Kullu Weather: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बर्फबारी के बाद लोगों ने ली राहत की सांसबर्फबारी के बाद लाहौल और मनाली के आसपास के इलाको में तापमान में भी गिरावट आई है. घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके चलते अब घाटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि घाटी के लोग लंबे समय से इस बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. उम्मीद हैं कि यह बर्फबारी का दौर आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.
Source:NDTV
November 23, 2024 14:59 UTC
Nifty saw a strong rise on Friday recovering all the loss made during the week. Key resistances are coming up which will need a close watch. Whether #Nifty50 is going to break the resistances or not will determine the next trend. Nifty has to break 24,150 to become bullish for a rise to 24,500-24,700. Nifty Bank index is bouncing from its support.
Source:The Hindu
November 23, 2024 14:04 UTC
Yashasvi Jaiswal banter with Marnus Labuschagne भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो तो खिलाड़ियों के बीच कुछ न कुछ घटना देखने को जरूर मिलती है। ऐसा ही एक वाकया यशस्वी जायसवाल और मार्नस लाबुशेन के बीच देखने को मिला जहां भारतीय खिलाड़ी ने रन आउट करने को लेकर कंगारू क्रिकेटर के मजे लिए। इस पल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो तो खिलाड़ियों के बीच कुछ न कुछ घटना होते हुए जरूर दिखता है। कोई भी खिलाड़ी विरोधी क्रिकेटर की खिल्ली उड़ाने से पीछे नहीं रहता। पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन यानी शनिवार को यशस्वी जायसवाल और मार्नस लाबुशेन के बीच ऐसा ही दिलचस्प वाकया देखने को मिला।भारत की दूसरी पारी के 44वें ओवर के दौरान यशस्वी-लाबुशेन के बीच नोंकझोंक हुई। मिचेल मार्श द्वारा की गई गेंद पर जायसवाल ने कवर्स और प्वाइंट के बीच डिफेंसिव शॉट खेला। जायसवाल ने तेजी से एक रन लेना चाहा, लेकिन केएल राहुल ने उन्हें वापस भेज दिया। तब लाबुशेन ही गेंद पकड़ने आ रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने फैंस को हंसाया भारतीय बल्लेबाज तब तक क्रीज में पहुंच चुके थे। हालांकि, लाबुशेन को गेंद उठाते देखने के बाद यशस्वी जायसवाल क्रीज के बाहर खड़े हो गए। मानो जायसवाल ने लाबुशेन को रन आउट करने का मौका दिया। लाबुशेन ने भी इस मजाक को बरकरार रखा और तीन बार स्टंप्स पर थ्रो फेंकने का इशारा किया। हर बार जायसवाल ने दिखाया कि उनका पैर बाहर है तो अंदर आने के लिए वो इशारे कर रहे थे।
Source:Dainik Jagran
November 23, 2024 13:16 UTC
Telangana Chief Minister Anumula Revanth Reddy directed the officials to prepare a comprehensive report on lifting Godavari water from Kondapochamma and Mallanna Sagar reservoirs to meet the drinking water needs of Hyderabad. In a review meeting held in Hyderabad on Saturday, Reddy asked the officials to conduct a detailed study on the total cost of transferring water from each reservoir and the availability of water in these resources. Tenders for lifting waterHe also instructed the authorities to prepare a procedure to invite tenders for lifting water by the first of next month and suggested coordinating with Mission Bhagiratha officials.
Source:The Hindu
November 23, 2024 13:08 UTC
EWS: Origins, Demands And Constitutional ValidityDid the EWS reservation violate the Indra Sawhney judgement as it crosses the 50 per cent cap? EWS Reservation Eligibility – Know the Criteria to apply for the 10% Economically Weaker Section Quota Seats. EWS reservation - Supreme Court observer. Unfortunately, the Government is treating the underline situation as extraordinary in order to validate the breaching of 50% reservation ceiling while implementing 10% EWS reservation. The demands for EWS reservations centre on the principles of equal opportunity, inclusivity, socioeconomic mobility, and the reduction of economic inequality.
