एजुकेशन फील्ड की शख्सियतों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट देगा एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड

वाराणसी (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एजुकेशन फील्ड की खास शख्सियतों को सम्मानित करने की अपनी परम्परा को आज शनिवार को आगे बढ़ा रहा है। कैंटोनमेंट स्थित होटल मदीन में एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड-2023 का आयोजन किया जाएगा। इसमें चीफ गेस्ट के रूप में यूपी के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री रवींद्र जायसवाल शामिल होंगे।इवेंट: एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड-2023डेट: 30 सितंबरटाइमिंग: शाम 7.00वेन्यू: होटल मदीन, माल रोड, कैंटोनमेंटक्योंकि इनका है खास मुकामद स्कॉलर्स होम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड में वो विभूतियां सम्मानित होंगी, जिन्होंने शिक्षा जगत को मजबूत करने के साथ अपना अलग मुकाम हासिल किया है। होटल मदीन में शाम 7.00 बजे अवॉर्ड फंक्शन शुरू होगा। यह अवॉर्ड इसलिए भी खास है, क्योंकि वाराणसी को प्राचीन काल से सर्वशिक्षा की राजधानी कहा जाता है और अब यह हाईटेक और एडवांस एजुकेशन का भी हब है। चीफ गेस्ट स्टेट मिनिस्टर रवींद्र जायसवाल के साथ अन्य गेस्ट चुनिंदा हस्तियों को सम्मानित करेंगे। यहां इन सभी के उल्लेखनीय कार्यों की चर्चा होगी। उनकी मेधा और लगन को सलाम कर समाज के सामने पेश करने का मौका मिलेगा। ये वो लोग हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और बेहतरीन विचारों से शिक्षा जगत को न केवल नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

September 30, 2023 06:20 UTC


टीएसएच की तर्ज पर वाराणसी में बन रहा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत पालिका स्टेडियम में दि स्पोर्ट्स हब(टीएसएच) की तर्ज पर वाराणसी में बन रहे स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा (आईएएस) ने दौरा किया। सिगरा स्टेडियम में आधुनिकीकरण और विकास परियोजनाओं का जायजा लेने वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा समेत अफसरों के साथ वह पहुंचे। उन्होंने दौरे के दौरान एमएचपीएल इंडिया की लागू की गई कानपुर व वाराणसी में हाईटेक तकनीक की सराहना की। पीके मिश्रा ने एमएचपीएल के लाए गए आत्मनिर्भर मॉडल के बारे में जानने में रुचि दिखाई। उनके दौरे के दौरान दीपक अग्रवाल (आईएएस) संयुक्त सचिव, आवास और शहरी विकास भारत सरकार और कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी भी मौजूद रहे।

September 29, 2023 17:00 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...