Lok Sabha Elections 2024 Results: A Big Loss For BJP In Maharashtra Election Results? I NDA Vs INDIANDA Vs INDIA Alliance: In Maharashtra, battle lines have been drawn between the Mahayuti alliance— comprising of the BJP, Shiv Sena, Nationalist Congress Party and Rashtriya Samaj Paksha (RSP) and the Maha Vikas Aghadi– with the Indian National Congress, Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) (Shiv Sena-UBT), and the Nationalist Congress Party (Sharadchandra Pawar) (NCP–SP). Both factions of the Shiv Sena are going head to head in 13 constituencies, while the NCP factions are competing against each other in two. Maha Vikas Aghadi pulls ahead of Mahayuti as vote count progresses
Source:dna
June 04, 2024 15:47 UTC
Nifty Bank suffered a loss of over 4,051 points, or 7.95 per cent, to close at 46,928. Hindustan Unilever Limited (HUL), Hero MotoCorp, Britannia, Nestle, and Divis Labs were among the top gainers on Nifty, while ONGC, Coal India, and SBI suffered the most. “Immediate support is visible at the psychological level of 22,000, below which the index might fall further towards 21,400-21,500. Recovery looks possible once the trend moves in favour of the BJP winning the elections comfortably,” said Rupak De, senior technical analyst at LKP Securities. The unexpected outcome of the general elections sparked a wave of fear selling in the domestic market, reversing the recent substantial rally.
Source:dna
June 04, 2024 14:55 UTC
The historical 20-year average is 21%, implying enough growth headroom for PSU stocks to grow from current levels.Monday's session saw the BSE PSU index ending nearly 8% higher with power and bank stocks leading the list of winners. Back in the 2014 election, the PSU index had rallied 82% in 10 months while in 2019 PSUs had seen an 18% upside in 7 months.In both cases, PSU stocks topped out a few weeks after the election results in the month of June. "Many narrative and PSU stocks are trading at outlandish multiples and are factoring in optimistic volume and profitability assumptions. "Furthermore, the PSU Index currently attributes 37% of the price to long-term growth expectations, above historical highs of 35% in FY17. (Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own.
Source:Economic Times
June 04, 2024 14:42 UTC
Is it just us or do you too think Neena Gupta has stopped ageing? The opening frame features a young Neena Gupta looking at the camera. Neena Gupta is simply the best.” She has also added red hearts and a balloon emoji to the post. Happy Birthday.” Ayushmann Khurrana, who has shared the screen space with Neena Gupta in Badhaai Ho, dropped red hearts under the post. Neena Gupta is making all the right noises for her role in the recently released season 3 of Panchayat.
Source:Indian Express
June 04, 2024 14:23 UTC
Janhvi Kapoor and Rajkummar Rao recently appeared on the The Great Indian Kapil Show to promote their second film together – Mr and Mrs Mahi. This included Janhvi talking about the time Rajkummar Rao drank half a bottle of Betadine after she insisted that it would cure his sore throat. So I thought the statement would make for a great headline and help promote the film. Mr and Mrs Mahi has maintained a steady hold at the box office. Also get latest news and top headlines from India and around the world at The Indian Express.
Source:Indian Express
June 04, 2024 13:04 UTC
(You can now subscribe to our(You can now subscribe to our Economic Times WhatsApp channelMUMBAI: TV subscription rates for consumers are expected to rise by 5-8% due to an increase in bouquet rates by broadcasters such as Disney Star Zee Entertainment , and Sony Pictures Networks India , according to industry officials. Telecom Regulatory Authority of India had asked broadcasters not to switch off signals to distribution platform operators (DPOs) who don't sign agreements as per the new tariffs till the general elections get over.In January, leading broadcasters raised their base bouquet rates by 10%, with Viacom18 going for the highest increase of over 25% due to the addition of Indian cricket rights and increase in the market share of general entertainment channels. The new pricing was to come into effect in February.With polling coming to an end on June 1, broadcasters are expected to push DPOs to raise rates. Some DPOs like Airtel Digital TV have already increased prices marginally.
Source:Economic Times
June 04, 2024 13:01 UTC
Mango Farming: किसान आम की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं, मार्केट में आम कई वैरायटियां उपलब्ध हैं, लेकिन आम की एक ऐसी वैरायटी है जिसकी सबसे अधिक डिमांड रहती है. आम की इस वैरायटी का नाम है अल्फांसो आम इन्हें गुजरात के वलसाड का हापुस आम भी कहा जाता है. आम की इस वैरायटी का नाम है अल्फांसो आम इन्हें गुजरात के वलसाड का हापुस आम भी कहा जाता है. अल्फांसो आम की डिमांडइस आम की डिमांड पूरे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी रहती है. अल्फांसो आम का अधिक उपयोग आम की बर्फी, आम पन्ना, आम रस, आम का हलवा और आम का जूस बनाने के लिए किया जाता है.
Source:Dainik Jagran
June 04, 2024 12:41 UTC
Power1 min readTesla stands by CEO Elon Musk's $56 billion pay packageThe electric-vehicle maker argued that his pay package - one of the biggest in corporate America - motivated Musk to create "tremendous value" for shareholders.
Source:Economic Times
June 04, 2024 12:38 UTC
अजमेर में बाइक चोरी करने वाली गैंग लगातार सक्रिय है। गैंग के 2 सदस्यों ने अलवर गेट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूरी घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जां. अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार बालूपुरा रोड निवासी दीपक सैनी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बाइक से लक्ष्मी गार्डन धोलाभाटा जिम गया हुआ था। जिम के सामने अपनी बाइक खड़ी कर कर अंदर चला गया।पीड़ित ने बताया कि 45 मिनट के बाद वापस जिम से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी चेक करने पर सामने आया कि दो युवक उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना अलवर गेट थाना पुलिस को दी थी। अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बाइक चोरी की घटना जिम के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें दो चोर बाइक का लॉक तोड़कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 12:25 UTC
आज के समय में शहरीकरण के चलते ज्यादातर इलाकों में आम के पेड़ बहुत ही कम दिखाई देते हैं. इससे 2023 में 'एक लक्ष्य आम वृक्ष' के एक संकल्प का जन्म हुआ, जिसके तहत 1 लाख आम के पेड़ लगाए जाएंगे, ताकि किसानों को अधिक आम के पेड़ उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. हमने किसानों को केसर की किस्में देने के लिए उन्हें ग्राफ्ट भी किया और सोसायटियों को सामाजिक वानिकी के लिए अन्य किस्में दी. गोमारे कहते हैं, "मेरे खेत में आम के पेड़ हैं और मैं देखता हूं कि इसके रख-रखाव की कम जरूरत होती है, मैं अच्छा मुनाफा कमाता हूं और मेरे परिवार को प्राकृतिक आम भी खाने को मिलते हैं. आम की मांग तो बहुत है, लेकिन आम के मामले में उपभोक्ताओं में अविश्वास की भावना भी पैदा हो गई है.
