Vivo X100 Ultra 5G Details: 512GB स्टोरेज बड़ी स्क्रीन, 84W चार्जर

Vivo X100 Ultra Phone: Vivo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अक्सर ही अपने फोन में काफी झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ फोन को पेश करती है,जो मार्केट में कैमरा लवर फोन लेने वाले लोगो को काफी पसंद आ जाता है,वही अब मार्केट में जल्द ही काफी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाला फोन दस्तक लेने जा रहा है,जो यह फोन लोगो को काफी पसंद आ sakta है।Vivo X100 Ultra Phone specificationsVivo X100 Ultra Phone में 6.78 इंच की LTPO डिस्प्ले के साथ इस फोन में 120Hz रिफ्रेश के साथ फोन में 2400×4600 पिक्सल रेजुलेशन के साथ इस फोन का डिस्पले देखने को नजर आ जाता है।Vivo X100 Ultra Phone स्टोरेजVivo X100 Ultra Phone में स्टोरेज के लिए 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फोन में स्टोरेज के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 का प्रोसेसर इस फोन में देखने को नजर आ सकता है।Vivo X100 Ultra Phone कैमरा क्वालिटीVivo X100 Ultra Phone में कैमरा क्वालिटी के लिए 200एमपी का मेन प्राइमरी कैमरा और फोन में 50एमपी अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ 50एमपी तक का मैक्रो सेंसर और फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फ्रंट में 50एमपी तक का सेल्फी कैमरा इस Vivo के फोन में नजर आ जाता है।Vivo X100 Ultra Phone पॉवरVivo X100 Ultra Phone में पावर के लिए 4610mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 80w तक का फास्ट चार्जर देखने को इस Vivo के फोन में नजर आ सकता है।Vivo X100 Ultra Phone कीमतVivo X100 Ultra Phone के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत लगभग 76,990रुपए के आस पास बताई जाती है।

June 04, 2024 21:56 UTC


नतीजे के बीच मोदी का 34 मिनट का भाषण: इसमें बहुमत नहीं मिलने का असर- 8 बार भाजपा, 10 बार NDA का जिक्र, चंद्रबाबू-नीतीश का नाम लिया

चुनाव आयोग परमोदी बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है। मैं आज देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा। चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव इतनी कुशलता से संपन्न कराया। करीब 100 करोड़ मतदाता, एक करोड़ मतदान कर्मी, 11 लाख बूथ इतनी प्रचंड गर्मी में कर्मियों ने अपने दायित्वों को बखूबी निभाया।2. मतदाताओं परइस बार भारत में जितने लोगों ने मतदान किया। वह दुनिया के अन्य लोकतांत्रिक देशों की जनसंख्या से भी ज्यादा है। जम्मू कश्मीर ने रिकॉर्ड मतदान करके दुनिया में भारत को बदनाम करने वालों को आइना दिखा दिया है। मैं देश भर के सभी दलों, सभी उम्मीदवारो का अभिनंदन करता हूं। सभी की भागीदारी के बिना लोकतंत्र की सफलता संभव नहीं है।3. मां को याद कियाआज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव था, लेकिन सच मानिए देश की मां, बहनों और बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं जहां-जहां भी गया। मुझे आशीर्वाद मिला। देश में महिलाओं ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश की माताओं-बहनों ने मुझे नई प्रेरणा दी है।7. विकसित भारत परहमने वही फैसला लिया, जो देश हित में था, जनहित में था। इसी का नतीजा है कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती इकोनॉमी है। राष्ट्र प्रथम की यह भावना भारत को आत्म निर्भर बनाएगी। हमारे सामने एक महान संकल्प है। विकसित भारत का संकल्प। लगातार तीसरी बार जनता का आशीर्वाद हमारा हौसला बढ़ाता है।9. भाजपा की जीत परहमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी अकेले भाजपा ने जीती हैं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कहूंगा, आपकी मेहनत आपका पसीना ये मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है। अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा। आप दो कदम चलेंगे। मोदी 4 कदम चलेगा। हम मिलकर चलेंगे। देश को आगे बढ़ाएंगे।10.

June 04, 2024 19:42 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */