Rajasthan News: कौन हैं सौम्या झा? जिनके एक आदेश के बाद राजस्थान में हुआ थप्पड़ कांड और मच गया बवाल | Naresh Meena Slap Case Who is Saumya Jha After whose order the slap incident happened in Rajasthan

बता दें कि सौम्या झा टोंक जिले की कलक्टर हैं और देवली उनियारा उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी का काम संभाल रही हैं। वोटिंग वाले दिन जब समरावता गांव में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया तो सौम्या झा ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना से बात करनी चाही और 6 कॉल भी किए। लेकिन, नरेश मीना ने कॉल तक नहीं उठाया। इसके बाद कलक्टर के आदेश पर एसडीएम अमित कुमार मौके पर गए। वो ग्रामीणों से वोट डालने के लिए समझाइश कर रहे थे, तभी नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया और फिर बवाल मच गया। हालांकि, अब पूरी तरह से शांति बनी हुई है। आइए जानते हैं टोंक जिले की कलक्टर के बारे में।IAS Saumya Jha Profile story: कौन है सौम्या झा? बिहार की रहने वाली सौम्या झा ने यूपीएससी की परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की थी। वह हिमाचल प्रदेश कैडर 2017 बैच की आईएएस हैं। लगभग चार साल पहले 2019 में उनका कैडर बदला गया था। इसके बाद वह राजस्थान पहुंच गईं। उन्होंने अपना कैडर आईएएस अक्षय गोदारा से शादी करने के लिए बदला था। सौम्या झा डॉक्टर से आईएएस बनी हैं। अपने पहले ही प्रयास में सौम्या ने यूपीएससी में सफलता हासिल की थी। उनकी मां डॉक्टर हैं और रेलवे में कार्यरत हैं। जबकि पिता आईपीएस अधिकारी हैं। वह अक्सर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स देती हैं।

Source:NDTV

November 16, 2024 06:20 UTC


Rewa Airport News: हवाई उड़ान फिर स्थगित, टिकट बुकिंग कुछ घंटे के लिए शुरू की गई लेकिन बीच में ही रोक दिया गया

