Gold Rate Today: शुक्रवार को महंगा हुआ सोना, 22 नवंबर को 474 रुपये की लगाई छलांग, पढ़ें आपके शहर के रेटPrices For Gold And Silver Today: अगर, आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको आज सोना 474 रुपए महंगा मिलेगा। 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 406 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में आज 261 रुपए की कमी आई है।सोने के दाम पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। (फोटो क्रेडिट- मेटा एआई)HighLights 22 नवंबर को सोने की कीमत में तेजी आई है। 21 नवंबर के रेट से 474 रुपये महंगा मिलेगा सोना। चांदी का भाव 90056 रुपए के स्तर पर पहुंचा है।बिजनेस डेस्क, इंदौर। सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 22 नवंबर को सोने के दाम में तेजी आई है। 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम का भाव 4740 रुपये ज्यादा हो गया है।22 नवंबर 2024 को 24 कैरेट सोने की कीमत 77 हजार 406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 21 नवंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 474 रुपये ज्यादा हो गई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 90 हजार 56 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 21 नवंबर से 261 रुपये की कमी आई है।इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 21 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 76932 रुपये थी। 22 नवंबर को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 77406 रुपये हो गई है। 21 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90317 रुपये थी। 22 नवंबर को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 90056 रुपये हो गई है। 22 नवंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 77096 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 70904 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 58055 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 45283 रुपये हो गई है।
Source:Dainik Jagran
November 22, 2024 13:56 UTC
In a recent interview, the actor revealed that he had the opportunity to do better in this film, as he felt he had more liberty to experiment with his role. He said, “I felt that I would be able to do much better in this film compared to my previous movies. I had a written skeleton in this film — from who the guy is and what he would be doing to how being imprisoned in jail changes his character. So, when there is this character arc, I was confident about doing something on my own. This gave me the freedom and responsibility to come up with something I’ve never done before.”
Source:Hindustan Times
November 22, 2024 12:26 UTC
Gonda news: गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव ओवर ब्रिज से गुरुवार की रात अनियंत्रित होकर एक पिकअप पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई करीब 40 फीट नीचे जाकर गिर गई। हादसा होने से पिकअप में सवार दोनों युवक घायल होकर कैद हो गए। पिकअप के दरवाजे खुलने की स्थिति में नहीं थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को पिकअप से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। दोनों की स्थिति सामान्य है। घायल दोनों युवक पंडरी कृपाल ब्लॉक के गांव जयनगरा के रहने वाले बताई जा रहे हैं।यह भी पढ़ें href="https://www.patrika.com/gonda-news/good-news-farmers-troubled-by-stray-animals-should-call-on-these-numbers-the-problem-will-be-solved-19169174" target="_blank" rel="noopener">खुशखबरी: छुट्टा जानवरों से परेशान किसान इन नंबरों पर करें फोन, समस्या का होगा समाधान प्रभारी निरीक्षक बोले- दोनों का इलाज चल रहा इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पिकअप सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों की स्थिति सामान्य है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पिकअप सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों की स्थिति सामान्य है।
Source:NDTV
November 22, 2024 11:57 UTC
Elon Musk claimed Jeff Bezos advised selling Tesla and SpaceX stocks before US Presidential election as...Elon Musk, the CEO of Tesla and SpaceX, has made a surprising claim about Amazon founder Jeff Bezos. Musk said Bezos advised people to sell their Tesla and SpaceX stocks, believing that Donald Trump would lose the US election. Jeff Bezos also owns The Washington Post and aerospace company Blue Origin, has not responded to Musk's remarks. After Trump won the election, Bezos took to social media to congratulate the Republican leader. In his post, Bezos wrote, "Big congratulations to our 45th and now 47th President on an extraordinary political comeback and decisive victory.
Source:dna
November 22, 2024 11:37 UTC
Dubbed "Trump Guitars," the collection includes four models: the "American Eagle Series," the "Presidential Series," the "Signature Edition," and "God Bless The USA." Trump teased a forthcoming "Limited Edition '45' Guitar," with only 1,300 units available, some personally signed by him. Announcing the launch on Truth Social, Trump shared a photo of himself holding one of the guitars. The "American Eagle Series" offers 1,000 acoustic and 1,000 electric guitars priced at $1,250 and $1,500, respectively. The "Presidential Series" guitars, limited to 1,000 units, are priced at $2,000 each.
Source:dna
November 22, 2024 11:23 UTC
(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our ETMarkets WhatsApp channelThe Indian rupee weakened to its lowest level on record on Friday before ending higher as the central bank's intervention supported the currency in the face of the U.S. dollar jumping to a two-year high.The rupee weakened to a low of 84.5075 against the U.S. dollar before closing at 84.4450, up 0.06% on the day. The currency was marginally lower week-on-week.The dollar index climbed to a peak of 108.09 on Friday, its highest since November 2022, before paring gains to last quote up 0.5% at 107.69. "The RBI will mostly be okay with a gradual depreciation of the rupee and will continue with their intervention. Other Asian currencies have declined 0.9% to 2.2% so far in November.The RBI's routine interventions have helped the rupee weather the negative cues, traders said. Asian currencies were mostly weaker on the day, with the Korean won down 0.3% and leading losses
Source:Economic Times
November 22, 2024 10:31 UTC
उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए यूपीडा ने तीन माह के लिए रफ्तार के मानक बदल दिए हैं। अब दिसंबर से फरवरी तक कार अधिकतम 100 के बजाय 75 किमी प्रति घंटा और बड़े वाहन 80 के बजाय 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे।मोहित पांडेय, जागरण उन्नाव। उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरा कहर बरपाने लगा है। कोहरे के चलते पिछले तीन दिन से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए अब यूपीडा तीन माह के लिए रफ्तार के मानक बदल जा रहा है। दिसंबर से फरवरी माह तक एक्सप्रेसवे पर कार अधिकतम 100 के बजाय 75 किमी प्रति घंटा से और बड़े वाहन 80 के बजाय 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगे।रफ्तार का उल्लंघन करने वाले वाहनों का पूर्व की भांति स्वतः चालान हो जाएगा। यूपीडा ने सुरक्षा के लिहाज से पेट्रोलिंग टीमों को अलर्ट को हादसे की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम को पूरे संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चौपहिया वाहनों की रफ्तार 100 किमी प्रतिघंटा तय है।वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए आगरा से लखनऊ व लखनऊ से आगरा लेन पर कैमरों का जाल बिछाया गया है। वाहन की रफ्तार अधिक होने पर कैमरों के जरिये उसका आनलाइन चालान हो जाता। सर्दी बढ़ने के साथ कोहरे की दस्तक देने से पिछले तीन दिनों से एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं।इसे भी पढ़ें-निहाल सिंह हत्याकांड: देवरिया में फिर तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में दो हत्यारोपित गिरफ्तार, पैर में लगी गोलीउन्नाव सीमा में दो दिन पहले 24 वाहन कोहरे के चलते आपस में टकरा गए थे। कोहरे में हादसा न हो, इसको लेकर यूपीडा ने तीन माह के लिए गति सीमा तय करने की योजना बनाई है। यूपीडा के मुख्य सुरक्षाधिकारी रमेश चंद्र दुबे ने बताया कि दिसंबर से फरवरी के अंत तक एक्सप्रेसवे पर कारों की रफ्तार 100 के बजाय 75 किमी प्रति घंटा रहेगी, जबकि भारी वाहन 80 के बजाय 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे। उन्नाव सीमा में दो दिन पहले 24 वाहन कोहरे के चलते आपस में टकरा गए थे। कोहरे में हादसा न हो, इसको लेकर यूपीडा ने तीन माह के लिए गति सीमा तय करने की योजना बनाई है। यूपीडा के मुख्य सुरक्षाधिकारी रमेश चंद्र दुबे ने बताया कि दिसंबर से फरवरी के अंत तक एक्सप्रेसवे पर कारों की रफ्तार 100 के बजाय 75 किमी प्रति घंटा रहेगी, जबकि भारी वाहन 80 के बजाय 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे।
Source:NDTV
November 22, 2024 10:15 UTC
Unofficial reports suggest that the Oreshnik medium-range hypersonic ballistic missile might be the modern replacement for the Soviet-era Pioneer (RSD-10) missile system. Russian social media is buzzing with speculation about the features of the new Oreshnik missile system, reportedly tested in combat as a response to NATO's actions and the use of Western weapons against Russia. Unofficial reports suggest that the Oreshnik medium-range hypersonic ballistic missile might be the modern replacement for the Soviet-era Pioneer (RSD-10) missile system. The Pioneer was scrapped as part of the Intermediate-Range Nuclear Forces (INF) Treaty, signed in 1987 between the United States and the Soviet Union. In 2019, the United States, under then-president Donald Trump, withdrew from the INF Treaty, raising concerns about global and regional security.
