लोटन(सिद्धार्थनगर)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत करुआवल कला में एक दिवसीय विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में बनारस, देवरिया, गोरखपुर के पहलवानों ने आजमाइश किया, कुश्ती बराबर पर छूटी। आसपास के गांवों के लोग दंगल देखने पहुंचे।और पढ़ेंविज्ञापनदंगल की शुरुआत पहले छोटे पहलवानों की कुश्ती से हुई। छोटे पहलवानों की कुश्ती के बाद जिले व बाहर से आए पहलवानों की कुश्तियां हुईं। इस दौरान दंगल में 20 से अधिक कुश्तियां कराई गईं। पहली कुश्ती में गुड्डू देवरिया और गोविंद बनारस के बीच बराबर रहा। दूसरी कुश्ती शक्ति बनारस और गंगा गोरखपुर के बीच कराया गया वह भी बराबर का रहा। तीसरी कुश्ती सोनू जहानाबाद को मानसिंह कानपुर ने असमान दिखाकर मूछ पर ताव देते नजर आए।विज्ञापनविज्ञापनसिद्धार्थनगर के विजेता सर्वेश तिवारी ने सोनू को असमान दिखाई तो वहीं गोविंद देवरिया ने मानसिंह पहलवान कानपुर को पराजित कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ गौतम, नप्पू बाबा उर्फ श्रवण कुमार पांडेय, शैलेश कुमार चौरसिया के सहयोग से कराया गया। इस दौरान राना प्रताप सिंह, ताज मोहम्मद, उपेंद्र गौड़, अजीज अहमद, प्रभु दयाल गौड़, पन्ने लाल आदि रहे।
Source: NDTV November 24, 2024 08:27 UTC