UP News: मुठभेड़ में घायल बदमाश की मौत, पत्नी ने लगाया अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप

लखनऊ में 22 अक्टूबर की रात हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए कुख्यात अपराधी कमलेश तिवारी की शुक्रवार को केजीएमयू में मौत हो गई। पुलिस की गोली लगने के बाद से उसका इलाज चल रहा था। पत्नी का आरोप है कि सही ढंग से इलाज नहीं हुआ जिससे कमलेश की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन फैलने से मौत की पुष्टि हुई है।जागरण संवाददाता, लखनऊ। भिठौली के पास 22 अक्टूबर की रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए 26 वर्षीय बदमाश कमलेश तिवारी की शुक्रवार को केजीएमयू गांधी वार्ड में मौत हो गई। बाएं पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद से ही उसका इलाज चल रहा था।पत्नी रूमी तिवारी का आरोप है कि सही ढंग से इलाज नहीं हुआ, जिसकी वजह से कमलेश की तबीयत बिगड़ गई। मौत के बाद पुलिस ने तत्काल पोस्टमार्टम कराया और शव का अंतिम संस्कार करा दिया। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन फैलने से मौत होने का पता चला है। ठाकुरगंज के ब्राह्मणी टोला दौलतगंज स्थित आनंदी माता मंदिर के पास रहने वाले कमलेश तिवारी के खिलाफ बाजारखाला, मोहनलालगंज, दुबग्गा, पारा, तालकटोरा, महानगर, जानकीपुरम, नाका, कृष्णानगर, गाजीपुर, चौक, ठाकुरगंज, पीजीआइ और अलीगंज थाने में लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी के 32 मामले दर्ज थे। 21 अक्टूबर को कमलेश ने साथी वजीरगंज निवासी अब्बास के साथ मिल कर जानकीपुरम में रास्ता पूछने के बाद शैलबाला से चेन लूटी थी। पुलिस बदमाशों को तलाश रही थी। 22 अक्टूबर को हुई थी मुठभेड़

Source:NDTV

November 17, 2024 08:09 UTC


Bokaro News : कसमार में जेपी नड्डा की चुनावी सभा आज

Bokaro News : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की चुनावी सभा रविवार को कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित सपाहीटांड़ मैदान में होगी. कार्यक्रम को लेकर भाजपा एवं आजसू पार्टी की ओर से शनिवार को विधानसभा संयोजक लक्ष्मण नायक एवं स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज समेत अन्य दर्जनों पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपेड स्थल का जायजा लिया. इसके अलावा कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शनिवार को कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस दौरान भाजपा एवं आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनायी.

Source:NDTV

November 17, 2024 08:01 UTC


Bhilwara news : स्कूलों में अब कोच की होगी भर्ती, तैयार किए जाएंगे खिलाड़ी | बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स में भी हो भर्ती

खेल को भूल गई सरकार सरकार ने बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के कोच की भर्ती नहीं निकाली। जबकि सबसे ज्यादा खिलाड़ी इन्हीं खेलों के होते हैं। बास्केटबॉल तो राजस्थान का राज्य खेल भी हैं। खिलाड़ी अब बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के कोच की भर्ती की मांग भी उठा रहे हैं।यह भर्ती भी निकाली माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2 हजार 202 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 2159 पद लेक्चरर के हैं। 24 विषयों के लिए निकाली लेक्चरर भर्ती में सबसे ज्यादा 350 पद हिंदी विषय के लिए हैं। इसके अलावा कॉमर्स के 340, अंग्रेजी के 325, पॉलिटिकल साइंस के 225, ज्योग्राफी के 210, गणित के 153 और फिजिक्स के 147 पद हैं। जबकि 409 पद अलग-अलग विषयों के लिए हैं। इसके लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री तथा बीएड, डीएलएड डिप्लोमा जरूरी है।इनकी भी निकले भर्ती कोच की भर्ती निकालने से फायदा होगा। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। लेकिन, पदों की संख्या बढ़ानी चाहिए। इसके अलावा क्रीड़ा परिषद में भी स्थाई कोच की भर्ती निकाली जानी चाहिए। इसके अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, लॉन टेनिस व एथलेटिक्स के लिए भी कोच की भर्ती निकालनी चाहिए।

Source:NDTV

November 17, 2024 07:10 UTC


Kangra News: उपदान बढ़ा तो कांगड़ा में बढ़ी गेहूं के बीज की खपत

{"_id":"6738a51178f0ff512904a39a","slug":"wheat-seed-consumption-increased-in-kangra-as-subsidy-increased-kangra-news-c-95-1-ssml1008-154800-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: उपदान बढ़ा तो कांगड़ा में बढ़ी गेहूं के बीज की खपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनधर्मशाला। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से इस बार किसानों को गेहूं के बीज पर प्रति किलो 15 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में गेहूं के बीज की खपत में वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 में जहां विभाग ने 25,000 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया था, वहीं इस बार 27,000 क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर किसानों का उपलब्ध कराया जा चुका है।इस बार सरकार गेहूं के बीज पर 15 रुपये प्रतिकिलो की सब्सिडी दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो रुपये अधिक है। बीते वर्ष 13 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दी गई थी, लेकिन इस बार किसानों को अधिक सब्सिडी मिलने से उन्हें राहत मिली है। कांगड़ा जिले में कृषि विभाग के कुल 15 ब्लॉक हैं, जहां से किसानों को गेहूं और अन्य बीजों की आपूर्ति की जा रही है।विभाग विशेष रूप से कृषि विक्रय केंद्रों के माध्यम से बीज उपलब्ध करवा रहा है, ताकि किसानों को दूर-दराज क्षेत्रों में भटकने की जरूरत न पड़े और उन्हें अपने नजदीकी केंद्र से ही बीज मिल सकें। इससे किसानों का समय और मेहनत दोनों की बचत हो रही है। जिला कांगड़ा में कुल 1,95,738 हेक्टेयर भूमि पर खेती की जाती है। जिले में गेहूं के बीज की मांग अधिक हो रही है।कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह पहल जिले के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि बीज पर दी जा रही सब्सिडी से न केवल किसानों की लागत कम होगी, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होगी। सरकार की यह नीति किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी और उनकी आय को बढ़ाने में मदद करेगी।उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच ने बताया कि इस बार गेहूं के बीज पर 15 रुपये सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जोकि बीते वर्ष से 2 रुपये अधिक है। जिले के किसानों को अभी तक 27 हजार क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर उपलब्ध करवाया जा चुका है।

Source:NDTV

November 17, 2024 05:27 UTC


Churu News: रतनगढ़ में भीषण बस हादसा, आमने सामने की टक्कर में 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

स्लीपर बस और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजकीय रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मिनी बस रतनगढ़ से राजलदेसर जा रही थी, जबकि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी. घायलों को कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने एंबुलैंस के माध्यम से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों को रैफर किया गया. घायलों को निजी साधन एवं एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर घायलों का उपचार शुरू किया गया.

Source:NDTV

November 17, 2024 03:59 UTC


Aus vs Ind 1st Test: अब पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, भारतीय कप्तान ने लिया यह फैसला

इसकी वजह यह थी कि उनके पिता बनने की संभावित तारीख मैच से टकरा रही थीं. मामले पर नजर रख रहे बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, " हां, यह सही है कि रोहित पर्थ में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. यही वजह थी कि जब टीम पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तो भारतीय कप्तान मुंबई में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. यही वजह थी कि जब टीम पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तो भारतीय कप्तान मुंबई में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रहे थे. वैसे पहले टेस्ट से पहला एक और झटका शुभमन गिल के रूप में भी लगा है, जिनके अंगूठे में फ्रैक्चर आया है और वह भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

Source:NDTV

November 17, 2024 03:49 UTC


Numerology 17 November 2024: मूलांक 1 वालों को आज अचानक मिलेगा धन का लाभ, पढ़ें रविवार का अकं ज्योतिष

Follow us on Image Source : INDIA TV NumerologyNumerology 17 November 2024: आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रविवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज रात 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगी। आज रात 8 बजकर 21 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही आज शाम 5 बजकर 23 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है, जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।मूलांक 1- व्यापार के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा, अचानक धन लाभ होगा।मूलांक 2- घर में धार्मिक अनुष्ठान करेंगे, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा।मूलांक 3- आज का दिन माता-पिता के साथ बिताएंगे, आपके बीच और प्यार बढ़ेगा।मूलांक 4- आज कोई नई जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे कुछ नया सीखने को मिलेगा।मूलांक 5- आपके किसी निजी काम में दोस्तों की मदद मिलेगी, जिससे काम जल्दी पूरा होगा।मूलांक 6- ऑफिस में बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे साथ ही कोई जरूरत का सामान गिफ्ट करेंगे।मूलांक 7- नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज आपकी तलाश खत्म होगी।मूलांक 8- जो लोग कपड़ों का व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा।मूलांक 9- बिजनेस में सोच-समझकर कर फैसला लेने से आपको अच्छा फायदा होगा।इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)ये भी पढ़ें-Margashirsha Maah 2024 Vrat Tyohar: विवाह पंचमी से लेकर गीता जयंती तक, मार्गशीर्ष माह में आएंगे ये प्रमुख व्रत-त्यौहार, देखें लिस्टWeekly Career Horoscope 18th to 24th November 2024: इस हफ्ते इन राशि वालों को मिल सकती है सफलता, पढ़ें साप्ताहिक करियर राशिफलTulsi Puja Niyam: तुलसी में जल देते समय न करें ये गलतियां, वरना भंग हो जाएगी घर की शांति

Source:NDTV

November 17, 2024 01:19 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...