फिलहाल, कंगना महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत का जश्न मना रही हैं और स्वरा भास्कर पर निशाना साध रही हैं, जिनके पति फाहद अहमद चुनाव हार गए हैं. भुंतर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि आज जनता ‘ब्रांड’ पर भरोसा करती है. इसके साथ ही कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम अजेय हैं और ये ताकत उन्हें देश की जनता ने दी है. महाराष्ट्र जीत के बाद कंगना की पीएम मोदी की तारीफउन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कहा कि वे धार्मिक विचारों वाली हैं और मानती हैं कि पीएम मोदी का जन्म देश के कल्याण के लिए हुआ है. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी'वहीं, अगर उनकी फिल्म के बारे में बात करें तो 'इमरजेंसी' में अभिनय करने के साथ-साथ कंगना ने इसको डायरेक्ट भी किया है.
Source:Dainik Bhaskar
November 25, 2024 14:07 UTC
फालना में घर के बाहर से बाइक चोरी, VIDEO:फालना में रविवार रात को घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। दो बदमाशों ने रात करीब 3 बजे बाइक चुरा ली। मामला थाना क्षेत्र के खुडाल पेचका गली का है। चोरी की वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दो चोर आते है और पहले रैकी करते है। इसके बाद मौका मिलते ही घर के बाहर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर बाइक को लेकर चलने लग जाते है।पहले दोनों चोरों ने गली की रैकी की।पीड़ित फुलेश प्रजापत ने बताया कि मैंने घर के बाहर यामाहा कंपनी की FZ बाइक पार्क की थी। रात करीब 2.30 बजे दो लड़के आए और रैकी की।। इसके बाद एक लड़के ने मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान गली के कुत्ते भौंकते भी नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों चोर रात करीब 3 बजे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर आराम से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम खुडाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।बाइक का लॉक तोड़कर चोर आराम से बाइक चुराकर ले गए।फालना पुलिस थाना अधिकारी विक्रम सिंह सान्दु ने बताया कि घटना को लेकर लिखित रिपोर्ट मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।
Source:Dainik Bhaskar
November 25, 2024 13:29 UTC
बारातियों और दबंगों के बीच जमकर मारपीट हुई।उन्नाव के सफीपुर कस्बे के बाबू भगवती चरण वर्मा पार्क मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित एक वैवाहिक समारोह के दौरान नशे में धुत दबंगों ने बारातियों के साथ मारपीट की। इस घटना में लात-घूंसे और बेल्टों से बारातियों को बेरहमी से पीटा गया। इसका वीडियो सा. घटना रविवार रात की है जब एक शादी समारोह के लिए बाराती गेस्ट हाउस पहुंचे थे। समारोह के दौरान कुछ नशे में धुत दबंग बारातियों से बेवजह उलझ गए और फिर मारपीट शुरू कर दी। इन दबंगों ने बारातियों पर लात-घूंसे बरसाए, साथ ही बेल्ट से भी हमला किया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई और सभी लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद बारातियों में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।पुलिस मामले की जांच में जुटी घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में दबंगों को बारातियों पर बेरहमी से हमला करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक किसी भी पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। कस्बा इंचार्ज अनुपम भदौरिया ने बताया कि वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।बारातियों और दबंगों के बीच जमकर मारपीट हुई।
Source:Dainik Bhaskar
November 25, 2024 13:09 UTC
Several Indians inducted into Russian Army remain missing: ReportVartha Bharati | 25-11-2024 | 17:59:00 ISTPC: Sushil Kumar Verma \ thehindu.comNew Delhi: In a concerning development, several Indians who were illegally enlisted in the Russian Army and forcibly sent to the war zone on the Russia-Ukraine border are reportedly still missing. “But when we started getting news about the deaths of Indians in Russia in January, we got worried and called on his number. Instead, he was tricked by an agent to go to Russia and was forced to join the Russian Army. He was sent to the war zone after a few days of training,” Kumar told The Hindu. Kumar said he met officials from the External Affairs Ministry in the capital city, who told him that at least 25 Indians were reported missing in Russia.
