{"_id":"673cde7f92068c7e6e021dc4","slug":"teacher-found-lying-in-room-under-suspicious-circumstances-dead-auraiya-news-c-211-1-aur1005-118993-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: संदिग्ध हालात में कमरे में पड़ी मिली शिक्षिका, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}बिधूना। निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका घर में संदिग्ध हालात में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। परिजन उन्हें सीएचसी बिधूना ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन करंट लगने से मौत की बात कह रहे हैं।और पढ़ेंविज्ञापनबिधूना के भिखरा गांव निवासी सुशील कुमार की 19 वर्षीय बेटी स्नेहा ने वर्ष बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। वह कस्बा बिधूना के चदरपुर रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। मंगलवार को वह स्कूल नहीं गई। दोपहर करीब 12:30 बजे वह मकान की दूसरी मंजिल पर चली गई। मां गीता देवी नीचे खाना बनाने लगीं। पिता दुकान चले गए। पिता ने बताया कि दोपहर में बेटा आशीष स्कूल से आया तो देखा कि स्नेहा कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी है। अस्पताल लेकर आया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।विज्ञापनविज्ञापनपुलिस ने मौत के कारण की जानकारी के लिए घर में जांच की। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। परिवार के लोग करंट से मौत की बात कह रहे हैं। कोई तहरीर नहीं मिली है।
Source: NDTV November 20, 2024 05:32 UTC