Source:Indian Express
November 23, 2024 12:53 UTC
TIRUCHY: A 31-year-old inmate at the Tiruchy central prison attempted to take his own life soon after being transferred to another block allegedly after sexually harassing other inmates. He was transferred to block 10 on Thursday by the jail authorities after he sexually harassed two fellow prisoners, police said. He was said to be upset with the shift and tried to stuff pieces of glass in his mouth on Thursday. The KK Nagar police have registered a case and are investigating the matter based on a complaint lodged by prison officer Saminathan. (If you have suicidal thoughts, call the Tamil Nadu government’s health helpline at 104 or Sneha helpline at 044 24640050/24640060)
Source:Indian Express
November 23, 2024 09:48 UTC
ETV Bharat / state / Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 23 November 2024UP News Live - Latest Updates from Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश न्यूज़ : Sat Nov 23 2024 ताजा समाचार- जानिए किससे मिलने बदायूं जेल पहुंचे कॉमेडियन स्टार राजपाल यादवEtv Bharat ( Etv Bharat )Updated : 8 hours agoPublished : 15 hours agoBy Uttar Pradesh Live News DeskETV Bharat Live Updates - CHANGES IN UP BUREAUCRACYउत्तर प्रदेश में 6 पीसीएस अधिकारी किए गए इधर से उधर, दो साल की छुट्टी के बाद IAS डॉ. राजस्व के नुकसान को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने उठाया कदम. रहा पाराETV Bharat Live Updates - MEERUT NEWSMeerut Loot : शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना. | Read More ETV Bharat Live Updates - MEERUT NEWSयूपी में ठंड के साथ कोहरे का अटैक, अयोध्या सबसे ठंडा जिला, 9 डिग्री से. | Read More ETV Bharat Live Updates - COUNTING OF VOTES UP BY ELECTION
Source:NDTV
November 23, 2024 09:29 UTC
भारत कभी भी ‘विस्तारवादी मानसिकता' के साथ आगे नहीं बढ़ा है: मोदीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत कभी भी ‘‘विस्तारवादी मानसिकता’’ के साथ आगे नहीं बढ़ा है और दूसरों के संसाधनों को हड़पने की भावना से हमेशा दूर रहा है। गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब चीन के विस्तारवादी व्यवहार तथा क्षेत्रीय विवादों से उत्पन्न संघर्षों को लेकर दुनिया में चिंता बढ़ रही है। भू-राजनीतिक तनावों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि यह संघर्ष पैदा करने वाले स्थितियों की पहचान करने और उन्हें दूर करने का समय है। उन्होंने कहा, ‘‘आज आतंकवाद, ड्रग्स, साइबर अपराध जैसी कई चुनौतियां हैं, जिनसे लड़कर ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवार पाएंगे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘और यह तभी संभव है जब हम लोकतंत्र को प्राथमिकता दें - मानवता को प्राथमिकता दें। भारत ने हमेशा सिद्धांतों, विश्वास और पारदर्शिता के आधार पर बात की है।’’ वैश्विक कल्याण के लिए ‘लोकतंत्र प्रथम, मानवता प्रथम’ का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष और समुद्र सार्वभौमिक संघर्ष का नहीं, बल्कि ‘‘सार्वभौमिक सहयोग’’ के विषय होने चाहिए। तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी 50 से अधिक वर्षों में इस देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय शासनाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के आगे बढ़ने के लिए सबसे बड़ा मंत्र है ‘लोकतंत्र प्रथम, मानवता प्रथम’। लोकतंत्र की भावना सबसे पहले हमें सबको साथ लेकर चलना और सबके विकास में भाग लेना सिखाती है। ‘मानवता प्रथम’ हमारे निर्णय लेने का मार्गदर्शन करती है। जब हम ‘मानवता प्रथम’ की भावना रखते हैं तो हमारे निर्णय लेने का आधार, परिणाम भी वही होते हैं जो मानवता को लाभान्वित करते हैं।’’ मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि यह ‘‘ग्लोबल साउथ के जागरण का समय है’’, और इसके सदस्यों के एक नयी वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए एक साथ आने का समय है।
Source:NDTV
November 23, 2024 08:35 UTC
दुर्घटना में मंत्री के पीएसओ, गार्ड व चालक को भी गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें तत्काल सिमगा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पचपेड़ी नाका स्थित रामकृष्ण अस्पताल लाया गया। जब उन्हें लाया गया तो वे बेहोश थे। उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती किया गया। उन्हें 72 घंटे की निगरानी में रखा गया है।सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना मंत्री रामविचार नेताम की दुर्घटना सुनकर राज्य के कैबिनेट मंत्रियों भी मायूसी दिखी। निजी अस्पताल में मंत्री नेताम के आने से पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वहां पहुंचकर मंत्री रामविचार नेताम की दुर्घटना सुनकर राज्य के कैबिनेट मंत्रियों भी मायूसी दिखी। निजी अस्पताल में मंत्री नेताम के आने से पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वहां पहुंचकर डॉक्टरों से चर्चा की और इलाज के प्रबंध करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने भी इस दुर्घटना पर दुख जताया है।उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है, कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
Source:NDTV
November 23, 2024 08:31 UTC
According to reports, Alice Kaushik's journey in Bigg Boss 18 is going to end this week. According to Times Now Navbharat News and Twitter user Bigg Boss Tak, it's Alice Kaushik who is going to be eliminated from Salman Khan's show. the twitter user wrote, "Alice Kaushik has been EVICTED from the Bigg Boss 18 house." However, DNA couldn't verify these reportsAlice Kaushik has been EVICTED from the Bigg Boss 18 house. Meanwhile, the new promo of Bigg Boss 18 shows Salman Khan bashing all the housemates one by one.
Source:dna
November 23, 2024 08:16 UTC
इन पर भी निगाह बाल विवाह की आशंका वाले विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति निश्चित की जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संदेहास्पद अनुपस्थिति वाले विद्यार्थी से मिलकर गैर हाजिरी का कारण पता किया जाएगा। बाल विवाह की संभावना की सूचना दी जाएगी।छात्रों को जोड़ने का प्रयास स्कूल प्रबंधक बाल विवाह के दुष्परिणाम से छात्रों को अवगत कराएगा। बारहवीं से पूर्व स्कूली शिक्षा से बाहर होने वाले विद्यार्थियों की निगरानी कर विद्यालय से जोड़ने के प्रयास किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में चाइल्ड लाइन नंबर अंकित किए जाएंगे।इस पर देंगे ध्यान प्रार्थना सभा एवं नो बैग डे पर बाल विवाह एक अभिशाप विषय पर लगातार संवेदीकरण का कार्य किया जाएगा और विद्यालय में समय-समय पर स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे। वाद-विवाद, पोस्टर-भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर भी बच्चों को जागरूक किया जाएगा।
Source:NDTV
November 23, 2024 07:37 UTC
But in the hands of a skilled artist, these objects can jolt viewers to question their perception of reality. Debashish Paul did something similar in his show, A Thousand Years of Dreaming (held at Emami Art recently). Threads, cowrie shells, thick art paper, beads, latex are all objects that one has encountered. Social acceptance of their relationship remains elusive though and Paul is left supine on the ground, crying from frustration and pain. The video aims for poignance, but the acting in it detracts somewhat from the impact of the pieces themselves.
Source:The Telegraph
November 23, 2024 04:45 UTC
Bloomberg(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our ETMarkets WhatsApp channelDonald Trump’s presidency is set to bring a fresh bout of volatility to markets, supercharging an options boom driven by retail traders.Tariffs, geopolitical tensions and uncertainty over government policies are poised to increase price swings, boosting the appeal of options. Chicago-based TT will give clients access to products including Cboe’s flagship S&P 500 options starting early next year. “Whether they’re making money or losing money, we want them to know what they’re doing and want it to be as kind of fair as possible.”Options Clearing Corp. is already seeking to introduce more protections for options traders. The clearing house is planning to harden rules on intraday margins at brokers and dealers in the event their risk exposures breach certain thresholds.Still, retail investors have become more sophisticated. That international growth is attractive to companies like TT, said Alun Green, the firm’s managing director of futures and options.“It’s not just in India.
