नसीम सोलंकी बोलीं- काउंटिंग में धांधली हो सकती है: कानपुर में RO को लिखा लेटर; BJP बोली- हारने पर बवाल कर सकते हैं सपाई - Kanpur News

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल, शनिवार को आएंगे। शुक्रवार की शाम कानपुर की सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिटर्निंग अफसर को लेटर लिखा है। उन्होंने हर EVM की वीडियो ग्राफी की मांग की है।. नसीम ने कार्यकर्ताओं को भी मैसेज दिया। कहा- हमें सावधान रहना है, धांधली हो सकती है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी कार्यकर्ताओं से कहा- हमें किसी से लड़ना नहीं है, तो हटना भी नहीं है। वहीं, भाजपा का कहना है कि मतगणना में सपा बवाल कर सकती है।नसीम बोलीं- पहले मतदान करने से रोका, अब काउंटिंग में गड़बड़ी हो सकती है नसीम सोलंकी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- जिस तरीके से 20 नवंबर को मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन ने लोगों को मतदान करने से रोका था, मुझे आशंका है कि प्रशासन मतगणना में भी धांधली कर सकता है। इसलिए RO को पत्र लिखकर वीडियो ग्राफी की मांग की है।नसीम ने आरोप लगाया कि गुरुवार को स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी करीब डेढ़ घंटे बंद रहे। इससे EVM में कुछ भी हो सकता है। मतगणना स्थल पर मैं बतौर प्रत्याशी मौजूद रहूंगी। पार्टी की तरफ से एजेंट मौजूद रहेंगे। जीत को लेकर मैं पूरी तरह पॉजिटिव हूं।नसीम सोलंकी का ये पोस्टर जगह-जगह लगाया गया है।जानिए नसीम सोलंकी की प्रमुख मांगेंहर EVM की वीडियो ग्राफी कराई जाए। हर राउंड की गिनती पूरी होने पर उसको घोषित किया जाए।दोनों ही तरफ रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए और उसकी अनाउंसमेंट कराई जाए।मतगणना में लगे सभी एजेंट को EVM की गिनती की कॉपी उपलब्ध कराई जाए।सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मांगी जीत की दुआ।सपा ने जारी किया पोस्टर मतगणना से पहले विधायक अमिताभ बाजपेई ने पोस्टर जारी किया। कार्यकर्ताओं से कहा- हमें लड़ना भी है और हमें हटना भी नहीं है। जुड़ेंगे तो जीतेंगे। मतगणना स्थल के बाहर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने कैंप लगाए हैं। इसमें सभी पार्टी के नेताओं को मौजूद रहने की अपील भाजपा, सपा, बसपा की तरफ से की जा रही है।अब भाजपा की बातक्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मतगणना एजेंटों के साथ बैठक की।भाजपाई बोले- सपाई कर सकते हैं बवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा- हम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए विरोधी लोग मतगणना स्थल पर उत्पात कर सकते हैं। लेकिन, हमको सिर्फ मतगणना पर ध्यान रखना है। वहीं पर डटे रहना है। मतों की गणना और उसका हिसाब-किताब रखना है। इसको लेकर भाजपा ने मतगणना एजेंटों के साथ कार्यशाला आयोजित की।सक्रिय नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी ईवीएम खोलने के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतने और प्रत्येक प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखने के निर्देश दिए गए। मतगणना एजेंटों को सुबह 6 बजे अमरावती गेस्ट हाउस, नौबस्ता में एकत्र होने के लिए कहा गया है। सभी एजेंट एक साथ मतगणना स्थल तक पहुंचेंगे। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मतगणना एजेंट की जिम्मेदारी दी गई है।वोटिंग के दौरान सीसामऊ में हुआ था बवाल 20 नवंबर को सीसामऊ में मतदान के वक्त GIC मतदान केंद्र पर भाजपा नेता मनोज सिंह धरने पर बैठ गए थे। वह फर्जी मतदान और पोलिंग एजेंट को पुलिस के डांटने से नाराज थे। इस हंगामे के चलते मतदान केंद्र पर करीब 2 घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।कानपुर के सीसामऊ में मतदान के वक्त काफी बवाल हुआ था।इसी बीच भाजपा और सपा के प्रत्याशी भी पहुंचे। तभी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर किसी ने पत्थर फेंक दिया। चमनगंज, बेकनगंज, फहीमाबाद, ग्वालटोली, नाला रोड समेत मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों ने हंगामा किया। आरोप था कि वोटर्स का रास्ता बंद कर दिया गया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठी लेकर खदेड़ा। सपा प्रमुख अखिलेश के ट्वीट के बाद दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया।सपा प्रत्याशी और इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने आरोप लगाया था कि उनके बूथ एजेंट को मारा गया है। उसकी तबीयत से पिटाई की गई है। बूट-बूट मारा गया है। भाजपा को हारने का डर है, अगर ऐसा ही था तो चुनाव क्यों करवा रहे हैं? इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पथराव करने का आरोप लगाया तो कुछ बीजेपी नेता मतदान में अनियमितता का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया था।--------------------------------------ये खबर भी पढ़ें :-केशव बोले- हार के डर से अखिलेश बिलबिला रहे :अखिलेश का जवाब- भाजपा सभी 9 सीटें हार रहीयूपी उपुचनाव का कल फाइनल है। शनिवार को 9 सीटों पर काउंटिंग होगी। सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि योगी का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा चला या अखिलेश का जुड़ेंगे तो जीतेंगे।9 सीटों पर उपचुनाव में दोनों पार्टियों यानी भाजपा और सपा ने पूरी ताकत लगाई। योगी ने प्रचार के आखिरी 5 दिनों में 15 रैलियां और अखिलेश ने 14 सभाएं कीं। माना जा रहा है, कल का रिजल्ट विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति तय करेगा। यानी भाजपा और सपा दोनों के लिए नई लाइन तैयार करेगा। पढ़ें पूरी खबर

November 22, 2024 20:32 UTC


Chhindwara News: प्रभारी मंत्री के दौरे के बाद हटाए गए कार्यपालन यंत्री, एसडीओ को दिया गया प्रभार

छिंदवाड़ा जिले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के एक दिवसीय प्रवास के बाद जिले के लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल को सिवनी संभागीय कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं, अब एसडीओ आकाश खरे के पास वैकल्पिक प्रभार रहेगा।और पढ़ेंविज्ञापनबुधवार की रात को प्रदेश के लोकनिर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने बुधवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद सर्किट हाउस में विश्राम किया। गुरुवार को प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की।विज्ञापनविज्ञापनदो दिन पहले ही आए थे मंत्री राकेश सिंहमंत्री राकेश सिंह के छिंदवाड़ा से रवाना होने के ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग द्वारा कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल को छिंदवाड़ा से हटाकर सिवनी के संभागीय कार्यालय में अटैच किया है। वहीं, अब कार्यपालन यंत्री का प्रभार एसडीओ आकाश खरे के पास रहेगा।दो दिन पहले ही आए थे मंत्री राकेश सिंहमंत्री राकेश सिंह के छिंदवाड़ा से रवाना होने के ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यपालन यंत्री आसिफ मंडल को छिंदवाड़ा से हटाकर सिवनी के संभागीय कार्यालय में अटैच किया है। वहीं, अब कार्यपालन यंत्री का प्रभार एसडीओ आकाश खरे के पास रहेगा।

Source:NDTV

November 22, 2024 20:20 UTC


लुधियाना में सूरज की संदिग्ध मौत का पोस्टमार्टम आज: मौत से पहले का आया वीडियो, बोला- केस का फैसला नहीं करते; 5 लाख रुपए मांगते - Ludhiana News

सूरज ने मरने से पहले बनाई वीडियो।पंजाब के लुधियाना में फील्ड गंज के प्रेम नगर में सूरज नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूरज फूल माला बनाने का काम करता है। वह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया था। जब वह घर लौटा तो उसकी नाक से खून बह रहा था। परिजन उसे सिविल अस्पता. इस मामले में जिला पुलिस ने 3 डॉक्टरों का बोर्ड बनाया है जो आज सूरज के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों को स्पष्ट करेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला साफ हो जाएगा। इसी बीच आज मृतक सूरज का एक वीडियो सामने आया है।सूरज उस वीडियो में खुलासा कर रहा है कि यदि उसे कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा और किन कारणों से उसकी दुश्मनी पड़ी है। सूरज के परिवार ने उसकी मौत के बाद पुलिस को कुछ लोगों के नाम भी बताए थे जिन पर उन्हें शक है कि उन लोगों ने उनके बेटे को मारा है।मृतक सूरज।अब पढ़ें वीडियो में क्या बोला सूरज 3 साल हो गए केस चलते को। अभी तक फैसला नहीं कर रहे। मेरे दो भाइयों और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मैं अपने परिवार में अब इकलौता हूं। इसलिए हम कह रहे है कि फैसला कर लो लेकिन ये फैसला नहीं करते। कल को यदि मुझे कुछ होता है तो बबलू, बबलू की पत्नी, मोनू, शशी, चिंटू और चिंटू की पत्नी जिम्मेवार है।ये लोग मेरे से 5 लाख रुपए मांग रहे है। मेरे पास पैसे नहीं है। मैं कहा से दूंगा इतने पैसे और ये लोग फैसला नहीं कर रहे।

November 22, 2024 19:31 UTC


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर भागे तस्कर: गोरक्षकों ने पीछा कर ट्रक को रोका था, वीडियो भी आया सामने - Alwar News

Hindi NewsLocalRajasthanAlwarDelhi Mumbai Expressway Cow Smuggling Video Footage | Alwar Newsदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर भागे तस्कर: गोरक्षकों ने पीछा कर ट्रक को रोका था, वीडियो भी आया सामनेअलवर 19 घंटे पहलेकॉपी लिंकट्रक से गोवंश को मुक्त कराया।अलवर से निकल रहे दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे पर गोरक्षकों ने तस्करों के ट्रक का पीछा कर 24 गोवंश की जान बचाई। तस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गए। रैणी पुलिस का गोरक्षकों को पूरा सहयोग मिला। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तस्कर ट्रक का पीछा करते हुए नजर

November 22, 2024 18:21 UTC


आज का एक्सप्लेनर: रूस पर अमेरिकी मिसाइलों से हमला, नॉर्वे-फिनलैंड नागरिकों से बोले- तैयार हो जाओ; युद्ध की आहट पर वो सब कुछ जो जानना जरूरी

सबसे पहले रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव का बयान पढ़िए-. यूक्रेन ने रूस पर अमेरिका से मिली 6 लॉन्ग रेंज मिसाइल दागीं: यूक्रेन ने 19 नवंबर को रूस पर 6 अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इस वॉर में यह पहली बार है जब यूक्रेन ने लॉन्ग रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अमेरिका ने इसकी इजाजत 17 नवंबर को ही दे दी थी।2. नॉर्थ कोरिया के सैनिक रूस की तरफ से लड़ रहे: 20 नवंबर को साउथ कोरिया ने अपनी खुफिया एजेंसी के हवाले से बताया कि नॉर्थ कोरिया ने रूस की मदद के लिए करीब 11 हजार सैनिक भेजे हैं। यह सैनिक रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं। साउथ कोरिया ने यह भी दावा किया कि नॉर्थ कोरिया रूस को हथियार भेजकर भी मदद कर रहा है।5. रूस ने कहा- यूक्रेन को अमेरिका का ऑपरेशनल सपोर्ट: 19 नवंबर को रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन के हमले का मतलब है कि पश्चिमी देश इस वॉर को और बढ़ाना चाहते हैं। रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका के ऑपरेशनल सपोर्ट के बिना इन मिसाइलों को लॉन्च नहीं किया जा सकता। ऐसे में अमेरिका सीधे तौर पर रूस के सामने है, जिसका जवाब देने के लिए वह बाध्य है। रूस के अनुसार वह इस हमले को वॉर के नए फेज की तरह देख रहा है और उसी तरह इसका जवाब भी देगा।2. तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि बाइडेन को चार साल कार्यकाल के लिए चुना गया था, न कि तीन साल और 10 महीने कार्यकाल के लिए। जब ट्रम्प सत्ता संभालेंगे, तो वह अलग फैसले ले सकते हैं।बाइडेन के फैसले को प्रो.

November 22, 2024 18:08 UTC


बीजेपी नेता का सुसाइड से पहले का वीडियो: कहा- मुझे फंसाया गया, पुलिस-प्रशासन ने विश्वासघात किया; एक दिन पहले फांसी लगाई थी - shajapur (MP) News

वीडियो में किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष बलराम सिंह पीएम से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।शाजापुर शहर के मूलीखेड़ा रोड़ पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष बलराम सिंह राजपूत ने एक दिन पहले गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड से पहले इन्होंने वीडियो बनाया था। जो शुक्रवार को सामने आया है।. वीडियो में पुलिस और प्रशासन पर लगाए आरोपवीडियो में भाजपा नेता पीएम मोदी से न्याय की अपील करते हुए कहा कि मुझे और मेरे परिवार पर पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है। मकान के पड़ोस में पट्टे की भूमि बताकर मेरी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई। विवाद में मेरे बेटे और मां का सिर फोड़ दिया गया।पुलिस और प्रशासन ने मेरे साथ विश्वासघात किया है। मेरे साथ न्याय नहीं हुआ है। इसलिए मैं चाहता हूं मुझे न्याय मिले। मेरे परिवार को न्याय मिले। मेरे परिवार के सभी लोगों के फंसाया गया है। मैं एक ईमानदार व्यक्ति था। मुझे फंसाया गया है।मंडल उपाध्यक्ष बलराम सिंह राजपूत सुसाइड से पहले वीडियो बनाया था।एक दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कीपरिजन अरविंद सिंह ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष बलराम सिंह राजपूत को बुखार आने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए थे, यहां उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार देर रात वे अस्पताल से गायब हो गए और पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।अस्पताल से रात 1 बजे गायब होने के बाद परिजनों ने कोतवाली थाने पर जाकर रात को 2 बजे और सुबह 5 बजे पुलिस को सूचना भी दी। लेकिन पुलिस ने सुबह से कार्रवाई का कहकर परिजनों को लौटा दिया। सुबह मंडल उपाध्यक्ष का शव फंदे पर लटका मिला।परिजन ने पुलिस पर लगाए रिश्वत लेने के आरोपमृतक के परिजनों ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते वे डिप्रेशन में थे। सुन्दरसी पुलिस ने विवाद में इन पर भी झूठा मामला दर्ज कर लिया था और पुलिस को इस मामले में एक लाख रुपए की रिश्वत भी दी थी। उसके बाद भी पुलिस परेशान कर रही थी।पड़ोसी से हुआ था विवाद21 अगस्त को मकान बनाने को लेकर पड़ोसी रिश्तेदारों ने इनकी मां और नाबालिग बेटे के साथ मारपीट की। दोनों घायल भी हुए। सुन्दरसी पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने इनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया जिसकी शिकायत एसपी शाजापुर को 29 अगस्त को की गई। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की।थाना प्रभारी बोले- मृतक राजीनाम कराना चाहता थासुंदरसी थाना प्रभारी पंकज शाक्य ने बताया कि दोनों पक्षों के विवाद में कुल 10 लोगों पर केस दर्ज हुआ था। इसमें 19 नवंबर को ही कोर्ट में चालान पेश किया गया था। इसके बाद बलरामसिंह पर धाराएं बढ़ाईं गईं थीं। बलराम और उसके परिवार वाले विवाद में राजीनामा करना चाहते थे। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग इसके लिए राजी नहीं थे।पहले भी की थी सुसाइड की कोशिशइस पर बलराम ने जान देने की बात कही थी। हमने उसे समझाया कि राजीनामा कोर्ट से ही हो सकता है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। लेकिन वह समझने को तैयार ही नहीं था। कुछ दिनों पहले भी उसने आत्महत्या की कोशिश की थी। परिवार वाले उसका इलाज भी करवा रहे थे। पुलिस द्वारा रिश्वत मांगने और प्रताड़ित करने के आरोप पर टीआई शाक्य ने कहा कि यह आरोप निराधार हैं। पुलिस ने किसी को प्रताड़ित नहीं किया और ना ही रिश्वत मांगी।

November 22, 2024 17:57 UTC


Share Market Closing: शेयर मार्केट की दहाड़, Sensex 1961 पॉइन्ट चढ़ा, Nifty 23900 के पार, अडानी ग्रुप के शेयर्स में भी तेजी

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में आज (22 नवंबर 2024) धुंआधार तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1961 पॉइन्ट चढ़कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में 557 से ज्यादा अंक की तेजी आई। अडानी ग्रुप पर यूएस में लगे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद धड़ाम हुए अडानी स्टॉक्स में सुधार दिखा और गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयर्स में भी बाद में तेजी दिखी।8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी बढ़कर हो जाएगी 50000 से भी ज्यादा? बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1961.32 पॉइन्ट (2.54 प्रतिशत) चढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 557.35 प्रतिशत (2.38 प्रतिशत) की तेजी के साथ 23,907.25 अंकों पर बंद हुआ।Adani Enterprises के शेयर में आज 44.35 रुपये की तेजी आई और यह 2,228 रुपये पर बंद हुआ। वहीं Adani Ports के स्टॉक 22.10 रुपये चढ़कर 1136.75 रुपये पर बंद हुआ। लेकिन Adani Green Energy का स्टॉक कल की तरह आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर में 93.90 रुपये की गिरावट हुई और इसका दाम 1051.80 रुपये पहुंच गया।8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी बढ़कर हो जाएगी 50000 से भी ज्यादा? निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत लिवाली और अमेरिकी बाजार में मजबूत रुख से भी बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत उछलकर 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स में शामिल सभी तीस शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईटीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडज्ञट्रीज और बजाज फाइनेंस प्रमुख रूप से लाभ में रहे। अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों में से ज्यादातर लाभ में रहे।अमेरिका में गौतम अडानी और अन्य पर कथित रूप से रिश्वत देने के मामले में शामिल होने के आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में बृहस्पतिवार को बड़ी गिरावट आई थी।बीएसई में अंबुजा सीमेंट में 3.50 प्रतिशत, एसीसी 3.17 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज 2.16 प्रतिशत, अडानी पोर्ट्स में 2.05 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस 1.18 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.65 प्रतिशत की तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार (21 नवंबर) को 5,320.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,200.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत चढ़कर 74.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 422.59 अंक और एनएसई निफ्टी 168.60 नुकसान में रहे थे।एजेंसी इनपुट के साथ

Source:NDTV

November 22, 2024 16:05 UTC


थाना प्रभारी का चौकीदार से मालिश कराने का VIDEO: एसपी ने प्रभारी पद से हटाकर क्राइम ब्रांच किया स्थानांतरित - Pratapgarh News

थाना प्रभारी का चौकीदार से मालिश कराने का VIDEO:थाना प्रभारी का चौकीदार से मालिश कराते हुए।प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें थाना प्रभारी एक युवक से चौकी में बैठकर मसाज करा रहा है। जिसको पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को पद से हटा दिया।. वीडियो में प्रभारी नरेंद्र सिंह को थाने में एक चौकीदार से मालिश कराते हुए देखा गया। थाना प्रभारी एक फरियादी महिला के सामने चौकीदार में मालिश करवा रहा था। यह घटना सामने आने पर एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित कर दिया।थाना प्रभारी फरियादी महिला के सामने चौकीदार में मालिश कराते हुए।स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश...पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के बाद विभागीय कार्यशैली में सुधार लाने के लिए स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किया है। जिसमें मुकेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष महेशगंज तैनात किया गया। अरुण कुमार चौधरी को कस्बा, थाना कुंडा से थानाध्यक्ष लीलापुर तैनाती दी गयी। अमला सिंह यादव थाना महेशगंज से पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थानांतरित किया गया। नरेंद्र सिंह को थाना लीलापुर से क्राइम ब्रांच भेजा गया।थाना प्रभारी एक फरियादी महिला के सामने चौकीदार में मालिश करवाते हुए।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की इस सख्त कार्रवाई ने पूरे विभागीय अनुशासन और जवाबदेही है। एसपी की त्वरित कार्रवाई को न्याय दिलाने की प्राथमिकता के रूप में निर्देश दिया है। इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि को प्रभावित किया है। लेकिन सख्त निर्णय ने लोगों के विश्वास को बहाल किया है।डॉ. अनिल कुमार को जिले के अनुशासन प्रिय और प्रभावशाली अधिकारियों में गिना जाता है। उनकी सख्ती से यह संदेश गया है कि कोई भी अनुचित आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

November 22, 2024 15:38 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */