जयराम बोले- गृहमंत्री ने 150 कलेक्टर्स को धमकाया, इलेक्शन कमीशन ने डीटेल मांगीकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 1 जून को दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह जिला कलेक्टर्स को फोन कर डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह से अमित शाह 150 अधिकारियों को फोन कर चुके हैं। इलेक्शन कमीशन ने रविवार को मामला संज्ञान में लिया और जयराम से इस दावे का आधार बताने और इससे जुड़ी डीटेल शेयर करने को कहा। जवाब में जयराम ने कहा कि इलेक्शन कमीशन जिस तरह से काम करती आया है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।EC ने कहा- ऐसे बयान संदेह पैदा करते हैं: इलेक्शन कमीशन ने जयराम रमेश को लिखे लेटर में कहा कि आचार संहिता लागू होने के दौरान सभी अधिकारी इलेक्शन कमीशन को रिपोर्ट करते हैं। अब तक किसी DM ने ऐसी जानकारी नहीं दी है, जैसा आप दावा कर रहे हैं। वोट काउंटिंग की प्रक्रिया एक पवित्र ड्यूटी है, जो हर रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपी गई है। आपके ऐसे बयान इस प्रक्रिया पर संदेह पैदा करते हैं, इसलिए इस बयान पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. विपक्ष ने चुनाव आयोग के सामने पांच मांगें रखीं, कहा- पोस्टल बैलट का रिजल्ट EVM से पहले जारी होचुनाव आयोग के हेडक्वॉर्टर के बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते I.N.D.I.A और भाजपा के नेता।लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के पहले इंडी गठबंधन के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि हमने आयोग के सामने 5 मांगें रखीं। ये 5 मांगें हैं...पोस्टल बैलट के रिजल्ट EVM के रिजल्ट से पहले जारी किए जाएं। नियमों के तहत काउंटिंग हो, पर्यवेक्षक इन नियमों को लागू कराएं। मतगणना की CCTV से मॉनिटरिंग हो और कंट्रोल यूनिट का वेरिफिकेशन हो। मशीन से जो डेटा आए उसे कन्फर्म किया जाए। EVM को जब सील किया जाता है, तो उसे वेरिफाई करने के लिए काउंटिंग एजेंट होते हैं। काउंटिंग के दौरान उसे रीकन्फर्म किया जाए।INDI ब्लॉक की कॉन्फ्रेंस के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल समेत कई भाजपा नेता भी चुनाव आयोग पहुंचे। पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कांग्रेस और INDI गठबंधन की पार्टियों ने लगातार चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। यह लोकतांत्रिक संस्था पर हमला है।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. अमूल दूध आज से 2 रुपए महंगा, गोल्ड 66 रुपए और फ्रेश 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगाअमूल दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। नई कीमतें आज (3 जून) सुबह से लागू हो गई हैं। फेडरेशन ने 2 जून को लेटर जारी कर बताया कि, ऑपरेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने के कारण दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण हमारी मेंबर यूनियनों ने किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमतों में पिछले साल की तुलना में 6-8% की बढ़ोतरी की है।15 महीने बाद बढ़े दाम: अमूल ने दूध की कीमतें 15 महीने बाद बढ़ाई हैं। इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर इजाफा हुआ था। इस साल पशु चारे की कीमतों में 20% का इजाफा हुआ था, जिस वजह से दूध के दाम बढ़ाए गए थे।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. रवीना पर महिला से मारपीट का आरोप, फिर समझौता; धक्का-मुक्की का वीडियो वायरलयह वीडियो मौके पर मौजूद रवीना टंडन का है। वे भीड़ से वीडियो न बनाने और धक्का-मुक्की न करने की अपील कर रही हैं।एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप लगा। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। पुलिस के मुताबिक, मारपीट की झूठी शिकायत दी गई थी। सोसाइटी का CCTV फुटेज चेक करने पर पता चला कि रवीना और उनके ड्राइवर पर लगे आरोप झूठे हैं। रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और वे नशे में नहीं थीं।