In these types of shows, LGBTQ+ themes are used only to make it look "cool" or to attract viewers. In these types of shows, LGBTQ+ themes are used only to make it look "cool" or to attract viewers. Media and the Decriminalization of Homosexuality in India https://ndtv.comHow Media Representation Impacts LGBTQ+ Mental Health https://timesofindia.indiatimes.comPositive Impact of LGBTQ+ Media Representation on Indian Society https://indiatoday.inLGBTQ+ Exploitation in Indian Cinema: How Authentic Are Representations? https://scroll.inMedia Representation of LGBTQ+ Characters: Moving Beyond Tokenism https://thehindu.comBacklash Against LGBTQ+ Content: Is it Harming Progress? https://economictimes.indiatimes.comChallenges in Representing LGBTQ+ Characters in Indian Films https://indianexpress.comhttps://clpr.org.in/blog/the-impact-of-representation-in-the-media-for-young-queer-people/https://www.actionforchildren.org.uk/blog/representation-matters-are-lgbtq-young-people-seeing-themselves-represented-in-the-media/https://timesofindia.indiatimes.com/readersblog/liguaisha/the-rise-of-lgbtq-representation-in-indian-entertainment-50298/https://www.weforum.org/stories/2022/05/why-lgbtq-representation-should-be-a-priority-for-business-and-media/This article is written by GANGA RATHORE, MEERA and MAHI GARG .In this article we are discussing the impact of promotion of LGBTQ+ community representation through entertainment platforms, media and other social media platforms.
Source:The Hindu
November 19, 2024 11:45 UTC
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस में 200 अंकों की बेहद छोटी सी रेंज में कारोबार हुआ, अंत में डाओ 55 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ 43,389 पर बंद हुआ. Nvidia अभी हाल ही में एप्पल को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी है. सोमवार को इसके शेयरों में 1% की गिरावट देखने को मिल रही थी, हालांकि शाम के सेशन में इसमें रिकवरी रही, टेस्ला का शेयर सोमवार को 5% की तेजी के साथ बंद हुआ है. हालांकि आफ्टर मार्केट इसमें फ्लैट कारोबार देखने को मिला, खबर ये है कि ट्रंप सरकार फुल सेल्फ ड्राइविंग कारों को लेकर एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका असर टेस्ला के शेयरों पर भी दिखा.
Source:NDTV
November 19, 2024 11:39 UTC
एसबीआई ने कहा कि को अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 7.23 फीसदी के कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए है. NTPCसार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड के रूप में 2424 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी ने 18 नवंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2424 करोड़ रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड दिया, जो कंपनी के पेड इक्विटी कैपिटल का 25 फीसदी है. कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के निर्गम मूल्य से 70 फीसदी के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था. ITIकंपनी को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और निगरानी प्रणाली के लिए उत्तराखंड सरकार के भूविज्ञान और खनन निदेशालय से 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
Source:NDTV
November 19, 2024 11:37 UTC
Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Javed Akhtar RSS Case | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: गुजरात के कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, कोई हताहत नहीं1 दिन पहलेकॉपी लिंकगुजरात के कच्छ जिले में सोमवार रात 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप 8.18 बजे आया था। इसका केंद्र कच्छ में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, किसी तरह से जान-माल की हानि नहीं हुई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर हमला, सिर में चोट आईमहाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर सोमवार रात नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। यहां से देशमुख के बेटे सलिल चुनाव लड़ रहे हैं। देशमुख पर उस वक्त हमला हुआ जब वे नरखेड से चुनावी सभा से काटोल सिटी लौट रहे थे। अनिल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके सिर से खून बहता दिख रहा है। वे तौलिए से अपने सिर को बांधे हुए हैं।तेलंगाना के रंगारेड्डी में मंदिर की सफाई के दौरान ब्लास्ट, पुजारी गंभीर घायलतेलंगाना के रंगारेड्डी में एक मंदिर के पास सोमवार को ब्लास्ट हुआ। घटना उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी मंदिर परिसर की सफाई कर रहा था। विस्फोट में मंदिर का पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ओडिशा के संबलपुर में तीन हाथियों की करंट लगने से मौतओडिशा के संबलपुर जिले के नकटीदेउल इलाके में सोमवार को तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। इनमें एक छोटा हाथी भी शामिल है। रायराखोल डिवीजन DFO अरविंद मोहंती ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिकारियों के जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिछाए बिजली के तार के संपर्क में आने से हाथियों की मौत हुई है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2 गुटों में झड़प, 15 गिरफ्तार, धारा 163 लागू, इंटरनेट भी बंदपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार देर रात को 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में इंटरनेट पर बैन लगा दिया। साथ ही 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगे एक डिजिटल बोर्ड पर आपत्तिजनक मैसेज के कारण दो गुटों में झड़प हुई। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह स्थिति काबू में आ गई। हालांकि, कुछ इलाकों में BNS की धारा 163 लगाई गई है।जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज केस रद्द, RSS की तुलना तालिबान से की थी, RSS से जुड़े वकील ने शिकायत वापस लीRSS की तुलना तालिबान से करने के बयान को लेकर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर पर दर्ज केस रद्द हो गया है। शिकायतकर्ता और RSS से जुड़े वकील संतोष दुबे ने मामला वापस ले लिया है। दरअसल, 2021 में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि RSS तालिबान की तरह है। इसके बाद अक्टूबर 2021 में दुबे ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। दुबे ने सोमवार को अदालत को बताया कि मामला अब मध्यस्थता में सुलझ गया है।बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर; 2024 की चारधाम यात्रा संपन्नचमोली जिले में स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर की रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। श्री बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार परिसर में गढ़वाल स्काउट बैंड की धुनों के बीच मंदिर के पट बंद हुए। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा भी संपन्न हो गई है।इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गए थे। पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गए थे। वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजराइल का हमला, 30 से ज्यादा की मौतउत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार की सुबह हुए एक इजराइली हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए। बेत लाहिया में कमल अदवान अस्पताल के होसम अबू सफिया के मुताबिक इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, और कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। रविवार की सुबह इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में आतंकवादी ठिकानों पर कई हमले किए।इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से आक्रामक रुख अपनाया है, उसका कहना है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से इकट्ठा हो गए हैं।बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- मुंबई कोर्ट ने दो और आरोपी 21 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजेराकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के दो और आरोपियों को रविवार को मुंबई की किला कोर्ट (एस्प्लेनेड कोर्ट) ने 21 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सलमान वोहरा पर हत्या के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है, जबकि आकाशदीप सिंह एक और आरोपी है। इससे पहले 12 नवंबर को मुंबई की किला कोर्ट ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर शिव कुमार समेत चार अन्य आरोपियों को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 11:29 UTC
BNE News Desk ,Spread the loveNew Delhi: NTPC Green Energy, the renewable energy arm of the NTPC, mobilised Rs 3,960 crore from anchor investors on Monday, a day before its initial share-sale opening for public subscription. Overall, the NTPC group aims to reach 60 GW of renewable energy capacity by 2032. ALSO READ: North East Export Promotional Meet 2024 To Drive Trade, Economic Growth: Secy General, IBCCIIndia's renewable energy sector is growing rapidly. Globally, India is ranked fourth in renewable energy capacity, including wind and solar installations, the draft papers cited a Crisil report. As of March 2024, renewable energy made up nearly 43 per cent of India's total power generation capacity, with solar energy leading this growth, it added.
Source:Economic Times
November 19, 2024 10:59 UTC
Georgetown: Guyana is all geared up to host the Indian Prime Minister and heads of Government from the Caribbean Community for the CARICOM-India Summit. Guyana’s foreign secretary, Robert Persaud share excitementRobert Persaud, who also comes from Hindu Community said that the enthusiasm is real in Guyana. He had shared a Shri Ram Bhajan from Guyana and complimented the country’s Guyana Hindu Dharmic Sabha for their efforts to popularize the Hindu Culture, and ethos. I compliment the Guyana Hindu Dharmic Sabha for this effort and also for their other efforts to popularise Hindu culture and ethos. Guyana provides a chance to Hindu community to celebrate their culture and make Guyanese aware of diverse nature of the society.
