MP News Today Live: मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 8 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

11:28 PM, 08-Nov-2024 MP News: सीएम कल इंदौर में, दो करोड़ लोगों के खातों में अंतरित करेंगे 1961 करोड़ मुख्यमंत्री 1 करोड़ 29 लाख लाडली बहनों के खातों में नवंबर माह की 1250 रुपये की किश्त के रूप में कुल 1573 करोड़ रुपये जमा करेंगे। 26 लाख बहनों को गैस रीफिल सहायता के तहत 55 करोड़ रुपये का लाभ दिया जाएगा और 55 लाख पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपये उनके खातों में अंतरित किए जाएंगे। और पढ़ें11:21 PM, 08-Nov-2024 MP News: उमंग सिंघार के आरोप पर वीडी का पलटवार, बोले- झूठ बोलकर सनसनी न फैलाए, सबूत दें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के ग्वालियर में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। शर्मा ने कहा कि उमंग सिंघार झूठ बोलेकर सनसनी न फैलाए, सबूत दें। और पढ़ें11:17 PM, 08-Nov-2024 Shahdol News: हाथियों के झुंड ने बांधवगढ़ के पास गांव में मचाई दहशत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा बनासी गांव के सरपंच संतोष सिंह ने बताया कि हाथियों का झुंड अचानक गांव की बस्ती की ओर बढ़ने लगा था। शिवचरण यादव के घर के पास से गुजरते हुए झुंड बस्ती की ओर बढ़ता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे हाथी बस्ती में न जाकर खेतों की ओर बढ़ गए। इस घटना से गांव के लोग काफी डर गए हैं। और पढ़ें11:11 PM, 08-Nov-2024 MP News: उमंग सिंघार का भाजपा पर आरोप- बोले- मुझे 50 करोड़ लेकर कैबिनेट मंत्री बनने का दिया था ऑफर मध्य प्रदेश के बुधनी और विजयपुर उपचुनावों के बीच भाजपा पर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गंभीर आरोप लगाए है। सिंघार बोले मैं जनता के विश्वास का सौदा नहीं कर सकता। इस पर पलटवार करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि सिंघार झूठ बोलकर सनसनी फैला रहे हैं। और पढ़ें11:07 PM, 08-Nov-2024 Jabalpur: इंदौर की अंकिता और सिहोरा के हसनैन की शादी पर रोक, पिता की अपील पर हाईकोर्ट का निर्णय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की विशेष विवाह अधिनियम के तहत शादी पर रोक लगा दी है। एकलपीठ द्वारा पारित आदेश पर भी स्थगन जारी करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी किए गए हैं। और पढ़ें10:55 PM, 08-Nov-2024 Chhindwara: परासिया विधायक के खिलाफ हुई FIR, छठ पूजा को लेकर पेंच नदी का गेट खोलने किया था चक्काजाम परासिया के न्यूटन कस्बे में छठ पूजा के लिए बांध के गेट खोलने की मांग पर किए गए चक्का जाम के मामले में कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि और 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने गैरकानूनी जमावड़े का मामला दर्ज किया है। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन10:44 PM, 08-Nov-2024 Jabalpur News: परिजनों की उपस्थिति में शव निकलवाने के बाद फिर करें पोस्टमार्टम, हाईकोर्ट ने दिए आदेश मृतक की नाबालिग बेटी लालेष्वरी साहू ने अपील दायर कर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया। अपील में कहा गया कि पुलिस ने लाश को बिना समुचित जांच के ही छत्तीसगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया था, जिसने मृतक को नाबालिग भतीजे की उपस्थिति में दफना दिया। मामले की निष्पक्ष जांच और पुनः पोस्टमार्टम की मांग करते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। और पढ़ें10:31 PM, 08-Nov-2024 Shajapur News: तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, लोगों ने पीछा किया पर चालक हुआ फरार तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, मचा कोहराम तेज रफ्तार कार ने वाहन और राहगीरों को मारी टक्कर, मचा कोहराम और पढ़ें10:16 PM, 08-Nov-2024 Damoh: दोस्त ही निकले हत्यारे, नाले में पत्थर पटककर की थी संदीप की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी मृतक को मारते और पत्थर पटकते हुए दिखे। फुटेज पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, इसलिए आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए पुलिस ने जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो आरोपी मृतक को मारते और पत्थर पटकते हुए दिखे। फुटेज पूरी तरह स्पष्ट नहीं था, इसलिए आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में और सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए और पढ़ें

Source:NDTV

November 08, 2024 14:32 UTC


विदेश मंत्री की पीसी दिखाने पर आस्ट्रेलियाई चैनल को किया बैन, अब कनाडा की करतूत पर आउटलेट ने दिया करारा जवाब

भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल ऑस्ट्रेलिया टुडे के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था। अब इस मामले पर कनाडा की आउटलेट ऑस्ट्रेलिया टुडे ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा वो पारदर्शिता और स्वतंत्र प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है। हम महत्वपूर्ण कहानियों और आवाजों को जनता के सामने लाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर की प्रेस कांफ्रेंस दिखाने पर कनाडा सरकार ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी न्यूज चैनल 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' के सोशल मीडिया अकाउंट के पेज को ब्लॉक कर दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के इस कदम को हिपोक्रेसी बताया है। अब इस मामले पर कनाडा की तरफ से प्रतिबंधित समाचार आउटलेट ऑस्ट्रेलियाई टुडे ने जवाब दिया है।उन्होंने कहा, वो पारदर्शिता और स्वतंत्र प्रेस के लिए प्रतिबद्ध है। द ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रबंध संपादक जितार्थ जय भारद्वाज ने एक बयान में कहा, 'हम पर इन सभी बाधाओं का कोई असर नहीं होगा,हम महत्वपूर्ण कहानियों और आवाजों को जनता के सामने लाने के अपने मिशन में दृढ़ हैं। 'हम लोगों की आवाज को जनता के सामने लाएंगे' ऑस्ट्रेलियाई आउटलेट ने जोर देकर कहा, ''हमें जो जबरदस्त समर्थन मिला है, वह एक शक्तिशाली है स्वतंत्र प्रेस के महत्व की याद दिलाते हुए, हम पारदर्शिता, सटीकता और महत्वपूर्ण कहानियों को बताने के अधिकार के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे।''

November 08, 2024 14:11 UTC


Uttarakhand News: गर्भवती को डंडी पर सड़क तक ला रही थीं महिलाएं, रास्ते में हुआ प्रसव

उत्तराखंड के नरेंद्रनगर ब्लाक में पट्टी दोगी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में गर्भवती महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए महिलाओं ने उसे कंधे पर ढोया। रास्ते में ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। इस क्षेत्र में सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। विधायक-मंत्री से लेकर अधिकारी तक आए दिन प्रदेश के विकास के बड़े-बड़े दावे करते रहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में आज भी लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को तरस रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लाक की दोगी पट्टी में बुधवार को तब देखने को मिला, जब एक गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव की अन्य महिलाएं डंडी से दस किमी दूर सड़क तक ले जा रही थीं और इसी बीच मार्ग में ही उसका प्रसव हो गया। दोगी पट्टी के नौडू गांव पहुंचने के लिए सड़क से दस किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। ऐसे में कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाना एवरेस्ट लांघने जैसा चुनौतीपूर्ण कार्य है। बीते बुधवार को भी गांव में एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर सड़क तक पहुंचाना चुनौती बन गया।

Source:NDTV

November 08, 2024 10:44 UTC


अमेरिका के 'रिजर्व बैंक' ने घटाईं ब्याज दरें, बॉस ने ट्रंप को दिखाईं आंखें

फेडरल बैंक ने नवंबर महीने के ब्याज दरों में बहुत ही कम कटौती की है. पहले माना जा रहा था कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में 0.50 % की कटौती करेगा.लेकिन ट्रंप की जीत के बाद ब्याज दरों में उम्मीद से कम यानी कि 0.25 फीसदी की कटौती देखी जा रही है. माना ये भी जा रहा था कि हो सकता है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों को जैसे का तैसा ही रखे, इसमें कुछ बदलाव न करे. फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा कि ट्रंप के कहने पर वह पद नहीं छोड़ेंगे और व्हाइट हाउस उन्हें जबरन बाहर नहीं निकाल सकता. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि लागत उपभोक्ताओं पर डाली जाएगी, जिससे कीमतें बढ़ सकती हैं.

Source:NDTV

November 08, 2024 10:39 UTC


UP Weather News: आगरा में रात का तापमान बढ़ा, दिन में आई गिरावट; बलरामपुर में चलेगी तेज हवा

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों आज यानि शुक्रवार को मौसम बदलने वाला है। यहां आगरा बरेली गोरखपुर देवरिया और बस्ती के मौसम के साथ कई जिलों के पूर्वानुमान दिखाए जा रहे हैं। जानिए आपके शहर में आगामी दिनों में मौसम कैसा रहेगा। क्या होगी अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति। वहीं लखनऊ के आसपास के जिलों में तेज हवा चलने का अनुमान है।जागरण संवाददाता, आगरा। शहर में गुरुवार को रात के तापमान में वृद्धि और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सामान्य तापमान से न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक और अधिकतम तापमान कम रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को धूप निकलेगी। तापमान में अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।शहर में गुरुवार को सुबह से धूप निकली। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। सर्दी का इंतजार अभी करना पड़ेगा।

Source:NDTV

November 08, 2024 10:10 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...