Rewa Airport News: रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान सेवाएं प्रारंभ होने का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। अब एक बार फिर निर्धारित तारीख पर सेवा स्थगित की गई है। इसके पीछे की प्रमुख वजह सेवा देने वाली कंपनी की तैयारियां पूरी नहीं होने को बताया जा रहा है। एयरपोर्ट का लोकार्पण 20 अक्टूबर को हुआ था, उस दौरान घोषणा की गई थी कि पांच नवंबर से नियमित हवाई सेवा प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए लोगों ने तैयारियां भी बना ली थी लेकिन निर्धारित समय पर शेड्यूल जारी नहीं होने से सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी।लगातार यात्रियों का बढ़ रहा है इंतजार, पहले पांच फिर 15 नवंबर की तारीख स्थगितउस दौरान एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों ने तर्क दिया था कि फ्लाईबिग कंपनी सप्ताह में तीन दिन सेवा देना चाहती है इस कारण नियमित करने की चर्चा चल रही है। दीपावली का अवकाश मनाने आए बड़ी संख्या में लोग वापस प्लेन से ही जाने की तैयारी में थे लेकिन तारीख बढ़ा दी गई। दूसरी तारीख 15 नवंबर की बताई गई। इसके लिए कंपनी ने अपने पोर्टल पर रीवा एयरपोर्ट का स्टापेज और आने-जाने का शेड्यूल भी जारी किया। टिकट बुकिंग कुछ घंटे के लिए शुरू की गई लेकिन बीच में ही रोक दिया गया। इस दौरान कंपनी ने किराए को लेकर असमंजस की स्थिति बनाए रखी। कई बार किराया बदला। इस बीच कई लोगों ने अलग-अलग किराए पर टिकट की बुकिंग भी करा ली है। बाद में कंपनी ने टिकट की बुकिंग ही बंद कर दी।कंपनी के अधिकारी पहुंचे रीवा, तैयारी में जुटे: फ्लाईबिग कंपनी के अधिकारी रीवा एयरपोर्ट पहुंचे हैं। जहां वह नियमित रूप से हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए जरूरी सुविधाओं का परीक्षण कर रहे हैं। कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक रूप से शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ही नियमित सेवाएं प्रारंभ हो पाएंगी। हर दिन विमानों के उतरने और उडऩे की प्रक्रिया होना है इसलिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।शुक्रवार और शनिवार ये रहेगा समयशुक्रवार को विमान का समय भोपाल से रीवा के लिए सुबह 8 बजे है। रीवा पहुंचने के बाद खजुराहो के लिए 10.30 बजे उड़ान रहेगी। इसके बाद खजुराहो 11.25 बजे और वहां से चित्रकूट के लिए प्रस्थान 11.50 बजे होगा जो 12.35 बजे चित्रकूट में लैंड होगी। चित्रकूट से दोपहर 14.05 बजे विमान लखनऊ पहुंचेगा। शनिवार को फ्लाइट लखनऊ से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरेगी। चित्रकूट में आगमन 9.25 बजे होगा। चित्रकूट से प्रस्थान करके 10.35 बजे खजुराहो लैंड होगी। खजुराहो से वापस चित्रकूट के लिए 11 बजे उड़ान होगी और चित्रकूट आगमन 11.45 बजे होगा। चित्रकूट से लखनऊ के लिए 12.10 बजे उड़ान भरकर 13.15 बजे फ्लाइट लैंड करेगी।उड़ान योजना के तहत 19 सीटर विमान के लिए रीवा, खजुराहो, भोपाल की स्वीकृति हुई है। कर्मचारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है। कंपनी को 18 नवंबर से सेवा प्रारंभ करने की अनुमति मिली है। इसलिए उम्मीद है कि सप्ताहभर के भीतर नियमित सेवा प्रारंभ करने का सेटअप तैयार हो जाएगा। 25 नवंबर के बाद सेवा नियमित रहेगी।रामजी अवस्थी, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथारिटी भोपाल999 रुपए किराए की सेवा के इंतजार में लोगएयरपोर्ट के लोकार्पण के दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की थी कि रीवा से भोपाल तक एक महीने तक 999 रुपए किराया लगेगा। इसका लाभ लेने के लिए रीवा सहित आसपास के दूसरे जिलों के बड़ी संख्या में लोग इंतजार कर रहे हैं। लगातार एयरपोर्ट के अधिकारियों के पास जानकारी लेने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो अपने परिवार के सदस्यों को भी प्लेन चढ़ाना चाहते हैं, इसलिए सस्ते किराए की योजना का लाभ लेना चाह रहे हैं।