करिश्मा पर आरोपनवभारतटाइम्स.कॉम 3 Jun 2024, 11:41 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xvq3mb96l/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
June 04, 2024 03:43 UTC
Election Results 2024 LIVE: बीजेपी का सपना "अबकी बार, 400 पार", टूटता नजर आ रहा है, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बल्ले-बल्लेनवभारतटाइम्स.कॉम 4 Jun 2024, 3:52 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/npnfbqrg6k/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
June 04, 2024 02:53 UTC
Maruti Suzuki iGNis: मारुति सुजुकी देश की सबसे जानी मानी ऑटोमोबाइल कम्पनी ने बेहद ही कम दाम में मारुति सुजुकी की नई कार को पेश किया है,जो यह मारुति सुजुकी iGNis के नाम से जानी जा सकेगी,वही इस बाइक में 240 लीटर तक का बूट स्पेस और काफी नई आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स इस iGNis कार में देखने को नजर आ जाते है।Maruti Suzuki iGNis कार इंजन पावरMaruti Suzuki iGNis कार के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी तगड़ा इंजन पावर देखने को नजर आ सकता है,जो इस फोन में 1197 सीसी का पॉवर फुल इंजन इस कार में नजर आ सकता है,जो 81 हॉर्स पावर तक की क्षमता जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।Maruti Suzuki iGNis माइलेजMaruti Suzuki iGNis कार में माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकता है,जो की इस कार में 22kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ जाता है।Maruti Suzuki iGNis फीचर्सMaruti Suzuki iGNis कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी लाजवाब फीचर्स नजर आ सकते है,जो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम,एयर कंडीशनर,ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयर बैग और चाइल्ड सेफ्टी सिस्टम जैसे इसमें फीचर्स नजर आ सकते है।Maruti Suzuki iGNis कीमतMaruti Suzuki iGNis कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में कीमत 7 लाख रुपए के आस पास बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 01:41 UTC
LIVE BLOGGwalior Chunav Result 2024 LIVE: भाजपा ने ग्वालियर चंबल सहित बुंदेल खंड में क्लीन स्वीप किया है। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को, मुरैना लोकसभा क्षेत्र से शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को, टीकमगढ़ में डा. वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के पंकज को हाराया। साथ ही खजुराहो में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही गुना शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत दर्ज की है। इसमें खासबात यह रही है कि टीकमगढ़ में डा. वीरेंद्र कुमार व गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख से ऊपर की जीत दर्ज की है।Gwalior MP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE4 June 2024 4 : 20 : 43 PM Gwalior Lok Sabha Election Result 2024: जीत के बाद भारत सिंह पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह से आशीर्वाद लेने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भारत सिंह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को करीब 50 हजार मतों से हरा दिया। जीत के बाद वे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आशीर्वाद लेने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे।4 June 2024 4 : 16 : 56 PM Morena Lok Sabha Election Result 2024: शिवमंगल बोले मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने जनता ने दिए वोट Morena Lok Sabha Election Result 2024 मुरैना। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि जनता का मन था, कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, इसलिए जनता ने वोट दिए। भाजपा के कार्यकर्ता और पुराने नेताअों ने भी खूब मेहनत की। रोजगार से लेकर हर क्षेत्र में काम करना हमारी प्राथमिकता है।4 June 2024 4 : 10 : 40 PM Morena Lok Sabha Election Result 2024: मुरैना से भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर जीते Morena Lok Sabha Election Result 2024 मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से शिवमंगल सिंह तोमर जीत गए हैं। उन्हाेंने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू को हराया है। शिवमंगल सिंह ने सत्यपाल सिंह को करीब 46 हजार मतों से हराया।4 June 2024 3 : 29 : 24 PM Tikamgarh Lok Sabha Election Result 2024: जीतने के बाद डा. वीरेंद्र कुमार पहुंचे मतगणना केंद्र, दिखाया विक्ट्री साइन Tikamgarh Lok Sabha Election Result 2024 टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के डा. वीरेंद्र कुमार 77 हजार मतों से आगे Tikamgarh Lok Sabha Election Result 2024 टीकमगढ़। टीकमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी डा.
Source:Dainik Jagran
June 04, 2024 01:28 UTC
मार्केट ने दनादन फोटो खींचने वाला ड्रोन फ्लाइंग कैमरा हुआ लॉच , Vivo का यह फोन लड़कियों से लेकर लडको तक को खूब दिल चुरा रहा है,यह फोन में 120W तक का फास्ट चार्जर और काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ यह मार्केट में नजर आ सकेगा,जो यह फोन मार्केट में खूब धूम मचाने आ रहा है,यह फोन लोगो को काफी पसंद भी आ सकता है।Vivo drown flying cammera फोन स्पेसिफिकेशनVivo drown flying cammera फोन में 6.7 इंच की बड़ी साइज डिस्पले देखने को नजर आ सकता है,और वही इस फोन में 144Hz तक का रिफ्रेश में इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo drown flying स्टोरेजVivo drown flying cammera फोन में 16 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में परफॉमेंस के लिए क्वालोकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर और यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रन करता है।Vivo drown flying cammera कैमरा क्वालिटीVivo drown flying cammera फोन 200एमपी तक का मेन प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन के साथ नजर आ जाता है,और फोन में काफी दमदार जबरदस्त सेल्फी कैमरा के साथ यह फोन देखने को नजर आ सकता है।Vivo drown flying cammera फोन पावरVivo drown flying cammera स्टोरेज में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 120w तक का फास्ट चार्जर इस फोन के साथ नजर आ जाता है।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 23:49 UTC
बेटे को बेचने पिता ने सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस:छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक ने अपने ढाई साल के बच्चे को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा दिया। वहीं पत्नी से भी मारपीट की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पत्नी ने पति पर बच्चे को अगवा करने का भी आरोप लगाया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का. जानकारी के मुताबिक, सोनपुरी गांव निवासी महिला आरती चौहान (22) की करतला क्षेत्र के घिनारा निवासी मनोज चौहान (27) से 2019 में रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। पति के बेरोजगार होने के कारण शादी के एक महीने बाद ही महिला अपने पति के साथ मायके आ गए थी और रोजी-मजदूरी करने लगी।महिला ने पति पर मारपीट करने और बेटे को लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई है।महिला के चरित्र पर करता है संदेहमहिला ने पुलिस को बताया कि, इस दौरान पति उसके ऊपर चरित्र संदेह करने लगा। महिला ने बताया कि पति आदतन शराबी है और नशे में उससे अक्सर मारपीट करता है। उसके शरीर पर कई चोट के निशान हैं। महिला और मेरे परिवार को धमकी भी देता है।बेटे को बेचने के लिए सोशल मीडिया में लगाई स्टोरीआरती चौहान ने पुलिस को बताया कि, मनोज बेटे को अपने साथ लेकर घिनारा चला गया। फिर फोन कर झूठी जानकारी दी कि बच्चे की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। वहीं बेटे को बेचने लिए सोशल मीडिया में स्टोरी लगाई है, जिसमें 3 लाख रुपए में बेचने की बात कही है।महिला का अश्लील फोटो वीडियो किया वायरलमहिला ने यह भी बताया कि मनोज ने उसके ही अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। जब उसने इसका विरोध किया तो मारपीट और गाली गलौज करने लगा। महिला की बड़ी बहन और उसके घर वालों ने जब इस बात को लेकर मनोज को समझाना चाहा तो वह उसके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की।पति ने ढाई साल बेटे को बेचने के लिए सोशल मीडिया में स्टेटस लगाया है।बेटे को वापस दिलवाने और पति पर कार्रवाई करने लगाई गुहारआरती चौहान ने बताया कि वह उसके ढाई साल के बच्चे को लेकर अपने साथ चला गया है। इन सब बातों से परेशान होकर इसकी शिकायत संबंधित बालको थाना पुलिस से की गई थी। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी से भी शिकायत की। आरती ने पुलिस से पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और बेटे को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। एएसपी यूबीएस चौहान ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 22:57 UTC
