{"_id":"673a5f56d17f60ae5509aec6","slug":"sahiya-wins-in-kabaddi-boys-category-vikas-nagar-news-c-5-1-drn1013-550002-2024-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: कबड्डी बालक वर्ग में साहिया ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनमिनी स्टेडियम में रविवार को अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सहिया, चकराता, त्यूणी, कोटी कनासर, नेटवाड़, पुरोला और अटाल के 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी बालक वर्ग में साहिया की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में त्यूणी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नरेश पहले और सुमित दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में रविंद्र ने पहला और नीरज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में आराध्या पहले और यश्वरी दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ में वंदना ने पहला और ऋतिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में संजय पहले और नरेश दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में अक्षरा ने पहला और यश्वरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डाॅ. राजेंद्र राणा, वीरेंद्र जोशी, चमन सिंह रावत, रमेश डोभाल, रितेश सिंह रावत, बिशन सिंह महावीर सिंह, करिश्मा, नत्थी सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
Source:NDTV
November 18, 2024 07:59 UTC
दिल्ली-NCR में आज से ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू...इलेक्ट्रिक और CNG ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की नो एंट्री..10वीं, 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाएं चलेंगी ऑनलाइन...GRAP-4 के नियमों को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई अहम मीटिंग... आज दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक...राजधानी के मौजूदा हालात को लेकर होगी चर्चा... दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई...दिल्ली सरकार की अनदेखी से प्रदूषण बढ़ने का लगा है आरोप...यमुना की साफ सफाई का भी जुड़ा है मुद्दा... महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा...महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान...मतगणना 23 नवंबर को होगी.
Source:NDTV
November 18, 2024 07:47 UTC
अनुमान है कि आज से कई राज्यों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. जैसा कि आप जानते हैं कि नवंबर का आधा से ज्यादा महीना बीत चुका है और अब जाकर लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में ऐसे विभाग का कहना है कि आज से दिल्ली में ठंड बढ़ने की संभावना है और आने वाले कुछ ही दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा जाने की संभावना है. ऐसे में आइए दिल्ली-NCR में आज का मौसम कैसा रहने वाला है इसके बारे में जानते हैं...दिल्ली में ठंड की दस्तकदिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. वही, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 07:33 UTC
The agreement sees Tata owning 60 percent of the company and running day-to-day operations, while Pegatron retains the 40 percent stake and will continue to provide technical support. The move comes after Tata acquired Wistron's plant in Karnataka and built another in Hosur. Apple is diversifying production away from China as geopolitical tensions continue, and this acquisition is part of that strategy. Apple is expanding as part of that plan, with plans for more retail stores and a target of 25 percent of total iPhone production in India by 2023. It also gives Tata a higher profile in the Apple supply chain and adds another mark to India’s increasing stature as a global technology manufacturing hub.
Source:dna
November 18, 2024 07:03 UTC
राज्य के छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसानों के लिए खेती करने के लिए सरकार की तरफ से अब अनुदान की सुविधा प्राप्त होगी. किसान अब से अपने खेतों में धान की फसल के अलावा अन्य दूसरी फसल की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. इस कार्य के लिए सरकार की तरफ से किसान को प्रति एकड़ के हिसाब से करीब 10,000 रुपये की सुविधा प्राप्त होगी. इस संदर्भ में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कहना है कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए राज्य में नहरों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा. किसानों को मिलेगी ये सुविधाहरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य के विकास के लिए किसानों का मजबूत होना जरूरी है.
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 06:48 UTC
NEW DELHI: Emissions from Delhi-NCR-based 12 coal-fired power plants are more deadly than the emissions from the burning of paddy straw in Punjab and Haryana. Thermal power plants (TPPs) produce multiple times more dangerous particulate matter and Sulphur Dioxide(SO2) than burning agri-residue does. Thermal power plants in NCR emit 281 kilotonnes of SO2 annually—16 times more than the 17.8 kilotonnes emitted by burning 8.9 million tonnes of paddy straw. Notably, crop residue burning causes a seasonal spike in Delhi-NCR pollution; however, the TPPs cause persistent year-round pollution. CREA advised that installation of flue gas desulfurisation (FGD) technology would reduce emissions from 281 kilotonnes to 93 kilotonnes in the NCR, representing reductions of 67%.
