Sudha Murty and Narayana Murthy gifted a Rs 240 crore Infosys share to their four-month-old grandson, Ekagrah. Philanthropist Sudha Murty and her husband, Infosys founder Narayana Murthy, recently made news on social media with a generous gift for their grandson, Ekagrah Rohan Murty. How is Ekagrah Rohan Murty related to Rishi SonakEkagrah Rohan Murty is the nephew of Rishi Sunak, the former UK Prime Minister. Rishi Sunak is married to Akshata Murty, the daughter of Narayana Murthy and Sudha Murty. This makes Ekagrah Rohan Murty, who is the son of Akshata's brother Rohan Murty, Rishi Sunak's nephew by marriage.
Source:dna
October 18, 2024 20:19 UTC
आइये जानें अक्टूबर में बुवाई के लिए आलू की 3 उन्नत किस्मों के बारे में. आलू की खेती से अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसानों की इसकी उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में अक्टूबर में बुवाई के लिए आलू की 3 उन्नत किस्मों के बारे में जानें. अन्य आलू की किस्मों के मुकाबले कुफरी सूर्या आलू का आकार बड़ा होता है. बुवाई के लगभग 75 से 80 दिनों में ही आलू की फसल को तैयार होने का समय लगता है.
Source:Dainik Jagran
October 18, 2024 19:24 UTC
Weekly box office collection इस वक्त तीन बड़ी फिल्मों के बीच सिनेमाघरों में घमासान देखने को मिल रहा है। पैन इंडिया रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर फिल्म वैट्टेयन एक तरफ जहां इतिहास रच रही है वहीं आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो का बॉक्स ऑफिस पर पूरे हफ्ते कैसा हाल रहा इसकी डिटेल्स भी सामने आ चुकी है।एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Weekly box office collection: सितारों की किस्मत का फैसला हर हफ्ते होता है। वह बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में पास होंगे या फेल ये जानने के लिए वन वीक ही काफी होता है। बीते हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिला। एक तरफ जहां 10 अक्टूबर को थलाइवा रजनीकांत अपनी फिल्म 'वैट्टेयन' के साथ आए, वहीं दूसरी तरफ अगले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और आलिया भट्ट की मूवीज 'जिगरा' और विकी विद्या का वो वाला वीडियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।तीनों ही फिल्मों के पहले हफ्ते के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आतंक देखने को मिला और कौन सी मूवी को थिएटर में ऑडियंस ही नहीं मिली, चलिए देखते हैं सबके आंकड़े- एक हफ्ते में चल गया वैट्टेयन का जादू रजनीकांत की साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी एक अच्छी खासी ऑडियंस हैं। हर फिल्म में उनका स्टाइल तो लाजवाब है। ऐसा ही कुछ वैट्टेयन में भी देखने को मिला है। 10 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। मूवी को सिनेमाघरों में आए अभी आठ दिन ही हुए हैं और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा देखते ही देखते पार कर लिया है।
Source:Dainik Jagran
October 18, 2024 18:53 UTC
देहरादून,(ब्यूरो): सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन, इसके बावजूद त्यौहारों का उत्साह कम नहीं हुआ है। 20 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार आने वाला है। जिसके लिए महिलाएं जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। बाजार में कलरफुल ज्वेलरी और सजने-संवरने का माहौल है। जिससे यह साफ है कि लोग महंगाई के बावजूद अपने शौक पूरे कर रहे हैं। दून में मौजूद तमाम ज्वेलरी शॉप्स में भी इसकी धूम देखी जा सकती है।