Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 26 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार - News Summed Up

Bihar News Today Live: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़,पढ़ें 26 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार


10:15 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: पप्पू यादव करेंगे बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर की सवारी, अब न लॉरेंस विश्नोई का डर न रॉकेट लॉन्चर का खौफ Bihar : पप्पू यादव को न तो अब लॉरेंस विश्नोई का डर है और न ही रॉकेट लॉन्चर का भय। उन्होंने कहा कि सरकार भले मेरी सुरक्षा न करे लेकिन मेरे दोस्त ने यह व्यवस्था कर दी है। वह अब बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलेंगे, जिसका रॉकेट लॉन्चर भी कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। और पढ़ें09:39 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: नाबालिग के पिता के दोस्त ने ही किया था दुष्कर्म, आरोपी खेत मालिक निर्दोष करार; जानें पूरा मामलाऔर पढ़ें Minor Rape Case: पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने कांड के प्राथमिकी आरोपी को निर्दोष पाते हुए कांड के अप्राथिमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया है, पीड़ित नाबालिग के पिता का ही मित्र है।09:17 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: चार बड़े व्यवसायियों पर नकली ब्रांड के चावल बेचने के आरोप में FIR, बेतिया के कारोबारी ने की शिकायत Muzaffarpur News: शिकायतकर्ता ने कहा कि नकली ब्रांड के चावल बेचने से न केवल ग्राहकों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, बल्कि इससे उनकी कंपनी के ब्रांड की साख को भी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। और पढ़ें09:13 PM, 26-Nov-2024 BPSC Result Topper : कौन हैं बीपीएससी टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकार; सीतामढ़ी और वैशाली का पूरा कनेक्शन पढ़ें Ujjwal Kumar Upkar : 'अमर उजाला' ने उज्ज्वल कुमार उपकार को जब सूचना दी कि वह बीपीएससी एग्जाम में इस बार टॉपर हैं तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। रिजल्ट अपलोड नहीं होने की बात कहने लगे। तभी हम पहुंचे और उन्हें परिणाम दिखाते हुए बात की। और पढ़ें08:45 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: अवैध हथियार से हमला, बंदूक के कुंदे से पिटाई में युवक गंभीर घायल, वीडियो आया सामने Supaul News: नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया है। और पढ़ें08:29 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: गोपालगंज के बैकुंठपुर में पैक्स चुनाव में 58.41% हुआ मतदान, अब नतीजों का इंतजार Gopalganj News: बैकुंठपुर में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई। लेकिन घने कोहरे के कारण 10 बजे तक मतदान की गति धीमी रही। जैसे ही धूप निकली, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ेंविज्ञापनविज्ञापन08:11 PM, 26-Nov-2024 Bihar News: बेलगाम ट्रक की टक्कर से मौके पर तीन चक्कर काट गई कार, बाल-बाल बचे औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी Aurangabad News: पूर्व एमएलसी ने बताया कि गाड़ी खुद वे ही चला रहे थे। ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में सिर्फ वाहन को ही नुकसान पहुंचा। वे और उनके बॉडीगार्ड और साथ रहे लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा कुछ भी हो सकता था। पढ़ें पूरी खबर...। और पढ़ें07:48 PM, 26-Nov-2024 BPSC 69th Result Out: बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट आया, उज्ज्वल बने टॉपर; टॉप 10 की सूची भी देखें BPSC Topper Ujjawal Kumar Upkar : बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 10 टॉपरों की सूची में उज्ज्वल कुमार उपकार का नाम है। कुल 475 अभ्यर्थी इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के अफसर बने हैं। और पढ़ें07:20 PM, 26-Nov-2024 Bihar: रेड लाइट एरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; देह व्यापार में शामिल छह लोग गिरफ्तार, 3 नाबालिगों को बचाया Purnea News: पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों को महिला आश्रय गृह भेजा गया है, जहां उनकी देखभाल की जाएगी। इस पूरे मामले में पुलिस ने कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। और पढ़ें


Source: NDTV November 26, 2024 15:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...