टीएसएच की तर्ज पर वाराणसी में बन रहा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत पालिका स्टेडियम में दि स्पोर्ट्स हब(टीएसएच) की तर्ज पर वाराणसी में बन रहे स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा (आईएएस) ने दौरा किया। सिगरा स्टेडियम में आधुनिकीकरण और विकास परियोजनाओं का जायजा लेने वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा समेत अफसरों के साथ वह पहुंचे। उन्होंने दौरे के दौरान एमएचपीएल इंडिया की लागू की गई कानपुर व वाराणसी में हाईटेक तकनीक की सराहना की। पीके मिश्रा ने एमएचपीएल के लाए गए आत्मनिर्भर मॉडल के बारे में जानने में रुचि दिखाई। उनके दौरे के दौरान दीपक अग्रवाल (आईएएस) संयुक्त सचिव, आवास और शहरी विकास भारत सरकार और कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी भी मौजूद रहे।

September 29, 2023 17:00 UTC


उत्तराखंड ने विदेशी निवेशकों को किया आकर्षित, 12500 करोड़ का हुआ करार

लंदन प्रवास के दौरान अलग-अलग कंपनियों ने राज्य में निवेश के लिए रूचि जताई है और कई बड़े घरानों के साथ 4800 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन भी किए गए. इस दौरान उत्तराखंड को करीब 12500 करोड़ के निवेश का करार मिल चुका है. जबकि इससे पहले भी 2000 करोड़ के निवेश का करार हो चुका है. उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु लंदन में उनके विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठकें सफल रही और लंदन के औद्योगिक जगत में उत्तराखंड को बहुत ही सुरक्षित निवेश की दृष्टि से देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश को बढ़ाने के लिए औद्योगिक नीतियों में भी सुधार किया जायेगा.

September 29, 2023 14:35 UTC


Dengue: डेंगू में खान पान का रखें विशेष ध्यान, ये सभी चीजों का भूलकर भी न करें सेवन - Medhaj News: ताजा हिंदी समाचार

हां, डेंगू में हल्दी वाले दूध का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है. पपीते के पत्तों का जूस, नारियल पानी, और खट्टे फल पीना फायदेमंद हो सकता है. हां, डेंगू के मरीज दाल खा सकते हैं, लेकिन उन्हें तली-भुनी चीजों से दूर रहना चाहिए. हां, डेंगू के मरीज बनाया गया स्वास्थ्यपूर्ण खाना खा सकते हैं, परंतु मसालेदार नहीं होना चाहिए. इस डेंगू बुखार के समय, सही आहार का सेवन करने से रोगी की स्थिति में सुधार हो सकता है और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो सकता है। यह ध्यान दें कि चिकित्सक की सलाह का पालन भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।Read More…

September 29, 2023 10:58 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...