Bodies recovered in Manipur’s Jiribam, triggers protests in Imphal ValleyThe recovery of three bodies from a river on the Assam-Manipur border on Friday (November 15, 2024) triggered protests across the Meitei-dominated Imphal valley on Saturday (November 16, 2024). The Opposition party’s dig came as Prime Minister Modi will travel to Brazil to attend the annual G20 Summit and to Nigeria and Guyana as part of a three-nation tour beginning Saturday (November 16). The EC wrote separate letters to Bharatiya Janata Party (BJP) president J.P. Nadda and Congress chief Mallikarjun Kharge, asking them to comment on the complaint of the other. Sukhbir Singh Badal resigns as Shiromani Akali Dal presidentSukhbir Singh Badal, who had been declared ‘tankhaiya’ (guilty of religious misconduct) by the Akal Takht, tendered his resignation as the Shiromani Akali Dal president, said senior party leader Daljit Singh Cheema on Saturday, November 16, 2024. Prime Minister Narendra Modi, Chinese President Xi Jinping and U.S. President Joe Biden will be among the leaders attending the G20 Summit on November 18 and 19.
Source:The Hindu
November 16, 2024 18:13 UTC
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही गिराने का प्रयास शुरू हुआ। उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना की और कहा कि वे जाति धर्म और संप्रदाय के आधार पर बांटने की राजनीति कर रहे हैं। सोरेन ने दावा किया कि चुनाव बाद झारखंड में फिर से उनकी सरकार बनने जा रही है।जागरण टीम, बोआरीजोर/उधवा/पाकुड़िया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बेरहेट के तहत आने वाले गोड्डा जिले के बोआरीजोर समेत राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा को खूब खरी-खोटी सुनाई और जनता को सावधान किया। कहा-प्रदेश में झामुमो की सरकार बनते ही गिराने का प्रयास शुरू कर दिया गया। भाजपा ने झूठे केस में मुझे जेल भेजा। चुनाव में जनता इस अपमान का बदला लेगी। सोरेन ने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन को कोई मुद्दा नहीं मिला तो जाति, धर्म तथा संप्रदाय की बात कर बांटने की राजनीति की जा रही है। घुसपैठियों को मुद्दा बनाकर राजनीति कर रही है। असम के नेता यहां घुसपैठ कर रहे हैं। असम में बांग्लादेशी-बांग्लादेशी कहते-कहते हार गए तो झारखंड में राजनीति करने आ गए। उसके नेता रोटी, बेटी और माटी की बात करते हैं- हेमंतउन्होंने कहा कि एक आदिवासी बेटे को हराने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री से लेकर कई मुख्यमंत्री को उतार दिया है। उसके नेता रोटी, बेटी और माटी की बात करते हैं लेकिन मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद झारखंड में फिर से उनकी सरकार बनने जा रही है। सभी बहनों के खाते में एक लाख की राशि भेजी जाएगी। उनकी सरकार ने जनता का पुराना बिजली बिल माफ कर दिया। मंईयां सम्मान और सर्वजन पेंशन से गांव के बुजुर्ग और बहनों की आर्थिक दशा सुधर रही है।
Source:Dainik Jagran
November 16, 2024 18:12 UTC
सरकार के इस पशु टीकाकरण अभियान का लाभ देश के करीब 6 राज्यों के पशुपालकों को प्राप्त होगा. इसी परेशानी से निपटने के लिए सरकार ने एक नई पहल की शुरूआत की है. दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से पशुओं को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है, जोकि 25 नवंबर तक जारी रहेगा. बता दें कि इस टीकाकरण अभियान में भारत के करीब 6 राज्यों के पशुपालकों को यह सुविधा प्राप्त होगी. इसलिए समय रहते इस रोग से पशुओं को बचाने के लिए पशु विभाग या फिर अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय केंद्र से संपर्क करना चाहिए.
Source:Dainik Jagran
November 16, 2024 18:10 UTC
0 of 12 Desi Bites Diwali Celebration A Diwali celebration at Desi Bites on Friday, Nov. 15 brought together hundreds from the South Asian community to ring in the Hindu New Year. (Chiara Profenna, Chiara Profenna/Chiara Profenna) Desi Bites Diwali Celebration A Diwali celebration at Desi Bites on Friday, Nov. 15 brought together hundreds from the South Asian community to ring in the Hindu New Year. (Chiara Profenna, Chiara Profenna/Chiara Profenna) Desi Bites Diwali Celebration A Diwali celebration at Desi Bites on Friday, Nov. 15 brought together hundreds from the South Asian community to ring in the Hindu New Year. (Chiara Profenna, Chiara Profenna/Chiara Profenna) Desi Bites Diwali Celebration A Diwali celebration at Desi Bites on Friday, Nov. 15 brought together hundreds from the South Asian community to ring in the Hindu New Year. (Chiara Profenna, Chiara Profenna/Chiara Profenna) Desi Bites Diwali Celebration A Diwali celebration at Desi Bites on Friday, Nov. 15 brought together hundreds from the South Asian community to ring in the Hindu New Year.
Source:The Hindu
November 16, 2024 17:26 UTC
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. रात के तापमान में गिरावट के साथ ही राजधानी में कोहरा छाया रहा और सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलीं. पीटीआई के मुताबिक राजधानी के अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को शहर में इस मौसम का दूसरा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कारण, जम्मू-कश्मीर और ऊपरी हिमालय में हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हुई है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सर्द हवाएं चलने की संभावना है.
Source:NDTV
November 16, 2024 17:16 UTC
यूपी के झांसी के अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई है जबकि 16 की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक एक कार और टेंपो की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तान चाहता है कि भारत उसके यहां ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए आए. भारत को मनाने के लिए वो तमाम तरह के ऑफर दे रहा है. वैश्विक कंपनी मूडीज रेटिंग्स (Moody's Ratings) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इंडियन इकोनॉमी शानदार ग्रोथ के साथ 'स्वीट स्पॉट' में है.
Source:NDTV
November 16, 2024 16:29 UTC
When they voted, Trump supporters were thinking about high prices for gas, groceries and other goods and the situation at the U.S.-Mexico border. In the district next door, state Rep. Diamond Garcia held on to a seat he turned Republican two years ago. Ocasio-Cortez, like Kim, invited split-ticket voters to weigh in on social media about how they could back both Trump and her. Trump's performance could force a reckoning among Democrats in places where they are accustomed to winning regularly. Ralph Caputo, a former state legislator from northern New Jersey, said Trump, unlike Democrats, connected with different groups of voters.
Source:The Telegraph
November 16, 2024 15:49 UTC
Prime Minister Narendra Modi on Saturday marked the 100-year milestone of Hindustan Times by delivering an inaugural keynote address and unveiling a commemorative stamp to honour the newspaper’s illustrious journey. The 22nd edition of the Hindustan Times Leadership Summit (HTLS2024), held in New Delhi, brought together dignitaries, industry leaders, and the editorial fraternity to celebrate a century of journalistic excellence. PM Modi said all those associated with Hindustan Times' 100-year journey deserve congratulations and are worthy of appreciation. PM Modi also said he has seen newspapers from the time the country gained Independence and when the Constitution was implemented. “Even in its centenary year, Hindustan Times remains a young newspaper.
Source:Hindustan Times
November 16, 2024 15:12 UTC
Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu participated in the Hindustan Times Leadership Conference in Delhi, where he highlighted the significance of deregulation in the telecom sector and its positive impacts on growth. "Countries like China and Japan are already grappling with an aging population, and we must take proactive measures to prevent similar challenges," he cautioned. Reflecting on past policies, Naidu remarked, "I once instituted a rule that barred individuals with more than two children from contesting local body elections. He humorously proposed a new criterion, saying, "We should ideally state that only those with at least two children should be eligible to compete for local elections." Naidu’s remarks at the conference highlight his administration’s commitment to enhancing governance and addressing demographic challenges facing the state and the nation.
Source:Hindustan Times
November 16, 2024 15:06 UTC
New Delhi: Prime Minister Narendra Modi today unveiled a commemorative postage stamp marking the centenary of Hindustan Times (HT) in New Delhi, acknowledging the newspaper’s historic journey. Speaking at the event, the Prime Minister remarked, “Completing 100 years is a historic accomplishment. Before the stamp release, Prime Minister Modi toured the HT@100 Exhibit, reflecting on the paper’s rich history. The design symbolizes HT’s evolution from 1924 to 2024, with the 1924 edition in the background and the 2024 edition in the foreground, highlighting continuity. The larger-than-usual stamp (39mm x 58mm) ensures that the intricate details are clearly visible, preserving the legacy of one of India’s most iconic newspapers.
Source:Hindustan Times
November 16, 2024 14:59 UTC
संवाददाता, पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बाइपास के पास नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सड़क पर गिर गया, जिसमें दो साल की बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया. आनन-फानन में बच्ची को बाइपास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बताया कि बच्ची के पैर में चोट आयी है. इसी दौरान मीठापुर पुल के पास एक नगर निगम के डंफर ने ऑटो में टक्कर मार दी.
Source:NDTV
November 16, 2024 14:03 UTC
सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सफल सर्जरी स्किन फ्लैप-लिमबर्ग फ्लैप विधि द्वारा की. नामकुम के रहने वाले 18 वर्षीय ए कुमार की पीठ के निचले भाग से पिछले एक साल से पानी आ रहा था. डॉ अजीत ने बताया कि यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनकी पीठ और निचले भाग में बाल अधिक होते हैं. यह बीमारी उन लोगों को भी ज्यादा होती है, जो ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठकर पढ़ाई या कोई काम करते हैं. आपरेशन के दौरान खराब भाग को काटकर हटा दिया गया और उसकी जगह बगल के स्किन के फ्लैप को बैठा दिया गया.
Source:NDTV
November 16, 2024 14:01 UTC
बच्चा वॉर्ड से निकल रहा धुआं बता रहा था कि बहुत बड़ी अनहोनी हो चुकी है. वह शीशे को तोड़कर वॉर्ड के अंदर से मर चुके बच्चों को निकाल रहे थे. मां-बाप ही जलते बच्चा वॉर्ड में अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने में जुटे थे. कलेजे पर पत्थर रख बच्चों के बुरी तरह जले शवों को एक हाथ से दूसरे हाथ में बढ़ाया जा रहा था. अपने बच्चे की तलाश में जुटा एक पिता बच्चा वॉर्ड की खिड़की के नीचे खड़ा था.
Source:NDTV
November 16, 2024 13:32 UTC
Today In History 16th November: बेनजीर भुट्टो को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की कद्दावर सियासी शख्सियत में शुमार किया जाता है. पहली बार वह 16 नवंबर 1988 को देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं, जब उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव में सफलता हासिल की. इसके बाद 1993 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं लेकिन 1996 में भ्रष्टाचार के आरोपों में उनकी सरकार को दोबारा बर्खास्त कर दिया गया. 1988 : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने चुनाव में जीत हासिल की और बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. 2022: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में वाहन के फिसल कर खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत.
Source:NDTV
November 16, 2024 13:19 UTC
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते एक हफ्ते में मौसम ने तेजी से करवट बदली है। सुबह उठने के बाद ही पता चल रहा है कि आज का दिन कैसा रहेगा। किसी रोज तेज कोहरा तो किसी रोज सुबह तेज हवा चल रही है। शीतलहर अब हर रोज दस्तक दे रही है। ऐसे में यूपी के जिलों में मौसम बदल रहा है। इसमें मौसम विशेषज्ञ और डॉक्टर दोनों सतर्क और बचाव करने की सलाह दे रहे हैं। आगरा का मौसमआगरा में सुबह कोहरा छाने के साथ ठंडी हवा चलेगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी। वहीं अलीगढ़ में हल्का कोहरा रहेगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का अनुमान है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बरेली व आसपास के जिलों का मौसम बरेली में शनिवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है। बदायूं और आसपास के जिलों में शनिवार की सुबह व कोहरा व दोपहर में आसमान साफ रहेगा। मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्र में कोहरा छाया रहेगा।कानपुर का मौसमआंबेडकरनगर का मौसमगोंडा का मौसमरायबरेली का मौसममेरठ व आसपास के जिलों का मौसमशामली में कोहरे से यातायात बाधितकानपुर में सुबह के समय मध्यम कोहरा रहेगा। हालांकि शुक्रवार की तुलना में थोड़ी राहत रहेगी। कानपुर में कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। वहीं औरैया जिले में आसमान साफ रहेगा और वर्षा की कोई संभावना नहीं है। सुबह-शाम हल्की सर्दी पड़ेगी। उन्नाव में सुबह के समय आसमान में हल्का सा मध्यम कोहरा हल्की धुंध दिखाई पड़ने की संभावना है, लेकिन वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।आंबेडकरनगर में आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा. अमरनाथ मिश्र ने कहा कि शनिरवार को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पश्चिमी दिशा से चलने के आसार हैं।गोंडा में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. उपेंद्रनाथ सिंह के अनुसार मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। शनिवार को कोहरा पड़ने के साथ ही तापमान में कमी आने के आसार हैं। दिन में उमस व सुबह-शाम मौसम ठंड बढ़ेगी। बुजुर्गों व बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।रायबरेली में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। रात का तापमान सामान्य रहेगा। आगामी पांच दिनों तक सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम कोहरा दिखाई देने के आसार है।मौसम विभाग के अनुसार मेरठ जिले में बादलों के बीच धूप भी खिलेगी। इसके अलावा आर्द्रता 72 प्रतिशत रहेगी। बागपत में तापमान में कमी आएगी। हवा की तीव्रता 10 से 15 किमी प्रति घंटा रहेगी। आर्द्रता 92 प्रतिशत रहने का अनुमान है। सहारनपुर में मौसम विभाग के अनुसार कोहरा छाए रहने की संभावना दिन में नमी रहने के साथ तापमान में गिरावट के आसार। मौसम में आर्द्रता 73 प्रतिशत तक रहेगी।सर्दी की दस्तक के साथ ही कोहरा भी छाने लगा है। शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित रहा। दृश्यता कम होने के चलते स्कूल वैन और अन्य वाहन धीमी गति से चले। इस दौरान दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जाम की स्थिति भी बनी रही। स्कूल वैन के देर से पहुंचने के कारण बच्चों को ठंड में इंतजार करना पड़ा।कुछ अभिभावकों ने बताया कि उन्हें अपने निजी वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ा। यातायात विभाग ने कोहरे के कारण लोगों को सतर्कता बरतने और वाहनों की गति सीमित रखने की सलाह दी है। अधिकारियों ने का कहना है कि ऐसी स्थिति में फाग लाइट का उपयोग करना जरूरी है।
Source:NDTV
November 16, 2024 13:14 UTC