Lucknow News: लीला सिनेमा के सामने बीस मिनट तक हंगामा, अतिक्रमण को लेकर दो गुट भिड़े; पुलिस बनी रही मूकदर्शक

हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर बुधवार दोपहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसका कारण सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण है जो पुलिस और नगर निगम के संरक्षण में है। अशोक मार्ग से लेकर शाहनजफ मार्ग तक सड़क संकरी हो गई है। एक तरफ दफ्तर और दुकानें हैं जिनके वाहन सड़क पर खड़े होते हैं। दूसरी तरफ बिना वेंडिंग जोन के ही सड़क पर दुकानें लग गई हैं।जागरण संवाददाता, लखनऊ। बुधवार को दोपहर दो बजे हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही थी। यहां पुलिस तब दिखी, जब मामला शांत हो गया। मारपीट का कारण नवल किशोर रोड पर बढ़ता अतिक्रमण है, जो पुलिस और नगर निगम के संरक्षण में है।लीला सिनेमा के सामने समोसे की दुकान से शुरू हुए विवाद का असर आसपास तक दिखा। यहां समोसा खाने आए युवक की दुकान मालिक से झड़प हो गई। दुकानदार ने खड़ी करने पर टोका तो युवक ने कहा, तुम्हारी दुकान भी सड़क पर ही है। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट हो गई। दुकान वालों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी तो युवक भी शांत नहीं रहा और उसने फोन कर साथियों को बुला लिया। इसके बाद दुकान पर मौजूद कर्मचारी को पीटा गया और पूरी टीम मालिक की तलाश करती रही।

November 21, 2024 10:18 UTC


Fact Check: पोलिंग बूथ पर 8वीं की छात्रा का वायरल वीडियो नवंबर 2024 चुनावों का नहीं, पुराना है

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम नाबालिग लड़की के मतदान करने जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता, बीएलओ और एक शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस घटना के वीडियो को अब 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद वायरल किया जा रहा है।नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। 20 नवंबर को महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की नौ सीटों के लिए भी उपचुनाव हुआ। वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर मतदान केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आठवीं क्लास की एक छात्रा को दिखाया गया है, जो मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची थी। इसको लेकर कुछ लोग वहां हंगामा करते दिख रहे हैं। मतदान के बाद जिस तरह से यह वीडियो वायरल हुआ है, उससे ऐसा लग रहा है कि जैसे यह 20 नवंबर को हुए मतदान से जुड़ा हुआ है।विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान से इंटरनेट पर मौजूद है और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का है। इसका 20 नवंबर को हुए चुनावों से कोई संबंध नहीं है।क्या है वायरल पोस्ट? एक्स यूजर Surya Pratap Singh IAS Rtd. ने 20 नवंबर की शाम को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए विशेष समुदाय पर निशाना साधा है।बच्ची की पहचान छिपाने के मकसद से हम यहां पोस्ट का लिंक नहीं दे रहे हैं।फेसबुक यूजर Sanjeev Awasthi ने भी 21 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए समुदाय विशेष पर निशाना साधा है।पड़तालवायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो को चेक किया। इसमें ‘कुंदरकी विकास खंड’ लिखा दिख रहा है।इस आधार पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें यूपी तक वेबसाइट पर 7 मई 2024 को छपी खबर का लिंक मिला। इसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। खबर में लिखा है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान लिए यूपी की संभल लोकसभा सीट के लिए वोट डाले गए। संभल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कुंदरकी विधानसभा के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूपी भाजपा के एक्स हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे कुंदरकी विधानसभा के बूथ नंबर 398 का बताया गया है। आरोप है कि एक नाबालिग लड़की 40 वर्षीय महिला की वोटर पर्ची लेकर मतदान करने पहुंची थी। भाजपा ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।9 मई 2024 को अमृत विचार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कुंदरकी विधानसभा पर 8वीं क्लास की बच्ची का मतदान केंद्र पर पर्ची लेकर पहुंचने का वीडियो सामने आने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह के वीडियो बयान को अमृत विचार के एक्स हैंडल पर भी सुना जा सकता है।21 मई 2024 को अमर उजाला में भी इस बारे में खबर छपी है। इसके मुताबिक, कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में एक बूथ पर वोट डालने पहुंची आठवीं क्लास की छात्रा के मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता, बीएलओ और शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिक्षामित्र को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। जांच में लड़की की उम्र 16 साल पाई गई।इससे यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वायरल हुआ था।दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक, “20 नवंबर को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान यूपी के करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ और मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। मीरापुर सीट पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने लोगों को खदेड़ने के लिए रिवॉल्वर तान दी थी।”दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 20 नवंबर को छपी खबर के अनुसार, कुंदरकी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 58.18 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, सपा प्रत्याशी के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई थी। 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे।इस बारे में हमने मुरादाबाद में दैनिक जागरण के जिला प्रभारी संजय रस्तोगी से संपर्क कर उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।पुराने वीडियो को उपचुनाव के दौरान शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 9 लाख 36 हजार फॉलाअर्स हैं।निष्कर्ष: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम नाबालिग लड़की के मतदान करने जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लड़की के पिता, बीएलओ और एक शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस घटना के वीडियो को अब 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद वायरल किया जा रहा है।Claim Review : 20 नवंबर को हुए चुनावों में नाबालिग लड़की वोट डालने पहुंची।Claimed By : X User- Surya Pratap Singh IAS Rtd. Fact Check : भ्रामक भ्रामक फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल सचभ्रामकझूठपूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं... Contribute to Vishwas News कॉरपोरेट और राजनीतिक दबाव से मुक्त होकर सत्ता को हमेशा आइना दिखाने वाली फैक्ट चेक जर्नलिज्म सिर्फ और सिर्फ आपके सहयोग से संभव है। इस मुहिम में हमें आपके साथ और सहयोगी की जरूरत है। फर्जी और गुमराह करने वाली खबर के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हमारी मदद करें और कृपया हमें आर्थिक सहयोग दें।टैग्स

November 21, 2024 09:23 UTC


UP Election News: उपचुनाव में हार देख लाल टोपी वाले कर रहे गुंडई, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सपा पर लगाया आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार देखकर लाल टोपी वाले गुंडई कर रहे हैं। सपा ने अपने गुंडा और माफिया प्रकोष्ठ को आगे कर दिया है। यह लोग उपचुनाव को रक्तरंजित करने पर उतारू हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश की बदहवासी उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने की खिसियाहट है।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि उपचुनाव में हार देखकर लाल टोपी वाले गुंडई कर रहे हैं। सपा ने अपने गुंडा और माफिया प्रकोष्ठ को आगे कर दिया है। शांति और सौहार्द के माहौल में चुनाव संपन्न हो, यह सपा को कभी नहीं सुहाता है। इसलिए यह लोग उपचुनाव को रक्तरंजित करने पर उतारू हैं।लाल टोपी वाले गुंडों ने की हत्या उन्होंने कहा अखिलेश की बदहवासी उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने की खिसियाहट है। पूरा प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामों का ताजा संस्करण देखकर स्तब्ध है। वहीं, भाजपा ने चुनाव आयोग से भी सपा की कई शिकायतें की हैं।भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौधरी ने कहा कि गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल में एक वंचित समाज की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। लड़की के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या सपा नेताओं ने सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने भाजपा को वोट देने की बात की थी। पीडीए का नारा देने वाले अखिलेश के लाल टोपी वाले गुंडों ने करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या कर दी। चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

November 21, 2024 09:12 UTC


Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News Today In Hindi 21 November 2024

11:26 PM, 21-Nov-2024 Muzaffarnagar News: वायरल वीडियो की मदद से पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश Police is searching for the accused with the help of viral video Police is searching for the accused with the help of viral video और पढ़ें11:26 PM, 21-Nov-2024 Siddharthnagar News: सर्दी का सितम...बढ़ने लगी मांसपेशियों में जकड़न The pain of winter...stiffness in muscles increases The pain of winter...stiffness in muscles increases और पढ़ें11:26 PM, 21-Nov-2024 Varanasi News : तीन से चार घंटे की देरी से पहुंचा विमान, यात्री परेशान, दो निरस्त; दृश्यता कम होने से मुसीबत Varanasi News : विमान के निरस्त और देरी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग एक-दूसरे से विमान के आने का हाल जानते रहे। वहीं, वाराणसी एयरपोर्ट पर बंगलूरू से आने वाले आकाशा एयरलाइंस व एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान निरस्त रहा। और पढ़ें11:25 PM, 21-Nov-2024 Ghazipur News: खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन Congress's protest over fertilizer shortage Congress's protest over fertilizer shortage और पढ़ें11:25 PM, 21-Nov-2024 Muzaffarnagar News: मुख्य पर्यवेक्षक ने की स्क्रूटनी, प्रत्याशी भी पहुंचे Chief observer scrutiny, candidates also reached Chief observer scrutiny, candidates also reached और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन11:25 PM, 21-Nov-2024 Ghazipur News: पांच दिनों में तीन डिग्री लुढ़का पारा, ठंड ने पकड़ी रफ्तार The mercury dropped by three degrees in five days, cold gained momentum The mercury dropped by three degrees in five days, cold gained momentum और पढ़ें11:24 PM, 21-Nov-2024 Siddharthnagar News: छह घंटे इंतजार...फिर बंटी खाद ं Wait six hours...and then distribute the manure. Wait six hours...and then distribute the manure. और पढ़ें11:23 PM, 21-Nov-2024 Siddharthnagar News: अनुदान ः अब छह माह तक मिलेंगे एक-एक हजार रुपये Grant: Now one thousand rupees will be given for six months Grant: Now one thousand rupees will be given for six months और पढ़ें

Source:NDTV

November 21, 2024 07:01 UTC


Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Wed Nov 20 2024 ताजा समाचार

ETV Bharat / stateChhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Wed Nov 20 2024 ताजा समाचारEtv Bharat ( Etv Bharat )Updated : Nov 20, 2024, 11:30 PM ISTPublished : Nov 20, 2024, 8:05 AM ISTBy Chhattisgarh Live News Deskमजबूत भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ की अहम भूमिका: सीएम साय सीएम विष्णुदेव साय ने अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हिस्सा लिया. | Read More ETV Bharat Live Updates - DEEPAK SONI TAKES STRONG ACTIONभिलाई में लोगों का बवाल, लूट के आरोपी को जेल में पीटने का लगाया आरोप भिलाई के स्मृति नगर थाने में बड़ा बवाल हुआ है. | Read More ETV Bharat Live Updates - BHILAI PEOPLE ACCUSED POLICEछत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल, शादी में बेटी और बहू को गिफ्ट में पौधा देने का फैसला छत्तीसगढ़ की अनोखी परंपरा की शुरुआत हुई है. | Read More ETV Bharat Live Updates - CHALO CHOWPATTY SCHEME FAILEDसीएम साय ने की अमित शाह से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास और सुरक्षा पर चर्चा सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की है. | Read More ETV Bharat Live Updates - PADDY PROCUREMENT IN CG

Source:NDTV

November 21, 2024 06:42 UTC


UP Weather News: यूपी में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट, पछुआ ने पकड़ा जोर | Cold gained momentum in UP

UP Weather News: यूपी में ठंड ने पकड़ी रफ्तार, सुबह-शाम घने कोहरे का अलर्ट, पछुआ ने पकड़ा जोरUP Weather News: यूपी में मौसम सर्दी का एहसास कराने लगा है। रात में कई शहरों का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंच गया है। यूपी के कई जिलों में बुधवार की रात सबसे सर्द रही। सुबह कोहरे और धुंध की वजह से कई इलाकों में दृश्यता भी घट गई।मुरादाबाद•Nov 21, 2024 / 11:25 am• Mohd DanishUP Weather News: यूपी में ठंड ने पकड़ी रफ्तार..UP Weather Update: यूपी में नवंबर की ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है और दिसंबर में इसका असर और बढ़ने वाला है। अधिकतम-न्यूनतम तापमान दोनों ही औसत से नीचे आ गए हैं। जिससे दिन और रात दोनों समय ठंड का अहसास हो रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो औसत से दशमलव शून्य सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान भी 14.1 डिग्री होने के चलते औसत से दशमलव शून्य दो डिग्री सेल्सियस कर रहा। बीते पांच दिन में न्यूनतम तापमान निरंतर 15 डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड हुआ है।बता दें कि प्रदेश में ठंड का कहर दिखने लगा है। शाम होते ही ठिठुरन महसूस होने लगती है। कोहरे की चादर शहर के अपनी चपेट में ले लेती है। मौसम विभाग का कहना है कि अब ठंड लगातार बढ़ रही हैI सुबह-शाम में तो सर्दी महसूस हो रही है बल्कि अब दिन में भी लोगों को सर्दी का एहसास होने लगेगा। जैसे-जैसे नवंबर के आखिरी दिन आते जाएंगे और दिसंबर का प्रारंभ हो जाएगा, मौसम में और अधिक ठंडक महसूस होने लगेगी।

Source:NDTV

November 21, 2024 06:23 UTC


देश मोदी जी और भाजपा के साथ... महाराष्ट्र-झारखंड एग्जिट पोल पर रविशंकर प्रसाद

देश मोदी जी और भाजपा के साथ... महाराष्ट्र-झारखंड एग्जिट पोल पर रविशंकर प्रसादसांसद रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि देश प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी-एनडीए के साथ है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जनता ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार और झारखंड में मौजूदा सरकार के काम को देखा है और अब वो अपना फैसला सुना रही है।कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल को खारिज किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एग्जिट पोल का अपना महत्व है और बीजेपी को असली नतीजों (एग्जैक्ट पोल) में जीत का भरोसा है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा है, एक बात को समझिए, देश मोदी जी के साथ चलना चाहता है, देश भाजपा-एनडीए के साथ चलना चाहता है। झारखंड में जो हो रहा है उसका भी काम देखा, उसके पहले उद्धव ठाकरे की सरकार का काम देखा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी जी हार गए, कमजोर पड़ गए और राहुल गांधी कह रहे हैं कि हमसे आंख नहीं मिलाते, लेकिन जनता इसका जवाब दे रही है।

November 21, 2024 06:03 UTC


आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 21 नवंबर 2024 LIVE: ‘सीसामऊ, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर रद्द हों चुनाव’, रामगोपाल यादव ने उठाई फिर से वोटिंग कराने की मांग

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज आज का दिन बेहद अहम है। बीते दिनों हुए महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत सभी सीटों पर मतदान हुआ था। मतदान के तुरंत बाद आए ज्यादातर सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है। हालांकि, कोई भी किसी भी गठबंधन को एकतरफा जीत का अनुमान नहीं लगा रहा है, सभी के मुताबिक दोनों ही राज्यों में कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। अब यह देखना होगा कि 23 नवंबर को नतीजे क्या आते हैं। इन एग्जिट पोल्स को लेकर अगले दो दिनों तक सियासी पारा चढ़ा हुआ रह सकता है।दूसरी ओर आज दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई है। इस याचिका में केजरीवाल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है। आज हाई कोर्ट की याचिका पर सुनवाई होगी। देश-विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…Live Updates

Source:NDTV

November 21, 2024 05:35 UTC


अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल!

