अगले 48 घंटों के दौरान इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट!

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. आज का मौसममौसम विभाग के अनुसार, आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभवना है. आईएमडी ने आज रात/सुबह के समय हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. 26 से 28 नवंबर के दौरान केरल, माहे और 26 से 29 नवंबर के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. घना कोहरा छाए रहने की संभावनाभारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 26 से 30 नवंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर, 28 से 30 नवंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और 28 नवंबर से 1 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

November 26, 2024 00:03 UTC


टीचर से रेप, आरोपी नेता को नहीं पकड़ रही पुलिस: साधना-नूरी बोलीं- बालाघाट बंद कराएगी कांग्रेस; भाजपा ने कहा- नौटंकी कर रहीं - Bhopal News

महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नूरी खान और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।बालाघाट संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस बीजेपी से बेटियां बचाओ अभियान चलाएगी। भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमपी कांग्रेस कमेटी की महासचिव साधना भारती और महिला कांग्रेस की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नूरी खान. उन्होंने कहा कि टीचर से रेप के आरोपी बालाघाट से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे को मोहन सरकार की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। बीजेपी के व्याभिचारी नेताओं से बेटियां बचाओ जन जागरण अभियान पूरे बालाघाट संसदीय क्षेत्र में चलाया जाएगा। सीएम को भी ज्ञापन पहुंचाया जाएगा।साधना भारती ने कहा-आजकल एमपी में बीजेपी की दलित, पिछड़ा, आदिवासी विरोधी और बहन-बेटी, महिला विरोधी सरकार है। बीजेपी के बलात्कारी नेताओं से सरकारी टीचर भी सुरक्षित नहीं हैं।नूरी खान ने कहा-अगर एक हफ्ते में रेप के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने के साथ बालाघाट बंद कराएगी। महिला कांग्रेस भी इसमें शामिल होगी।नारोलिया बोलीं- घड़ियाली आंसू बहाती है कांग्रेसउधर, नूरी खान और साधना भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने नौटंकी बताया है। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस सिर्फ महिला अत्याचारों पर घड़ियाली आंसू बहाना जाती है। प्रदेश सरकार ने बहन - बेटियों के लिए बहुत काम किए हैं, भाजपा सरकार को कांग्रेस के किसी नेता से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है।'उन्होंने कहा, 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा, साधना भारती या फिर नूरी खान हों, इन्हें महिला उत्पीड़न की सिर्फ वो ही घटनाएं दिखाई देती हैं, जो भाजपा शासित राज्यों में घट री हों।' नारोलिया राज्यसभा की सांसद भी हैं।बड़ी मुश्किल से हुई रिपोर्ट, गिरफ्तारी आज तक नहीं साधना ने कहा, 'दलित हिंदू टीचर का शोषण करने के बाद आरोपी भूपेंद्र 18 नवंबर को किसी और महिला से शादी करने जा रहा था। 16 नवंबर को उसकी सगाई थी। इसका पता चलने पर टीचर उसके सगाई फंक्शन में पहुंची और 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मोहन सरकार की पुलिस बीजेपी नेता के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाई। 17 नवंबर को बड़ी मुश्किल से टीचर ने आरोपी पर केस कराया। लेकिन, अफसोस है कि बीजेपी सरकार की पुलिस आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।'बालाघाट में भाजयुमो नेता भूपेंद्र सोहागपुरे की 16 नवंबर को सगाई थी।पौने 3 साल में 28857 महिलाएं एमपी से गायब नूरी खान ने कहा, 'एमपी से पिछले पौने 3 साल में 28857 महिलाएं गायब हुई हैं। रोज औसतन 28 महिलाएं और 3 बच्चियों गायब होने के केस दर्ज किए जा रहे हैं। महिला अपराधों का ग्राफ चिंताजनक और भयावह है। 7 महीने में 2319 रेप और 150 से ज्यादा गैंगरेप के मामले सामने आ चुके हैं। पीड़ितों में 3 साल की बच्चियों से लेकर 60 साल की महिलाएं शामिल हैं। अकेले जबलपुर में 70 छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया। महू में सेना के अधिकारियों की महिला मित्रों के साथ रेप, उज्जैन में फुटफाट पर दुष्कर्म, ऐसे कई मामले हैं, जो सामने नहीं आ पाते।एमपी में 20 हजार महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी ने बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने देशभर में नारी न्याय आंदोलन और नारी न्याय यात्रा का आगाज किया गया है। 15 सितंबर से महिला कांग्रेस की देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई है। अब तक 3 लाख महिलाओं ने देशभर में महिला कांग्रेस की सदस्यता ली है। एमपी में अब तक 20 हजार महिलाएं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले चुकी हैं।यह खबर भी पढ़िए...भाजपा नेता की सगाई में पहुंच गई टीचर प्रेमिका, रेप का केस करायाबालाघाट में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे का सगाई समारोह चल रहा था, तभी वहां उसकी टीचर प्रेमिका पहुंच गई। उसने भूपेंद्र पर रेप के आरोप लगाए और पुलिस को शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देना और जातिगत रूप में अपमानित करने का केस दर्ज किया गया है। पूरी खबर पढ़िए

November 25, 2024 22:08 UTC


जात-पात मिटाकर हिंदुओं को एक करने निकली बाबा बागेश्वर की यात्रा को ग्रेट खली का समर्थन, कही बड़ी बात

जात-पात मिटाकर हिंदुओं को एक करने निकली बाबा बागेश्वर की यात्रा को ग्रेट खली का समर्थन, कही बड़ी बातदेश में जात-पात का भेट मिटाकर सभी हिंदुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं। छतरपुर से निकली 160 किमी यात्रा को जनता के साथ दिग्गजों का समर्थन मिल रहा है। यात्रा के पांचवे दिन ग्रेट खली ने हिंदू राष्ट्र का समर्थन देते हुए यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने बागेश्वर बाबा की तारीफ करते हुए हिंदुओं को समय से पहले जागकर एकजुट होने की बात कही। वहीं, पदयात्रा में शामिल हो रहे लोगों की आंखों में सनातन हिंदू एकता का जुनून झलक रहा है।

November 25, 2024 17:13 UTC


पटना में नाबालिग से दरिंदगी, अपार्टमेंट के बाथरूम में बॉडी मिलते ही फूटा लोगों का गुस्सा

पटना में नाबालिग से दरिंदगी, अपार्टमेंट के बाथरूम में बॉडी मिलते ही फूटा लोगों का गुस्सापटना: दानापुर के फुलवारी शरीफ थानाक्षेत्र में नाबालिग के साथ दरिंदगी के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया।फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नौसा इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी और उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में एक अपार्टमेंट में मिला। घटना के समय अपार्टमेंट में चार लोग शराब के नशे में मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने एक महिला और एक पुरुष को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने फुलवारी शरीफ-एम्स रोड पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इस मामले में जब पुलिस संदिग्ध दो आरोपियों को पकड़ने गई तो इस दौरान पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। हंगामा कर रहे लोगों का मांग है कि मृतका को जब तक न्याय मिलेगा, तब तक रोड से नहीं हटेंगे। लोग इस बात से भी आक्रोशित दिखे कि जहां पर रोड जाम हुआ, वहां पर ना तो स्थानीय विधायक, ना ही सांसद और ना ही जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

November 25, 2024 15:41 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */