Kedarnath By Election Live: शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, कुल 57.64 फीसदी हुई वोटिंग

07:31 PM, 20-Nov-2024 शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान, कुल 57.64 फीसदी हुई वोटिंग केदारनाथ विधानसभा के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम छह बजे तक 57.64 फीसदी वोटिंग हुई है।06:50 PM, 20-Nov-2024 पहले खेतीबाड़ी व पशुपालन के कार्य, फिर मतदान को पहुंची महिलाएं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में महिलाओं ने पहले खेतीबाड़ी व पशुपालन से जुड़े कार्य निपटाए और बाद में मतदान के लिए पहुंची। अधिकांश पोलिंग बूथों पर दोपहर बाद महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी।05:40 PM, 20-Nov-2024 शाम पांच बजे तक हुआ 58.25 फीसदी मतदान केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में शाम 5 बजे तक 58.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। कई बूथों पर अभी भी मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।05:03 PM, 20-Nov-2024 महिला मतदाताओं की संख्या रही हमेशा अधिक केदारनाथ विस में महिला मतदाता हमेशा से निर्णायक रहे हैं। वर्ष 2002 से 2022 तक हुए विस चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही है।04:01 PM, 20-Nov-2024 दोपहर तीन बजे तक हुआ 47 फीसदी मतदान दोपहर तीन बजे तक 47 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं, दोपहर बाद भी मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी है। मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।03:43 PM, 20-Nov-2024 केदारनाथ तक ही सिमटकर रह गया केदारनाथ विस का उप चुनाव केदारनाथ विस उप चुनाव केदारनाथ मंदिर तक सीमित होकर गया। पूरे प्रचार में कांंग्रेस ने सरकार पर केंदारनाथ मंदिर को लेकर निशाना साधा। वहीं, सरकार भी ज्यादातर मौकों पर सफाई देती रही, जिसके चलते जनता से जुड़े सड़क, स्वास्थ्य, संचार, शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दे इस अहम चुनाव में गौंण होकर रह गए। अन्य प्रत्याशियों ने भी जनता की नब्ज नहीं पकड़ी।विज्ञापनविज्ञापन03:05 PM, 20-Nov-2024 दोनों दलों का मकसद शैलारानी के वोट बैंक को साधना चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने ऐश्वर्य के घर जाकर उनके साथ लंच किया तो अपने राजनीतिक शिष्य के चुनाव प्रचार में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पार्टी नेताओं की टोली लेकर ऐश्वर्य के घर पहुंच गए। दोनों दलों का मकसद कांग्रेस और भाजपा में रहीं शैलारानी के उस वोट बैंक को साधने की है, जो दलीय विचार से इतर उनके व्यक्तिगत संबंधों के कारण उनके पीछे चला।02:19 PM, 20-Nov-2024 ऐश्वर्य की राय भी हुई अहम केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में अचानक पूर्व विधायक दिवंगत रावत शैलारानी की बेटी ऐश्वर्य की राय महत्वपूर्ण मानी गई। टिकट की मुराद पूरी न होने के बाद ऐश्वर्य की चुप्पी ने भाजपा और कांग्रेस को अपने-अपने ढंग से प्रभावित किया है। वह भाजपा और कांग्रेस की उम्मीदों की धुरी बन गई हैं01:41 PM, 20-Nov-2024 दोपहर एक बजे तक 34.40% मतदान केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.40% मतदान हुआ है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 34.40% मतदान हुआ है। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

Source:NDTV

November 20, 2024 04:26 UTC


Rajasthan Weather News: राजस्थान के कई इलाकों में गिरा पारा, चुरू रहा सबसे ठंडा, उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा

राजस्थान के कई इलाकों में तापमान गिरा है। यही कारण है कि चुरू में पिछले 24 घंटों की अवधि में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सीकर में पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उधर बाड़मेर में 31.9 तापमान दर्ज किया गया। वहीं मौसम केंद्र के अनुसार सीकर और चूरू राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान में भी ठंड का असर अचानक बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। न्यूनतम तापमान में भी 7 डिग्री सेल्सियस तक ​की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं अधिकतक तापमान भी 5 डिग्री तक गिरा है। ​कई जिलों में एक्यूआई यानी हवा की गुणवत्ता की बात करें तो बुधवार को भिवाड़ी में एक्यूआई 300 से भी ​अधिक हो गया है। चुरू में बढ़ी ठंडराजस्थान के कई इलाकों में तापमान गिरा है। यही कारण है कि चुरू में पिछले 24 घंटों की अवधि में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सीकर में पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उधर, बाड़मेर में 31.9 तापमान दर्ज किया गया। वहीं मौसम केंद्र के अनुसार सीकर और चूरू राज्य के सबसे ठंडे स्थान रहे। यहां पारा गिरकर क्रमश: 7.2 और 7.2 और 9.6 डिग्री पर पहुंच गया। हवा की नमी भी 50 से 100 प्रतिशत के बीच है। इस वजह से ठंड का असर बढ़ा है और दिन में भी ठंड बढ़ गई है। राजस्थान के उत्तरी इलाकों में कोहरा

Source:NDTV

November 20, 2024 03:54 UTC


Balrampur News: सचिव जेल में, मंडी समिति में कामकाज प्रभावित

{"_id":"673cb1f1026f463c320f625b","slug":"secretary-in-jail-work-in-mandi-samiti-affected-balrampur-news-c-99-1-brp1003-117316-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: सचिव जेल में, मंडी समिति में कामकाज प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}बलरामपुर। भगवतीगंज स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव कई दिनों से जेल में बंद हैं। सचिव के न रहने के कारण समिति में कामकाज प्रभावित हो रहा है। वजह, सचिव की जगह अभी तक किसी को प्रभार नहीं दिखा गया है। इस कारण रूटीन काम भी ठप पड़ा है।और पढ़ेंविज्ञापनकृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव ओमप्रकाश शुक्ल को शीशम के पेड़ को बिना नीलाम कराए बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 11 नवंबर से ही वह जेल में बंद हैं। समिति में सचिव के न रहने के कारण उनके स्तर के काम प्रभावित हो रहे हैं। निरीक्षक विनय सरोज ने बताया कि समिति में सचिव स्तर के ही सभी काम रहते हैं। सचिव न होने के कारण इस समय कुछ कामकाज नहीं हो पा रहा है। प्रशासन स्तर से किसी को सचिव का चार्ज भी नहीं दिया गया है। ऐसे में कई फाइलों पर हस्ताक्षर आदि काम प्रभावित हो रहा है। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि इस समय अपर एसडीएम राकेश जयंत मंडी समिति के सभापति के रूप में कार्यभार देख रहे हैं।विज्ञापनविज्ञापनव्यापारियों को हो रही दिक्कतसमिति परिसर में नियमित निगरानी न होने के कारण सब्जी मंडी में भी गंदगी फैली हुई है। सब्जी मंडी में छुट्टा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसे में सब्जी व्यापारियों की भी समस्या बढ़ गई है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया मंडी परिसर में छुट्टा जानवरों की समस्या बनी हुई है। जानवरों के झुंड सब्जियों को बर्बाद कर देते हैं। जानवरों को भगाने के लिए समिति की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जाती है।

Source:NDTV

November 20, 2024 03:46 UTC


Latest Updates from Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश न्यूज़ : Wed Nov 20 2024 ताजा समाचार

ETV Bharat / state / Uttar Pradesh News > UP News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News in Hindi - 20 November 2024UP News Live - Latest Updates from Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश न्यूज़ : Wed Nov 20 2024 ताजा समाचार- रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश! रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश! रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश! रूपवती हत्याकांड; 40 हजार रुपये सुपारी देकर कराई हत्या, बहन की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश! | Read More ETV Bharat Live Updates - FLIGHTS DELAYED DUE TO BAD WEATHER

Source:NDTV

November 20, 2024 03:27 UTC


Chhindwara News: जीप के खाई में गिरने से नौ मजदूर घायल, 20 लोग थे सवार

{"_id":"673cb4df4601d15edc06b960","slug":"9-labourers-injured-20-labourers-on-board-in-gorge-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2334496-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: जीप के खाई में गिरने से नौ मजदूर घायल, 20 लोग थे सवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Tue, 19 Nov 2024 09:55 PM ISTघायलों को ले जाते हुए - फोटो : अमर उजालाविस्तार Follow Usछिंदवाड़ा जिले में सावरी बाजार अंतर्गत प्रधान घोघरी मोड़ के पास आज यानी मंगलवार शाम एक जीप MH-30 L-8473 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उसमें सवार करीब नौ मजदूर घायल हो गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं। उन्हें खटिया पर डालकर खाई से सड़क पर फिर एंबुलेंस से जिला अस्पताल तक लाया गया।और पढ़ेंविज्ञापनजानकारी मिलते ही पांच एंबुलेंस घटना स्थल पर भेजी गई है। बताया जा रहा है कि चार मजदूर वाहन के नीचे दबे थे, जिन्हें निकालने की कोशिश की गई। एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण और पुलिसकर्मी मिलकर घायलों के बचाव कार्य में जुटे रहे। वाहन में सवार एक युवक के मुताबिक, ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है।विज्ञापनविज्ञापनजीप में थे 20 लोग सवारप्राथमिक सूचना के अनुसार, जीप में ड्राइवर समेत करीब 20 लोग सवार थे। घायलों में सीमा धुर्वे पिता जनकू धुर्वे उम्र 18 साल निवासी बड़गोना, अनिता उईके सुनील उईके 27 वर्ष, रनो कुसरा पति लच्छी कुशराम 55 साल, समोदरी पति रखनलाल, संतरा पति सुखदेव 50 साल, अर्जुन पिता शंकर लावा घोघरी, अंकेश पिता रमूलाल 28 साल, अनिता उईके, रूपा धुर्वे पति सुभाष धुर्वे 25 साल, संदीप पिता संदीप धुर्वे 12 साल, सलिता धुर्वे पति मिथुन धुर्वे 23 साल, निकिता धुर्वे मनोज धुर्वे 14 साल घायल हुए हैं।

Source:NDTV

November 19, 2024 22:26 UTC


Muzaffarnagar News: मूर्तिकला प्रतियोगिता में अनन्या ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

{"_id":"673cf5fd7c5db501010e5279","slug":"ananya-got-first-place-in-sculpture-competition-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-134246-2024-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: मूर्तिकला प्रतियोगिता में अनन्या ने प्राप्त किया प्रथम स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनमुजफ्फरनगर। भागवंती सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की अनन्या ने उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव की मूर्तिकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ग्रामीण महिला के परिवेश की मिट्टी की मूर्ति में ढालकर अनन्या ने अपनी प्रतिभा का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। भागवंती सरस्वती शिशु मंदिर कॉलेज की प्राचार्या सीमा गोयल ने बताया कि विद्यालय स्तर से राज्य स्तर पर अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। 17 नवंबर को उज्जैन में हुई प्रतियोगिता में अनन्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता, प्रबंधक प्रमोद कुमार और शिक्षिकाओं ने छात्रा को बधाई दी।और पढ़ें

Source:NDTV

November 19, 2024 22:04 UTC


कुंदरकी उपचुनाव: पुलिस छापे में बरामद हुई मतदाता लिस्ट-पर्ची, हिरासत में दो प्रिंटिंग प्रेस संचालक… मची खलबली!

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर प्रशासन-पुलिस सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस ने दो प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारा जहां वोटर लिस्ट और पर्ची छपाई की सूचना मिली थी। हालांकि प्रिंटिंग प्रेस पर कोई सामग्री नहीं मिली लेकिन दो संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं विधानसभा के नेता विरोधी दल ने प्रेक्षकों से मुलाकात की है।जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर प्रशासन-पुलिस पूरी सतर्कता बरत रहा है। कोतवाली क्षेत्र की दो प्रिंटिंग प्रेस में वोटर लिस्ट और पर्ची छपाई की सूचना पर पुलिस ने दो जगह छापा मार दिया। हालांकि, प्रिंटिंग प्रेस पर कोई सामग्री तो पुलिस को नहीं मिली, लेकिन दो संचालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह है पूरा मामलाचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। अवैध कार्य करने वालों पर भी पूरी निगाह रखी जा रही है। सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र नीम की प्याऊ की गली में प्रिंटिंग प्रेस पर मतदाता सूची और मतदाता पर्चियां छापी जा रहीं हैं।एसएसपी ने सूचना मिलने के फौरन बाद सिविल लाइंस सीओ अर्पित कपूर को छापा मारने के लिए भेज दिया। पुलिस के छापा मारने से वहां खलबली मच गई। पर्ची छपवाने के लिए आए लोगों पुलिस को नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने प्रेस के गोदाम और दुकान की तलाशी ली तो कई वोटर लिस्ट और वोटर पर्ची बरामद हुई। मौके से सारे दस्तावेज बरामद कर पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

November 19, 2024 21:04 UTC


Dehradun News: स्कूल में 725 छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर

{"_id":"673ca368dcff5c9737020b0e","slug":"sweaters-distributed-to-725-students-in-the-school-dehradun-news-c-5-drn1005-551119-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: स्कूल में 725 छात्र-छात्राओं को वितरित किए स्वेटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}देहरादून। पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास संस्था की ओर से गढ़ी कैंट स्थित ब्लूमिंग बड्स जूनियर हाई स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 725 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इसके साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन भी वितरित की गई। यहां भाजपा के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण की अध्यक्ष वंदना बिष्ट ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। इस मौके पर विष्णु प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र कौर, महेंद्र सिंह, नीतू बिष्ट, ममता खत्री, प्रभा शाह, रजनी रावत, कल्पना वर्मा आदि मौजूद रहे। संवादऔर पढ़ें

Source:NDTV

November 19, 2024 19:12 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...