{"_id":"67391595d1b3c9b04e02a624","slug":"registration-of-600-patients-in-the-camp-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-549256-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: शिविर में 600 मरीजों का पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनस्वामी शुकदेवानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में परमार्थ निकेतन की ओर से दस दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 600 मरीजों का पंजीकरण हुआ है।15 से 25 नवंबर तक आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आस्ट्रेलिया की छह विशेषज्ञ नर्सिंग अधिकारी की टीम भी शामिल है। इसके अलावा शिविर में अच्छी गुणवत्ता की मशीन और उपकरण भी शामिल हैं। 15 नवंबर को 15 मरीजों की सर्जरी हुई है। 16 नवंबर को 31 मरीजों की सर्जरी हुई है। चिकित्सकों को लक्ष्य रोजाना 30 से 40 मरीजों की सर्जरी करना है। शिविर में मरीज और तीमारदारों के लिए रहने, खाने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। शिविर में अधिकांश मरीज बिजनौर, मुरादाबाद, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब आदि जगहों से आए हुए हैं।
Source:NDTV
November 17, 2024 08:29 UTC
In addition, water utilities such as Tokyo Waterworks undertake routine inspections of water treatment plants and pipelines. This brief assesses water quality in the National Capital Territory of Delhi, which contains the capital city, New Delhi. [9] Aam Aadmi Party, “Sewage treatment plants: Building capacity by AAP Delhi govt.”[10] Government of NCT of Delhi, Economic Survey of Delhi 2023-24. [22] Delhi Jal Board, “Daily water quality surveillance report.”[23] Harish Kumar et al., “Understanding drinking water quality problems in Shahadra region of Delhi,” Journal of Interdisciplinary Cycle Research, XII (VII), 1311-1323, September 2020, https://www.researchgate.net/publication/344287456_UNDERSTANDING_DRINKING_WATER_QUALITYPROBLEMS_INSHAHADRA_REGION_OF_DELHI. [28] Aam Aadmi Party, “Water treatment plants by Delhi govt.”[29] “Bad water,” Down to Earth, March 31, 1998, https://www.downtoearth.org.in/environment/bad-water-21446.
Source:Economic Times
November 17, 2024 08:26 UTC
लखनऊ में 22 अक्टूबर की रात हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए कुख्यात अपराधी कमलेश तिवारी की शुक्रवार को केजीएमयू में मौत हो गई। पुलिस की गोली लगने के बाद से उसका इलाज चल रहा था। पत्नी का आरोप है कि सही ढंग से इलाज नहीं हुआ जिससे कमलेश की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन फैलने से मौत की पुष्टि हुई है।जागरण संवाददाता, लखनऊ। भिठौली के पास 22 अक्टूबर की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए 26 वर्षीय बदमाश कमलेश तिवारी की शुक्रवार को केजीएमयू गांधी वार्ड में मौत हो गई। बाएं पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद से ही उसका इलाज चल रहा था।पत्नी रूमी तिवारी का आरोप है कि सही ढंग से इलाज नहीं हुआ, जिसकी वजह से कमलेश की तबीयत बिगड़ गई। मौत के बाद पुलिस ने तत्काल पोस्टमार्टम कराया और शव का अंतिम संस्कार करा दिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन फैलने से मौत होने का पता चला है। ठाकुरगंज के ब्राह्मणी टोला दौलतगंज स्थित आनंदी माता मंदिर के पास रहने वाले कमलेश तिवारी के खिलाफ बाजारखाला, मोहनलालगंज, दुबग्गा, पारा, तालकटोरा, महानगर, जानकीपुरम, नाका, कृष्णानगर, गाजीपुर, चौक, ठाकुरगंज, पीजीआइ और अलीगंज थाने में लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी के 32 मामले दर्ज थे। 21 अक्टूबर को कमलेश ने साथी वजीरगंज निवासी अब्बास के साथ मिल कर जानकीपुरम में रास्ता पूछने के बाद शैलबाला से चेन लूटी थी। पुलिस बदमाशों को तलाश रही थी। 22 अक्टूबर को हुई थी मुठभेड़
Source:NDTV
November 17, 2024 08:09 UTC
Bokaro News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की चुनावी सभा रविवार को कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ मैदान में होगी. कार्यक्रम को लेकर भाजपा एवं आजसू पार्टी की ओर से शनिवार को विधानसभा संयोजक लक्ष्मण नायक एवं स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य दर्जनों पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड स्थल का जायजा लिया. इसके अलावा कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शनिवार को कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान भाजपा एवं आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनायी.
Source:NDTV
November 17, 2024 08:01 UTC
Donald Trump has a long history of making deals in the Gulf region, including opening luxury hotels and selling advanced fighter jets. Donald Trump has a long history of making deals in the Gulf region, including opening luxury hotels and selling advanced fighter jets. Since leaving office, Donald Trump, along with his family and associates, has remained active in the Gulf region, working on new deals and building relationships. Gulf countries that are hoping for Donald Trump to return to power are familiar with his deal-focused approach to foreign policy. A second term for Donald Trump also brings potential risks for the economies of GCC (Gulf Cooperation Council) countries.
Source:dna
November 17, 2024 07:43 UTC
TikTok's Chinese parent company ByteDance is valuing itself at about $300 billion after a recent buyback offer, the Wall Street Journal reported on Saturday, even as the tech giant's popular TikTok app faces the prospect of a looming ban in the US.The TikTok parent in recent days told investors it was looking to buy back shares at about $180 a share, the newspaper said.ByteDance investors have viewed President-elect Donald Trump 's return to the White House as an overall positive for TikTok's hopes in the US, as per the report.At Bloomberg BusinessWeek interview in June, Trump said, "I'm for TikTok because you need competition. If you don't have TikTok, you have Facebook and Instagram." Trump had previously called TikTok a national security threat but soon after he too joined the platform, which is used by about 170 million Americans.A law signed by US President Joe Biden on April 24, gives ByteDance until January 19 to sell TikTok or face a ban. The White House has said it wants to see Chinese-based ownership ended on national-security grounds but not a ban on TikTok. TikTok and ByteDance sued in US federal court in May, seeking to block the law signed by Biden.Both TikTok and ByteDance did not immediately respond to a Reuters request for comment.
Source:Economic Times
November 17, 2024 07:26 UTC
खेल को भूल गई सरकार सरकार ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के कोच की भर्ती नहीं निकाली। जबकि सबसे ज्यादा खिलाड़ी इन्हीं खेलों के होते हैं। बास्केटबॉल तो राजस्थान का राज्य खेल भी हैं। खिलाड़ी अब बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के कोच की भर्ती की मांग भी उठा रहे हैं।यह भर्ती भी निकाली माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2 हजार 202 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 2159 पद लेक्चरर के हैं। 24 विषयों के लिए निकाली लेक्चरर भर्ती में सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए हैं। इसके अलावा कॉमर्स के 340, अंग्रेजी के 325, पॉलिटिकल साइंस के 225, ज्योग्राफी के 210, गणित के 153 और फिजिक्स के 147 पद हैं। जबकि 409 पद अलग-अलग विषयों के लिए हैं। इसके लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री तथा बीएड, डीएलएड डिप्लोमा जरूरी है।इनकी भी निकले भर्ती कोच की भर्ती निकालने से फायदा होगा। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। लेकिन, पदों की संख्या बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा क्रीड़ा परिषद में भी स्थाई कोच की भर्ती निकाली जानी चाहिए। इसके अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के लिए भी कोच की भर्ती निकालनी चाहिए।
Source:NDTV
November 17, 2024 07:10 UTC
Scientists have discovered evidence of ancient volcanic activity on the far side of the moon, a region vastly different in geology from the side visible from Earth. US and Chinese researchers analysed samples collected by China’s Chang’e-6 mission, revealing volcanic basalt fragments dating back more than 4.2 billion years. The findings, published in Nature and Science on Friday, shed new light on the moon’s volcanic history. While volcanic activity on the near side has been well-documented, the far side, often called the “dark side,” remains less understood.
Source:Indian Express
November 17, 2024 06:44 UTC
Bikaner News: राजस्थान के रेगिस्तान में सर्दी और कोहरे ने दस्तक दे दी है. जी हाँ बीकानेर में सर्दी और कोहरे में अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जहां आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से लोगों को अपनी गाडियो की हेडलाइट जला कर चलना पड रहा है. आने वाले दिनों में पारे में गिरावट देखने को मिलेगी हालांकि इस बार सर्दी की दस्तक देरी से हुई है.
