‘भगवा लव ट्रैप’ मौलाना के पास पहुचीं स्वरा भास्कर, पति फहद ने शेयर किया वीडियो

‘भगवा लव ट्रैप’ मौलाना के पास पहुचीं स्वरा भास्कर, पति फहद ने शेयर किया वीडियोहिंदुओं और भाजपा से दिल की गहराई घृणा करने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने शौहर फहद अहमद के साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा कीं(कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)Follow UsFollow Us :नई दिल्ली : हिंदुओं और भाजपा से दिल की गहराई घृणा करने वाली फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने शौहर फहद अहमद के साथ इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर साझा कीं। नोमानी वही मौलाना हैं, जो हिंदुओं पर हमेशा जहर उगलते रहते हैं और BJP को वोट देने वालों का हुक्का-पानी बंद करने की धमकी देते है।मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वो मुस्लिम समुदाय से कहते दिख रहे हैं कि – ऐसे लोगों का खुक्का पानी बंद होना चाहिए जो बीजेपी का समर्थन करते हैं। बीजेपी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। इसे लेकर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना बोला है।बॉलीवुड से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंपति फहद ने शेयर किया वीडियोविपक्ष को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा – क्या शरद पवार हिंदुओं के बारे में बात करने से शर्मिंदा हैं या डरते हैं? बता दें कि मौलाना खलील रहमान सज्जाद नोमानी जैसा कोई भी व्यक्ति ये टिप्पणी नहीं करता है कि यदि हिंदू बीजेपी के खिलाफ वोट करते हैं। तो समाज को उनका बहिष्कार करना चाहिए और उन्हें अब्दुल रहमान का नाम देना चाहिए। हिंदुत्व की ऐसी कोई भाषा है ही नहीं। बता दें कि आप वीडियो में नोमानी देख सकते है कि – अपनी बच्चियों को हिजाब पहनने के दौरान भी अकेले स्कूल और कॉलेज मत भेजो। ये हराम है हराम पाक रमजान की रात को उन लोगों पर लानत भेजता हूं। जो अपनी बच्चियों को अकेले कोचिंग सेंटर और स्कूल-कॉलेज भेजते हैं। आपको अल्लाह जहन्नुम में भेजेगा सुधर जाओ।वो पूछते हैं कि- क्या उन्हें पता है उनकी बेटी स्कूल-कॉलेज जाकर पीरियड अटेंड करती है या नहीं और कॉलेज में आकर चुपके से कहीं चली जाती है। आप बाप हैं। आप अगर मुसलमान हैं तो आप शरीफ इंसान हैं और हलाल बाप के रुतबे से पैदा हुए हैं तो यह हराम है आप अगर अपनी बच्चियों की तरह से बेफिक्र है तो।

November 17, 2024 20:47 UTC


Stock Market: कब लौटेगी तेजी और FIIs वापस आए तो कहां पहुंचेगा Nifty

शेयर बाजार के दिग्गजों ने हाल ही में बाजार की स्थिति और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की वापसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं। यहां मुख्य बिंदु हैं:तेजी की वापसी:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अध्यक्ष रामदेव अग्रवाल के अनुसार, कंपनियों की कमाई में गिरावट एक अस्थायी घटना है।उनका अनुमान है कि कमाई में वापसी में लगभग 6 महीने लग सकते हैं।FIIs की वापसी और निफ्टी का लक्ष्य:अग्रवाल का मानना है कि जब FIIs वापस आएंगे, तो निफ्टी 30,000 के स्तर पर पहुंच सकता है 1।हालांकि, वर्तमान में FIIs पिछले 6-7 सप्ताह से बिकवाली कर रहे हैं ।वर्तमान बाजार स्थिति:सितंबर के शिखर से अब तक बाजार में लगभग 10% की गिरावट आई है।इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं, जैसे कमजोर कॉर्पोरेट नतीजे, FIIs की बिकवाली, और डॉलर की मजबूती।भविष्य का दृष्टिकोण:विशेषज्ञों का मानना है कि अल्पावधि में बाजार में अस्थिरता जारी रह सकती है ।वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही में सुधार की उम्मीद है, जिसके पीछे सरकारी खर्च में वृद्धि, अच्छा मानसून और ग्रामीण मांग में सुधार जैसे कारक हैं ।प्रमुख कारक:आने वाले समय में FIIs के प्रवाह, वैश्विक बाजार के रुझान, और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड जैसे कारक बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे ।निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और लंबी अवधि के निवेश पर ध्यान केंद्रित करें। बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत मूलभूत तत्वों के कारण दीर्घकालिक संभावनाएं सकारात्मक बनी हुई हैं।