Source:dna
November 22, 2024 09:53 UTC
A video making the rounds on social media purports to show how a “barber twists neck during head massage, leaves customer paralysed.” In the video, a man can be giving a neck massage. India Today Fact Check found that this was a scripted video, made to spread awareness. advertisementRead MoreOur ProbeReverse searching keyframes from the viral video led us to a longer version of this video uploaded to a YouTube channel named “3rd eye”. These short films are for entertainment purposes only!”We also found another scripted video on this YouTube channel, shot in the same salon as the one seen in the viral video. Interestingly, the barber in this video was also in the viral video, acting as a customer waiting for his turn in the salon.
Source:India Today
November 22, 2024 08:46 UTC
अडाणी ग्रुप ने कहा कहा कि यूएस नामित बोर्ड के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे. दिल्ली में आज शाम 5 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में आज शाम 5 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक होगी. उपचुनाव में भाजपा ने की जमकर गुंडई, शिवपाल सिंह का बड़ा हमला सपा नेता शिवपाल सिंह ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा ने जमकर गुंडई की. उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती के लिए उमड़ा युवाओं का हुजूम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हो रही प्रादेशिक सेना की भर्ती के लिए देशभर के युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. पीएम मोदी आज गयाना की संसद को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाना की संसद को संबोधित करेंगे.
Source:NDTV
November 22, 2024 08:17 UTC
किसकी पार्टी तोड़ने वाले हैं राजेश वर्मा? पशुपति कुमार पारस पर उनके नये बयान से हलचलपटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा ने आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के बयान पर अपनी बात रखी है। राजेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर NDA घटक दल की बैठक हुई थी, वहां पर नजर आए थे क्या? लोकसभा चुनाव में नजर आए थे क्या? नजर आ ही नहीं रहे तो फिर उनको कैसे एनडीए घटक दल का हिस्सा बताएं तो हमारे नेता ने क्या गलत कहा उसमें जो वास्तविकता है वही बताया।महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर राजेश वर्मा ने कहा कि NDA की जीत हो होने वाली है। बिहार में हुए 4 सीटों पर उपचुनाव में भी NDA की जीत होगी। शनिवार को परिणाम के इंतजार है। एनडीए फिर से मजबूत होगा। साथ ही बिहार विधानसभा की तैयारी उसके बाद बैठकों का दौर शुरू होगा।विधानसभा चुनावों और उपचुनावों को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दिए गए बयान पर राजेश वर्मा ने कहा कि उनका अपना एक बड़ा राजनीतिक अनुभव है। हमको लगता है कि इस विषय पर बहुत बात विचार से बेहतर है कि 24 घंटे का इंतजार करें सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी।उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति बिहार या बिहारी के विषय में ना सोचकर व्यक्तिगत हित के लिए पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया हो, वैसे विषय पर क्या टीका टिप्पणी करें। जब आप व्यक्तिगत सोचते हैं तो स्थिति यही होती है, जो आसपास आज वहां पर उनकी स्थिति है। सभी संपर्क में हैं, वह सभी वहां से पार्टी में आना चाहते हैं। यदि बिहार के हित को ध्यान में रखकर आप लोग चाहते हैं तो बिल्कुल हमलोग सबका स्वागत है।लोकतंत्र की खूबसूरती है उन्हें अगर चुनाव लड़ना है तो लड़े हमें बदले की राजनीति नहीं करनी हमारे नेता तो लोकसभा पहुंच चुके हैं। बदले की भावना से राजनीति नहीं हो सकती है। विकास और बदलाव पर राजनीति करना ही ठीक है।
Source:Navbharat Times
November 22, 2024 07:54 UTC
Indian equities should be relatively insulated from the macro headwinds of a stronger dollar, shallower EM easing cycles and likely higher US tariffs on China. However, lofty valuations and weak earnings could limit the upside, said Goldman Sachs (GS), a foreign brokerage. “Indian equity markets have a lower sensitivity to China/global growth and lower beta to the US dollar and rates, suggesting a lesser impact from external macro risks,” it said. MSCI India Q2 profits grew 10 per cent y-o-y, 4 percentage points below consensus expectations at the start of the quarter, with misses outpacing beats. More importantly, earnings sentiment for the broader BSE 200 index has worsened sharply over the past month and is at 2-year lows.
Source:The Hindu
November 22, 2024 07:42 UTC
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हेड कॉन्स्टेबल ने ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवाने और कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या कर ली। घटना एसएसपी आवास पर हुई जहां हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती थी। हेड कॉन्स्टेबल करीब तीन साल पहले सहारनपुर आया था और परिवार के साथ पुलिस लाइन में रहता था। पुलिस ने मोबाइल को सीज कर जांच शुरू कर दी है।जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कर्ज में डूबने पर हेड कॉन्स्टेबल ने देहरादून रोड स्थित एसएसपी आवास पर खुद को राइफल से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना बृहस्पतिवार रात 11:30 बजे उस समय की है। जब एसएसपी शहर में गश्त पर निकले हुए थे। गोली की आवाज सुनकर आवास पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची जनकपुरी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। पुलिस जांच में सामने आया है कि हेड कॉन्स्टेबल ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवा चुका था। लोगों से भी कर्ज लिया हुआ था। पुलिस ने मोबाइल को सीज कर जांच में जुटी है।पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहता था सिपाही मेरठ जिले के बहसूमा थानाक्षेत्र के मोहम्मद सकिस्त निवासी अमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। हेड कॉन्स्टेबल करीब तीन साल पहले सहारनपुर आया था और पत्नी शिल्पा और बेटी ईशू और बेटे समरजीत के साथ पुलिस लाइन में रहते थे। पुलिस लाइन में ही हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती चल रही थी। मेरठ जिले के बहसूमा थानाक्षेत्र के मोहम्मद सकिस्त निवासी अमित कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह वर्ष 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे। हेड कॉन्स्टेबल करीब तीन साल पहले सहारनपुर आया था और पत्नी शिल्पा और बेटी ईशू और बेटे समरजीत के साथ पुलिस लाइन में रहते थे। पुलिस लाइन में ही हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती चल रही थी।
Source:NDTV
November 22, 2024 07:29 UTC
Gold Silver Price Today 22 November: शादियों के सीजन के चलते सर्राफा बाजारों में रौनक बढ़ गई है। आज सोने के भाव में तेजी है, जबकि चांदी की चमक कुछ कम हुई है। आज 24 कैरेट सोना 472 रुपये महंगा होकर 77406 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 261 रुपये की गिरावट है। आज चांदी 90056 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 88904 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।दिल्ली में आज सोने का भाव लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली में आज सोने का भाव 78133 रुपये प्रति 10 ग्राम है। कल सोने की कीमत 77253 रुपये थी और पिछले हफ्ते 16 नवंबर को सोने की कीमत 75943 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जबकि, दिल्ली में आज चांदी की कीमत 95000 किलोग्राम है। कल 94700 रुपये थी और पिछले सप्ताह 92500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।चेन्नई में आज सोने का भाव चेन्नई में सोने का भाव आज 77981 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गुरुवार को सोने की कीमत 77101 रुपये प्रति 10 ग्राम थी और पिछले हफ्ते ₹ 75791 रुपये थी। जबकि, चांदी चांदी की कीमत 103600 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल की चांदी का रेट 103800 रुपये प्रति किलोग्राम था और पिछले सप्ताह 101600 रुपये थी।मुंबई में सोने का भाव आज मुंबई में सोने का भाव 77987 रुपये प्रति 10 ग्राम है। गुरुवार को सोने की कीमत 77107 रुपये थी और पिछले हफ्ते 75797 रुपये थी। मुंबई में चांदी की कीमत आज 94300 रुपये प्रति किलोग्राम है। कल की चांदी का रेट यहां 94000.
Source:NDTV
November 22, 2024 06:51 UTC