‘मैं सेट पर अकेली महिला थी और पैसों की जरूरत थी...’ एक्ट्रेस ने शेयर किया अपने करियर का सबसे डरावना एक्सपीरियंस, बोलीं- ‘मुझे पैडिंग करने को कहा गया...’

उन्होंने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के वक्त उनसे शरीर पर जबरदस्ती पैडिंग करने को कहा गया था. स्क्रीन के साथ बातचीत में राधिका ने बताया, ‘मैंने कुछ साउथ इंडियन फिल्में इसलिए कीं, क्योंकि उस वक्त मुझे पैसों की जरूरत थी’. अपना एक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए राधिका ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वे सेट पर अकेली फीमेल एक्ट्रेस थीं. और पढो »Page not found - Dainik BhaskarDainik Bhaskar (दैनिक भास्कर) Hindi News Samachar - Find all Hindi News and Samachar, News in Hindi, Hindi News Headlines and Daily Breaking Hindi News Today and Updated From Bhaskar.com. और पढो »Page not found - Dainik BhaskarDainik Bhaskar (दैनिक भास्कर) Hindi News Samachar - Find all Hindi News and Samachar, News in Hindi, Hindi News Headlines and Daily Breaking Hindi News Today and Updated From Bhaskar.com.

December 21, 2025 06:59 UTC


ममेरे भाई से जबरन शादी, फिर बार-बार रेप... डॉन हाजी मस्‍तान की बेटी ने PM से लगाई मदद की गुहार

अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है. हसीन मस्तान मिर्जा ने दावा किया है कि 1996 में उनकी जबरन शादी मामा के बेटे से कर दी गई थी. हसीन ने यह भी आरोप लगाया कि मामा के बेटे ने उनकी प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करने के लिए उनकी पहचान चुरा ली. डॉन की बेटी ने PM मोदी से की ये अपीलडॉन हाजी मस्तान की बेटी होने का दावा करने वालीं हसीन ने बताया कि उस समय वह नाबालिग थीं. बेशक, मैं उनकी बेटी हूं, इसलिए नाम लिया जाता है, लेकिन मुझे ऐसी टिप्पणियों से बहुत दुख होता है, लेकिन मैं आखिर में बेटी हूं.

Source:NDTV

December 21, 2025 06:47 UTC


एक लाख से कम में ट्रेंडी ईवी स्कूटी, ऑफर्स ने बढ़ाया जमशेदपुर के युवाओं में क्रेज

