अदाणी सोलर के साथ सौर उर्जा को अपनाएं और सिर्फ पैसे ही नहीं पर्यावरण को भी बचाएंAuthored by Spotlight Team | नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Nov 2024, 7:02 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xvsqm596u/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
November 07, 2024 13:43 UTC
Suriya and SS Rajamouli share a unique bond, dating back nearly a decade. With Kanguva being the most expensive movie of Suriya’s career, his collaboration with Rajamouli has fans and industry insiders buzzing.
Source:Hindustan Times
November 07, 2024 13:26 UTC
At the time of writing this piece, Donald Trump had clearly won the presidential elections in the United States of America. This is why Trump thanked Black and Latino voters, Asian American and Muslim voters, and union workers and called it a “historic realignment”. For the world, some things will definitely change under a Trump presidency, but most policies will remain more of the same. ADVERTISEMENTThis is time for the Democrats to introspect and learn a lesson from their mistakes. When you are unable to resonate with the new generation of potential voters, then learn and understand why.
Source:The Telegraph
November 07, 2024 12:30 UTC
FLIN, launched in January 2022, is dedicated to accelerating the growth of the startup ecosystem in India, driving collaboration, and championing cutting-edge retail innovations. Shortlisted from nearly 500+ applications, the selected startups will have a unique opportunity to deploy their innovative solutions, benefiting the broader e-commerce ecosystem. Flipkart Leap Innovation Network (FLIN):The Flipkart Leap Innovation Network is designed to engage with startups through commercial partnerships in Flipkart’s areas of interest. The selected startups will deploy their solutions via paid pilots on Flipkart, and if successful – will have the opportunity to scale up to a business partnership. For the application process and further information on Flipkart Leap Innovation Network please visit the www.flipkartleap.com
Source:Hindustan Times
November 07, 2024 12:08 UTC
जानकारों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की उक्त दोनों नीतियों से भारत को फायदा ही होगा। प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का कहना है कि ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है और साथ ही यह भारत के साथ संबंधों में फिर से परस्पर आदर भाव डालने का काम करेगा। चीन पर भी नजर रहेगी।जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। अमेरिकी राजनीति में सबसे ऐतिहासिक कमबैक करने के बाद आम तौर पर दुनिया के तमाम विशेषज्ञ मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की कई नीतियां मौजूदा वैश्विक व्यवस्था में उथल-पुथल मचा सकती हैं।यूक्रेन-रूस युद्ध से लेकर पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के अलावा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) जैसे संगठनों की भूमिका और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ट्रंप की नीतियां मौजूदा जो बाइडन सरकार से बिल्कुल अलग हो सकती हैं। लेकिन जहां तक भारत की बात है तो यहां के नीतिकार ट्रंप की दो प्रमुख नीतियों पर नजर रखेंगे। पहली, हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर चीन की आक्रामक गतिविधियों को रोकने और दूसरी, चीन निर्मित उपकरणों पर अमेरिकी निर्भरता को खत्म करने को लेकर नई सरकार की नीति। ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दियाजानकारों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की उक्त दोनों नीतियों से भारत को फायदा ही होगा। प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का कहना है कि ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है और साथ ही यह भारत के साथ संबंधों में फिर से परस्पर आदर भाव डालने का काम करेगा। बाइडन प्रशासन के भीतर के लोगों के हस्तक्षेप की वजह से भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ गया था। भारत और अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे पिछले वर्ष तक अमेरिका में राजदूत रहे तरणजीत सिंह सिद्धू ने एक मीडिया चैनल को बताया है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे। खास तौर पर रणनीतिक क्षेत्र में। कई क्षेत्रों में यह साझेदारी और प्रगाढ़ होगी। यह भी याद रखना होगा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की पहली नीति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जारी की थी और इसमें हमेशा भारत की एक अहम भूमिका होगी।
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 12:07 UTC
The Indian equity markets failed to sustain their early gains on Thursday, with the Sensex and Nifty 50 closing lower amid volatility and mixed global cues. The benchmark Sensex tumbled 836.34 points or 1.04 per cent to end the day at 79,541.79, while the Nifty 50 declined 284.70 points or 1.16 per cent to close at 24,199.35. However, the markets soon succumbed to selling pressure, with the Sensex hitting a low of 79,419.34 during the session. The top losers included Hindalco (-8.42 per cent), Trent (-6.12 per cent), Grasim (-3.07 per cent), Shriram Finance (-2.96 per cent), and Adani Enterprises (-2.74 per cent). Experts believe that the markets may consolidate in the near term, with key support levels at 23,800-24,000 for the Nifty 50.
Source:The Hindu
November 07, 2024 11:44 UTC
“More MSMEs are joining global trade with the help of Swift, Alibaba and financial institutions,” he said. Pamela Mar Managing Director of the ICC Digital Standards Initiative,10 however, believes that 2024 “has been a real turning point”. They can start using digitally generated trade data to find new ways to assess the credit worthiness of SMEs especially across the developing world. Banks have power to innovate and provide trade finance” to underserved corners of the market said Mar. “Standards are clear, “ she concluded, and “corporates need to generate globally interoperable trade data form existing ERPs.