टिकट बुक करा चुके यात्रियों को 18 और 19 को संभावनापूर्व में जारी शेड्यूल में कई लोगों ने टिकट बुक करा रखा है। जिसमें रीवा से भोपाल के लिए अधिक यात्री शामिल हैं। कुछ रीवा और खजुराहो के भी बताए गए हैं। यह प्लेन 15 और 16 नवंबर को चलनी थी लेकिन निर्धारित तिथि पर हवाई सेवा का संचालन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से इन यात्रियों के लिए 18 और 19 नवंबर को विशेष रूप से प्लेन चलाए जाने की संभावना जताई गई है। एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहभर के भीतर नियमित सेवा की शुरुआत हो सकती है। 25 नवंबर की संभावित तिथि बताई जा रही है।सप्ताह में 5 दिन का शेड्यूल जारीरीवा से सेवा प्रारंभ करने के लिए फ्लाईबिग कंपनी ने अपने 19 सीटर विमान का शेड्यूल जारी किया है, उसमें सप्ताह में पांच दिन नियमित सेवा का उल्लेख है। सोमवार को फ्लाइट लखनऊ से चित्रकूट के लिए सुबह 8.30 बजे उड़ान भरकर 9.25 बजे चित्रकूट लैंड करेगी। यहां कुछ समय रुककर 9.50 बजे चित्रकूट से खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी। 10.35 पर खजुराहो उतर जाएगी और 11 बजे रीवा के लिए उड़ेगी जो 11.55 पर पहुंचेगी। इसके बाद 12 बजे भोपाल के लिए उड़ेगी जो 14.25 बजे भोपाल में लैंड करेगी। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को इस एयरलाइन का शेड्यूल अलग है। जिसमें भोपाल से रीवा के लिए सुबह 8 बजे विमान उड़ान भरेगा। रीवा सुबह 10.05 बजे आएगा, यहां से खजुराहो के लिए 10.35 बजे रवाना होकर 11.30 बजे खजुराहो पहुंचेगा। खजुराहो से रीवा के लिए 11.50 बजे उड़ान भरेगा और रीवा 12.45 बजे पहुंचेगा। रीवा से भोपाल के लिए 13.10 बजे उड़कर 15.15 बजे भोपाल पहुंचेगा।
Source:Dainik Bhaskar
November 16, 2024 03:39 UTC
{"_id":"6737d0dab8ff7b0aab0c7454","slug":"jaharveer-gogas-jagran-and-bhandara-organized-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-126954-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: जाहरवीर गोगा का जागरण और भंडारे का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनपिपली। बजीदपुर गांव में वीरवार की रात्रि जाहरवीर गोगा के जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया। गद्दी के भक्त बलविंद्र की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने गाेगा जी के दर्शन किए। इस दौरान अंबाला से संजय नाथ एंड पार्टी द्वारा रातभर जाहरवीर गोगा का गुणगान कर भजन सुनाए। भक्त बलविंद्र सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में सनातन धर्म संस्कृति में यशगान, भंडारे, पूजा और यज्ञ अनुष्ठान समय-समय पर भगवान को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं, जिससे पुण्य फल मिलता है। इस मौके पर नन्हा राम, अंशुल, सतपाल अंबाला, लाला कृष्ण चंद, सुखदेव, सोम नाथ इंद्री, पिंटू,अजय, सोनू, सोम सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे। संवाद
Source:Dainik Jagran
November 16, 2024 03:23 UTC
16 November, School News Headlines Today: Assemblies often cover a range of topics that you might not encounter in your regular classes. From global issues and local news to school events and achievements, they provide a snapshot of important information that helps you stay well-rounded. Improves Critical Thinking This helps develop your analytical skills as you consider how different pieces of information fit together and how they might impact various aspects of life. News sources like All India Radio are reliable and provide accurate information. By staying informed about current events through credible sources, you can develop a better understanding of the world around you.
Source:Dainik Jagran
November 16, 2024 02:20 UTC
Mahindra SP Plus Tractor: अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और बेस्ट माइलेज के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत में खेती के कई कठिन कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा 575 डीआई एसपी प्लस ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस एसपी प्लस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source:Dainik Jagran
November 16, 2024 00:48 UTC
Wheat Farming Tips: नवंबर का महीना हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बुवाई के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. Wheat Varieties in India: हिमाचल प्रदेश में नवंबर का महीना रबी फसलों की बुवाई के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है. किसानों के लिए यह जरूरी है कि वे अपनी फसलों की अधिकतम पैदावार के लिए सही बीज का चुनाव करें. हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में नवंबर के पहले पखवाड़े में गेंहू की बुवाई के लिए कुछ खास किस्मों का उपयोग किया जाता है. गेहूं की इन किस्मों की करें बुवाईहिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में किसानो को गेंहू की बुवाई के लिए कुछ खास किस्मों के चयन करना चाहिए.
Source:Dainik Jagran
November 16, 2024 00:01 UTC
ऐसे में आइए इस प्रगतिशील किसान की सफलता की कहानी (Success Story) के बारे में विस्तार से जानते हैं-परंपरागत खेती से पपीते की खेती तक का सफरप्रगतिशील किसान असगर अली ने कृषि जागरण से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने कृषि जीवन की शुरुआत परंपरागत खेती से की थी. पपीते की खेती के लिए विशेष तैयारियांपपीते की खेती (Papaya Farming) शुरू करने से पहले असगर अली ने अपने खेत की मिट्टी की जांच कराई. उन्होंने बताया कि पपीते की पौध को खेत में लगाने के लिए फरवरी और मार्च का महीना सबसे उपयुक्त है. पपीते की उपज और आयअसगर अली का कहना है कि पपीते का एक पौधा तीन साल तक अच्छी उपज देता है. भविष्य की योजनाएंप्रगतिशील किसान असगर अली की योजना है कि वे अपनी खेती का दायरा और बढ़ाएं.
Source:Dainik Jagran
November 15, 2024 23:05 UTC
Uddhav Thackeray urged Shiv Sena (UBT) workers and BJP to unite against "traitor" Abdul Sattar in Sillod, criticizing his greed and misuse of power. Key Takeaways Uddhav Thackeray labels Abdul Sattar a "traitor." Fast Answer: Uddhav Thackeray urges Shiv Sena (UBT) and BJP workers to unite against Abdul Sattar in Sillod. Uddhav Thackeray Calls for Unity Against Abdul Sattar in Sillod ElectionsWhat does it take to bring political rivals together? Future of Shiv Sena (UBT) and BJP CollaborationThe potential collaboration between Shiv Sena (UBT) and BJP could redefine political alliances in Maharashtra.
Source:Indian Express
November 15, 2024 21:55 UTC
प्रयागराज (ब्यूरो)। मकान के सेकंड फ्लोर पर पूरे परिवार के साथ गल्ला व्यापारी विनोद उर्फ चंदन केसरवानी सो रहे थे। इस बीच दबे पांव पहुंचे चोर दरवाजे में बाहर से कुंडी बन कर दिए। इसके बाद आराम से घर में रखे कैस व जेवरात आदि बटोर कर चले गए। चोरी की जानकारी परिवार को भोर में हुई। डॉयल 112 बार पर कॉल करके सूचना दिए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद फिंगर प्रिंट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाई गई। टीम के जरिए फिंगर प्रिंट लिए गए हैं। घटना गुरुवार की रात करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा की है।ज्वैलरी व दो लाख कैस ले गए चोरकरेली एरिया में बक्सी मोड़ा मोहल्ला निवासी विनोद उर्फ चंदन केसरवानी गल्ला का व्यापार करते हैं। वह किसानों से अनाज की खरीदारी करते हैं और शहर में बेचते हैं। बताते हैं कि गुरुवार की रात वह वह परिवार के साथ मकान के सेकंड फ्लोर पर सो रहे थे। इस बीच चोर उनके घर में घुस गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिस कमरे में वे सो रहे उसका दरवाजा चोर बाहर से बंद कर दिए। इसके बाद वे घर के अन्य कमरों में जा पहुंचे। कमरे में आलमारी में रखे दो लाख रुपये नकद और एक सोने की चैन एवं एक चांदी की करधनी आदि लाखों का सामान समेट कर भाग निकले। भोर में दूसरे कमरे में सो रहे घर के अन्य लोग उठे तो संदूक व आलमारी के बिखरे सामान देखकर दंग रह गए। परिजन उनके कमरे में बाहर से बंदर कुंडी खोले। इसके बाद तत्काल डॉयल 112 बार को घटना की खबर दी गई। डॉयल 112 की टीम ने थाना पुलिस को खबर दी। चौकी इंचार्ज बक्सीमोड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन में चोर किधर से मकान में दाखिल हुए यह स्पष्ट नहीं हो सका। इस पर जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई। इस टीम ने फ्रिंगर प्रिंट का सैंपल लिया।कीडगंज में ताला तोड़ कर हुई चोरीकीडगंज थाना क्षेत्र के खलासी लाइन निवासी मकसूद परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। बताते हैं कि उनके घर पर ताला बंद था। गुरुवार रात तो चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए। अंदर रखे बर्तन व अन्य सामान समेट कर चले गए। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर दी। वह घर पहुंचे और सूचना थाने पर दिए। कीडगंज पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।प्रथम दृष्टया जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। तफ्तीश की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट लिया गया है। चोर घर में किधर से घुसे यह स्पष्ट नहीं हो सका है।राहुल कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बक्सी मोड़ा थाना करेली
Source:Dainik Jagran
November 15, 2024 20:31 UTC
South Africa's government says it won't help a group of illegal miners inside a closed mine in the country's North West province who have been denied access to basic supplies as part of an official strategy against illegal mining. It is part of the police’s Vala Umgodi, or Close the Hole, operation, which includes cutting off miners’ supplies to force them to return to the surface and be arrested. Cabinet Minister Khumbudzo Ntshavheni told reporters on Wednesday that the government wouldn't send any help to the illegal miners, because they are involved in a criminal act. The illegal miners are often from neighboring countries, and police say the illegal operations involve larger syndicates that employ the miners. Their presence in closed mines have also created problems with nearby communities, which complain that the illegal miners commit crimes ranging from robberies to rape.
Source:The Hindu
November 15, 2024 19:29 UTC
Modi and Amit Shah’s assurancePrime Minister Modi and Union Home Minister Amit Shah on several occasions have promised to restore J&K’s statehood. On September 19th Prime Minister Modi again promised to restore J&K’s statehood without specifying the time limit. ConclusionOn October 17th the Supreme Court (SC) agreed to consider hearing the application seeking direction for restoration of J&K’s statehood within two months. https://indianexpress.com/article/india/jammu-and-kashmir-restoration-of-statehood-sc-hearing-plea-9624750/The petition moved by rights activist and political science teacher Zahoor Ahmad Bhat urged upon the apex court to get J&K’s statehood restored. Why cannot the Govt of India take this decision on its own and respect the mandate of the people of Jammu & Kashmir ?