क्या है पूरा मामला: रवीना का ड्राइवर सोसाइटी में कार रिवर्स कर रहा था, तभी एक परिवार उनकी कार के पास से गुजरा। परिवार ने कार रोक कर ड्राइवर को बताया कि रिवर्स करने से पहले उसे देखना चाहिए कि पीछे कोई व्यक्ति है या नहीं। इस बात पर उनके बीच बहस शुरू हो गई। यही बहस गाली-गलौज में बदल गई और रवीना मौके पर यह देखने के लिए आईं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ। एक्ट्रेस ने अपने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की पर भीड़ ने उन्हें ही गाली देना शुरू कर दिया।पूरी खबर यहां पढ़ें...6. पुणे पोर्श केस- नाबालिग ने शराब पीने की बात कबूली, कहा- नशे में था, घटना याद नहींपुणे पोर्श केस के आरोपी नाबालिग ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि दुर्घटना की रात वह नशे में था। जुवेनाइल बोर्ड ने 31 मई को नाबालिग से पूछताछ की इजाजत दी थी। जिसके बाद 1 जून को उसकी मां की मौजूदगी में पुलिस ने बाल सुधार गृह में पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग ने कहा कि उसे हादसे के बारे में ज्यादा कुछ याद नहीं है।क्या है पुणे एक्सीडेंट केस: 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के आरोपी ने लग्जरी पोर्श कार से बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी। कार की स्पीड 200 किमी प्रति घंटा थी। हादसे में युवक-युवती की मौत हो गई। मामले में नाबालिग के पिता, दादा, मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर्स और उसे शराब परोसने वाले दो पब के मालिक-मैनेजर सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पूरी खबर यहां पढ़ें...7.
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 01:40 UTC
KOCHI: A question mark looms over the Aerocity project in Ayyampuzha near Nedumbassery, the brainchild of Chalakudy Lok Sabha candidate C Raveendranath of the CPM. Sitting Chalakudy MP Benny Behanan said he supports the project, but expressed his apprehension over its implementation. Aerocity is a significant development project envisioned near the Kochi airport, Raveendranath told TNIE. He felt the launch of the international cargo terminal at the Kochi airport will also benefit the Aerocity proposal. ‘GIFT CITY’ in focusThe Kerala Infrastructure Investment Fund Board (KIIFB) allocated Rs 850 crore for land acquisition in February last year for the GIFT City project.
Source:Indian Express
June 03, 2024 01:26 UTC
Meet man who started business with just Rs 10000, turned it into Rs 25400 crore company, his net worth is…Vedant Fashions, the company that Ravi Modi named after his only son, has emerged out to be one the popular brands for selling traditional Indian clothing. One such company that is dominating the ethnic wear segment is Vedant Fashions which owns renowned brands including Manyavar, Mohey, Mebaz, Twamev, and Manthan. Hailing from Kolkata, Ravi Modi started his career as a salesman in his father’s clothes shop when he was 13. As a result, he started Vedant Fashions in 2002 with just Rs 10,000 that he received from his mother. Under Modi's guidance, Vedant Fashions currently boasts an impressive market capitalisation of approximately Rs 25400 crore.
Source:dna
June 03, 2024 01:21 UTC
Planetary Parade Today: Here’s how to watch rare cosmic eventAccording to NASA, a planetary alignment occurs when two or more planets come close together in the sky, forming a conjunction. A unique planetary alignment, known as the Parade of Planets 2024, will be visible in the sky before sunrise tomorrow. Planetary alignment refers to a rare positioning of planets in the solar system, creating the illusion that they are all in a straight line. According to NASA, a planetary alignment occurs when two or more planets come close together in the sky, forming a conjunction. It is advisable to set an alarm to catch a glimpse of the planetary parade before sunrise each day this week.
Source:dna
June 03, 2024 01:07 UTC
Hindi NewsNationalPM Narendra Modi Meeting Update; BJP 100 Days Agenda | North East Floods Heatwave SituationPM मोदी ने 7 बैठकें कीं: हीटवेव और नॉर्थ-ईस्ट में बाढ़ पर चर्चा की; नई सरकार के पहले 100 दिन के एजेंडे पर भी मंथन कियानई दिल्ली 1 दिन पहलेकॉपी लिंकपहली मीटिंग की फोटो पीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (2 जून) को अलग-अलग मुद्दों को लेकर सात बैठकें कीं। पहली मीटिंग में PM मोदी ने देशभर में गर्मी और रेमल तूफान के बाद आई बाढ़ के हालात की समीक्षा बैठक की। साथ ही प्रभावितों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया।प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे लंबी मीटिंग में नई सरकार के पहले 100 दिनों के एजेंडे पर मंथन किया। इसके अलावा तीसरी बैठक में 5 जून को बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा हुई।शनिवार (1 जून) को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हुई है। 4 जून को रिजल्ट जारी होंगे। हालांकि, इससे पहले एग्जिट पोल में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है।तूफान रेमल के कारण आई तेज बारिश से कारण पूर्वोत्तर राज्यों में आई बाढ़ से पहाड़ दरक गए हैं और जमीन धंस गई है। इससे कारण रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। तूफान के कारण 3 दर्जन से अधिक लोगों की जान गई है और 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। राज्यों के बीच रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने दक्षिण असम, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम जाने वाली एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ी को रद्द किया है। इससे पहले पीएम मोदी ने चक्रवात रेमल के बाद प्राकृतिक आपदाओं के बीच पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति पर दुख व्यक्त किया था और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया दिया। उन्होंने कहा था कि केंद्र लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और अधिकारी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। एक पोल में NDA 400 के पार तक पहुंच रही है। इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा भी पार कर सकती है।हिंदी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान बताया गया है। इन राज्यों की 90% से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है।एमपी की 29 सीटों में से भाजपा को 28 से 29 और वहीं राजस्थान में 25 सीटों में से 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।पोल के मुताबिक बिहार, झारखंड, राजस्थान और महाराष्ट्र में NDA को 29 सीटों का नुकसान संभव है। बंगाल में उलटफेर होता दिख रहा है। यहां भाजपा कुल 42 सीटों में से 26 से 31 सीटें मिलने के आसार हैं। ओडिशा, तेलंगाना में भाजपा दोगुनी सीटें बढ़ा सकती हैं। पूरी खबर पढ़ें...भास्कर रिपोर्टर्स पोल में NDA को बहुमतचुनाव के दौरान भास्कर के 100 रिपोर्टर 542 सीटों तक गए और 'हवा का रुख' समझा। हर राज्य के पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स, सीनियर जर्नलिस्ट, आम लोगों से वहां के राजनीतिक हालात, उससे बनने वाले समीकरण, बड़े मुद्दे और राज्य-केंद्र की योजनाओं के असर के बारे में पूछा और उसे समझा। इस हिसाब से समझ आया कि इस बार BJP के नेतृत्व वाले NDA को 281-350 सीटें और विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक को 145-201 सीटें मिल सकती हैं। पूरी खबर पढ़ें...PM मोदी ने कन्याकुमारी में 45 घंटे की ध्यान साधना पूरी कीमोदी ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में उसी जगह ध्यान किया जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था।एग्जित पोल जारी होने से पहले PM मोदी ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना की। मोदी 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान लगाया।फिर विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किए। उन्हें नमन किया। इसके बाद शनिवार (1 जूम) की दोपहर 3 बजे विवेकानंद रॉक मेमोरियल से बाहर निकले।मोदी ने बाहर आकर कहा- फिर से ये संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित है। मोदी ने कहा यह साधना अविस्मरणीय क्षणों में से एक रही। इस दौरान अलौकिक और अद्भुत ऊर्जा का अनुभव किया। मोदी के ध्यान साधना की पूरी खबर पढ़ें...
Source:Dainik Bhaskar
June 03, 2024 00:10 UTC
The Securities and Exchange Board of India (SEBI) has sent a 31-point advisory to investment bankers, requiring enhanced disclosures and increased due diligence on companies tapping the market for initial public offerings (IPOs). Offer documents not in conformity with the guidelines will be returned, a mail sent to bankers last week said. Also read: SEBI revamps market cap computation basis for LODR complianceBankers have been told to intimate the Registrar of Companies (RoC) about any missing or untraceable RoC filings before filing the draft prospectus. To be clear, SEBI has been issuing these advisories through the Association of Investment Bankers of India for over two years now. Advisories that are clarificatory in nature help interpret SEBI regulations and align companies to standard market practices.
