वायडी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एक मकान में मंगलवार की शाम को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने 3 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो और टैक्स्ट मेसेज कुछ दोस्तों को सेंड किया था। इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। स. मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक अंकित पिता जगदीश माली (22) दलोदा का निवासी है। वर्तमान मृतक मंदसौर शहर के गांधीनगर इलाके में रहा था। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसमें उसने दलोदा थाने के पूर्व थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार पर प्रताड़ित करने और 10 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए।हालांकि करीब 2 माह पहले उनकी मृत्यु हो चुकी है। वही मृतक ने वीडियो में कहा कि वह दलौदा निवासी रितेश राठी के साथ उनकी वरना कार में था। साथ मे एक व्यक्ति कृष्ण पाल सिंह नाम का भी था। कार का एक्सीडेंट हो गया था।इसमें टीआईए संजीव सिंह परिहार उसे ब्लैकमेल कर रहा था वह परिहार को 10 लाख दे चुका था। रिंकू राठी भी परेशान कर रहा था। जिसे फोन कर बोला था कि बहुत परेशान हो चुका हूं। अब मुझे आत्महत्या करना पड़ेगी। हालांकि, उसने मेरी एक बात नही मानी। आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में मृतक ने एक युवती के बारे में भी जिक्र किया है।वीडियो के साथ ही मृतक ने एक पोस्ट भी अपने दोस्तों को शेयर की जिसमें लिखा कि संजीव सिंह परिहार के साथ रिंकू पिता मांगीलाल राठी निवासी दलौदा ने साजिश रच धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। रिंकू राठी, गोलू पोरवाल उसके घर वालो को परेशान कर रहे थे। कृपाल सिंह सिसोदिया निवासी मूंदेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पोरवाल, और अनिल पाटीदार इन सब से वह परेशान हो चुका था।इनका कहना हैसंदीप मंगोलिया टीआई वायडी नगर ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है। हमने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी वायरल किया है एक कागज भी मिला है। जांच की जा रही हैं -
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 12:57 UTC
Hindi NewsLocalMpUmariaVideo Of Elephants Having Fun In Waterहाथियों का पानी में मस्ती का VIDEO: भद्र शिला तालाब में दिखे, राहगीरों ने कैमरे में कैद किया मूवमेंटउमरिया 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाघों और वन्य प्राणियों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पानी में हाथी की मस्ती करते हुए राहगीरों को दिखाई दिए। पार्क के मगधी गेट के पास ताला उमरिया मार्ग पहले तो हाथियों की फैमिली सड़क किनारे आराम करते हुए दिखाई दी। थोड़ी समय बाद सड़क
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 11:59 UTC
REHOBOTH BEACH, Del., June 5, 2024 /PRNewswire/ — Volza — In a significant shift in global trade dynamics, China has surpassed the USA to become India’s largest trading partner in the fiscal year 2024 (FY24). However, recent data from India’s Ministry of Commerce reveals that China has overtaken the USA, marking a pivotal change in India’s trade landscape. Trade Figures at a GlanceAccording to the latest trade data, the bilateral trade between India and China reached a record high in FY24. Implications for India and Strategic ConsiderationsThe rise of China as India’s largest trading partner in FY24 has several implications for the Indian economy. CONTACT: Arti Jain, [email protected], (302) 918-4610Source : China Surpasses USA and Becomes Largest Trading Partner of India in FY24 – VolzaThe information provided in this article was created by Cision PR Newswire, our news partner.
Source:Economic Times
June 05, 2024 11:08 UTC
Home Minister Amit Shah, TDP chief Chandrababu Naidu, Bihar Chief Minister Nitish Kumar, and JDU leaders Lallan Singh and Sanjay Jha, were among those present at the meeting. Our leader Tejashwi Yadav has been saying for some time that Nitish Kumar will take a big decision around June 4." Nitish Kumar was the one who initiated efforts to form the INDIA Bloc. "He is a national leader and has proved himself. He is a national leader and has proved himself.
Source:India Today
June 05, 2024 10:51 UTC
ऐसे में किसानों को दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखने के लिए उन्हें आहार के रूप में हरा चारा देना होता है. ऐसे में किसानों को दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखने के लिए उन्हें आहार के रूप में हरा चारा देना होता है. ऐसे मिलेगी अच्छी पैदावार और गुणवत्ताकिसानों को हरे चारे की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए सिंचित इलाकों में इसकी बुवाई करनी चाहिए. इस किस्म के चारे को अलग-अलग रंगों में विशेषकर पीले मौजेक विषाणु रोग के लिए प्रतिरोधी और कीटों से मुक्त रखने के लिए भी पहचाना जाता है. इस किस्म के लोबिया की बुवाई सिंचित क्षेत्रों के साथ-साथ कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी और खरीफ के मौसम में भी की जा सकती है.
Source:Dainik Jagran
June 05, 2024 10:33 UTC
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को अगर चौंका देने वाला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बीजेपी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। तो वहीं एक लोकसभा सीट के रिजल्ट ने लोगों को हैरान किया है, वह है उत्तर प्रदेश की फैजाबाद यानी अयोध्या ने, जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। बीजेपी की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के सवाल उठा हैं।वहीं कुछ लोग बीजेपी का पर निशाना भी साधते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने अयोध्या में बीजेपी की करारी हार के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया है।Shree Ram ka naam badnaam karney waalon ko, unke naam par paap karney waalon ko Jai Siya Ram! ?❤️⛳️ pic.twitter.com/GaYqThMz7L — Swara Bhasker (@ReallySwara) June 4, 2024स्वरा भास्कर ने साधा निशानास्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्री राम के नाम को बदनाम करने वालों को, उनके नाम पर पाप करने वालों को जय श्री राम।’ वहीं एक्ट्रेस ने मीम भी शेयर किया है, जिस पर लिखा है कि ये तो सच है कि भगवान है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘उन्होंने कहा कि टाइटैनिक डूबने योग्य नहीं था! और फिर एक दिन.. वह डूब गया! सरकार किसी की भी बने, आज नफरत, भ्रष्टाचार, लालच और अहंकार को भारत ने हरा दिया है।’स्वरा भास्कर के ये दोनों ही ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं। स्वरा भास्कर के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बहुत सही कहा आपने, भगवान तो हैं और मंदिर भी है। पर जिनके लिए बनाया गया वो ही राम के नहीं निकले।’नेहा सिंह राठौर ने भी किया पोस्टवहीं नेहा सिंह राठौर ने भी अयोध्या में बीजेपी की हार पर लिखा कि ‘तो क्या अब अयोध्या वाले भी पाकिस्तान चले जायें!’ इसके अलावा केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बीजेपी अयोध्या सीट हार गई है। यह इस बात का प्रमाण है कि अयोध्यावासियों को भी हिंदू मुस्लिम राजनीति पसंद नहीं है। जय हिन्द।’
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 10:29 UTC
Election Results: PM Modi Says History Created As BJP Emerges As Single Largest Party In LS PollsPrime Minister Narendra Modi on Tuesday said that the BJP-led NDA will form its third successive government and that it is the victory of resolve of Viksit Bharat, of 'Sabka Sath Sabka Vikas' and strong faith of people in India's Constitution. Addressing party workers and leaders at the BJP central office here after the results of Lok Sabha polls, PM Modi said people have reposed faith in the BJP and the National Democratic Alliance (NDA).
Source:dna
June 05, 2024 10:03 UTC
Asaduddin Owaisi's Big Statement After Defeating BJP's Madhavi Latha On Hyderabad Seat | LS PollsAIMIM Chief and Candidate from Hyderabad Lok Sabha Seat Asaduddin Owaisi reacted to his win against in Lok Sabha Election 2024 BJP Candidate Madhavi Latha Kompella on June 04. “It was normal election campaign in Hyderabad but the ways BJP adopted for the election campaign that was vulgar and promoted communalism. People of Hyderabad have rejected the campaigns of BJP'
Source:dna
June 05, 2024 10:03 UTC
Secondly, the two brands are distinctive and they serve different consumers; PhonePe caters to individual consumers, while BharatPe focuses on merchants. Reference:(1) https://indianexpress.com/article/business/bharatpe-phonepe-settle-trademark-disputes-9352917/TRADEMARKNIKE'S PARTIAL VICTORY OVER ADIDASA German Court has approved Nike's use of three stripes on some of its trouser designs in Germany. Reference:(1) https://www.reuters.com/business/retail-consumer/nike-partially-wins-appeal-over-stripes-dispute-with-adidas-germany-2024-05-28/TRADEMARKDIAGEO WINS BULLEIT BOURBON TRADEMARK APPEALThe liquor giant Diageo has successfully persuaded the 2nd U.S. Thus, the treaty obliges every patent applicant to disclose the nature of origin or the source of genetic materials. In 2007, Silk provided the voice of the Sorting Hat with Warner's approval for a U.K. company's planned animatronic toy.
Source:Indian Express
June 05, 2024 09:13 UTC
Indian PM Modi to be sworn in for third time on June 8Indian Prime Minister Narendra Modi is expected to be sworn-in for a record-equalling third term on June 8, after key allies pledged their continued support a day after a humbling election result that saw his party lose its majority in parliament. The federal cabinet met on Wednesday morning and recommended the dissolution of parliament, a constitutional formality before Modi can form a new government. PM Modi likely to take oath on June 8https://t.co/cIyIsSOpzn — The Indian Express (@IndianExpress) June 5, 2024The NDA won 293 seats in the 543-member lower house of parliament, more than the 272 needed to form a government. Newspapers said Modi's aura had dimmed, with the Indian Express's banner headline reading: "India gives NDA a third term, Modi a message." The opposition INDIA alliance led by Rahul Gandhi's centrist Congress party won 230 seats, more than forecast.
Source:Indian Express
June 05, 2024 09:09 UTC
Lok Sabha Election Results 2024: Congress President Kharge unveils next course of action as INDIA Bloc crosses 230-markThis comes after the Election Commission of India declared results for 542 of the 543 Lok Sabha constituencies, with the BJP winning 240 seats and the Congress 99. This comes after the Election Commission of India declared results for 542 of the 543 Lok Sabha constituencies, with the BJP winning 240 seats and the Congress 99. Addressing a press conference on Tuesday, Kharge said, "I thank our INDIA bloc partners. If I talk about all the strategies here, Modiji will become clever," the Congress president said. The Congress President lauded the party's campaign and said they continued to raise the issues of the people, despite the "government machinery" working against them.
Source:dna
June 05, 2024 09:05 UTC
In 2022, Ramdular Gond of the Bharatiya Janata Party (BJP) clinched the Duddhi assembly seat by defeating Vijay Singh Gond of the Samajwadi Party with a margin of 6,297 votes[1]. In the subsequent by-election, the Samajwadi Party once again nominated Vijay Singh Gond for the Duddhi assembly seat[3]. This time, Vijay Singh Gond emerged victorious, defeating Shravan Gond of the BJP with a margin of 2,996 votes[4]. Sokalo Gond, president of AIUFWP and a prominent women’s forest rights defender from Lilasi village, expressed her joy over Vijay Singh Gond’s victory. Vijay Singh Gond’s win not only highlights the importance of these issues but also showcases the power of dedicated advocacy and grassroots support in bringing about meaningful change.”Vijay Singh Gond’s triumph underscores the significance of addressing land rights, women’s issues, and Adivasi rights.
Source:Indian Express
June 05, 2024 08:17 UTC
THIRUVANANTHAPURAM: Veteran journalist and human rights activist B R P Bhaskar passed away in Thiruvananthapuram on Tuesday. Bhaskar, who had covered the very first Lok Sabha election during 1951-52, worked as an editor at many leading national newspapers in the country. He was the co-editor of The Hindu in Chennai (1953-1958), deputy editor of The Statesman in New Delhi (1959-1963), and co-editor of Patriot (1963-65). Born in 1932 in Kayikkara, Kollam, Bhaskar’s early life was influenced by his parents A K Bhaskar, the owner of Navabharatham daily, and Meenakshi. In his later years, he battled age-related macular degeneration, eventually moving to a geriatric care centre in Chennai in 2023.
Source:Indian Express
June 05, 2024 08:11 UTC
Hindi NewsOpinionLok Sabha Election Result 2024 Bjp India Allianceभास्कर ओपिनियन: आख़िर भाजपा को यूपी ने गच्चा क्यों दे दिया? 48 मिनट पहले लेखक: नवनीत गुर्जर, नेशनल एडिटर, दैनिक भास्करकॉपी लिंकहर किसी का एक ही सवाल है- ये क्या हो गया? कैसे हो गया? जवाब सीधा- सा है- यूपी ने गच्चा दे दिया। इस जवाब से फिर सवाल उठता है- यूपी ने गच्चा क्यों दिया? यहाँ दो बार से कांग्रेस की कमान जिनके पास भी थी, पार्टी ज़ीरो पर रही थी लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व ने इस बार कमाल कर दिया। प्रत्याशियों का चयन ही इस बार सबसे महत्वपूर्ण था, जिसमें कोई गलती नहीं की गई। यही वजह रही कि भाजपा को यूपी और महाराष्ट्र के बाद सबसे बड़ा झटका राजस्थान में लगा।हरियाणा में सरकार का चेहरा बदलकर भाजपा ने संभावित हार से पार पाने की कोशिश ज़रूर की थी, लेकिन वहाँ भी बात नहीं बनी। दस में से पाँच सीटें कांग्रेस लूट ले गई। पंजाब में जहां पिछली बार भाजपा की दो सीटें थीं, इस बार सूपड़ा साफ़ हो गया। महाराष्ट्र में लोगों ने उद्धव ठाकरे और भतीजे से धोखा खाए शरद पवार को सहानुभूति वोट दे दिया।भाजपा के पाले में गए अजित दादा पवार की पार्टी को तो मात्र एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा। उद्धव की सेना ने नौ- दस सीटें हासिल करके कमाल कर दिखाया। साफ़ दिखाई दे रहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने तोड़फोड़ की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह पहला मौक़ा होगा जब उन्हें गठबंधन की सरकार का नेतृत्व करना पड़ेगा।समर्थक दल भी ऐसे हैं नीतीश कुमार (जद यू) और चंद्रबाबू नायडू ( टीटीपी), जिनके विचार और रीति- नीति भाजपा से बहुत ज़्यादा मेल नहीं खाते। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार के परिणामों को देखने के बाद कोई किसी एग्जिट पोल पर भरोसा तो नहीं ही करेगा।
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 08:06 UTC
पटना में बीच सड़क हुए गैंगवार में मर्डर का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाश फिल्मी स्टाइल में हत्या की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।. बदमाश दिनदहाड़े बीच सड़क पिस्टल निकाल कर दो युवकों का पीछे करते हुए फायरिंग करने लगते हैं। दोनों युवकों को गोली लगती है। राहुल ऊर्फ मंगल की इलाज के दौरान मौत हो जाती है और सूरज गोप अभी भी इलाजरत है। बताया जाता है रहा है कि बदमाश कुख्यात सूरज को मारने आए थे, लेकिन मौत राहुल की हो गई। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके की है।जेल से रची गई साजिशविभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी सूरज की हत्या की साजिश जेल में बंद दो कुख्यात के इशारे पर रची गई थी। गोलीबारी की घटना में बुरी तरह से जख्मी सूरज जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। गैंगवार में गोलीबारी की घटना में सोमवार को दिन में करीब 12 बजे एनएमसीएच रोड में काली मंदिर के पास घटी। आलमगंज थाना की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।शूटरों के टारगेट पर था सूरजएनएमसीएच रोड में गोलीबारी करने वाले शूटरों के टारगेट में सूरज था। लेकिन, मारा गया मंगल तालाब दीरा निवासी सुरेंद्र गोप का बेटा राहुल उर्फ लल्लू। लल्लू की खता इस इतनी थी कि सोमवार की सुबह जब सूरज बाइक से कोर्ट के लिए जा रहा था तब वह भी उसके साथ चला गया था। संगत में वह गोलीबारी की घटना को शिकार हो गया।सूरज ने पत्नी को बताई थी साजिश की बातचौक थाना क्षेत्र के दीरा पर मोहल्ला निवासी घायल सूरज गोप की पत्नी संजू देवी ने बताया कि सोमवार को पति के मित्र राजा से जानकारी मिली कि पति सूरज पर जानलेवा हमला हुआ है। परिजनों के साथ राजेश्वर हास्पिटल की इमरजेंसी में पहुंची। पत्नी के अनुसार उस समय सूरज होश में थे। घायल पति सूरज ने पत्नी को बताया कि जेल में बंद मोनू पटेल के भाई विक्की पटेल तथा सागर लाल के गुर्गों ने उस पर गोली चलाई है। उसके बाद चिकित्सकों ने पूछताछ करने से मना किया।बाइक सवार अपराधियों की तलाश में हो रही है छापेमारीआलमगंज थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर बदमाशों का हुलिया पता कर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि छानबीन के क्रम में स्पष्ट हुआ है कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सूरज व लल्लू पर लगभग एक दर्जन गोलियां चलाई थी। एएसपी शरथ आरएस का कहना है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे। गठित टीम द्वार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इधर, गोलीबारी की घटना में मारे गए राहुल उर्फ लल्लू का अंतिम संस्कार खाजेकलां घाट पर हुआ।
Source:Dainik Bhaskar
June 05, 2024 07:20 UTC