आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में समाप्त होने जा रहा है और 70 सीट वाली इस विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होंगे. सातवीं विधानसभा का गठन 24 फरवरी 2020 को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है. दिल्ली विधानसभा के ‘बुलेटिन' के अनुसार, सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र का तीसरा भाग 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा.
Source:NDTV
November 21, 2024 05:02 UTC
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को बिट्टू के बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस टीम उसके गिरोह के अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के तार हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटना से जोड़ रही है. सूचना यह भी है कि करीब दो माह पूर्व गोलमुरी में हुई फायरिंग मामले के फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि चुनाव समाप्त होने के बाद शहर में फायरिंग और हत्याकांड की कई घटना हुई है.
Source:NDTV
November 21, 2024 04:58 UTC
GUNTUR: Andhra Pradesh’s cotton farmers are grappling with severe distress as delayed procurement and price reductions leave them in financial turmoil. Despite the Cotton Corporation of India (CCI) setting up 31 procurement centres across the State, only 20 are currently operational, with the remaining 11 yet to commence the procurement process. However, heavy rains in recent months have taken a toll on crop quality, further compounding their worries. The government-fixed Minimum Support Price (MSP) for cotton stands at Rs 7,521, prompting many farmers to throng the CCI centres in anticipation of fair prices. Unfortunately, high moisture content in the cotton, caused by prolonged rains and winter temperatures, has led CCI officials to reject major quantities of the produce.
Source:Indian Express
November 21, 2024 03:13 UTC
The emphatic election of Donald Trump as the 47th president of the United States of America triggered — quite predictably — a liberal meltdown. Kamala Harris didn’t merely secure significantly less votes than Trump, she lost the war of ideas quite decisively. Moreover, it was not merely liberal America that was alarmed at the prospect of another Trump term. The fears of Trump seemingly doing the impossible is causing sleepless nights not merely in Washington DC. Likewise, China is confused over Trump’s bluster: is it just his bark or does he have the capacity to bite?
Source:The Telegraph
November 20, 2024 23:28 UTC
In this backdrop, the 17.25% surge in merchandise shipments to overseas markets through October is a positive surprise, with the year’s second-highest tally of $39.2 billion. With services exports rising 14.6% by September, official hopes of cumulative exports through 2024-25 crossing a record $800 billion may yet be attained. The oil trade deficit has hit a record $13.7 billion. Over the past three months, the trade deficit has widened to its second- and third-highest level. The World Trade Organization has pegged global trade growth at 3% in 2025, relative to a 2.7% estimate for this year.
Source:The Hindu
November 20, 2024 23:25 UTC
Mehta filed a public interest litigation petition, there has been a flurry of activity to combat air pollution beginning in October and then a long lull. Los Angeles established its air pollution control programme in 1947 and currently remains among the worst in the U.S., both for PM 2.5 and ozone. The National Green Tribunal (NGT) began the process of taking a new look at an old problem by asking the government to list the causes of air pollution. A review of Beijing’s approach to controlling air pollution by the United Nations Environment Programme provides useful lessons. It begins with end-of-pipe air pollution control, gradually moving to integrated measures targeting primary pollutants, with the government playing the main role.
