Shiva Rajkumar in Thalapathy 69? Kannada superstar may join Vijay’s final filmKannada superstar Shiva Rajkumar is in talks to join Vijay's final movie, Thalapathy 69, directed by H Vinoth. To add to the excitement, discussions are reportedly underway with Kannada superstar Shiva Rajkumar to join the project, tentatively titled Thalapathy 69. He is a fantastic actor and an amazing human being,” Shiva Rajkumar was quoted as saying by the media outlet. Thalapathy 69 star castIf social media buzz is to be believed, Thalapathy 69 will also feature Pooja Hegde, Bobby Deol, Gautham Vasudev Menon, Prakash Raj, Narain, Priyamani, Mamitha Baiju and Monisha Blessy in significant roles.
Source:The Hindu
November 14, 2024 09:30 UTC
Purnia News पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर SSC की परीक्षा दे रहे 35 छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने नकल करने के कई डिवाइस को भी बरामद किया है। यह ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में स्थित है। परीक्षा केंद्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया है।मामला पकड़ में आने के बाद सुनसान पड़ा परीक्षा केंद्रआज होने वाली परीक्षा हुई रद्दइस ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर आज होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर ताला लटका हुआ है एवं परीक्षा देने आए छात्र लौट कर वापस जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर तैनात सदर थाना की पुलिस परीक्षा के लिए आए छात्रों को बता रही है कि यहां होने वाली परीक्षा रद्द हो गई है। अगली परीक्षा की सूचना उन्हें बाद में दी जाएगी। खबर अपडेट की जा रही है...
Source:NDTV
November 14, 2024 09:19 UTC
AdvtAdvtBy ,ETEnergyWorldJoin the community of 2M+ industry professionals Subscribe to our newsletter to get latest insights & analysis. Download ETEnergyworld App Get Realtime updatesSave your favourite articles Scan to download AppNew Delhi: India’s energy sector is projected to see robust growth in renewable energy, smart grids, and electric vehicles by 2025, as the country targets 500 GW of green energy capacity by 2030, according to Capgemini’s latest report on industry trends. The report, titled “2025 Predictions – Energy Transition & Utilities Technology and Industry Trends in India,” highlights key areas where technology and policy shifts are expected to drive India’s energy transition over the next two years.“Solar and wind energy will continue to be the key pillars of this growth. Anticipated cost reductions in lithium-ion and alternative batteries are expected to make storage more viable. India will also focus on domestic battery manufacturing to reduce import dependence and support the growing electric vehicle (EV) sector.Digital transformation in India’s grid is also anticipated, with the integration of advanced metering infrastructure (AMI), artificial intelligence (AI), and machine learning (ML) for real-time monitoring and predictive maintenance.
Source:Economic Times
November 14, 2024 09:04 UTC
Arvinder Singh Sahney has been appointed as the Chairman and Managing Director of Indian Oil Corporation Ltd (IOCL), effective immediately. Before this elevation, Sahney was in charge of IOCL’s petrochemicals division, a pivotal area for the company’s growth. Technical ExpertiseWith more than three decades of experience in refining and petrochemicals, Sahney has worked at five of IOCL’s nine refineries. Driving Petrochemical ExpansionBefore his current appointment, Sahney led IOCL’s petrochemical division, spearheading strategic initiatives such as the development of the massive Paradip petrochemical complex. His leadership comes at a crucial time, as IOCL and other state-run oil companies ramp up their efforts to integrate eco-friendly practices into their operations.
