इस किस्म के आम की मार्केट में सबसे अधिक मांग, किसान कमा सकते हैं तगड़ा मुनाफा

Mango Farming: किसान आम की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं, मार्केट में आम कई वैरायटियां उपलब्ध हैं, लेकिन आम की एक ऐसी वैरायटी है जिसकी सबसे अधिक डिमांड रहती है. आम की इस वैरायटी का नाम है अल्फांसो आम इन्हें गुजरात के वलसाड का हापुस आम भी कहा जाता है. आम की इस वैरायटी का नाम है अल्फांसो आम इन्हें गुजरात के वलसाड का हापुस आम भी कहा जाता है. अल्फांसो आम की डिमांडइस आम की डिमांड पूरे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी रहती है. अल्फांसो आम का अधिक उपयोग आम की बर्फी, आम पन्ना, आम रस, आम का हलवा और आम का जूस बनाने के लिए किया जाता है.

June 04, 2024 12:41 UTC


जिम के बाहर से बाइक हुई चोरी,VIDEO: 2 चोर लॉक तोड़कर लेकर हुए फरार, 45 मिनट के अंदर वारदात को दिया अंजाम - Ajmer News

अजमेर में बाइक चोरी करने वाली गैंग लगातार सक्रिय है। गैंग के 2 सदस्यों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जां. अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार बालूपुरा रोड निवासी दीपक सैनी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक से लक्ष्मी गार्डन धोलाभाटा जिम गया हुआ था। जिम के सामने अपनी बाइक खड़ी कर कर अंदर चला गया।पीड़ित ने बताया कि 45 मिनट के बाद वापस जिम से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी चेक करने पर सामने आया कि दो युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी थी। अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बाइक चोरी की घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दो चोर बाइक का लॉक तोड़कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

June 04, 2024 12:25 UTC


‘एक लक्ष्य आम वृक्ष’ के अंतर्गत आर्ट ऑफ लिविंग लातूर में लगा रहा है 1 लाख आम के पेड़

आज के समय में शहरीकरण के चलते ज्यादातर इलाकों में आम के पेड़ बहुत ही कम दिखाई देते हैं. इससे 2023 में 'एक लक्ष्य आम वृक्ष' के एक संकल्प का जन्म हुआ, जिसके तहत 1 लाख आम के पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि किसानों को अधिक आम के पेड़ उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. हमने किसानों को केसर की किस्में देने के लिए उन्हें ग्राफ्ट भी किया और सोसायटियों को सामाजिक वानिकी के लिए अन्य किस्में दी. गोमारे कहते हैं, "मेरे खेत में आम के पेड़ हैं और मैं देखता हूं कि इसके रख-रखाव की कम जरूरत होती है, मैं अच्छा मुनाफा कमाता हूं और मेरे परिवार को प्राकृतिक आम भी खाने को मिलते हैं. आम की मांग तो बहुत है, लेकिन आम के मामले में उपभोक्ताओं में अविश्वास की भावना भी पैदा हो गई है.

June 04, 2024 12:07 UTC


Hyundai Grand i10 Nios New Model 2024 Price in India

Hyundai Grand i10 Nios: अगर आपका भी मन हैचबैक स्टाइलिश कार लेने के बारे में विचार बना रहे है,तो Hyundai ऑटोमोबाइल फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी बेहद ही शानदार नजर आ जाती है,जो Hyundai कम्पनी की यह हिचबैक Hyundai Grand i10 Nios कार साल 2024 में बेस्ट कार हो सकती है,इसमें काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को नजर आ सकेगे।Hyundai Grand i10 Nios इंजन पावरHyundai Grand i10 Nios हिचबैक कार के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी तगड़ा इंजन देखने को नजर आ सकता है, जो इसमें 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन इस कार में देखने को नजर आ सकेगा जो इस कार में कप्पा पेट्रोल इंजन 830बीएचपी की पावर और 113 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में तो वही डीजल इंजन 75 बीएचपी की पावर और 190 एनएम तक का टर्क करने में यह कार का इंजन सक्षम हो सकेगा,तो वही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ यह कार नजर आ सकेगी।Hyundai Grand i10 Nios कार फीचर्सHyundai Grand i10 Nios कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में 5 वरियेंट देखने को नजर आ जाते है,जो टॉप मॉडल में 8 इंच टच स्क्रीन इनफोर्मेंट सिस्टम,एप्पल कार,प्ले,और एंड्रॉयड ऑटो प्ले,ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,रियर एसी वेंट्स,सनरूफ,वायरलेस चार्जर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स इस कार में देखने में नजर आ जाते है।Hyundai Grand i10 Nios कीमतHyundai Grand i10 Nios के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपए जो 8.56 लाख रुपए टॉप कीमत बताई जाती है।

June 04, 2024 11:07 UTC


बढ़ते वजन के लिए ट्रोल हुई Swara Bhaskar, करारा जवाब से ट्रोलर्स की बोलती की बंद …

हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक जाने माने अखबार का जिक्र किया, जिसमें ऐसा लिखा था कि वजन बढ़ने के कारण स्वरा को अब काम नहीं मिल रहा है. स्वरा ने उस ट्वीट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि “इस अखबार को लगता है कि खबर में ये दिखाया जाना चाहिए कि एक मां जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है उसका वजन बढ़ गया है. क्या इन्हें कोई बच्चे के जन्म की फिजियोलॉजी समझा सकता है.” स्वरा की एक लेटेस्ट तस्वीर के साथ ओरिजनल ट्वीट में कहा गया था, “बढ़ते वजन के करण स्वरा को नहीं मिल रहा काम!”वहीं, अगर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 में आई वीरे दी वेडिंग में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. बता दें कि साल 2023 फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी किया था. इसी साल 23 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया था.

June 04, 2024 10:44 UTC


जलालाबाद में उड़ते सांप का लाइव VIDEO: सैलून के बाहर खड़े लोग सहमे, घटना CCTV में कैद, लोगों में मची अफरा-तफरी - Fazilka News

जलालाबाद में उड़ते सांप की तस्वीर।फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान ब. हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी lजानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेlसांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहींतभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया lचरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए lहालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

June 04, 2024 10:33 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...