The U.S. Consul General in Chennai, Chris Hodges, launched the Indo-Pacific curriculum (IPC) at Christ (Deemed to be University), here on Thursday. The Indo-Pacific Circle (IPC), Centre for East Asian Studies (CEAS), Christ University, and the Council for Strategic and Defense Research (CSDR) jointly developed the curriculum, which was funded by a grant from the U.S. Consulate General Chennai. The curriculum is available free of charge on the IPC website. It offers college and university students, researchers, and the public a resource to explore and analyse the geopolitical, social, and environmental dynamics of the Indo-Pacific region. For details, visit https://www.ipcircle.org/online-coursesAddressing the gathering at the launch, Mr. Hodges said, “The Indo Pacific curriculum (IPC) inspires participants to ask critical questions, promote inclusive engagement, and work toward a united future.”The IPC includes a series of online recorded lectures presented by 18 scholars from India and the Indo-Pacific region, covering topics such as Diversity of the Indo-Pacific, Trade, Geo-Economics, Demographics and Challenges, Climate Change and Maritime Security, and Migration among others.
Source:The Hindu
November 21, 2024 19:33 UTC
पटना: चाचा पशुपति पारस के साथ चिराग पासवान की तल्खी अब भी बरकरार, देखिए क्या कहापटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विधानसभा चुनावों पर एग्जिट पोल के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एनडीए की जीत पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे तो एक झलक हैं, असली परिणाम तो आने वाले दिनों में सबके सामने होंगे। चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और एक मजबूत सरकार चाहती है। चिराग पासवान ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि एनडीए दोनों ही राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। अपने चाचा पशुपति पारस द्वारा एनडीए से अलग होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि ये उनकी अपनी पार्टी का फैसला है। उन्होंने कहा कि पशुपति पारस पहले भी एनडीए में शामिल नहीं थे, इसलिए अलग होने का सवाल ही नहीं उठता। चिराग पासवान ने कहा कि चाचा पशुपति पारस के एनडीए से अलग होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा उनकी अपनी पार्टी है फैसला उनका लेना है। अलग तो वो होता है जो साथ में हो। वह एनडीए में थे कब? लोकसभा के चुनाव के वक्त भी वह नहीं थे। विधानसभा के चुनाव के वक्त भी उनको गिनती में कोई रख नहीं रहा है। अलग तो होता है तब जब वह किसी का हिस्सा हो।
Source:Navbharat Times
November 21, 2024 19:21 UTC
A decision has come from the Federal Court of New York, in which Adani Group Chairman Gautam Adani, his nephew Sagar Adani and some other people have been accused of giving bribes or planning to give bribes. SBI has given the highest loan to the Adani Group. A total of 8 people including Adani Group Chairman Gautam Adani, Executive Director of Adani Green Energy Limited and Gautam Adani's nephew Sagar Adani have been accused in the hearing to be held on November 20. It is written in this report that "Gautam Adani himself admitted to bribing Indian officials during a meeting in Ahmedabad". It is also being claimed that electronic evidence of all the allegations made against the Adani Group in the New York Federal Court is present.
Source:dna
November 21, 2024 19:15 UTC
केंद्रीय मंत्रियों के बिहार दौरे पर बोलीं मंत्री शीला मंडल, कहा- ये राज्य भी देश का हिस्सा'पटना: केंद्रीय मंत्रियों के बिहार दौरे पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का बिहार आना स्वाभाविक है क्योंकि बिहार भी देश का ही हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास कार्य अच्छे से हो रहे हैं। वहीं, मंत्री शीला मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार संवाद यात्रा पर हैं। वो सरकार के कामों का जायजा ले रहे हैं। बिहार में बेहतर काम हो रहा है। शीला मंडल ने बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जब दिल्ली या मुंबई जाते हैं तो नियमों का पालन करते हैं, उन्हें अपने राज्य में भी ऐसा ही करना चाहिए। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों में इसे पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने की सलाह दी है।
Source:Navbharat Times
November 21, 2024 19:09 UTC
The adage “Insanity is doing the same thing over and over again and expecting different results” holds true for Manipur. It has been more than a year and a half since ethnic violence erupted between the Meitei and Kuki-Zo communities in the State. The situation in Manipur is no longer just about identifying who triggered the violence or what administrative steps are needed to stop it. Manipur Chief Minister N. Biren Singh and his cabinet have long lost credibility due to their mishandling of the crisis. It is now clear that a leadership change is necessary to chart a new course for Manipur.