Source:The Hindu
November 19, 2024 10:35 UTC
The national capital is gasping for breath as hazardous pollution levels push authorities to implement emergency measures. Schools have gone online, courts have shifted virtual, and political blame games are heating up as Delhi battles its worst air quality in years. Chief Minister Atishi confirmed that all classes will now shift online as part of the emergency measures under GRAP-IV. The Directorate of Education issued a circular to all schools, including those under the MCD and NDMC, urging immediate implementation. Experts highlighted that some areas in the city have recorded particulate pollution levels exceeding 1,000 micrograms per cubic metre—far above hazardous thresholds.
Source:The Telegraph
November 19, 2024 10:24 UTC
Chhindwara। अमरवाड़ा के ग्राम सकरूटोला में रविवार को एक युवती का शव मिला था। अज्ञात आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी फरार है। जांच में सामने आया कि चरित्र संदेह में मृतका के प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि रविवार को 19 वर्षीय शिवानी का शव सकरूटोला में मिला था। शिवानी पति को छोडक़र प्रेमी सिवनी बंडोल के बांकी निवासी ललित वर्मा के साथ रहने लगी थी। ललित को संदेह था कि शिवानी का किसी और से भी प्रेम संबंध है। इस वजह से उसने अपने जीजा चिखलीवाला निवासी 36 वर्षीय कृपाराम उर्फ कमलनाथ पिता भागचंद वर्मा के साथ मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी कृपाराम को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ललित फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीमअंधे हत्याकांड का चौबीस घंटे में खुलासा करने वाली टीम में टीआई राजेन्द्र धुर्वे, एसआई दीपा ठाकुर, राघवेन्द्र उपाध्याय, एएसआई रजनीश सोनी, द्वारका पाल, आरक्षक राजेन्द्र बघेल, अभिषेक बघेल, संदीप भलावी, सायबर सेल से आदित्य रघुवंशी शामिल है।
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 10:10 UTC
Air India News एयर इंडिया के विमान को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एयर इंडिया के एक विमान में करीब 180 यात्री पांच घंटे तक फंसे रहे। इनमें से एक यात्री ने अपने एक्स अकाउंट पोस्ट डाली है। उन्होंने एयर इंडिया से जवाब मांगा है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। पढ़िए आखिर पूरा मामला क्या है।गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। पेरिस से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की जिस उड़ान को धने कोहरे के कारण जयपुर डाइवर्ट किया गया था, उसके यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर काफी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा। वहीं, इस मामले में एयर इंडिया का भी बयान आया है। विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे यात्रीShameful and pathetic management from @airindia today as flight #AI2022 from CDG-DEL diverted to JAI. Pax stranded at JAI asked to spend 5 hrs inside the aircraft and then to take a bus from JAI to DEL. My wife and two months old is suffering and I am helpless. @TataCompanies — Vishal P (@vsp246) November 18, 2024 विमान में सवार थे 180 यात्री जानकारी के अनुसार, इस उड़ान में करीब 180 यात्री सवार थे। इस पूरे प्रकरण पर एअर इंडिया से पक्ष मांगा गया है, लेकिन अभी तक कोई पक्ष नहीं मिला है। विमान को नई दिल्ली में करनी थी लैंडिंग बताया गया कि पहले तो वे लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर खड़े विमान में पांच घंटे तक फंसे रहे। बाद में जब वे विमान से बाहर निकले तो उनके लिए अलग से विमान की व्यवस्था करने के बजाय एअर इंडिया ने यात्रियों को बस से नई दिल्ली की दूरी तय करने का विकल्प दिया।जानकारी के अनुसार, इस उड़ान में करीब 180 यात्री सवार थे। इस पूरे प्रकरण पर एअर इंडिया से पक्ष मांगा गया है, लेकिन अभी तक कोई पक्ष नहीं मिला है।
Source:Dainik Jagran
November 19, 2024 10:01 UTC
Meta plans to appeal a ₹213.14 crore penalty from India's CCI, defending its 2021 WhatsApp privacy policy update as optional and non-invasive. www.livemint.comMeta has announced its decision to appeal the hefty ₹213.14 crore penalty imposed by the Competition Commission of India (CCI) regarding WhatsApp’s 2021 privacy policy update. Fast Answer: Meta is challenging a ₹213.14 crore fine from India’s CCI over WhatsApp’s 2021 privacy policy. Impact of WhatsApp’s 2021 Privacy Policy UpdateWhatsApp’s 2021 privacy policy update required users to accept new data collection terms, which included sharing data with other Meta platforms. Future Implications for User Privacy and Tech CompaniesThe outcome of Meta’s appeal could set a precedent for how tech companies handle user data.
