Top News: इस घंटे की बड़ी खबरें फटाफट | ABP News | PM Modi In Brazil | Maharashtra | Jharkhand

यूपी के आगरा में एक भीषण आग ने कई झुग्गियों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। आग की चपेट में आने से स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य जारी है।वहीं, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, और शहर अब देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, जैसे ग्रैप-4 पाबंदियां।नाइजीरिया से ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं। 19वां G-20 सम्मेलन आज और कल दो दिन तक चलेगा।

Source:NDTV

November 18, 2024 06:44 UTC


बहन की शादी में हर्ष फायर‍िंग के ल‍िए तमंचा चेक रहा था शख्‍स, अचानक चल गई गोली...

बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी पिता के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।जागरण संवाददाता, कानपुर। बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात भर स्वजन बेटी को लेकर इधर-उधर भागते रहे। रविवार सुबह घटना खबर पूरे गांव में फैल गई। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मां की तहरीर पर बेटी की गैर इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।कल्याणपुर के नानकारी में रविवार को राहुल यादव की बहन शिवानी की बरात आनी थी। शनिवार शाम को मेहंदी की रस्म हो रही थी। साढ़े सात बजे राहुल बहन की बरात में हर्ष फायरिंग की तैयारी के लिए तमंचा चेक कर रहा था। तमंचे में कारतूस फंसा हुआ था। अचानक फायर हो गया और गोली जीने से उतर रही राहुल की ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। एक तरफ बहन की शादी, दूसरी तरफ बेटी की मौत खून से लथपथ मासूम लुढ़कते हुए नीचे तख्त पर आकर गिरी, जिससे उसके सिर पर भी चोटें आईं। स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर रात उसका शव लेकर पिता घर पहुंचा। एक तरफ बहन की शादी और दूसरी तरफ बेटी की मौत। परिवार को सूझ नहीं रहा था कि क्या करें, इसी उधेड़बुन में रात बीत गई।

November 18, 2024 06:38 UTC


रीवा और मऊगंज जिले में नकली डीएपी का फैला कारोबार

Fake DAP business: रीवा और मऊगंज जिले के कस्बों और छोटे बाजार इन दिनों नकली डीएपी खाद के कारोबार का केंद्र बन चुके हैं। नामचीन कंपनियों की प्रिंटेड बोरियां और सिलाई मशीन कई तहसीलों में पहुंच चुकी हैं। जानकार बताते हैं कि सुपर फास्फेट नामक खाद को व्यापारी दूसरी बोरी में पलटकर उसमें मिलावट करते हैं और बाद में उसी नकली खाद को डीएपी बताकर सरेआम अच्छी कीमत पर जरूरतमंद किसानों को बेंच रहे हैं।यही नही मिलावटखोर इन दो जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में भी नकली खाद की खेप भेजी जाती है।खाद और बीज में मिलावट के कारण अन्नदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। इस पर प्रशासन की निष्क्रियता समस्या को और भी गंभीर बना रही है। गांव-गांव मिलावटखोरों का जाल फैल चुका है।दरअसल रवी सीजन की बोनी जैसे- जैसे पीक पर पहुंच ही है, वैसे-वैसे डीएपी की मांग और समितियों में खाद का अभाव नकली डीएपी बनाने वालों को कारोबार करने का मौका प्रदान कर रही है। ऐसे में किसान के पास यह तय करने का समय नहीं होता कि जिसे वह डीएपी समझकर लिया है, वह सुपर फास्फेट का मिक्वर है।नापतौल में घालमेल, फिर भी लुट रहे किसानदरअसल भारतीय जन उर्वरक परियोजना कंपनी की खाद के वजन का जो मानक तय कर रखा है, उसके अनुसार, डीएपी की प्रत्येक बोरी में 50 किलो 200 ग्राम निर्धारित है। लेकिन बाजार में नकली डीएपी की बोरी का वजन 51 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है। यहीं अतिरिका वजन मिलावट और धोखाधड़ी का संकेत है।सबसे अहम बात यह है कि मिलावटखोर नामचीन खाथ उत्पादक कंपनियों के नाम पर यह गोरखधंधा कर रहे हैं। ऐसे में इस संदेह का और हवा मिलती है कि कहीं कंपनियों की शह पर तो मिलावट खोरी का खेल तो नहीं चल रहा है।लायसेंस नहीं फिर भी गांवों में खुल गईं कीटनाशक दवा बेचने की दुकानेंगांवों में बिना लायसेंस के कीटनाशक दवा बेचे जाने की दुकानें खुल गई हैं। इन्ही दुकानों खाद और बीज भी मिल रहा है। बताया तो यह भी जाता है कि एक दुकान की परमीशन लेने के बाद दो दुकानें उसी नाम पर शहर और गांव में चलाई जा रही है। जिसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को है।इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की जाती। आए दिन सुनने को मिलने लगा है कि अमुख व्यक्ति ने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जान दे दी। एक अबोध बच्चे ने कीटनाशक दवा पी ली। जिन कीटनाशक दवाओं के सेवन से किसी के मौत की खबरें मिलती है उसमें से 36 दवाओं पर वर्ष 2012 में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चुका है। बावजूद इसके ये कीटनाशक दवाएं बाजार में आसानी से मिल रही हैं।पीओएस मशीन से खाद वितरण का है प्रावधान समितियोंसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि सरकार ने खाद वितरण और बिक्री के दौरान पीओएस मशीन के इस्तेमाल को अनिवार्य कर रखा है। बताया जाता है कि यह प्रावधान सेवा सहकारी समितियों के अलावा लाइसेंस लेकर खाद बेचने वाले निजी कारोबारियों पर भी लागू कर रखा है। परंतु रीवा और मऊगंज में सक्रिय मिलावटखोर इस प्रावधान को दरकिनार कर कई टन रोजाना नकली डीएपी खुलेआम बेच रहे हैं। इस पर कृषि विभाग के उपसंचालक यूपी बागरी का कहना है कि जिले में नकली खाद के कारोबार की उनको कोई जानकारी नहीं है और नहीं कहीं से कोई शिकायत मिल रही है।दवा कहां से मिली कोई नहीं जांच करतासंजय गांधी अस्पताल में आए दिन कीटनाशक दवाएं पीकर लोग पहुंचते रहते हैं। कई इसमें मर भी जाते हैं। उनका पंचनामा बनकर पोस्टमार्टम कराकर लाश को सौप दिया जाता है लेकिन कभी यह जांच नहीं होती है कि यह कीटनाशक क्वा मरने वाले ने कहां से खरीदी थी। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं सरेआम बाजार में बेची जा रही है।इनके दामों भी कोई नियंत्रण नहीं रहता। कृषि विभाग कभी कभार जांच कराता रहता है। नियमित जांच व होने से इसका फायदा दुकानदार उठाने में सफल हो रहे हैं।5 सौ की सुपर फास्फेट बन जाती है 1400 की बोरीजिले के मनगव, गढ़, कटरा सोहागी और घूमा के अलावा मऊगंज जिले के नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना और खटखरी और इन बाजारों के आस पास के गांवों में सरेआम बेची जा रही नकली डीएपी को सुपर फास्फेट से केमिकल मिलाकर उसके तीन गुने दाम वरून रहे हैं।बताया जाता है कि मानक डीए‌पी के तीन अलग-अलग रुपए प्रति बोरी रेट सरकार ने तय कर रखे हैं, जिन्हें 1350 रुपए से लेकर 1475 देकर लिया जा सकता है, लेकिन मिलावटखोर 5 सौ रुपए की सुपर फास्फेट को डीएपी बनाकर 14 सौ से 1500 प्रति बोरी के रेट में बेच रहे हैं।टमाटर के ट्रकों में जाती है डीएपी की खेपबताया गया है कि जो टूक टमाटर और धनिया लेकर छत्तीसगढ़ से टीवा आते हैं उन्हीं ट्रकों से वापसी में नकली डीएपी की खेप भेजी जाती है। इस मामले में प्रशासनिक उपासीनता किसानों के लिए मुरीचत बनी है

November 18, 2024 03:59 UTC


Jharkhand Election 2024: एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में BJP को नोटिस, क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस-झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में बीजेपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही बीजेपी द्वारा शेयर किए गए कैंपेन वीडियो को हटाने का भी आदेश दिया है। वहीं बीजेपी नेता द्वारा बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम के लिए सुुरक्षा मांगी गई हैय़राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा द्वारा संचालित इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाने की झामुमो और कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को उस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि वे तुरंत प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करते हुए पार्टी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयेाग ने आइटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत राज्य में नामित प्राधिकार के साथ समन्वय कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से उक्त पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है। झामुमो और कांग्रेस ने की शिकायत

November 18, 2024 03:21 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...