Festive season: Shoppers lost Rs 40,000 in online scams- The New Indian Express

By Express News ServiceBENGALURU: Nearly 54% of Indian consumers have been victim of an online scam during festive season.Nearly 65% of these victims reported losing money, with the majority of people losing up to Rs 40,000, according to a study. McAfee Corp’s results of its inaugural Global Festive Shopping Scams Study on Tuesday, and the study says this year, 44% of Indians planned to do more online shopping as against previous years, and during the festive season, 77% of shoppers saw an uptick in cybercriminal activity and 95% thought use of artificial intelligence would impact the amount and types of scams. “With the speed and sophistication of scams rising due to AI, and consumers busier than ever, knowledge is the first line of data protection defence. Follow The New Indian Express channel on WhatsAppBENGALURU: Nearly 54% of Indian consumers have been victim of an online scam during festive season.Nearly 65% of these victims reported losing money, with the majority of people losing up to Rs 40,000, according to a study. McAfee Corp’s results of its inaugural Global Festive Shopping Scams Study on Tuesday, and the study says this year, 44% of Indians planned to do more online shopping as against previous years, and during the festive season, 77% of shoppers saw an uptick in cybercriminal activity and 95% thought use of artificial intelligence would impact the amount and types of scams.

December 06, 2023 08:09 UTC


What Did BJP Leaders Dinesh Lal Yadav And Ravi Kishan Say On Congress's Defeat?

Shareबीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि देश को प्रेम करना जरूरी है. राहुल गांधी सुधर तब जाएंगे जब देश को प्रेम करेंगे, जब गरीबों के बारे में सोचेंगे. सुधर तब जाएंगे जब लगेगा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, 65 साल इन्हें मौका मिला पर किया क्या? बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुवा ने कहा कि देश की जनता जो सोच रही है ये (राहुल गांधी) उसके बिल्कुल उलट सोच रहे हैं. देश की जनता सोच रही है कि विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो संकल्प लिया है हम उसमें योगदान देंगे और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जुट गई है और ये उसको बांटने के चक्कर में जातिगत जनगणना करके, ये देश को कमजोर करने के बारे में सोच रहे हैं.

Source:NDTV

December 06, 2023 01:46 UTC


MFOI: देश-विदेश में 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023' की गूंज, जल्द इन देशों में भी होगा ऐसे अवॉर्ड शोज का आयोजन

इस अवॉर्ड शो की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. श-दुनिया में एमएफओआई अवार्ड्स की गूंजमिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स पहल को देश के अलावा, दुनिया भर के विभिन्न देशों में सराहा जा रहा है. कई ऐसे देश हैं जहां पर मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स-2023 जैसे अवार्ड शो आयोजित करने की तैयारी हो रही है, जैसे- मलेशिया ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ मलेशिया प्रोग्राम का ऐलान किया है, जापान ने ‘द मिलेनियर फार्मर ऑफ जापान’ का ऐलान किया है. वहीं कई ऐसे देश हैं जो कृषि जागरण से संपर्क कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ‘कृषि जागरण’ किसानों से संबंधित इतना कैसे बड़ा अवार्ड शो आयोजित करने जा रहा है.

December 06, 2023 01:22 UTC


MFOI 2023 की दुनिया भर में सराहना, जानें- 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस इवेंट में क्या कुछ होगा खास? कितने किसानों को मिलेगा अवार्ड

वहीं, भारत में किसानों की कितनी भूमिका है, इसका अंदाजा 'जय जवान, जय किसान' के नारे से लगाया जा सकता है. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. किसानों को 15 श्रेणियों में मिलेंगे अवॉर्डएमएफओआई 2023 के तहत कुल 15 श्रेणियों में किसानों को ये अवॉर्ड दिए जाएंगे. जिसमें निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं-मिलेनियर हॉर्टिकल्चर फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर फील्ड क्रॉप फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर प्लांटेशन फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर स्पाइस फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर कोआपरेटिव ऑफ द इंडिया मिलेनियर डेयरी फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर पोल्ट्री फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर फिशरीज फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर ट्राइबल फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर ऑर्गेनिक फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर एफपीओ ऑफ द ईयर मिलेनियर वूमेन फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर मिलेट्स फार्मर ऑफ इंडिया मिलेनियर वेटीवर फार्मर ऑफ इंडिया रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडियादेश के कितने किसानों को मिलेगा एमएफओआई अवार्ड-2023? तीन दिवसीय अवॉर्ड शो में किसानों को सम्मानित करने के अलावा किसानों के मार्गदर्शन के लिए सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे.

December 06, 2023 00:02 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...