अमृतसर में रिश्वत लेने की VIDEO: कार सवार युवक ने पुलिसवाले की जेब में रुपए डाले और आराम से निकल गया

Hindi NewsLocalPunjabAmritsarAmritsar Traffic Police Bribe Taking Video Novelty Chowkअमृतसर में रिश्वत लेने की VIDEO: कार सवार युवक ने पुलिसवाले की जेब में रुपए डाले और आराम से निकल गयाअमृतसर एक दिन पहलेकॉपी लिंकअमृतसर के चौक पर पुलिस वाले की जेब में रुपए डालता युवक।पंजाब के अमृतसर में ट्रैफिक पुलिस मुलाजिम के सरेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आई है। इसमें युवक चालान काट रहे पुलिस वाले की जेब में रुपए डालकर वहां से चला जाता है। रुपए जेब में आने के बाद पुलिस वाला भी न तो रुपए लौटाता है और न ही उसे रोकता है।दोनों के बीच की बातचीत नहीं सुनाई दे रही, लेकिन इससे स्पष्ट

December 07, 2023 15:29 UTC


MP Vidhansabha News: सोलहवीं विधानसभा के नव नवनिर्वाचित सदस्यों का विधान सभा में आगमन शुरू

भोपाल सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज विधानसभा में पहुंचना प्रारंभ हो गया है। प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा निर्वाचन उपरांत विधान सभा पहुँचे कांग्रेस व भाजपा से निर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया,मा.सदस्यों द्वारा प्रमुख सचिव से जानकारी हेतु अनेक मुद्दों पर चर्चा की चर्चा की गई। नवनिर्वाचित सदस्यों में सर्वप्रथम आने वालों में मैहर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी रहे।प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने विधानसभा सचिवालय द्वारा सदस्यों के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। विधानसभा में पधारे माननीय सदस्यों ने सचिवालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की तथा सदस्यों ने अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए तथा विधानसभा की ओर से प्रदाय किए जा रहे साहित्य एवं रेलवे कूपन प्राप्त कर परिचय पत्र बनाने हेतु छायाचित्र खिंचवाए तथा ब्लड ग्रुप हेतु मेडिकल चेकअप कराया एवं सचिवालय द्वारा सदस्यों के डिजिटल हस्ताक्षर भी लिए जा रहे हैं।आज प्रातः 11 बजे से शाम 6:30 बजे आगंतुक सदस्यों में श्रीकांत चतुर्वेदी, धर्मेंद्र लोधी, प्रहलाद लोधी, श्रीमती प्रतिमा बागरी, मथुरालाल डामर, श्रीमती मंजू राजेंद्र दादु, बृज बिहारी पटेरिया, सतीश मालवीय, महेंद्र नागेश, हजारीलाल दांगी, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्रीमती चंदा गौर, दिनेश जैन बॉस, महेश परमार, अभिजीत शाह, प्रीतम सिंह लोधी, श्रीमती उमा देवी खटीक, राजकुमार मेव, केदार डाबर, भैरोंसिंह बापू, श्रीमती निर्मला सप्रे, योगेंद्र सिंह, डॉ. रामकिशोर दोगने, ओमकार सिंह मरकाम,बहन रामसिया भारती, केशव देसाई, साहब सिंह गुर्जर, गौतम टेटवाल, सुनील उइके, सुरेश राजे, विवेक विक्की पटेल, श्रीमती झूमा सोलंकी, अरुण भीमावद, कैलाश कुशवाहा, फूलसिंह बरैया, दिनेश गुर्जर, देवेंद्र सखवार, चैन सिंह बरकड़े, नारायण सिंह पट्टा, राजेन्द्र मंडलोई, लखन घनघोरिया एवं सिद्धार्थ कुशवाहा एवं अभय मिश्रा सहित तक कुल 43 सदस्य विधानसभा पहुंचे जिसमें भाजपा के 26 एवं कांग्रेस के 17 सदस्य हैं।

December 07, 2023 15:20 UTC


बिजली कर्मचारियों को पेड़ से बांधकर पीटा VIDEO: गांव में एलटी लाइन पर काम करने गए थे कर्मचारी

Business NewsLocalMpMorenaElectricity Workers Tied To A Tree And Beaten VIDEOबिजली कर्मचारियों को पेड़ से बांधकर पीटा VIDEO: गांव में एलटी लाइन पर काम करने गए थे कर्मचारीमुरैना एक दिन पहलेकॉपी लिंकमुरैना के बागचीनी क्षेत्र में एलटी लाइन पर काम करने गए बिजली कर्मचारियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा तथा उनमें से एक कर्मचारी पेड़ से बांध दिया तथा उसे पीटा। बाद में अन्य ग्रामीणों ने आकर उन्हें बचाया। जब कर्मचारी को पेड़ से छुड़ाया जा रहा था उसे समय वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसका VIDEO बना लिया और वायरल कर दिया।बता दें कि, बिजली कंपनी के कर्मचारी ट्रांसफार्मर की एलटी

December 07, 2023 12:10 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...