Mr. Modi identified terrorism, separatism, piracy and drug trafficking as challenges for the two countries to work together on. India was among the countries that sent teachers and doctors to Nigeria after its independence from Britain in 1960. The Indian community is over 60,000-strong — India’s largest diaspora in West Africa, and a bridge builder. While India’s voluble commitment to the Global South and South-South cooperation has been appreciated, particularly in Africa, it also has been seen as short on follow-through at times. Its leadership of the third iteration of “Voice of the Global South” (VoGS) conference this year has seen lack-lustre participation.
Source:The Hindu
November 18, 2024 23:16 UTC
President-elect Donald Trump confirmed Monday that he intended to declare a national emergency and use the U.S. military in some form to assist in his plans for mass deportations of immigrants who do not have legal residency status. On his social media platform, Truth Social, Trump responded overnight to a post made this month by Tom Fitton, who runs conservative group Judicial Watch and who wrote that Trump's administration would "declare a national emergency and will use military assets" to address illegal immigration "through a mass deportation program." Show moreShow less
Source:Economic Times
November 18, 2024 22:23 UTC
Greece is positioning itself as a “potential hub” for accessing European markets with the country’s Pireaus Port playing a crucial role in transshipment activities. India on its part is “not closed” to the possibility of using Greece’s Port of Piraeus for its European exports. “There has been interest among Indian exporters to tap into the European markets; and they can use Greece as a hub. Its merchant fleet services over 22 percent of the United States’ (US) imports and exports, over 20 percent of European trade and 32 percent of Asian trade. “Bilateral trade between India and Greece was $1.9 billion in FY24, and by 2030 we would look to double it (to about $ 4 billion),” he said.
Source:The Hindu
November 18, 2024 21:14 UTC
Bajaj Pulsar N125: In a surprising turn of events, the Bajaj Pulsar N125 is leaving industry giants Yamaha and KTM in the dust, dominating the motorcycle market with its impressive performance and features. The Bajaj Pulsar N125 has been turning heads and winning hearts across the country, proving that sometimes, the underdog can indeed come out on top. What makes the Pulsar N125 stand out in a crowded field? Will Yamaha and KTM be able to catch up, or will the Pulsar N125 continue to rule the roads? Only time will tell, but for now, it seems the Bajaj Pulsar N125 is the bike to beat.
Source:Dainik Bhaskar
November 18, 2024 20:36 UTC
“Supreme Court raps Delhi govt for delaying anti-pollution measures”, Hindustan Times, November 18, 2024:“The air quality in the national capital has been worsening, crossing the “severe plus” threshold with a 481 AQI (Air Quality Index) on Monday morning, according to the Central Pollution Control Board. The rising air pollution has affected all facets of life in the city, as emergency measures are implemented. A few other key measures being implemented are:Schools have also been shifted online, with exceptions made for students of classes 10 and 11. Public, municipal, and private offices are required to operate at 50% capacity, with the remaining staff working from home. Construction and demolition activities, mining-related activities have been halted and water will be sprinkled on major traffic-heavy roads daily to reduce particulate matter in the air……….”Read the full article at Hindustantimes.com
Source:Hindustan Times
November 18, 2024 19:50 UTC
In Asia, a group of South Korean liberal opposition parties, led by the Democratic Party, defeated the ruling conservative People Power Party in April’s parliamentary elections. Likewise, Japanese voters in October punished the Liberal Democratic Party, which has governed the country nearly without interruption since 1955. “This is pretty consistent across different situations, different countries, different elections – incumbents are getting a crack on the shins,” he said. In Botswana, voters unexpectedly ejected a party that had ruled for 58 years since independence from Britain in an October election. Mr. Wike noted that Mexico is one of the few countries in Pew’s survey where voters reported satisfaction with economic conditions.
Source:The Hindu
November 18, 2024 19:31 UTC
(TibetanReview.net, Nov18’24) –Nepal’s ruling coalition partner CPN-UML has condemned remarks made by former prime minister and the CPN (Maoist Centre) Chairman Pushpa Kamal Dahal regarding Prime Minister KP Sharma Oli’s upcoming visit to China. The kathmandupost.com report cited the ruling UML party as calling Dahal’s accusation “baseless, irresponsible, and damaging to Nepal’s sovereignty and foreign policy”. He has maintained that Oli’s visit is a reflection of Nepal’s independent foreign policy, not a “card diplomacy” as Dahal suggested. In general, Nepali prime ministers traditionally chose New Delhi as their first bilateral visit after assuming the office, the report added. “We are a sovereign nation and we have never said that we won’t visit India,” Oli himself was quoted as saying.
Source:Indian Express
November 18, 2024 19:30 UTC
01नई दिल्ली: स्वरा भास्कर को लोग 'तनु वेड्स मनु' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों से जानते हैं, जो सरकार के खिलाफ अपने बेबाक बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रही थीं. वे पहले CAA के विरोध में शामिल हुईं, फिर साल 2023 में समाजवादी नेता फहद अहमद से शादी करके सबको चौंका दिया. वे अब एक मौलाना से मिलने के बाद विवादों से घिर गई हैं, जो महिलाओं की शिक्षा के खिलाफ रहा है. इस बीच, एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पति फहद अहमद की चुनावी रैली के दौरान विरोधियों पर भड़कते हुए पैंगबर मोहम्मद पर बात कह रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@reallyswara/X@Aftabalm01)
Source:Dainik Bhaskar
November 18, 2024 18:50 UTC
Sonalika Mini Tractor: यदि आप भी छोटी खेती और बागवानी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका डीआई 30 बागबान ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. Sonalika DI 30 BAAGBAN Tractor: खेतीबाड़ी के कामों को करने के लिए किसान कई प्रकार के कृषि उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर को माना जाता है. यदि आप भी छोटी खेती और बागवानी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए सोनालिका डीआई 30 बागबान ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस सोनालिका मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. सोनालिका ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 18:31 UTC
पटना से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई597 का पहिया पंक्चर हो गया। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत 175 यात्री विमान में बैठे थे। पायलट को पहिया पंक्चर होने की जानकारी मिली जिसके बाद तकनीकी टीम ने 25 मिनट में मरम्मत की। इसके बाद विमान ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। यह राज्यपाल को हवाई सफर में सात दिनों के भीतर दूसरी बार परेशानी का सामना करना पड़ा।जागरण संवाददाता, पटना। पटना से चेन्नई के लिए सोमवार को उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट का पहिया पंक्चर हो गया। यह जानकारी पायलट को उस वक्त हुई, जब राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत 175 यात्री विमान में बैठ चुके थे। पहिया बदले जाने तक सभी यात्री और क्रू मेंबर विमान में ही बैठे रहे।आधे घंटे बाद पंक्चर ठीक कर विमान ने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। सात दिनों के भीतर यह दूसरी बार है, जब राज्यपाल को हवाई सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे पहले चंडीगढ़ के विमान में देरी की वजह से वे पटना एयरपोर्ट से राजभवन लौट गए थे। 25 मिनट में की गई पहिये की मरम्मत बताया जाता है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई597 सोमवार की दोपहर ढाई बजे चेन्नई के लिए टेकऑफ करने वाली थी। इसी विमान से राज्यपाल को भी जाना था। उन्हें मिलाकर 175 यात्री विमान में सवार हो चुके थे। इस बीच पायलट को विमान के पंक्चर होने की जानकारी हुई।उन्होंने तत्काल विमानन कंपनी के स्थानीय अधिकारियों और एटीसी को सूचित किया, जिसके बाद फ्लाइट को पार्किंग में खड़ा कर दिया गया। तकनीकी टीम ने 25 मिनट में ही पहिये की मरम्मत कर दी। दूसरी टीम ने विमान का पुन: परीक्षण किया और पूरी तरह आश्वस्त होने पर टेकऑफ की अनुमति दी। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। यात्रियों को तकनीकी खराबी के बारे में लगातार अपडेट किया जाता रहा।
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 18:13 UTC
47 years before Justice Sanjiv Khanna took oath as the 51st Chief Justice of India, his family would have got their first CJI in Justice Hans Raj Khanna. During the Emergency imposed by then Prime Minister Indira Gandhi, several agitating citizens, opposition leaders, activists and critics were detained, often without trial. It was then that Justice HR Khanna’s 4:1 dissenting judgment in ADM Jabalpur vs Shivkant Shukla case cost him India’s top legal post. The Indira Gandhi government appointed Justice Beg the Chief Justice of India, superseding Justice Khanna. Justice HR Khanna was proven right…Video Producer: Mayank ChawlaVideo Editor/Animation/AI Illustration: Abhishek Sharma
Source:The Telegraph
November 18, 2024 18:12 UTC
Gwalior Traffic News: ग्वालियर में रास्ते हैं जाम के, फंसे तो मंजिल होगी दूरग्वालियर में कुछ रास्ते दशकों से जाम का दर्द झेल रहे हैं। सड़कें चौड़ी हुईं, डिवाइडर बने, ट्रैफिक सिग्नल भी लगे, लेकिन इन रास्तों पर जाम की समस्या खत्म नहीं हुई।जाम के कारण यहां 30 मिनट का सफर 45 मिनट का हो जाता है।शिंदे की छावनी पुलिस चौकी के पास लगा वाहनों का जाम।HighLights रामदास घाटी, शिंदे की छावनी और हजीरा चौराहे पर नहीं सुधरे हालात ट्रैफिक डायवर्ट, ट्रैफिक इंजीनियरिंग के जरिए सुधार के नहीं किए जा रहे प्रयास जाम के कारण यहां 30 मिनट का सफर 45 मिनट का हो जाता हैनईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। प्रदेश के चार महानगरों में शामिल ग्वालियर में कुछ रास्ते दशकों से जाम का दर्द झेल रहे हैं। सड़कें चौड़ी हुईं, डिवाइडर बने, ट्रैफिक सिग्नल भी लगे, लेकिन इन रास्तों पर जाम की समस्या खत्म नहीं हुई। इन रास्तों में प्रमुख रूप से रामदास घाटी, शिंदे की छावनी कांग्रेस कार्यालय के सामने वाली सड़क शामिल हैं। जाम के कारण यहां 30 मिनट का सफर 45 मिनट का हो जाता है। साधारण ट्रैफिक मैनेजमेंट फार्मूले से इन मार्गों से ट्रैफिक लोड कम किया जा सकता है, लेकिन कभी इस दिशा में ठोस प्रयास नहीं किए गए। इससे इन रास्तों पर अब जाम आम हो चुका है।तानसेन समारोह के पहले सुधार जरूरी अखिल भारतीय तानसेन समारोह में देश विदेश से लोग आते हैं। तानसेन समाधि स्थल हजीरा चौराहे पर है, ऐसे में लोगों को यहां पहुंचने में खासी दिक्कत होती है। यदि समय रहते ट्रैफिक सुधार के लिए प्रयास किए जाएं तो समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।रामदास घाटी मार्ग, ट्रैफिक लोड 800-1000 वाहन अब तक: पहले यहां से नैरोगेज ट्रेन निकलती थी, जिसे जाम का कारण बताया जाता था। अब यह ट्रेन बंद हो चुकी है, लेकिन फाटक अब भी लगे हुए हैं। पटरियां भी पूरी तरह नहीं हटाई गईं। अब भी पटरी के अवशेष दिखाई देते हैं।स्थिति: रामदास घाटी पर फालका बाजार, शिंदे की छावनी, मानसिक आरोग्यशाला, शब्द प्रताप आश्रम, घोसीपुरा के साथ ही आसपास की कुछ गलियों का ट्रैफिक पहुंचता है। सुबह 10-11 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक यहां खासा जाम लगता है। समाधान: घोसीपुरा मार्ग को वन वे करके कटीघाटी से ट्रैफिक निकाला जा सकता है। शब्द प्रताप आश्रम के ट्रैफिक को लक्ष्मण तलैया से डायवर्ट किया जा सकता है। जिससे रामदास घाटी पर लोड कम होगा और जाम की समस्या कम होगी।
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 18:07 UTC
Vande Bharat Train वंदे भारत एक्सप्रेस में बिना टिकट चढ़ने पर एक पिता को भारी जुर्माना भरना पड़ा। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अपने बेटे को छोड़ने गए राम विलास यादव गलती से ट्रेन में चढ़ गए। दरवाजा बंद होने पर वह उतर नहीं पाए और उन्हें 2870 रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। रेलवे ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वंदे भारत के दरवाजे सेंसर आधारित होते हैं।जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को राम विलास यादव अपने बेटे को छोड़ने पहुंचे थे। इसी बीच वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। दरवाजा खुलते ही राम विलास भी बेटे के साथ सी-छह चेयर में चढ़ गए। बेटे का सामान सीट के पास रखने के बाद पिता उसे सफर की नसीहतें देने लगे इसी बीच दरवाजे बंद होने का अनाउंसमेंट हुआ।रेलवे ने काटा 2870 रुपये का जुर्माना राम विलास दरवाजे की ओर भागे लेकिन तब तक दरवाजा बंद हो गया। ट्रेन रुकवाने के लिए राम विलास चालक की केबिन पहुंचे और अपनी समस्या बताई। उनके बार-बार करने के बाद भी चालक ने ट्रेन नहीं रोकी। हालांकि चेकिंग स्टाफ को उसने जरूर बुला लिया।
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 16:10 UTC
अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली Swara Bhaskar इन दिनों एक नए विवाद में फंस गई हैं। सोशल मीडिया पर स्वरा की एक तस्वीर है जो जमकर वायरल हो रही है। फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। पूरा मामला क्या है ये बताने से पहले आपको दिखाते हैं स्वरा की वायरल हो रही वो तस्वीर.. #SwaraBhaskar #FahadAhmed #SwarBhaskarPicture #SwaraBhaskarNews #MaulanaSajjadNomani #ViralNews #LatestNews
Source:Dainik Bhaskar
November 18, 2024 15:45 UTC
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी कर 12 वर्ष के बेटे का पालन करती है। पति कुछ माह से महीने में कुछ ही दिन आता था। बीते माह पति अपने दोस्त के साथ घर आया था। बाजार से खाने का सामान लाकर उसे और पुत्र को खिलाया। खाना खाने के बाद वो बिस्तर पर लेट गई। सुबह देर से आंख खुली। उस समय गाैर नहीं किया।जागरण संवाददाता, आगरा: एत्माद्दौला की रहने वाली महिला ने पति से तलाक के बाद पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र के मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया। एक माह पूर्व पति अपने अछनेरा के गांव बिहारा के निसार को लेकर घर आया। खाने में नशीला पदार्थ खिला कर दोस्त से पत्नी के साथ दुष्कर्म कराया।इसके बाद पत्नी से दो लाख रुपये मांगने लगा।मना करने पर पत्नी को वीडियो भेज प्रसारित करने की धमकी दी।वीडियो देख पत्नी परेशान हो गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पति ने दोस्त से करवाया पत्नी का दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी कर 12 वर्ष के बेटे का पालन करती है। पति कुछ माह से महीने में कुछ ही दिन आता था। बीते माह पति अपने दोस्त के साथ घर आया था। बाजार से खाने का सामान लाकर उसे और पुत्र को खिलाया। खाना खाने के बाद वो बिस्तर पर लेट गई। सुबह देर से आंख खुली। उस समय गाैर नहीं किया।इसके बाद पति ने जरूरत बता कर पांच हजार रुपये मांगे तो उसने दे दिए। इसके बाद 16 नवंबर को फोन कर दो लाख रुपये मांगे। मना करने पर दूसरे व्यक्ति के साथ अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। उसके मोबाइल पर वीडियो भेजा। वीडियो में खुद को पति के दोस्त के साथ देखकर वो परेशान हो गई। थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस को बरगलाता रहा आरोपित पति इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजेंद्र त्यागी ने बताया कि आरोपित पति से पूछताछ करने पर उसने पहले पत्नी पर नशेे में गलत काम करने का आरोप लगाया। वीडियो में महिला और उसका पुत्र बेहोश नजर आए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपराध स्वीकार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है।
Source:Dainik Jagran
November 18, 2024 15:43 UTC