Source:The Hindu
November 25, 2024 13:09 UTC
Fresh stroke of violence has hit an already volatile Manipur. Mobs in Imphal valley districts stormed residences of ministers and destroyed properties. Internet shutdown and curfews were imposed in Imphal and other hill districts. Manipur is currently heavily guarded by personnel of Border Security Force (BSF), Central Reserve Police Force (CRPF), Central Armed Police Forces (CAPF). Since May 2023, despite curfews, internet shutdown and heavy deployment, the violence in Manipur never stopped...
Source:The Telegraph
November 25, 2024 13:08 UTC
Three people were killed and scores of others, including security and administration personnel, injured on Sunday as protesters opposing a court-ordered survey of a Mughal-era mosque in Sambhal clashed with police. I request the Supreme Court to intervene in the matter as soon as possible and do justice," Gandhi said. The district administration has already imposed prohibitory orders and barred the entry of outsiders till November 30 following Sunday's clashes. Violence broke out in the district as protesters opposing the survey of the Jama Masjid clashed with security personnel. The protesters torched vehicles and pelted the police with stones while the security personnel used tear gas and batons to disperse the mob.
Source:The Hindu
November 25, 2024 12:49 UTC
कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन और फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती के कई कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. ये भी पढ़ें: 35 एचपी रेंज में 6 साल वारंटी के साथ सबसे दमदार ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और प्राइस! Swaraj Tractors अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है. स्वराज ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.
Source:Dainik Jagran
November 25, 2024 12:16 UTC
Choose city+91 | Choose cityChoose citySelect a dealerWant to get the best price for your existing car? Yes No Powered by:Want to get the best insurance for your existing vehicle? Yes No Powered by:Please be noted that any information provided herein above will be received by Acko General Insurance Limited (“Acko”). By mentioning the above information, you agree to provide these details and information to Acko. View Offers
Source:Hindustan Times
November 25, 2024 11:40 UTC
Adani Share: अमेरिका से घूसकांड को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद अडानी के शेयरों का बुरा हाल हो गया था. खबर आने के कुछ ही घंटों बाद अडानी के शेयरों का मार्केट कैप 2.53 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया. भले ही सोमवार को अडानी के शेयरों में तेजी लौटी हो, लेकिन उनकी मुश्किलें इतनी आसानी से कम होती नहीं दिख रही है. अडानी के शेयरों में तेजीसंसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआत के साथ ही संसद में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. शेयरों पर दवाब कमसोमवार को अडानी के शेयरों में तेजी लौटी.
Source:NDTV
November 25, 2024 10:53 UTC
Gold Silver Price Today 25 November: जिन घरों में शादियां हैं आज उनके लिए आज खुशखबरी है। सोने-चांदी के भाव में आज बड़ी गिरावट है। आज 24 कैरेट सोना 1089 रुपये सस्ता होकर 76698 रुपये प्रति 10 ग्राम के औसत रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में आज 1762 रुपये की भारी गिरावट है। आज चांदी 89088 रुपये पर खुली। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।दिल्ली में सोने-चांदी के भाव लाइव मिंट के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 79803.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। पिछले हफ्ते सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 76493.0 रुपये थी। आज चांदी का भाव 95000 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 92500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।चेन्नई में आज सोने का भाव चेन्नई में आज सोने का भाव 79651 रुपये प्रति 10 ग्राम है और पिछले सप्ताह 10 ग्राम के लिए 76341 रुपये थी। जबकि, चेन्नई में आज चांदी का भाव 103600 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 101600.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।मुंबई में सोने का भाव आज 10 ग्राम के लिए मुंबई में सोने का भाव 79657 रुपये है और पिछले सप्ताह सोने की कीमत 10 ग्राम के लिए 76347.0 रुपये थी। जबकि, मुंबई में आज चांदी का भाव 94300.0 रुपये प्रति किलोग्राम है और पिछले सप्ताह 91800.0 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
Source:NDTV
November 25, 2024 10:45 UTC
The district administration has imposed prohibitory orders and barred the entry of outsiders till November 30 after three men were killed and scores of others, including security and administration personnel, injured in violence by protesters opposing a court-ordered survey of a Mughal-era mosque.
Source:Indian Express
November 25, 2024 10:21 UTC
Trump's Mass Deportation: डोनाल्ड ट्रंप US में लगाएंगे National EmergencyDonald Trump ने सत्ता में आते ही Illegal Migrants के लिए सख्ती शुरू कर दी है। उन्होंने ये खुद कंफर्म किया है कि US Government सेना का इस्तेमाल करेगी और Undocumented Migrants को देश से बाहर निकालेगी। इस वीडियो में सारी डिटेल शेयर की गई है।
Source:Navbharat Times
November 25, 2024 09:55 UTC
शामली। गांव ऐरटी में बंदर ने चार और बच्चों को काटकर घायल कर दिया। बंदर के लगातार हमले से ग्रामीणों में दहशत बनी है।और पढ़ेंविज्ञापनग्रामीणों का कहना है एक सप्ताह में बंदर बच्चों समेत 20 से ज्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों को शिकायत के बाद भी बंदर को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं आई है। अब यदि सोमवार तक बंदर नहीं पकड़ा गया तो वे कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से शिकायत कर समस्या के समाधान की मांग करेंगे।गांव ऐरटी में एक सप्ताह पहले दो बंदर आए थे, जिनमें एक बंदर तो कई दिन पहले चला गया, लेकिन दूसरा बंदर अभी भी गांव में ही है। ग्रामीण कंवरपाल शर्मा ने बताया कि बंदर ने रविवार को दो वर्षीय नानू, तीन वर्षीय चुनमुन और आरव समेत चार बच्चों को काटकर घायल कर दिया।विज्ञापनविज्ञापनग्रामीण अनिल शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी बंदर पकड़ने के लिए कोई टीम अभी तक गांव में नहीं आई है।ग्राम प्रधान अखिलेश शर्मा ने बताया कि उनकी पंचायत सचिव से बात हुई है। सचिव ने बताया कि वह आज बाहर है। सोमवार को वे बंदर को पकड़वाकर समस्या का समाधान कराएंगे।nग्रामीणों में दहशत, डंडा लेकर पहरा दे रहे : बंदर के हमले को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीण बंदर से बचने के लिए डंडे हाथ में रखते हैं।बच्चों को बचाने के लिए डंडा लेकर पहरा देते हैं। बच्चों को घर में ही रखा जा रहा है। बाहर गली में या खुले में नहीं जाने दिया जा रहा है।
Source:NDTV
November 25, 2024 09:43 UTC
National Gopal Ratna Award 2024: पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने 2024 के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है. अनिल कुमार (अन्नामैया, आंध्र प्रदेश) एनईआर श्रेणी के लिए विशेष पुरस्कार: अब्दुर रहीम (कामरूप, असम)पुरस्कार राशि और मान्यताइस वर्ष के पुरस्कारों में सभी श्रेणियों के लिए नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र शामिल हैं. इस वर्ष की विशेष पहलइस वर्ष से, पुरस्कारों में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष श्रेणियां जोड़ी गई हैं. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में डेयरी विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना और अधिक किसानों को इस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रोत्साहित करना है. यह न केवल विजेताओं के लिए सम्मान का प्रतीक है, बल्कि पूरे देश के किसानों और संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
Source:Dainik Jagran
November 25, 2024 06:49 UTC
Maharashtra New CM LIVE Update: महाराष्ट्र में चुनाव के बाद अब सरकार गठन की कवायद हो रही है. महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? महायुति में अब करीब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुति में रविवार को बैठकों का दौर जारी रहा. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र में सरकार गठन और मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी कवायद से जुड़े हर अपडेट.
Source:NDTV
November 25, 2024 06:25 UTC