बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देखी 'साबरमती रिपोर्ट' और नीतीश सरकार से कर दी बड़ी डिमांड, जानिएबेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने हाल ही में फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखी और इसे गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म बताया। फिल्म के निर्देशक की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षों से गोधरा कांड पर कई विवादित बातें सामने आईं, लेकिन यह फिल्म सच को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करती है।गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से मांग की कि अन्य प्रदेशों की तरह इस फिल्म को बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और गोधरा कांड के पीछे की वास्तविकता को समझ सकें। उन्होंने कहा, 'यह फिल्म दिखाती है कि गोधरा कांड एक दुर्घटना नहीं, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए रची गई साजिश थी।'उन्होंने आगे कहा कि फिल्म के जरिए यह भी समझा जा सकता है कि देश में किस तरह सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जाती है। उनका मानना है कि बिहार में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने से यह आम लोगों तक पहुंचेगी और गोधरा कांड का सच सामने आएगा।गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। जहां समर्थक इसे सच्चाई का खुलासा मान रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे विभाजनकारी राजनीति का हिस्सा बता रहा है।
Source:Navbharat Times
November 24, 2024 18:42 UTC
(Bloomberg) -- Bitcoin has spent the weekend so far trading well shy of the landmark $100,000 level, once again dashing enthusiasts’ hopes that the oldest of digital assets would breach that significant financial — and psychological — threshold. But the momentum hasn’t quite been enough for the largest crypto token to set a major new milestone. While Bitcoin came within $300 of the $100,000 mark on Friday afternoon, it seemed unable to push past $99,000 on Saturday. Charles Schwab Corp.’s incoming Chief Executive Officer Rick Wurster said Thursday the firm will get into offering spot crypto trading once regulatory changes materialize. “These digital assets are structurally vulnerable to runs and lack a comprehensive federal prudential regulatory framework,” the Fed said in its semi-annual financial stability report.
Source:Mint
November 24, 2024 16:01 UTC
जयपुर के सोडाला थाना इलाके में तीन बदमाशों ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाइक चोरी की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित मानवेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी है कि वह गायकी नगर में रहता है। 22 तारीख को बाइक सवार तीन बदमाश आए। उसकी. पीड़ित मानवेन्द्र सिंह(29) ने बताया- 22 नवम्बर को रात बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर के सामने रुके। तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। तीनों की हरकतें देख कर पता चलता है कि वह पहले बाइक की रैकी कर चुके हैं। इसके बाद एक बदमाश बाइक से नीचे उतरता है। इसके बाद दीवार फांद कर घर में घुसा। उस दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश बाहर खड़े रहे।दूसरा बदमाश बाइक को खड़ा कर के घर में घुस कर गेट का ताला तोड़कर बाइक को बाहर निकाल कर फरार हो जाता है। बदमाशों ने इस वारदात को करने के लिए दो बार प्रयास किया। दूसरी बार में ये बदमाश वारदात करने में कामयाब हुए। सोडाला थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
Source:Dainik Bhaskar
November 24, 2024 14:56 UTC
बिहार की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे NDA के पक्ष में आए। चारों सीटों पर एनडीए की जीत हुई। खास बात ये रही कि राजद सुप्रीमो लालू यादव भी इस बार चुनाव प्रचार में उतरे। लेकिन उनका कोई खास असर नहीं दिखा। 35 साल से बेलागंज में राजद का दबदबा था, वहां से. अब हार के बाद तेजस्वी यादव एक्शन में हैं। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में लालू यादव भी मौजूद रहे।तेजस्वी ने मीटिंग में यह दावा किया है कि झारखंड में चुनाव खत्म हुआ है। वहां पर NDA को करारी हार मिली है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा-'मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में हम लोगों ने झारखंड जीता है। आने वाले साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतेंगे।'तेजस्वी ने यह भी कहा कि 'बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया। आज भाजपा ने उन्हें हाईजैक कर लिया है।'नीतीश सरकार से लोग परेशान हैं- तेजस्वी पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 'बिहार बदलाव चाहता है। ये डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में लगा है, दूसरा भ्रष्टाचार में। मोदी जी 11 साल से पीएम हैं, लेकिन बिहार से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।''आज बिहार में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। महंगाई, गरीबी से लोग त्रस्त हैं। बिजली बिल से लोग परेशान हैं। ये स्मार्ट मीटर नहीं है, ये चीटर मीटर है। लोग इस सरकार से परेशान हैं।''पिछड़े समाज को गोलबंद होने की जरूरत है'तेजस्वी ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा- 'हमलोगों ने जातीय आधारित जनगणना करवाई। 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरी दी। 50% से आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% किया। आज भी इसको लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं। हम सभी पिछड़े समाज के लोगों को गोलबंद होने की जरूरत है।'कुर्मी वोट में सेंधमारी की कोशिशतेजस्वी ने कहा कि 'पूर्व विधायक सतीश कुमार राजद में शामिल हुए हैं। उनका लंबा राजनीति में अनुभव रहा है। उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली। 1994 में इन्होंने कुर्मी चेतना रैली की थी। इस रैली को आज तक किसी ने नहीं भुलाया है। आज ये राष्ट्रीय जनता दल में आए हैं। इनका हम स्वागत करते हैं। लालू जी के निर्देशा पर सतीश कुमार को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।समता पार्टी के संस्थापकों में रहे, रालोसपा और लोजपा में भी रह चुके हैंसतीश कुमार समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं। काफी समय तक नीतीश कुमार के साथ रहे। बाद में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में चले गए थे। उपेंद्र कुशवाहा से मनमुटाव होने के बाद पार्टी छोड़कर बिहार विकास मोर्चा का गठन किया। 2022 में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा में भी गए, लेकिन वहां भी टिकट बंटवारे को लेकर सवाल उठाया और पार्टी छोड़ दी थी। टिकट देने में धांधली का गंभीर आरोप सतीश कुमार ने चिराग पासवान पर लगाया था।यहां जानिए, बिहार की 4 सीटों का क्या रहा रिजल्टये भी पढ़ें...तेजस्वी पूरे खानदान की पगड़ी उतारे तो भी फायदा नहीं: श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह बोले-जिनका पूरा परिवार बेल पर हो उन्हें बोलने का हक नहींकैमूर दौरे के दौरान बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी द्वारा झारखंड और 2025 में बिहार जीतने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग पिछले चुनाव में भ्रमित हो गए थे, लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा। मंत्री ने तेजस्वी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी पगड़ी जनता के बीच उतार दी थी। अब अगर वह अपने पूरे परिवार की पगड़ी भी उतार दें, तब भी कोई फायदा नहीं होगा। पूरी खबर पढ़ें...
Source:Dainik Bhaskar
November 24, 2024 14:39 UTC
DM और SSP ने दी चेतावनी इसी के साथ सोशल मीडिसा पर किसी भी तरह की भड़काउऊ बयानबाजी और अफवाहों को लेकर खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है। DM और SSP ने शांति व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।यह भी पढ़ें:संभल बवाल पर आया एसटी हसन का बयान, बोले- संयम बरतें मुसलमान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील DM अनुज सिंह और SSP सतपाल अंतिल ने लोगों से बात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई भी अराजक तत्व अफवाहें फैलाता है तो उसके बारे में सीधे पुलिस को फोन कर सूचना दे। ताकि ऐसे तत्वों के बारे में कड़ी कार्रवाई की जा सके। DM और SSP ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। DM अनुज सिंह और SSP सतपाल अंतिल ने लोगों से बात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई भी अराजक तत्व अफवाहें फैलाता है तो उसके बारे में सीधे पुलिस को फोन कर सूचना दे। ताकि ऐसे तत्वों के बारे में कड़ी कार्रवाई की जा सके। DM और SSP ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
Source:NDTV
November 24, 2024 14:10 UTC
