Purnia News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र गिरफ्तार, भारी मात्रा में कैश बरामद; मचा हड़कंप

Purnia News पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।मामला पकड़ में आने के बाद सुनसान पड़ा परीक्षा केंद्रआज होने वाली परीक्षा हुई रद्दइस ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर ताला लटका हुआ है एवं परीक्षा देने आए छात्र लौट कर वापस जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर तैनात सदर थाना की पुलिस परीक्षा के लिए आए छात्रों को बता रही है कि यहां होने वाली परीक्षा रद्द हो गई है। अगली परीक्षा की सूचना उन्हें बाद में दी जाएगी। खबर अपडेट की जा रही है...

Source:NDTV

November 14, 2024 09:19 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: SC बोला- बुलडोजर चलाया तो भरपाई अफसर करेगा; कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन का दावा नहीं कर सकेंगे; नीतीश ने मोदी के पैर छुए

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Bulldozer Action Guidelines | Jharkhand Electionमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: SC बोला- बुलडोजर चलाया तो भरपाई अफसर करेगा; कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन का दावा नहीं कर सकेंगे; नीतीश ने मोदी के पैर छुए22 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। एक खबर कोचिंग संस्थानों के झूठे और गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले की रही, सरकार ने इन पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी सभा करेंगे। श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 225 सांसदों को चुनने के लिए 1.7 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं।अब कल की बड़ी खबरें...1. बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते, प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, वीडियोग्राफी जरूरी सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश के लिए 15 गाइडलाइन जारी कीं। अदालत ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अपना घर हो, अपना आंगन हो, इस ख्वाब में हर कोई जीता है। इंसान के दिल की ये चाहत है कि एक घर का सपना कभी न छूटे।पूरी खबर यहां पढ़ें..2. भ्रामक विज्ञापन दिया, तो कोचिंग सेंटर्स जुर्माना भरेंगे, केंद्र ने नई गाडलाइन जारी की केंद्र सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन और नौकरी का वादा नहीं कर सकेंगे। भ्रामक और गुमराह करने वाले विज्ञापन देने पर कोचिंग सेंटर्स पर जुर्माना लगेगा। ये गाइडलाइंस सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने जारी की हैं। CCPA ने शिकायतें मिलने के बाद अब तक 18 कोचिंग सेंटर्स पर 54 लाख 60 रुपए का जुर्माना लगाया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. झारखंड में पहले फेज में 43 सीटों पर वोटिंग; राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ माराझारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 43 सीटों पर 64.86% वोटिंग हुई। ये आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं। रांची के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना था। झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हुई। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे।झारखंड में दो फेज में चुनाव: झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। फर्स्ट फेज की 43 में से 14 सीटें कोल्हान, 13 सीटें दक्षिणी छोटानागपुर, 9 सीटें पलामू और 7 सीटें उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की है। पूरी खबर यहां पढ़ें...4. नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छुए, भाषण के बाद प्रणाम किया, PM कुर्सी तक ले गएबिहार के CM नीतीश कुमार ने 5 महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। मोदी दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया फिर कुर्सी पर बैठने से पहले PM के पैर छूए और प्रणाम किया। इसके बाद मोदी, नीतीश को उनकी कुर्सी तक ले गए। इससे पहले 7 जून को दिल्ली में NDA की बैठक में भी नीतीश ने मोदी के पैर छुए थे।PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए: PM मोदी ने ₹1261 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा AIIMS की नींव रखी। 750 बेड वाला यह एम्स राज्य का दूसरा एम्स होगा। इससे 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा। मोदी ने इसके अलावा काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। पूरी खबर यहां पढ़ें...5.

November 14, 2024 08:21 UTC


WPI October: महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर, 4 महीने की ऊंचाई पर थोक महंगाई, अक्टूबर में 2.36% रही

मंगलवार को रिटेल महंगाई के आकड़े जारी हुए थे, अक्टूबर में रिटेल मंहगाई दर 6.21% रही है, जो कि 14 महीने की ऊंचाई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी थोक महंगाई के आकड़े रिजर्व बैंक के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाले हो सकते हैं. क्योंकि रिटेल महंगाई एक साल के दौरान पहली बार 6% के ऊपर गई है, अब थोक महंगाई के आकड़ों में ये बड़ा उछाल, मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में ब्याज दरों को लेकर चुनौती पैदा कर सकता है. अगस्त में थोक महंगाई दर 1.31% और जुलाई में महंगाई दर 2.04% थी. वाणिज्य और मंत्रालय उद्योग ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2024 में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफे के साथ-साथ फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, अन्य मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक मेटल्स, मशीनरी-इक्विपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर्स, सेमी ट्रेलर्स वगैरह के निर्माण में बढ़ी लागत है.

Source:NDTV

November 14, 2024 07:02 UTC


Gonda news: रेलवे का एसएसई डिपो से सामग्री लोड करने में के नाम पर मांग रहा था सौ रुपये प्रति टन,सीबीआई आज करेगी कोर्ट पेश

Gonda news: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन लोको शेड स्थित रेलवे ट्रैक डिपो में बुधवार को सीबीआई की टीम अचानक पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया। खास बात यह रही की रेलवे के आरपीएफ और जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं लगी। टीम ने आरोपी एसएसई को हिरासत में लेने के बाद कई घंटे तक सामग्री डिपो में छानबीन किया। पूछताछ में रेलवे के एसएसई अधिकारी ने 50 हजार की रिश्वत लेते आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रेलवे ट्रैक जांच मशीन मशीन भी जप्त कर लिया।पिछले दो महीने से करीब 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। आप है कि पिछले करीब दो माह में 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई थी। जिसमें आरोपी सेक्शन इंजीनियर 100 रुपये प्रतिटन रिश्वत मांग रहा था न देने पर टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। यह भी आरोप है कि संबंधित रेलवे का एसएसई काम में भी बाधा डाल रहा था।

Source:NDTV

November 14, 2024 06:25 UTC


₹10 तक जाएगा यह शेयर, आज खरीदने की है लूट, लगातार गिर रहा था भाव

Vodafone Idea Share Price Target: कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 2.5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 7.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को यह शेयर 7.37 रुपये पर बंद हुआ था। आज शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। इधर, मार्केट एनालिस्ट इस शेयर पर न्यूट्रल है।क्या है टारगेट प्राइस जेपी मॉर्गन ने 10 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है। वोडा आइडिया के शेयरों का 52 वीक का लो प्राइस 7.32 रुपये है। कंपनी के शेयर पांच दिन में 6% और महीनेभर में 18% तक गिरा है। छह महीने में यह शेयर 43% तक गिर गया है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 55% लुढ़क गया। सालभर में 46% तक टूट गया है। इसका मार्केट कैप 52,344 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये है।

Source:NDTV

November 14, 2024 06:06 UTC


Chhindwara news: खूंखार भेडिय़ा से जंग जीतने वाली भुजलो बाई से सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात, पूछा इलाज मिल रहा है या नहीं

Chhindwara। भेडिय़ा के हमले से घायल साहसी महिलाओं से प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर चर्चा की और उनका हालचाल जाना। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे घायल वृद्ध भुजलो बाई के छोटे लडक़े रामकुमार डेहरिया के मोबाइल पर सीएम का वीडियो कॉल आया जहां तकरीबन सात मिनट तक सीएम ने घायल महिला का हाल-चाल जाना।मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रूपए भी स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर बहनों का साहस और संघर्ष प्रेरणास्पद है। श्रीमती भुजलो बाई के उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक होने पर एयरलिफ्ट कर भोपाल में उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पीडि़ता के परिजनों से पूछा कि महिलाओं को इलाज मिल रहा है या नहीं।यकीन नहीं हुआ सीएम साहब का फोन आयाजिला अस्पताल में भर्ती भुजलो बाई की देखरेख कर रहे छोटे बेटे रामकुमार डेहरिया के मोबाइल पर सीएम का वीडियो कॉल आया। पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में बड़ी सहजता से उन्होंने हालचाल जाना। परासिया विकासखंड के डुंगरिया तितरा में निजी स्कूल चला रहे रामकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मां (भुजलो बाई) के साथ अस्पताल में थे। इस दौरान उनके मोबाइल में सीएम का वीडियो कॉल आया। यहां उन्होंने पहले मां के इलाज की जानकारी ली और कहा कि उचित इलाज के लिए अधिकारियों को कहा गया है। साहसी महिला का सरकार इलाज कराएगी और आवश्यकता पडऩे पर भोपाल एयर लिफ्ट भी किया जाएगा। रामकुमार डेहरिया ने बताया कि चर्चा के दौरान मां भुजलो बाई ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि उनके हाथ की सूजन कम नहीं हो रही है।यह है मामलाबीते शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजे खकराचौरई गांव के पास खेत में फसल की रखवाली कर रही भुजलो बाई उम्र ६५ वर्ष और दुर्गाबाई पर भेडिय़ा ने हमला कर दिया था। एक घंटे तक भेडिय़ा से जूझ रही दोनों महिलाएं गंभीर घायल हो गई थी। इसी बीच भुजलोबाई भेडि़ए पर फावड़े से वार किया, इससे भेडिय़ा निढाल हो गया, बाद में भेडिय़ा की मौत हो गई।कलेक्टर ने दिए अनुदान राशि के चैकबुधवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय में महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एसडीएम सुधीर जैन व सिविल सर्जन डॉ.गोन्नाडे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने घायल महिला भुजलो बाई डहेरिया को 1 लाख रुपए और दुर्गा बाई नरवाहे को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।

November 14, 2024 04:10 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...