watchRenée Zellweger’s Bridget seeks love once again in ‘Mad About the Boy’ trailerThis movie happens to be the final instalment of our favourite rom-com franchiseImage courtesy: Universal Pictures/YouTubeThe recently released trailer of Bridget Jones: Mad About the Boy takes the audience back into the world of the British heroine, once again portrayed by Renée Zellweger. In this fourth and final instalment, Bridget faces an emotionally difficult chapter as she grieves for her late husband, Mark Darcy, played by Colin Firth, who tragically lost his life during a humanitarian mission in Sudan. With two young children and a heart full of memories, Bridget is learning to cope with loss while still hoping to find companionship. Based on Helen Fielding’s novels, Mad About the Boy continues the rom-com legacy that began with Bridget Jones’s Diary in 2001, followed by The Edge of Reason (2004) and Bridget Jones’s Baby (2016). We have been really waiting for this one, were you?
Source:The Telegraph
November 15, 2024 15:37 UTC
Today In History 15th November: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विश्व इतिहास के महानतम नेताओं में शुमार किया जाता है. इस अपराध पर गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई और वह 15 नवंबर 1949 का दिन था, जब उसे फांसी दी गई. खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी. 1988 : अल्जीयर्स में बैठक के दौरान फलस्तीन नेशनल कौंसिल ने पीएलओ के अध्यक्ष यासिर अराफात के निर्देश पर फलस्तीन की आजादी का ऐलान किया. 2023 : भारत में जम्मू-कश्मीर के डोडा में बस के खाई में गिरने से 37 लोगों की मौत, 19 घायल.
Source:NDTV
November 15, 2024 15:31 UTC
बक्सर के बलिहार पंचायत के बड़कागांव नगपुर गंगा घाट से पुलिस ने तीन पादरियों को हिरासत में लिया है जिन पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। ग्रामीणों ने बताया कि ये पादरी झाड़-फूंक के बहाने लगभग 60 महिलाओं और पुरुषों को गंगा में स्नान करा रहे थे और हिंदू महिलाओं के मांग का सिंदूर मिटाकर क्रॉस का निशान बना रहे थे।संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। Buxar News: बक्सर के बलिहार पंचायत अन्तर्गत बड़कागांव नगपुर गंगा घाट से गुरुवार की शाम मतांतरण करा रहे तीन पादरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद गंगा घाट पर मौजूद तीनों पादरियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में लगी है। पकड़े गए लोगों में सामुहेल, राजू मशीह एवं रविरंजन राम का नाम शामिल हैं। सामुहेल तामिलनाडु का निवासी बताया जाता है। इस मामले में गिरिराज सिंह ने नाराजगी भी जताई है। उन्होंने पादरियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। महिलाओं की मांग के सिंदूर धोकर क्रॉस का साइन बनाया जा रहा थाग्रामीणों का कहना है कि अचानक गंगा घाट पर काफी भीड़ देख जब लोग पहुंचे तो वहां मौजूद तीन पुरुष लगभग 60 से अधिक महिलाओं और पुरुषों को झाड़ फूंक के माध्यम से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर गंगा में स्नान करा रहे थे। इस दौरान तामिलनाडु से आए पादरी, महिलाओं की मांग के सिंदूर धोकर ललाट पर क्रास का निशान बना रहा था। तब मौके पर मौजूद ग्रामीणों को यह समझने में देर नहीं लगी कि हिंदू महिलाओं को बहला फुसलाकर क्रिश्चियन धर्म कबूल कराया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर तीन पादरियों को हिरासत में लिया गया इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय समेत पुलिस दल गंगा घाट पहुंची। पुलिस को देखते ही मतांतरण करा रहे तीनों पादरियों ने भागने का प्रयास किया, पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। थानाध्यक्ष ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर गंगा घाट से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिटाया गया महिलाओं के मांग का सिंदूर ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू महिलाओं की मांग में जिस सिंदूर का हिंदू धर्म में काफी महत्व है उसे झाड़ फूंक के जरिए चमत्कार का झांसा देकर उसे मिटाने की साजिश रची जा रही थी। महिलाओं से कहा गया- आज आपका नवजीवन हुआ
Source:NDTV
November 15, 2024 15:25 UTC
रैली में अखिलेश ने फौज भर्ती से लेकर किसानों को हो रही खाद समस्याओं के ऊपर सरकार को घेरा. अखिलेश 20 नवंबर को होने वाले यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन की अपील करने अलीगढ़ आए थे. अग्निवीर को खत्म कर देंगेरैली में अकिलेश ने कहा कि आज फौज की भर्ती जैसे होती थी, वैसे नहीं हो रही है. पीडीए की नई परिभाषारैली में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरते हुए बोला कि हमारे सीएम पीडीए की नई परिभाषा दे रहे हैं. वस्त्रों से नहीं विचारों से योगीसीएम योगी पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि योगी वस्त्रों से नहीं विचारों से बनते हैं.
Source:NDTV
November 15, 2024 15:13 UTC
Already a Member? Sign In nowOffer Exclusively For You Save up to Rs. 700/- ON ET PRIME MEMBERSHIP Avail OfferOffer Exclusively For You Get 1 Year Free With 1 and 2-Year ET prime membership Avail OfferOffer Exclusively For You Get 1 Year Free With 1 and 2-Year ET prime membership Avail OfferOffer Exclusively For You Get Flat 40% Off Then ₹ 1749 for 1 year Avail OfferOffer Exclusively For You ET Prime at ₹ 49 for 1 month Then ₹ 1749 for 1 year Avail Offer
Source:Economic Times
November 15, 2024 15:13 UTC
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में देर रात या सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD का कहना है कि अगले 24 घंटे में यूपी के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।यह भी पढ़ें मुरादाबाद में युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप तो वहीं कोहरे की घनी चादर के बीच ठंड बढ़ गई है। दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है जिसका असर मौसम के मिजाज पर दिखा। दिन में बीते 24 घंटे में ठंड का अहसास बढ़ा है। वहीं रात के तापमान में भी मामूली गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक सप्ताह में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ सकती है। तो वहीं कोहरे की घनी चादर के बीच ठंड बढ़ गई है। दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है जिसका असर मौसम के मिजाज पर दिखा। दिन में बीते 24 घंटे में ठंड का अहसास बढ़ा है। वहीं रात के तापमान में भी मामूली गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले एक सप्ताह में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ सकती है।
Source:NDTV
November 15, 2024 14:53 UTC
इसका डीपीआर तैयार हो गया है. इस फ्लाइओवर का निर्माण बरियातू रोड में लोकायुक्त कार्यालय के पास (करमटोली) से सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हॉस्पिटल तक होगा. हर दिन के ब्लॉक के लिए एक दिन पूर्व पथ विभाग व कंपनी दोनों के इंजीनियरों को हस्ताक्षर करना होगा. ऐसे में मेकन चौक की ओर फ्लाइओवर का रैंप तो बन जा रहा है, पर सर्विस लेन का काम लटक गया है. यानी राजेंद्र चौक से मेकन चौक की ओर फ्लाइओवर के नीचे से जाने का रास्ता प्रभावित हो रहा है.
Source:NDTV
November 15, 2024 14:43 UTC
A Canadian court on Thursday (14 November) ordered that there will be no broadcast or publication or electronic transmission of the trial proceedings of Arsh Singh Gill, also known as Arsh Dalla, and his co-accused Gurjant Singh. An Ontario court issued this directive after an application by the Canadian government’s counsel to limit media coverage of the proceedings. Subsequently, the court ordered that the ban would be in effect till the trial was over, India TV reported. Earlier, in July 2023, India had sought his provisional arrest from the Canadian government. "We have seen media reports circulating since November 10 on the arrest in Canada of proclaimed offender Arsh Singh Gill alias Arsh Dalla, the de-facto chief of the Khalistan Tiger Force," Jaiswal said.
