यूपी के आगरा में एक भीषण आग ने कई झुग्गियों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। आग की चपेट में आने से स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य जारी है।वहीं, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, और शहर अब देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, जैसे ग्रैप-4 पाबंदियां।नाइजीरिया से ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं। 19वां G-20 सम्मेलन आज और कल दो दिन तक चलेगा।
Source:NDTV
November 18, 2024 06:44 UTC
बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।जागरण संवाददाता, कानपुर। बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात भर स्वजन बेटी को लेकर इधर-उधर भागते रहे। रविवार सुबह घटना खबर पूरे गांव में फैल गई। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मां की तहरीर पर बेटी की गैर इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।कल्याणपुर के नानकारी में रविवार को राहुल यादव की बहन शिवानी की बरात आनी थी। शनिवार शाम को मेहंदी की रस्म हो रही थी। साढ़े सात बजे राहुल बहन की बरात में हर्ष फायरिंग की तैयारी के लिए तमंचा चेक कर रहा था। तमंचे में कारतूस फंसा हुआ था। अचानक फायर हो गया और गोली जीने से उतर रही राहुल की ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। एक तरफ बहन की शादी, दूसरी तरफ बेटी की मौत खून से लथपथ मासूम लुढ़कते हुए नीचे तख्त पर आकर गिरी, जिससे उसके सिर पर भी चोटें आईं। स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर रात उसका शव लेकर पिता घर पहुंचा। एक तरफ बहन की शादी और दूसरी तरफ बेटी की मौत। परिवार को सूझ नहीं रहा था कि क्या करें, इसी उधेड़बुन में रात बीत गई।
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 06:38 UTC
The BJP operates with a distinct political strategy. During the Maharashtra assembly elections, both organisations have played their roles effectively, with the Sangh continuing its outreach while the BJP focused on its political campaign. “The RSS worked silently through house-to-house campaigns as the BJP went aggressively after the Opposition,” a senior BJP functionary said. Speaking to this newspaper, Sangh sources said its swayamsevaks (volunteers) conducted thousands of meetings in the state’s interiors. “Meetings were held across wards and villages by RSS volunteers, especially in constituencies where the BJP is not strong,” said a Sangh source.
Source:Indian Express
November 18, 2024 06:33 UTC
President Joe Biden has authorized Ukraine to use a powerful American long-range weapon for limited strikes inside Russia in response to North Korea’s deployment of thousands of troops to aid Moscow’s war effort, according to two senior US officials. The Biden administration fears that more North Korean special forces units could follow in support of this effort. The move precedes by two months the return to the White House of President-elect Donald Trump, who has signalled he intends to end the war between Russia and Ukraine, though without offering details of how he will do so. The initial Ukrainian effort is expected to focus on and around the Kursk region, though it could expand, according to the official and another person familiar with the matter. Show moreShow less
Source:Economic Times
November 18, 2024 05:03 UTC
