Rajasthan News : मेवाड़ राजपरिवार में विश्वराज सिंह के राजतिलक पर बवाल, समर्थकों ने काटा हंगामा

ABP News: मेवाड़ राज परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बड़े बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक को लेकर विवाद उठ गया है। महेंद्र सिंह के निधन के बाद, राजपरिवार के उत्तराधिकारी के रूप में विश्वराज सिंह का नाम सामने आया, लेकिन यह निर्णय परिवार के कुछ सदस्यों और अन्य समर्थकों को ठीक नहीं लगा। कुछ पारंपरिक परिवार सदस्य और क्षेत्रीय नेता इस फैसले के खिलाफ हैं और उनका कहना है कि राजतिलक का यह अधिकार किसी और सदस्य को मिलना चाहिए। इस विवाद ने मेवाड़ परिवार में एक नई राजनीतिक और सामाजिक हलचल पैदा कर दी है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या विश्वराज सिंह मेवाड़ को राजतिलक मिलेगा या पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार कोई अन्य व्यक्ति इस पद को संभालेगा।

Source:NDTV

November 26, 2024 08:56 UTC


बेगूसराय पेट्रोल पंप में लूट का वीडियो देखें, कैसे रॉड से कैशियर के सिर पर बदमाशों ने किया वार

बेगूसराय पेट्रोल पंप में लूट का वीडियो देखें, कैसे रॉड से कैशियर के सिर पर बदमाशों ने किया वारबेगूसराय: बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप में घुसकर कैशियर के साथ मारपीट की और करीब 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जहां आप देख सकते हैं कि दो की संख्या में बदमाश दाखिल हुए और लोहे के रॉड से सिर पर बेहरमी से बार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर गल्ला में रखे रुपये लूट कर फरार हो गए।घटना बलिया थाना क्षेत्र की बड़ी बलिया के पास एन एच 31 के भोला ऑटो सर्विस की है। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह करीब 3 बजे दो की संख्या में हथियारबंद बदमाश पेट्रोल पंप के अंदर दाखिल हुए और पंप के अंदर सो रहे सदानंदपुर निवासी कैशियर मुकेश कुमार के साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर पंप में रखे करीब 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना पेट्रोल पंप मालिक विवेक कुमार को दी गई, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना पुलिस पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल कैशियर मुकेश कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे बलिया में प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर किया गया है।

November 26, 2024 07:48 UTC


पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन को मिली मंजूरी, 2481 करोड़ रुपये का रखा गया बजट!

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का उद्देश्यराष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन का उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए एनएफ कार्य प्रणालियों को बढ़ावा देना है. प्राकृतिक खेती स्वस्थ मृदा इकोसिस्टम का निर्माण और रखरखाव करेगी, जैव विविधता को बढ़ावा देगी और प्राकृतिक खेती के अनुसार लाभकारी स्थानीय स्थायी खेती के लिए उपयुक्त लचीलापन बढ़ाने के लिए विविध फसल प्रणालियों को प्रोत्साहित करेगी. इसके अलावा, किसानों के लिए उपयोग के लिए तैयार एनएफ लागत की आसान उपलब्धता और पहुंच प्रदान करने के लिए आवश्यकता-आधारित 10,000 जैव-इनपुट संसाधन केंद्र (बीआरसी) स्थापित किए जाएंगे. इच्छुक किसानों को उनके गांवों के पास केवीके, एयू और एनएफ खेती करने वाले किसानों के खेतों में एनएफ पैकेज ऑफ प्रैक्टिस, एनएफ इनपुट की तैयारी आदि पर मॉडल प्रदर्शन फार्मों में प्रशिक्षित किया जाएगा. एनएमएनएफ कार्यान्वयन की वास्तविक समय की जियो-टैग और संदर्भित निगरानी एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.

November 26, 2024 07:28 UTC


Bhilwara news : पोर्टल पर अपलोड नहीं की विद्यार्थी संख्या, परीक्षा में आ सकती है परेशानी | Bhilwara news: Student number not uploaded on the portal, there may be problem in exam

पीएसपी पोर्टल के उप निदेशक ने कहा कि आगामी दिनों में समान परीक्षा होगी। इसके संबंध में पोर्टल पर सभी गैर सरकारी विद्यालयों की विद्यार्थियों की संख्या अपलोड करने के निर्देश दिए लेकिन पोर्टल पर विषयवार नामांकन अपलोड नहीं किया गया। यह खेदजनक है। निदेशक ने अंतिम चेतावनी देते कहा कि शेष रहे विद्यालयों के विद्यार्थियों की विषयवार सूचना तत्काल अपडेट कराएं। यह कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में निजी विद्यालयों की जिम्मेदारी होगी।उपनिदेशक ने बताया कि लगातार निर्देश के बाद भी निजी विद्यालयों की ओर से डेटा अपलोड नहीं किया जा रहा है। फॉर्म 7 व फार्म 7 ए के माध्यम से संख्या अपलोड न करने पर कार्रवाई की जाएगी। 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं इस साल स्टेट लेवल पर एक समय और एक पेपर से कराने की तैयारी है। निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों से उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों का डेटा मांगा है।भीलवाड़ा जिले की स्थिति सीबीईओ डॉ. राजेश जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में निजी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 1823 छात्र हैं। इनमें अब तक 1112 छात्रों का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड है। 711 छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया है। ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।

Source:NDTV

November 26, 2024 07:08 UTC


सिरसा में घर से टूंटियां-मोटर चुराई, VIDEO: 21 दिन पहले भी हुई चोरी; पुलिस ने पकड़े गए युवक पर नहीं की कार्रवाई - Sirsa News

सीसीटीवी में जाते हुए दिखाई दिया युवक।हरियाणा के सिरसा शहर के कीर्ति नगर में चोर ने एक मकान से टूटियां व पानी की मोटर चुरा ली। चोरी करने के बाद चोर गली में आया तो सीसीटीवी कैमरे में उसकी वीडियो कैद हो गई। मकान मालिक का कहना है कि वह कीर्ति नगर पुलिस चौकी में शिकायत दे चुका है,लेकिन पुलिस. जानकारी के अनुसार कीर्ति नगर की गली नंबर 8 में प्रेम सिंह पुत्र मनफूल का मकान है। प्रेम सिंह का कहना है कि 22 नवंबर की रात वह शादी समारोह में गया हुआ था। पीछे से एक चोर उसके मकान में घुस गया ओर मकान से 5 टूटीयां ,पानी की मोटर चुराकर ले गया। वापस लौटने पर उसे घटना का पता चला। पड़ोसियों के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो चोर उसमें कैद मिला।जानकारी देते हुए मकान मालिक प्रेम सिंह।फुटेज में चोर प्लास्टिक के कट्टे में चोरीशुदा सामान लेकर जाता दिखाई दे रहा है। प्रेम सिंह का कहना है कि उसने कीर्ति नगर चौकी में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई,लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित प्रेम सिंह का कहना है कि पुलिस को जल्द कार्रवाई कर चोर गिरफ्तार करना चाहिए।प्रेम सिंह का कहना है कि एक नवंबर को भी उसके मकान में चोर घूस गया था। वह मकान में नहीं था,पड़ोसियों ने उसे इसकी सूचना दी। इसके बाद वह मकान में पहुंचा और गेट बंद कर दिया। पड़ोसियों की मदद से उसने चोर को पकड़ लिया और उसे कीर्ति नगर चौकी ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त चोर ने पानी की टूटियां चुराई थी।सीसीटीवी में जाते हुए दिखाई दे रहा चोर।गली में कई बार हो चुकी है वारदातदो दिन तक पुलिस ने चोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह पुलिस चौकी जाकर अपनी टूटियां ले आया और मकान में वापस फिट कर दी। प्रेम सिंह का कहना है कि उनकी गली में कई बार चोरी हो चुकी है।

November 26, 2024 06:38 UTC


Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव को अब अपनी संभावनाएं झारखंड में ही तलाशनी चाहिए'

Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव को अब अपनी संभावनाएं झारखंड में ही तलाशनी चाहिए'सासाराम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने सांसद ललन सिंह के मुसलमानों वाले बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि ललन सिंह का बयान उनकी निजी राय हो सकती है, पार्टी की नहीं। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को बिहार छोड़ झारखंड में अपनी किस्मत आजमानी चाहिए।दरअसल, ललन सिंह ने कहा था कि मुसलमान जदयू को वोट नहीं देते। मनीष वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि यह बयान ललन सिंह का निजी बयान हो सकता है। यह जदयू का आधिकारिक रुख नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जदयू हमेशा से सभी धर्मों और जातियों की पार्टी रही है। यह सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। इसीलिए सभी जाति-धर्म के लोग जदयू को वोट देते हैं।तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को अब झारखंड में अपनी राजनीतिक संभावनाएं तलाशनी चाहिए। अगर वे झारखंड में उपमुख्यमंत्री बनते हैं तो जदयू उन्हें शुभकामनाएं देगी। साथ ही बिहार को भी उनसे मुक्ति मिल जाएगी। वर्मा ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झारखंड में सिर्फ चार सीटें जीतकर वे बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हैं, जबकि बिहार के उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

November 26, 2024 06:31 UTC


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन में खरीदी गईं धूल फांक रही 40 करोड़ रुपये की गाड़ियां

ABP News TV: दो साल पहले छत्तीसगढ़ की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डायल 112 सेवा के लिए 40 करोड़ की लागत से 400 बोलेरो गाड़ियों की खरीद की थी, लेकिन अब यह गाड़ियां रायपुर के बटालियन ग्राउंड में खड़ी-खड़ी जर्जर हो रही हैं। 15 महीने से ये गाड़ियां इस्तेमाल में नहीं आईं क्योंकि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद डायल 112 सेवा चलाने वाली कंपनी का टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। कांग्रेस ने सरकार की इस लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि मौजूदा सरकार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और गाड़ियों को सेवा में लाया जाएगा। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है।

Source:NDTV

November 26, 2024 06:28 UTC


Breaking News : Maharashtra में नए सीएम के सस्पेंस के बीच शिंदे के सांसदों ने पीएम से मांगा समय

ABP News TV: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के सीएम पद को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे नाराज हो गए हैं क्योंकि सीएम पद बीजेपी की तरफ जा सकता है, जो उनकी इच्छा के खिलाफ है। शिंदे की नाराजगी अब सामने आ गई है और कहा जा रहा है कि अमित शाह मुंबई में सीएम पद के नाम का ऐलान कर सकते हैं। बीजेपी द्वारा सीएम पद तय किए जाने के बाद शिंदे ने इसे लेकर असहमति जताई है। सूत्रों का दावा है कि शिंदे किसी बड़े कदम की योजना बना सकते हैं, क्योंकि वे डिप्टी सीएम पद स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है और भविष्य में राजनीतिक उथल-पुथल की संभावना बढ़ गई है।

Source:NDTV

November 26, 2024 06:15 UTC


भास्कर एकेडमी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

घाघरा । प्रखंड मुख्यालय के देवी मंडप स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में भारतीय संस्कृति और अपनी सभ्यता को मूर्त रूप देने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व कविता प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ो बच्चों ने भागीदारी निभायी । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे भगवान शिव शंकर,दुर्गा,काली ,राधा कृष्ण,यमराज,भारत माता,डॉक्टर,सरना माता,किसान,आर्मी,इंजीनियर,परी,चाचा नेहरू,व शिक्षक बन बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सब का मन अपनी ओर आकर्षित कर लिया। मौके पर बतौर जज शैलेश सिंह,असिता उरांव,रूपा गुप्ता,अर्चना गुप्ता,चैना राजेश पांडेय, मनीषा कुमारी उपस्थित थे।

November 26, 2024 04:58 UTC


Stocks in News : खबरों के दम पर आज HUL, Ashoka Buildcon, BHEL, Wipro सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 26 नवंबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि उसके मौजूदा शेयरधारकों को एचयूएल में उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में नई इकाई में शेयर मिलेंगे. हालांकि, आइसक्रीम कारोबार को अलग करने की प्रक्रिया लागू कानूनों के अनुसार आवश्यक मंजूरी और प्रक्रियाओं पर निर्भर करेगी. Dhanuka Agritechधानुका एग्रीटेक ने इप्रोवालिकार्ब और ट्राइडिमेनॉल के अंतरराष्ट्रीय अधिकार हासिल करने के लिए जर्मनी की बायर एजी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Source:NDTV

November 26, 2024 04:05 UTC


दिल्ली में आज फिर AQI@400, हाइब्रिड मोड में स्कूल क्लास, जानें किस इलाके की हवा में कितना जहर

सर्दियों का सीजन आते ही दिल्ली ही हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इस बार फिर से दिल्ली की जहरीली हवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. आयोग के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करेंगी कि जहां भी जरूरी सुविधाएं हैं, 12वीं तक की सभी क्लास 'हाइब्रिड' मोड में संचालित की जाएं यानी फिजिकल क्लास के साथ ऑनलाइन का विकल्प भी दिया जाए. खराब श्रेणी में दिल्ली का AQIदिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत आनंद विहार 431 PM 2.5 का लेवल हाई 431 मुंडका 443 PM 2.5 का लेवल हाई 443 वजीरपुर 423 PM 2.5 का लेवल हाई 423 जहांगीरपुरी 422 PM 2.5 का लेवल हाई 422 आर के पुरम 399 PM 2.5 का लेवल हाई 399 ओखला 394 PM 2.5 का लेवल हाई 394 बवाना 424 PM 2.5 का लेवल हाई 424 विवेक विहार 432 PM 2.5 का लेवल हाई 432 नरेला 415 PM 2.5 का लेवल हाई 415दिल्ली में पॉल्यूशन बढ़ने के साथ ही एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री भी बढ़ चुकी है. पीएम 2.5 का का सेहत पर बुरा असरपीएम 2.5 का सेबत पर काफी बुरा असर होता है, ये प्रमुख प्रदूषक है.

Source:NDTV

November 26, 2024 02:08 UTC


बदमाश बोले- चाकू-पिस्टल रखना पाप है..कानून हमारा बाप है: खुद को डॉन-माफिया-किंग बताने वाले कान पकड़कर माफी मांगते दिखे; रायपुर पुलिस ने बनाया मीम VIDEO - Chhattisgarh News

बदमाश बोले- चाकू-पिस्टल रखना पाप है..कानून हमारा बाप है:रायपुर के बदमाश खुद को शहर का डॉन, माफिया और किंग बता रहे थे। सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल वाले लाइटर या कट्‌टे हाथ में लेकर वीडियो पोस्ट कर रहे थे। पुलिस ने इस बार अलग अंदाज में उनकी हेकड़ी निकाली है।. पुलिस ने एक्शन के बाद कुछ वीडियो जारी किए हैं। बदमाशों की हालत बिफोर और ऑफ्टर मीम स्टाइल में दिखाई है। वीडियो में बदमाश पहले दादागिरी करते दिखते हैं लेकिन फिर किसी के सिर के बाल उड़े हुए थे। किसी के कपड़े फटे थे। कोई रो रहा था, तो कोई हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था। वीडियो में बदमाश यह भी कह रहे हैं कि, चाकू-पिस्टल पकड़ना पाप है। कानून हमारा बाप है।आफ्टर और बिफोर के अंदाज में मीम वीडियो बनते हैं, वैसे ही इन बदमाशों के वीडियो पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।इन बदमाशों की निकली हेकड़ीमनीष मान्या नाम के बदमाश ने चाकू के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें लिखा था कि, हमारी शकल पर मत जाना, दिखते शरीफ हैं, लेकिन गुंडे वाले तेवर हैं। पिस्टल के साथ फोटो डाली लिखा रायपुर किंग।आकाश नाम का बदमाश खुद को सोशल मीडिया पर किलर 307 बताता है। चाकू के साथ पोज देते हुए इसने भी फोटो पोस्ट किया। इसके साथियों ने भी मुंडा गैंगस्टर है लिखकर तस्वीरें डाली। अब हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखे, सिर के बाल भी गायब थे।लाइफ लाइन 307 नाम की आईडी से तस्वीरें बदमाशों ने पोस्ट की। इसमें पिस्टल और चाकू के साथ युवक दिख रहे हैं। कैप्शन लिखा था कि, बाप को भेज तेरे बस की बात नहीं।पहले रायपुर किंग लिखकर फोटो डाली अब फटे कपड़ों में माफी मांगी।रायपुर में हर तीसरे दिन मर्डरपिछले दो महीने के ट्रेंड को समझें तो हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप की वारदात हो रही है। 80 दिन में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 बलात्कार समेत अन्य अपराध हैं। हाल ही में एक युवक को जेल के बाहर गोली मार दी गई। वहीं एक को जिंदा जला दिया गया था।पुलिस बोली घट रहा अपराधरायपुर पुलिस ने अपराध को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। पुलिस का दावा है कि अपराधों में कमी हुई है। शहर में चाकूबाजी में 2023 के मुकाबले 40 फीसदी कमी, छेड़छाड़ में 28 फीसदी समेत कुल अपराध में 3 प्रतिशत की कमी आई है। रायपुर SSP संतोष सिंह का कहना है कि, नशे के खिलाफ निजात अभियान से महिलाओं से जुड़े क्राइम में कंट्रोल हुआ है।SSP सिंह का कहना है कि, पुलिस ने शहर भर में बदमाशों पर कार्रवाई तेज की है। इसके अलावा नशे के खिलाफ निजात अभियान में अवैध नशे के सप्लायर पर एक्शन बढ़ा है। पुलिस के जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में फरवरी से लेकर अब तक कुल अपराध 7970 हुए हैं। वहीं 2023 में 8224 अपराध दर्ज हुए थे। मतलब पिछले साल की तुलना में अपराधों में तीन प्रतिशत कमी आई है।----------------------इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए...रायपुर में हर तीसरे दिन मर्डर और दूसरे दिन रेप:80 दिन में 23 हत्या और 40 बलात्कार; शूटर्स ने जेल के बाहर मारी गोलीरायपुर में क्राइम ग्राफ रेड अलर्ट पर है। हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप की वारदात हो रही है। 80 दिन में अलग-अलग अपराध के 2000 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इनमें 23 हत्या और 40 बलात्कार समेत अन्य अपराध हैं। हाल ही में एक युवक को जेल के बाहर गोली मार दी गई। वहीं एक को जिंदा जला दिया गया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

November 26, 2024 01:15 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */