{"_id":"6738a51178f0ff512904a39a","slug":"wheat-seed-consumption-increased-in-kangra-as-subsidy-increased-kangra-news-c-95-1-ssml1008-154800-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: उपदान बढ़ा तो कांगड़ा में बढ़ी गेहूं के बीज की खपत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनधर्मशाला। प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से इस बार किसानों को गेहूं के बीज पर प्रति किलो 15 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके परिणामस्वरूप जिले में गेहूं के बीज की खपत में वृद्धि हुई है। वर्ष 2023 में जहां विभाग ने 25,000 क्विंटल बीज उपलब्ध करवाया था, वहीं इस बार 27,000 क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर किसानों का उपलब्ध कराया जा चुका है।इस बार सरकार गेहूं के बीज पर 15 रुपये प्रतिकिलो की सब्सिडी दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो रुपये अधिक है। बीते वर्ष 13 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दी गई थी, लेकिन इस बार किसानों को अधिक सब्सिडी मिलने से उन्हें राहत मिली है। कांगड़ा जिले में कृषि विभाग के कुल 15 ब्लॉक हैं, जहां से किसानों को गेहूं और अन्य बीजों की आपूर्ति की जा रही है।विभाग विशेष रूप से कृषि विक्रय केंद्रों के माध्यम से बीज उपलब्ध करवा रहा है, ताकि किसानों को दूर-दराज क्षेत्रों में भटकने की जरूरत न पड़े और उन्हें अपने नजदीकी केंद्र से ही बीज मिल सकें। इससे किसानों का समय और मेहनत दोनों की बचत हो रही है। जिला कांगड़ा में कुल 1,95,738 हेक्टेयर भूमि पर खेती की जाती है। जिले में गेहूं के बीज की मांग अधिक हो रही है।कृषि विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह पहल जिले के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि बीज पर दी जा रही सब्सिडी से न केवल किसानों की लागत कम होगी, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होगी। सरकार की यह नीति किसानों को बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी और उनकी आय को बढ़ाने में मदद करेगी।उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच ने बताया कि इस बार गेहूं के बीज पर 15 रुपये सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जोकि बीते वर्ष से 2 रुपये अधिक है। जिले के किसानों को अभी तक 27 हजार क्विंटल गेहूं का बीज उपदान पर उपलब्ध करवाया जा चुका है।
Source: NDTV November 17, 2024 05:27 UTC