11:28 PM, 08-Nov-2024 MP News: सीएम कल इंदौर में, दो करोड़ लोगों के खातों में अंतरित करेंगे 1961 करोड़ मुख्यमंत्री 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खातों में नवंबर माह की 1250 रुपये की किश्त के रूप में कुल 1573 करोड़ रुपये जमा करेंगे। 26 लाख बहनों को गैस रीफिल सहायता के तहत 55 करोड़ रुपये का लाभ दिया जाएगा और 55 लाख पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपये उनके खातों में अंतरित किए जाएंगे। और पढ़ें11:21 PM, 08-Nov-2024 MP News: उमंग सिंघार के आरोप पर वीडी का पलटवार, बोले- झूठ बोलकर सनसनी न फैलाए, सबूत दें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ग्वालियर में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार झूठ बोलेकर सनसनी न फैलाए, सबूत दें। और पढ़ें11:17 PM, 08-Nov-2024 Shahdol News: हाथियों के झुंड ने बांधवगढ़ के पास गांव में मचाई दहशत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा बनासी गांव के सरपंच संतोष सिंह ने बताया कि हाथियों का झुंड अचानक गांव की बस्ती की ओर बढ़ने लगा था। शिवचरण यादव के घर के पास से गुजरते हुए झुंड बस्ती की ओर बढ़ता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे हाथी बस्ती में न जाकर खेतों की ओर बढ़ गए। इस घटना से गांव के लोग काफी डर गए हैं। और पढ़ें11:11 PM, 08-Nov-2024 MP News: उमंग सिंघार का भाजपा पर आरोप- बोले- मुझे 50 करोड़ लेकर कैबिनेट मंत्री बनने का दिया था ऑफर मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के बीच भाजपा पर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गंभीर आरोप लगाए है। सिंघार बोले मैं जनता के विश्वास का सौदा नहीं कर सकता। इस पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि सिंघार झूठ बोलकर सनसनी फैला रहे हैं। और पढ़ें11:07 PM, 08-Nov-2024 Jabalpur: इंदौर की अंकिता और सिहोरा के हसनैन की शादी पर रोक, पिता की अपील पर हाईकोर्ट का निर्णय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी पर रोक लगा दी है। एकलपीठ द्वारा पारित आदेश पर भी स्थगन जारी करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी किए गए हैं। और पढ़ें10:55 PM, 08-Nov-2024 Chhindwara: परासिया विधायक के खिलाफ हुई FIR, छठ पूजा को लेकर पेंच नदी का गेट खोलने किया था चक्काजाम परासिया के न्यूटन कस्बे में छठ पूजा के लिए बांध के गेट खोलने की मांग पर किए गए चक्का जाम के मामले में कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि और 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने गैरकानूनी जमावड़े का मामला दर्ज किया है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन10:44 PM, 08-Nov-2024 Jabalpur News: परिजनों की उपस्थिति में शव निकलवाने के बाद फिर करें पोस्टमार्टम, हाईकोर्ट ने दिए आदेश मृतक की नाबालिग बेटी लालेष्वरी साहू ने अपील दायर कर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया। अपील में कहा गया कि पुलिस ने लाश को बिना समुचित जांच के ही छत्तीसगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था, जिसने मृतक को नाबालिग भतीजे की उपस्थिति में दफना दिया। मामले की निष्पक्ष जांच और पुनः पोस्टमार्टम की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। और पढ़ें10:31 PM, 08-Nov-2024 Shajapur News: तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, लोगों ने पीछा किया पर चालक हुआ फरार तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, मचा कोहराम तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, मचा कोहराम और पढ़ें10:16 PM, 08-Nov-2024 Damoh: दोस्त ही निकले हत्यारे, नाले में पत्थर पटककर की थी संदीप की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी मृतक को मारते और पत्थर पटकते हुए दिखे। फुटेज पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, इसलिए आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी मृतक को मारते और पत्थर पटकते हुए दिखे। फुटेज पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, इसलिए आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए और पढ़ें
Source:NDTV
November 08, 2024 14:32 UTC
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था। अब इस मामले पर कनाडा की आउटलेट ऑस्ट्रेलिया टुडे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा वो पारदर्शिता और स्वतंत्र प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है। हम महत्वपूर्ण कहानियों और आवाजों को जनता के सामने लाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के इस कदम को हिपोक्रेसी बताया है। अब इस मामले पर कनाडा की तरफ से प्रतिबंधित समाचार आउटलेट ऑस्ट्रेलियाई टुडे ने जवाब दिया है।उन्होंने कहा, वो पारदर्शिता और स्वतंत्र प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने एक बयान में कहा, 'हम पर इन सभी बाधाओं का कोई असर नहीं होगा,हम महत्वपूर्ण कहानियों और आवाजों को जनता के सामने लाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं। 'हम लोगों की आवाज को जनता के सामने लाएंगे' ऑस्ट्रेलियाई आउटलेट ने जोर देकर कहा, ''हमें जो जबरदस्त समर्थन मिला है, वह एक शक्तिशाली है स्वतंत्र प्रेस के महत्व की याद दिलाते हुए, हम पारदर्शिता, सटीकता और महत्वपूर्ण कहानियों को बताने के अधिकार के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।''
