Today Big News: प्रदूषण के चलते दिल्ली, गुरुग्राम, फरिदाबाद और गाजियाबाद में सभी क्लास होंगी ऑनलाइन

मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा, "केंद्र ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है...प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यहां तक ​​कि मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मणिपुर के मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज किया है...NPP ने जो किया है वो NDA गठबंधन के अंदर की बात है. हम किसी भी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते, हम मणिपुर में हिंसा की स्थिति को खत्म करना चाहते हैं. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री सीधे मामले में हस्तक्षेप करें, उन्हें इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्हें मणिपुर की सभी पार्टियों के प्रतिनिधिमंडलों से मिलना चाहिए. मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिलना चाहिए."

Source:NDTV

November 18, 2024 14:34 UTC


UP News: शहरों में मजदूरों के अड्डों पर बनेंगे श्रमिक सुरक्षा केंद्र, उपलब्ध कराई जाएंगी जरूरी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में मजदूरों के अड्डों पर श्रमिक सुरक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। ये केंद्र टिन शेड से बनाए जाएंगे और मजदूरों को विश्राम करने के साथ-साथ शौचालय पेयजल और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे। पहले चरण में लखनऊ गाजियाबाद कानपुर और नोएडा सहित अन्य बड़े शहरों में इन केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य शहरों में भी ये केंद्र बनाए जाएंगे।राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न शहरों में मजदूरों के अड्डों पर श्रमिक सुरक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। टिन शेड से बनाए जाने वाले इन श्रमिक सुरक्षा केंद्रों पर मजदूरों के विश्राम करने से लेकर उन्हें अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। पहले चरण में राजधानी लखनऊ सहित गाजियाबाद, कानपुर व नोएडा सहित अन्य बड़े शहरों में श्रमिक सुरक्षा केंद्रों के निर्माण की योजना है।प्रदेश के लगभग हर शहर में मजदूरों के अस्थाई अड्डे बने हुए हैं। इन अड्डों पर काम की तलाश में रोजाना मजदूर एकत्र होते हैं, लेकिन उनके बैठने व विश्राम करने तथा शौचालय की सुविधा इन अड्डों पर नहीं है। काम के इंतजार में कई बार मजदूरों को सुबह से दोपहर तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान अड्डों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण मजदूरों को परेशानी उठानी पड़ती है। इसी के मद्देनजर श्रम विभाग ने मजदूरों के अड्डों पर श्रमिक सुरक्षा केंद्र बनाने की तैयारी शुरू की है। पहले चरण में बड़े शहरों में होगा केंद्र का निर्माणपहले चरण में राजधानी लखनऊ सहित गाजियाबाद, कानपुर व नोएडा सहित अन्य बड़े शहरों में श्रमिक सुरक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में अन्य शहरों में इनका निर्माण किया जाएगा। श्रमिक सुरक्षा केंद्रों के निर्माण के लिए मजदूरों के अड्डों को चिह्नित किया जा रहा है। टिन शेड से अस्थायी तौर पर बनने वाले श्रमिक सुरक्षा केंद्रों पर मजदूरों के विश्राम करने के अलावा शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की जाएगी। विभाग की कोशिश है कि काम की तलाश में आने वाले मजदूरों को सड़कों पर न खड़ा होना पड़े और उन्हें अड्डों पर बुनियादी सुविधाएं जरूर उपलब्ध कराई जा सकें।

Source:NDTV

November 18, 2024 14:33 UTC


MP में ब्यूरोक्रेसी का अजीबोगरीब कारनामा: सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर नीमच की अपर कलेक्टर ने बनाई रील; छतरपुर जनसुनवाई में हंसने पर सहायक प्रबंधक को नोटिस, 13 दिन में भी जवाब नहीं

MP NEWS: छतरपुर में अनुशासनहीनता और कार्रवाई के नाम पर ब्यूरोक्रेसी कितनी गंभीर रहती है, इसका उदाहरण छतरपुर जिले में सामने आया है। जनसुनवाई में हंसने पर ई-गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक को अपर कलेक्टर ने पहले नोटिस थमाया। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता मानकर 4 नवंबर तक जवाब मांगा। जवाब की मियाद खत्म हो गई, सहायक प्रबंधक केके तिवारी ने न तो जवाब दिया और न ही अपर कलेक्टर मिलिंद कुमार नागदेवे ने दोबारा मांगा।जनसुनवाई में हंसने पर सहायक प्रबंधक को अपर कलेक्टर का नोटिस, चार दिन की मियाद, 13 दिन में भी जवाब नहींसख्ती या दिखावा…छतरपुर में ब्यूरोक्रेसी का अजीबोगरीब कारनामानोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामला फाइलों के पुलिंदे में गुम हो गया। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब जवाब लेना और कार्रवाई करना ही नहीं था तो नोटिस जारी ही क्यों किया।ये है मामला29 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार में जनसुनवाई थी। ई-गवर्नेंस के सहायक प्रबंधक केके तिवारी अचानक हंस पड़े। अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेवे ने 30 अक्टूबर को उन्हें नोटिस थमा दिया।सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग कर नीमच की अपर कलेक्टर ने बनाई रील…नीमच: जिला प्रशासन के अफसर सरकारी संसाधनों का किस तरह दुरुपयोग कर रहे हैं, इसका उदाहरण नीमच में रविवार को सामने आया। अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ को रील बनाने का ऐसा शौक चढ़ा,नमस्ते! हम छुट्टी का उपयोग कर रहे हैं; सबकी मदद से खटिया भर रही हूं, आपको आता है बतानाउन्होंने सरकारी आवास में डॺूटी दे रहे होमगार्ड के जवानों से खटिया बुनवा ली। गामड़ ने कैमरे के सामने कहा-नमस्ते! आज आप देख रहे हो, हम छुट्टी का उपयोग कर रहे हैं। मैं इन सबकी मदद से अपनी खटिया भर रही हूं। आपको आता है, बनाना…जरूर बताइए।विवाद बढ़ा तो हटायावीडियो में दो होमगार्ड के जवान जमीन पर बैठे खटिया बन रहे हैं। पास ही अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ खड़ी हैं। उन्होंने लोगों से खटिया बुनाई पर प्रतिक्रिया मांगी और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस पर रील विवाद बढ़ा तो वीडियो हटा लिया।

November 18, 2024 14:26 UTC


Noida Bahlolpur Building Collapse: नोएडा के बहलोलपुर में गिरी मकान की दीवार, एक की मौत और तीन घायल

Bahlolpur Noida Building Collapse: नोएडा के सेक्टर- 63 स्थित बहलोलपुर गांव में सोमवार को एक मकान की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत और तीन मजदूर घोयाल हो गए है। मकान की दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और इस समय रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, उसके बराबर में नई इमारत खड़ी करने के लिए नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान मकान भरभराकर गिर गया। सोमवार देर रात न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में हनुमान मंदिर के पास खाली प्लॉट पर मकान निर्माण का काम जारी था।अवस्थी ने बताया, “खुदाई के दौरान बगल की एक दुकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक मजदूर जितेंद्र (22) की मौत हो गई।”Meerut Building Collapse: एक पिलर पर टिकी थी बिल्डिंग, हादसे में 10 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए खौफनाक मंजरपुलिस के अनुसार, जितेंद्र अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर क्षेत्र के पुखरोली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान कालू (35), प्रशांत (15) और मायाराम (22) के रूप में हई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Source:NDTV

November 18, 2024 14:14 UTC


CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले में पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ बजरंग पावर के डायरेक्टर गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, रायपुर। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2021 के घोटाले मामले में सोमवार को पूर्व पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बहू-बेटे को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए रिश्वत देने के आरोप में ‘बजरंग पावर एवं इस्पात लिमिटेड’ के निदेशक श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है।सीबीआई के मुताबिक दोनों का चयन कथित 45 लाख रुपये रिश्वत लेकर किया गया था। आरोप है कि गोयल ने ग्रामीण विकास समिति के जरिए 20 और 25 लाख रुपये के दो किस्तों में रिश्वत राशि का भुगतान किया था। सोनवानी के रिश्तेदार ग्रामीण विकास समिति के सदस्य थे। आरोप है कि गोयल के बेटे शशांक और बहु भूमिका कटियार को डिप्टी कलेक्टर बनाने के लिए ये रिश्वत दी गई थी। शशांक गोयल व भूमिका कटियार कांग्रेस नेता सुधीर कटियार के बेटी-दामाद हैं।टॉपटेन सूची में मिला था तीसरा और चौथा स्थान11 मई 2023 को सीजीपीएससी 2021 का अंतिम परिणाम जारी हुआ था। इसमें 15 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुए थे। इनमें शशांक गोयल ने तीसरा और जबकि उनकी पत्नी भूमिका कटियार ने चौथी रैंक हासिल की थी। इस सूची में 15 अभ्यर्थियों का चयन डिप्टी कलेक्टर के लिए हुआ था। संदिग्ध परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों और भाजपा के नेताओं ने भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी।आरोप था कि मेरिट सूची में पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के रिश्तेदारों व कांग्रेस पार्टी के नेताओं के करीबियों का फर्जी तरीके से चयन किया गया है। इन आरोपों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यह कहकर मामला टालते रहे कि उन्हें कोई ठोस सबूत देकर शिकायत करें तो कार्रवाई की जाएगी। मामले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब जांच नहीं की तो भाजपा नेता व पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।इसके बाद कोर्ट ने 18 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को रोकने के आदेश दिए थे। वहीं विधानसभा चुनाव 2023 के पहले भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए प्रदर्शन किया था। साथ ही चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा की सरकार बनने पर सीबीआइ से जांच कराने का वादा किया था। प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने सबसे पहले मामले की जांच की जिम्मेदारी आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी। बाद में मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।मामले में हुई थीं 48 शिकायतेंसीजीपीएससी में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी की 48 शिकायतें राज्यपाल, सीएम और मुख्य सचिव से की गई थी। आयोग ने सीजीपीएससी 2021 के लिए 171 पदों पर प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित की थी। इसमें 2565 लोग उत्तीर्ण हुए। 26 से 29 मई 2022 को हुई मुख्य परीक्षा में 509 अभ्यर्थी पास हुए थे।साक्षात्कार के बाद 11 मई 2023 को 170 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी। भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी सहित सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ एक और एफआइआर हुई है। मामले में ये अब तक की पहली गिरफ्तारी है। जल्द ही अन्य पर भी सीबीआई शिकंजा कसेगी।

November 18, 2024 13:44 UTC


MP Pre Board Exam 2024: 16 जनवरी से 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा, देखें टाइम टेबल

MP Pre Board Exam 2024: 16 जनवरी से 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा, देखें टाइम टेबलMP Board Exam: मध्य प्रदेश में 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा के बाद अगले दिन के होने वाले विषय की तैयारी कराई जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।मप्र बोर्ड के प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी। Image Generated by Meta AIHighLights 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी 16 जनवरी से दोनों कक्षाओं की परीक्षा आयोजित लोक शिक्षण संचालनालय का टाइम टेबल जारीनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : इस साल मप्र बोर्ड के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड परीक्षा होगी। यह परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी। इससे बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का आकलन किया जाएगा और तैयारी कराई जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने सोमवार को प्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। बोर्ड ने पिछले वर्ष यह परीक्षा आयोजित नहीं की थी।तय कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 16 से 22 जनवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 16 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, जबकि 12वीं का पहला पेपर भौतिकशास्त्र, अर्थशास्त्र का होगा।डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बीच में अगर कोई सरकारी छुट्टी घोषित की जाती है तो परीक्षा निरस्त नहीं होगी, यथावत रहेगी। बता दें, कि पिछले साल प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी, बल्कि स्कूलों में विद्यार्थियों को अभ्यास पेपर देकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई गई थी।अगले दिन के विषय की होगी तैयारी निर्देशित किया गया है कि परीक्षा के बाद अगले दिन होने वाली परीक्षा के विषय की तैयारी कक्षा संचालन कर कराई जाएगी। यह भी निर्देशित किया गया है कि जिन सवालों को विद्यार्थी हल नहीं कर पाए, उन्हें चिन्हित कर विद्यार्थियों से दोबारा हल करवाया जाए। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होंगे प्रश्नपत्र प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर राज्य स्तर पर तैयार होंगे। इसमें 16 मुख्य विषयों के प्रश्नपत्र डीपीआइ उपलब्ध कराएगा। शेष विषयों के प्रश्नपत्र प्राचार्य तैयार करवाएंगे। प्रश्नपत्र विमर्श पोर्टल के माध्यम से प्राचार्य के लागइन पर 13 जनवरी तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

November 18, 2024 13:02 UTC


सामंथा रुथ प्रभु का पुराना वीडियो हुआ वायरल: बदला हुआ चेहरा देख पहचान नहीं सके फैंस, ट्रोलर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदलवा लिया

Hindi NewsEntertainmentBollywoodSamantha Ruth Prabhu Video; Plastic Surgery Rumours Goes Viralसामंथा रुथ प्रभु का पुराना वीडियो हुआ वायरल: बदला हुआ चेहरा देख पहचान नहीं सके फैंस, ट्रोलर्स बोले- प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदलवा लिया9 घंटे पहलेकॉपी लिंकइन दिनों सीरीज सिटाडेलः हनी बनी को लेकर चर्चा में बनी हुईं सामंथा रुथ प्रभु का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 14 साल पुराने वीडियो में सामंथा पहचान नहीं आ रही हैं, ऐसे में फैंस लगातार प्लास्टिक सर्जरी के नाम पर उनका मजाक बना रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उनकी तुलना रश्मिका मंदाना से कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर सामंथा का 14 साल पुराना परिमल सेंडल टैलकम पाउडर का एड वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, बोटॉक्स, फिलर, सर्जरी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, मैं इसे पहचान ही नहीं सका। एक यूजर ने लिखा, उसने पूरा चेहरा ही ट्रांसप्लांट करवा लिया है।एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ये सामंथा कैसे हो सकती है। क्या उसने अपना चेहरा बदलने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। एक यूजर लिखता है, ये प्लास्टिक सर्जरी ठीक से होने का सही उदाहरण है। वहीं एक ने लिखा है, पैसो हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता।बताते चलें कि सामंथा रुथ प्रभु ने अंडर ग्रेजुएशन के दिनों में ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। मॉडलिंग के साथ-साथ उन्होंने कई एडवर्टाइजमेंट में काम किया था। नायडू हॉल में एक रोज सामंथा पर फिल्ममेकर रवि वर्मन की नजर पड़ी थी। उन्होंने सामंथा को अपनी फिल्म में कास्ट किया था, हालांकि वो फिल्म कभी बन नहीं सकी। इसी बीच सामंथा को तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे में काम मिला था। साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में नाग चैतन्य उनके साथ नजर आए थे।सिटाडेल के लिए मिल रही हैं जमकर तारीफेंइन दिनों सामंथा, वरुण धवन के साथ अमेजन प्राइम की सीरीज सिटाडेलः हनी बनी में नजर आ रही हैं। सीरीज में सामंथा एक्शन करती नजर आई हैं। सीरीज के लिए उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं।

November 18, 2024 12:38 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...