Source:The Hindu
November 21, 2024 18:52 UTC
पटना: बिहटा एलिवेटेड रोड और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण कार्य: मुख्य सचिव का स्पॉट विजिट, जाम से निजात की उम्मीदपटना: बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने गुरुवार को बिहटा का दौरा किया। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड और नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण कार्य के कारण लग रहे भीषण जाम की समस्या का जायजा लेना इस दौरे का मुख्य उद्देश्य था। मुख्य सचिव के साथ पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। सबसे पहले मुख्य सचिव बिहटा चौक पहुंचे, जहां रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों को भी समय पर काम पूरा करने के लिए कहा गया। इसके बाद, मुख्य सचिव ने नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण का जायजा लिया। उन्होंने कोरहर, देवकुली होते हुए सर्फदिनपुर गांव का दौरा किया और अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण की प्रगति पर चर्चा की। मीणा ने बताया कि बिहटा चौक पर जाम एक बड़ी समस्या है। इससे मुक्ति के लिए डीएम और जिले के अन्य अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहटा से परेव तक फोरलेन सड़क भी बनाई जाएगी। इस सड़क का भी उन्होंने निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसी ने आश्वासन दिया है कि यह काम 45 से 60 दिनों में पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि बिहटा चौक पर सरकार ने जमीन अधिग्रहित कर ली है और इस प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं आ रही है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। किसान अपनी सहमति से जमीन दे रहे हैं और उन्हें मुआवजा भी दिया जा रहा है। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड को देश का सबसे लंबा रोड बनाया जा रहा है और यह शीघ्र ही बनाकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। ये एलिवेटेड रोड बिहटा और आसपास के इलाकों में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Source:Navbharat Times
November 21, 2024 18:52 UTC
FACT CHECK BY Logically Facts:ClaimAudio clips purportedly implicating NCP leader Supriya Sule and Congress Maharashtra President Nana Patole in a cryptocurrency fraud have been flagged as likely AI-generated. BJP charges: Sule, Patole have been accused of bitcoin misappropriationOn November 19, the BJP released several audio clips on social media, accusing Sule and Patole of misusing bitcoins in the 2018 cryptocurrency scam to finance their campaign. • AI detection tools: Tools like Hive Audio Detector, TrueMedia, and Hiya AI Voice Detection have been flagged with high probability (77%-100%) as AI manipulation. Reactions from Sule and PatoleBoth Sule and Patole have categorically denied the allegations. • Supriya Sule: Sule filed a complaint with the Election Commission and Cyber Crime Cell, terming the clips “fabricated” and demanding an investigation.
Source:Indian Express
November 21, 2024 18:13 UTC
हिंदी में वर्कर है और H1B वीजा लेकर अमेरिका जाने की सोच रहे हैं? जानिए क्या सच है! Donald Trump सरकार ने सत्ता में आते ही US Green Card का इंतजार कर रहे लोगों को टेंशन दे दी है। हर कोई इस संशय में है कि नई सरकार ग्रीन कार्ड का प्रोसेस मुश्किल न कर दें। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर उन लोगों के लिए आ गई हैं जो H-1B Visa Holders हैं। एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि STEM Graduates और H-1B Visa Holders के लिए Green Card मिलना आसान होगा। इस वीडियो में देखिए क्या है पूरी डिटेल।
Source:Navbharat Times
November 21, 2024 17:49 UTC
Bhojpur News: भोजपुर में रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले को दबोचा, दुकानदार ने दिखाई बहादुरीआरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी स्थित कुलपति आवास के पास बुधवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर आलू कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग के दौरान कारोबारी बाल-बाल बच गए। इसके बाद दुकान पर मौजूद उनके बेटे आशीष गुप्ता एवं मनीष गुप्ता द्वारा दौड़कर दो बदमाशो में से एक को दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश हथियार लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोग भी जुट गए। जिसके बाद पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ के बाद दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
Source:Navbharat Times
November 21, 2024 17:45 UTC
Produced by शुचिता जैन | नवभारतटाइम्स.कॉम 21 Nov 2024, 6:54 pmMaharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, वोटर्स किस 'M' को देने जा रहे सत्ता?
Source:Navbharat Times
November 21, 2024 17:30 UTC
{"_id":"673ec37defc3539dbd0e6559","slug":"himachal-news-human-life-existed-in-himachal-since-40-thousand-years-ago-2024-11-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: हिमाचल में 40 हजार साल पहले से है मानव जीवन, बडे़ गोल आकार के पत्थरों के औजार मिले; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}शिमला के राज्य संग्राहलय में मजूद सिरमौर की मारकंडा घाटी से मिले पत्थरो के औजार । - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसीविस्तार Follow Usहिमाचल में 40 हजार साल पहले भी मानव सभ्यता जीवित थी। पूरा पाषाण काल में मानव जाति जो औजार इस्तेमाल करती थी, इसके एतिहासिक अवशेष प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कांगड़ा की बाण गंगा घाटी, ब्यास घाटियों, नालागढ़ के शिवालिक घाटी, बिलासपुर की सिरसा सतलुज घाटियों और सिरमौर की मारकंडा घाटी से गुजरने वाले क्षेत्र में मिले हैं।और पढ़ेंविज्ञापनराज्य संग्रहालय के अध्यक्ष हरि चौहान ने कार्यशाला के दौरान यह खुलासा किया है। इन सभी घाटियों से मिले पाषाणकालीन उपकरण अभी भी राज्य संग्रहालय में मौजूद हैं। उस दौरान लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से पत्थरों के औजार बनाते थे। इसका इस्तेमाल मांस काटने, जानवरों की खाल निकालने, जमीन में खोदने और पौधों की खाल निकालने के अलावा अपनी दूसरी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करते थे।विज्ञापनविज्ञापनयह औजार आज के पाषाण काल में उपयोग होने वाले कुल्हाड़ी, कुदाली, चॉपर सहित अन्य आकार के हैं। लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में सबसे ज्यादा पाषाण काल के पत्थरों के औजार मिले हैं। साल 2017 से इन इलाकों में औजारों को ढूंढने का काम शुरू किया था, जो अभी तक भी चल रहा है। इन औजारों के लिए आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली चट्टान क्वार्ट जाइट थी। क्वार्ट जाइट एक रूपांतरित चट्टान है जो पहाड़ों के निर्माण के दौरान तलछटी बलुआ पत्थर को गर्म करने और दबाव डालने पर बनती है।खुलासा हुआ कि हिमाचल में तीन लाख साल से 40 हजार साल पहले तक पूरा पाषाणकाल चला। इसके बाद मध्य पाषाण काल और वर्तमान में नव पाषाणकाल चल रहा है। इससे यह साबित होता है कि तीन लाख साल से 40 हजार साल पहले भी प्रदेश में मानव सभ्यता थी। इसके अलावा संग्रहालय में मध्य पाषाण काल और नव पाषाणकाल में भी उपयोग होने वाले पत्थरों के औजार भी मिले हैं।
Source:NDTV
November 21, 2024 17:23 UTC
Image Credit source: सांकेतिक तस्वीरनई Bike खरीदने वाले हैं तो आपको इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि आखिर क्यों मोटरसाइकिल की पहली सर्विस जरूरी होती है? कंपनी ग्राहक को इसलिए भी मना कर सकती है, कि सही समय पर सर्विस नहीं करवाने की वजह से पार्ट खराब हुआ है. इसके अलावा कंपनी द्वारा बताए गए किलोमीटर पर सर्विस नहीं करवाई गई तो इंजन पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है, यहां तक कि इंजन खराब होने की नौबत आ सकती है. पहली सर्विस के दौरान इन्हें निकाला जाना बेहद ही जरूरी है, नहीं तो नहीं तो पिस्टन और इंजन के कई पार्ट्स पर बुरा असर पड़ सकता है जिससे इंजन खराब होने का भी खतरा है. अगर ऐसा हुआ तो आप समझ ही सकते हैं कि इंजन को ठीक करवाने में कितना खर्चा आ सकता है.
Source:NDTV
November 21, 2024 17:20 UTC
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के बाजार मूल्य में लगभग 22 अरब डॉलर की गिरावट आई. गौतम अडानी का नाम अमेरिका में रिश्वत कांड में आने के बाद आगे अडानी समूह के कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा है. स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक आदि बैंकों ने अडानी समूह को कर्ज दिया हुआ है. वहीं एक्सिस बैंक का 9220 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक का 7 हजार करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा का 5380 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक का एक्सपोजर 4150 करोड़ रुपये का था. विदेशी बैंकों से भी लिया है कर्जभारतीय बैंकों के साथ ही अडानी समूह ने वैश्विक बैंकों से लोन लिया है.
Source:NDTV
November 21, 2024 16:40 UTC
Gautam Adani News: अमेरिका में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) पर रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के डायरेक्टर्स के खिलाफ लगे इन आरोपों का खुलासा होते ही अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयर्स बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। चौतरफा हमलों से घिरे अडानी ग्रुप ने अब इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी किया है। अडानी ग्रुप का कहना है कि अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। समूह के प्रवक्ता ने एक रिलीज जारी कर इन आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।अडानी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा अडानी ग्रीन (Adani Green) के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया है।Gautam Adani के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, US में लगे रिश्वत के आरोप, Adani Green Energy ने रद्द की 600 मिलियन डॉलर की बॉन्ड डीलअडानी ग्रुप के प्रवक्ता का कहना है, “अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग (US Department Of Justice) और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (US Securities And Exchange Commission) द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और खंडन किए गए हैं। जैसा कि अमेरिकी न्याय विभाग ने खुद कहा है, “अभियोग में लगाए गए आरोप, सिर्फ आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाएगा जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं। हर संभव कानूनी सहारा लिया जाएगा…”SAG, Numero Uno और The Big Man… अडानी ग्रुप से रिश्वत के लिए इन कोड नेम में होती थी बातगौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंटकोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, यूएस कोर्ट के जज ने अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिए हैं। और अभियोजक इन वारंट्स को अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन (international law enforcement) के समक्ष पेश कर सकते हैं।अडानी पर अमेरिका में क्या आरोप हैंअडानी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के कॉन्ट्रैक्ट और फंड हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अडानी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई।गौतम अडानी पर लगे अमेरिकी आरोपों की जांच के लिए JPC के गठन की मांग, कांग्रेस बोली- ये सब PM के संरक्षण की वजह सेअमेरिकी अभियोजकों ने अडानी व उनके भतीजे सागर अडानी और अन्य लोगों पर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट(Solar Energy Contract) हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से ज्यादा की रिश्वत देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब उन अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाया गया, जिनसे अडानी ग्रुप ने इस परियोजना के लिए अरबों डॉलर जुटाए थे।अडानी ग्रुप के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावटअडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक गुरुवार (21 नवंबर 2024) को बाजार खुलते ही 20 प्रतिशत तक गिर गए। बीएसई पर समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 20 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.17 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस में 18.14 प्रतिशत, अडानी पावर में 17.79 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स के शेयर में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 14.99 प्रतिशत, एसीसी 14.54 प्रतिशत, एनडीटीवी 14.37 प्रतिशत और अडानी विल्मर का शेयर 10 प्रतिशत लुढ़का। पूरी खबर यहां पढ़ें
Source:NDTV
November 21, 2024 15:39 UTC
इस दौरान उन्होंने हत्या, लूट और छिनतई की घटना में शामिल रहे बदमाशों के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया है कि कुछ दोस्तों ने मिलकर अपने शौक को पूरा करने के लिए बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम देने का काम करते थे. जिनकी निशानदेही पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बनकट्टा थाना इलाके के सोहनपुर में वीरेंद्र यादव के पुत्र प्रिंस कुमार यादव को भी गिरफ्तार किया गया. इन वारदातों को दिया था अंजामबता दें कि गुठनी थाना के चर्चित चंदन कुशवाहा हत्याकांड और दरौली लूटकांड में इन सभी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. एसपी अमितेश कुमार ने आगे कहा है कि बहुत जल्द जो फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Source:NDTV
November 21, 2024 15:17 UTC