Source:Mint
November 14, 2024 08:32 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; Bulldozer Action Guidelines | Jharkhand Electionमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: SC बोला- बुलडोजर चलाया तो भरपाई अफसर करेगा; कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन का दावा नहीं कर सकेंगे; नीतीश ने मोदी के पैर छुए22 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। एक खबर कोचिंग संस्थानों के झूठे और गुमराह करने वाले विज्ञापनों के खिलाफ केंद्र सरकार के फैसले की रही, सरकार ने इन पर लगाम लगाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के संभाजीनगर, पनवेल और मुंबई में चुनावी सभा करेंगे। श्रीलंका में संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 225 सांसदों को चुनने के लिए 1.7 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं।अब कल की बड़ी खबरें...1. बुलडोजर एक्शन: सुप्रीम कोर्ट बोला-अफसर जज नहीं बन सकते, प्रॉपर्टी तोड़ने से पहले 15 दिन का नोटिस, वीडियोग्राफी जरूरी सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर पूरे देश के लिए 15 गाइडलाइन जारी कीं। अदालत ने कहा कि अगर घर गिराने का फैसला ले लिया गया है तो 15 दिन का समय दिया जाए। घर गिराने की कार्रवाई की वीडियोग्राफी जरूरी है। अगर कोई अफसर गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो वो अपने खर्च पर दोबारा प्रॉपर्टी का निर्माण कराएगा और मुआवजा भी देगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अपना घर हो, अपना आंगन हो, इस ख्वाब में हर कोई जीता है। इंसान के दिल की ये चाहत है कि एक घर का सपना कभी न छूटे।पूरी खबर यहां पढ़ें..2. भ्रामक विज्ञापन दिया, तो कोचिंग सेंटर्स जुर्माना भरेंगे, केंद्र ने नई गाडलाइन जारी की केंद्र सरकार ने कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के विज्ञापनों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत कोचिंग सेंटर्स 100% सिलेक्शन और नौकरी का वादा नहीं कर सकेंगे। भ्रामक और गुमराह करने वाले विज्ञापन देने पर कोचिंग सेंटर्स पर जुर्माना लगेगा। ये गाइडलाइंस सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी CCPA ने जारी की हैं। CCPA ने शिकायतें मिलने के बाद अब तक 18 कोचिंग सेंटर्स पर 54 लाख 60 रुपए का जुर्माना लगाया है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. झारखंड में पहले फेज में 43 सीटों पर वोटिंग; राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ माराझारखंड विधानसभा चुनाव में पहले फेज में 43 सीटों पर 64.86% वोटिंग हुई। ये आंकड़े शाम 5 बजे तक के हैं। रांची के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना था। झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग खत्म हुई। राजस्थान के देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे।झारखंड में दो फेज में चुनाव: झारखंड में दूसरे फेज में 38 सीटों 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। फर्स्ट फेज की 43 में से 14 सीटें कोल्हान, 13 सीटें दक्षिणी छोटानागपुर, 9 सीटें पलामू और 7 सीटें उत्तरी छोटानागपुर डिवीजन की है। पूरी खबर यहां पढ़ें...4. नीतीश कुमार ने PM मोदी के पैर छुए, भाषण के बाद प्रणाम किया, PM कुर्सी तक ले गएबिहार के CM नीतीश कुमार ने 5 महीने में दूसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए। मोदी दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। नीतीश ने अपना भाषण पूरा किया फिर कुर्सी पर बैठने से पहले PM के पैर छूए और प्रणाम किया। इसके बाद मोदी, नीतीश को उनकी कुर्सी तक ले गए। इससे पहले 7 जून को दिल्ली में NDA की बैठक में भी नीतीश ने मोदी के पैर छुए थे।PM ने 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए: PM मोदी ने ₹1261 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा AIIMS की नींव रखी। 750 बेड वाला यह एम्स राज्य का दूसरा एम्स होगा। इससे 8 करोड़ लोगों को फायदा होगा। मोदी ने इसके अलावा काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बायपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन भी किया। पूरी खबर यहां पढ़ें...5.
Source:Dainik Bhaskar
November 14, 2024 08:21 UTC
Taking into account the growing global population, the team of researchers estimated that more than 800 million people are now diabetic, compared to less than 200 million in 1990. "The burden of diabetes and untreated diabetes is increasingly borne by low-income and middle-income countries," it added. For example, nearly a third of women in Pakistan are now diabetic, compared to less than a tenth in 1990. Three out of five people aged over 30 with diabetes -- 445 million adults -- did not receive treatment for diabetes in 2022, the researchers estimated. In sub-Saharan Africa, only five to 10 percent of adults with diabetes received treatment in 2022.
Source:The Hindu
November 14, 2024 08:06 UTC
President-elect Donald Trump has made a significant announcement on November 14, 2024, appointing Tulsi Gabbard as the Director of National Intelligence (DNI) in his upcoming administration. Her military experience has shaped her views on national security and foreign policy, making her a vocal critic of U.S. military interventions abroad. During her tenure, she was recognized for her commitment to civil liberties and national security, serving on the House Homeland Security Committee for two years. Despite her lack of direct intelligence experience, her military background and political acumen were pivotal in Trump’s decision to appoint her as DNI. ConclusionTulsi Gabbard’s appointment as Director of National Intelligence signifies a transformative moment in U.S. politics and foreign policy discourse.
Source:The Hindu
November 14, 2024 07:28 UTC
मंगलवार को रिटेल महंगाई के आकड़े जारी हुए थे, अक्टूबर में रिटेल मंहगाई दर 6.21% रही है, जो कि 14 महीने की ऊंचाई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी थोक महंगाई के आकड़े रिजर्व बैंक के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाले हो सकते हैं. क्योंकि रिटेल महंगाई एक साल के दौरान पहली बार 6% के ऊपर गई है, अब थोक महंगाई के आकड़ों में ये बड़ा उछाल, मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में ब्याज दरों को लेकर चुनौती पैदा कर सकता है. अगस्त में थोक महंगाई दर 1.31% और जुलाई में महंगाई दर 2.04% थी. वाणिज्य और मंत्रालय उद्योग ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर, 2024 में महंगाई बढ़ने की मुख्य वजह खाद्य पदार्थों की कीमतों में इजाफे के साथ-साथ फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, अन्य मैन्युफैक्चरिंग, बेसिक मेटल्स, मशीनरी-इक्विपमेंट, मोटर व्हीकल्स, ट्रेलर्स, सेमी ट्रेलर्स वगैरह के निर्माण में बढ़ी लागत है.
Source:NDTV
November 14, 2024 07:02 UTC
Gonda news: पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन लोको शेड स्थित रेलवे ट्रैक डिपो में बुधवार को सीबीआई की टीम अचानक पहुंच गई। टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कंप मच गया। खास बात यह रही की रेलवे के आरपीएफ और जीआरपी को इसकी भनक तक नहीं लगी। टीम ने आरोपी एसएसई को हिरासत में लेने के बाद कई घंटे तक सामग्री डिपो में छानबीन किया। पूछताछ में रेलवे के एसएसई अधिकारी ने 50 हजार की रिश्वत लेते आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रेलवे ट्रैक जांच मशीन मशीन भी जप्त कर लिया।पिछले दो महीने से करीब 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई संबंधित कार्यदाई संस्था के ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। आप है कि पिछले करीब दो माह में 500 टन सामग्री डिपो से लोड की गई थी। जिसमें आरोपी सेक्शन इंजीनियर 100 रुपये प्रतिटन रिश्वत मांग रहा था न देने पर टेंडर निरस्त करने की धमकी दे रहा था। इसके बाद ठेकेदार ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। यह भी आरोप है कि संबंधित रेलवे का एसएसई काम में भी बाधा डाल रहा था।
Source:NDTV
November 14, 2024 06:25 UTC
(AP/PTI)An unlikely refugeThe first of the wounded Palestinian children arrived in Lebanon in May. 7 8 Smoke rises after an Israeli airstrike on Dahiyeh, in the southern suburb of Beirut, Lebanon, Tuesday, Nov. 12, 2024. (Shutterstock)“There's just a handful of people who specialize in this globally, and we were expecting one of them to come to Lebanon,” Abu Sitta said. When he first launched the program, Abu Sitta hoped to treat 50 Palestinian children from Gaza at any given time. Abu Sitta said the wounds of children in Lebanon are “identical to the injuries of Palestinian children from Gaza.” Most were wounded while at home.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 06:17 UTC
Vodafone Idea Share Price Target: कर्ज के बोझ से दबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज शुरुआती कारोबार में 2.5% की तेजी देखी गई और यह शेयर 7.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को यह शेयर 7.37 रुपये पर बंद हुआ था। आज शेयरों में इस तेजी के पीछे सितंबर तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा कम हुआ है। इधर, मार्केट एनालिस्ट इस शेयर पर न्यूट्रल है।क्या है टारगेट प्राइस जेपी मॉर्गन ने 10 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है। वोडा आइडिया के शेयरों का 52 वीक का लो प्राइस 7.32 रुपये है। कंपनी के शेयर पांच दिन में 6% और महीनेभर में 18% तक गिरा है। छह महीने में यह शेयर 43% तक गिर गया है। इस साल YTD में अब तक यह शेयर 55% लुढ़क गया। सालभर में 46% तक टूट गया है। इसका मार्केट कैप 52,344 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 19.15 रुपये है।
Source:NDTV
November 14, 2024 06:06 UTC
President-elect Donald Trump on November 14 named firebrand Republican US Representative Matt Gaetz to be his nominee for attorney general. Gaetz has a history of loudly criticizing the Justice Department and repeating conspiracy theories about it. He accused current US Attorney General Merrick Garland of working behind the scenes in Trump's New York hush-money case. Trump's inner circle has described the attorney general as the most important member of the administration. Gaetz like Trump has been the subject of government investigations.
