Exit polls suggest that the saffron party will likely open its accounts in Kerala and Tamil Nadu, where it had no wins in the previous elections. The BJP could win 1-3 seats in Tamil Nadu and Kerala, signalling a shift in areas traditionally dominated by regional parties. Opposition voices suggested that Modi was losing his grip and wouldn't be able to save the BJP. However, the BJP defied expectations with a remarkable comeback on ‘Modi ki Guarantee’, securing victories in Madhya Pradesh, Rajasthan, and Chhattisgarh. Faced with the hurdle of anti-incumbency, the BJP chose not to nominate any chief ministerial candidates in these states.
Source:Economic Times
June 03, 2024 20:35 UTC
Thousands of supporters of Israel marched along Fifth Avenue on Sunday during a heavily policed Israel Day parade that took on a more somber tone this year as the war in Gaza enters its eighth month. The normally jubilant event, which has been held annually since 1964, had fewer spectators in Midtown Manhattan than usual because of intense security. The parade — expected to draw 40,000 participants, all of whom needed credentials to march — has been previously called “Celebrate Israel.” This year, it was renamed “Israel Day on 5th” and focused on remembering the hostages seized by Hamas on Oct. 7. The event was mostly peaceful and drew very few protesters. No Palestinian flags were in evidence along the parade route on Sunday.
Source:Indian Express
June 03, 2024 20:28 UTC
Meet engineer who left high-paying job, built Rs 300 crore company from home with meagre investment, her business is…n 2014, she started a company called Aks, with an investment of just Rs 3.5 lakh. In 2014, she started a company called Aks, with an investment of just Rs 3.5 lakh. It became an Rs 8.50 crore revenue company the next year. In 2018, the company's revenue was Rs 48 crore. In the interview, Nidhi asserted that the company is aspiring to earn Rs 500 crore revenue in 2023-2024.
Source:dna
June 03, 2024 20:11 UTC
इस समय भारत की हालत यह है कि विपणन की समुचित व्यवस्था नहीं है. हालांकि कृषि क्षेत्र में पूंजी निर्माण बढ़ा है, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में कृषि क्षेत्र में पूंजी निर्माण की वृद्धि दर अत्यंत कम हो गई है. जोत का छोटा आकार होने के कारण कृषक अपनी जोत पर आधुनिक कृषि निवेशों का सम्यक प्रयोग नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इन जोतों पर आधुनिक कृषि निवेशों का प्रयोग और अनार्थिक हो जाता है. इन क्षेत्रों की कृषि के पिछड़ेपन का समाधान करने और उसे सक्षम बनाने के लिए ऐसे बीजों की प्रचलन की आवश्यकता है. अतः यह आवश्यक है कि समरूप कृषि क्षेत्र का पता लगाया जाए और क्षेत्र की आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुरूप बीजों और कृषि प्रणालियां का प्रचलन किया जाए.
Source:Dainik Jagran
June 03, 2024 19:32 UTC
मतगणना स्थल पर माकूल व्यवस्थाएंलोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। ईवीएम, ईटीपीबी व डाक मतपत्रों की मतगणना कुल 11 कक्षों में होगी। इसके लिए आर.ओ., ए.आर.ओ सहित कुल 142 टेबल लगाई जाएंगी। ईवीएम के मतों की. पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैयारियां अंतिम चरणों में है।जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया- 4 जून को भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2221 मतदान केन्द्र को लेकर मतगणना होगी। सर्वाधिक 313 मतदान केन्द्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में है, जिसकी मतगणना 23 राउंड में होगी।जबकि हिंडोली में 285 मतदान केन्द्र है जहां 21 राउण्ड होंगे। मांडल में 282 मतदान केन्द्र हैं। जहां 21 राउण्ड में मतगणना होगी। इसी प्रकार शाहपुरा में 278 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, मांडलगढ़ में 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, सहाड़ा में 270 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड में होगी। भीलवाड़ा में 258 मतदान केन्द्र की मतगणना 19 राउण्ड व जहाजपुर में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार कक्षों के नम्बर आवंटित किए गए हैं।सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।सात कक्ष में 15-15 टेबलसात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में कुल पन्द्रह टेबल होगी। इनमें एक टेबल आरओ या एआरओ के लिए होगी। जबकि हिंडोली की मतगणना दो कक्षों में होगी। यहां कुल सोलह टेबल होंगी। चार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर होगी जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।चप्पे-चप्पे पर हैं सुरक्षा के व्यापाक इंतजाम।इतने मतों की होगी गणनामतदान दिवस पर भीलवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 5 हजार 97 वोट डाले गए। जिनमें ईवीएम के 12 लाख 96 हजार 228 तथा 8 हजार 11 पोस्टल तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम पर डाले गए 12 लाख 96 हजार 228 वोटो में आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 557 वोट है।वहीं माण्डल विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 69 हजार 636 वोट, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 42 हजार 111, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 82 हजार 861, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 56 हजार 971, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 755 तथा माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 52 हजार 596 व हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 741 वोट हैं।बैरिकेडिंग लगाकर सड़कें सील की गईं।मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी।सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर और परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगी, द्वितीय स्तर और मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस द्वारा किया जाएगा। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा।800 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं ।मतगणना केंद्रों पर गर्मी से बचाव के इंतजामभीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना केन्द्र पर कूलिंग की समुचित व्यवस्था और पूरे मतगणना स्थल पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना कार्मिकों और काउंटिंग एजेंट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में शीतल पेयजल, मेडिकल किट तथा कूलर की व्यवस्था की जाएगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 18:37 UTC
Ahead of the D-Day on June 4, BJP’s Sudhanshu Trivedi launched a no-holds-barred attack on the Congress and the INDI bloc over opposition questioning the credibility of the Election Commission of India. Sudhanshu Trivedi accused the Congress of being a hypocrite. Sudhanshu Trivedi said, “The certainty of an inevitable electoral defeat might have put up salinity in their (opposition) mind. According to them, the Election Commission has worked well in Delhi and Punjab but not worked well in Uttar Pradesh and Haryana. Their condition is like old days’ ‘bigde dil shehzade’, that we can not be wrong.”
Source:Economic Times
June 03, 2024 17:51 UTC
An Indian student has mysteriously gone missing in California, with police seeking the public’s help to locate her. Police confirmed that 23-year-old Nitheesha Kandula, a California State University, San Bernardino (CSUSB) student, went missing on May 28. Indian student Nitheesha Kandula, 23, goes missing in Los Angeles (California State University, San Bernardino Police Department)Kandula, a Hyderabad student who was studying in the US, was reported missing on May 30 after being last seen in Los Angeles, John Guttierez, Chief of Police, CSUSB, said on social media. Other similar incidentsJust last month, Indian student Rupesh Chandra Chintakindi, 26, went missing in Chicago. Meanwhile, in December 2023, the FBI intensified efforts to locate 29-year-old Mayushi Bhagat, an Indian student who went missing in the US after leaving her New Jersey apartment on April 29, 2019.
Source:Hindustan Times
June 03, 2024 17:02 UTC
सुसाइड की रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई थी। अजमेर पुलिस ने मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर उसे पकड़कर पाबंद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि उसने मनोरंजन के लिए चूरण की. अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया- सुसाइड के एक वीडियो को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से इनपुट दिया गया। मामले में जांच करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।साइबर सेल की टीम की ओर से इस मामले में आईपी एड्रेस ट्रैक कर वीडियो बनाने वाले नाबालिग तक पहुंची थी। टीम की ओर से नाबालिग की पहचान गुलाबबाड़ी निवासी के रूप में हुई।मनोरंजन के लिए पोस्ट की थी रीलपुलिस टीम नाबालिग के पास पहुंची और वीडियो के संबंध में पूछताछ की। उसने बताया कि उसने यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से डाला था। इस पर टीम ने नाबालिग और उसके परिजनों से समझाइश की साथ ही भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट नहीं डालने के लिए पाबंद किया गया।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 16:57 UTC
