India-US: चीन को लेकर ट्रंप की नीति पर भारत की होगी नजर, हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति को लेकर प्रयास जारी

जानकारों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की उक्त दोनों नीतियों से भारत को फायदा ही होगा। प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का कहना है कि ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है और साथ ही यह भारत के साथ संबंधों में फिर से परस्पर आदर भाव डालने का काम करेगा। चीन पर भी नजर रहेगी।जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। अमेरिकी राजनीति में सबसे ऐतिहासिक कमबैक करने के बाद आम तौर पर दुनिया के तमाम विशेषज्ञ मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की कई नीतियां मौजूदा वैश्विक व्यवस्था में उथल-पुथल मचा सकती हैं।यूक्रेन-रूस युद्ध से लेकर पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के अलावा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) जैसे संगठनों की भूमिका और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ट्रंप की नीतियां मौजूदा जो बाइडन सरकार से बिल्कुल अलग हो सकती हैं। लेकिन जहां तक भारत की बात है तो यहां के नीतिकार ट्रंप की दो प्रमुख नीतियों पर नजर रखेंगे। पहली, हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर चीन की आक्रामक गतिविधियों को रोकने और दूसरी, चीन निर्मित उपकरणों पर अमेरिकी निर्भरता को खत्म करने को लेकर नई सरकार की नीति। ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दियाजानकारों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की उक्त दोनों नीतियों से भारत को फायदा ही होगा। प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का कहना है कि ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है और साथ ही यह भारत के साथ संबंधों में फिर से परस्पर आदर भाव डालने का काम करेगा। बाइडन प्रशासन के भीतर के लोगों के हस्तक्षेप की वजह से भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ गया था। भारत और अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे पिछले वर्ष तक अमेरिका में राजदूत रहे तरणजीत सिंह सिद्धू ने एक मीडिया चैनल को बताया है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे। खास तौर पर रणनीतिक क्षेत्र में। कई क्षेत्रों में यह साझेदारी और प्रगाढ़ होगी। यह भी याद रखना होगा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की पहली नीति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जारी की थी और इसमें हमेशा भारत की एक अहम भूमिका होगी।

November 07, 2024 12:07 UTC


BSNL के ऑफर का आखिरी दिन, सिर्फ आज मिल रहा है सबसे कम कीमत में 365 दिन और 600GB डेटा वाला प्लान

Follow us on Image Source : फाइल फोटो BSNL ने एक प्लान से अपने यूजर्स की टेंशन कर दूर।फेस्टिव सीजन और दिवाली के मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनिया जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने यूजर्स के लिए कई तरह के शानदार प्लान्स पेश किए। इस मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी किसी से पीछे नहीं रही। BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर एक नया ऑफर पेश किया था जो अभी तक लाइव है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों को बेहद कम प्राइस में एनुअल प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस ऑफर का आज आखिरी दिन है।BSNL प्लान में दे रहा है डिस्काउंटआपको बता दें कि BSNL के दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के लिए एक खास ऑफर पेश किया था। इस आफर में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। अगर आप 1999 रुपये के प्लान से अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाता। मतलब आपको प्लान के लिए सिर्फ 1899 रुपये ही देने पड़ते।कम कीमत में साल भर के लिए होगी फुर्सतBSNL का 1999 रुपये का यह रिचार्ज प्लान एक एनुअल प्लान है। मतलब आप इस प्लान के साथ एक बार में ही 365 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। डिस्काउंट ऑफर के साथ यह और भी किफायती हो जाता है। आप सिर्फ 1899 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।प्लान में मिलेगा भरपूर डेटाबीएसएनएल का 1899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डेटा के लिहाज से भी काफी किफायती है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी कुल 600GB डेटा ऑफर करती है। मतलब यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन होने वाला है जिसमें आप कम दाम में ढेर साला इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।गौरतलब है कि BSNL की तरफ से हाल ही में इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि अगर आप 1999 रुपये वाला प्लान 7 नवंबर तक लेते हैं तो आपको 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बीएसएनएल इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ फ्री म्यूजिक और गेम भी ऑफर कर रहा है।यह भी पढ़ें- BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस

Source:NDTV

November 07, 2024 10:50 UTC


Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 7 नवंबर को सपाट खुले हैं। गिफ्टी निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। उधर कल भारतीय इक्विटी बाजार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न मनाता दिखा। 6 नवंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी कल 24,500 से ऊपर चढ़ गया। आईटी, रियल्टी, तेल- गैस और पावर कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निवेशक 7 नवंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में एक और ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 पर और निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484 पर पहुंच गया।करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।गिफ्ट निफ्टीगिफ्ट निफ्टी कमजोर कारोबार कर रहा है। ये दिन की नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 24,446 पर कारोबार कर रहा है। गिफ्टी निफ्टी 8.45 बजे के आसपास 74.50 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 24,499 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।एशियाई बाजारएशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल लहा है। निवेशक ट्रम्प के दूसरे बार राष्ट्रपति बनने के बाद बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। फिलहाल निक्केई 158.80 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 2.05 फीसदी की बढ़त है। हैंगसेंग में भी 0.67 फीसदी की तेजी है। ताइवान का बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं। वहीं, कोस्पी में 0.40 फीसदी की तेजी है।अमेरिकी बाजाररिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में शानदार वापसी करते हुए 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी दर्ज की गई और वे रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,508.05 अंक या 3.57% बढ़कर 43,729.93 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 146.28 अंक या 2.53% बढ़कर 5,929.04 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 544.29 अंक या 2.95% बढ़कर 18,983.47 पर पहुंच गया।US बॉन्ड यील्डगुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 18 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.42 फीसदी पर आ गया, जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी 20 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.25 फीसदी पर आ गया।डॉलर इंडेक्सगुरुवार को डॉलर चार महीने के उच्चतम स्तर से नीचे चला गया। बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को लेकर उत्साह बना हुआ था। अब निवेशकों की निगाहें केंद्रीय बैंक के कई निर्णयों पर टिकी हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 105.16 के स्तर पर दिख रहा है।FIIs एक्शनविदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6 नवंबर को 4,445 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,889.33 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।MSCI इंडेक्स में बड़े बदलाव, HDFC बैंक का वेट बढ़ाMSCI इंडेक्स में बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें इंडिया का वेट 19.3% से बढ़कर 19.8% हो गया है। HDFC बैंक का भी वेट दूसरी बार बढ़ा है। कल्याण ज्वेलर्स, वोल्टास, BSE, ओबरॉय, एल्केम लैब की MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में एंट्री हुई है। 26 नवंबर से ये बदलाव लागू होंगे।टाटा स्टील: घाटे से मुनाफे में, मार्जिन भी सुधरेटाटा स्टील के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी साढ़े 6 हजार करोड़ के घाटे से करीब 760 करोड़ के मुनाफे में आई है। हालांकि आय 3 परसेंट गिरी है। लेकिन मार्जिन में पौने 4 परसेंट का सुधार आया है।अपोलो हॉस्पिटल्स का मुनाफा 59% बढ़ा, पावर ग्रिड के सुस्त Q2 नतीजेअपोलो हॉस्पिटल्स ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में करीब 60 परसेंट तो आय में 15 परसेंट का उछाल आया है। इन दोनों आंकड़े के साथ मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रही है। वही पावर ग्रिड के नतीजे सुस्त रहे हैं। आय और मुनाफे में फ्लैट ग्रोथ देखने को मिली है।M&M और ट्रेंट के नतीजे आज, वायदा की 9 कंपनियों के रिजल्ट आज

Source:NDTV

November 07, 2024 09:19 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...