Rewa Airport News: रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवाएं प्रारंभ होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक बार फिर निर्धारित तारीख पर सेवा स्थगित की गई है। इसके पीछे की प्रमुख वजह सेवा देने वाली कंपनी की तैयारियां पूरी नहीं होने को बताया जा रहा है। एयरपोर्ट का लोकार्पण 20 अक्टूबर को हुआ था, उस दौरान घोषणा की गई थी कि पांच नवंबर से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए लोगों ने तैयारियां भी बना ली थी लेकिन निर्धारित समय पर शेड्यूल जारी नहीं होने से सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी।लगातार यात्रियों का बढ़ रहा है इंतजार, पहले पांच फिर 15 नवंबर की तारीख स्थगितउस दौरान एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने तर्क दिया था कि फ्लाईबिग कंपनी सप्ताह में तीन दिन सेवा देना चाहती है इस कारण नियमित करने की चर्चा चल रही है। दीपावली का अवकाश मनाने आए बड़ी संख्या में लोग वापस प्लेन से ही जाने की तैयारी में थे लेकिन तारीख बढ़ा दी गई। दूसरी तारीख 15 नवंबर की बताई गई। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टापेज और आने-जाने का शेड्यूल भी जारी किया। टिकट बुकिंग कुछ घंटे के लिए शुरू की गई लेकिन बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान कंपनी ने किराए को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखी। कई बार किराया बदला। इस बीच कई लोगों ने अलग-अलग किराए पर टिकट की बुकिंग भी करा ली है। बाद में कंपनी ने टिकट की बुकिंग ही बंद कर दी।कंपनी के अधिकारी पहुंचे रीवा, तैयारी में जुटे: फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां वह नियमित रूप से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ही नियमित सेवाएं प्रारंभ हो पाएंगी। हर दिन विमानों के उतरने और उडऩे की प्रक्रिया होना है इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।शुक्रवार और शनिवार ये रहेगा समयशुक्रवार को विमान का समय भोपाल से रीवा के लिए सुबह 8 बजे है। रीवा पहुंचने के बाद खजुराहो के लिए 10.30 बजे उड़ान रहेगी। इसके बाद खजुराहो 11.25 बजे और वहां से चित्रकूट के लिए प्रस्थान 11.50 बजे होगा जो 12.35 बजे चित्रकूट में लैंड होगी। चित्रकूट से दोपहर 14.05 बजे विमान लखनऊ पहुंचेगा। शनिवार को फ्लाइट लखनऊ से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगी। चित्रकूट में आगमन 9.25 बजे होगा। चित्रकूट से प्रस्थान करके 10.35 बजे खजुराहो लैंड होगी। खजुराहो से वापस चित्रकूट के लिए 11 बजे उड़ान होगी और चित्रकूट आगमन 11.45 बजे होगा। चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12.10 बजे उड़ान भरकर 13.15 बजे फ्लाइट लैंड करेगी।उड़ान योजना के तहत 19 सीटर विमान के लिए रीवा, खजुराहो, भोपाल की स्वीकृति हुई है। कर्मचारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। कंपनी को 18 नवंबर से सेवा प्रारंभ करने की अनुमति मिली है। इसलिए उम्मीद है कि सप्ताहभर के भीतर नियमित सेवा प्रारंभ करने का सेटअप तैयार हो जाएगा। 25 नवंबर के बाद सेवा नियमित रहेगी।रामजी अवस्थी, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथारिटी भोपाल999 रुपए किराए की सेवा के इंतजार में लोगएयरपोर्ट के लोकार्पण के दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि रीवा से भोपाल तक एक महीने तक 999 रुपए किराया लगेगा। इसका लाभ लेने के लिए रीवा सहित आसपास के दूसरे जिलों के बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं। लगातार एयरपोर्ट के अधिकारियों के पास जानकारी लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अपने परिवार के सदस्यों को भी प्लेन चढ़ाना चाहते हैं, इसलिए सस्ते किराए की योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं।टिकट बुक करा चुके यात्रियों को 18 और 19 को संभावनापूर्व में जारी शेड्यूल में कई लोगों ने टिकट बुक करा रखा है। जिसमें रीवा से भोपाल के लिए अधिक यात्री शामिल हैं। कुछ रीवा और खजुराहो के भी बताए गए हैं। यह प्लेन 15 और 16 नवंबर को चलनी थी लेकिन निर्धारित तिथि पर हवाई सेवा का संचालन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से इन यात्रियों के लिए 18 और 19 नवंबर को विशेष रूप से प्लेन चलाए जाने की संभावना जताई गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहभर के भीतर नियमित सेवा की शुरुआत हो सकती है। 25 नवंबर की संभावित तिथि बताई जा रही है।सप्ताह में 5 दिन का शेड्यूल जारीरीवा से सेवा प्रारंभ करने के लिए फ्लाईबिग कंपनी ने अपने 19 सीटर विमान का शेड्यूल जारी किया है, उसमें सप्ताह में पांच दिन नियमित सेवा का उल्लेख है। सोमवार को फ्लाइट लखनऊ से चित्रकूट के लिए सुबह 8.30 बजे उड़ान भरकर 9.25 बजे चित्रकूट लैंड करेगी। यहां कुछ समय रुककर 9.50 बजे चित्रकूट से खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी। 10.35 पर खजुराहो उतर जाएगी और 11 बजे रीवा के लिए उड़ेगी जो 11.55 पर पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे भोपाल के लिए उड़ेगी जो 14.25 बजे भोपाल में लैंड करेगी। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को इस एयरलाइन का शेड्यूल अलग है। जिसमें भोपाल से रीवा के लिए सुबह 8 बजे विमान उड़ान भरेगा। रीवा सुबह 10.05 बजे आएगा, यहां से खजुराहो के लिए 10.35 बजे रवाना होकर 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगा। खजुराहो से रीवा के लिए 11.50 बजे उड़ान भरेगा और रीवा 12.45 बजे पहुंचेगा। रीवा से भोपाल के लिए 13.10 बजे उड़कर 15.15 बजे भोपाल पहुंचेगा।

November 16, 2024 03:39 UTC


Kurukshetra News: जाहरवीर गोगा का जागरण और भंडारे का आयोजन

{"_id":"6737d0dab8ff7b0aab0c7454","slug":"jaharveer-gogas-jagran-and-bhandara-organized-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-126954-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: जाहरवीर गोगा का जागरण और भंडारे का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनपिपली। बजीदपुर गांव में वीरवार की रात्रि जाहरवीर गोगा के जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। गद्दी के भक्त बलविंद्र की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने गाेगा जी के दर्शन किए। इस दौरान अंबाला से संजय नाथ एंड पार्टी द्वारा रातभर जाहरवीर गोगा का गुणगान कर भजन सुनाए। भक्त बलविंद्र सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में सनातन धर्म संस्कृति में यशगान, भंडारे, पूजा और यज्ञ अनुष्ठान समय-समय पर भगवान को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं, जिससे पुण्य फल मिलता है। इस मौके पर नन्हा राम, अंशुल, सतपाल अंबाला, लाला कृष्ण चंद, सुखदेव, सोम नाथ इंद्री, पिंटू,अजय, सोनू, सोम सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। संवाद

November 16, 2024 03:23 UTC


खेती के लिए 6 साल वारंटी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, उठा सकता है 1500 KG तक वजन!

