{"_id":"67391595d1b3c9b04e02a624","slug":"registration-of-600-patients-in-the-camp-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-549256-2024-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: शिविर में 600 मरीजों का पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनस्वामी शुकदेवानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में परमार्थ निकेतन की ओर से दस दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 600 मरीजों का पंजीकरण हुआ है।15 से 25 नवंबर तक आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में आस्ट्रेलिया की छह विशेषज्ञ नर्सिंग अधिकारी की टीम भी शामिल है। इसके अलावा शिविर में अच्छी गुणवत्ता की मशीन और उपकरण भी शामिल हैं। 15 नवंबर को 15 मरीजों की सर्जरी हुई है। 16 नवंबर को 31 मरीजों की सर्जरी हुई है। चिकित्सकों को लक्ष्य रोजाना 30 से 40 मरीजों की सर्जरी करना है। शिविर में मरीज और तीमारदारों के लिए रहने, खाने आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। शिविर में अधिकांश मरीज बिजनौर, मुरादाबाद, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब आदि जगहों से आए हुए हैं।
Source: NDTV November 17, 2024 08:29 UTC