गुरुवार को ही सरकार ने छात्रों की कुछ मांगे मान ली थी लेकिन छात्र चाहते हैं कि सभी मांगें पूरी हो. हालात इतने खराब हो गए हैं कि सरकार को ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध लागू करने पड़ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि नरेश मीणा जेल की सलाखों के पीछे बंद है और जमीन पर लेटा हुआ गहरी नींद ले रहा है. रॉबर्ट कैनेडी जूनियर को ट्रंप ने हेल्थ मंत्रालय का दिया जिम्मा, वैक्सीन के हैं कट्टर विरोधीअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. उनका कहना है कि वैक्सीन से ऑटिज्म और अन्य बीमारियां होने का खतरा हो सकता है.
Source:NDTV
November 15, 2024 03:34 UTC
Oil & Gas2 min readOil dips on oversupply concerns, heads for weekly lossBrent crude futures were down 30 cents, or 0.41 Percent , at $72.26 a barrel by 0105 GMT. U.S. West Texas Intermediate crude futures were down 25 cents, or 0.36 Percent , at $68.45.
Source:Economic Times
November 15, 2024 03:26 UTC
indianexpress.comOn November 10, a tragic incident in Ahmedabad claimed the life of 23-year-old Priyanshu Jain, a promising MBA student. Fast Answer: Priyanshu Jain, a 23-year-old MBA student, was fatally stabbed in a road rage incident in Ahmedabad. Tragic Road Rage Incident Claims Life of Promising StudentWhat drives someone to violence over a minor traffic dispute? Key Factors Contributing to Road Rage IncidentsRoad rage can stem from various factors that escalate minor disputes into violent confrontations. Community Response to Road Rage and ViolenceCommunities are coming together to address the growing concern of road rage.
Source:Indian Express
November 15, 2024 02:52 UTC
THANJAVUR: A slump in demand due to the recent rains and harvesting under way simultaneously in neighbouring states are causing heavy losses for banana farmers in Thanjavur as they say traders offer as low as Rs 6/kg for their harvest. While they are used to witnessing low demand during the rainy season, they add the procurement price was better in previous years. In the delta district of Thanjavur, dominated by paddy cultivation, banana serves as a key cash crop for farmers. While the demand for bananas comes down significantly during the rainy season, the procurement price did not fall this steep, he says. “Last year during the rainy season we got at least Rs 15/kg while we get at least Rs 20 to Rs 25 per kg otherwise,” Mathiyazhagan added.
Source:Indian Express
November 15, 2024 02:52 UTC
The heavy military presence in these regions has enabled land grabs to establish Buddhist viharas and bring in Sinhalese settlers. According to a report by the 'Oakland Institute', these provinces house five of the seven Regional Headquarters of the Sri Lankan military. Out of the around 1,75,000 soldiers in the Sri Lankan military, nearly 1,50,000 of them are concentrated in the north. While, a senior Indian journalist Sundaresha Subramanian, who closely follow Sri Lankan politics, thinks it is too quick to come to a conclusion. We need to see how this progresses and what actual steps are taken to return the land," he added.
Source:Indian Express
November 15, 2024 02:12 UTC
LIVE UPDATESPolitics News Today Live Updates on November 15, 2024: Better safe than sorry: Lawyers advise cos on US regulatory changes under Trump1 min read . Updated: 15 Nov 2024, 05:30 AM ISTPolitics News Today Live Updates on November 15, 2024: Stay engaged with the latest in politics, covering government policies, political debates, and legislative updates. From breaking developments in national governance to international diplomatic relations, we bring you in-depth analysis and real-time updates. Explore the key issues, political figures, and decisions shaping the political landscape and impacting society.
Source:Mint
November 15, 2024 01:31 UTC
Spanish newspaper La Vanguardia on Thursday announced it would cease publishing its reports on Elon Musk's social media platform X, which it said had become a "disinformation network". La Vanguardia said X had become "an echo chamber" full of "conspiracy theories and disinformation" that would not have had such an impact with "effective and reasonable moderation". La Vanguardia also denounced the growth of bots spreading disinformation, including India-based accounts commenting on Spain's devastating October floods that have killed 223 people. The Catalan daily said it would continue following people, businesses and institutions on X to inform readers of messages and debates. Its journalists will also be free to keep using it "within the guidelines of restraint and respect for human rights and freedom of expression" required of them in all settings.
Source:Indian Express
November 15, 2024 00:23 UTC
KOCHI: The Kerala Forest Department (Ernakulam division) is organising a wildlife photography exhibition titled ‘Thrasam - Symphony of the Wild’ from November 13 to 17. The exhibition, currently on at the Durbar Hall Art Gallery, features works of four wildlife photographers Dr Aravind K, Dijeesh Valiyattil, Sunil C G and Satheesan K V.The exhibition, which aims to promote conservation and preservation of wildlife, was inaugurated by Ernakulam MLA T J Vinod on Wednesday. Kerala’s chief wildlife warden Pramod G Krishnan was also present. In conjunction with the exhibition, environmental classes will be conducted in select schools in the district. A watercolour painting competition for students will also be held.
