Produced by बबन सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Nov 2024, 5:17 pmMaharashtra and Jharkhand Exit Poll 2024 | Exit Poll 2024 LIVE किसने मारी बाजी? | Navbharat Times
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 18:05 UTC
Authored by ऐश्वर्या शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Nov 2024, 11:29 amKatehari By Election 2024: सपा सांसद लाल जी वर्मा का बड़ा आरोप कहा, 'प्रशासन चुनाव रोकने का प्रयास कर रहा'
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 18:02 UTC
ऐसे में देश के ज्यादातर किसान खेतों में गेहूं की फसल को लगाने की तैयारी में जुटे हुए है. गेहूं की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसानों को गेहूं के बेस्ट क्वालिटी वाले गेहूं के बीज की आवश्यकता होता है. जो कि इन दिनों उत्तर प्रदेश के किसानों को आधे दाम पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार, कृषि विभाग के द्वारा सिर्फ गेहूं के बीज ही नहीं बल्कि जौ, चना, सरसों जैसे रबी फसलों के अच्छे क्वालिटी के बीज आधे दाम पर दे रही है. 50% की छूट पर मिल रहे उच्च क्वालिटी के बीजयूपी सरकार ने किसानों को आधे दाम पर बीज की यह सुविधा किसान कल्याण मिशन के तहत शुरू की है.
Source:Dainik Jagran
November 20, 2024 18:02 UTC
Edited by रवि सिन्हा | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Nov 2024, 9:27 pmझारखंड चुनाव 2024ः साहेबगंज की तीन सीटों पर एनडीए-इंडिया के बीच टक्कर, हेमंत सोरेन की प्रतिष्ठा दांव पर
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 17:34 UTC
Washington's approval for Ukraine to use American missiles against military targets inside Russia is a "big mistake" which could drag the world to the brink of a "major war", Turkey's Recep Tayyip Erdogan said in remarks published on Wednesday (November 20, 2024). "The slightest mistake made on the basis of this big mistake ... will be like throwing the powder keg into the fire, so I advise everyone to be careful," he said. Turkey, which enjoys friendly ties with its two Black Sea neighbours, has supplied Ukraine with drones but shied away from Western sanctions on Moscow. Mr. Putin's revision of Russian nuclear policy was swiftly condemned by Washington, Brussels and London as "irresponsible" and Erdogan said the measure should be examined by NATO. "The step taken by Russia should be considered by the NATO authorities and should also be reviewed," he told a press conference in Rio on Tuesday.
Source:The Hindu
November 20, 2024 16:44 UTC
Tamil Nadu Minister for IT & Digital Services Palanivel Thiaga Rajan will deliver the valedictory and the event will be inaugurated by Kumar Jayant, Additional Chief Secretary, Department of IT & Digital Services, Tamil NaduThe Hindu AI Summit on Thursday will discuss and debate on the transformative nature and limitless possibilities of Artificial Intelligence (AI) in daily lives. AI adoption began with hype and limitless possibilities, evolving into hope as businesses explored its potential. A series of panel discussions will be held on various sectors and fireside chats anchored by the editorial team of The Hindu. The sessions will feature AI masterminds, CXOs, industrialists, bureaucrats, and other eminent personalities from the Tech industry. Tamil Nadu Minister for IT & Digital Services Palanivel Thiaga Rajan will deliver the valedictory and the event will be inaugurated by Kumar Jayant, Additional Chief Secretary, Department of IT & Digital Services, Tamil Nadu.
Source:The Hindu
November 20, 2024 16:19 UTC
विकास दुबे का साथियों के साथ डांस: अपने ना आगे पीछे, ना कोई रोने वाला, आपका क्या होगा... जब इस गाने पर थिरका गैंगस्टर, सामने आया वीडियोलखनऊ 4 वर्ष पहलेLoading advertisement...यह तस्वीर कानपुर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे (सफारी शूट में) की है। वह अपने साथियों के साथ एक शादी में डांस करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।यह तस्वीर कानपुर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे (सफारी शूट में) की है। वह अपने साथियों के साथ एक शादी में डांस करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।अपने राइट हैंड शॉर्प शूटर अमर दुबे और अतुल के साथ डांस करता नजर आया गैंगस्टर विकास दुबेअतुल दुबे की शादी का वीडियो बताया जा रहा, तीनों का यूपी एसटीएफ एनकाउंटर कर चुकी हैकानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला और गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारा गिराया है। उसे उज्जैन में पकड़े जाने पर शुक्रवार को कानपुर लाया जा रहा था। एनकाउंटर के एक दिन बाद उसका एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें वह अपने राइट हैंड और गैंग के शॉर्प शूटर अमर दुबे के साथ एक शादी में फिल्म लावारिस के गाने ‘अपने आगे न पीछे, न ऊपर नीचे न कोई रोने वाला, आप का क्या होगा... अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे अली’ पर डांस कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खास सहयोगी अतुल दुबे की शादी का है।Loading advertisement...डीजे पर डांस कर रहे विकास और उसके दोनों साथी ढेर हो चुके बिकरु गांव का रहने वाला अमर दुबे रिश्ते में गैंगस्टर विकास दुबे का भतीजा था। वह उसका राइट हैंड था। कानपुर शूटआउट में विकास के अपराध में अमर और उसका सगा चाचा अतुल दुबे बराबर शरीक थे। अतुल को पुलिस ने शूटआउट की अगली सुबह 3 जुलाई को ढेर कर दिया था। जबकि 8 जुलाई की सुबह हमीरपुर में अमर दुबे को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। अमर की 29 जून को शादी हुई थी।कानपुर शूटआउट केस में अब तक क्या हुआ? 2 जुलाई: विकास दुबे को गिरफ्तार करने 3 थानों की पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी, विकास की गैंग ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। 3 जुलाई: पुलिस ने सुबह 7 बजे विकास के मामा प्रेमप्रकाश पांडे और सहयोगी अतुल दुबे का एनकाउंटर कर दिया। 20-22 नामजद समेत 60 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 5 जुलाई: पुलिस ने विकास के नौकर और खास सहयोगी दयाशंकर उर्फ कल्लू अग्निहोत्री को घेर लिया। पुलिस की गोली लगने से दयाशंकर जख्मी हो गया। उसने खुलासा किया कि विकास ने पहले से प्लानिंग कर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। 6 जुलाई: पुलिस ने अमर की मां क्षमा दुबे और दयाशंकर की पत्नी रेखा समेत 3 को गिरफ्तार किया। शूटआउट की घटना के वक्त पुलिस ने बदमाशों से बचने के लिए क्षमा दुबे का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन क्षमा ने मदद करने की बजाय बदमाशों को पुलिस की लोकेशन बता दी। रेखा भी बदमाशों की मदद कर रही थी। 8 जुलाई: एसटीएफ ने विकास के करीबी अमर दुबे को मार गिराया। प्रभात मिश्रा समेत 10 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। 9 जुलाई: मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार। प्रभात मिश्रा और बऊआ दुबे एनकाउंटर में मारे गए। 10 जुलाई: विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया। 11 जुलाई: एटीएस ने विकास दुबे के दो साथी सोनू तिवारी और गुड्डन त्रिवेदी को मुंबई से गिरफ्तार किया।
Source:Dainik Bhaskar
November 20, 2024 16:18 UTC
Pradip Das is an ardent football fan from Calcutta, India but he's blind from birth. He has two loves, Argentina and East Bengal. A regular at all East Bengal matches when they play on their home ground, Das, now 55, has been attending matches since 1997. Then one day, he stepped out in 1997 and somehow arrived at the East Bengal ground. The Telegraph Online met him during an East Bengal match.
Source:The Telegraph
November 20, 2024 16:00 UTC
- चाणक्य स्ट्रैटजीज ने महाराष्ट्र के लिए अपने एग्जिट पोल में महायुति के लिए 152-160 सीटों का अनुमान जताया है. झारखंड के एग्जिट पोल के नतीजे:-- झारखंड के लिए अभी तक सिर्फ एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में INDIA को बहुमत मिलता दिखाया है. -झारखंड के लिए चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में NDA के लिए 45 से 50 सीटों का प्रीडिक्शन है. -टाइम्स नाऊ-JVC ने NDA के लिए 40-44 सीटों का अनुमान जताया है, जबकि INDIA के लिए 30-40 सीटों का अनुमान है. -दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में झारखंड में NDA के लिए 37-40 सीटों का अनुमान है.
Source:NDTV
November 20, 2024 14:30 UTC
There's a common trait that President-elect Donald Trump is clearly prizing as he selects those to serve in his new administration: experience on television. 1 9 Donald Trump (AP/PTI)ADVERTISEMENTTrump loves that "central casting" look, as he likes to call it. Some, like his choices for defense secretary, Pete Hegseth, and transportation secretary, Sean Duffy, are TV hosts on Trump's favorite network, Fox News. 3 9 Mehmet Oz (Wikipedia)He would report to Trump's choice for health and human services secretary, Robert F. Kennedy, Jr., himself a regular on the cable news circuit. Tom Homan, Trump's choice for “border czar,” is a frequent Fox contributor.
Source:The Telegraph
November 20, 2024 14:11 UTC
पटना ब्यूरो। प्रेमा लोक मिशन स्कूल के निदेशक एवं भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव प्रेम ने भारत के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों एवं सभी जनप्रतिनिधियों के नाम,खुला पत्र लिखकर पर्यावरण परिषद का गठन करने की मांग उठायी। है। गुरुदेव ने बताया कि पूरी दुनिया पर्यावरण असंतुलन के कारण उत्पन्न विभिषिकाओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और पटना की अबो हवा खराब हो चुकी है, लोग मास्क लगाकर चलने को मजबूर है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है अगर आज हम नहीं चेते तो स्थिति और भी भयावह हो जायेगी जो कोरोना से भी ज्यादा विपदा ला सकती है। भारत सहित हम दुनिया के कई देशों की सरकार इस गंभीर समस्या से पर निजात दिलाने के लिए अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं लेकिन दुनिया भर में पर्यावरण असंतुलन को रोका नहीं हैं जा सका है। गुरुदेव ने कहा कि गंभीर समस्या के निदान के लिए विश्वव्यापी जन आंदोलन खोलने की जरूरत है, कि इसके लिए विश्वव्यापी जन सहयोगिता कि जरूरत हैं।
Source:Dainik Jagran
November 20, 2024 13:48 UTC
तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि क्रेशर प्लांट के पीछे एक धार्मिक स्थल वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है। उस स्थान तक जाने के लिए नगर पालिका ने सीसी रोड बनाई है। पालिका ने बैठने के लिए सीमेंट की बैंच भी लगा रखी है। दूसरा धार्मिक स्थल नागदी नदी किनारे है, वहां भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया।मांगों पर कार्रवाई शुरू उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के कल्याणजी मंदिर के बाहर छह दिन से धरना जारी था। बाजार भी छठे दिन मंगलवार तक बंद रहे। हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। मंदिर में बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया।शाम करीब पांच बजे धरना स्थल पर विधायक गोपीचंद मीणा, विहिप के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, सह मंत्री युधिष्ठिर हाड, विनीत द्विवेदी, विजय ओझा पहुंचे। लोगों को प्रशासन के हिन्दू समाज की मांगों पर कार्रवाई के बारे में बताया। 14 में से महत्वपूर्ण मांगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। घास भेरूजी चौराहे पर देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो चुका है। किले पर पीतांबर राय मंदिर का जीर्णोद्धार भी प्रारंभ किया गया। शेष मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।
Source:NDTV
November 20, 2024 13:34 UTC
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक लाख 14 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है और अब इन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता रही है और नियोजित शिक्षकों का सरकारी शिक्षक बनना इसी का परिणाम है।राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास एक लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया। इन्हें विशिष्ट शिक्षक का नाम दिया गया है। मुख्य समारोह का आयोजन पटना में किया गया। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सांकेतिक रूप से कुछ शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए जिलों में भी समारोह आयोजित किए गए थे।समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता रही है। यह उसी का परिणाम है कि नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त हो रहे हैं। फिलहाल, ये शिक्षक उन्हीं स्कूलों में रहेंगे, जहां नियोजित शिक्षक के रूप में उनकी तैनाती हुई थी। स्थानांतरण का निर्णय बाद में होगा। उन्होंने कहा, नियाेजित शिक्षकों के सरकारी शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा में पांच अवसर दिए जा रहे हैं। उन्होंने नियोजित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस परीक्षा में शामिल हों, क्योंकि यह मामूली परीक्षा होती है।
Source:NDTV
November 20, 2024 13:33 UTC
Chennai: As artificial intelligence continues to revolutionize industries and transform societies, The Hindu Group is proud to announce The Hindu AI Summit 2024. This premier event, scheduled for November 21 in Chennai, will bring together leading minds in AI, innovation, and policymaking to discuss the profound implications and opportunities of this transformative technology. The summit will be inaugurated by Kumar Jayant, Additional Chief Secretary, Department of IT & Digital Services, Government of Tamil Nadu, and will conclude with a valedictory address by Dr Palanivel Thiaga Rajan, Minister for IT & Digital Services, Government of Tamil Nadu. At The Hindu Group, we believe in facilitating dialogues that drive positive change, and this summit is a step in that direction.”Suresh Vijayaraghavan, Chief Technology Officer of The Hindu Group said, “The Hindu AI Summit 2024 is a pivotal platform for exploring how AI is shaping industries and addressing societal challenges. Industry Partner: Confederation of Indian Industry, Strategic Partner: CIO Association, Phygital Commerce Partner: RetailGPT, Healthcare Partner: Tamil Nadu Health Systems Project, Data Analytics Partner: LatentView Analytics, Digital Transformation Partner: Tamil Nadu Technology Hub (iTNT), Skilling Partner: Tamil Nadu Skill Development Corporation, Mobility Partner: Chennai Metro Rail, TV Partner: Puthiya Thalaimurai, Semiconductor Partner: MiPhi Semiconductors Pvt.
Source:The Hindu
November 20, 2024 12:04 UTC
However, India’s position is that the still ongoing disengagement, followed by de-escalation of the border situation and restoration of trust, should precede any such move. He has added that both sides should strive to make practical progress as soon as possible in the abovementioned areas. Next year marks the 75th anniversary of the establishment of diplomatic relations between China and India. In this connection, the report cited Jaishankar as saying India was willing to take the 75th anniversary of the establishment of diplomatic relations between the two counties next year as an opportunity to promote China-India relations. We noted the progress in the recent disengagement in the India-China border areas.
Source:Mint
November 20, 2024 11:53 UTC