शिवहर में बेखौफ शराब माफिया ने पुलिस पर झोंकी फायरिंग, होमगार्ड जवान को लगी गोलीबिहार में शराब माफिया पुलिस से अब डरते नहीं हैं। शराब माफिया पुलिस की कार्रवाई का सीधा जवाब देने लगे हैं। ताजा मामला शिवहर का है, जहां शराब माफियाओं ने पुलिस के साथ मुठभेड़ की। इस घटना में एक होमगार्ड जवान को गोली लगी है। इसके अलावा एक तस्कर को भी गोली लगी है। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है, जिससे शराब की तस्करी हो रही थी।
Source:Navbharat Times
November 24, 2024 13:43 UTC
Hindi NewsLocalMpIndoreIndore Mayor's Dancing Video Goes Viralबुंदेलखंडी लोकगीत 'फंस गई जल मछली' पर थिरके इंदौर महापौर: कजिन की शादी के महिला संगीत का वीडियो आया सामनेइंदौर 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकइंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे बुंदेलखंड के लोकगीत 'फंस गई जल मछली' पर जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।। उनके साथ मंच पर परिवार के कई अन्य पुरुष सदस्य भी ताल से ताल मिला रहे हैं।
Source:Dainik Bhaskar
November 24, 2024 13:40 UTC
09:52 PM, 24-Nov-2024 Haryana: महिलाओं के कपड़े पहनकर बाजार में रील बना रहा था युवक, दुकानदारों ने पकड़कर धुना आरोप है कि महिलाओं के कपड़े पहनकर युवक अश्लील डांस कर रहा था। इसलिए वहां दुकानदारों ने उसे धुना। युवक ब्लॉग के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर बीच बाजार में वीडियो शूट कर रहा था। युवक की पिटाई की वीडियो वायरल हो रहा है। और पढ़ें07:07 PM, 24-Nov-2024 IPL Auction: 20 लाख रुपये से 18 करोड़ तक का सफर, फिर किंग्स में खेलेंगे अर्शदीप सिंह, मां-पिता ने कही ये बात आईपीएल 2025 के लिए निलामी में सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बोली लगी। अर्शदीप का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बोली लगाई। अंत में पंजाब किंग्स ने अर्शदीप को 18 करोड़ में खरीद लिया। और पढ़ें12:59 PM, 24-Nov-2024 IIM रोहतक पर एक लाख जुर्माना: LLB के छात्र की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- स्टूडेंट का भविष्य दांव पर लगाया पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है। संस्थान के खिलाफ एलएलबी के एक छात्र ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। और पढ़ें11:51 AM, 24-Nov-2024 Haryana: प्रदेश के 35 निकायों में चुनाव लंबित, अभी छह महीने और लगेंगे; अब नए सिरे से सीटें आरक्षित होंगी रोहतक नगर निगम के मेयर व 22 पार्षदों का कार्यकाल 9 जनवरी 2024 को पूरा हो गया था, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हुए है। लोकसभा चुनाव से पहले निगम की नए सिरे से वार्डबंदी करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके तहत निगम के 22 की जगह 24 वार्ड बनाए जाने हैं। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन09:34 AM, 24-Nov-2024 Haryana: वायु प्रदूषण में इंडस्ट्री व ट्रांसपोर्ट की 58 फीसदी हिस्सेदारी, पराली जलाने से सबसे कम चार फीसदी दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के जिलों में प्रदूषण के स्त्रोतों को मालूम करने के लिए दिल्ली व हरियाणा प्रदूषण बोर्ड की स्टडी में जानकारी सामने आई है। हालांकि, सर्दियों के मुकाबले गर्मी के सीजन प्रदूषण फैलाने वाले कुछ कारकों के पैमाने में अंतर है। और पढ़ें09:11 AM, 24-Nov-2024 100 खातों से 18 करोड़ बरामद: डमी कस्टमर बनकर पुलिसकर्मियों ने साइबर ठगों को पकड़ा, विदेश पैसा भेजने पर जांच हरियाणा पुलिस ने गृह मंत्रालय की साइबर टीम के साथ मिलकर शुक्रवार को रोहतक में 10 घंटे तक रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। रोहतक निवासी जॉनी व रोहित द्वारा पीसीएल तथा मनी अर्न 24 नामक दो कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से चलाई जा रही थी। और पढ़ें08:54 AM, 24-Nov-2024 Punjab: नवंबर में 23 में से 19 दिन जहरीली रही हवा, स्मॉग बनने से लोगों को हो रही हैं सेहत संबंधी समस्याएं पंजाब में पराली जलाने वालों के खिलाफ अब तक 5006 रेड एंट्री हो गई हैं और 5235 एफआईआर दर्ज की गई है। 5022 केसों में 1 करोड़ 90 लाख 12 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 1 करोड़ 16 लाख रुपये की वसूली कर ली गई है। और पढ़ें
Source:NDTV
November 24, 2024 13:31 UTC
Produced by शुचिता जैन | नवभारतटाइम्स.कॉम 24 Nov 2024, 3:45 pmMaharashtra Election Result 2024: चुनाव से पहले रोने वाले वारिस पठान ने नतीजे बाद निकाले AIMIM के भी आंसू!
