छोटे किसानों के लिए 30 एचपी रेंज में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर, 6 साल वारंटी के साथ!

कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती के कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये भी पढ़ें: 35 एचपी रेंज में 6 साल वारंटी के साथ सबसे दमदार ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और प्राइस! Swaraj Tractors अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है. स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

November 25, 2024 12:16 UTC


सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, चेक करें दिल्ली से कोलकाता तक के रेट

Gold Silver Price Today 25 November: जिन घरों में शादियां हैं आज उनके लिए आज खुशखबरी है। सोने-चांदी के भाव में आज बड़ी गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना 1089 रुपये सस्ता होकर 76698 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 1762 रुपये की भारी गिरावट है। आज चांदी 89088 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।दिल्ली में सोने-चांदी के भाव लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 79803.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। पिछले हफ्ते सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 76493.0 रुपये थी। आज चांदी का भाव 95000 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 92500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।चेन्नई में आज सोने का भाव चेन्नई में आज सोने का भाव 79651 रुपये प्रति 10 ग्राम है और पिछले सप्ताह 10 ग्राम के लिए 76341 रुपये थी। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 103600 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 101600.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।मुंबई में सोने का भाव आज 10 ग्राम के लिए मुंबई में सोने का भाव 79657 रुपये है और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 76347.0 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 94300.0 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 91800.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Source:NDTV

November 25, 2024 10:45 UTC


Shamli News: ऐरटी में बंदर के हमले में और चार बच्चे घायल

शामली। गांव ऐरटी में बंदर ने चार और बच्चों को काटकर घायल कर दिया। बंदर के लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी है।और पढ़ेंविज्ञापनग्रामीणों का कहना है एक सप्ताह में बंदर बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों को शिकायत के बाद भी बंदर को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं आई है। अब यदि सोमवार तक बंदर नहीं पकड़ा गया तो वे कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग करेंगे।गांव ऐरटी में एक सप्ताह पहले दो बंदर आए थे, जिनमें एक बंदर तो कई दिन पहले चला गया, लेकिन दूसरा बंदर अभी भी गांव में ही है। ग्रामीण कंवरपाल शर्मा ने बताया कि बंदर ने रविवार को दो वर्षीय नानू, तीन वर्षीय चुनमुन और आरव समेत चार बच्चों को काटकर घायल कर दिया।विज्ञापनविज्ञापनग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी बंदर पकड़ने के लिए कोई टीम अभी तक गांव में नहीं आई है।ग्राम प्रधान अखिलेश शर्मा ने बताया कि उनकी पंचायत सचिव से बात हुई है। सचिव ने बताया कि वह आज बाहर है। सोमवार को वे बंदर को पकड़वाकर समस्या का समाधान कराएंगे।nग्रामीणों में दहशत, डंडा लेकर पहरा दे रहे : बंदर के हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीण बंदर से बचने के लिए डंडे हाथ में रखते हैं।बच्चों को बचाने के लिए डंडा लेकर पहरा देते हैं। बच्चों को घर में ही रखा जा रहा है। बाहर गली में या खुले में नहीं जाने दिया जा रहा है।

Source:NDTV

November 25, 2024 09:43 UTC


राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के मौके पर मिलेगा अवार्ड

National Gopal Ratna Award 2024: पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने 2024 के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है. अनिल कुमार (अन्नामैया, आंध्र प्रदेश) एनईआर श्रेणी के लिए विशेष पुरस्कार: अब्दुर रहीम (कामरूप, असम)पुरस्कार राशि और मान्यताइस वर्ष के पुरस्कारों में सभी श्रेणियों के लिए नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र शामिल हैं. इस वर्ष की विशेष पहलइस वर्ष से, पुरस्कारों में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष श्रेणियां जोड़ी गई हैं. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में डेयरी विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना और अधिक किसानों को इस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रोत्साहित करना है. यह न केवल विजेताओं के लिए सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पूरे देश के किसानों और संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.

November 25, 2024 06:49 UTC


MP News: गोपद नदी में मौज-मस्ती ने ले ली डॉक्टर की जान, पिता को बचाया, फिर बच्ची को बचाने गए... वापस नहीं आए

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई। यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे एक डॉक्टर के साथ अन्य डॉक्टर परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के डॉक्टर की नदी में डूबने से मौत हो गई। डॉक्टर शव मिल गया, जबकि एक 13 साल की बच्ची लापता है। डॉक्टर नदी में डूब रही बच्ची और उसके पिता को बचाने उतरे थे। पिता को तो बचा लिया, लेकिन खुद डूब गए। बच्ची की तलाश में एसडीईआरएफ की टीम रवाना हो गई है।और पढ़ेंविज्ञापनघटना रविवार दोपहर में लांघाडोल थाना क्षेत्र में गोपद नदी की है। डॉ. हरीश सिंह (37) केंद्र सरकार की कंपनी एनसीएल में स्थित जयंत अस्पताल में डॉक्टर हैं। वह रविवार को अन्य डॉक्टर फैमिली और अफसरों के साथ देउरदह घाट मंदिर पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। डॉक्टर रिटायर्ड डॉ. प्रवीण मुंडा (63) अपनी बेटी प्रेरणा मुंडा (13) के साथ गोपद नदी में नहाने उतरे थे। दोनों पिता-पुत्री नदी में डूबने लगे। यह देखकर डॉ. डीजे बोरा उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे। चूंकि पानी का बहाव तेज था। उन्होंने मिलकर डॉ. मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा लापता है।

Source:NDTV

November 25, 2024 05:00 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */