सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए मिलेगी 80% सब्सिडी, जल्द उठाए स्कीम का लाभ

हाल ही में बिहार सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए आधुनिक संसाधनों का लाभ उठाने के लिए नलकूप योजना/Nalkoop Yojana की शुरुआत की है. राज्य सरकार की इस योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई और मखाना की खेती के लिए आधुनिक संसाधनों का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि नलकूप योजना/Nalkoop Yojana के तहत यह सब्सिडी सूक्ष्म सिंचाई एवं मखाना की खेती के लिए राज्य के किसानों को प्रोत्सहायत करने के लिए दी जा रही है. विभिन्न किसानों को मिलेगी अलग-अलग सब्सिडीबिहार कृषि विभाग के द्वारा जारी की सूचना के मुताबिक, नलकूप यानी बोरिंग खुदवाना के लिए राज्य के अलग-अलग वर्ग के किसानों को विभिन्न सहायतानुदान प्राप्त होगा. जैसे कि सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70% सब्सिडी और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को 80% तक सब्सिडी दी जाएगी.

November 07, 2024 19:19 UTC


'BJP ने पूर्वांचली लोगों को छठ मनाने से रोका', AAP ने पुलिस और DDA का इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

मालवीय नगर से आप विधायक ने भाजपा पर हौज खास गांव के श्रद्धालुओं को एक पार्क में त्योहार मनाने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां पर बीते कई वर्षों से छठ मनाया जाता था। पुलिस और डीडीए का उपयोग करके हौज खास गांव के लोगों को उस स्थान पर छठ मनाने से रोकने के बाद भाजपा का पूर्वाचल विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।पीटीआई, नई दिल्ली। आप के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने गुरुवार को भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचलियों को छठ पूजा मनाने से रोकने के लिए पुलिस और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ने भाजपा पर हौज खास गांव के श्रद्धालुओं को एक पार्क में त्योहार मनाने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यहां पर बीते कई वर्षों से छठ मनाया जाता था।

November 07, 2024 18:54 UTC


'न बटेंगे न कटेंगे', भाजपा-सपा के साथ पोस्टरवार में कांग्रेस की भी एंट्री, सिलेंडर का दिया उदाहरण

कांग्रेस के नेता की ओर से सपा प्रदेश कार्यालय पर एक होर्डिंग लगायी गयी। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की फोटो लगाायी गयी है। कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लिखा गया है कि न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बटेंगे तो कटेंगे पर भाजपा और सपा के बीच चल रहे पोस्टर वार में कांग्रेस भी कूद गई। कांग्रेस के नेता की ओर से सपा प्रदेश कार्यालय पर एक होर्डिंग लगायी गयी। इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की फोटो लगाायी गयी है। कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लिखा गया है कि न बटेंगे न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे। बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के बयान के बाद से इसे लेकर भाजपा और सपा के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर सपा प्रदेश कार्यालय के आसपास इससे जुड़े नारों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगातार लगाए जा रहे हैं। 'पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत' कांग्रेसी नेता अजीत कुमार मौर्या की होर्डिंग के बगल में ही सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेयी की भी इसी से जुड़ी होर्डिंग लगाय गयी है। इसमें कहा गया है कि पीडीए की होगी जीत- एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना, तहजीब को न ही बंटने देंगे ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश का पलटवारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे के जवाब में सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाबी हमला करते हुए एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जिसका जैसा नजरिया होता है, वैसा ही उसका नारा होता है। उन्होंने अपने नारे को सकारात्मक राजनीति का द्योतक भी बताया। यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा व सपा दोनों के बीच जंग तेज हो गई है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने भाजपा व सपा दोनों के नारों की फोटो संग एक्स पर सपा के वरिष्ठ नेता सुधीर पंवार की पोस्ट डर के आगे जीत है को रिपोस्ट करते हुए भाजपा और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरेने की कोशिश की।अब उन्होंने नया नारा दिया है जुड़ेंगे तो जीतेंगे। इसकी बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी सपा के प्रदेश कार्यालय के सामने व राजधानी में कई जगह लगाई गई हैं।यूपी में लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के पीछे दलित व अन्य पिछड़ा वर्ग के वोट न मिल पाना बड़ा कारण सामने आया था, ऐसे में वह हिंदुत्व के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है।

November 07, 2024 17:52 UTC


Rewa News: बकरी कारोबारी से एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर वसूली 30 हजार की रंगदारी, खुद को बता रहे थे यू-ट्यूबर

