Ranchi news : सदर अस्पताल में पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी - News Summed Up

Ranchi news : सदर अस्पताल में पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सर्जरी


सदर अस्पताल के सर्जरी विभाग की टीम ने पहली बार पाइलोनिडल साइनस की सफल सर्जरी स्किन फ्लैप-लिमबर्ग फ्लैप विधि द्वारा की. नामकुम के रहने वाले 18 वर्षीय ए कुमार की पीठ के निचले भाग से पिछले एक साल से पानी आ रहा था. डॉ अजीत ने बताया कि यह बीमारी आमतौर पर उन लोगों को ज्यादा होती है, जिनकी पीठ और निचले भाग में बाल अधिक होते हैं. यह बीमारी उन लोगों को भी ज्यादा होती है, जो ज्यादा देर तक एक ही जगह बैठकर पढ़ाई या कोई काम करते हैं. आपरेशन के दौरान खराब भाग को काटकर हटा दिया गया और उसकी जगह बगल के स्किन के फ्लैप को बैठा दिया गया.


Source: NDTV November 16, 2024 14:01 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...