Source:Economic Times
November 14, 2024 05:35 UTC
Chhindwara। भेडिय़ा के हमले से घायल साहसी महिलाओं से प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर चर्चा की और उनका हालचाल जाना। बुधवार सुबह साढ़े दस बजे घायल वृद्ध भुजलो बाई के छोटे लडक़े रामकुमार डेहरिया के मोबाइल पर सीएम का वीडियो कॉल आया जहां तकरीबन सात मिनट तक सीएम ने घायल महिला का हाल-चाल जाना।मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रूपए भी स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर बहनों का साहस और संघर्ष प्रेरणास्पद है। श्रीमती भुजलो बाई के उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया गया है कि आवश्यक होने पर एयरलिफ्ट कर भोपाल में उपचार कराया जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पीडि़ता के परिजनों से पूछा कि महिलाओं को इलाज मिल रहा है या नहीं।यकीन नहीं हुआ सीएम साहब का फोन आयाजिला अस्पताल में भर्ती भुजलो बाई की देखरेख कर रहे छोटे बेटे रामकुमार डेहरिया के मोबाइल पर सीएम का वीडियो कॉल आया। पहले तो यकीन नहीं हुआ लेकिन बाद में बड़ी सहजता से उन्होंने हालचाल जाना। परासिया विकासखंड के डुंगरिया तितरा में निजी स्कूल चला रहे रामकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मां (भुजलो बाई) के साथ अस्पताल में थे। इस दौरान उनके मोबाइल में सीएम का वीडियो कॉल आया। यहां उन्होंने पहले मां के इलाज की जानकारी ली और कहा कि उचित इलाज के लिए अधिकारियों को कहा गया है। साहसी महिला का सरकार इलाज कराएगी और आवश्यकता पडऩे पर भोपाल एयर लिफ्ट भी किया जाएगा। रामकुमार डेहरिया ने बताया कि चर्चा के दौरान मां भुजलो बाई ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि उनके हाथ की सूजन कम नहीं हो रही है।यह है मामलाबीते शुक्रवार सुबह तकरीबन पांच बजे खकराचौरई गांव के पास खेत में फसल की रखवाली कर रही भुजलो बाई उम्र ६५ वर्ष और दुर्गाबाई पर भेडिय़ा ने हमला कर दिया था। एक घंटे तक भेडिय़ा से जूझ रही दोनों महिलाएं गंभीर घायल हो गई थी। इसी बीच भुजलोबाई भेडि़ए पर फावड़े से वार किया, इससे भेडिय़ा निढाल हो गया, बाद में भेडिय़ा की मौत हो गई।कलेक्टर ने दिए अनुदान राशि के चैकबुधवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय में महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एसडीएम सुधीर जैन व सिविल सर्जन डॉ.गोन्नाडे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने घायल महिला भुजलो बाई डहेरिया को 1 लाख रुपए और दुर्गा बाई नरवाहे को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा।
Source:Dainik Bhaskar
November 14, 2024 04:10 UTC
The United States will see an orderly and peaceful transition of power, the White House said following a two-hour long meeting between President-elect Donald Trump and outgoing President Joe Biden on Wednesday. "Today, President Biden met with President-elect Trump for approximately two hours in the Oval Office. White House Chief of Staff Jeff Zients and incoming Chief of Staff Susie Wiles joined the meeting. It was substantive meeting and exchange of views," White House Press Secretary Karine Jean-Pierre told reporters here. President Biden also raised important items on Congress's to-do list for the lame-duck session, including funding the government and providing the disaster supplemental funding the president requested," she said.
Source:The Telegraph
November 14, 2024 03:58 UTC
{"_id":"67351ceea3867bc2ad0135b4","slug":"encroachment-removed-fine-recovered-lucknow-news-c-13-1-lko1029-951325-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: हटाया अतिक्रमण, वसूला जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनलखनऊ। नगर निगम जोन छह की टीम ने बुधवार को राजाजीपुरम में आने वाले चोरघाटी पेट्रोल पंप से पाल तिराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इसमें 50 से अधिक अस्थायी कब्जे, ठेले, गुमटी आदि हटाए गए। अवैध होडिंग, बैनर भी हटाए गए। 35200 रुपये जुर्माना भी वसूल किया। जोन दो की टीम ने भी राजाजीपुरम में ई ब्लॉक मार्केट और उसके आसपास 40 से अधिक कब्जे हटाए और 12,500 रुपये जुर्माना भी वसूला।
Source:NDTV
November 14, 2024 03:42 UTC