Rewa News: बीती रात शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुईया बायपास में एक कारोबारी के बकरी लोड ट्रक से करीब आधा दर्जन युवाओं ने कथित तौर पर 30 हजार रुपए की रंगदारी वसूल कर ली। सबसे बड़ी बात यह है कि खुद को यू-ट्यूबर बताने वाले युवाओं ने कार से पीछा कर ट्रक रोका और उसकी बकायदा सरकारी एजेंसियों की तरह तलाशी ली। साथ ही एसपी और थाना प्रभारी की धौंस देकर बकरियों से लदे चालक और खलासी को धमकाते रहे। बकरी कारोबारी ने इस मामले की लिखित शिकायत चोरहटा थाना में की है।यही नहीं रंगदारी वसूलने वालों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया गया है। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें खुद को मीडियाकर्मी बता कर किसी से पैसे ऐंठे गए हैं। इसके पहले कालेज चौक पर हेडगेवार नगर के समीप सड़क की फुटपाथ पर गर्म कंबल बेंचने वाले एक बाहरी व्यापारी से पुलिस के नाम पर 10 हजार रूपए शहर छोड़कर चला गया। आए दिन हो रही श्री ऐसी घटनाओं पर पुलिस की उदासीनता कई सवाल खड़े करती है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।कारोबारी ने लिए इनके नामबकरी कारोबारी सोनू चिकवा ने विकास सिंह, धनेंद्र सिंह भदौरिया, गुरुदत्त तिवारी, रहीम खान और राकेश शुक्ला पर आरोप लगाय है कि इन लोगों ने उसके ट्रक में लदी बकरियां को न पकड़वाने की एवज में 30 हजार रुपए लिए हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को बुलाने की बार-बार धमकी दे कर पहले 50 हजार की मांग किए, लेकिन बाद में 30 हजार पर मान गए।मांगे थे 50 हजार रुपएतलाशी के बाद एक ने चालक को कहा कि 50 हजार दे दो नही तो एसपी को बताते हैं। चालक ने इसकी जानकारी कारोबारी सोनू चिकवा को दी और बातचीत में आखिरकार 30 हजार रुपए में सौदा तय हो गया। आरोप है कि तीस हजार लेने के बाद तथाकथित कार खाना हो गए। उनका एक साथी बाइक से मौके आया था। ट्रक के खलासी ने इस घटना का वीडियो बनाया था, जिसे बुधवार सुबह सोशल मीडिया में वायरल किया गया। बाद में बकरी कारोबारी ने इसकी शिकायत चोरहटा थाना में दर्ज कराई है।नागपुर जा रही थी बकरियांट्रक में रीवा से नागपुर के लिए बकरियां ले जाई जा रही थी। बताया जाता है कि बकरी कारोबारी सोनू चिकवा निवासी चिकान टोला रीवा यहां से बकरियां खरीदकर एक ट्रक में लोड करवाकर नागपुर भेज रहा था। मंगलवार की रात बनबुड्यां लिए रवाना हुए ट्रक के सामने एक कार अड़ाकर आधा दर्जन युवकों ने रॉक लिया। कारण पूछे जाने पर ट्रक चालक को कहा गया कि ट्रक की करवाओ, देखना है कि उसमें क्या लोड है, वरना एसपी और थाना प्रभारी को बुलाएंगे। उनकी बात सुनकर चालक सकते में आ गया जांच और ट्रक की तलाशी करवा दी। इस बीच कुछ युवक फोन पर बात करते हुए खुद को सरकारी एजेंसी से होने का एहसास भी करवा रहे थे।

November 07, 2024 15:39 UTC


मोतिहारी में 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, वीडियो भी बनाया: ​​​​​​​सुनसान जगह उठाकर ले गए, कहा-किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे - Motihari (East Champaran) News

मोतिहारी में एक नाबालिग(14) लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। चार लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो भी बना लिया।. घटना दीपावली के एक दिन पहले 30 अक्टूबर की है, लेकिन आरोपियों ने लड़की से यह कहा कि किसी को इसके बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव की है।दरअसल, बताया जाता है कि लड़की 30 नवंबर को किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान गांव के ही 4 लड़कों ने उस पकड़ लिया और उसे सुनसान जगह ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की को यह धमकी दी कि अगर किसी से कुछ कहा तो वीडियो वायरल कर देंगे।घटना के बाद आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।लड़की घर पहुंची और चुप रही, लेकिन 2 नवंबर को उसने अपने घर वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़ित के घर वाले आरोपियों के घर पहुंचे। मामला बढ़ा तो गांव में इसको लेकर पंचायत हुई। पंचायत में आपसी तौर पर मामला सुलझाने की बात चल रही थी। इसी बीच आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो 5 नवंबर को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित पक्ष थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया जाता है कि सभी आरोपी भी नाबालिग हैं।जल्द होगी सभी की गिरफ्तारीनाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर पकड़ीदयाल एसडीपीओ दुर्गा शक्ति ने बताया की एक बच्ची से रेप का मामला आया है। इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।ये खबर भी पढ़ेंगैंगरेप के बाद बेहोश हुई, फिर भी रेप करते रहे:दरभंगा में नाबालिग बोली- टीचर बनना चाहती थी, अब घर से निकलने से डरती हूंफूस का घर...उसमें एक मातमी सन्नाटा...उसे चीरती कभी कभार लड़की की सुबकने की आवाज। कुछ आगे बढ़ने पर सिर पर हाथ रख चिंता में डूबी बुजुर्ग महिला। खाट पर पड़े बीमार बुजुर्ग। यह मंजर दरभंगा की 13 साल की गैंगरेप पीड़िता के घर का है। वो कहती है-'मैं टूट गई हूं। उन चार लड़कों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरे सपने छीन लिए। बेहोशी की हालत में भी मेरे साथ रेप किया। मुझसे अब कोई शादी नहीं करेगा। डर इतना लगता है कि अब घर से कभी बाहर नहीं निकलूंगी।' क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

