आजमगढ़ में बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट वीडियो वायरल: दो नामजद सहित चार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस - Azamgarh News

Hindi NewsLocalUttar pradeshAzamgarhVideo Of A Fight Over Parking A Bike In Azamgarh Goes Viralआजमगढ़ में बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट वीडियो वायरल: दो नामजद सहित चार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिसआजमगढ़ 2 दिन पहलेकॉपी लिंकआजमगढ़ में बाइक खड़ी करने को लेकर मारपीट वीडियो वायरल दर्ज हुआ मुकदमा।आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बाद बहादुर में घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। दो पक्षों में हुई इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

May 12, 2024 12:56 UTC


1600 रुपए के लिए दोस्त को निर्वस्त्र कर पीटा, VIDEO: बेल्ट-डंडों से पिटाई की, आरोपियों ने कहा- किसी को बताया तो तेरे भाई को मार देंगे; नाबालिग भी शामिल - Behror News

Hindi NewsLocalRajasthanAlwarBehrorBehror Panchayat Youth Stripped Naked And Beaten | Video Goes Viral | Nude Beatan By Friend1600 रुपए के लिए दोस्त को निर्वस्त्र कर पीटा, VIDEO: बेल्ट-डंडों से पिटाई की, आरोपियों ने कहा- किसी को बताया तो तेरे भाई को मार देंगे; नाबालिग भी शामिलबहरोड़ 1 दिन पहलेकॉपी लिंकस्कूल के साथी ने अपने ही दोस्त को 1600 रुपए के लिए निर्वस्त्र कर पीटा एक नाबालिग और अन्य युवक के साथ मिलकर डंडों और बेल्ट से पीटा। इसके बाद उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन, आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। इसके बाद धमकी

May 12, 2024 11:15 UTC


REWA NEWS: 5वीं, 8वीं के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन आवेदन को लेकर आई बड़ी खबर…

REWA NEWS: राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं, 8वीं की मुख्य परीक्षा के नतीजे गत 23 अप्रैल को घोषित कर दिए। बोर्ड पैटर्न पर हुई इस परीक्षा में रीवा जिले का परिणाम औसतन ठीक रहा है। इस परीक्षा में जो छात्र अनुतीर्ण हैं और जो छात्र परीक्षा में सम्मलित रहे परंतु उन्हें अनुतीर्ण दर्शाया गया है। ऐसे छात्र, पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह पुर्नमूल्यांकन आवेदन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जायेगा। संबंधित विद्यालय द्वारा राशिके के पोर्टल पर अपनी लॉगिन आइडी के जरिये आवेदन किया जा सकेगा। इस आवेदन के लिए राशिके ने 13 मई तक का समय विद्यालयों को दिया है। ऑनलाइन आवेदन जमा होते ही आवेदनों की सूची संबंधित बीआरसीसी, मूल्यांकन केंद्र अधिकारी की यूजर आइडी में प्रदर्शित होने लगेगी। तत्पश्चात आगामी कार्यवाही बीआरसीसी व जिला परियोजना समन्वयक द्वारा की जायेगी।13 तक हो सकेंगे 5वीं, 8वीं के छात्रों के पुनर्मूल्यांकन आवेदनविद्यालय के माध्यम से छात्र ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदनगौरतलब है कि राशिके ने 5वीं, 8वीं की यह परीक्षा 23 फरवरी से 14 मार्च के बीच कराई थी। विगत सत्र की तरह सत्र 2023- 24 की भी यह परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई। कक्षा 5वीं की इस परीक्षा में इस परीक्षा में जिले के 41 हजार 104 छात्र बैठे थे, जिसमें से 37 हजार 279 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 5वीं का परिणाम 90.69 प्रतिशत रहा। ऐसे ही, कक्षा 8वीं की परीक्षा में 39 हजार 006 छात्र सम्मलित हुए, जिसमें से 33 हजार 876 छात्र उत्तीर्ण हुए, जो कुल छात्र संख्या का 86.85 प्रतिशत है।विद्यालयों से मांगा प्रमाण-पत्रराशिके ने परिणाम घोषित करने के बाद अंकसूची भी जारी कर दी है। जिन छात्रों का परिणाम घोषित हुआ है, उन सभी छात्रों की अंकसूची पहुँच गई है। जिन छात्रों की अंकसूची में कोई त्रुटि रही तो उसके सुधरवाने के लिए 10 मई तक विद्यालय के माध्यम से आवेदन करने का समय दिया गया था। अब राशिके ने संबंधित विद्यालयों से प्रमाण पत्र मांगा है। प्रमाण पत्र में विद्यालयों को उल्लेखित करना है कि अंकसूची त्रुटि सुधार का कोई प्रकरण शेष नहीं है। यह प्रमाण पत्र विद्यालयों को दो दिन के अंदर जमा करना है।

May 12, 2024 10:30 UTC


AC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़: गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्ज - Jodhpur News

Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurPadosi Ki Ladai; Jodhpur Neighbours AC Installation Fight Video ControversyAC लगाने के विवाद में महिला पर बरसाए थप्पड़: गर्म हवा आने से था नाराज पड़ोसी; बाल पकड़े, गालियां दी, FIR दर्जजोधपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमहिला पर थप्पड़ बरसाता आरोपी। पीछे खड़ी महिला उसे रोकने की कोशिश करती रही।घर में AC लगाने से नाराज पड़ाेसी ने महिला पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। महिला के बाल पकड़ कर महिला की बीच मोहल्ले पिटाई कर दी और जमकर गालियां दीं। मामला जोधपुर शहर सदर थाना इलाके के चांद बावड़ी मोहल्ले का है। घटना शनिवार शाम 4 बजे के करीब की हुई।

May 12, 2024 09:33 UTC


REWA NEWS: श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दो नए कोर्स जल्द शुरू होंगे

REWA NEWS। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दो नए कोर्स जल्द शुरू होने वाला है। अब तक प्राइवेट कॉलेजों में ही यह कोर्स संचालित हो रहे थे। अब जल्द ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में भी इन दो नए कोर्स की की शुरुआत की जाएगी। इससे कई छात्रों को इन दो कोर्स में रोजगार तलाशने में आसानी होगी।ज्ञात हो कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के अलावा भी कई और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के अलावा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से भी कई पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सैकड़ों छात्र इन कोर्स में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। डिप्लोमा और डिग्री दोनों तरह के पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। यहां पर छात्रों को पैरामेडिकल कोर्स के जरिए टेक्नीशियन के रूप में तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को नौकरी भी मिल जाती है। कई छात्र यहीं पर पढ़ाई करने के बाद संजय गांधी अस्पताल में ही सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में संचालित पैरामेडिकल कोर्स की संख्या में और भी इजाफा होने वाला है। दो कोर्स और नए शुरू करने की तैयारी है। वर्तमान समय में इनका संचालन मेडिकल कॉलेज में नहीं होता है। इसके लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ता है। इन दो नए कोर्स में रोजगार की संभावनाएं भी ज्यादा हैं।यह दो नए कोर्स शुरू किए जाएंगेमेडिकल कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी, बैचलर ऑफ ऑडियोमेट्री कोर्स अब तक संचालित नहीं थे। इसके लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेजों में या फिर बाहर जाकर प्रवेश लेना पड़ रहा था। दोनों ही कोर्स की वर्तमान समय में ज्यादा डिमांड है। ऐसे में इन दो कोर्स के शुरू होने से छात्रों के सामने रोजगार की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाएंगी। फीजियोथैरेपी के लिए लोग ज्यादा परेशान होते हैं। लकवा जैसे बीमारी में फीजियोथैरेपी को ज्यादा महत्व दिया जाता है। एक्सीडेंट व अन्य सर्वाइकल, न्यूरो से जुड़ी बीमारियों में फीजियोथैरेपी की डिमांड ज्यादा रहती है। फीजियोथैरेपिस्ट रीवा में कम है। ऐसे में यह कोर्स इस कमी को पूरा करने में मदद कर सकेगा।यह कोर्स हैं संचालित

May 12, 2024 04:16 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...