सिर्फ 25 हजार रुपए में मिल रही 102cc की Bajaj Platina New Model 2024

Bajaj platina: मार्केट में जबरदस्त माइलेज के लिए जानी जानी वाले मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी बजाज ने बाइक को खरीदने के लिए काफी अच्छा सुनहरा मौका दिया है,जो यह बजाज प्लेटिना को महज 25 हजार रूपए अपने सपनों की गाड़ी को अपने घर ला सकते है इस मोटर साइकिल में काफी अच्छा खासा माइलेज के साथ बेहद ही शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को नज़र आ sakta है।Bajaj Platina बाइक फीचर्सBajaj platina बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी दमदार फीचर्स इस बाइक में देखने को नजर आ जाते है,जो इस बाइक में ओडोमीटर,फ्यूल गेज,ड्राम ब्रेक और अन्य फीचर्स के साथ यह बजाज प्लेटिना बाइक मार्केट में देखने को नजर आ जाती है।Bajaj platina इंजन पॉवरBajaj platina बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो इस बाइक में 102 सीसी का इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो 7.9 पीएस 7500 आरपीएम तक का पावर और 8.3 एनएम 5500 आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक के इंजन सक्षम हो सकता है,जो इस बाइक में 11 लीटर तक का फ्यूअल टैंक इस बाइक में नजर आ सकता है।Bajaj platina बाइक कीमतBajaj platina बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम के कीमत 67,808 रुपए के आस पास बताई जाती है।लेकिन बजाज प्लेटिना बाइक को ओलेक्स वेबसाइट पर 2011 मॉडल बजाज प्लेटिना को बिक्री के लिए लिस्टेड किया गया है,जो यह बाइक 50,000km तक चली है जो इस बाइक की कीमत 25,000 रुपए बताई जाती है।

June 06, 2024 14:36 UTC


चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को थप्पड़ मारा,VIDEO: CISF की लेडी कॉन्स्टेबल सस्पेंड; महिला किसान को 100 रुपए में धरने वाली कहने से नाराज थी - Chandigarh News

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को लेकर बात करती थप्पड़ मारने वाली लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर और इस मामले के बारे में बताती कंगना रनोट।बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने थप्पड़ मार दिया। कंगना हाल ही में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से BJP की टिकट पर सांसद चुनी गई हैं। जिसके बाद वह दिल्ली जा रही थी।. थप्पड़ मारने का पता चलते ही CISF अधिकारियों ने महिला जवान को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए CISF के कमांडैंट ने पुलिस को बुला लिया है। जिस महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा, उसका नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ अब FIR दर्ज की जा सकती है।यह वाक्या उस वक्त हुआ, जब कंगना गुरूवार दोपहर 3.30 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही थी। इस घटना के बाद कंगना दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली पहुंचकर कंगना रनोट ने CISF की महानिदेशक नीना सिंह को शिकायत की है। जिसमें कंगना ने कहा कि एयरपोर्ट के कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और थप्पड़ मारा।कंगना ने महिला जवान को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं इस घटना से एयरपोर्ट पर 10 से 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इस पूरे मामले की डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी के लिए CISF के 4 अधिकारियों की टीम बनाई गई है। जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना ने मोबाइल ट्रे में रखने से इनकार कर दिया।वहीं कंगना रनोट से बहस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कंगना सिक्योरिटी चेकइन के पास है। तब एक आवाज सुनाई दे रही है कि मैडम इंतजार करो। वहीं कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर कह रही है कि जिस वक्त किसानों को लेकर कंगना रनोट ने बयानबाजी की, मेरी मां वहां आंदोलन में बैठी हुई थी।कंगना रनोट को थप्पड़ मारने से जुड़े PHOTOS..चंडीगढ़ एयरपोर्ट में कंगना रनोट को साथी लेकर जा रहे हैं।यह वीडियो थप्पड़ मारने के तुरंत बाद का है, जिसमें वहां बहस होती दिख रही है।कुलविंदर का भाई बोला- उसका पति भी CISF मेंथप्पड़ मारने वाली किसान कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की माहीवाल की रहने वाली है। उनके भाई शेर सिंह ने कहा कि अभी हमें पूरे मामले का पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया?। कुलविंदर से बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकता हूं। वह करीब 2 साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।उन्होंने कहा कि मैं सरवण पंधेर और सतनाम पन्नू की किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़ा हुआ हूं। कुलविंदर के पति भी CISF में हैं। उसके 2 छोटे बच्चे (बेटा-बेटी) हैं।वहीं कुलविंदर कौर के थप्पड़ मारने का पता चलते ही किसान संगठन सम्मानित करने के लिए एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए हैं।सिक्योरिटी चेकइन के वक्त हुआ वाक्याशुरूआती जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनोट फ्लाइट संख्या UK707 से चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। सिक्योरिटी चेकइन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इसी दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट की CISF यूनिट की लेडी कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद कंगना रनोट के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर नाम के व्यक्ति ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की।यह तस्वीर CISF कर्मी कुलविंदर कौर की बताई जा रही है, जिसने कंगना रनोट को थप्पड़ मारा।कंगना बोली- मुझे हिट गया, गालियां दीकंगना रनोट ने वीडियो जारी कर कहा- ''चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। वहां पर मैं जैसे ही सिक्योरिटी चेक करके निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी, सीआईएसएफ की कर्मचारी था। उसने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट गया और गालियां देने लगी। जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मैं फार्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हूं। मैं सेफ हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।''​​​​​​DSP एयरपोर्ट बोले- गलत व्यवहार की सूचना मिली, CISF जांच कर रहीइस बारे में पंजाब पुलिस के डीएसपी (एयरपोर्ट) कुलजिंदर सिंह ने बताया कि उनके पास अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगर, CISF की एक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया है। इसकी सूचना आई है। इस मामले में अभी CISF जांच कर रही है। जो महिला कर्मचारी है, उससे पूछताछ कर रही है। यह मामला किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जब इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो वह इस पर कार्रवाई करेंगे।चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने के बाद दिल्ली पहुंची कंगना रनोट।थाना प्रभारी बोले- लिखित शिकायत आएगी तो कार्रवाई करेंगेएयरपोर्ट थाना प्रभारी पैरी बिंकल ने बताया कि उनके पास लिखित में इस तरह की कोई शिकायत नहीं है। मगर, उन्हें जानकारी मिली है। उस जानकारी के हिसाब से वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई लिखित शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।हरियाणा के CM बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगीसीएम नायब सैनी ने कहा कि उसकी जांच चल रही है। जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के अंदर लगा हुआ व्यक्ति अगर इस तरह की घटना को अंजाम देता है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह ठीक बात नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ, गलत हुआ है। किसानों के कुलविंदर कौर को समर्थन के सवाल पर सीएम सैनी ने कहा कि इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए।मीडिया से बात करते हरियाणा के सीएम नायब सैनी।हिमाचल के मंत्री बोले- दुर्भाग्यपूर्ण, कार्रवाई होकंगना रनोट को थप्पड़ मारने के मामले में हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य ने कहा- "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए, खासकर उस महिला के साथ जो अब संसद सदस्य है। CISF कॉन्स्टेबल की किसानों के प्रदर्शन को लेकर कुछ शिकायतें थी लेकिन इस तरह किसी के साथ मारपीट करना दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार को इसके खिलाफ

June 06, 2024 14:17 UTC


निजी लाइब्रेरी के संचालक से मारपीट, VIDEO: बैठने को लेकर कुछ दिन पहले हुआ था विवाद, पीड़ित ने निहालगंज पुलिस को दी शिकायत - Dholpur News

निजी लाइब्रेरी संचालक के साथ मारपीट।निहालगंज थाना क्षेत्र की गऊशाला कॉलोनी स्थित एक निजी लाइब्रेरी संचालक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया हैं। वीडियो में कुछ युवक लाइब्रेरी संचालक को लाइब्रेरी से बाहर निकालकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर पीड़ित संचालक ने निहालगंज थाने. निजी लाइब्रेरी के संचालक अविनाश निवासी खरगपुरा ने निहालगंज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को वह लाइब्रेरी में था। इसी दौरान करीब ढाई बजे आरोपी सौरभ और अंकित, अन्य दो चार लोगों के साथ मुंह पर गमछा बांधकर आए। आरोपियों ने गेट खोलकर लाइब्रेरी संचालक को बरामदे में बुलाया। जैसे वह बाहर निकला तो युवकों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी युवक पीड़ित के गले से सोने की चेन और लाइब्रेरी में रखी 8 हजार रुपए की नगदी लेकर भाग निकले।पीड़ित लाइब्रेरी के संचालक ने बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपी सौरभ लाइब्रेरी में आया था। जहां बैठने की जगह को लेकर उसका संचालक से विवाद हुआ था। जिस विवाद के बाद बुधवार को आरोपी अपने साथियों के साथ लाइब्रेरी पहुंचा और उसने संचालक की मारपीट शुरू कर दी। संचालक की चीख पुकार सुनकर बाहर निकले दूसरे छात्रों को देखकर आरोपी भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। वहीं पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

June 06, 2024 14:02 UTC


फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में चले लात घूंसें,VIDEO: कोल्डड्रिंक के विवाद में गांव में धुनाई; इलाज को आए तो यहां भी किया हमला - Fatehabad (Haryana) News

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में चल रही मारपीट।हरियाणा के फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में आधी रात को जमकर हंगामा हुआ। गांव में झगड़े के बाद इलाज के लिए अस्पताल आए एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा अस्पताल की इमरजेंसी में हमला कर दिया और उनको पीटना शुरू कर दिया। इससे अस्पताल में हड़कंप. ढाणी माजरा गांव में रात को कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर दुकान पर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में अस्पताल में फिर विवाद हो गया और मामला लात घूसों तक पहुंच गया।दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई लड़ाई को लेकर डॉक्टर ने अस्पताल चौकी में सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई और मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।अस्पताल में दाखिल घायल युवक।मामले के मुताबिक अस्पताल में दाखिल ढाणी माजरा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में ही किरयाणा की दुकान है। दुकान पर एक युवक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के लिए आया। आरोप है कि जब उसने रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया और कहा कि जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया।मौके पर मौजूद दोस्त राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद वह अस्पताल में आकर दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे और फिर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए। इस घटना की अंदर से किसी ने वीडियो बना ली, जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है।

June 06, 2024 13:54 UTC


पर्यावरण-दिवस पर वृक्षारोपण या पौधों की हत्या?

जबकि विशेषज्ञों का मत है कि असिंचित क्षेत्रों में वृक्षारोपण का आदर्श समय जुलाई-अगस्त होना चाहिए. वृक्षारोपण की नौटंकीयह स्थापित तथ्य है कि भारत में मानसून आमतौर पर 15 जून के पश्चात ही सक्रिय हो पाता है. पर पर्यावरण दिवस के नाम पर सरकारी वृक्षारोपण की खानापूर्ति 5 जून को ही होना अनिवार्य है. हर साल नवीन वृक्षारोपण, पुराने वनों के सुधार, पड़ती भूमि संरक्षण आदि तरह-तरह की योजनाएं बनाकर सरकार से जनता के पैसे लो, वृक्षारोपण की नौटंकी करो, फिर भगवान से दुआ करो कि सारे पौधे मर जाएं. इस तरह ये उद्योगपतियों के लिए कॉलोनाइजर के लिए जमीन बचाकर ये देश का भारी कल्याण कर रहे हैं.

June 06, 2024 13:28 UTC


बिलासपुर में दो पक्षों में मारपीट, VIDEO: दंपति सहित 3 लोग घायल, पीड़ित परिवार ने एसपी को प्रार्थना सौंपा - Bilaspur (Rampur) News

बिलासपुर में नाली की सफाई को लेकर हुए विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।इसमें दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए।घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।पीड़ित परिवार ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंप कार्रवाई क. रामपुर जिले के बिलासपुर नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर का रहने वाला अली अहमद गुरूवार की दोपहर अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेश द्विवेदी से मिला और उन्हें अपना प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसकी पत्नी की पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी से नाली की सफाई को लेकर कहासुनी हो गई थी।इसको लेकर पड़ोसी का परिवार उसके परिवार से रंजिश रखता है।उसने बताया कि सवेरे जैसे ही वह घर से काम के लिए बाहर निकला तभी उक्त लोगों ने लोहे की रॉड व डंडों से हमलाकर बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जबकि शोर-शराबा सुनकर मौकें पर पहुंची उसकी पत्नी व नबालिग पुत्री को भी उक्त लोगों ने मारा-पीटा आरोप है कि पुत्री को उक्त लोगों ने बुरी नियत से भी दबोचा।उसने बताया लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद उक्त लोग वहां से फरार हो गए जबकि उक्त लोगों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित ने एसपी से की कार्रवाई की मांगपीड़ित व्यक्ति ने एसपी से उक्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।वहीं एसपी ने स्थानीय पुलिस को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाने के लिए निर्देशित किया है। पीड़ित परिवार ने बताया वह सबसे पहले स्थानीय कोतवाली पहुंचा था,लेकिन पुलिस केवल उसी का मेडिकल परीक्षण कराने को बोलकर रिपोर्ट लिखने में आनाकानी कर रही थी मजबूर होने के बाद वह एसपी के पास पहुंचें।

June 06, 2024 13:14 UTC


मगरमच्छ ने कुत्ते को जबड़े में दबाया, VIDEO: बाल-बाल बचे किनारे पर बैठे लोग, सोइकलां की सीप नदी का मामला - Sheopur News

सीप नदी में नहाने-कपड़े धोने के लिए पहुंचे लोगों में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ ने एक कुत्ते को अपने जबड़े में भर लिया। कुत्ते ने कुछ देर तक तो चिल्लाया लेकिन, मगरमच्छ के मजबूत जबड़े की जकड़ में पहुंचने में बाद उसकी मौत हो गई।. इसके बाद मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया। भयभीत हुए लोग नदी में नहाना और कपड़े धोना छोड़कर वापस घर लौट आए। मगरमच्छ का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने बना लिया।स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के अधिकारियों से मगरमच्छ को सीप नदी से रेस्क्यू करवाकर चंबल नदी में छोड़ने की मांग की है।इस बारे में सोइकला कस्बा निवासी राजकुमार शिवहरे का कहना है कि एक विशालकाय मगरमच्छ हमारे कस्बे के पाए नदी में रहता है, उसने आज कुत्ते का शिकार कर लिया। इससे पहले वह कई जानवरों और इंसानों पर हमला कर चुका है। इससे लोग डरे हुए हैं, इसे यहां से पकड़कर चंबल नदी में छोड़ा जाए।मामला सोईकलां कस्बे के ठीक बगल होकर गुजर रही सीप नदी का है। लोगों ने बताया कि मगरमच्छ की लंबाई करीब 12 फीट थी, जो पिछले करीब 4 से 5 साल से सोई कलां कस्बे के पास सीप नदी में रह रहा है। यह मगरमच्छ कभी भी किसी पर भी हमला कर देता है।पिछले साल 2 युवकों ने भागकर मुश्किल से अपनी जान इस मगरमच्छ से बचाई थी, जानवरों का शिकार भी यह मगरमच्छ कर लेता है। इससे आसपास के लोग डरे हुए हैं।

June 06, 2024 12:45 UTC


Vivo V29 5G Smartphone हुआ पेश

Vivo V29 5G Smartphone: मार्केट में vivo कम्पनी का V सेगमेंट का फोन का मार्केट में काफी जलवा देखने को नज़र आ रहा है,जो इस फोन में काफी जबरदस्त DSLR जैसा तगड़ा कैमरा और बेहद ही शानदार स्टोरेज के साथ यह फोन लोगो को काफी आकर्षित कर सकता है,साथ ही यह स्मार्टफोन सेल्फी लवर लोगो को भी काफी पसंद आ सकता है।Vivo V29 5G फोन स्पेसिफिकेशनVivo V29 5G फोन में 6.44 इंच का इस फोन में एमोलेड डिस्प्ले देखने को नजर आ सकता है,जो इस फोन में 90Hz तक का इस फोन में रिफ्रेश रेट और फोन में काफी अच्छा डिस्प्ले इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo V29 5G स्टोरेजVivo V29 5G फोन में स्टोरेज के लिए बात की जाए तो इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फोन में परफॉमेंस के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo V29 5G फोन कैमरा क्वालिटीVivo V29 5G फोन में कैमरा क्वालिटी के लिए 50एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और 8एमपी तक का अल्ट्रा वाइंड सेंसर और 2एमपी तक का मैक्रो सेंसर और फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में अच्छा खासा सेल्फी कैमरा इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo V29 5G फोन पावरVivo V29 5G फोन में पावर के लिए 4600mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए काफी अच्छा फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है।Vivo V29 5G कीमतVivo V29 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ यह फोन की कीमत 31,990 रुपए के आस पास बताई जा रही है।

June 06, 2024 12:39 UTC


सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो शेयर: पुलिस कर रही युवकों की तलाश, 56 सेकंड के वीडियो में 8 राउंड फायरिंग - Dholpur News

धौलपुर जिले में सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक कुछ साथियों को साथ लेकर बंदूक से से फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को लेकर बाड़ी सदर थाना पुलिस वीडियो में फायरिंग कर रहे युवक की तलाश में जुटी है।. बाड़ी सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। वीडियो में बंदूक से एक के बाद एक कई राउंड हवाई फायरिंग कर रहे युवक की पहचान आसाराम निवासी जबुर्रा थाना बाड़ी सदर के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया- वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आसाराम टाइगर के नाम से चल रही आईडी पर वीडियो अपलोड किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल 56 सेकंड के वीडियो में युवक द्वारा 8 राउंड फायरिंग की गई है, जिसके साथ आधा दर्जन युवक मौजूद हैं।बाड़ी सदर थाना प्रभारी ने बताया- वीडियो किसी शादी समारोह का दिख रहा है, जिसमें फायरिंग कर रहे युवक की पहचान करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया- युवक को गिरफ्तार कर उससे हथियार की भी जानकारी की जाएगी। फिलहाल युवक की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

June 06, 2024 12:17 UTC


जम्मू-कश्मीर, केरल और शिया समुदाय में आज मनाई जा रही है ईद

जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज मनाई जा रही है। साथ देश भर के शिया समुदाय में भी आज ही ईद का जश्न मनाया जा रहा है।जम्मू-कश्मीर में लोगों ने आज सुबह ईद की नमाज अता की और एक-दूसरे को बधाईयां दी। जम्मू-कश्मीर के सदर मुफ्ती बशीरूद्दीन अहमद ने इसकी घोषणा की थी।मुफ्ती बशीरूद्दीन (मुफ्ती-ए-आजम कश्मीर) ने एलान किया कि मंगलवार को चांद दिख गया। इसलिए बुधवार को ईद होगी। कश्मीर के प्रमुख मजहबी नेता मीरवाइज मौलबी उमर फारूक ने भी कहा कि चांद नजर आ गया है और ईद बुधवार को है।देश भर में शिया समुदाय भी आज ही ईद मना रहा है। केरल में आज सुबह ईद की नमाज़ अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी।शिया मुस्लिम गुरु मौलाना कल्बे सादिक ने कल इराक के अयातुल्ला सिस्तानी के हवाले से ईद को बुधवार को मनाये जाने का फतवा जारी किया था। इसके मुताबिक इराक, ईरान, अरब देश, दक्षिण तुर्की, अफगानिस्तान, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शिया समुदाय आज ईद मना रहे हैं।गौरतलब है कि फतेहपुरी मस्जिद (नई दिल्ली) के इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कल ऐलान किया था मंगलवार की शाम ईद का चांद नहीं दिखने के कारण अब बुधवार को 30वां रोजा रखा जाएगा और ईद-उल-फितर का त्यौहार अब गुरूवार (सात जुलाई) को मनाया जाएगा। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने भी घोषणा की है कि ईद का त्यौहार सात जुलाई को मनाया जाएगा।

June 06, 2024 11:41 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...