November 07, 2024 15:11 UTC


Chhatha Puja: छत्‍तीसगढ़ में व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, रायपुर के महादेव घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Chhatha Puja: छत्‍तीसगढ़ में व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, रायपुर के महादेव घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बस्‍तर सहित पूरे छत्‍तीसगढ़ में व्रती महिलाओं ने गुरुवार की शाम अलग-अलग घाट और तालाबों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महादेव घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, जहां छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट ने प्रमुख आयोजन किया। शुक्रवार को छठव्रती उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे।उगते सूर्य को अर्घ्य देती व्रती महिलाएंHighLights छठ पूजा रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में धूमधाम से मनाई जा रही है। महादेव घाट पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, 30 हजार से अधिक लोग हुए जमा। रायपुर, नवा रायपुर में 50 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का किया गया आयोजन।रायपुर। राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बस्‍तर सहित पूरे छत्‍तीसगढ़ में छठ व्रती महिलाओं ने शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया। बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों और तालाबों पर पहुंची। यहां व्रती महिलाओं ने स्‍नान के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। सभी ने अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।इससे पहले व्रती महिलाओं ने गुरुवार की शाम अलग-अलग घाट और तालाबों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। छठ पर्व के दौरान घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था, और व्रतियों ने सूप, दउरा, बांस की डोकरी में प्रसाद रखकर तालाब में कमर तक पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया।रायपुर में खारुन नदी सहित अन्य तालाबों के किनारे पूजा करके अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया। अर्घ्‍य देने के बाद घाट पर रातभर भजन-कीर्तन करेंगे। शुक्रवार को पुन: सूर्याेदय होते ही अर्घ्य देने की परंपरा निभाएंगे। इसके पश्चात ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर निर्जला व्रत का पारणा करेंगे। महादेव घाट में 30 हजार से अधिक जमा हुए श्रद्धालु महादेव घाट में प्रमुख आयोजन छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट द्वारा आयोजित किया गया। शुक्रवार को छठ व्रती उगते सूरज को अर्घ्य देंगी। छठ महापर्व आयोजन समिति महादेवघाट के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महादेव घाट में 30 हजार से अधिक लोग खारुन नदी पर जमा हुए।उन्होंने बताया कि छठ पूजा छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बस्तर एवं अन्य शहरों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर में छठ पूजा 50 से अधिक स्थानों जैसे खारुन नदी के महादेव घाट, व्यास तालाब और अन्य तालाबों के किनारे इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। नवा रायपुर में झांझ तालाब के किनारे भी भव्यता के साथ छठ पूजा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर महादेव घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु महादेव घाट में अंतरराष्ट्रीय लोक गायिका कल्पना पटवारी (मुंबई), अंतरराष्ट्रीय लोक गायिका गायत्री यादव (लखनऊ), लोक गायिका परिणीता राव पटनायक, प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक दुकालू यादव समेत अन्य स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

November 07, 2024 14:32 UTC


जबलपुर में देर रात बदमाशों ने घर पर पत्थर बरसाए...‌VIDEO: दिवाली की रात घर के बाहर जुआ खेलने की बात पर हुआ था विवाद; हमले में दो भाई घायल - Jabalpur News