Source:Mint
November 19, 2024 09:54 UTC
मुह में राम बगल में छुरी ! स्वरा भास्कर के दोहरे चरित्र पर पर गुस्साए यूजर्सस्वरा भास्कर की मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ मुलाकात की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। लोग उन्हें दोहरा चरित्र वाला इंसान बता रहे हैं।Follow UsFollow Us :मुंबई: स्वरा भास्कर अपने पति फहद अहमद के साथ हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात करने पहुंची। मियां-बीवी की मौलाना के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर लोग स्वरा भास्कर से नाराज नजर आ रहे हैं। स्वरा भास्कर के लिए कहा जा रहा है कि वह बात तो फेमिनिज्म की करती हैं लेकिन मुलाकात उस शख्स से कर रही है जो महिलाओं की शिक्षा का विरोध करता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को दोहरे चरित्र वाला इंसान बताया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके लिए मुंह में राम बगल में छुरी, जैसी कहावत का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।स्वरा भास्कर अपने बेबाक विचारों के लिए पहचानी जाती हैं। वो हमेशा ही खुलकर अपना बयान देती हैं। किसी से भी डरती नहीं, इसका खामियाजा स्वरा भास्कर को कई बार उठाना भी पड़ा है। स्वरा भास्कर ने ताजा इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फहद अहमद से शादी के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया है। स्वरा भास्कर हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस समय स्वरा भास्कर एक तस्वीर के चलते विवादों में घिर गई हैं।ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह क्यों नहीं बन पाए शक्तिमान, फैंस को पता चली असली वजहस्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने 16 नवंबर को एक तस्वीर अपने एक अकाउंट पर साझा की। जिसमें वह मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इस पोस्ट में दो तस्वीरें हैं, दूसरी तस्वीर में फहद अहमद और मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ स्वरा भास्कर भी दिखाई दे रही हैं। तस्वीर को देखकर स्वर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यह तो पूरी तरह से मुसलमान बन गई है। तो वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि स्वरा भास्कर बात तो फेमिनिज्म की करती हैं लेकिन मुलाकात उस शख्स से कर रही है जो महिलाओं की शिक्षा का विरोध करता है।कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्वरा भास्कर इस समय अपनी ताजा तस्वीर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है और इस तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया के यूजर्स उन्हें दोहरे चरित्र वाला इंसान बता रहे हैं। इस तस्वीर की वजह से स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुई हैं।
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 08:47 UTC
watchJuliet Taylor pays tribute to Quincy Jones while accepting an Honorary OscarTaylor also announced that casting directors would finally get their own category from the 2026 OscarsImage courtesy: @Oscars/YouTubeA lot of work goes into choosing the beautiful faces that drive us from one emotion to another on a big screen. The 15th Governors Awards lauded this effort, by awarding an Honorary Oscar to Juliet Taylor, who has cast for more than 100 movies including Taxi Driver, Schindler’s List, Manhattan, and Annie Hall. Having also introduced legendary actors like Jeff Daniels, Meryl Streep and Joaquin Phoenix, Taylor’s contribution to cinema is indelible. While accepting her award from Nicole Kidman, Taylor gushed over her performance in Flirting, before honouring fellow awardee Quincy Jones, who passed away earlier this month. — Vedant KariaAlso read: How Sanchari Das Mollick became the first Bengali to be part of an Oscar win in person
Source:The Telegraph
November 19, 2024 08:32 UTC
₹5 lakh crore investment plan by 2030, NTPC is collaborating with state governments and launching groundbreaking projects. The current plan is a big jump from the earlier ₹1 lakh crore target for FY27. NTPC’s renewable energy arm, NTPC Green Energy Ltd (NGEL), has launched a ₹10,000 crore IPO to fund these initiatives.
Source:Mint
November 19, 2024 06:07 UTC
India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhaskar Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन वो अब भी किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। फिलहाल स्वरा भास्कर अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की यह तस्वीर मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ है, जिनसे उनकी मुलाकात हाल ही में हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति फहाद अहमद भी मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ पोज देते नजर आए। अब जैसे ही मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।मौलाना से मुलाकात पर स्वरा भास्कर हुई ट्रोलआपको बता दें कि सामने आई तस्वीर को देख लोगों का कहना है कि अक्सर महिला अधिकारों की बात करने वाली एक्ट्रेस आज एक ऐसे शख्स से मिल रही हैं, जो हमेशा से महिला शिक्षा के खिलाफ रहा है। ऐसे में नारीवाद की बात करने वाली स्वरा को इस मुलाकात के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस को उनके लुक की वजह से भी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अब फहाद से शादी करने के बाद वह पूरी तरह से मुस्लिम बन गई हैं।Anupamaa के सेट पर करंट लगने से हुई क्रू की मौत के बाद भी चलती रही शूटिंग, AICWA ने उठाया ये बड़ा कदम, सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा पत्रस्वरा भास्कर ने पैगंबर मोहम्मद पर दिया था ये बयानइस बीच एक्ट्रेस का पैगंबर मोहम्मद पर दिया गया बयान भी सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, स्वरा भास्कर ने जब हिंदू होते हुए मुस्लिम नेता फहाद अहमद से शादी की थी, तो लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। एक्ट्रेस ने तब से ही अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया था, जिसका वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि “पैगंबर मोहम्मद का सम्मान करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप किस जाति में पैदा हुए हैं।”"It doesn't matter which caste you were born into to have respect for Prophet Muhammad (SAW)." -Swara Bhasker. pic.twitter.com/wBHTbhkNfu — هارون خان (@iamharunkhan) November 18, 2024पहले कैमरे से छुपाया, फिर पकड़ा हाथ, देर रात मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं Malaika Arora, वीडियो वायरल होने के बाद किया पोस्टस्वरा आगे दीन और ईमान का जिक्र करते हुए कहती हैं कि “अगर बीजेपी की सरकार बनी तो ये लोग आपकी मस्जिदों को तोड़ देंगे। मत भूलिए कि कैसे बीजेपी नेताओं ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों को माला पहनाई थी? वो मेरे पति के दीन पर सवाल उठा रहें हैं।” बता दें, फहाद अहमद से शादी के बाद से ही स्वरा भास्कर फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं।
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 03:37 UTC
– Jack KerouacADVERTISEMENTIn an age where air travel dominates, my family and I embarked on an ambitious road trip from the UK to Italy. The road trip experience: freedom and flexibilityOur decision to undertake a road trip, rather than fly, was rooted in a desire for more freedom and flexibility. On a road trip, you are the master of your own time. Practically our entire household went on the road trip, including our children, our pet, cool bags, dog food, an inflatable boat, a roof box, among other things. This article is the first of two about the author’s road trip to ItalyKoushik Chatterjee is an IT executive based in London.
Source:The Telegraph
November 18, 2024 23:52 UTC