Bhadohi Lok sabha Seat पर भाजपा ने डॉ. विनोद बिंद (BJP Vinod Bind) को मैदान में उतारा है। सपा ने यह सीट (Bhadohi lok sabha chunav Result 2024 ) टीएमसी को दी है और उसने पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पपौत्र ललितेशपति त्रिपाठी (TMC Lalitesh Pati Tripathi) को उतारा है। एक बार विधायक रहे ललितेशपति पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा ने सुरियावां क्षेत्र से चार बार जिला पंचायत सदस्य रहे हरिशंकर चौहान (BSP harishankar Chauhan) पर भरोसा जताया है। (UP lok sabha chunav Result 2024)डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भदोही सीट पर भाजपा का दबदबा साफ नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्याशी डॉ विनोद कुमार बिंद विशाल अंतर के साथ आगे चल रहे हैं। ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस के ललितेशपाती त्रिपाठी को दमदार वापसी की उम्मीद है। बसपा के हरिशंकर भी वापसी करके बाजी पलटने की उम्मीद कर रहे हैं।कुल उम्मीदवार 12कुल मतदाता - 20,18,135महिला मतदाता - 9,52,036पुरुष मतदाता - 1,06,522सीट का इतिहास (History of Bhadohi lok sabha Seat)भदोही सीट 2008 में अस्तित्व में आई। पहले यह मीरजापुर-भदोही सीट हुआ करती थी। 1952-62 तक कांग्रेस के जान एन विल्सन दो बार सांसद रहे। 1967 से 71 तक जनसंघ के बंशनारायण सिंह भी लोकसभा पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस से पं. श्यामधर मिश्र, अजीज इमाम बेग, जनता पार्टी से फकीर अली अंसारी, अजीज इमाम बेग दो बार, जनता दल से यूसुफ बेग रहे।1991 में यहां भाजपा का खाता खुला और वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की। इसके बाद सपा से फूलन देवी दो बार, भाजपा से वीरेंद्र सिंह, सपा से रामरति बिंद, बसपा से नरेंद्र कुशवाहा, बसपा से रमेश दुबे सांसद रहे। भदोही सीट बनी तो पहले सांसद बसपा के गोरखनाथ पांडेय बने। इसके बाद भाजपा से वीरेंद्र सिंह मस्त और रमेशचंद बिंद सदन तक पहुंचे।चुनाव जीतने के बाद कोइरौना को तहसील और कोनिया में गंगा पर पक्का पुल बनाना प्राथमिकता होगी। इसके बाद जिले में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए प्रयास करूंगा। मैं इस क्षेत्र के लिए नया जरूर हूं, लेकिन यहां की समस्याएं महसूस करता हूं। इसे दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। -डॉ. विनोद बिंद, भाजपा प्रत्याशी।केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी जिले में कोई कार्य नहीं हुआ। यहां अनेक समस्याएं हैं। मेडिकल कालेज नहीं बना, अस्पताल नहीं बन सका, कालीन उद्योग सरकार की अनदेखी से मृतप्राय है। कोनिया क्षेत्र में पक्का पुल बनना चाहिए। इन समस्याओं को पहले दूर किया जाएगा। -ललितेशपति त्रिपाठी, तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी।वाराणसी में कई कार्य हो रहे पर पड़ोसी जिला होने के बाद भी इसे उपेक्षित रखा गया। कई परियोजनाओं की घोषणाएं हुईं, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले कोनिया में गंगा पर पक्का पुल का निर्माण कराया जाए। इसके बाद कालीन उद्योग की समस्याओं को सदन में उठाएंगे। -हरिशंकर चौहान, बसपा प्रत्याशीये स्थानीय मुद्दे हावी (Local Issue of Bhadohi lok sabha )
Source:Dainik Jagran
June 03, 2024 22:37 UTC
Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं, वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पंजाब को लेकर असमंजस इसलिए है क्योंकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में तो सीटों का बंटवारा कर साथ चुनाव लड़े लेकिन पंजाब में आमने-सामने थे. यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और भाजपा के बीच मुकाबला था भाजपा पंजाब में शहरी क्षेत्रों की पार्टी मानी जाती है. भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन सीट जीतने का है. यही कारण है कि भाजपा से लेकर शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस शून्य सीटों पर भी जा सकते हैं.
Source:NDTV
June 03, 2024 22:21 UTC
इंदौर सीट पर बीजेपी के शंकर लालवानी ने 10 लाख 8 हजार 77 वोट से जीत हासिल की3.धार में बीजेपी की सवित्री ठाकुर ने 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से जीत दर्ज की।4. मंदसौर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से आगे।6. भोपाल से बीजेपी के अलोक शर्मा 9 लखा 81 हजार वोटों से जीते।8.सागर से बीजेपी की लता वानखेड़े 4 लखा 71 हजार 222 वोटों से विजयी।9. खरगौन सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल 1 लाख 35 हजार 18 वोटों से आगे।24. होशंगाबाद सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 31 हजार 696 वोटों से जीते।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 22:06 UTC
Exit polls suggest that the saffron party will likely open its accounts in Kerala and Tamil Nadu, where it had no wins in the previous elections. The BJP could win 1-3 seats in Tamil Nadu and Kerala, signalling a shift in areas traditionally dominated by regional parties. Opposition voices suggested that Modi was losing his grip and wouldn't be able to save the BJP. However, the BJP defied expectations with a remarkable comeback on ‘Modi ki Guarantee’, securing victories in Madhya Pradesh, Rajasthan, and Chhattisgarh. Faced with the hurdle of anti-incumbency, the BJP chose not to nominate any chief ministerial candidates in these states.
Source:Economic Times
June 03, 2024 20:35 UTC
Thousands of supporters of Israel marched along Fifth Avenue on Sunday during a heavily policed Israel Day parade that took on a more somber tone this year as the war in Gaza enters its eighth month. The normally jubilant event, which has been held annually since 1964, had fewer spectators in Midtown Manhattan than usual because of intense security. The parade — expected to draw 40,000 participants, all of whom needed credentials to march — has been previously called “Celebrate Israel.” This year, it was renamed “Israel Day on 5th” and focused on remembering the hostages seized by Hamas on Oct. 7. The event was mostly peaceful and drew very few protesters. No Palestinian flags were in evidence along the parade route on Sunday.
Source:Indian Express
June 03, 2024 20:28 UTC
Meet engineer who left high-paying job, built Rs 300 crore company from home with meagre investment, her business is…n 2014, she started a company called Aks, with an investment of just Rs 3.5 lakh. In 2014, she started a company called Aks, with an investment of just Rs 3.5 lakh. It became an Rs 8.50 crore revenue company the next year. In 2018, the company's revenue was Rs 48 crore. In the interview, Nidhi asserted that the company is aspiring to earn Rs 500 crore revenue in 2023-2024.
Source:dna
June 03, 2024 20:11 UTC
इस समय भारत की हालत यह है कि विपणन की समुचित व्यवस्था नहीं है. हालांकि कृषि क्षेत्र में पूंजी निर्माण बढ़ा है, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में कृषि क्षेत्र में पूंजी निर्माण की वृद्धि दर अत्यंत कम हो गई है. जोत का छोटा आकार होने के कारण कृषक अपनी जोत पर आधुनिक कृषि निवेशों का सम्यक प्रयोग नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इन जोतों पर आधुनिक कृषि निवेशों का प्रयोग और अनार्थिक हो जाता है. इन क्षेत्रों की कृषि के पिछड़ेपन का समाधान करने और उसे सक्षम बनाने के लिए ऐसे बीजों की प्रचलन की आवश्यकता है. अतः यह आवश्यक है कि समरूप कृषि क्षेत्र का पता लगाया जाए और क्षेत्र की आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुरूप बीजों और कृषि प्रणालियां का प्रचलन किया जाए.
Source:Dainik Jagran
June 03, 2024 19:32 UTC
मतगणना स्थल पर माकूल व्यवस्थाएंलोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय तिलक नगर में प्रातः 8 बजे से की जाएगी। ईवीएम, ईटीपीबी व डाक मतपत्रों की मतगणना कुल 11 कक्षों में होगी। इसके लिए आर.ओ., ए.आर.ओ सहित कुल 142 टेबल लगाई जाएंगी। ईवीएम के मतों की. पॉलिटेक्निक कॉलेज में तैयारियां अंतिम चरणों में है।जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया- 4 जून को भीलवाड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के कुल 2221 मतदान केन्द्र को लेकर मतगणना होगी। सर्वाधिक 313 मतदान केन्द्र आसींद विधानसभा क्षेत्र में है, जिसकी मतगणना 23 राउंड में होगी।जबकि हिंडोली में 285 मतदान केन्द्र है जहां 21 राउण्ड होंगे। मांडल में 282 मतदान केन्द्र हैं। जहां 21 राउण्ड में मतगणना होगी। इसी प्रकार शाहपुरा में 278 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, मांडलगढ़ में 277 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड, सहाड़ा में 270 मतदान केन्द्रों की मतगणना 20 राउण्ड में होगी। भीलवाड़ा में 258 मतदान केन्द्र की मतगणना 19 राउण्ड व जहाजपुर में 258 मतदान केन्द्रों की मतगणना 19 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए विधानसभा वार कक्षों के नम्बर आवंटित किए गए हैं।सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।सात कक्ष में 15-15 टेबलसात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कक्ष में कुल पन्द्रह टेबल होगी। इनमें एक टेबल आरओ या एआरओ के लिए होगी। जबकि हिंडोली की मतगणना दो कक्षों में होगी। यहां कुल सोलह टेबल होंगी। चार विधानसभा क्षेत्र की मतगणना ग्राउंड फ्लोर पर होगी जबकि शेष की प्रथम मंजिल पर होगी।चप्पे-चप्पे पर हैं सुरक्षा के व्यापाक इंतजाम।इतने मतों की होगी गणनामतदान दिवस पर भीलवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कुल 13 लाख 5 हजार 97 वोट डाले गए। जिनमें ईवीएम के 12 लाख 96 हजार 228 तथा 8 हजार 11 पोस्टल तथा 858 सर्विस वोट पड़े। ईवीएम पर डाले गए 12 लाख 96 हजार 228 वोटो में आसींद विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 80 हजार 557 वोट है।वहीं माण्डल विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 69 हजार 636 वोट, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 42 हजार 111, भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 82 हजार 861, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 56 हजार 971, जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 49 हजार 755 तथा माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 52 हजार 596 व हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 61 हजार 741 वोट हैं।बैरिकेडिंग लगाकर सड़कें सील की गईं।मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाएसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। मतगणना केंद्र में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी।सुरक्षा घेरे का पहला स्तर मतगणना परिसर और परिसर के चारों ओर 100 मीटर की परिधि से शुरू होगी, द्वितीय स्तर और मध्य घेरा मतगणना परिसर के गेट पर होगा। इसका संचालन सशस्त्र पुलिस द्वारा किया जाएगा। तीसरा स्तर और सबसे भीतरी घेरा मतगणना हॉल के दरवाजे पर होगा। इसका संचालन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा किया जाएगा।800 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं ।मतगणना केंद्रों पर गर्मी से बचाव के इंतजामभीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना केन्द्र पर कूलिंग की समुचित व्यवस्था और पूरे मतगणना स्थल पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना कार्मिकों और काउंटिंग एजेंट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में शीतल पेयजल, मेडिकल किट तथा कूलर की व्यवस्था की जाएगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 18:37 UTC
Ahead of the D-Day on June 4, BJP’s Sudhanshu Trivedi launched a no-holds-barred attack on the Congress and the INDI bloc over opposition questioning the credibility of the Election Commission of India. Sudhanshu Trivedi accused the Congress of being a hypocrite. Sudhanshu Trivedi said, “The certainty of an inevitable electoral defeat might have put up salinity in their (opposition) mind. According to them, the Election Commission has worked well in Delhi and Punjab but not worked well in Uttar Pradesh and Haryana. Their condition is like old days’ ‘bigde dil shehzade’, that we can not be wrong.”
Source:Economic Times
June 03, 2024 17:51 UTC