“In all parliamentary elections”, political Islam expert, Shafi Mostofa explains, “the party’s popular support has consistently remained below 10 percent. [22] “Bangladesh’s interim government lifts ban on Jamaat-e-Islami party”, Al Jazeera, 28 August 2024, https://www.aljazeera.com/news/2024/8/28/bangladeshs-interim-government-lifts-ban-on-jamaat-e-islami-party. [29] “Bangladesh’s Yunus says no elections before reforms”, The Hindu, 8 October 2024, https://www.thehindu.com/news/international/bangladeshs-yunus-says-no-elections-before-reforms/article68731980.ece. [30] “Bangladesh’s interim leader Yunus says reforms will come before elections”, France24, 8 October 2024, https://www.france24.com/en/live-news/20241008-bangladesh-s-yunus-says-no-elections-before-reforms. [35] Mubashar Hasan, “The Problem With Bangladesh’s Reform Commissions”, The Diplomat, 21 October 2024, https://thediplomat.com/2024/10/the-problem-with-bangladeshs-reform-commissions/.
Source:The Hindu
November 25, 2024 03:48 UTC
Bihar Politics: लालू-राबड़ी का नाम लेकर ललन सिंह बोले- अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मुख्यमंत्री को नहीं देते हैं वोटमुजफ्फरपुर: केंद्रीय पंचायती राज मंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लालू यादव और राबड़ी देवी का नाम लेकर अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट नहीं देता, जबकि उनके 19 वर्षों के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के लिए जितना विकास हुआ है, वह आजादी के बाद बिहार के इतिहास में किसी ने नहीं किया। मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज के प्रांगण में जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा, 'अल्पसंख्यक समुदाय उन्हीं को वोट देते हैं, जिन्होंने उनके लिए कुछ नहीं किया।'
Source:Navbharat Times
November 25, 2024 03:46 UTC
Let us tell you a heartfelt story of a girl who cracked NEET-UG, defying odds and adversities. With her never-say-die attitude, she cleared the examination securing an impressive All India Rank (AIR) 192. In order to save money, she covered half of the distance by bus and walked up to three kms everyday. First doctor in the familyAll her hard work finally paid off as she secured an impressive All India Rank (192) in NEET-UG examination. She credits her family for their unconditional support, which paved the way for her to become a doctor and fulfil her dreams.
Source:dna
November 25, 2024 03:39 UTC
To put them in perspective, they together constitute one-fourth of the total budget outlay for this year. Chart 4 gives the budget allocation (BE) and budget spending (A) for DSJE for the 11 Modi budgets presented so far. The sharp decline in the budget allocation for MoMA becomes more evident when we compare it to the total budget outlay. Chart 8: Budget Allocation for Ministry of Minority AffairsClearly, the Modi Government is totally neglecting this ministry — the budget allocation has absolutely no relation to the proportion of the minorities in the population of the country. Even within the low budget allocation for minorities, the FM is resorting to subterfuge.
Source:The Hindu
November 25, 2024 02:40 UTC
The UDF celebrated, once again, with a resounding victory in the Palakkad assembly seat. This by-election was held because the Congress’s three-time winner, Shafi Parambil, stepped down to contest and win the Lok Sabha polls in April. Notably, the LDF’s only win in the Lok Sabha polls came in Alathur, which included the Chelakkara assembly segment. In April, Radhakrishnan defeated the Congress’s Ramya Haridas, the then-sitting Lok Sabha member from Alathur. Chelakkara has now offered a reprieve for the ruling front to reiterate its argument that its rout in the Lok Sabha elections was no sign of anti-incumbency.
Source:The Telegraph
November 25, 2024 00:08 UTC
देखने में तो ये स्टाइलिश और स्पेशियस है ही साथ ही साथ इसमें जोरदार फीचर्स की भी भरमार है. इसकी कीमत भी 7 लाख रुपये से कम है, ऐसे में आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं. कीमत और मुकाबलारेनो ट्राइबर की कीमत करीब 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए करीब 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. बाजार में इस कीमत में इसके मुकाबले की कोई MPV नहीं है. परफॉर्मेंसअगर आप कम बजट में 7 सीटर कार तलाश रहे हैं, तो आपको कहीं तो थोड़ा कंप्रोमाइज करना पड़ेगा.
Source:NDTV
November 24, 2024 21:27 UTC
(Bloomberg) -- For Northvolt AB, the Swedish startup that became a poster child for Europe’s electric-driving future, the route to collapse started in June when BMW AG canceled a multi-billion order. Back then, few saw the significance of the move, which effectively started a countdown that would culminate in a Chapter 11 filing less than six months later. Even then, there was a chance for Northvolt to continue with plans for new battery plants in Germany, Sweden and Canada. Against the backdrop of potentially tens of thousands of layoffs at VW, Northvolt funding was off the table, and in August, VW withdrew from the equity plan, the person said. Northvolt’s debts include a $330 million convertible loan from Volkswagen that’s due in December 2025, according to the bankruptcy court filing.
Source:Mint
November 24, 2024 20:48 UTC
झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर झामुमो सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। राज्य की 81 विधानसभा सीटों में I.N.D.I.A. गठबंधन ने 56 सीटें और भाजपा गठबंधन को केवल 24 सीटें मिली हैं। झामुमो को मिली जीत के बाद झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने JMM को जीत की बधाई दी है।एएनआई, गुवाहाटी। झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की हार के बाद इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। वो झारखंड चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाए गए थे। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके JMM और उसके सहयोगी दलों को शानदार जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही झारखंड चुनाव में मिली हार को व्यक्तिगत रूप से दुखद बताया। मैंने लोगों का अथक प्रयास देखा The loss in Jharkhand is deeply painful for me personally, even though we secured victory in all five by-elections in Assam. I have witnessed the unwavering dedication and relentless efforts of our Karyakartas in Jharkhand, who gave their all in this election. We fought with a… — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 23, 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA की हार के बाद इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया सामने आई है। वो झारखंड चुनाव के लिए सह प्रभारी बनाए गए थे। सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके JMM और उसके सहयोगी दलों को शानदार जीत पर बधाई दी है। इसके साथ ही झारखंड चुनाव में मिली हार को व्यक्तिगत रूप से दुखद बताया।असम सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'झारखंड में हार मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत दुखद है, भले ही हमने असम में सभी पांच उपचुनावों में जीत हासिल की हो। मैंने झारखंड में अपने कार्यकर्ताओं के अटूट समर्पण और अथक प्रयासों को देखा है, जिन्होंने इस चुनाव में अपना सब कुछ झोंक दिया। हमने राज्य को घुसपैठ से बचाने और छात्रों और युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए इसे विकास के पथ पर ले जाने के दृष्टिकोण के साथ चुनाव लड़ा।'
Source:Dainik Jagran
November 24, 2024 20:39 UTC
आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मकान में चल रही हाउस पार्टी का भंडाफोड़ किया है। मौके से कुल 57 युवक व युवतियों को पकड़ा गया। इनमें 40 युवक और 17 युवतियां शामिल हैं। इन सभी का पुलिस ने चालान किया है। जबकि, मकान मालिक महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवाओं यह टोली इससे पहले भी इस तरह की पार्टी कर चुकी है। मौके से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई है।और पढ़ेंविज्ञापनपार्टी का आयोजन राजधानी से सटे गाजियावाला गांव में किया जा रहा था। इस पार्टी का एक निमंत्रण शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें हाउस पार्टी, सिक्रेट रूम पार्टी जैसी बातें लिखी थीं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के तहत ही एंट्री को भी निमंत्रण में बताया गया था। इस पर आबकारी और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच की तो पता चला कि यह पार्टी कैंट थाना क्षेत्र में किसी जगह हो रही है। इसके बाद टीमों ने यहां गाजियावाला गांव के बाहर बने एक बड़े मकान में छापा मारा। यहां बाहर कई दुपहिया और चौपहिया वाहन खड़े हुए थे। अंदर से तेज संगीत की आवाज भी आ रही थी।विज्ञापनविज्ञापन
Source:NDTV
November 24, 2024 20:34 UTC
Deoghar News देवघर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई की। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा और पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई हदहदिया पुल के समीप की गई। निगम प्रशासन ने बताया कि विभाग को सरकारी जमीन को कब्जा कर चारदीवारी बनाए जाने की सूचना मिली थी।जागरण संवाददाता, देवघर। Deoghar News: देवघर में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के खिलाफ निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा व नगर थाना के एसआइ नवीन कुमार की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर बनाए गए चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई हदहदिया पुल के समीप की गई।नगर प्रबंधक ने बताया कि विभाग को सरकारी जमीन को कब्जा कर चारदीवारी बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर निगम की ओर से मामले की सत्यता की जांच के लिए देवघर अंचलाधिकारी को पत्राचार किया गया। अंचलाधिकारी द्वारा उक्त जमीन की जांच कराई गई। जांच में सरकारी जमीन को कब्जा किए जाने का मामले सामने आया। इसके बाद अंचलाधिकारी द्वारा निगम प्रशासन को रिपोर्ट सौंपा गया। जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने की बात कही गई। इसके बाद नगर प्रशासक रोहित सिन्हा ने नगर प्रबंधक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आदेश मिलने के बाद नगर प्रबंधक नगर थाना के पुलिस अधिकारी व जवानों व निगम के अमीन शंभू प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से पहले चारदीवारी तोड़ा गया।
Source:Dainik Jagran
November 24, 2024 20:02 UTC
सरधना के मेहरमती गणेशपुर गांव में गोबर के उपले बनाने गई हिंदू युवती से मुस्लिम युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगा। इससे दोनों पक्षों में सांप्रदायिक बवाल हो गया जिसमें पथराव और कई राउंड फायरिंग हुई। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। घटना के बाद पंचायत हुई लेकिन फिर भी विवाद बढ़ गया।संवाद सूत्र, सरधना। थाना क्षेत्र के मेहरमती गणेशपुर गांव में गोबर के उपले बनाने गई हिन्दू पक्ष की युवती से मुस्लिम पक्ष के युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप है। छेड़छाड़ के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में सांप्रदायिक बवाल हो गया। हिंदू व मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए।रविवार सुबह का मामला दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव व कई राउंड फायरिंग की गई। दोनों पक्षों के कई लोग संघर्ष में घायल हुए हैं। वहीं सूचना पर सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कई थानों के पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है।बताया गया कि गांव के बाहरी छोर पर हिंदू पक्ष के लोग गोबर डालते हैं। रविवार सुबह हिंदू पक्ष की एक युवती गोबर के उपले बनाने के लिए गई थी। आरोप कि वहां मुस्लिम पक्ष के कई युवक पहुंचे और युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए मुंह दबाकर जंगल में ले जाने का प्रयास किया।
Source:Dainik Jagran
November 24, 2024 19:51 UTC
बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देखी 'साबरमती रिपोर्ट' और नीतीश सरकार से कर दी बड़ी डिमांड, जानिएबेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने हाल ही में फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखी और इसे गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म बताया। फिल्म के निर्देशक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों से गोधरा कांड पर कई विवादित बातें सामने आईं, लेकिन यह फिल्म सच को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करती है।गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से मांग की कि अन्य प्रदेशों की तरह इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और गोधरा कांड के पीछे की वास्तविकता को समझ सकें। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म दिखाती है कि गोधरा कांड एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए रची गई साजिश थी।'उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के जरिए यह भी समझा जा सकता है कि देश में किस तरह सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। उनका मानना है कि बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने से यह आम लोगों तक पहुंचेगी और गोधरा कांड का सच सामने आएगा।गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। जहां समर्थक इसे सच्चाई का खुलासा मान रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे विभाजनकारी राजनीति का हिस्सा बता रहा है।
Source:Navbharat Times
November 24, 2024 18:42 UTC
(Bloomberg) -- Bitcoin has spent the weekend so far trading well shy of the landmark $100,000 level, once again dashing enthusiasts’ hopes that the oldest of digital assets would breach that significant financial — and psychological — threshold. But the momentum hasn’t quite been enough for the largest crypto token to set a major new milestone. While Bitcoin came within $300 of the $100,000 mark on Friday afternoon, it seemed unable to push past $99,000 on Saturday. Charles Schwab Corp.’s incoming Chief Executive Officer Rick Wurster said Thursday the firm will get into offering spot crypto trading once regulatory changes materialize. “These digital assets are structurally vulnerable to runs and lack a comprehensive federal prudential regulatory framework,” the Fed said in its semi-annual financial stability report.
Source:Mint
November 24, 2024 16:01 UTC
जयपुर के सोडाला थाना इलाके में तीन बदमाशों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाइक चोरी की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित मानवेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वह गायकी नगर में रहता है। 22 तारीख को बाइक सवार तीन बदमाश आए। उसकी. पीड़ित मानवेन्द्र सिंह(29) ने बताया- 22 नवम्बर को रात बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर के सामने रुके। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। तीनों की हरकतें देख कर पता चलता है कि वह पहले बाइक की रैकी कर चुके हैं। इसके बाद एक बदमाश बाइक से नीचे उतरता है। इसके बाद दीवार फांद कर घर में घुसा। उस दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश बाहर खड़े रहे।दूसरा बदमाश बाइक को खड़ा कर के घर में घुस कर गेट का ताला तोड़कर बाइक को बाहर निकाल कर फरार हो जाता है। बदमाशों ने इस वारदात को करने के लिए दो बार प्रयास किया। दूसरी बार में ये बदमाश वारदात करने में कामयाब हुए। सोडाला थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Source:Dainik Bhaskar
November 24, 2024 14:56 UTC