Lok Sabha election results 2024: कोई 11 लाख तो कोई 48 वोट से जीता लोकसभा चुनाव, देखें सबसे कम वोटों से विजयी होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election Result 2024: 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को हासिल तो वहीं, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआई ने 233 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनावी परीक्षा के रिजल्ट में ऐसे कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिन्होंने भारी अंतर से जीत हासिल की।बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां की इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद शंकर लालवानी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह मध्य प्रदेश में किसी भी भाजपा उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत रही। वह 10.08 लाख वोटों के अंतर से जीते है। दिलचस्प बात यह है कि नोटा दो लाख से ज्यादा मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

June 05, 2024 17:00 UTC


प्रधान आरक्षक का घूस लेने का वायरल VIDEO: 8 हजार रुपए लेकर बोला- इसमें से टीआई क्या दूंगा, सस्पेंड - Sheopur News

श्योपुर के कोतवाली थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की रिश्वतखोरी का वीडियो बुधवार को दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में प्रधान आरक्षक अजय दोहरे एक्सीडेंट के मामले का चालान कोर्ट में पेश करने के एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दिख. अब वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाने के स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी अभिषेक आनंद ने वीडियो सामने आने के बाद आरोपी आरक्षक को निलंबित करके जांच शुरू करा दी है।ऐसे मामलों में 50 हजार तक लेते हैंवायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति बाइक से एक्सीडेंट होने के बाद कोर्ट में चालान जल्दी पेश कराने के लिए हेड कांस्टेबल अजय दोहरे से शुरुआत में बात कर रहा है।प्रधान आरक्षक अजय दोहरे ने उससे माल निकालने के लिए कहा, इस पर उक्त व्यक्ति ने जेब से 500, 500 के नोट निकालकर 8 हजार रुपए हेड कोस्टेबल के हाथ में रख दिए। इस पर पुलिसकर्मी कहने लगता है कि ऐसे मामलों में हम 50-50 हजार रुपए लेते हैं। संबंधित व्यक्ति बोला भैया में गरीब आदमी हूं बड़ी मुश्किलों से यह इंतजाम करके लाया हूं।8 हजार रुपए देख बोला पुलिसकर्मी, इतने में से टीआई को क्या दूंगाचालान पेश कराने में एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत मिलने के बाद कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी अजय दोहरे रुपए देने वाले व्यक्ति से कहने लगा कि इतने से रुपए से क्या होगा, अब तुम बताओ टीआई को इसमें से क्या दूंगा। मिस्त्री वगैरा की रिपोर्ट भी बनवानी पड़ेगी। अब वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।इनका क्या कहना हैइस बारे में एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कोतवाली के जिस हेड कांस्टेबल का रिश्वत के मामले का वीडियो सामने आया है, उसे निलंबित कर दिया गया है। आगे की जांच की शुरू कर दी गई है।

June 05, 2024 14:32 UTC


दोस्तों को वीडियो शेयर कर युवक ने की आत्महत्या: पूर्व थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने और 10 लाख रुपए लेने के आरोप - Mandsaur News

वायडी नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एक मकान में मंगलवार की शाम को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने 3 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो और टैक्स्ट मेसेज कुछ दोस्तों को सेंड किया था। इसके बाद उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। स. मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक अंकित पिता जगदीश माली (22) दलोदा का निवासी है। वर्तमान मृतक मंदसौर शहर के गांधीनगर इलाके में रहा था। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसमें उसने दलोदा थाने के पूर्व थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार पर प्रताड़ित करने और 10 लाख रुपए लेने के आरोप लगाए।हालांकि करीब 2 माह पहले उनकी मृत्यु हो चुकी है। वही मृतक ने वीडियो में कहा कि वह दलौदा निवासी रितेश राठी के साथ उनकी वरना कार में था। साथ मे एक व्यक्ति कृष्ण पाल सिंह नाम का भी था। कार का एक्सीडेंट हो गया था।इसमें टीआईए संजीव सिंह परिहार उसे ब्लैकमेल कर रहा था वह परिहार को 10 लाख दे चुका था। रिंकू राठी भी परेशान कर रहा था। जिसे फोन कर बोला था कि बहुत परेशान हो चुका हूं। अब मुझे आत्महत्या करना पड़ेगी। हालांकि, उसने मेरी एक बात नही मानी। आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में मृतक ने एक युवती के बारे में भी जिक्र किया है।वीडियो के साथ ही मृतक ने एक पोस्ट भी अपने दोस्तों को शेयर की जिसमें लिखा कि संजीव सिंह परिहार के साथ रिंकू पिता मांगीलाल राठी निवासी दलौदा ने साजिश रच धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। रिंकू राठी, गोलू पोरवाल उसके घर वालो को परेशान कर रहे थे। कृपाल सिंह सिसोदिया निवासी मूंदेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद पोरवाल, और अनिल पाटीदार इन सब से वह परेशान हो चुका था।इनका कहना हैसंदीप मंगोलिया टीआई वायडी नगर ने कहा कि युवक ने आत्महत्या की है। हमने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी वायरल किया है एक कागज भी मिला है। जांच की जा रही हैं -

June 05, 2024 12:57 UTC


गर्मियों में दुधारू पशुओं के लिए ड्राई फ्रूट है यह चारा, जानें खेती की पूरी विधि

ऐसे में किसानों को दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखने के लिए उन्हें आहार के रूप में हरा चारा देना होता है. ऐसे में किसानों को दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखने के लिए उन्हें आहार के रूप में हरा चारा देना होता है. ऐसे मिलेगी अच्छी पैदावार और गुणवत्ताकिसानों को हरे चारे की अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए सिंचित इलाकों में इसकी बुवाई करनी चाहिए. इस किस्म के चारे को अलग-अलग रंगों में विशेषकर पीले मौजेक विषाणु रोग के लिए प्रतिरोधी और कीटों से मुक्त रखने के लिए भी पहचाना जाता है. इस किस्म के लोबिया की बुवाई सिंचित क्षेत्रों के साथ-साथ कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी और खरीफ के मौसम में भी की जा सकती है.

June 05, 2024 10:33 UTC


अयोध्या में बीजेपी की हार पर स्वरा भास्कर ने कसा तंज, बोलीं- राम के नाम पर पाप करने वालों को…

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को अगर चौंका देने वाला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बीजेपी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। तो वहीं एक लोकसभा सीट के रिजल्ट ने लोगों को हैरान किया है, वह है उत्तर प्रदेश की फैजाबाद यानी अयोध्या ने, जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है।अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अयोध्या से समाजवादी पार्टी ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की है। बीजेपी की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के सवाल उठा हैं।वहीं कुछ लोग बीजेपी का पर निशाना भी साधते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने अयोध्या में बीजेपी की करारी हार के बाद ट्विटर पर पोस्ट किया है।Shree Ram ka naam badnaam karney waalon ko, unke naam par paap karney waalon ko Jai Siya Ram! ?❤️⛳️ pic.twitter.com/GaYqThMz7L — Swara Bhasker (@ReallySwara) June 4, 2024स्वरा भास्कर ने साधा निशानास्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्री राम के नाम को बदनाम करने वालों को, उनके नाम पर पाप करने वालों को जय श्री राम।’ वहीं एक्ट्रेस ने मीम भी शेयर किया है, जिस पर लिखा है कि ये तो सच है कि भगवान है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘उन्होंने कहा कि टाइटैनिक डूबने योग्य नहीं था! और फिर एक दिन.. वह डूब गया! सरकार किसी की भी बने, आज नफरत, भ्रष्टाचार, लालच और अहंकार को भारत ने हरा दिया है।’स्वरा भास्कर के ये दोनों ही ट्वीट काफी वायरल हो रहे हैं। स्वरा भास्कर के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘बहुत सही कहा आपने, भगवान तो हैं और मंदिर भी है। पर जिनके लिए बनाया गया वो ही राम के नहीं निकले।’नेहा सिंह राठौर ने भी किया पोस्टवहीं नेहा सिंह राठौर ने भी अयोध्या में बीजेपी की हार पर लिखा कि ‘तो क्या अब अयोध्या वाले भी पाकिस्तान चले जायें!’ इसके अलावा केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बीजेपी अयोध्या सीट हार गई है। यह इस बात का प्रमाण है कि अयोध्यावासियों को भी हिंदू मुस्लिम राजनीति पसंद नहीं है। जय हिन्द।’

June 05, 2024 10:29 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */