Lok Sabha election results 2024: कोई 11 लाख तो कोई 48 वोट से जीता लोकसभा चुनाव, देखें सबसे कम वोटों से विजयी होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election Result 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को हासिल तो वहीं, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआई ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनावी परीक्षा के रिजल्ट में ऐसे कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की।बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां की इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह मध्य प्रदेश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत रही। वह 10.08 लाख वोटों के अंतर से जीते है। दिलचस्प बात यह है कि नोटा दो लाख से ज्यादा मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

June 05, 2024 17:00 UTC


प्रधान आरक्षक का घूस लेने का वायरल VIDEO: 8 हजार रुपए लेकर बोला- इसमें से टीआई क्या दूंगा, सस्पेंड - Sheopur News

श्योपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की रिश्वतखोरी का वीडियो बुधवार को दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में प्रधान आरक्षक अजय दोहरे एक्सीडेंट के मामले का चालान कोर्ट में पेश करने के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिख. अब वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाने के स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी अभिषेक आनंद ने वीडियो सामने आने के बाद आरोपी आरक्षक को निलंबित करके जांच शुरू करा दी है।ऐसे मामलों में 50 हजार तक लेते हैंवायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति बाइक से एक्सीडेंट होने के बाद कोर्ट में चालान जल्दी पेश कराने के लिए हेड कांस्टेबल अजय दोहरे से शुरुआत में बात कर रहा है।प्रधान आरक्षक अजय दोहरे ने उससे माल निकालने के लिए कहा, इस पर उक्त व्यक्ति ने जेब से 500, 500 के नोट निकालकर 8 हजार रुपए हेड कोस्टेबल के हाथ में रख दिए। इस पर पुलिसकर्मी कहने लगता है कि ऐसे मामलों में हम 50-50 हजार रुपए लेते हैं। संबंधित व्यक्ति बोला भैया में गरीब आदमी हूं बड़ी मुश्किलों से यह इंतजाम करके लाया हूं।8 हजार रुपए देख बोला पुलिसकर्मी, इतने में से टीआई को क्या दूंगाचालान पेश कराने में एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मिलने के बाद कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अजय दोहरे रुपए देने वाले व्यक्ति से कहने लगा कि इतने से रुपए से क्या होगा, अब तुम बताओ टीआई को इसमें से क्या दूंगा। मिस्त्री वगैरा की रिपोर्ट भी बनवानी पड़ेगी। अब वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।इनका क्या कहना हैइस बारे में एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कोतवाली के जिस हेड कांस्टेबल का रिश्वत के मामले का वीडियो सामने आया है, उसे निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच की शुरू कर दी गई है।

June 05, 2024 14:32 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...