Source:Dainik Jagran
November 08, 2024 14:11 UTC
Mukesh Ambani's Reliance Industries has seen its market value decline by about $50 billion (Rs 4.2 lakh crore) since its high in July due to poor profitability and economic difficulties. The majority of Reliance's stock decline comes after the company's underwhelming performance last month. Mukesh Ambani has also witnessed a decline in his personal wealth owing to the underwhelming performance of his companies. The Indian billionaire now bears the risk of rosing his place in the coveted $100 billion club if the trend continues. Mukesh Ambani has a real-time net worth of $102.5 billion as of November 8, 2024, as per Forbes.
Source:dna
November 08, 2024 12:16 UTC
आज चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन है, और वो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) पर एक महत्वपूर्ण फैसला देने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की पीठ इस मामले को देखेगी. सवाल यह है कि क्या एएमयू को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा मिलना चाहिए? देखें वीडियो.
Source:NDTV
November 08, 2024 11:37 UTC
WTM Global Travel Report revealed that although growth in business travel is expected to slow somewhat to around 17% in 2025, visits over the period 2024 to 2030 are predicted to increase by approximately 50%. Business travellers are staying longer and spending more per trip. While the volume of international business visits currently remains 6% below pre-pandemic levels, the number of overnight stays is now 3% above the 2019 benchmark.
Source:Economic Times
November 08, 2024 11:31 UTC
Never having experienced the pleasures of having a sibling, why would they be enthused about having more than one child? ADVERTISEMENTReverse gearThe ruthlessness with which the one-child policy was implemented included forced abortions, dismissal from jobs and jail for those who could not afford to pay fines. In pursuance of the three-child policy, many cities have announced one-time cash incentives for marriage and for every child. Women today are often more educated than their husbands, they also marry late. But the government is determined to reverse the effects of the one-child policy: an ageing population and a skewed sex ratio.
Source:The Telegraph
November 08, 2024 11:30 UTC
Trump 2.0: Indian-Origin Faces Who Could Secure Key PositionsUpdated: 08 Nov 2024, 04:23 PM ISTCome January 2025 Donald Trump will walk into the White House as the 47th President of the United States of America. Donald Trump, who made history by staging an impressive comeback as the U.S. president, will have to pick his cabinet members before the inauguration. Speculations are rife that several Indians might find a place in the 47th U.S. President’s cabinet and also as appointees to top positions in the Trump administration.
Source:Mint
November 08, 2024 11:17 UTC
उत्तराखंड के नरेंद्रनगर ब्लाक में पट्टी दोगी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में गर्भवती महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए महिलाओं ने उसे कंधे पर ढोया। रास्ते में ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। इस क्षेत्र में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। विधायक-मंत्री से लेकर अधिकारी तक आए दिन प्रदेश के विकास के बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में आज भी लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को तरस रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक की दोगी पट्टी में बुधवार को तब देखने को मिला, जब एक गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव की अन्य महिलाएं डंडी से दस किमी दूर सड़क तक ले जा रही थीं और इसी बीच मार्ग में ही उसका प्रसव हो गया। दोगी पट्टी के नौडू गांव पहुंचने के लिए सड़क से दस किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। ऐसे में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना एवरेस्ट लांघने जैसा चुनौतीपूर्ण कार्य है। बीते बुधवार को भी गांव में एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर सड़क तक पहुंचाना चुनौती बन गया।
Source:NDTV
November 08, 2024 10:44 UTC
फेडरल बैंक ने नवंबर महीने के ब्याज दरों में बहुत ही कम कटौती की है. पहले माना जा रहा था कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में 0.50 % की कटौती करेगा.लेकिन ट्रंप की जीत के बाद ब्याज दरों में उम्मीद से कम यानी कि 0.25 फीसदी की कटौती देखी जा रही है. माना ये भी जा रहा था कि हो सकता है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों को जैसे का तैसा ही रखे, इसमें कुछ बदलाव न करे. फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि ट्रंप के कहने पर वह पद नहीं छोड़ेंगे और व्हाइट हाउस उन्हें जबरन बाहर नहीं निकाल सकता. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि लागत उपभोक्ताओं पर डाली जाएगी, जिससे कीमतें बढ़ सकती हैं.