Source:The Hindu
November 20, 2024 22:41 UTC
बीजेपी प्लस को 140 सीटेंकिस दल को कितनी सीटेंमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल महायुति की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, दैनिक भास्कर के रिपोटर्स पोल्स में महाराष्ट्र में महा अघाड़ी की सरकार बनती दिख रही है। भास्कर के पोल के मुताबिक कांग्रेस प्लस को 135 से 150 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, बहुमत के लिए महाराष्ट्र में 145 सीटों की जरूरत है। इस सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन सकती है।वहीं, भास्कर के पोल्स में बीजेपी प्लस को 125 से 140 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस सर्वे के मुताबिक महायुति पिछड़ती दिख रही है। एग्जिट पोल्स में अगर मैक्सिम अनुमान तक भी पार्टी पहुंची है तो बहुमत से पांच सीटें पीछे रह जाएगी। दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति की सरकार नहीं बनती दिख रही है।वहीं, इस सर्वे में अन्य लोगों को 20-25 सीटें मिलती दिख रही हैं। सर्वे के मुताबिक सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं है, उसका असर पड़ा है। जमीन स्तर पर हालांकि स्थानीय मुद्दे भी चुनाव के दौरान हावी रहे हैं। शहरी इलाकों के तुलना में ग्रामीण इलाकों अधिक वोटिंग हुई है।वहीं, अखबार के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 80-90, शिवसेना शिंदे गुट को 30-35 और एनसीपी अजिट गुट को 15-20 सीटें मिल रही हैं। महाविकास अघाड़ी के दलों में कांग्रेस को 58-60, एनसीपी शरद पवार को 50-55 और शिवसेना उद्धव को 30-35 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को भी 2 से 4 सीटें मिलने की उम्मीद हैं।अखबार के सर्वे मुताबिक ही नतीजे रहे तो महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। 2019 में बीजेपी को 105 सीटें मिली थी। हालांकि उद्धव ठाकरे की महत्वकांक्षा की वजह से बीजेपी की सरकार उस समय नहीं बन पाई थी।गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है। दोनों ही गठबंधन को उम्मीद है कि हमारी सरकार बनेगी। हालांकि नतीजे 23 नवंबर को आने हैं। नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा कि सरकार किसकी बनती है। लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र महायुति गठबंधन का पलड़ा भारी रहा है।
Source:Dainik Bhaskar
November 20, 2024 21:59 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Manipur Violence | Kailash Gahlot BJP Joiningमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली की हवा जहरीली, SC बोला- स्कूल बंद करो; लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार; कैलाश गहलोत BJP में शामिल2 दिन पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर दिल्ली-NCR की रही, यहां कई इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। एक खबर गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की गिरफ्तारी की रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, मूसेवाला-बाबा सिद्दीकी मर्डर में भी आ चुका नामअनमोल पर हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती, आर्म्स एक्ट सहित अलग-अलग मामलों में 22 केस दर्ज हैं।गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल को कैलिफोर्निया में अरेस्ट किया गया है। पिछले महीने मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी। गिरफ्तारी किस मामले में हुई है, इसकी जानकारी नहीं है। अनमोल ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी उसका नाम सामने आया है।NIA ने रखा 10 लाख का इनाम: भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा है। वह मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। एजेंसी ने अनमोल को 2022 में 2 मामलों में आरोपी बनाया था। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पत्थर से हमला, कांग्रेस बोली- प्रदेश में गुंडाराज, BJP ने चुनावी स्टंट बतायाअनिल देशमुख की यह तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके सिर से खून बहता दिख रहा है।महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। अनजान लोगों ने उनकी कार पर पत्थर फेंके। कांग्रेस ने नेता बाला साहब थोराट ने कहा, राज्य में कानून का राज है या गुंडों का?' वहीं भाजपा ने कहा कि ये एक चुनावी 'स्टंट' है। देशमुख ने अपने ही कार्यकर्ताओं से पथराव कराया है।बेटे के लिए चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे अनिल: अनिल देशमुख के बेटे सलिल काटोल विधानसभा क्षेत्र से NCP (शरद) के उम्मीदवार हैं। देशमुख ने शाम को नरखेड में बैठक की। इसके बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ कार से काटोल के लिए निकले थे। इसी दौरान बेला फाटा के पास अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...5. राहुल ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर दिखाया, कहा- मोदी-अडाणी और शाह एक हैं, ये सेफ हैंराहुल ने एक तिजोरी से 2 पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में 'एक हैं तो सेफ हैं' लिखा था। दूसरे पोस्टर में धारावी की तस्वीर थी।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मुंबई के धारावी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की। राहुल ने कहा, 'देश के शिपिंग पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ अडाणी को सौंपा जा रहा है। एक हैं तो सेफ हैं का मतलब एक- मोदी जी, अडाणी जी और शाह सेफ हैं।'पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