Source:NDTV
November 17, 2024 05:38 UTC
{"_id":"6738a51178f0ff512904a39a","slug":"wheat-seed-consumption-increased-in-kangra-as-subsidy-increased-kangra-news-c-95-1-ssml1008-154800-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: उपदान बढ़ा तो कांगड़ा में बढ़ी गेहूं के बीज की खपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनधर्मशाला। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से इस बार किसानों को गेहूं के बीज पर प्रति किलो 15 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में गेहूं के बीज की खपत में वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 में जहां विभाग ने 25,000 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया था, वहीं इस बार 27,000 क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर किसानों का उपलब्ध कराया जा चुका है।इस बार सरकार गेहूं के बीज पर 15 रुपये प्रतिकिलो की सब्सिडी दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो रुपये अधिक है। बीते वर्ष 13 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दी गई थी, लेकिन इस बार किसानों को अधिक सब्सिडी मिलने से उन्हें राहत मिली है। कांगड़ा जिले में कृषि विभाग के कुल 15 ब्लॉक हैं, जहां से किसानों को गेहूं और अन्य बीजों की आपूर्ति की जा रही है।विभाग विशेष रूप से कृषि विक्रय केंद्रों के माध्यम से बीज उपलब्ध करवा रहा है, ताकि किसानों को दूर-दराज क्षेत्रों में भटकने की जरूरत न पड़े और उन्हें अपने नजदीकी केंद्र से ही बीज मिल सकें। इससे किसानों का समय और मेहनत दोनों की बचत हो रही है। जिला कांगड़ा में कुल 1,95,738 हेक्टेयर भूमि पर खेती की जाती है। जिले में गेहूं के बीज की मांग अधिक हो रही है।कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह पहल जिले के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि बीज पर दी जा रही सब्सिडी से न केवल किसानों की लागत कम होगी, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होगी। सरकार की यह नीति किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी और उनकी आय को बढ़ाने में मदद करेगी।उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच ने बताया कि इस बार गेहूं के बीज पर 15 रुपये सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जोकि बीते वर्ष से 2 रुपये अधिक है। जिले के किसानों को अभी तक 27 हजार क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर उपलब्ध करवाया जा चुका है।
Source:NDTV
November 17, 2024 05:27 UTC
स्लीपर बस और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजकीय रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मिनी बस रतनगढ़ से राजलदेसर जा रही थी, जबकि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी. घायलों को कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने एंबुलैंस के माध्यम से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों को रैफर किया गया. घायलों को निजी साधन एवं एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर घायलों का उपचार शुरू किया गया.
Source:NDTV
November 17, 2024 03:59 UTC
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए जो बगीचे में गिर गए. दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है और तापमान में गिरावट आई है. ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. मणिपुर में हाई टेंशन, 3 मंत्री, 6 MLA के घर हमला, CM के दामाद का घर जलाया, 5 जिलों में कर्फ्यूमणिपुर में हालात फिर बेकाबू होने लगे हैं. दिल्लीवासियों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है.
Source:NDTV
November 17, 2024 03:52 UTC
इसकी वजह यह थी कि उनके पिता बनने की संभावित तारीख मैच से टकरा रही थीं. मामले पर नजर रख रहे बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, " हां, यह सही है कि रोहित पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. यही वजह थी कि जब टीम पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तो भारतीय कप्तान मुंबई में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. यही वजह थी कि जब टीम पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तो भारतीय कप्तान मुंबई में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. वैसे पहले टेस्ट से पहला एक और झटका शुभमन गिल के रूप में भी लगा है, जिनके अंगूठे में फ्रैक्चर आया है और वह भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
Source:NDTV
November 17, 2024 03:49 UTC
Abuja (Nigeria): Prime Minister Narendra Modi on November 16 landed in Abuja, the capital city of the Federal Republic of Nigeria. He is on a three-nation tour to Nigeria, Brazil and Guyana from November 16 to 21. On the first leg of his visit, PM is in Nigeria. In Brazil, PM Modi will participate in the G20 Leaders’ Summit. Members of the Indian diaspora raised slogans of 'Vande Mataram' and 'Bharat Mata ki Jai' as they await PM Modi's arrival in Abuja on Nov 16.
Source:Economic Times
November 17, 2024 02:19 UTC
Dehradun Accident News: देहरादून शहर को किसकी नजर लगी, हर दिन हो रहे इतने हादसेAuthored by Vineet Tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Nov 2024, 11:54 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xvsx7796u/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:NDTV
November 17, 2024 02:06 UTC