Source:NDTV
November 08, 2024 10:39 UTC
उत्तर प्रदेश के कई जिलों आज यानि शुक्रवार को मौसम बदलने वाला है। यहां आगरा बरेली गोरखपुर देवरिया और बस्ती के मौसम के साथ कई जिलों के पूर्वानुमान दिखाए जा रहे हैं। जानिए आपके शहर में आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा। क्या होगी अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति। वहीं लखनऊ के आसपास के जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान है।जागरण संवाददाता, आगरा। शहर में गुरुवार को रात के तापमान में वृद्धि और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सामान्य तापमान से न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक और अधिकतम तापमान कम रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को धूप निकलेगी। तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।शहर में गुरुवार को सुबह से धूप निकली। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। सर्दी का इंतजार अभी करना पड़ेगा।
Source:NDTV
November 08, 2024 10:10 UTC
Reams of newsprint were devoted to the coverage of Tata’s death, life and times. This time, the Supreme Court declined to stay the acquittal when the Maharashtra government moved the top court against the high court order. Some observers have insisted that the last name played no role in his ascent within the Tata group. A similar charge was levelled against some officials of the Tata Group under the watch of Ratan Tata. “In the end, Ratan Tata and the Tata Group emerged from this crisis with their reputation intact,” the India Today article concluded.
Source:The Telegraph
November 08, 2024 08:30 UTC
You will be automatically redirected to an external website in 5 seconds. If you are not redirected, click the link belowhttps://economictimes.indiatimes.com/news/international/us/trump-or-harris-who-will-win-us-election-this-retired-californian-professor-predicts-the-winner-for-which-he-is-97-4-sure/articleshow/114897696.cms
Source:Economic Times
November 08, 2024 04:13 UTC
AdvtAdvtBy ,ETHealthWorldJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. "Indian manufacturers, especially Contract Development and Manufacturing Organizations (CDMOs), are well-positioned to benefit from policies like the Biosecure Act, which encourages sourcing pharmaceuticals and APIs outside China. However, the anti-China stance could offer long-term opportunities for these sectors as American firms seek new global partnerships. "Indian CDMO companies are preparing to take advantage of these shifts by investing in advanced manufacturing technologies and expanding production capacities. "India plays a pivotal role in the U.S. healthcare system by supplying affordable, quality-assured medicines.
Source:Economic Times
November 08, 2024 03:58 UTC
BENGALURU: Sadashivanagar police arrested a couple for growing ganja (weed) plants in flower pots. K Sagar Gurung, 37, and his wife Urmila Kumari, 38, from Sikkim, who live on MSR Nagar 3rd Main, runs a fast food joint. During questioning, the couple is said to have confessed to growing ganja to sell and make fast money. They were arrested on Tuesday afternoon, and police recovered ganja plants weighing around 54 grams. When the police team raided their house, the couple denied having grown ganja plants.
Source:Indian Express
November 08, 2024 03:31 UTC
2 village guards kidnapped, killed by suspected militants in J&K’s KishtwarTwo civilians, also working as Village Defence Guards (VDGs), were kidnapped and killed by suspected militants in Jammu’s Kishtwar district on Thursday (November 7, 2024). Meanwhile, security forces have encircled a group of militants in north Kashmir’s Sopore. Days after 10 deaths, M.P. According to officials, the order was issued by the Forest department on Wednesday and aims at improved rehabilitation and treatment of wild tuskers that are rescued or captured. First Asian Buddhist Summit has reaffirmed India’s commitment to Buddhist legacy: expertsBuddha’s teachings were the binding force not only in philosophical terms but also in practice and they have helped to sustain Asian nations and cultures in times of crisis, Buddhist scholars and experts said at the first Asian Buddhist Summit here.
Source:The Hindu
November 08, 2024 01:24 UTC