Fake DAP business: रीवा और मऊगंज जिले के कस्बों और छोटे बाजार इन दिनों नकली डीएपी खाद के कारोबार का केंद्र बन चुके हैं। नामचीन कंपनियों की प्रिंटेड बोरियां और सिलाई मशीन कई तहसीलों में पहुंच चुकी हैं। जानकार बताते हैं कि सुपर फास्फेट नामक खाद को व्यापारी दूसरी बोरी में पलटकर उसमें मिलावट करते हैं और बाद में उसी नकली खाद को डीएपी बताकर सरेआम अच्छी कीमत पर जरूरतमंद किसानों को बेंच रहे हैं।यही नही मिलावटखोर इन दो जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में भी नकली खाद की खेप भेजी जाती है।खाद और बीज में मिलावट के कारण अन्नदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। इस पर प्रशासन की निष्क्रियता समस्या को और भी गंभीर बना रही है। गांव-गांव मिलावटखोरों का जाल फैल चुका है।दरअसल रवी सीजन की बोनी जैसे- जैसे पीक पर पहुंच ही है, वैसे-वैसे डीएपी की मांग और समितियों में खाद का अभाव नकली डीएपी बनाने वालों को कारोबार करने का मौका प्रदान कर रही है। ऐसे में किसान के पास यह तय करने का समय नहीं होता कि जिसे वह डीएपी समझकर लिया है, वह सुपर फास्फेट का मिक्वर है।नापतौल में घालमेल, फिर भी लुट रहे किसानदरअसल भारतीय जन उर्वरक परियोजना कंपनी की खाद के वजन का जो मानक तय कर रखा है, उसके अनुसार, डीएपी की प्रत्येक बोरी में 50 किलो 200 ग्राम निर्धारित है। लेकिन बाजार में नकली डीएपी की बोरी का वजन 51 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है। यहीं अतिरिका वजन मिलावट और धोखाधड़ी का संकेत है।सबसे अहम बात यह है कि मिलावटखोर नामचीन खाथ उत्पादक कंपनियों के नाम पर यह गोरखधंधा कर रहे हैं। ऐसे में इस संदेह का और हवा मिलती है कि कहीं कंपनियों की शह पर तो मिलावट खोरी का खेल तो नहीं चल रहा है।लायसेंस नहीं फिर भी गांवों में खुल गईं कीटनाशक दवा बेचने की दुकानेंगांवों में बिना लायसेंस के कीटनाशक दवा बेचे जाने की दुकानें खुल गई हैं। इन्ही दुकानों खाद और बीज भी मिल रहा है। बताया तो यह भी जाता है कि एक दुकान की परमीशन लेने के बाद दो दुकानें उसी नाम पर शहर और गांव में चलाई जा रही है। जिसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को है।इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की जाती। आए दिन सुनने को मिलने लगा है कि अमुख व्यक्ति ने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जान दे दी। एक अबोध बच्चे ने कीटनाशक दवा पी ली। जिन कीटनाशक दवाओं के सेवन से किसी के मौत की खबरें मिलती है उसमें से 36 दवाओं पर वर्ष 2012 में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चुका है। बावजूद इसके ये कीटनाशक दवाएं बाजार में आसानी से मिल रही हैं।पीओएस मशीन से खाद वितरण का है प्रावधान समितियोंसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि सरकार ने खाद वितरण और बिक्री के दौरान पीओएस मशीन के इस्तेमाल को अनिवार्य कर रखा है। बताया जाता है कि यह प्रावधान सेवा सहकारी समितियों के अलावा लाइसेंस लेकर खाद बेचने वाले निजी कारोबारियों पर भी लागू कर रखा है। परंतु रीवा और मऊगंज में सक्रिय मिलावटखोर इस प्रावधान को दरकिनार कर कई टन रोजाना नकली डीएपी खुलेआम बेच रहे हैं। इस पर कृषि विभाग के उपसंचालक यूपी बागरी का कहना है कि जिले में नकली खाद के कारोबार की उनको कोई जानकारी नहीं है और नहीं कहीं से कोई शिकायत मिल रही है।दवा कहां से मिली कोई नहीं जांच करतासंजय गांधी अस्पताल में आए दिन कीटनाशक दवाएं पीकर लोग पहुंचते रहते हैं। कई इसमें मर भी जाते हैं। उनका पंचनामा बनकर पोस्टमार्टम कराकर लाश को सौप दिया जाता है लेकिन कभी यह जांच नहीं होती है कि यह कीटनाशक क्वा मरने वाले ने कहां से खरीदी थी। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं सरेआम बाजार में बेची जा रही है।इनके दामों भी कोई नियंत्रण नहीं रहता। कृषि विभाग कभी कभार जांच कराता रहता है। नियमित जांच व होने से इसका फायदा दुकानदार उठाने में सफल हो रहे हैं।5 सौ की सुपर फास्फेट बन जाती है 1400 की बोरीजिले के मनगव, गढ़, कटरा सोहागी और घूमा के अलावा मऊगंज जिले के नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना और खटखरी और इन बाजारों के आस पास के गांवों में सरेआम बेची जा रही नकली डीएपी को सुपर फास्फेट से केमिकल मिलाकर उसके तीन गुने दाम वरून रहे हैं।बताया जाता है कि मानक डीएपी के तीन अलग-अलग रुपए प्रति बोरी रेट सरकार ने तय कर रखे हैं, जिन्हें 1350 रुपए से लेकर 1475 देकर लिया जा सकता है, लेकिन मिलावटखोर 5 सौ रुपए की सुपर फास्फेट को डीएपी बनाकर 14 सौ से 1500 प्रति बोरी के रेट में बेच रहे हैं।टमाटर के ट्रकों में जाती है डीएपी की खेपबताया गया है कि जो टूक टमाटर और धनिया लेकर छत्तीसगढ़ से टीवा आते हैं उन्हीं ट्रकों से वापसी में नकली डीएपी की खेप भेजी जाती है। इस मामले में प्रशासनिक उपासीनता किसानों के लिए मुरीचत बनी है
Source:Dainik Bhaskar
November 18, 2024 03:59 UTC
कांग्रेस-झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में बीजेपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही बीजेपी द्वारा शेयर किए गए कैंपेन वीडियो को हटाने का भी आदेश दिया है। वहीं बीजेपी नेता द्वारा बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम के लिए सुुरक्षा मांगी गई हैय़राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा द्वारा संचालित इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाने की झामुमो और कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को उस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि वे तुरंत प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करते हुए पार्टी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयेाग ने आइटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत राज्य में नामित प्राधिकार के साथ समन्वय कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से उक्त पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है। झामुमो और कांग्रेस ने की शिकायत
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 03:21 UTC
NEW YORK, NEW YORK,, November 17, 2024 (The Hindu): A sandstone sculpture looted from Madhya Pradesh in the 1980s and another looted from Rajasthan in the 1960s are among the over 1,400 antiquities collectively valued at $10 million that the U.S. recently returned to India. More than 600 more antiquities looted from India are scheduled to be repatriated in the coming months. These antiquities were recovered under several ongoing investigations into criminal trafficking networks, including those of alleged antiquities trafficker Subhash Kapoor and convicted trafficker Nancy Wiener, the statement added. It remained on display at the Met, until it was seized by the Antiquities Traffic Unit (ATU) in 2023. The second sculpture, Tanesar Mother Goddess, carved from green-gray schist, was looted from a village of Tanesara-Mahadeva in Rajasthan.
Source:The Hindu
November 18, 2024 02:45 UTC
||1||ਅਗਮ = ਅਪਹੁੰਚ। ਕਥਨੁ ਨ ਜਾਇ = ਬਿਆਨ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ। ਅਕਥੁ = ਬਿਆਨ ਤੋਂ ਪਰੇ। ਪ੍ਰਭ = ਹੇ ਪ੍ਰਭੂ! ਰਾਖਨ ਕਉ = ਰੱਖਿਆ ਕਰਨ ਲਈ। ਸਮਰਥੁ = ਤਾਕਤ ਵਾਲਾ।੧। ਪ੍ਰਭ = ਹੇ ਪ੍ਰਭੂ! ਮੈਂ ਤੇਰੀ ਸਰਨ ਆਇਆ ਹਾਂ, ਤੂੰ (ਸਰਨ ਆਏ ਦੀ) ਰੱਖਿਆ ਕਰਨ ਦੀ ਤਾਕਤ ਰੱਖਦਾ ਹੈਂ। ਹੇ ਸਭ ਤੋਂ ਉੱਚੇ! मेरे अंदर अनगिनत अवगुण हैं। हे प्रभु! तुम हमारे पास से भी पास बसते हो। गुरू नानक जी विनती करते हैं, हे प्रभु!
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 02:23 UTC
Recent reports are suggesting that Ayatollah Ali Khamenei, the 85-year-old Supreme Leader of Iran, might have selected his second son, Mojtaba Khamenei, as his successor. The supreme leader of Iran, Ayatollah Ali Khamenei, has reportedly fallen into a coma. According to livemint.com, Ayatollah Ali Khamenei spoke to university students on November 2 and was last seen in public about a week ago. The news outlet also reported that he was given the title of ayatollah, which is an important requirement for anyone aspiring to become the Supreme Leader. Since 1989, Ayatollah Ali Khamenei has been the Supreme Leader of Iran, making him the longest-serving leader in the Middle East.
Source:Mint
November 18, 2024 02:07 UTC
NEW ORLEANS: New Orleans police were investigating after two people were killed and nine others were wounded in two separate shootings Sunday along a parade route, authorities said. About 45 minutes later, police received another report of gunfire on the same avenue, about half a mile (.8 km) to the north. One person died at the scene and another died at a hospital, the news release said. A third victim was driven to a hospital in a private car and is in stable condition, police said. The shootings occurred in the area where a "second line," a celebration following a parade, was taking place, officials said.
Source:Indian Express
November 18, 2024 01:43 UTC
shankar.balan Senior - BHPianJoin Date: Apr 2008 Location: Bangalore Posts: 11,507 Thanked: 24,571 TimesView My GarageInfractions: 0/1 (5)Re: Telangana announces 100% exemption on road tax, registration fees for EVs It’s a very good initiative. Considering TS proximity to KA and the concentration of wealth in TS we will see lots and lots of high end TS EV’s plying on the roads in KA. KA especially Blr, Mys, Mlr and all already have the willingness to adopt EV’s and there is very decent charging infrastructure around too. So if KA were to follow this lead, we could see lots more high end EV’s here too. Just wondering whether this will, in three years time, have a good effect on the market for used Higher end EV’s.
Source:Economic Times
November 18, 2024 01:31 UTC
Calcutta, according to the National Crime Records Bureau, is the safest city for women in India. Yet, it is also the city where sexual minorities are the most unsafe. A recent study published in BMC Public Health and conducted in six metropolitan cities in India found that 80% of men who have sex with men have faced either physical, verbal or sexual violence in Calcutta. Perhaps an even more grave threat to gay men is the legal impunity enjoyed by their aggressors. The Union government has contended in the apex court that same-sex marriages go against Indian culture.
Source:The Telegraph
November 18, 2024 00:03 UTC
Lord Rama has vanquished the demon Ravana, and Hanuman takes the message of Rama’s victory to Sita. The tiger then said to the bear, “Push the man down. Now the tiger said to the man, “Push the bear down. It now urged the bear to go up the tree and push the man down in revenge. The bear went up the tree, but refused to do as the tiger wanted it to.
Source:The Hindu
November 17, 2024 23:49 UTC
Multiple raids were conducted simultaneously in Ahilyanagar and Pune district and nine men from Jammu and Kashmir's Rajouri district were apprehended. Multiple raids were conducted simultaneously in Ahilyanagar and Pune district and nine men from Jammu and Kashmir’s Rajouri district were apprehended. Advertisement Police seized nine 12-bore rifles, which had been purchased using fake arms licenses, and 58 live cartridges from them. “All these arms licences had been shown to have been issued by the district collector of Rajouri. It came to light that a suspect, identified as Sher Ahmed Ghulam Hasan, was the main facilitator for obtaining fake arms licences and 12-bore rifles for the accused to get jobs as security guards.
Source:Indian Express
November 17, 2024 21:33 UTC
Also Read | How much can US president-elect Donald Trump derail global climate action? EDITORIAL | Testing time: On climate action and President TrumpUnfortunately, climate change will not pause for political convenience. The 29th global meeting of the UN Framework Convention on Climate Change (COP29) is going on in Azerbaijan. U.S. negotiators at the climate conference will tell us that States, cities, and businesses increasingly view climate action as essential to their long-term prosperity. The U.S. will not support global climate finance or take responsibility for being the largest cumulative emitter of GHGs.
Source:The Hindu
November 17, 2024 21:01 UTC