhibits were attached to a motion prepared by lawyers for Greenberg and the woman in response to Dorworth’s suit.
Source:The Telegraph
November 20, 2024 06:32 UTC
Today In History 20th November: भारत में क्रिकेट एक खेल न रहकर एक जुनून बन गया है. आज भले ही क्रिकेट के तीनों तरह के स्वरूप में भारत का दबदबा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारत को दोहरा शतक लगाने में 23 बरस का समय लगा. पॉली उमरीगर को देश की तरफ से पहला दोहरा शतक जमाने का श्रेय हासिल है. विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से पहले सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई रिकार्ड उकेरे, लेकिन उनसे पहले ज्यादातर रिकार्ड पॉली उमरीगर के नाम पर थे. 1955 – पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया.
Source:NDTV
November 20, 2024 06:07 UTC
{"_id":"673cde7f92068c7e6e021dc4","slug":"teacher-found-lying-in-room-under-suspicious-circumstances-dead-auraiya-news-c-211-1-aur1005-118993-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: संदिग्ध हालात में कमरे में पड़ी मिली शिक्षिका, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}बिधूना। निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका घर में संदिग्ध हालात में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। परिजन उन्हें सीएचसी बिधूना ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन करंट लगने से मौत की बात कह रहे हैं।और पढ़ेंविज्ञापनबिधूना के भिखरा गांव निवासी सुशील कुमार की 19 वर्षीय बेटी स्नेहा ने वर्ष बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। वह कस्बा बिधूना के चदरपुर रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। मंगलवार को वह स्कूल नहीं गई। दोपहर करीब 12:30 बजे वह मकान की दूसरी मंजिल पर चली गई। मां गीता देवी नीचे खाना बनाने लगीं। पिता दुकान चले गए। पिता ने बताया कि दोपहर में बेटा आशीष स्कूल से आया तो देखा कि स्नेहा कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी है। अस्पताल लेकर आया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।विज्ञापनविज्ञापनपुलिस ने मौत के कारण की जानकारी के लिए घर में जांच की। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार के लोग करंट से मौत की बात कह रहे हैं। कोई तहरीर नहीं मिली है।
Source:NDTV
November 20, 2024 05:32 UTC