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर देर रात दो पक्षों में नशेबाजी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। काफी देर तक बवाल चलता रहा। इस दौरान झगड़ा करने वाले युवकों के घर से महिलाएं भी पहुंच गई।. काफी भीड़ इकट्ठा होने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि वायरल वीडियो पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है।कबाब पराठा की दुकान के बगल में शराब ठेकाजानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर तिराहे के पास भोला कबाब पराठा की दुकान के बगल में शराब ठेका है। जहां आए दिन शाम को शराब पीने के बाद लोग नशेबाजी करते हैं। बीती देर रात भी नशेबाजी को लेकर दो पक्षों में पहले कहा सुनी हुई उसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों में काफी देर तक मारपीट होते रही।मारपीट का वीडियो वायरलविवाद बढ़ता देख आसपास मौजूद युवकों के घर की महिलाएं भी पहुंच गई। जो बीच बचाव करती रही लेकिन मामला नहीं सुलझा। सूचना पर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को डांट फटकार कर शांत कराया। इसका वीडियो किसी ने 1 मिनट 6 सेकेंड का बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वायरल वीडियो में एक दर्जन से अधिक लोग आपस में झगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष से किसी ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है यदि मिलती है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 16:36 UTC
टोल पर लोहे की रॉड-डंडों से तोड़फोड़ का VIDEO:टोल प्लाजा पर मंथली मांगने आए 8 बदमाशों ने 7 मिनट तक जमकर उत्पात मचाया। कर्मचारियों को बूथ छोड़कर इधर-उधर भागना पड़ा। बदमाशों ने लोहे की रॉड और डंडे मार कर बूथ के कांच फोड़ दिए। इसके बाद अंदर घुसकर बूथ में लगे कैमरे और कंप्यूटर तोड़ डाले। फिर हवा में पिस. मामला हरियाणा बॉर्डर पर नीमराना (अलवर) में मांढण थाना क्षेत्र के एनएच-11 काठूवास टोल प्लाजा पर 30 मई रात 11:50 बजे का है। इसका CCTV फुटेज सोमवार दोपहर सामने आया।अचानक हुए बदमाशों के हमले से टोल प्लाजा के कर्मचारी चौंक गए। वे अपनी जान बचाने को भागने लगे।2 के खिलाफ नामजद रिपोर्टमांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया- रेवाड़ी (हरियाणा) जैसलमेर नेशनल हाईवे संख्या 11 पर गांव काठूवास में लगे टोल प्लाजा का संचालन ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। यहां 30 मई देर को बदमाशों ने तोड़फोड़ कर की थी। टोल प्लाजा के असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने 31 मई को मामला दर्ज करवाया था।इसमें टोनी निवासी मनेठी, रेवाड़ी और जीतू निवासी सुजापुर, रेवाड़ी और अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की जा रही है।बदमाश को बूथ में आते देख कर्मचारी अंडरग्राउंड के रास्ते जान बचाकर भागे।हवा में लहराई पिस्टलरिपोर्ट में असिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद ने बताया- 30 मई की रात 11:50 बजे के लगभग रेवाड़ी की तरफ से दो गाड़ियां आई। जिसमें एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और एक काले रंग की वरना कार थी। बोलेरो को टोनी चला रहा था इस पर नंबर प्लेट नहीं थी। जबकि वरना को जीतू चला रहा था इसके नंबर HR 35 T 8487 हैं। दोनों गाड़ियों में 7 से 8 बदमाश आए और बूथों में तोड़फोड़ की। उनके हाथों में लोहे की रॉड और डंडे थे।इसके बाद जीतू और टोनी ने टोल प्लाजा पर हवा में पिस्टल लहराते हुए कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- 2 लाख रुपए हर महीने पहुंच गए तो ठीक नहीं तो रोज टोल प्लाजा का यही हाल करेंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तोड़फोड़ के दौरान टोल कर्मचारी हिमांशु सैनी से बदमाशों ने मारपीट की जिसे गंभीर चोट आने के चलते ट्रॉमा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया है। 7 मिनट तक तोड़फोड़ करने के बाद वो लोग नारनौल की तरफ चले गए।टोल के असिस्टेंट मैनेजर ने पुलिस को मामले के CCTV फुटेज उपलब्ध करवाएं हैं। इसमें नजर आ रहा शख्स जीतू बताया गया है।रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद फिर मिली धमकीअसिस्टेंट मैनेजर नरेश चंद के अनुसार- रिपोर्ट दर्ज कराने के 2 दिन बाद दोहपर को करीब 2 बजे कुछ बदमाश फिर से आए और कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा- हम बोलकर गए थे, फिर भी किसी का फोन नहीं आया और ना ही मंथली आई। अपने अधिकारियों को बोलो। इस पर बूथ पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि आप खुद बात कर लो। तो बदमाशों ने कहा कि अगली बार हम बूथ तो तोड़ेंगे और यहां मौजूद सभी को तोड़ेंगे। इतना कहकर चले गए।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 16:35 UTC
BHUBANESWAR: Odisha recorded 45 more suspected heatstroke deaths in the last 24 hours taking the death toll in the State to 141 on Sunday. According to the Special Relief Commissioner’s (SRC) office, a total of 99 deaths were reported in the last 72 hours. Of the fatalities in the last three days, 20 have been confirmed by collectors of various districts based on postmortem and joint inquiry reports. “During this summer, reports of 141 alleged sunstroke deaths have been reported from various districts. Heatwave condition is expected to occur in parts of Bargarh, Balangir, Kalahandi, Nuapada and Sonepur districts on Monday.