लाइट वेट ज्वैलरी का बढ़ता चलनमहंगाई का असर हर चीज पर पड़ रहा है, लेकिन गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में कमी नहीं आई है। अब लोग हल्की और खूबसूरत डिजाइनों की गोल्ड ज्वेलरी को पसंद कर रहे हैं। ज्वेलरी शॉप्स ओनर्स का कहना है कि अब कस्टमर्स को हल्के वजन में भी ढ़ेर सारी डिजाइन मिल रही हैं, जो किफायती भी हैं। ये एक ऐसा ट्रेंड बन गया है, जिससे लोग बिना अपने बजट को बिगाड़े स्टाइलिश गहने खरीद पा रहे हैं।तुर्की डिजाइनों की खासियतदून के ज्वेलर्स बताते हैं कि आजकल तुर्की डिजाइनों का खासा बोलबाला है। इनकी बारीकी से की गई डिजाइनिंग और यूनिक स्टाइल महिलाओं को ज्यादा भा रहे हैं। दरअसल, तुर्की सोने के गहनों में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जो इन्हें न केवल खूबसूरत बनाता है, बल्कि टिकाऊ माना जाता है। इसकी चमक और डिजाइनिंग भी ग्राहकों को पसंद आ रही है।कपल ज्वेलरी का नया ट्रेंडकरवा चौथ अब केवल महिलाओं का त्यौहार नहीं रह गया है। कई लोग अपनी पत्नियों के लिए इस दिन का व्रत रखते हैं। जिससे कपल ज्वेलरी की डिमांड बढ़ रही है। अब पति-पत्नी एक जैसी ब्रैसलेट या कड़ा पहनकर इस त्यौहार को और भी खास बना रहे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि इस समय में ज्यादातर महिलाएं अपने पति के लिए ये खासतौर पर इन ब्रेसलेट और कड़े बनवा रही हैं।इन गहनों की बढ़ रही है डिमांड-रिंग-मंगलसूत्र-बिछिया-बैंगल्स-कपल ब्रेसलेट्स-नेकलेस-इयररिंग-पेंडेंटये है गोल्ड के रेट24 कैरट - 78,85023 केरेट - 75,54022 केरेट - 72,23020 केरेट - 65,68018 केरेट - 59,930-आजकल लोग ट्रेंड फॉलो करते हुए ज्वेलरी खरीद रहे है जैसे की कपल ज्वेलरी लोगो को पसंद आ रहे है। ये स्टाइलिश और खास होते हैं, जिसे वो रेगुलर पहन सकते है इसलिए लोगों को पसंद भी आ रहा है।-सुमित गोयल, शिफाली ज्वैलर्स-महंगाई का असर तो होना नार्मल है लेकिन ऐसे में लोग लाइट वेट की ज्वेलरी खरीदना ज्यादा प्रिफर कर रहे है। ऐसे में उन्हें वैराइटी भी मिल जाते है और उनकी जेब पर ज्यादा फर्क भी नहीं प?ता है।-जिमेंद्र रस्तोगी, सूर्या ज्वैलर्स-जब गोल्ड के रेट कम थे, तब लोगों ने भारी ज्वेलरी बनवाने का रुझान दिखाया। अब महंगाई के चलते ज्वेलरी की डिमांड में काफी बदलाव आ गया है, और लोग अब हल्की और सस्ती चीजें पसंद कर रहे हैं।-मनोज वर्मा, आशीर्वाद ज्वैलर्सdehradun@inext.co.in
Source:Dainik Jagran
October 18, 2024 18:47 UTC
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे। नौमान अली की गेंद पर स्टोक्स ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन उनके हाथ से बल्ला छूटकर हवा में गया। यही नहीं बेन स्टोक्स अपना संतुलन भी गंवा बैठे और ऐसे में पाकिस्तान को जबरदस्त फायदा मिला। रिजवान ने आसानी से स्टंपिंग करके स्टोक्स को पवेलियन लौटाया।स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को मुल्तान में खेला गया दूसरा टेस्ट समाप्त हुआ। नौमान अली (8 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रन से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट एक पारी और 47 रन से जीता था। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में कभी भी लक्ष्य का पीछा करते हुए सहज नजर नहीं आई। इस दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट चर्चा का विषय बन गया। स्टोक्स एकदम अनोखे अंदाज में आउट हुए और उस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि यह कहना गलत नहीं होगा कि एक गेंद से इंग्लिश कप्तान का बेड़ागर्क हो गया।
Source:Dainik Jagran
October 18, 2024 18:34 UTC