Source:Indian Express
November 18, 2024 06:47 UTC
जानकारी के मुताबिक दौसा जिले के लाडपुरा गांव में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान पटाखे चलाने को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने शादी में शामिल हुए लोगों पर कार चढ़ा दी। पूरे समारोह स्थल पर जो भी सामने आया उस पर कार चढ़ा दी। घटना में 8 जने घायल हो गए। जिनमें से घायल गोलू मीणा पुत्र विनोद मीणा की जयपुर में उपचार के दौरान रात को ही मौत हो गई।शादी समारोह में मच गई भगदड़ इस घटना से शादी समारोह में भगदड़ मच गई। लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। शादी समारोह में विधायक रामबिलास मीणा भी शामिल थे। उन्होंने तत्काल अपनी कार से कई घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। योगराज, राम अवतार, मुकेश, गोलू, विश्राम, दीपक और लकी की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया। शौकीन मीणा का लालसोट में उपचार किया। इस दौरान अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा रही।विधायक ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल विधायक रामविलास मीणा ने बताया मैं शादी समारोह में शामिल होने आया था। लड़की के घर बारात आ रही थी। रास्ते में पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक बाराती ने शादी में शामिल होने आए लोगों को कुचल दिया। घटना के दौरान मैं टेंट में था। बाहर से चीख पुकार मची तो दौड़कर बाहर गए। इसके बाद पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। हमने तुरंत अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। विधायक रामविलास मीणा ने बताया मैं शादी समारोह में शामिल होने आया था। लड़की के घर बारात आ रही थी। रास्ते में पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक बाराती ने शादी में शामिल होने आए लोगों को कुचल दिया। घटना के दौरान मैं टेंट में था। बाहर से चीख पुकार मची तो दौड़कर बाहर गए। इसके बाद पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली। हमने तुरंत अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
Source:NDTV
November 18, 2024 06:44 UTC
यूपी के आगरा में एक भीषण आग ने कई झुग्गियों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। आग की चपेट में आने से स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस घटना से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य जारी है।वहीं, दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो गई है, और शहर अब देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन चुका है। वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं, जैसे ग्रैप-4 पाबंदियां।नाइजीरिया से ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील में हैं। 19वां G-20 सम्मेलन आज और कल दो दिन तक चलेगा।
Source:NDTV
November 18, 2024 06:44 UTC
बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।जागरण संवाददाता, कानपुर। बहन की शादी में हर्ष फायरिंग करने के लिए भाई ने भी तमंचा चेक करना शुरू किया तो उसी दौरान चली गोली उसकी ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। पिता लहूलुहान बेटी को गोद में लेकर निजी अस्पताल भागा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रात भर स्वजन बेटी को लेकर इधर-उधर भागते रहे। रविवार सुबह घटना खबर पूरे गांव में फैल गई। पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मां की तहरीर पर बेटी की गैर इरादतन हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।कल्याणपुर के नानकारी में रविवार को राहुल यादव की बहन शिवानी की बरात आनी थी। शनिवार शाम को मेहंदी की रस्म हो रही थी। साढ़े सात बजे राहुल बहन की बरात में हर्ष फायरिंग की तैयारी के लिए तमंचा चेक कर रहा था। तमंचे में कारतूस फंसा हुआ था। अचानक फायर हो गया और गोली जीने से उतर रही राहुल की ढाई साल की बेटी के पेट में जाकर लगी। एक तरफ बहन की शादी, दूसरी तरफ बेटी की मौत खून से लथपथ मासूम लुढ़कते हुए नीचे तख्त पर आकर गिरी, जिससे उसके सिर पर भी चोटें आईं। स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल भागे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर रात उसका शव लेकर पिता घर पहुंचा। एक तरफ बहन की शादी और दूसरी तरफ बेटी की मौत। परिवार को सूझ नहीं रहा था कि क्या करें, इसी उधेड़बुन में रात बीत गई।
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 06:38 UTC
The BJP operates with a distinct political strategy. During the Maharashtra assembly elections, both organisations have played their roles effectively, with the Sangh continuing its outreach while the BJP focused on its political campaign. “The RSS worked silently through house-to-house campaigns as the BJP went aggressively after the Opposition,” a senior BJP functionary said. Speaking to this newspaper, Sangh sources said its swayamsevaks (volunteers) conducted thousands of meetings in the state’s interiors. “Meetings were held across wards and villages by RSS volunteers, especially in constituencies where the BJP is not strong,” said a Sangh source.