Source:Indian Express
November 14, 2024 22:16 UTC
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने का ऐलान किया है। सबीला बेगम ने अपने इस्तीफे में कहा है कि मेयर चुनाव से दूर रहकर हम भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते। फिलहाल एमसीडी में मेयर का चुनाव जारी है।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर का चुनाव जारी है। इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देंगी। सबीला बेगम ने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि मेयर चुनाव से दूर रहकर हम भाजपा का समर्थन नहीं कर सकते।बता दें, सबीला बेगम मुस्तफाबाद वार्ड से पार्षद है। कांग्रेस से पार्षद का चुनाव जीतने के बाद वह आम आदमी पार्टी में चली गई थी। इसके विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए थे। उनका आरोप था पार्षद सबीला बेगम ने जनता के फैसले का अपमान किया है। इनके घर के बाहर भी जमकर हंगामा हुआ था। आप में जॉइनिंग होने के कुछ घंटे के बाद वापस कांग्रेस में आ गई थी। लेकिन अब एक बार फिर वह आप में चली गई हैं। दलित मेयर के कार्यकाल में कमी पर जताई आपत्ति इससे पहले, मेयर चुनाव के दौरान एमसीडी सदन में जमकर हंगामा हुआ, जहां कांग्रेस पार्षदों ने दलित मेयर के लिए आवंटित कार्यकाल में कमी को लेकर नारेबाजी की और सदन के वेल में हंगामा किया। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने जैसे ही कार्यवाही शुरू की, हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस नेता (एलओपी) नाजिया धनीश ने दलित मेयर के लिए निर्धारित कार्यकाल में कटौती की आलोचना करते हुए तुरंत आपत्ति जताई। दलित समुदाय के पूर्ण प्रतिनिधित्व के अधिकार का उल्लंघन
Source:Dainik Jagran
November 14, 2024 21:39 UTC
चंदौसी नगर पालिका के ईओ का चार्ज संभालने के बाद डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ने शहर में भूचाल ला दिया है। मंदिरों और कब्रिस्तान की दीवारों को ध्वस्त कराने के साथ ही बदायूं चुंगी तिराहा से भैतरी रेलवे फाटक तक सड़कों के दोनों ओर बने मकान व दुकानों को हटा दिया गया। तहसील चौराहे के आसपास से पक्के निर्माण ध्वस्त कराए गए।जागरण संवाददाता, चंदौसी। यूपी के चंदौली अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई छठे दिन भी जारी रही। सुबह से लेकर देर शाम तक अवैध निर्माण ध्वस्त करने का सिलसिला रोज की तरह ही जारी रहा। रेलवे स्टेशन के गेट पर स्थित जिन दुकानों को तोड़ने के आदेश एक साल पहले ही हो गए थे, लेकिन रेलवे अफसर उन्हें तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके, बुधवार की शाम उन पर भी बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इन दुकानों को दिन में ही खाली करा दिया गया था। इसके साथ ही फव्वारा से स्टेशन रोड पर नाले के ठीक ऊपर बनी दुकानों को ध्वस्त कराया गया। शहर में कई स्थानों पर दिनभर तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही।चंदौसी नगर पालिका के ईओ का चार्ज संभालने के बाद डिप्टी कलक्टर विनय मिश्रा द्वारा शुरू की गई अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई ने शहर में भूचाल ला दिया है। मंदिरों और कब्रिस्तान की दीवारों को ध्वस्त कराने के साथ ही बदायूं चुंगी तिराहा से भैतरी रेलवे फाटक तक सड़कों के दोनों ओर बने मकान व दुकानों को हटाने के साथ ही तहसील चौराहे के आसपास से पक्के निर्माण ध्वस्त कराए गए और पावर हाउस रोड को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। नाले में कराए गए निर्माण पर भी बुलडोजर चला अब शहर के अंदर यह अभियान शुरू हो चुका है। इस क्रम में बुधवार को फव्वारा चौराहे के आसपास तोड़फोड़ की कार्रवाई चलती रही। इसके साथ ही एक अधिवक्ता द्वारा स्टेशन रोड पर स्थित नाले में कराए गए निर्माण पर भी बुलडोजर चला दिया गया। लोगों को लगातार चेतावनी दी जा रही है कि वह खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन उसे तोड़ने के साथ ही जुर्माना भी वसूल करेगा। चंदौसी रेलवे स्टेशन का होना है कायाकल्प
Source:Dainik Jagran
November 14, 2024 20:27 UTC
यूपी के बागपत में सेना के जवान की पत्नी की वीडियो बनाकर किराएदार ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि महिला चार बच्चों की मां है और आरोपित युवक एक बच्चे का पिता है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। पीड़ित महिला का मेडिकल करा दिया गया है। मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है।जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। सेना के जवान की पत्नी की वीडियो बनाकर किराएदार ने दुष्कर्म किया। आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर पीड़ित महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। महिला चार बच्चों की मां और आरोपी एक बच्चे का पिता है।बड़ौत नगर में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति सेना में जवान है और अरुणाचल प्रदेश में तैनात है। उसके मकान में दोघट थाना क्षेत्र के तमेलगढ़ी गांव निवासी सचिन किराए पर रहता था। सचिन ने इसी साल फरवरी में उसकी नहाते समय मोबाइल से वीडियो बना ली थी। सचिन उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने बताया कि 8 नवंबर की सुबह सचिन उसके घर आया और डरा धमकाकर कमरे में दुष्कर्म किया। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद आरोपित फरार हो गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि महिला की तहरीर पर सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला चार बच्चों की मां, आरोपी एक बच्चे का पितादुष्कर्म के दोषी को आठ वर्ष कारावास की सजा पुलिस का कहना है कि महिला चार बच्चों की मां है और आरोपित युवक एक बच्चे का पिता है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। पीड़ित महिला का मेडिकल करा दिया गया है। मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी गई है। वहीं, आरोपित स्वयं को निर्दोष और महिला को ही आरोपित बता रहा है।
Source:Dainik Jagran
November 14, 2024 20:00 UTC
NEW DELHI: Uber drivers can now record audio if they feel ‘uncomfortable’ or are concerned about their safety during trips. It offers peace of mind in situations where drivers may feel vulnerable during a trip,” the US-based ride aggregator said. In yet another move, female drivers can now have the option to choose to accept only female riders, a feature that is particularly useful during late hours. This feature benefits riders by increasing the likelihood of securing a ride and boosts drivers' earnings. In yet another move, Uber now allows drivers to instantly access the payment made through the app.
Source:Indian Express
November 14, 2024 19:55 UTC
ARO/RO Exam 2023 अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है इसीलिए वो आधी माँग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती।जागरण ऑनलाइन टीम, लखनऊ। छात्रों के आंदोलन के बाद सरकार ने बात मानते हुए छात्रों को भरोसा दिलाया है कि एक दिन में ही परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर आयोग जल्द अधिसूचना भी जारी करेगा। वहीं इस मामले में अब अखिलेश यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश बोले- जब भाजपा जाएगी तब नौकरी आएगी भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी माँग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती। जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों… — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2024 छात्रों के आंदोलन के बाद सरकार ने बात मानते हुए छात्रों को भरोसा दिलाया है कि एक दिन में ही परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर आयोग जल्द अधिसूचना भी जारी करेगा। वहीं इस मामले में अब अखिलेश यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है।सरकार के फैसले से पहले अखिलेश ने बताया था गणित ( परीक्षा को लेकर आए फैसले से तकरीबन दो घंटे पहले अखिलेश ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा था। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा अगर केवल चुनाव का गणित समझती है तो सुन ले कि PCS/RO/ARO/LOWER SUBORDINATE जैसी अन्य प्रतियोगी छात्रों और उनके परिवार के लोगों को मिला लिया जाए तो ये संख्या लगभग 1 करोड़ होती है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार को चुनावी गणित समझ आते ही जब अपनी हार सामने दिखाई दी तो वो पीछे तो हटी पर उसका घमंड बीच में आ गया है, इसीलिए वो आधी माँग ही मान रही है। अभ्यर्थियों की जीत होगी। ये आज के समझदार युवा है, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती। अखिलेश ने आगे कहा कि जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है। उन्होंने कहा है कि जब भाजपा जाएगी तब ‘नौकरी’ आएगी।परीक्षा को लेकर आए फैसले से तकरीबन दो घंटे पहले अखिलेश ने ट्वीट करते हुए सरकार को घेरा था। अखिलेश ने कहा था कि भाजपा अगर केवल चुनाव का गणित समझती है तो सुन ले कि PCS/RO/ARO/LOWER SUBORDINATE जैसी अन्य प्रतियोगी छात्रों और उनके परिवार के लोगों को मिला लिया जाए तो ये संख्या लगभग 1 करोड़ होती है।
Source:Dainik Jagran
November 14, 2024 18:25 UTC
Pakistan is turning up the heat on its neighbour, blaming relentless fires set by Indian farmers for the off-the-charts pollution crisis sweeping the country. At the ongoing UN Climate Change Conference (COP29) in Baku, Azerbaijan, the two South Asian neighbours are confronting the harsh reality of shared environmental challenges. During the conference, India and Pakistan are voicing alarm over the impact of climate change, especially the alarming rate of glacial melting in the Himalayas. India has stressed the importance of international cooperation in tackling climate change and pointed to its efforts in renewable energy, particularly through the International Solar Alliance. With Donald Trump, who dismisses warnings of impending environmental catastrophe as “lunatic” and calls climate change “a hoax,” nobody’s placing any bets.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 16:39 UTC