Source:Dainik Jagran
June 04, 2024 12:07 UTC
Hyundai Grand i10 Nios: अगर आपका भी मन हैचबैक स्टाइलिश कार लेने के बारे में विचार बना रहे है,तो Hyundai ऑटोमोबाइल फोर व्हीलर निर्माता कम्पनी बेहद ही शानदार नजर आ जाती है,जो Hyundai कम्पनी की यह हिचबैक Hyundai Grand i10 Nios कार साल 2024 में बेस्ट कार हो सकती है,इसमें काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को नजर आ सकेगे।Hyundai Grand i10 Nios इंजन पावरHyundai Grand i10 Nios हिचबैक कार के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी तगड़ा इंजन देखने को नजर आ सकता है, जो इसमें 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन इस कार में देखने को नजर आ सकेगा जो इस कार में कप्पा पेट्रोल इंजन 830बीएचपी की पावर और 113 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में तो वही डीजल इंजन 75 बीएचपी की पावर और 190 एनएम तक का टर्क करने में यह कार का इंजन सक्षम हो सकेगा,तो वही इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ यह कार नजर आ सकेगी।Hyundai Grand i10 Nios कार फीचर्सHyundai Grand i10 Nios कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में 5 वरियेंट देखने को नजर आ जाते है,जो टॉप मॉडल में 8 इंच टच स्क्रीन इनफोर्मेंट सिस्टम,एप्पल कार,प्ले,और एंड्रॉयड ऑटो प्ले,ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल,रियर एसी वेंट्स,सनरूफ,वायरलेस चार्जर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स इस कार में देखने में नजर आ जाते है।Hyundai Grand i10 Nios कीमतHyundai Grand i10 Nios के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपए जो 8.56 लाख रुपए टॉप कीमत बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 11:07 UTC
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक जाने माने अखबार का जिक्र किया, जिसमें ऐसा लिखा था कि वजन बढ़ने के कारण स्वरा को अब काम नहीं मिल रहा है. स्वरा ने उस ट्वीट को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि “इस अखबार को लगता है कि खबर में ये दिखाया जाना चाहिए कि एक मां जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है उसका वजन बढ़ गया है. क्या इन्हें कोई बच्चे के जन्म की फिजियोलॉजी समझा सकता है.” स्वरा की एक लेटेस्ट तस्वीर के साथ ओरिजनल ट्वीट में कहा गया था, “बढ़ते वजन के करण स्वरा को नहीं मिल रहा काम!”वहीं, अगर स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 में आई वीरे दी वेडिंग में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. बता दें कि साल 2023 फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी किया था. इसी साल 23 सितंबर को उन्होंने अपनी बेटी राबिया को जन्म दिया था.
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 10:44 UTC
जलालाबाद में उड़ते सांप की तस्वीर।फाजिल्का के जलालाबाद में उड़ते हुए सांप की लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैl गांव बग्गे मोड़ के पास एक सैलून के बाहर आए इस उड़ते सांप ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है l सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर बता रही है कि किस तरह से लोग अपनी जान ब. हालांकि सैलून संचालक का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई और घर को लौट गए l एक दिन बाद आकर जब कैमरा खोला तो सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई दिखाई दी lजानकारी देते हुए गांव बग्गे के मोड़ के पास ब्रोस हेयर सैलून के संचालक चरणप्रीत सिंह ने बताया कि कि यह वीडियो 1 जून देर शाम करीब सवा 8 बजे की है l चुनाव होने के चलते उनके सैलून पर ज्यादा काम नहीं था, और दुकान पर काम करने वाले लड़के सहित वह सैलून पर मौजूद थेlसांप कहां से आया, कैसे आया? इसकी जानकारी नहींतभी बाहर उड़ता हुआ सांप दिखाई दिया l शक होने पर जब उन्होंने देखना चाहा तो उड़ता हुआ सांप अचानक उनके पीछे पड़ गया l एक बार नहीं बल्कि दो बार उनके सैलून पर वह उड़ता हुआ आया और सैलून के शीशे वाले गेट से टकरा कर गिर गया lचरनप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने सैलून के शीशे वाले गेट बंद कर खुद को दुकान में बंद कर सेफ किया l हालांकि वह सांप कहां से आया है? कैसे आया है? इसका कोई पता नहींl जैसे-तैसे उन्होंने खुद को कपड़ों, हेलमेट से ढक कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकल पैदल लिए सभी नौजवान बिना शोर किए घर को भाग गए lहालांकि एक दिन बाद जब उन्होंने आकर अपनी दुकान खोली और कैमरे चेक किए तो सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में यह सारी घटना कैद हुई है l जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 04, 2024 10:33 UTC
Weather News and AnalysisSkymet Weather TeamMonsoon showers are likely for the capital city, Chennai, for the next 3-4 days. There is a cyclonic circulation over the southwest Bay of Bengal, off Andhra Pradesh and Tamil Nadu coast. Also, a trough is extending along the coast, from North Coastal Andhra Pradesh to North Tamil Nadu. These conditions are quite favourable some moderate showers over the city and suburbs, for the next 3-4 days. Being in the rain shadow zone, heavy spells are rather few and only light to moderate rainfall takes place.
Source:Indian Express
June 04, 2024 10:11 UTC