Source:Indian Express
November 18, 2024 06:33 UTC
President Joe Biden has authorized Ukraine to use a powerful American long-range weapon for limited strikes inside Russia in response to North Korea’s deployment of thousands of troops to aid Moscow’s war effort, according to two senior US officials. The Biden administration fears that more North Korean special forces units could follow in support of this effort. The move precedes by two months the return to the White House of President-elect Donald Trump, who has signalled he intends to end the war between Russia and Ukraine, though without offering details of how he will do so. The initial Ukrainian effort is expected to focus on and around the Kursk region, though it could expand, according to the official and another person familiar with the matter. Show moreShow less
Source:Economic Times
November 18, 2024 05:03 UTC
Fake DAP business: रीवा और मऊगंज जिले के कस्बों और छोटे बाजार इन दिनों नकली डीएपी खाद के कारोबार का केंद्र बन चुके हैं। नामचीन कंपनियों की प्रिंटेड बोरियां और सिलाई मशीन कई तहसीलों में पहुंच चुकी हैं। जानकार बताते हैं कि सुपर फास्फेट नामक खाद को व्यापारी दूसरी बोरी में पलटकर उसमें मिलावट करते हैं और बाद में उसी नकली खाद को डीएपी बताकर सरेआम अच्छी कीमत पर जरूरतमंद किसानों को बेंच रहे हैं।यही नही मिलावटखोर इन दो जिलों के अलावा छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में भी नकली खाद की खेप भेजी जाती है।खाद और बीज में मिलावट के कारण अन्नदाता खुद को ठगा महसूस कर रहा है। इस पर प्रशासन की निष्क्रियता समस्या को और भी गंभीर बना रही है। गांव-गांव मिलावटखोरों का जाल फैल चुका है।दरअसल रवी सीजन की बोनी जैसे- जैसे पीक पर पहुंच ही है, वैसे-वैसे डीएपी की मांग और समितियों में खाद का अभाव नकली डीएपी बनाने वालों को कारोबार करने का मौका प्रदान कर रही है। ऐसे में किसान के पास यह तय करने का समय नहीं होता कि जिसे वह डीएपी समझकर लिया है, वह सुपर फास्फेट का मिक्वर है।नापतौल में घालमेल, फिर भी लुट रहे किसानदरअसल भारतीय जन उर्वरक परियोजना कंपनी की खाद के वजन का जो मानक तय कर रखा है, उसके अनुसार, डीएपी की प्रत्येक बोरी में 50 किलो 200 ग्राम निर्धारित है। लेकिन बाजार में नकली डीएपी की बोरी का वजन 51 किलो 800 ग्राम बताया जा रहा है। यहीं अतिरिका वजन मिलावट और धोखाधड़ी का संकेत है।सबसे अहम बात यह है कि मिलावटखोर नामचीन खाथ उत्पादक कंपनियों के नाम पर यह गोरखधंधा कर रहे हैं। ऐसे में इस संदेह का और हवा मिलती है कि कहीं कंपनियों की शह पर तो मिलावट खोरी का खेल तो नहीं चल रहा है।लायसेंस नहीं फिर भी गांवों में खुल गईं कीटनाशक दवा बेचने की दुकानेंगांवों में बिना लायसेंस के कीटनाशक दवा बेचे जाने की दुकानें खुल गई हैं। इन्ही दुकानों खाद और बीज भी मिल रहा है। बताया तो यह भी जाता है कि एक दुकान की परमीशन लेने के बाद दो दुकानें उसी नाम पर शहर और गांव में चलाई जा रही है। जिसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को है।इसके बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की जाती। आए दिन सुनने को मिलने लगा है कि अमुख व्यक्ति ने कीटनाशक दवा पीकर अपनी जान दे दी। एक अबोध बच्चे ने कीटनाशक दवा पी ली। जिन कीटनाशक दवाओं के सेवन से किसी के मौत की खबरें मिलती है उसमें से 36 दवाओं पर वर्ष 2012 में केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया जा चुका है। बावजूद इसके ये कीटनाशक दवाएं बाजार में आसानी से मिल रही हैं।पीओएस मशीन से खाद वितरण का है प्रावधान समितियोंसे जुड़े सूत्र बताते हैं कि सरकार ने खाद वितरण और बिक्री के दौरान पीओएस मशीन के इस्तेमाल को अनिवार्य कर रखा है। बताया जाता है कि यह प्रावधान सेवा सहकारी समितियों के अलावा लाइसेंस लेकर खाद बेचने वाले निजी कारोबारियों पर भी लागू कर रखा है। परंतु रीवा और मऊगंज में सक्रिय मिलावटखोर इस प्रावधान को दरकिनार कर कई टन रोजाना नकली डीएपी खुलेआम बेच रहे हैं। इस पर कृषि विभाग के उपसंचालक यूपी बागरी का कहना है कि जिले में नकली खाद के कारोबार की उनको कोई जानकारी नहीं है और नहीं कहीं से कोई शिकायत मिल रही है।दवा कहां से मिली कोई नहीं जांच करतासंजय गांधी अस्पताल में आए दिन कीटनाशक दवाएं पीकर लोग पहुंचते रहते हैं। कई इसमें मर भी जाते हैं। उनका पंचनामा बनकर पोस्टमार्टम कराकर लाश को सौप दिया जाता है लेकिन कभी यह जांच नहीं होती है कि यह कीटनाशक क्वा मरने वाले ने कहां से खरीदी थी। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं सरेआम बाजार में बेची जा रही है।इनके दामों भी कोई नियंत्रण नहीं रहता। कृषि विभाग कभी कभार जांच कराता रहता है। नियमित जांच व होने से इसका फायदा दुकानदार उठाने में सफल हो रहे हैं।5 सौ की सुपर फास्फेट बन जाती है 1400 की बोरीजिले के मनगव, गढ़, कटरा सोहागी और घूमा के अलावा मऊगंज जिले के नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना और खटखरी और इन बाजारों के आस पास के गांवों में सरेआम बेची जा रही नकली डीएपी को सुपर फास्फेट से केमिकल मिलाकर उसके तीन गुने दाम वरून रहे हैं।बताया जाता है कि मानक डीएपी के तीन अलग-अलग रुपए प्रति बोरी रेट सरकार ने तय कर रखे हैं, जिन्हें 1350 रुपए से लेकर 1475 देकर लिया जा सकता है, लेकिन मिलावटखोर 5 सौ रुपए की सुपर फास्फेट को डीएपी बनाकर 14 सौ से 1500 प्रति बोरी के रेट में बेच रहे हैं।टमाटर के ट्रकों में जाती है डीएपी की खेपबताया गया है कि जो टूक टमाटर और धनिया लेकर छत्तीसगढ़ से टीवा आते हैं उन्हीं ट्रकों से वापसी में नकली डीएपी की खेप भेजी जाती है। इस मामले में प्रशासनिक उपासीनता किसानों के लिए मुरीचत बनी है
Source:Dainik Bhaskar
November 18, 2024 03:59 UTC
कांग्रेस-झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एक्स पर भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के मामले में बीजेपी को नोटिस जारी किया है। साथ ही राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही बीजेपी द्वारा शेयर किए गए कैंपेन वीडियो को हटाने का भी आदेश दिया है। वहीं बीजेपी नेता द्वारा बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम के लिए सुुरक्षा मांगी गई हैय़राज्य ब्यूरो, रांची। चुनाव आयोग ने प्रदेश भाजपा द्वारा संचालित इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर फर्जी और दुर्भावनापूर्ण वीडियो पोस्ट किए जाने की झामुमो और कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को उस पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि वे तुरंत प्रदेश भाजपा को नोटिस जारी करते हुए पार्टी इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। चुनाव आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयेाग ने आइटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत राज्य में नामित प्राधिकार के साथ समन्वय कर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से उक्त पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है। झामुमो और कांग्रेस ने की शिकायत
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 03:21 UTC
NEW YORK, NEW YORK,, November 17, 2024 (The Hindu): A sandstone sculpture looted from Madhya Pradesh in the 1980s and another looted from Rajasthan in the 1960s are among the over 1,400 antiquities collectively valued at $10 million that the U.S. recently returned to India. More than 600 more antiquities looted from India are scheduled to be repatriated in the coming months. These antiquities were recovered under several ongoing investigations into criminal trafficking networks, including those of alleged antiquities trafficker Subhash Kapoor and convicted trafficker Nancy Wiener, the statement added. It remained on display at the Met, until it was seized by the Antiquities Traffic Unit (ATU) in 2023. The second sculpture, Tanesar Mother Goddess, carved from green-gray schist, was looted from a village of Tanesara-Mahadeva in Rajasthan.
Source:The Hindu
November 18, 2024 02:45 UTC
||1||ਅਗਮ = ਅਪਹੁੰਚ। ਕਥਨੁ ਨ ਜਾਇ = ਬਿਆਨ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ। ਅਕਥੁ = ਬਿਆਨ ਤੋਂ ਪਰੇ। ਪ੍ਰਭ = ਹੇ ਪ੍ਰਭੂ! ਰਾਖਨ ਕਉ = ਰੱਖਿਆ ਕਰਨ ਲਈ। ਸਮਰਥੁ = ਤਾਕਤ ਵਾਲਾ।੧। ਪ੍ਰਭ = ਹੇ ਪ੍ਰਭੂ! ਮੈਂ ਤੇਰੀ ਸਰਨ ਆਇਆ ਹਾਂ, ਤੂੰ (ਸਰਨ ਆਏ ਦੀ) ਰੱਖਿਆ ਕਰਨ ਦੀ ਤਾਕਤ ਰੱਖਦਾ ਹੈਂ। ਹੇ ਸਭ ਤੋਂ ਉੱਚੇ! मेरे अंदर अनगिनत अवगुण हैं। हे प्रभु! तुम हमारे पास से भी पास बसते हो। गुरू नानक जी विनती करते हैं, हे प्रभु!
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 02:23 UTC