जमशेदपुर(ब्यूरो)। शहर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है और अब कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच ईवी स्कूटी पहली पसंद बनती जा रही है। पेट्रोल के बढ़ते दाम, कम मेंटेनेंस और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता ने युवाओं को पारंपरिक टू-व्हीलर से हटकर इलेक्ट्रिक विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया है। शहर के बिस्टुपुर, साकची और आदित्यपुर स्थित ईवी शोरूम संचालकों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में ईवी स्कूटी की बिक्री में लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे अधिक पूछताछ 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के कॉलेज छात्रों द्वारा की जा रही है। शोरूम में टेस्ट राइड और बुकिंग के आंकड़े भी यह साफ दिखाते हैं कि युवाओं का रुझान अब साइलेंट, स्मार्ट और किफायती ईवी स्कूटियों की ओर बढ़ रहा है।बेहद किफायतीस्टूडेंट्स का कहना है कि ईवी स्कूटी पॉकेट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ रोज़ाना कॉलेज आने-जाने के लिए बेहद किफायती है। चार्जिंग का खर्च पेट्रोल की तुलना में काफी कम है और मेंटेनेंस भी न्यूनतम है। वहीं, साइलेंट इंजन और आसान ड्राइविंग ट्रैफिक में राहत देती है। अभिभावकों का मानना है कि स्पीड कंट्रोल, जीपीएस, स्मार्ट लॉक जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के कारण ईवी स्कूटी बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित विकल्प है।कई कंपनियों के मॉडल लांचकंपनियों की बात करें तो चेतक, एथर, टीवीएस और हीरो ईवी जैसे नामी ब्रांड्स ने स्टूडेंट्स को ध्यान में रखते हुए 1 लाख रुपये से कम कीमत वाले कई मॉडल लॉन्च किए हैं। चेतक का मॉडल 3001, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपये से शुरू होती है, स्टूडेंट्स के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। 35 लीटर बूट स्पेस, 12 इंच एलॉय व्हील और फुली मेटालिक बॉडी इसे सेगमेंट में अलग पहचान दिला रही है। शोरूम द्वारा 3 हजार रुपये तक की छूट, 10 प्रतिशत डाउन पेमेंट और फ्री हेलमेट व गिफ्ट वाउचर भी दिए जा रहे हैं।युवाओं में ट्रेंड मॉडल्सवहीं एथर की Rizta और 450 सीरीज के मॉडल्स भी युवाओं में ट्रेंड में हैं। कंपनी 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ऑन-द-स्पॉट फाइनेंस और 8 साल की बैटरी वारंटी दे रही है। शहर में बढ़ते चार्जिंग स्टेशन और सरकारी प्रोत्साहन नीतियों के चलते आने वाले समय में ईवी स्कूटी की मांग और तेज़ होने की उम्मीद है। साफ है कि जमशेदपुर के युवा अब पर्यावरण-अनुकूल और स्मार्ट मोबिलिटी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।क्या कहते हैं शोरूम वालेहमारे यहां 99 हजार से गाड़ियों की रेंज स्टार्ट है , जो स्टूडेंट्स के लिए ही डिज़ाइन की गयी है। इस मॉडल में सभी अपग्रेड टेक्नोलॉजी के साथ हाई बूट स्पेस दी जा रही है जो किफायती भी है और लोगों की बजट में भी उपलब्ध है। आगे भी कंपनी जेन जी के लिए नयी मॉडल लांच करने की सोच रही है। इसके साथ 5 साल की वारंटी भी स्कूटी पर दी जा रही है, जो गाड़ी की हर पार्ट को कवर करेगा।-मोहित खौंतिया, जीएम, न्यू वेव ऑटोमोटिव, चेतकहमारे यहां ऑन स्पॉट फाइनांश की सुविधा उपलब्ध है, जो गाड़ी खरीदने का प्रोसेस करके ग्राहक को कम से कम समय में गाड़ी उपलब्ध करा दी जा रही है। साथ ही एथेर कंपनी काफी अपग्रेडेड मॉडल स्टूडेंट्स के लिए लायी है। जैसे एपेक्स, रिज़ता जैसी मॉडल स्कूली विद्यार्थियों को काफी लुभा रही है।-विप्लब कुमार पॉल, सेल्स मैनेजर, एथेरहमारे यहां आई क्यूब मॉडल की स्कूटी सबसे ज़्यादा डिमांड में है। साथ ही सिंगल चार्ज में 75 किमी से लेकर 175 किमी तक की गाड़ियां भी उपलब्ध हैं। इस महीने 2000 रुपए तक का कैश बैक ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।-रणवीर सिंह सिद्धू, रौनक टीवीएसहमारे यहां 1.40 लाख से ईवी स्कूटी की कई अपग्रेडेड गाड़ियां उपलब्ध हैं। साथ ही फुल चार्जिंग में स्कूटी 176 किमी तक दौड़ने की कैपासिटी रख सकती है। मॉडल की बात करें तो 2 तरह की मॉडल की स्कूटी उपलब्ध है। फुली डिजिटल और मैन्युअल मॉडल जो लोगो को काफी लुभा रही है।-लावन्त महतो, ओला स्टोर इंचार्जस्टूडेंट्स की क्या है रायहम स्टूडेंट्स को ईवी बाइक्स बहुत पसंद आ रही है। समय से पहले कॉलेज पहुंच पाती हूं। ईवी स्कूटी देखने में भी ट्रेंडी है और स्पीड भी अच्छी है। पेट्रोल भरने में टाइम भी जाता था, अब तो सिर्फ चार्ज करके कॉलेज पहुंच जाती हूं।-प्रीतिशाईवी स्कूटी हमें चलाने में भी बेहतर लगती है और पेट्रोल गाड़ियों जैसी हेवी भी नहीं है। साथ ही पार्किंग में भी लगाने में कोई परेशानी नहीं होती है। लंबी दूरी कम समय में तय हो जा रही है।-अमित मिश्राईवी स्कूटी में वेरायटी बहुत मिल जाती है। इतना पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं है। साथ ही फंकी लुक्स ज़्यादा आकर्षित करती है। हर साल लुक्स की वजह से मैं स्कूटी खरीदता हूं। मुझे ईवी स्कूटी चलना बहुत पसंद है।शिव प्रसाद महतोकॉलेज जाते समय कभी कभी डर लगता था, पेट्रोल ख़तम होने का, जैसे ही ईवी की गाड़ियां मार्केट में आई मैंने तुरंत स्विच कर लिया। पिछले दो वर्षों से मैं इलेक्ट्रिक स्कूटी ही आने जाने के लिए यूज़ कर रहा हूं। हल्की भी है और पेट्रोल का झंझट भी ख़त्म। टाइम पर डेस्टिनेशन पर पहुंच जाता हूं।-देवब्रत ओझा