Source:NDTV
November 20, 2024 20:09 UTC
बिहार: एक लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षक बने राज्यकर्मी, सीएम नीतीश ने दिए नियुक्ति पत्रपटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जहां हैं, वहीं रहेंगे। सीएम के इस ऐलान के बाद स्पष्ट हो गया है कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बने टीचर्स का दूसरी जगह पदस्थापन नहीं होगा। सीएम नीतीश ने आज सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद राज्यभर में कुल 1 लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है।
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 19:05 UTC
गया सेंट्रल जेल में कैदी का मोबाइल से बात करते वीडियो, एसएसपी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाईगया सेंट्रल जेल में एक कैदी का मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कैदी दूसरे मोबाइल से बात कर रहा है और किसी ने चुपके से ये वीडियो बना लिया। मामला एसएसपी आशीष भारती तक पहुँच गया है और उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गया सेंट्रल जेल से मोबाइल द्वारा धमकी देने के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की छापेमारी में पहले कभी भी कोई मोबाइल फोन नहीं मिला। इससे ये आशंका जताई जा रही है कि जेल प्रशासन को छापेमारी की भनक पहले ही लग जाती होगी। इस ताजा मामले ने जेल में होने वाली छापेमारी की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कैदियों तक मोबाइल कैसे पहुंच रहे हैं, इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 18:45 UTC
पप्पू यादव ने की केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग, 16 बार सांसद को मिली धमकीपूर्णिया सांसद पप्पू यादव इन दिनों सहमे हुए हैं। उन्हें कई बार धमकी मिल चुकी है। हालांकि, एक बार पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई वाले एंगल का पर्दाफाश कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जिसने अपनी साली के सिम कार्ड से पप्पू यादव को धमकी दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बाद में पता चला था कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है।
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 18:38 UTC
Guyana and Barbados will give their highest award to Indian PM news in hindiइसके साथ ही बारबाडोस उन्हें प्रतिष्ठित मानद 'ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' से सम्मानित करेगा।PM Modi News In Hindi: गुयाना और बारबाडोस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करेंगे, जिससे मोदी को मिले अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 19 हो जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गुयाना पी.एम. मोदी को इसके सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस' से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बारबाडोस उन्हें प्रतिष्ठित मानद 'ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' से सम्मानित करेगा।यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2025 Date Sheet News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जल्द जारी होगीइससे पहले डोमिनिका ने हाल ही में मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार - 'डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर' देने की घोषणा की थी। बयान में कहा गया कि गुयाना पहुंचने पर प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत हुआ। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए स्वयं राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली, प्रधान मंत्री मार्क एंथोनी फिलिप्स, वरिष्ठ मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मोदी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी होगी।(For more news apart From Guyana and Barbados will give their highest award to Indian PM News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)
Source:NDTV
November 20, 2024 18:38 UTC
महाराष्ट्र के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से फंस गया है...हालांकि फिर भी महाएग्जिट पोल में महायुति बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है..दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही झारखंड का भी एग्जिट पोल आ गया...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड में सोरेन सरकार जा रही है...और बीजेपी सरकार आ रही है...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी है... महाराष्ट्र के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से फंस गया है...हालांकि फिर भी महाएग्जिट पोल में महायुति बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है..दूसरे दौर की वोटिंग खत्म होने के साथ ही झारखंड का भी एग्जिट पोल आ गया...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि झारखंड में सोरेन सरकार जा रही है...और बीजेपी सरकार आ रही है...एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में BJP का पलड़ा बहुत ज्यादा भारी है...
Source:NDTV
November 20, 2024 18:31 UTC
Authored by ऐश्वर्या शुक्ला | नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Nov 2024, 11:37 amKundarki By Election 2024 : सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की पुलिस से बहसबाजी, मतदान पर लगाए गंभीर आरोप
Source:Navbharat Times
November 20, 2024 18:28 UTC