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिन की शुरूआत प्रदूषण और कोहरे के साथ हो रही है, जिससे विजिबिलिटी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. आज का मौसममौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 26 नवंबर को केरल और माहे, 22 से 24 नवंबर के दौरान निकोबार और 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. घना कोहरा छाए रहने की संभावनामौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में 22 नवंबर की सुबह तक, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवम्बर की सुबह तक और हिमाचल प्रदेश में 23 नवंबर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

November 21, 2024 05:28 UTC


नए साल की शुरुआत से पहले इन राशियों का हो सकता है भाग्योदय और आकस्मिक धनलाभ

Guru Pushya Yog 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु पुष्‍य योग तब बनता है जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र होता है। हिंदू धर्म में यह दिन बहुत खास माना जाता है क्योंकि गुरुवार देव गुरु बृहस्पति का दिन है, जो ज्ञान, धन और तरक्की के देवता माने जाते हैं। वहीं पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभ नक्षत्रों में गिना जाता है। इस दिन खरीदारी, नए काम की शुरुआत या निवेश करना भविष्य में काफी फायदेमंद हो सकता है। वहीं वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2024 का आखिरी गुरु पुष्य योग आज यानी 21 नवंबर को पड़ रहा है। इस योग का असर कुछ राशियों पर खास तौर पर दिखेगा। नए साल से पहले इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। तो चलिए फिर जानते हैं कौन-कौन सी राशियों को इसका फायदा मिल सकता है।मिथुन राशि (Mithun Rashi)मिथुन राशि वाले जातकों के लिए गुरु पुष्य योग काफी शुभ साबित हो सकता है। इस दिन आपकी काम करने की क्षमता बढ़ेगी और आप सही मौके का फायदा उठा पाएंगे। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। आज आपको मांगलिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही अचानक धन लाभ हो सकता है। जो मेहनत आपने पहले की थी, उसका फल अब मिलने वाला है। साल का अंत और नए साल की शुरुआत आपके लिए फायदेमंद रहेगी।कन्या राशि (Kanya Rashi)कन्या राशि वालों के लिए यह योग रुके हुए काम पूरे करने का मौका लेकर आएगा। अगर आप लंबे समय से किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या नई नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो अब सफलता मिल सकती है। इस समय माता-पिता और करीबी लोगों का सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आज भगवान विष्णु की पूजा करना बहुत फायदेमंद रहेगा।धनु राशि (Dhanu Rashi)धनु राशि वाले जातकों के लिए गुरु पुष्य योग खुशियां और तरक्की लेकर आएगा। आपके घर और कामकाज में अच्छे बदलाव होंगे। कुछ लोगों की आमदनी बढ़ सकती है। निवेश से भी बड़ा फायदा होने के आसार हैं। जो मेहनत आपने अब तक की है, उसका परिणाम अब आपको मिलेगा। सामाजिक स्तर पर भी आपकी पहचान बनेगी और आप अपने संपर्कों से लाभ कमा सकते हैं।मकर राशि (Makar Rashi)मकर राशि वाले जातकों के लिए यह योग मेहनत का डबल फायदा लेकर आएगा। कामकाज में आप जितने सक्रिय रहेंगे, उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा। कारोबार करने वालों के लिए यह समय बिजनेस बढ़ाने का है। नौकरी करने वालों को मनचाही जगह पर नौकरी मिल सकती है। इस दौरान की गई यात्राएं भी आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी।मीन राशि (Meen Rashi)मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन बहुत खास रहेगा। लंबे समय से जो काम अधूरे पड़े थे, वे पूरे हो सकते हैं। आपके व्यवहार और काम करने के तरीके में सुधार होगा, जिससे आपके सहकर्मी और सीनियर्स प्रभावित होंगे। अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। इस दौरान आपको उम्मीद से ज्यादा लाभ होने के भी आसार हैं।डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Source:NDTV

November 21, 2024 05:08 UTC


Today Big News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम

आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दिल्ली विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल 2025 में समाप्त होने जा रहा है और 70 सीट वाली इस विधानसभा के लिए फरवरी में चुनाव होंगे. सातवीं विधानसभा का गठन 24 फरवरी 2020 को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है. दिल्ली विधानसभा के ‘बुलेटिन' के अनुसार, सातवीं विधानसभा के पांचवें सत्र का तीसरा भाग 29 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा.

Source:NDTV

November 21, 2024 05:02 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */