किसकी पार्टी तोड़ने वाले हैं राजेश वर्मा? पशुपति कुमार पारस पर उनके नये बयान से हलचल - News Summed Up

किसकी पार्टी तोड़ने वाले हैं राजेश वर्मा? पशुपति कुमार पारस पर उनके नये बयान से हलचल


किसकी पार्टी तोड़ने वाले हैं राजेश वर्मा? पशुपति कुमार पारस पर उनके नये बयान से हलचलपटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा ने आरएलजेपी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के बयान पर अपनी बात रखी है। राजेश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर NDA घटक दल की बैठक हुई थी, वहां पर नजर आए थे क्या? लोकसभा चुनाव में नजर आए थे क्या? नजर आ ही नहीं रहे तो फिर उनको कैसे एनडीए घटक दल का हिस्सा बताएं तो हमारे नेता ने क्या गलत कहा उसमें जो वास्तविकता है वही बताया।महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर राजेश वर्मा ने कहा कि NDA की जीत हो होने वाली है। बिहार में हुए 4 सीटों पर उपचुनाव में भी NDA की जीत होगी। शनिवार को परिणाम के इंतजार है। एनडीए फिर से मजबूत होगा। साथ ही बिहार विधानसभा की तैयारी उसके बाद बैठकों का दौर शुरू होगा।विधानसभा चुनावों और उपचुनावों को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से दिए गए बयान पर राजेश वर्मा ने कहा कि उनका अपना एक बड़ा राजनीतिक अनुभव है। हमको लगता है कि इस विषय पर बहुत बात विचार से बेहतर है कि 24 घंटे का इंतजार करें सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी।उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति बिहार या बिहारी के विषय में ना सोचकर व्यक्तिगत हित के लिए पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया हो, वैसे विषय पर क्या टीका टिप्पणी करें। जब आप व्यक्तिगत सोचते हैं तो स्थिति यही होती है, जो आसपास आज वहां पर उनकी स्थिति है। सभी संपर्क में हैं, वह सभी वहां से पार्टी में आना चाहते हैं। यदि बिहार के हित को ध्यान में रखकर आप लोग चाहते हैं तो बिल्कुल हमलोग सबका स्वागत है।लोकतंत्र की खूबसूरती है उन्हें अगर चुनाव लड़ना है तो लड़े हमें बदले की राजनीति नहीं करनी हमारे नेता तो लोकसभा पहुंच चुके हैं। बदले की भावना से राजनीति नहीं हो सकती है। विकास और बदलाव पर राजनीति करना ही ठीक है।


Source: Navbharat Times November 22, 2024 07:54 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...