नैलसन के साथ मारपीट करते युवक।पंजाब के लुधियाना में 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।. आरोपी युवकों की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता रमन, रमेश, बोनी और मनोज कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस्सा नगरी निवासी पीड़ित नेल्सन सहोता ने पुलिस को बताया कि वह 1 जून को आम आदमी पार्टी के पोलिंग बूथ के पास खड़ा था। जब वह वोट डालकर बाहर आया तो रमन रमेश ने उससे बहस करने की कोशिश की। जैसे ही वह 11 बजे इस्सा नगरी ग्राउंड के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।कांग्रेसियों ने की थी बूथ कैप्चरिंग की कोशिशनैलसन ने कहा कि कांग्रेस के ये वर्कर बूथ कैप्चरिंग करने की योजना बनाकर आए थे। लेकिन आप वर्करों ने उन्हें रोक लिया। नैलसन ने कहा कि उक्त युवकों ने उसके कार पर बेसबास का डंडा भी मारा जिस कारण उसे अब सही सुनता भी नहीं है।बता दें इस मामले की जांच ASI देसराज कर रहे है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उधर, इस मामले में रमन रमेश और उसके साथियों ने भी 1 जून को सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया हुआ है। उनका भी आरोप था कि उनसे मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Source: Dainik Bhaskar June 03, 2024 16:12 UTC