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मां लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बुधवार की शाम पहुंसी पंचायत के डाढ़ापीपर गांव में सांसद प्रदीप कुमार सिंह व विधायक सह सचेतक विजय कुमार मंडल ने फीता काटकर भक्ति जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद ने कहा कि वे जिले के सवांर्गीण विकास के लिए संकल्पित है। अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। दर्जनों सड़क, पुल, पुलिया सहित स्कूल, कॉलेज, अस्पताल का निर्माण किया है। अगले वर्ष मार्च माह तक अररिया से गलगलिया तक रेल चालू कर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अररिया के विकास के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। वहीं विधायक सह सचेतक ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव में खुशहाली, समृद्धि व शांति आती है। इसके साथ ही सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम का संचालन एचके सिंह ने किया। भक्ति कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं लोगों ने भी ताली बजाकर कलाकारों का उत्सावर्धन किया। मौके पर पूर्व मुखिया अनन्त सिंह, जिला पार्षद आकाश राज, धीरज नयन, मीगेन्द्र मणि सिंह, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, मो शमसूल हक, बिनोद यादव, अरविन्द मंडल, जमीलुर्रहमान, प्रणव गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, प्रो इन्द्रानन्द सिंह, संजय साह, बिनोद सागर, धर्मानन्द पौद्दार, कृष्णा कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
Source:Dainik Jagran
October 18, 2024 18:22 UTC
1 0Author: Mr Prahlad Kumar Singh, Research Associate, Centre for Air Power StudiesKeywords: China, ICBM, PLARFAbout the testOn September 25, China launched an Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) carrying a dummy warhead into the Western Pacific Ocean. [18]This ICBM test by China can also be interpreted as a strategic signal aimed at US military deployments in the South China Sea region. [2] Liu Xuanzun, “China’s ICBM Test Launch Legitimate, Reasonable Routine Training: Chinese Defense Ministry”, Global Times, September 26, 2024, https://www.globaltimes.cn/page/202409/1320419.shtml. [4] Sylvie Zhuang and Seong Hyeon Choi, “What Do We Know About the DF-31 Variant Used in China’s Recent ICBM Test?” South China Morning Post, September 27, 2024, https://www.scmp.com/news/china/military/article/3280264/what-do-we-know-about-df-31-variant-used-chinas-recent-icbm-test. [10] “US Hails Early Notice of China ICBM Test to Avoid Miscalculation”, Bloomberg, September 26, 2024. https://www.bloomberg.com/news/articles/2024-09-26/us-hails-china-s-advanced-notice-of-icbm-test-as-good-thing.
Source:The Hindu
October 18, 2024 17:31 UTC
Science has said it: Shah Rukh Khan and Deepika Padukone are among top 10 most beautiful people in the worldSRK has been ranked among the top 10 most handsome male actors in a study led by renowned celebrity plastic surgeon Dr Julian De Silva. Shah Rukh Khan secured the 10th spot, achieving an impressive facial symmetry score of 86.76%, making him the only Indian actor on the list. Deepika Padukone ranked 9th in the top 10 of the world’s most beautiful women, scoring a remarkable 91.22%. https://indianexpress.com/article/lifestyle/life-style/science-proves-shah-rukh-khan-deepika-padukone-most-beautiful-people-world-9626693/lite/
Source:Indian Express
October 18, 2024 16:51 UTC
With Sinwar's death, Hamas faces a leadership crisis. Several high-ranking figures are seen as potential successorsYahya Sinwar, the Hamas leader responsible for the October 7 attack on Israel, was recently killed by Israeli forces in southern Gaza. Sinwar, 61, spent twenty years in Israeli prisons before returning to Gaza and becoming a top Hamas leader. With Sinwar's death, Hamas faces a leadership crisis. Mohammed Sinwar: Yahya Sinwar's brother and a longtime military leader in Hamas, Mohammed shares his brother's hardline stance.