Source:Economic Times
November 23, 2024 03:48 UTC
गोविंदपुरम अनाज मंडी में गाजियाबाद शहर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती अब खत्म हो चुकी है। इसी के साथ ही भाजपा के संजीव शर्मा 69,304 मतों से यह चुनाव जीत गए हैं। यहां सपा के सिंह राज जाटव को मात्र 27,174 वोट मिले जबकि संजीव शर्मा को 96,878 वोट मिले। वहीं तीसरे स्थान पर रहे बसपा के पीएन गर्ग को 10729 वोट मिले।12वां राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा)- 50293सिंह राज जाटव (सपा)- 12286पीएन गर्ग (बीएसपी)- 585511वां राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा) - 45,703सिंह राज जाटव (सपा) - 11,322पीएन गर्ग (बसपा) - 5,124दसवां राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा)- 42,287सिंह राज जाटव (सपा) - 10,317पीएन गर्ग (बसपा) - 4,026नौवां राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा) - 39,906सिंह राज जाटव (सपा) - 9,639पीएन गर्ग (बसपा)- 3,197आठवां राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा)- 34,481सिंह राज जाटव (सपा)- 9,094पीएन गर्ग (बसपा)- 3,036सातवां राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा) - 30126सिंह राज जाटव (सपा)- 7755पीएन गर्ग (बसपा) - 2567छठा राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा) - 25,806सिंह राज जाटव (सपा) - 5,943पीएन गर्ग (बसपा)- 2,168पांचवा राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा)- 22,444सिंह राज जाटव (सपा)- 4,267पीएन गर्ग (बसपा)- 1,698चौथा राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा) - 17,745सिंह राज जाटव (सपा)- 2,711पीएन गर्ग (बसपा )- 1,465तीसरा राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा) - 13627सिंह राज जाटव (सपा) - 1885पीएन गर्ग (बसपा) - 997दूसरा राउंडसंजीव शर्मा (भाजपा )- 10112सिंह राज जाटव (सपा) - 1276पीएन गर्ग (बसपा)- 618पहले राउंड की गिनती में संजीव शर्मा को बढ़तसंजीव शर्मा (भाजपा) - 3625सिंह राज जाटव (सपा) - 560पीएन गर्ग (बसपा) - 45119, 863 वोट से भाजपा प्रत्याशी आगेअब तक टोटल वोट की गिनती - 18788अब तक टोटल वोट की गिनती - 13197अब तक कुल वोटों की गिनती - 5,473रुझानों में भाजपा आगेप्रमुख दलों के प्रत्याशीनतीजे से पहले जीत के लिए सभी प्रत्याशी भर रहे दमगोविंदपुरम मुख्य मार्ग पर डायवर्जनअतुल गर्ग के इस्तीफे से खाली हुई थी यह सीट12 सालों में चौथा विधानसभा चुनावगाजियाबाद शहर विधानसभा में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 3000 मतों से आगे सपा के सिंह राज को मिले 560 वोट।दोपहर करीब एक बजे तक चुनाव का परिणाम आ जाएगा और गाजियाबाद शहर विधानसभा को अपना नया विधायक मिल जाएगा। हालांकि इस बार गाजियाबाद में वोटिंग प्रतिशत कम रहा। 20 नवंबर को हुए मतदान में मात्र 33.30 प्रतिशत ही वोटिंग हुई थी।विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें किसके सिर जीत का ताज सजेगा, इसका फैसला आज आ जाएगा। बीजेपी की ओर से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंहराज जाटव, बसपा से परमानंद गर्ग और आज समाज पार्टी से सतपाल चौधरी उम्मीदवार हैं।विधानसभा गाजियाबाद में हुए उपचुनाव को लेकर भाजपा, सपा और बसपा प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। सभी प्रत्याशियों का मानना है कि जनता ने उन्हें वोट के रूप में आर्शीवाद दिया है और शनिवार को मतगणना के बाद आने वाले परिणाम उनके पक्ष में होंगे। मतगणना को लेकर तीनों प्रमुख पार्टियों की ओर से तैयारी पूरी कर ली है।ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए हैं। मतगणना के दौरान गोविंदपुरम मुख्य मार्ग पर डायवर्जन भी रहेगा। डायवर्जन सुबह पांच बजे से शुरू होकर शाम को वोटों की गिनती पूरी होने तक लागू रहेगा।छह महीने पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गाजियाबाद शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा था।अतुल गर्ग ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह सीट खाली हुआ था और यहां से संजीव शर्मा को बीजेपी ने उतारा है।इस क्षेत्र का परिसीमन वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले हुआ था। इस विधानसभा क्षेत्र में यह पिछले 12 वर्षों में चौथा विधानसभा चुनाव है। इससे पहले वर्ष 2012, 2017, 2022 में चुनाव हुआ था।इसमें एक बार बसपा प्रत्याशी सुरेश बंसल और दो बार भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को जीत हासिल हुई है। सुरेश बंसल का निधन हो चुका है, अतुल गर्ग अब जिले के सांसद हैं।
Source:NDTV
November 23, 2024 02:09 UTC
HYDERABAD: Santosh Nagar police on Friday arrested seven juveniles among nine persons for allegedly murdering an 18-year-old boy with a knife over past enmity. The police said that the accused persons killed Mohit Khan on November 20 by stabbing him on the left side of his chest and the right side of his abdomen. The accused persons fled the spot after they saw Khan collapsing on the ground. On November 20, one of the juveniles brought a knife for cake cutting at his friend’s birthday celebration. However, after the party ended, all nine accused participated in the Urs programme at DB Shah Dargah where the victim was also present.
Source:Indian Express
November 23, 2024 01:55 UTC