जबलपुर में दीपावली की रात हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बुधवार रात हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर पथराव कर मारपीट की। घटना में दो भाइयों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना गोह. घायलों की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पत्थरबाजी की घटना में दोनों भाई अजय और विजय के हाथ-पैर में चोट आई है।जानकारी के मुताबिक घोड़ा नक्कास में रहने वाले अजय का इलाके में ही रहने वाले सचिन को दीपावली की रात घर के सामने जुआ खेलने से मना किया तो दोनों का बात पर विवाद हो गय। उस दौरान दोनों की आपस में कहासुनी भी हुई थी। बाद में पड़ोसियों ने दोनों को अलग कर लड़ाई शांत करवाई।पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बुधवार रात सचिन अपने दोस्तों के साथ अजय के घर पहुंचा और पत्थर बरसाने लगा। बचने के लिए अजय अपने तीन भाइयों के साथ अंदर भागा। इस बीच पत्थरबाज बदमाश घर के अंदर घुस आए और जमकर पत्थरबाजी और मारपीट की।वीडियो में घर पर पत्थर फेंकते हुए दिखे बदमाश14 सेकंड के वायरल वीडियो में बदमाश अजय के घर में पत्थर फेंकेते हुए दिखाई दे रहे है। घायल अजय ने बताया कि, सचिन क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसका काम जुआ, सट्टा खिलाना है। दीपावली की रात बीच सड़क पर हमारे घर के पास ये लोग जुआ खेल रहे थे। मना करने पर विवाद किया। भाइयों ने विवाद करने से मना किया तो उनके साथ गाली-गलौच कर वहां से फरार हो गए। जाते-जाते देख लेने की धमकी दी।उसी विवाद के बाद सचिन ने बुधवार देर रात साथियों के साथ घर पर पत्थर चलाए। फिलहाल गोहलपुर पुलिस ने अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह खबर भी पढ़ें...जबलपुर में जुआरियों ने किया हंगामा:दुकान के सामने जुआ खेलने से मना करने पर की तोड़फोड़, वीडियो आया सामनेजबलपुर के गढ़ा में शनिवार की रात जुआरियों ने जमकर हंगामा किया और एक दुकान में तोड़फोड़ भी की। जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। दुकानदार ने मारपीट का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का दावा है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी तलाश की जा रही है।जाानकारी के मुताबिक, गढ़ा थाना क्षेत्र के पुरवा इलाके में शनिवार की रात करीब 11 बजे नवीन साहू की दुकान के सामने इलाके में रहने वाला अक्की यादव, सचिन पटेल और नितिन पटेल के साथ कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान गाली-गलौज भी कर रहे थे। हंगामा होते देख नवीन मौके पर पहुंचा और उन लोगों को वहां से जाने के लिए कहा। पूरी खबर

November 07, 2024 14:06 UTC


भास्कर इंवेस्टिगेशन पहली बार कैमरे पर डिजिटल अरेस्ट वाले लुटेरे: भास्कर रिपोर्टर 6 घंटे कैद रहा, LIVE रिकॉर्ड की हर साजिश, कैसे फंसते हैं हाईप्रोफाइल लोग, पार्ट-1

आपको पता है 2 से 3 साल की जेल भी हो सकती है।’रिपोर्टर ने जवाब दिया- मैं कभी मुंबई गया ही नहीं तो ठग ने सवालों की बौछार शुरू कर दी…अपना आधार कहां दिया था? किस कंपनी में जॉब करते हो, पहले कहां करते थे? रिपोर्टर ने कहा कि वो किसी नरेश गोयल को नहीं जानता। ठग लगातार चिल्ला रहा था। गाली दे रहा था। बोला-तुम नहीं जानते तो बैंक अकाउंट कैसे खुला? धमकाया: 15 मिनट में पुलिस घर पहुंच जाएगी, लोकेशन मंगवाई रिपोर्टर ने डरने का दिखावा करते हुए गिरफ्तार न करने की गुहार लगाई। ठग ने पूछा- क्या जॉब करते हो? नरेश गोयल के घर से तुम्हारा एटीएम कार्ड मिला है। करघर ब्रांच से अकाउंट तुमने नहीं तो क्या मैंने खुलवाया है?

November 07, 2024 14:01 UTC


समर्थ स्वरूप का म्यूजिक वीडियो बन्नो टी-सीरीज पर हुआ रिलीज: फोक फ्यूजन थीम पर आधारित मंडावा में किया गया शूट, वेडिंग सीजन को ध्यान में रखकर किया तैयार - Jaipur News

Hindi NewsLocalRajasthanJaipurSamarth Swaroop's Music Video Banno Released On T Seriesसमर्थ स्वरूप का म्यूजिक वीडियो बन्नो टी-सीरीज पर हुआ रिलीज: फोक फ्यूजन थीम पर आधारित मंडावा में किया गया शूट, वेडिंग सीजन को ध्यान में रखकर किया तैयारजयपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिंगर समर्थ स्वरूप ने राजस्थान के फोक एवं बन्ना बन्नी गीत के साथ फ्यूजन करके अपनी नई कंपोजिशन तैयार की है, जिसको टी सीरीज की ओर से रिलीज किया गया।जयपुर से मुंबई गए म्यूजिक डायरेक्टर एवं सिंगर समर्थ स्वरूप ने शादियों की वाइब में युवाओं को भाने वाले आज के संगीत को राजस्थान के फोक एवं बन्ना बन्नी गीत के साथ फ्यूजन करके अपनी नई कंपोजिशन तैयार की है। इसको टी सीरीज की ओर से रिलीज किया गया। इस म्यूजि

November 07, 2024 13:46 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...