November 17, 2024 17:04 UTC


मौलाना सज्जाद के साथ स्वरा भास्कर को देख भड़के लोग, लगा दी क्लास, एक्ट्रेस का लुक देख उड़ेंगे होश

वायरल तस्वीर में स्वरा और फहद के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी हैं. इस फोटो में ना केवल मौलाना को लेकर स्वरा को ट्रोल किया जा रहा है बल्कि उनके लुक को लेकर भी ट्रोल्स क्लास लगा रहे हैं. साहब की खिदमत में हाजिर हुएमौलाना के साथ की स्वरा की फोटो उनके पति फहज अहमद ने ट्विटर पर शेयर की. एक फोटो में फहद मौलाना के साथ अकेले हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी बीवी और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) संग पोज देते दिख रहे हैं. इसके पीछे की एक और वजह है कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा सामाजिक मुद्दों और महिलाओं के अधिकारों को लेकर बात करती रहती हैं.

November 17, 2024 15:09 UTC


Haryana Weather News: हरियाणा में बढ़ी ठंड, प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक; जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

हरियाणा में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश के आठ शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा है।जागरण टीम, चंडीगढ़/हिसार। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड असर दिखाने लगी है। रात को तापमान अब तेजी से गिरने लगा है। हिसार में शनिवार रात तक ये पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री तक कम हो गया।यहां न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। करनाल का भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता बना है। प्रदेश में आठ शहर ऐसे हैं जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा। जींद की हवा सबसे खराब भिवानी, बहादुरगढ़, जींद, रोहतक, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम, सोनीपत में एक्यूआई 300 पार हैं। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का रहा। वहीं देश में एक्यूआई 300 पार वाले शहरों की संख्या 18 हो गई है। इनमें दिल्ली एक्यूआई 417 के साथ सबसे प्रदूषित शहर है। हरियाणा में फतेहाबाद में सबसे कम एक्यूआई 100 दर्ज किया गया। प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर

Source:NDTV

November 17, 2024 14:38 UTC


Sambhal News: संभल में जमकर गरजा बुल्डोजर, योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमण | Bulldozer roared fiercely in Sambhal

Sambhal News: संभल में जमकर गरजा बुल्डोजर, योगी के मंत्री ने खुद हटाया अवैध अतिक्रमणSambhal News: यूपी के संभल में आज बुल्डोजर जमकर गरजा और अतिक्रमण हटवाया। डीएम-एसपी चंदौसी चौराहे से मुख्य बाजार तक पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। जिनका अतिक्रमण दिखा, उन्हें खुद ही अतिक्रमण हटाने को कहा।सम्भल•Nov 17, 2024 / 06:22 pm• Mohd DanishSambhal News: संभल में जमकर गरजा बुल्डोजर..Sambhal News Today: यूपी के संभल जिले में 10 अक्टूबर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जिला प्रशाशन द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बेश कीमती इमारतों को भी बक्शा नहीं जा रहा है। जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी इमारतों को जमीन दोज किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर चन्दौसी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भाजपा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अतिक्रमण में आ रहीं अपनी ही दुकानों पर हथोड़ा चला दिया। इस पूरे प्रकरण के दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।भाजपा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि उन्हें बेहद कष्ट है कि उन्हें अपने पिता की पैतृक दुकान पर खुद हथौड़ा चलाना पड़ रहा है। उनके स्व. पिता ने इस दुकान में कपड़ों पर इस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण किया था। यह भी पढ़ें अमरोहा में सड़कों से गायब हुई सफेद पट्टी, हादसों का बढ़ा खतरा आपको बता दें कि डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद ही हथौड़ा चलाया। शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कई दिन से बुलडोजर अभियान चल रहा है। आपको बता दें कि डीएम राजेंद्र पेंसिया के अनुरोध पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दुकान पर खुद ही हथौड़ा चलाया। शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया गया था। चंदौसी में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कई दिन से बुलडोजर अभियान चल रहा है।

Source:NDTV

November 17, 2024 13:25 UTC


अगले 24 घंटों के दौरान इन 3 राज्यों भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में छाया रहेगा घना कोहरा!

इसके अलावा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन राज्यों में छाया रहेगा घना कोहराआईएमडी के अनुसार, 17 नवंबर को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और 18 नवंबर को सुबह तक बिहार के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 17 से 19 नवंबर की सुबह के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. 17 से 19 नवंबर को सुबह के दौरान असम और मेघालय, 19 नवंबर की सुबह के दौरान बिहार, 19 से 21 नवंबर की सुबह के दौरान हिमाचल प्रदेश और 18 नवंबर की सुबह के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है.

November 17, 2024 12:31 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...