Source:dna
October 18, 2024 15:58 UTC
Jharkhand Assembly Elections 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है लेकिन टिकट के दावेदारों के समर्थक आपस में भिड़ने लगे हैं। दुमका में दो भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और चाकूबाजी हो गई। घायल कार्यकर्ता को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जागरण संवाददाता, दुमका। अभी तक झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2024) के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है लेकिन टिकट के दावेदारों के समर्थक आपस में टकराने लगे हैं। बुधवार की रात दुमका में भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और चाकूबाजी हो गई। घटना में बूथ नंबर 36 के भाजपा कार्यकर्ता अनुज सिंह पर पार्टी के ही सीताराम मिश्रा एवं उनके पुत्र ने हमला किया। यह मामला दुमका नगर थाना तक पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।क्या है चाकूबाजी के पीछे की पूरी कहानी जानकारी के मुताबिक, चाकू से जख्मी हुए भाजपा के कार्यकर्ता अनुज सिंह पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी के कट्टर समर्थक बताए जाते हैं। जबकि, सीताराम मिश्रा दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन के करीबी हैं। दोनों के बीच दुमका सीट पर टिकट वितरण को लेकर इंटरनेट मीडिया में चल रही खबरों को लेकर कहासुनी हुई और फिर बात इतनी बिगड़ गई कि सीताराम मिश्रा और उनके पुत्र ने अनुज सिंह पर चाकू से प्रहार कर दिया। अनुज को पेट में चाकू लगी है। सोशल मीडिया में सुनील सोरेन दुमका विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की सूचना वायरल है।
Source:NDTV
October 18, 2024 15:32 UTC
ढेर किए जाने से पहले सुरंग में घूम रहा था सिनवारइजरायली सेना का कहना है कि जिस समय सिनवार को ढेर किया गया, उससे कुछ समय पहले ही वह हमास प्रमुख गाजा के सुरंगों में घूम रहा था.इन सुरंगों से निकलकर सिनवार जैसे ही एक इमारत में छिपा तो इसकी जानकारी आईडीएफ को मिल गई. इसी हमले में सिनवार बुरी तरह से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. इजरायल के मंत्री ने दिया बड़ा बयानहमास प्रमुख को ढेर करने के बाद इजरायल विदेश मंत्री काट्ज ने एक बयान जारी किया था. आईडीएफ ने ने सिनवार को आज गाजा में ढेर कर दिया है. उन्होंने कहा कि सिनवार के मारे जाने के बाद अब हमास के पास जो बंधक हैं उन्हें अब आजाद कराने की संभावना और बढ़ गई है.
Source:NDTV
October 18, 2024 14:54 UTC
Hours after Israel confirmed the killing of Hamas chief and mastermind of October 7 attacks, Yahya Sinwar, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu addressed the people of Gaza, and issued a warning to Hamas. While this is not the end of the war in Gaza, it's the beginning of the end. Netanyahu revealed that Hamas is currently holding 101 hostages in Gaza, comprising citizens from 23 different countries, including Israel. The Israeli PM issued a stern warning to those holding Israeli hostages, vowing that Israel will relentlessly pursue and bring them to justice. "Nasrallah is gone, his deputy Mohsen is gone, Haniyeh is gone, Deif is gone, Sinwar is gone.
Source:dna
October 18, 2024 14:35 UTC
The company has been expanding its network to provide faster internetReliance Jio is set to enhance its internet services for users in India. This score surpasses Airtel by 3.2 percentage points, indicating Jio's strong position in the market. In terms of availability, Jio leads with an impressive 99.4 per cent, while Airtel trails with just 98.4 per cent. Jio also boasts a strong average download speed of 90 Mbps, nearly double that of Airtel, further solidifying its position at the top. Despite these challenges, Jio continues to work on improving its network alongside Airtel, the two primary players in the Indian telecom market.
Source:dna
October 18, 2024 14:21 UTC
Hindi NewsInternationalIndia US Khalistani Pannun Murder Conspiracy; FBI | Vikas YadavFBI का दावा- रॉ ने रची पन्नू हत्या की साजिश: भारतीय नागरिक विकास यादव के खिलाफ चार्जशीट दायर, अमेरिका का कहना भारत ने इसे गिरफ्तार किया हैवाशिंगटन 15 घंटे पहलेकॉपी लिंकअमेरिका ने भारतीय नागरिक विकास यादव पर खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के आरोप तय कर दिए हैं। विकास पर हत्या की साजिश रचने के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगाए गए हैं। अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI का कहना है कि विकास भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी RAW से जुड़े थे।हालांकि अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि भारत सरकार ने विकास को उनके पद से हटाकर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, भारत ने FBI और अमेरिकी विदेश विभाग के इस दावे पर अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है। विकास पहले अमेरिका में थे। कुछ वक्त पहले वे भारत आ गए थे। वे हरियाणा राज्य में रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव के रहने वाले हैं। 10 अक्टूबर को उनके गिरफ्तार होने की खबर आई थी।पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में अमेरिकी कोर्ट ने 2 लोगों को आरोपी बनाया था। इसमें निखिल गुप्ता और CC1 नाम का एक शख्स शामिल था। अब FBI ने CC1 को ही विकास यादव बताया है। अमेरिका ने निखिल गुप्ता को पहले ही चेक रिपब्लिक से गिरफ्तार कर लिया था।विकास यादव की ये फोटो अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसी FBI ने अपनी वेबसाइट पर डाली है।'विकास ने निखिल को दी पन्नू की सारी जानकारी' FBI ने चार्जशीट में कहा है कि विकास ने ही निखिल गुप्ता को इस साजिश में शामिल किया और निर्देश दिए, जिसमें पन्नू के बारे में पूरी जानकारी थी। इसमें पन्नू का एड्रेस, मोबाइल नंबर और रोजाना की हर एक गतिविधि शामिल थी।इसके बाद ही गुप्ता ने पन्नू की हत्या के लिए एक अपराधी से संपर्क किया, जिसे उसने कॉन्ट्रैक्ट किलर समझा था। हालांकि, वह असल में अमेरिका के ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) का सीक्रेट एजेंट था। FBI का कहना है कि यादव ने इस हत्या के लिए 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रूपए) देने की योजना बनाई थी।अमेरिका ने ट्रूडो के दावे को नकारा- विकास का निज्जर की हत्या से ताल्लुक नहीं... पन्नू की हत्या की साजिश में भारत का नाम आने के बाद कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि CC1 निज्जर की हत्या में भी शामिल था। हालांकि, अमेरिका ने इसे खारिज कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि कनाडा में हुए निज्जर हत्याकांड से विकास का कोई संबंध नहीं है।FBI का दावा ऐसे समय में सामने आया है जब कनाडा और भारत के रिश्ते तनाव से गुजर रहे हैं। कनाडा ने भारतीय डिप्लोमेट्स पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद भारत ने हाई-कमिश्नर समेत अपने 6 राजनायिकों को वापस बुला लिया है। इसके अलावा भारत ने कनाडा के डिप्लोमेट्स को 21 अक्टूबर से पहले भारत छोड़ने के लिए भी कहा है।पन्नू की हत्या की साजिश का मामला क्या है पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को 30 जून 2023 को चेक रिपब्लिक पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 14 जून 2024 को निखिल को अमेरिका प्रत्यर्पित कर दिया गया था। निखिल पर अमेरिका में केस चलाया गया, जहां उसने खुद को निर्दोष बताया था।अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, पन्नू को मारने साजिश पिछले साल सितंबर में PM मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त की गई थी। भारत के एक पूर्व अफसर (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता से पन्नू की हत्या की साजिश रचने को कहा था।न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने निखिल के कोर्टरूम में रहने के दौरान का यह स्केच जारी किया था।पन्नू मामले में कब, क्या हुआ, चार्जशीट के मुताबिक पूरी टाइमलाइन...मई 2023: अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक एक भारतीय अधिकारी (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता को हायर किया।अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक एक भारतीय अधिकारी (विकास यादव) ने निखिल गुप्ता को हायर किया। 29 मई: निखिल गुप्ता ने किसी ऐसे शख्स की तलाश शुरू की जो पन्नू को मार सके। हालांकि, जिसे पन्नू को मारने के लिए हायर किया गया वो अमेरिका का अंडर कवर एजेंट निकला। कुछ हफ्तों तक निखिल गुप्ता ने इस अंडर कवर एजेंट से पन्नू को मारने के तरीके और कीमत पर चर्चा की।निखिल गुप्ता ने किसी ऐसे शख्स की तलाश शुरू की जो पन्नू को मार सके। हालांकि, जिसे पन्नू को मारने के लिए हायर किया गया वो अमेरिका का अंडर कवर एजेंट निकला। कुछ हफ्तों तक निखिल गुप्ता ने इस अंडर कवर एजेंट से पन्नू को मारने के तरीके और कीमत पर चर्चा की। 9 जून: गुप्ता ने पन्नू को मारने के लिए हायर किए गए हिटमैन को एक शख्स के जरिए 15 हजार डॉलर (12 लाख 49 हजार रुपए) का कैश भिजवाया। ये हत्या के लिए एडवांस पेमेंट था। पूरी डील 1 लाख डॉलर (84 लाख रुपए) में हुई थी।गुप्ता ने पन्नू को मारने के लिए हायर किए गए हिटमैन को एक शख्स के जरिए 15 हजार डॉलर (12 लाख 49 हजार रुपए) का कैश भिजवाया। ये हत्या के लिए एडवांस पेमेंट था। पूरी डील 1 लाख डॉलर (84 लाख रुपए) में हुई थी। 11 जून: भारतीय अधिकारी ने गुप्ता को कहा कि पन्नू को अभी नहीं मरवा सकते हैं। दरअसल, जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। गुप्ता ने भी फोन पर कहा था कि 10 दिनों तक कुछ नहीं किया जा सकता है, नहीं तो प्रदर्शन शुरू हुए जाएंगे।भारतीय अधिकारी ने गुप्ता को कहा कि पन्नू को अभी नहीं मरवा सकते हैं। दरअसल, जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। गुप्ता ने भी फोन पर कहा था कि 10 दिनों तक कुछ नहीं किया जा सकता है, नहीं तो प्रदर्शन शुरू हुए जाएंगे। 18 जून: कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई।कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हुई। 19 जून: गुप्ता निज्जर की हत्या का वीडियो अमेरिका में पन्नू की हत्या के लिए हायर किए हिटमैन को भेजा और कहा कि ये अच्छी खबर है, अब इंतजार करने की जरूरत नहीं है।गुप्ता निज्जर की हत्या का वीडियो अमेरिका म
Source:Dainik Bhaskar
October 18, 2024 14:11 UTC
Latest trending News, highlights Today October 18, 2024: Only a maths whiz can solve this tricky equation in this mind-bending brain teaser. ByLatest Trending News, Viral, Offbeat News Live: Get real-time updates on the biggest topics making waves across the internet. From trending topics to viral videos and offbeat stories, we bring you the pulse of the internet and all the social media buzz. Stay on top of all things trending and viral, right here with us.
Source:Hindustan Times
October 18, 2024 13:53 UTC