Source:Indian Express
June 03, 2024 16:34 UTC
Several Donald Trump supporters threatened rioting and mass lynchings after the former president’s guilty verdict. Trump supporters call for riots and mass lynchings after guilty verdict (AP Photo/Yuki Iwamura, File)(AP)What comments did Trump supporters make? On right-wing social networks, Trump’s supporters made even more extreme remarks. Some of the posts contained coded language, for instance, one of them called for "short drops" – referring to hanging execution of individuals overseeing Trump's trial. MAGA supporters believe that Trump’s conviction is irrational and points at corruption in the country's political and legal systems.
Source:Hindustan Times
June 03, 2024 16:33 UTC
नैलसन के साथ मारपीट करते युवक।पंजाब के लुधियाना में 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो के आधार पर थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।. आरोपी युवकों की पहचान कांग्रेस कार्यकर्ता रमन, रमेश, बोनी और मनोज कुमार के रूप में हुई है। वहीं इस्सा नगरी निवासी पीड़ित नेल्सन सहोता ने पुलिस को बताया कि वह 1 जून को आम आदमी पार्टी के पोलिंग बूथ के पास खड़ा था। जब वह वोट डालकर बाहर आया तो रमन रमेश ने उससे बहस करने की कोशिश की। जैसे ही वह 11 बजे इस्सा नगरी ग्राउंड के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।कांग्रेसियों ने की थी बूथ कैप्चरिंग की कोशिशनैलसन ने कहा कि कांग्रेस के ये वर्कर बूथ कैप्चरिंग करने की योजना बनाकर आए थे। लेकिन आप वर्करों ने उन्हें रोक लिया। नैलसन ने कहा कि उक्त युवकों ने उसके कार पर बेसबास का डंडा भी मारा जिस कारण उसे अब सही सुनता भी नहीं है।बता दें इस मामले की जांच ASI देसराज कर रहे है। पुलिस मुताबिक आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उधर, इस मामले में रमन रमेश और उसके साथियों ने भी 1 जून को सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाया हुआ है। उनका भी आरोप था कि उनसे मारपीट हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 16:12 UTC
Gold prices were little changed on Monday as traders awaited more U.S. economic data this week, after recent data showed that inflation stabilised and lifted hopes for the Federal Reserve to cut interest rates later this year. Spot gold was nearly unchanged at $2,322.53 per ounce, as of 0342 GMT. Data on Friday showed that the U.S. inflation had stabilised in April, raising bets for a rate cut in September. Spot gold may break support at $2,319 per ounce, and fall towards $2,302, according to Reuters technical analyst Wang Tao. Spot silver fell 0.8% to $30.12 per ounce, platinum was up 0.3% at $1,040.80 and palladium lost 0.5% to $908.19.
Source:The Hindu
June 03, 2024 16:05 UTC
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हनुमान मंदिर में चोरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें कमरौद गांव में स्थित भूमिफोड़ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में एक शातिर चोर जेवर चुराता दिख रहा है। वह भगवान के मुकुट समेत सारे जेवर और दान के पैसे लेकर भाग गया। घटना. चोरी की ये वारदात रविवार रात 12 बजे से 2 बजे के बीच हुई है। जब सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो हालत देखकर उनके होश उड़ गए। सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कैश समेत सोने के जेवरात गायब थे। पुजारी ने CCTV फुटेज चेक किया, जिसमें एक शख्स चोरी करता दिख रहा है।कमरौद गांव में स्थित भूमिफोड़ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से एक शातिर शख्स ने जेवर चुरा लिए।सिर और चेहरे पर कपड़ा डालकर चोरीमंदिर में लगे CCTV कैमरे ने चोरी की सारी करतूत को कैद कर लिया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि शख्स अपने सिर और चेहरे पर कपड़ा डाल कर चोरी कर रहा है, ताकि उसकी पहचान न हो सके। अलग-अलग जगहों से कैश और जेवर निकालता दिख रहा है। इधर-उधर सामान भी लगातार खोजते नजर आ रहा है।मंदिर में चोरी से स्थानीय लोगों में आक्रोशमंदिर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इलाके के लोगों का कहना है कि जल्द चोर को पकड़ा जाए। भगवान के घर चोरी करने वाले को कड़ी सजा दी जाए। वहीं, मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद पांडे ने बताया कि थाने में FIR दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।जांच में डॉग स्क्वॉड की मदद ले रही पुलिसगुंडरदेही थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। CCTV फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हनुमान जी की मूर्ति के सिर पर चांदी का मुकुट था, अन्य जेवर भी थे। चोर की खोजबीन की जा रही है। इसके लिए पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद भी ले रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 15:38 UTC