Source:Mint
November 07, 2024 11:38 UTC
Hindi NewsLocalHaryanaHisarFifth Grade Student Yashvardhan Won Bronze Medal In Karate Championshipपांचवीं के छात्र यशवर्धन ने कराटे चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदकहिसार 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकहिसार | हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप में होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र यशवर्धन ने कांस्य पदक जीता। थाईयो काई सीतो रियो कराटे इंडिया की ओर से कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। विद्यालय के प्रब
Source:Dainik Bhaskar
November 07, 2024 11:06 UTC
Follow us on Image Source : फाइल फोटो BSNL ने एक प्लान से अपने यूजर्स की टेंशन कर दूर।फेस्टिव सीजन और दिवाली के मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनिया जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने यूजर्स के लिए कई तरह के शानदार प्लान्स पेश किए। इस मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी किसी से पीछे नहीं रही। BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर एक नया ऑफर पेश किया था जो अभी तक लाइव है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों को बेहद कम प्राइस में एनुअल प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस ऑफर का आज आखिरी दिन है।BSNL प्लान में दे रहा है डिस्काउंटआपको बता दें कि BSNL के दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के लिए एक खास ऑफर पेश किया था। इस आफर में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। अगर आप 1999 रुपये के प्लान से अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाता। मतलब आपको प्लान के लिए सिर्फ 1899 रुपये ही देने पड़ते।कम कीमत में साल भर के लिए होगी फुर्सतBSNL का 1999 रुपये का यह रिचार्ज प्लान एक एनुअल प्लान है। मतलब आप इस प्लान के साथ एक बार में ही 365 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। डिस्काउंट ऑफर के साथ यह और भी किफायती हो जाता है। आप सिर्फ 1899 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।प्लान में मिलेगा भरपूर डेटाबीएसएनएल का 1899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डेटा के लिहाज से भी काफी किफायती है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी कुल 600GB डेटा ऑफर करती है। मतलब यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन होने वाला है जिसमें आप कम दाम में ढेर साला इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।गौरतलब है कि BSNL की तरफ से हाल ही में इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि अगर आप 1999 रुपये वाला प्लान 7 नवंबर तक लेते हैं तो आपको 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बीएसएनएल इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ फ्री म्यूजिक और गेम भी ऑफर कर रहा है।यह भी पढ़ें- BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस
Source:NDTV
November 07, 2024 10:50 UTC
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को धारा 370 की वापसी का प्रस्ताव पेश हुआ. आज उस पर तनातनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत तक आ गई. दरअसल पूरा हंगामा इंजाीनियर राशिद की पार्टी के विधायक की वजह से हुआ. इसके बाद तो विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. देखें ब्रेकिंग न्यूज़.
Source:NDTV
November 07, 2024 09:45 UTC
Swiggy IPO sees slow start amid US election buzzSwiggy’s $1.3 billion IPO evoked a tepid first-day response, with timing playing a part. The launch happened alongside the US election results, which drew investors’ attention toward stocks that would benefit from Donald Trump’s return to the White House. Trump’s win sparks surprise rally in ITTechnology shares were the surprise winners, defying the popular belief that a Trump win would hurt the sector due to his stance on immigration and outsourcing. In India, infrastructure stocks have underperformed since the general elections in June, with investors shifting toward defensive sectors. But if the US economy continues to thrive, investors might once again flock back to cyclical stocks.
Source:The Hindu
November 07, 2024 09:27 UTC
After Grover Cleveland, he has become the second president in the US history to hold office for non-consecutive terms. January will mark the start of the 78-year-old president-elect’s second term, but is a third term conceivable? Here’s why:What does US Constitution’s 22nd Amendment sayThe US Constitution’s 22nd Amendment forbids a president from holding office for more than two terms or eight years. Source: https://www.hindustantimes.com/world-news/us-news/is-donald-trump-eligible-to-run-for-president-again-in-2028-after-his-massive-us-win-heres-what-22nd-amendment-say-101730909000465.htmlWhat does US Constitution’s 22nd Amendment sayThe US Constitution’s 22nd Amendment forbids a president from holding office for more than two terms or eight years. The 22nd Amendment was passed and ratified by Congress on March 21, 1947, and on February 27, 1951, respectively.
Source:Hindustan Times
November 07, 2024 09:22 UTC
Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 7 नवंबर को सपाट खुले हैं। गिफ्टी निफ्टी लाल निशान में कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा था। उधर कल भारतीय इक्विटी बाजार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का जश्न मनाता दिखा। 6 नवंबर को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। निफ्टी कल 24,500 से ऊपर चढ़ गया। आईटी, रियल्टी, तेल- गैस और पावर कंपनियों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। निवेशक 7 नवंबर को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक में एक और ब्याज दर कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 पर और निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484 पर पहुंच गया।करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।गिफ्ट निफ्टीगिफ्ट निफ्टी कमजोर कारोबार कर रहा है। ये दिन की नकारात्मक शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 24,446 पर कारोबार कर रहा है। गिफ्टी निफ्टी 8.45 बजे के आसपास 74.50 अंक यानी 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 24,499 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।एशियाई बाजारएशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल लहा है। निवेशक ट्रम्प के दूसरे बार राष्ट्रपति बनने के बाद बाजार पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। फिलहाल निक्केई 158.80 अंक यानी 0.40 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 2.05 फीसदी की बढ़त है। हैंगसेंग में भी 0.67 फीसदी की तेजी है। ताइवान का बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी में हैं। वहीं, कोस्पी में 0.40 फीसदी की तेजी है।अमेरिकी बाजाररिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा व्हाइट हाउस में शानदार वापसी करते हुए 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयरों में तेजी दर्ज की गई और वे रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,508.05 अंक या 3.57% बढ़कर 43,729.93 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 146.28 अंक या 2.53% बढ़कर 5,929.04 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 544.29 अंक या 2.95% बढ़कर 18,983.47 पर पहुंच गया।US बॉन्ड यील्डगुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 18 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.42 फीसदी पर आ गया, जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी 20 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.25 फीसदी पर आ गया।डॉलर इंडेक्सगुरुवार को डॉलर चार महीने के उच्चतम स्तर से नीचे चला गया। बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प की जीत को लेकर उत्साह बना हुआ था। अब निवेशकों की निगाहें केंद्रीय बैंक के कई निर्णयों पर टिकी हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 105.16 के स्तर पर दिख रहा है।FIIs एक्शनविदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6 नवंबर को 4,445 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 4,889.33 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।MSCI इंडेक्स में बड़े बदलाव, HDFC बैंक का वेट बढ़ाMSCI इंडेक्स में बड़े बदलाव हुए हैं। इसमें इंडिया का वेट 19.3% से बढ़कर 19.8% हो गया है। HDFC बैंक का भी वेट दूसरी बार बढ़ा है। कल्याण ज्वेलर्स, वोल्टास, BSE, ओबरॉय, एल्केम लैब की MSCI इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में एंट्री हुई है। 26 नवंबर से ये बदलाव लागू होंगे।टाटा स्टील: घाटे से मुनाफे में, मार्जिन भी सुधरेटाटा स्टील के नतीजे दूसरी तिमाही में अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी साढ़े 6 हजार करोड़ के घाटे से करीब 760 करोड़ के मुनाफे में आई है। हालांकि आय 3 परसेंट गिरी है। लेकिन मार्जिन में पौने 4 परसेंट का सुधार आया है।अपोलो हॉस्पिटल्स का मुनाफा 59% बढ़ा, पावर ग्रिड के सुस्त Q2 नतीजेअपोलो हॉस्पिटल्स ने दूसरी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में करीब 60 परसेंट तो आय में 15 परसेंट का उछाल आया है। इन दोनों आंकड़े के साथ मार्जिन भी उम्मीद से बेहतर रही है। वही पावर ग्रिड के नतीजे सुस्त रहे हैं। आय और मुनाफे में फ्लैट ग्रोथ देखने को मिली है।M&M और ट्रेंट के नतीजे आज, वायदा की 9 कंपनियों के रिजल्ट आज
Source:NDTV
November 07, 2024 09:19 UTC
Donald Trump won a second term as President of the United States, defeating his opponent Vice-President Kamala Harris when the votes were counted on November 6, 2024. Data suggest that voters wanted a break with current circumstances, driven primarily by their concerns around inflation and the economy, as well as illegal migration — the focus of Mr. Trump’s campaign. Mr. Trump’s victory is set to have global impacts, from the Middle East and Russia-Ukraine conflicts to global trade, economic policies, climate change initiatives, and diplomatic relations with Asian countries, particularly India. Read analytical pieces from The Hindu following Mr. Trump’s historic win.
Source:The Hindu
November 07, 2024 09:04 UTC
NEW DELHI: The Delhi High Court on Wednesday issued a notice to the Competition Commission of India (CCI) and online food delivery company Swiggy, following a petition from the National Restaurant Association of India (NRAI) challenging its exclusion from a confidentiality ring set up by the CCI. This ring was created to allow scrutiny of alleged anti-competitive practices involving Swiggy and Zomato while protecting sensitive commercial information. “The DG report has been filed and without access to the confidential documents, we can’t effectively raise our objections,” Roy stated. However, Swiggy and CCI countered NRAI’s plea, maintaining that it conflicts with confidentiality regulations. Earlier Swiggy had filed a petition with the Karnataka High Court, objecting to CCI’s directive that required Swiggy to provide NRAI representatives with access to confidential information.
Source:Indian Express
November 07, 2024 08:54 UTC