Source:Mint
November 15, 2024 13:26 UTC
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम दोपहर 1:15 बजे हिंगोली में होगा, जहां वह जनता से सीधे संवाद करेंगे। इसके बाद, दोपहर 2:15 बजे उमरखेड में एक रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें वह आगामी चुनावों और केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा करेंगे। अमित शाह का तीसरा कार्यक्रम दोपहर 3:45 बजे चंद्रपुर में होगा, जहां वह भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों को लेकर जनता को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं में मंत्री शाह चुनावी रणनीति, पार्टी के प्रदर्शन और आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यह उनकी महाराष्ट्र यात्रा का हिस्सा है, जो पार्टी के चुनाव प्रचार को और गति देने का प्रयास है।
Source:NDTV
November 15, 2024 13:06 UTC
Bhagalpur News विक्रमशिला के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व ने 17 विदेशी सैलानियों को आकर्षित किया। ये सैलानी यूनाइटेड किंगडम आस्ट्रेलिया स्विट्जरलैंड और जर्मनी से आए थे। उन्होंने विक्रमशिला के तिब्बती मंदिर मुख्य स्तूप मनौती पिंड और संग्रहालय का अवलोकन किया। सैलानियों ने विक्रमशिला की भव्यता और सुंदरता को देखकर आश्चर्यचकित हुए और इसे अद्वितीय और लाजवाब बताया। विक्रमशिला में उन्होंने तिब्बती मंदिर मुख्य स्तूप मनौती पिंड को देखा।संवाद सूत्र, कहलगांव (भागलपुर)। Bhagalpur News: विक्रमशिला, एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थल, ने एक बार फिर विदेशी सैलानियों को अपनी आरे आकर्षित किया। यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 17 विदेशी सैलानियों ने विक्रमशिला का अवलोकन किया और इसकी भव्यता को देखकर आश्चर्यचकित हुए। वे बनारस से कोलकाता जाने के लिए क्रूज से यात्रा कर रहे थे और बटेश्वर स्थान पर रुके। वहां, स्थानीय लोगों ने उन्हें हाथ हिलाकर स्वागत किया। सैलानियों ने बाबा बटेश की मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया और गाइड दीपक मिश्रा से जानकारी ली।विक्रमशिला में, उन्होंने तिब्बती मंदिर, मुख्य स्तूप, मनौती पिंड और मुख्य द्वार पर पड़े बड़े-बड़े पत्थर के खंभों को देखा। सैलानियों ने विक्रमशिला संग्रहालय में भी अवशेषों को देखा और जानकारी ली। आस्ट्रेलिया की एलिजा बेथ ने कहा, "विक्रमशिला का भग्नावशेष बहुत ही भव्य और लाजवाब है। पहली बार यहां आई हूं और इसकी भव्यता को देखकर आश्चर्यचकित हूं।" यूनाइटेड किंगडम के शिलातुमर ने कहा, "यहां की प्राकृतिक सुंदरता अद्वितीय है।" स्विट्जरलैंड के पीटर ने कहा, "विक्रमशिला के बारे में सुना था, लेकिन आज देखने का मौका मिला है। यह बहुत ही अद्भुत है।" अवलोकन के बाद, सैलानी वापस बटेश्वर स्थान पर आए और वहां की दुकानों में पड़े सामानों को देखा। इसके बाद, वे क्रूज पर सवार होकर साहेबगंज की ओर चल दिए। विक्रमशिला की यात्रा ने विदेशी सैलानियों को भारत की सांस्कृतिक धरोहर के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया और उन्हें यहां की भव्यता और सुंदरता का अनुभव करने का मौका मिला। विक्रमशिला विश्वविद्यालय का इतिहास
Source:NDTV
November 15, 2024 12:24 UTC
Who is Tulsi Gabbard, the Hindu candidate selected by Donald Trump as director of national intelligence? Share This NewsKnow more about Tulsi Gabbard, who is the director of national intelligence appointed by Trump. Donald Trump appointed Tulsi Gabbard to a prominent intelligence position. Gabbard, who made history as the first Hindu member of Congress, has transitioned to the Republican Party. Tulsi Gabbard, 43, originally from American Samoa and brought up in Hawaii, also lived in the Philippines during her childhood.
Source:The Hindu
November 15, 2024 12:06 UTC
Maharashtra Election 2024 गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां कीं जिसमें उन्होंने विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ उन्होंने चुनाव अधिकारियों द्वारा उनके बैग चेक किए जाने का वीडियो भी साझा किया। गौरतलब है कि इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने पूर्व में सवाल उठाए थे। पढ़ें अमित शाह ने और क्या-क्या कहा।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को राज्य के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जनसभाओं को संबोधित करते हुए महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई उनके सामान के जांच का वीडियो साझा किया और कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव प्रणाली पर विश्वास रखती है।निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है भाजपा: शाह अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।' आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT — Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024 गौरतलब है कि हाल ही में उद्धव ठाकरे ने अधिकारियो द्वारा अपने सामान की जांच की जाने का वीडियो साझा करते हुए सवाल किया था कि क्या पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के भी इसी तरह से बैग चेक किए जाते हैं। इसी के जवाब में आज गृह मंत्री ने वीडियो शेयर किया।अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।'इसके अलावा अमित शाह ने अपनी रैलियों में महा विकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया। एक रैली में उन्होंने कहा, 'उद्धव जी कहते हैं कि मेरी शिवसेना असली शिवसेना है। आप मुझे बताइए कि क्या असली शिवसेना कभी औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने का विरोध कर सकती है? अहमदनगर का नाम अहिल्या नगर करने का विरोध कर सकती है क्या?' उद्धव पर साधा निशाना अमित साह ने आगे कहा, 'उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है। असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है। आने वाला चुनाव ये तय करने वाला है कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर चलेगा। हमारी महायुति ने बिना किसी कंफ्यूजन के छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है और ये अघाड़ी वाले औरंगजेब फैन क्लब वाले हैं। अघाड़ी झूठे लोगों की फौज है।'
Source:Dainik Jagran
November 15, 2024 11:59 UTC
पुणे: महाराष्ट्र में पेराई सीजन कब शुरू होगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति आखिरकार दूर हो गई है और आज (15 नवंबर) से राज्य में पेराई सीजन शुरू हो गया है। इस फैसले से चीनी उद्योग को बड़ी राहत मिली है। मंत्रिस्तरीय समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, गन्ना पेराई का मौसम आज से शुरू हुआ। चीनी आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार ने गुरुवार को 102 चीनी मिलों को गन्ना पेराई लाइसेंस ऑनलाइन वितरित किए। इसमें 51 सहकारी और 51 निजी चीनी मिलें शामिल हैं। प्रस्ताव में खामियां दूर करने के बाद अन्य फैक्ट्रियों को भी पेराई लाइसेंस दिया जाएगा।ये लाइसेंस भारत के चुनाव आयोग की मंजूरी के अधीन वितरित किए जाते हैं। अब से तिथि बदलने के संबंध में आयोग का अंतिम निर्णय बाध्यकारी होगा। राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। प्रदेश में गन्ना मजदूरों की संख्या 10 लाख से ज्यादा है, और वह पेराई सीजन में अन्य जिलों में पलायन करते है। विधानसभा चुनाव में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए इस तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी। राज्य सहकारी चीनी मिल संघ और वेस्ट इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (WISMA) ने 15 नवंबर की तारीख बढ़ाने का विरोध किया था। क्योंकि अगर तारीख आगे बढ़ाई जाती तो चीनी मिलों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। चीनी आयुक्त डॉ. कुणाल खेमनार ने कहा कि चुनाव आयोग की मंजूरी के अधीन, मंत्रियों की समिति के पूर्व घोषणा के अनुसार 15 नवंबर से पेराई सीज़न शुरू करने के लिए लाइसेंस वितरित करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि, चीनी आयुक्त कार्यालय पेराई सीजन की सुचारु प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहा है।चीनी उद्योग पर अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, Chinimandi.com पढ़ते रहें।
Source:NDTV
November 15, 2024 11:59 UTC
CG News: फैक्ट्री के मजदूर की शिवनाथ नदी में मिली लाश, तीन दिन से था लापताCG News: शिवनाथ नदी में गुरुवार को फिर एक ग्रामीण की लाश तैरते मिली है। ग्रामीण ने आत्महत्या की है या किसी हादसे में उसकी जान गई है।राजनंदगांव•Nov 15, 2024 / 11:17 am• Love SonkarCG NewsCG News: मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में गुरुवार को फिर एक ग्रामीण की लाश तैरते मिली है। ग्रामीण ने आत्महत्या की है या किसी हादसे में उसकी जान गई है। बसंतपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। नदी में तैरते मिली लाश की पहचान भोथीपार खुर्द गांव के निवासी तुकाराम साहू के रूप में हुई है।