Mahindra SP Plus Tractor: अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और बेस्ट माइलेज के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत में खेती के कई कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस एसपी प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

November 16, 2024 00:48 UTC


हिमाचल में गेहूं की बुवाई के लिए इन किस्मों का करें चुनाव, नहीं होगा नुकसान और अच्छी मिलेगी पैदावार!

Wheat Farming Tips: नवंबर का महीना हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. Wheat Varieties in India: हिमाचल प्रदेश में नवंबर का महीना रबी फसलों की बुवाई के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. किसानों के लिए यह जरूरी है कि वे अपनी फसलों की अधिकतम पैदावार के लिए सही बीज का चुनाव करें. हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में नवंबर के पहले पखवाड़े में गेंहू की बुवाई के लिए कुछ खास किस्मों का उपयोग किया जाता है. गेहूं की इन किस्मों की करें बुवाईहिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में किसानो को गेंहू की बुवाई के लिए कुछ खास किस्मों के चयन करना चाहिए.

November 16, 2024 00:01 UTC


Success Story: असम के प्रगतिशील किसान असगर अली पपीते की खेती से कर रहे करोड़ों की कमाई!

ऐसे में आइए इस प्रगतिशील किसान की सफलता की कहानी (Success Story) के बारे में विस्तार से जानते हैं-परंपरागत खेती से पपीते की खेती तक का सफरप्रगतिशील किसान असगर अली ने कृषि जागरण से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने कृषि जीवन की शुरुआत परंपरागत खेती से की थी. पपीते की खेती के लिए विशेष तैयारियांपपीते की खेती (Papaya Farming) शुरू करने से पहले असगर अली ने अपने खेत की मिट्टी की जांच कराई. उन्होंने बताया कि पपीते की पौध को खेत में लगाने के लिए फरवरी और मार्च का महीना सबसे उपयुक्त है. पपीते की उपज और आयअसगर अली का कहना है कि पपीते का एक पौधा तीन साल तक अच्छी उपज देता है. भविष्य की योजनाएंप्रगतिशील किसान असगर अली की योजना है कि वे अपनी खेती का दायरा और बढ़ाएं.

November 15, 2024 23:05 UTC


गल्ला व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मकान के सेकंड फ्लोर पर पूरे परिवार के साथ गल्ला व्यापारी विनोद उर्फ चंदन केसरवानी सो रहे थे। इस बीच दबे पांव पहुंचे चोर दरवाजे में बाहर से कुंडी बन कर दिए। इसके बाद आराम से घर में रखे कैस व जेवरात आदि बटोर कर चले गए। चोरी की जानकारी परिवार को भोर में हुई। डॉयल 112 बार पर कॉल करके सूचना दिए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद फिंगर प्रिंट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाई गई। टीम के जरिए फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। घटना गुरुवार की रात करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा की है।ज्वैलरी व दो लाख कैस ले गए चोरकरेली एरिया में बक्सी मोड़ा मोहल्ला निवासी विनोद उर्फ चंदन केसरवानी गल्ला का व्यापार करते हैं। वह किसानों से अनाज की खरीदारी करते हैं और शहर में बेचते हैं। बताते हैं कि गुरुवार की रात वह वह परिवार के साथ मकान के सेकंड फ्लोर पर सो रहे थे। इस बीच चोर उनके घर में घुस गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस कमरे में वे सो रहे उसका दरवाजा चोर बाहर से बंद कर दिए। इसके बाद वे घर के अन्य कमरों में जा पहुंचे। कमरे में आलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद और एक सोने की चैन एवं एक चांदी की करधनी आदि लाखों का सामान समेट कर भाग निकले। भोर में दूसरे कमरे में सो रहे घर के अन्य लोग उठे तो संदूक व आलमारी के बिखरे सामान देखकर दंग रह गए। परिजन उनके कमरे में बाहर से बंदर कुंडी खोले। इसके बाद तत्काल डॉयल 112 बार को घटना की खबर दी गई। डॉयल 112 की टीम ने थाना पुलिस को खबर दी। चौकी इंचार्ज बक्सीमोड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन में चोर किधर से मकान में दाखिल हुए यह स्पष्ट नहीं हो सका। इस पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई। इस टीम ने फ्रिंगर प्रिंट का सैंपल लिया।कीडगंज में ताला तोड़ कर हुई चोरीकीडगंज थाना क्षेत्र के खलासी लाइन निवासी मकसूद परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। बताते हैं कि उनके घर पर ताला बंद था। गुरुवार रात तो चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर रखे बर्तन व अन्य सामान समेट कर चले गए। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर दी। वह घर पहुंचे और सूचना थाने पर दिए। कीडगंज पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट लिया गया है। चोर घर में किधर से घुसे यह स्पष्ट नहीं हो सका है।राहुल कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बक्सी मोड़ा थाना करेली

November 15, 2024 20:31 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...