गर्मी के मौसम में सूर्य की किरणों का उपयोग करके मृदा जनित कीटों और रोगों को नियंत्रित करने की गैर-रासायनिक विधि

यहां पौधों की बीमारी के प्रबंधन में मृदा सौरीकरण के महत्व को जानना अत्यावश्यक है. इसका उपयोग रवी की फसलों के कटाई के बाद जुताई करके मृदा जनित हानिकारक रोग एवं कीटो की संख्या को कम करने के लिए उपयोग किया जा सकता है. मृदा सौरीकरण के लाभपर्यावरण के अनुकूल: रासायनिक फ्यूमिगेंट्स के विपरीत, मृदा सौरीकरण विषाक्त अवशेष नहीं छोड़ता है. हालांकि, यह गहराई आमतौर पर कई फसलों के लिए रोगों का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त होती है. श्रम और सामग्री: इस प्रक्रिया में मिट्टी की तैयारी और प्लास्टिक बिछाने के लिए श्रम की आवश्यकता होती है, और बड़े क्षेत्रों के लिए सामग्री की लागत महत्वपूर्ण हो सकती है.

June 04, 2024 09:55 UTC


Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: इंडिया गठबंधन ने चली ऐसी चाल कि नहीं बनेगी एनडीए की सरकार

2024 लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया है। 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी अकेले दम पर बहुमत लाने में नाकाम साबित हो रही है तो पूरी एनडीए मिलकर भी बमुश्किल 300 पार पहुंच पा रही है। इन नतीजों ने अगर किसी को खुशी दी है तो वह है I.N.D.I.A. रुझानों के हिसाब से 225 सीटों पर अटका इंडिया गठबंधन वैसे तो बहुमत से काफी पीछे है, लेकिन कांग्रेस फिर भी सत्ता में काबिज हो सकती है। जानते हैं कि पंजा कैसे अपनी पावर दिखाए कि सत्ता का समीकरण उसके पक्ष में आ जाए? आंकड़ों पर गौर करें तो बीजेपी भले ही खुद बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन एनडीए के पास स्पष्ट जनादेश है और वह लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार है। लेकिन सवाल यह उठता है कि पिछले दो चुनाव के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 2024 के रुझानों से आसमान पर पहुंची कांग्रेस क्या सरकार बनाने की स्थिति में है? गौर करने वाली बात यह है कि अगर सियासी समीकरणों पर गौर करें तो ऐसा होना मुमकिन है।इस समीकरण से बन सकती है कांग्रेस की सरकारकेंद्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को 272 सीटों की जरूरत होगी, जबकि रुझान के हिसाब से वह 225 सीटों पर आगे चल रही है। इसका मतलब यह है कि कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 47 सीटों की और जरूरत होगी। आइए जानते हैं कि इन 47 सीटों की कमी कांग्रेस कैसे पूरी कर सकती है? इसके बाद अगर बीजेपी के कुछ सहयोगी दल नाराजगी के चलते कांग्रेस के खेमे में आ जाते हैं तो केंद्र में राहुल गांधी की सरकार बननी तय है।

June 04, 2024 09:43 UTC


केले के छिलके से घर में बनाए नेचुरल खाद, ग्रोथ और फ्रूटिंग के लिए है फायदेमंद

इस खाद को बनाने के लिए आपको केले के छिलकों की आवश्यकता होती है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने का तरीका जानें. इन्हीं फलों में से एक केला भी है, ज्यादातर लोग छिलके में से केला निकालकर खा लेते हैं और उसके छिलके को फेंक देते हैं. केले के छिलके में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पौधें के अच्छे विकास और फ्रूटिंग के लिए फायदेमंद होता है. ये भी पढ़ें: धान की उत्तम खेती के लिए पूसा बासमती की ये किस्में हैं वरदानकेले के छिलके से बनाएं नेचुरल खादघर में ही केले के छिलके से नेचुरल खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको केले के छिलकों को इकट्ठा कर लेना है.

June 04, 2024 09:17 UTC


Maruti Suzuki Ignis New Edition 2024 Price in India, Launch Date and More

Maruti Suzuki iGNis: मारुति सुजुकी देश की सबसे जानी मानी ऑटोमोबाइल कम्पनी ने बेहद ही कम दाम में मारुति सुजुकी की नई कार को पेश किया है,जो यह मारुति सुजुकी iGNis के नाम से जानी जा सकेगी,वही इस बाइक में 240 लीटर तक का बूट स्पेस और काफी नई आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स इस iGNis कार में देखने को नजर आ जाते है।Maruti Suzuki iGNis कार इंजन पावरMaruti Suzuki iGNis कार के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी तगड़ा इंजन पावर देखने को नजर आ सकता है,जो इस फोन में 1197 सीसी का पॉवर फुल इंजन इस कार में नजर आ सकता है,जो 81 हॉर्स पावर तक की क्षमता जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।Maruti Suzuki iGNis माइलेजMaruti Suzuki iGNis कार में माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकता है,जो की इस कार में 22kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ जाता है।Maruti Suzuki iGNis फीचर्सMaruti Suzuki iGNis कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी लाजवाब फीचर्स नजर आ सकते है,जो इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम,एयर कंडीशनर,ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयर बैग और चाइल्ड सेफ्टी सिस्टम जैसे इसमें फीचर्स नजर आ सकते है।Maruti Suzuki iGNis कीमतMaruti Suzuki iGNis कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में कीमत 7 लाख रुपए के आस पास बताई जाती है।

June 04, 2024 01:41 UTC


Gwalior Chunav Result 2024 LIVE: ग्वालियर से भारत सिंह, मुरैना से शिवमंगल सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार व खजुराहो से वीडी शर्मा जीते

LIVE BLOGGwalior Chunav Result 2024 LIVE: भाजपा ने ग्वालियर चंबल सहित बुंदेल खंड में क्लीन स्वीप किया है। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भारत सिंह कुशवाह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को, मुरैना लोकसभा क्षेत्र से शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को, टीकमगढ़ में डा. वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के पंकज को हाराया। साथ ही खजुराहो में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जीत दर्ज की है। इसके साथ ही गुना शिवपुरी सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत दर्ज की है। इसमें खासबात यह रही है कि टीकमगढ़ में डा. वीरेंद्र कुमार व गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 लाख से ऊपर की जीत दर्ज की है।Gwalior MP Lok Sabha Election Result 2024 LIVE4 June 2024 4 : 20 : 43 PM Gwalior Lok Sabha Election Result 2024: जीत के बाद भारत सिंह पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह से आशीर्वाद लेने ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के भारत सिंह ने कांग्रेस के प्रवीण पाठक को करीब 50 हजार मतों से हरा दिया। जीत के बाद वे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आशीर्वाद लेने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे।4 June 2024 4 : 16 : 56 PM Morena Lok Sabha Election Result 2024: शिवमंगल बोले मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने जनता ने दिए वोट Morena Lok Sabha Election Result 2024 मुरैना। जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि जनता का मन था, कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें, इसलिए जनता ने वोट दिए। भाजपा के कार्यकर्ता और पुराने नेताअों ने भी खूब मेहनत की। रोजगार से लेकर हर क्षेत्र में काम करना हमारी प्राथमिकता है।4 June 2024 4 : 10 : 40 PM Morena Lok Sabha Election Result 2024: मुरैना से भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर जीते Morena Lok Sabha Election Result 2024 मुरैना। मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से शिवमंगल सिंह तोमर जीत गए हैं। उन्हाेंने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू को हराया है। शिवमंगल सिंह ने सत्यपाल सिंह को करीब 46 हजार मतों से हराया।4 June 2024 3 : 29 : 24 PM Tikamgarh Lok Sabha Election Result 2024: जीतने के बाद डा. वीरेंद्र कुमार पहुंचे मतगणना केंद्र, दिखाया विक्ट्री साइन Tikamgarh Lok Sabha Election Result 2024 टीकमगढ़। टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के डा. वीरेंद्र कुमार 77 हजार मतों से आगे Tikamgarh Lok Sabha Election Result 2024 टीकमगढ़। टीकमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी डा.

June 04, 2024 01:28 UTC


Vivo Drone Flying Camera Smartphone: कैमरा के मामले में सबका बाप बना वीवो का नया 5G स्मार्टफोन, 200 मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप

मार्केट ने दनादन फोटो खींचने वाला ड्रोन फ्लाइंग कैमरा हुआ लॉच , Vivo का यह फोन लड़कियों से लेकर लडको तक को खूब दिल चुरा रहा है,यह फोन में 120W तक का फास्ट चार्जर और काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ यह मार्केट में नजर आ सकेगा,जो यह फोन मार्केट में खूब धूम मचाने आ रहा है,यह फोन लोगो को काफी पसंद भी आ सकता है।Vivo drown flying cammera फोन स्पेसिफिकेशनVivo drown flying cammera फोन में 6.7 इंच की बड़ी साइज डिस्पले देखने को नजर आ सकता है,और वही इस फोन में 144Hz तक का रिफ्रेश में इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo drown flying स्टोरेजVivo drown flying cammera फोन में 16 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में परफॉमेंस के लिए क्वालोकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 का प्रोसेसर और यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रन करता है।Vivo drown flying cammera कैमरा क्वालिटीVivo drown flying cammera फोन 200एमपी तक का मेन प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्शन के साथ नजर आ जाता है,और फोन में काफी दमदार जबरदस्त सेल्फी कैमरा के साथ यह फोन देखने को नजर आ सकता है।Vivo drown flying cammera फोन पावरVivo drown flying cammera स्टोरेज में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 120w तक का फास्ट चार्जर इस फोन के साथ नजर आ जाता है।

June 03, 2024 23:49 UTC


बेटे को बेचने पिता ने सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस: छत्तीसगढ़ में पत्नी के अश्लील फोटो-वीडियो कर रहा वायरल; बच्चे को लेकर भागा - Chhattisgarh News

बेटे को बेचने पिता ने सोशल मीडिया पर लगाया स्टेटस:छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक ने अपने ढाई साल के बच्चे को बेचने के लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस लगा दिया। वहीं पत्नी से भी मारपीट की और उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। पत्नी ने पति पर बच्चे को अगवा करने का भी आरोप लगाया है। मामला बालको थाना क्षेत्र का. जानकारी के मुताबिक, सोनपुरी गांव निवासी महिला आरती चौहान (22) की करतला क्षेत्र के घिनारा निवासी मनोज चौहान (27) से 2019 में रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी। पति के बेरोजगार होने के कारण शादी के एक महीने बाद ही महिला अपने पति के साथ मायके आ गए थी और रोजी-मजदूरी करने लगी।महिला ने पति पर मारपीट करने और बेटे को लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई है।महिला के चरित्र पर करता है संदेहमहिला ने पुलिस को बताया कि, इस दौरान पति उसके ऊपर चरित्र संदेह करने लगा। महिला ने बताया कि पति आदतन शराबी है और नशे में उससे अक्सर मारपीट करता है। उसके शरीर पर कई चोट के निशान हैं। महिला और मेरे परिवार को धमकी भी देता है।बेटे को बेचने के लिए सोशल मीडिया में लगाई स्टोरीआरती चौहान ने पुलिस को बताया कि, मनोज बेटे को अपने साथ लेकर घिनारा चला गया। फिर फोन कर झूठी जानकारी दी कि बच्चे की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है। वहीं बेटे को बेचने लिए सोशल मीडिया में स्टोरी लगाई है, जिसमें 3 लाख रुपए में बेचने की बात कही है।महिला का अश्लील फोटो वीडियो किया वायरलमहिला ने यह भी बताया कि मनोज ने उसके ही अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। जब उसने इसका विरोध किया तो मारपीट और गाली गलौज करने लगा। महिला की बड़ी बहन और उसके घर वालों ने जब इस बात को लेकर मनोज को समझाना चाहा तो वह उसके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की।पति ने ढाई साल बेटे को बेचने के लिए सोशल मीडिया में स्टेटस लगाया है।बेटे को वापस दिलवाने और पति पर कार्रवाई करने लगाई गुहारआरती चौहान ने बताया कि वह उसके ढाई साल के बच्चे को लेकर अपने साथ चला गया है। इन सब बातों से परेशान होकर इसकी शिकायत संबंधित बालको थाना पुलिस से की गई थी। इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर एएसपी से भी शिकायत की। आरती ने पुलिस से पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और बेटे को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। एएसपी यूबीएस चौहान ने संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

June 03, 2024 22:57 UTC


Bhadohi Lok sabha Chunav Result 2024 Live: भदोही में भाजपा के डॉ विनोद कुमार बिंद विशाल अंतर के साथ चल रहे हैं आगे

Bhadohi Lok sabha Seat पर भाजपा ने डॉ. विनोद बिंद (BJP Vinod Bind) को मैदान में उतारा है। सपा ने यह सीट (Bhadohi lok sabha chunav Result 2024 ) टीएमसी को दी है और उसने पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के पपौत्र ललितेशपति त्रिपाठी (TMC Lalitesh Pati Tripathi) को उतारा है। एक बार विधायक रहे ललितेशपति पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बसपा ने सुरियावां क्षेत्र से चार बार जिला पंचायत सदस्य रहे हरिशंकर चौहान (BSP harishankar Chauhan) पर भरोसा जताया है। (UP lok sabha chunav Result 2024)डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भदोही सीट पर भाजपा का दबदबा साफ नजर आ रहा है। भाजपा प्रत्‍याशी डॉ विनोद कुमार बिंद विशाल अंतर के साथ आगे चल रहे हैं। ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस के ललितेशपाती त्रिपाठी को दमदार वापसी की उम्‍मीद है। बसपा के हरिशंकर भी वापसी करके बाजी पलटने की उम्‍मीद कर रहे हैं।कुल उम्मीदवार 12कुल मतदाता - 20,18,135महिला मतदाता - 9,52,036पुरुष मतदाता - 1,06,522सीट का इतिहास (History of Bhadohi lok sabha Seat)भदोही सीट 2008 में अस्तित्व में आई। पहले यह मीरजापुर-भदोही सीट हुआ करती थी। 1952-62 तक कांग्रेस के जान एन विल्सन दो बार सांसद रहे। 1967 से 71 तक जनसंघ के बंशनारायण सिंह भी लोकसभा पहुंचे। इसके बाद कांग्रेस से पं. श्यामधर मिश्र, अजीज इमाम बेग, जनता पार्टी से फकीर अली अंसारी, अजीज इमाम बेग दो बार, जनता दल से यूसुफ बेग रहे।1991 में यहां भाजपा का खाता खुला और वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की। इसके बाद सपा से फूलन देवी दो बार, भाजपा से वीरेंद्र सिंह, सपा से रामरति बिंद, बसपा से नरेंद्र कुशवाहा, बसपा से रमेश दुबे सांसद रहे। भदोही सीट बनी तो पहले सांसद बसपा के गोरखनाथ पांडेय बने। इसके बाद भाजपा से वीरेंद्र सिंह मस्त और रमेशचंद बिंद सदन तक पहुंचे।चुनाव जीतने के बाद कोइरौना को तहसील और कोनिया में गंगा पर पक्का पुल बनाना प्राथमिकता होगी। इसके बाद जिले में राजकीय मेडिकल कालेज के लिए प्रयास करूंगा। मैं इस क्षेत्र के लिए नया जरूर हूं, लेकिन यहां की समस्याएं महसूस करता हूं। इसे दूर करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। -डॉ. विनोद बिंद, भाजपा प्रत्याशी।केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी जिले में कोई कार्य नहीं हुआ। यहां अनेक समस्याएं हैं। मेडिकल कालेज नहीं बना, अस्पताल नहीं बन सका, कालीन उद्योग सरकार की अनदेखी से मृतप्राय है। कोनिया क्षेत्र में पक्का पुल बनना चाहिए। इन समस्याओं को पहले दूर किया जाएगा। -ललितेशपति त्रिपाठी, तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी।वाराणसी में कई कार्य हो रहे पर पड़ोसी जिला होने के बाद भी इसे उपेक्षित रखा गया। कई परियोजनाओं की घोषणाएं हुईं, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ। प्राथमिकता होगी कि सबसे पहले कोनिया में गंगा पर पक्का पुल का निर्माण कराया जाए। इसके बाद कालीन उद्योग की समस्याओं को सदन में उठाएंगे। -हरिशंकर चौहान, बसपा प्रत्याशीये स्थानीय मुद्दे हावी (Local Issue of Bhadohi lok sabha )

June 03, 2024 22:37 UTC


Election Results 2024 Live Updates: शुरुआती रुझान में पंजाब में कांग्रेस को 10 सीट पर बढ़त

Lok Sabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं, वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पंजाब को लेकर असमंजस इसलिए है क्योंकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में तो सीटों का बंटवारा कर साथ चुनाव लड़े लेकिन पंजाब में आमने-सामने थे. यहां आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और भाजपा के बीच मुकाबला था भाजपा पंजाब में शहरी क्षेत्रों की पार्टी मानी जाती है. भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन सीट जीतने का है. यही कारण है कि भाजपा से लेकर शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस शून्य सीटों पर भी जा सकते हैं.

Source:NDTV

June 03, 2024 22:21 UTC


मध्यप्रदेश में बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, सभी 29 सीटों पर जीती पार्टी, इंदौर में जीत का बनाया नया रिकॉर्ड

इंदौर सीट पर बीजेपी के शंकर लालवानी ने 10 लाख 8 हजार 77 वोट से जीत हासिल की3.धार में बीजेपी की सवित्री ठाकुर ने 2 लाख 18 हजार 665 वोटों से जीत दर्ज की।4. मंदसौर सीट से बीजेपी के सुधीर गुप्ता 4 लाख 98 हजार 627 वोटों से आगे।6. भोपाल से बीजेपी के अलोक शर्मा 9 लखा 81 हजार वोटों से जीते।8.सागर से बीजेपी की लता वानखेड़े 4 लखा 71 हजार 222 वोटों से विजयी।9. खरगौन सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल 1 लाख 35 हजार 18 वोटों से आगे।24. होशंगाबाद सीट से बीजेपी के दर्शन सिंह चौधरी 4 लाख 31 हजार 696 वोटों से जीते।

June 03, 2024 22:06 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...