December 21, 2025 06:31 UTC


सड़क पर चल रहे लोगों पर हमलावरों ने बरसाईं गोलियां, साउथ अफ्रीका में अंधाधुंध फायरिंग में 9 की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके के एक टाउनशिप में अज्ञात बंदूकधारियों अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 9 लोगों की जान गई है। इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की खबर है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ेंदरअसल, शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर सोने की खदान वाले इलाके बेकर्सडेल में रात 1.00 बजे से पहले ठीक पहले हमलावरों ने वहां पर मौजूद लोगों पर गोलीबारी की। शुरुआती जानकारी में पुलिस ने बताया था कि कुल 10 लोगों की मौत हुआ है, लेकिन आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 9 लोगों की जान गई है। लोगों पर हुई अंधाधुंध फायरिंग पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा कि दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने शराखाने में बैठे लोगों पर गोलियां चलाईं और मौके पर भागते समय भी अंधाधुंध फायरिंग करते रहे। प्रांतीय पुलिस कमिश्नर मेजर जनरल फ्रेड केकाना ने एसएबीसी टेलीविजन को बताया कि मरने वालों में एक ऑनलाइन कार-हेलिंग सर्विस का चाल भी शामिल था। वह बार के बाहर था। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को पकड़ने की तलाश जारी।बता दें कि अफ्रीका सबसे अधिक औद्योगिक देश दक्षिण अफ्रीका, संगठित नेटवर्क द्वारा चलाए जा रहे गहरे अपराध और भ्रष्टाचार से जूझ रहा है। यहां पर गोलीबारी आम बात हो गई है। वहीं, अक्सर गैंग हिंसा अनौपचारिक व्यवसायों के बीच प्रतियोगिता के कारण होती है।

December 21, 2025 05:44 UTC


बाबटमऊ में बहन ने भाई-भाभी पर दर्ज कराया मामला: गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस पड़ताल में जुटी - Babatmau(‌Bilgram) News

Hindi NewsLocalUttar pradeshHardoiBabatmauSister Files Case Against Brother And Sister in law In Babtamou Hardoi, Hardoi News, Hardoi Dainik Bhaskar, Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Uttar Pradeshबाबटमऊ में बहन ने भाई-भाभी पर दर्ज कराया मामला: गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस पड़ताल में जुटीराम किशोर | बाबटमऊ (बिलग्राम), हरदोई 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकहरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र के बिराईचमऊ में एक महिला ने अपने भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता आफरीन ने आरोप लगाया है कि शनिवार को उसके भाई और भाभी ने उसके साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।मल्लावां थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, आफरीन ने बताया कि उसका भाई किस्मत अली पुत्र फारुख बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगा। जब उसने मना किया, तो किस्मत अली और उसकी पत्नी लाडो ने उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटा।आफरीन के मुताबिक, उसे बचाने आईं उसकी भाभी नगमा पत्नी मो. अहमद को भी पीटा गया, जिससे उन्हें चोटें आईं। इसके अलावा, शिकायतकर्ता की बेटी फलक को भी मारपीट का शिकार होना पड़ा। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।पीड़िता ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मल्लावां पुलिस ने बताया कि महिला शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

December 21, 2025 05:44 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */