Delhi News: पटेल नगर हादसे पर बिजली मंत्री आतिशी सख्त, मुख्य सचिव को दिए जांच के आदेश; 26 जुलाई तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

बिजली मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए है कि, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कारवाई की जाये और उससे संबंधित रिपोर्ट अगले 2 दिनों के भीतर सौंपी जाये। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए नीतिगत सुझाव मांगे है। ताकि ऐसी घटनाओं पर रोकथाम लगाई जा सके।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पटेल नगर में करंट लगने से आईएएस अभ्यर्थी के मौत होने की घटना पर बिजली मंत्री में सख्त रुख अपनाया है। बिजली मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को इस घटना की जांच करने के निर्देश दिये है। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए है।सहायता अनुग्रह राशि को लेकर बिजली मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए है कि, मृतक के परिजनों को सहायता अनुग्रह राशि देने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए और कल शाम 5 बजे तक इसका प्रस्ताव उन्हें सौंपा जाए।बिजली मंत्री आतिशी ने कहा कि, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पटेल नगर इलाके में करंट लगने से 26 वर्षीय आईएएस अभ्यर्थी की जान चली गई। सरकारी अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण एक युवा की जान चली गई। ऐसे में मौत के कारण का पता लगाने की जरूरत है और दोषियों पर जिम्मेदारी तय कर सख्त कारवाई करने की जरूरत है ताकि यह भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके।

July 24, 2024 17:53 UTC


भारत को समझने के लिए यहां की कृषि को समझें: जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन

जहां उन्होंने कहा कि अगर भारत को समझना है, तो सबसे पहले इसकी कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका को समझें. भारत को समझने के लिए यहां की कृषि को समझना होगाकेजे चौपाल में अपने संबोधन में डॉ. एकरमैन ने भारत और जर्मनी के कृषि परिदृश्यों की तुलना करते हुए कहा कि जर्मनी की केवल 2% आबादी ही कृषि में लगी हुई है, लेकिन इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रभाव है और उच्च दक्षता के लिए उन्नत तकनीक का लाभ उठाता है. फिलिप एकरमैन ने कृषक समुदाय के प्रति समर्पण के लिए कृषि जागरण की सराहना की, कृषि के सकारात्मक और गतिशील पहलुओं को उजागर करने के इसके प्रयासों की सराहना की और कृषक समुदाय को सशक्त बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव तथा इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक समूह फोटोग्राफ के साथ हुआ.

July 24, 2024 16:28 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...