Source:NDTV
November 15, 2024 11:53 UTC
Follow us on Image Source : PTI / AP Sports Top 10 NewsSports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 2-1 से आगे है। सीरीज के चौथे मुकाबले का आयोजन आज यानी कि 15 नवंबर को किया जाएगा। दूसरी ओर भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 ऐसी ही खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।पाकिस्तान को मिली हारपाकिस्तान की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां पर वह मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची है। पाकिस्तानी टीम ने वनडे सीरीज को जहां 2-1 से अपने नाम किया था तो वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनका आगाज बेहद शर्मनाक देखने को मिला है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में बारिश का खलल देखने को मिला जिसके चलते मुकाबला काफी देरी से शुरू हुआ और इसे 7-7 ओवर्स का खेला गया। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रनों का स्कोर बनाया। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 7 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन ही बनाने में कामयाब हो सके और उन्हें 29 रनों से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।मैक्सवेल का नया रिकॉर्डपाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली। मैक्सवेल के बल्ले से 19 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली जिसके दम पर वह टी20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रनों के आंकड़े को भी पूरा करने में कामयाब रहे। ग्लेन मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैक्सवेल से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये आंकड़ा डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने हासिल किया था। वॉर्नर ने जहां टी20 क्रिकेट में अब तक 12411 रन बनाए हैं तो वहीं फिंच के बल्ले से 11458 रन देखने को मिले हैं ।नेपाल की लीग में खेलेंगे धवनभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि वह अब भी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की T20 लीग में खेलते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 में शिरकत की थी जिसका फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला गया था। इस टूर्नामेंट के बाद शिखर धवन एक बार फिर T20 लीग में खेलने को उत्सुक हैं। दिलचस्प बात ये है कि वह इस बार ऐसी लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसका आयोजन भारत के पड़ोसी देश में होगा। शिखर धवन नेपाल की लीग में खेलते नजर आएंगे। नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की फ्रैंचाइजी कर्नाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ जोड़ा है।मोहम्मद शमी ने मैदान पर की धमाकेदार वापसीभारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को पिछले काफी समय से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी का इंतजार था, जो साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लगातार बाहर चल रहे थे। शमी चोटिल होने की वजह से मैदान पर वापसी नहीं कर पा रहे थे, जिसमें सभी को उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिट होने की उम्मीद थी, हालांकि टीम के ऐलान के साथ साफ हो गया था कि मोहम्मद शमी अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। अब शमी ने लगभग एक साल के बाद मैदान पर वापसी की है, जिसमें वह बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेल रहे हैं। इस मैच में शमी की गेंदबाजी का कहर भी देखने को मिला है जो टीम इंडिया के लिए भी काफी अच्छी खबर है।न्यूजीलैंड के टेस्ट स्क्वाड का ऐलानइंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम उस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर होगी और दोनों टीमों के बीच 28 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में पूर्व कप्तान केन विलियमसन की वापसी हो गई है। केन कमर की चोट से उबर चुके हैं, जिसके कारण वे न्यूजीलैंड के भारत दौरे से बाहर रहे थे, लेकिन अब वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल हो गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अनकैप्ड सीमर जैकब डफी भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि बेयर सियर्स और काइल जैमीसन चोट के कारण टीम में नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर (टेस्ट 2 और 3), नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।टिम साउदी ने किया संन्यास का ऐलानन्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हालांकि, न्यूजीलैंड के अगले जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की स्थिति में साउदी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। WTC फाइनल 11 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।विराट कोहली का फ्लॉप शो जारीबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होने में अब सिर्फ 1 सप्ताह का समय बचा है लेकिन विराट कोहली की खराब फॉर्म खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। इस मैच से पहले ट
Source:NDTV
November 15, 2024 11:49 UTC