Source:Navbharat Times
November 24, 2024 13:30 UTC
Musk poured millions of dollars into Trump’s successful election campaign, and has been a vocal and visible supporter of the president-elect. The idea is that within a federal budget of over USD 6 trillion, there are opportunities to make some big savings. And Musk is not the first American business leader to offer private sector expertise to the world of politics. Concerns have also been raised about potential conflicts of interest, as Musk’s business empire benefits from government contracts. Besides, two of Musk’s companies (SpaceX and Tesla) have been awarded USD 15.4 billion in federal contracts in the last decade.
Source:The Telegraph
November 24, 2024 13:18 UTC
सीएम नीतीश कुमार ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देशपटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दानापुर स्टेशन से बिहटा तक बन रहे एलिवेटेड रोड और निर्माणाधीन एसडीआरएफ कैंपस का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि और जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।सड़क निर्माण कंपनी सिगल इंडिया के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि एलिवेटेड रोड के पहले चरण का निर्माण दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। यह सड़क दानापुर से बिहटा कन्हौली स्थित सरमेरा तक विस्तारित होगी। साथ ही, बिहटा चौराहा से परेव तक फोर लेन सड़क का कार्य भी जारी है। हालांकि, विष्णुपुरा गांव से बिहटा चौक तक का काम दिसंबर के बाद ही शुरू हो पाएगा।मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसे तय समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना का शीघ्र पूरा होना आम जनता के लिए सुविधाजनक होगा और इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा।एसडीआरएफ कैंपस के प्रारूप को लेकर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी कार्य मानकों और गुणवत्ता को ध्यान में रखकर पूरे किए जाएं।मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण दौरे का उद्देश्य निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेना और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश देना था। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पटना लौट गए।
Source:Navbharat Times
November 24, 2024 13:15 UTC
‘PM Modi एक ब्रांड का नाम है’ इस दौरान ‘पंगा’ अभिनेत्री ने कहा, “आज भारत की जनता ब्रांड पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है। देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में जाना जाता था। आज कांग्रेस पार्टी एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है। आज के समय में लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है। लोग आज अब स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं।“महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम? कंगना रनौत ने आगे कहा “पीएम अजेय हैं और उन्हें अजेय भारत की जनता ने बनाया है। मैं एक धार्मिक ख्यालों वाली हूं और इसलिए मैं मानती हूं कि पीएम का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है। ऐसे तपस्वी और आदर्शवादी इंसान कहां मिलते हैं।“ वहीं, महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, “महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी। भाजपा एक ही सिद्धांत पर चलती है। भाजपा में कार्यकर्ता और नेता सभी एक समान है।“
Source:Dainik Bhaskar
November 24, 2024 13:06 UTC
Gonda News: कनाडा के टोरंटो ओनटारियो शहर में टीसीएस ग्रुप के तत्वाधान में हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता बीते 20 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में गोंडा जिले के नवाबगंज कस्बा के रहने वाले गुंजन भार्गव ने प्रतिभा किया था। सबसे खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में गुंजन ने भारतीय भेष भूषा धोती और कुर्ता पहनकर दौड़ लगाई। 21 किलोमीटर की दूरी निर्धारित समय से पहले गुंजन भार्गव ने 1 घंटे 33 मिनट 16 सेकेंड में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने परिजन को बधाई दी। मां आभा भार्गव ने बताया कि बेटा गुंजन भार्गव अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में रहकर नौकरी करता है।
Source:NDTV
November 24, 2024 11:40 UTC
ABP News TV पर ख़बर है कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वे आज 24 नवंबर को फिर से शुरू हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे हो रहा था, लेकिन जैसे ही सर्वे शुरू हुआ, प्रदर्शनकारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस पर पथराव किया। मस्जिद के बाहर भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। संभल हिंसा पर समाजवादी पार्टी (SP) महासचिव रामगोपाल यादव ने बयान दिया, "बूथ लूटेंगे तो पत्थर चलेंगे," यह बयान राजनीति में तूल पकड़ सकता है। इस हिंसक घटनाक्रम के बाद प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Source:NDTV
November 24, 2024 11:26 UTC