Source:Indian Express
November 15, 2024 18:10 UTC
Biden administration officials are working against the clock doling out billions in grants and taking other steps to try to preserve at least some of the outgoing president's legacy before President-elect Donald Trump takes office in January. 1 7 President Joe Biden (AP/PTI)ADVERTISEMENT“Let's make every day count," President Joe Biden said in an address to the nation last week after Vice President Kamala Harris conceded defeat to Trump in the presidential race. His administration also can propose new regulations to undo some of what the Biden administration did through the rule-making process. 2 7 President Joe Biden meets with President-elect Donald Trump in the Oval Office of the White House, Nov. 13, 2024, in Washington. Education Secretary Miguel Cardona could decide that case and others rather than hand them off to the Trump administration, which is expected to be far friendlier to for-profit colleges.
Source:The Telegraph
November 15, 2024 17:32 UTC
Kartik Aaryan Brings Joy To Children’s Day With Special Film Screening Actor hosts memorable celebration for young fans from NGOs at Bhool Bhulaiyaa 3 screeningBollywood star Kartik Aaryan truly made Children’s Day unforgettable for young fans by hosting a special screening of his latest hit, Bhool Bhulaiyaa 3. On November 14, 2024, Aaryan celebrated this day by engaging with the children through music and dance, creating memories they would cherish forever. The launch of Bhool Bhulaiyaa 3, directed by Anees Bazmee, has been met with overwhelming response since its release on November 1. Children’s Day, celebrated every year on the birth anniversary of Jawaharlal Nehru, serves as a reminder of the rights of children to education, food, and love—fundamental essentials for their development. Evidently, Aaryan's initiative to host this special screening aligns perfectly with these ideals, emphasizing the duty of society to nurture and care for its youngest members.
Source:The Hindu
November 15, 2024 16:54 UTC
India has voiced its disapproval of “protectionist” measures that link trade barriers and carbon emissions, at the ongoing climate talks in Baku, Azerbaijan. A week before the UN summit began, China had petitioned the Presidency of the 29th Conference of Parties (COP 29) to include a discussion on “climate change-related unilateral restrictive trade measures” as part of the formal conference agenda. “A regime of unilateral trade measures on climate change,” India stated on Friday, “imposes the cost of the transition to low-carbon economies on developing and low-income countries... [S]uch measures are discriminatory... and detrimental to multi-lateral cooperation. Circular evasionsNeither the BASIC proposal nor India’s statement explicitly mention the CBAM; instead, they use the phrase “arbitrary and unjustifiable unilateral measures”. But this is an extremely important matter that needs to be raised and deliberated as frequently as possible.”
Source:The Hindu
November 15, 2024 16:43 UTC
Telangana State Mandates Restrictions On Diljit Dosanjh Concert Legal notice bars songs promoting drugs and violence, cites child safety at Hyderabad showDiljit Dosanjh, the acclaimed Punjabi singer and actor, is no stranger to performing for enthusiastic crowds and facing occasional controversies. The state's directive explicitly warned Dosanjh and his team to refrain from performing songs of this nature during the concert. This legal notice stands as part of broader societal discourse on the ramifications of pop culture, especially within the Indian artistic community. With the concert around the corner, the spotlight remains on Diljit Dosanjh—a multifaceted entertainer caught at the crossroads of artistic freedom and societal expectations. Will he adapt his performance style to comply with the legal notice, or will he stay true to the roots of his music?
Source:Mint
November 15, 2024 16:25 UTC
Technical Failure Delays PM Modi's Return From Jharkhand Prime Minister's aircraft faced issues, leading to his switch to another plane after over two hours of delay. Prime Minister Narendra Modi's recent visit to Jharkhand took an unexpected turn when his aircraft encountered technical difficulties, leading to significant delays and logistical adjustments. According to reports, Modi's plane, identified as a Boeing business jet operated by the Indian Air Force, developed the technical snag at the Deoghar airport. A standby aircraft, also equipped for high-profile transport, was dispatched from Delhi to rescue the Prime Minister from this predicament. Air travel for dignitaries like the Prime Minister involves rigorous security measures and advanced logistical support.
Source:Indian Express
November 15, 2024 16:15 UTC