Source:The Hindu
June 02, 2024 23:08 UTC
गुफामंदिर लालघाटी भोपाल में 12जून से पंचदिवसीय नवकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं रासलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार शाम एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी धर्मानुरागी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।. रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर के संस्थापक महंत स्वामी नारायण दास त्यागी , महंत स्वामी नरहरी दास त्यागी , महंत स्वामी चंद्रमादास त्यागी की पुण्य स्मृति में 12 जून से 16 जून तक आयोजित पंच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एंव वृंदावन की रासलीला में संत समागम होगा। गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास महाराज के परम सानिध्य में महामंडलेश्वर डाकौर मंगल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008, माध्वाचार्य महाराज की गरिमामय उपस्थिति में याज्ञिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।इस उपलक्ष्य में गुफा मंदिर धाम में महमत रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रुप से डाॅ. रमेश माधव , राजेन्द्र सिंघल, निशा सक्सेना , शैलेन्द्र निगम, पं लेखराज शर्मा,पं विष्णु राजौरिया, पं रमेश प्रसाद त्रिपाठी, गोपाल गोदानी , शर्मा,सोनू शर्मा , संदीप दुबे,मनोज शर्मा, कृष्ण कुमार दुबे सहित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक मौजूद हुए।
Source:Dainik Bhaskar
June 02, 2024 22:12 UTC
However, it is also necessary for all concerned, particularly those forming the next government, to review the disturbing trend of revisiting questions of foreign policy. Both sides have ratcheted up the rhetoric over India’s international ties and in some cases, even the re-opening of settled bilateral agreements. Such heated campaign rhetoric is meant for domestic audiences, but it would be unwise for political leaders to assume that India’s international partners are not watching and listening carefully. While domestic policy has always been deeply divisive, India’s polity had for long achieved a bipartisanship when it came to foreign policy positions, and often took pride in the deployment of Opposition leaders to defend India’s case worldwide, including at the UN. The proper platform for the government to assert foreign policy, or for the Opposition to air its differences with it, is not the hustings, but Parliament.
Source:The Hindu
June 02, 2024 21:02 UTC
जिले के लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले धोतकी-वाघोड़ा में नागपुर-छिंदवाड़ा 547 फोरलेन हाइवे पर रविवार को करीब 3:40 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना के तुरंत बाद कार में बैठे दो लोग बाहर निकले।. देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई। घटना में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह जल गया है। इस घटना के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ लई। सूचना के बाद लोधीखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस के मुताबिक कार (MH 20 BN 6107) में बैठा रविंद्र पिता किसन सिंग (40) और एक अन्य व्यक्ति छिंदवाड़ा से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान कार की AC चालू की थी। इसके बाद कार में आग लग गई।
Source:Dainik Bhaskar
June 02, 2024 20:22 UTC
Gautam Gambhir finally breaks silence on replacing Rahul Dravid as India's head coach, says 'there is...'With no notable foreign head coaches vying for the position, Gambhir's name has been gaining momentum as a potential replacement for Dravid at Team India. Rahul Dravid's tenure as the head coach of the Indian cricket team is set to conclude in June. The upcoming T20 World Cup will mark Dravid's final assignment with the Men In Blue. Under the leadership of Rohit Sharma, Team India will commence their World Cup campaign against Ireland on June 5th. Also read| Meet USA batter Aaron Jones who took T20 World Cup 2024 opener by storm
Source:dna
June 02, 2024 18:33 UTC
Weather update: IMD predicts rainfall in several states, severe heatwave in these states; check forecast for next weekIMD also forecasted thunderstorms followed by light to moderate showers, lightning and gusty winds for Arunachal Pradesh, Assam, Meghalaya, Nagaland, Manipur, Mizoram, West Bengal, Sikkim and Tripura until June 8. IMD predicted Southwest Monsoon to advance further over the Arabian Sea and Bay of Bengal Lakshadweep. IMD also forecasted thunderstorms followed by light to moderate showers, lightning and gusty winds for Arunachal Pradesh, Assam, Meghalaya, Nagaland, Manipur, Mizoram, West Bengal, Sikkim and Tripura until June 8. A wet spell is also expected over Bihar, West Bengal, Odisha, Jharkhand, Chhattisgarh, and Goa until June 6 and over Maharashtra until June 5. Meanwhile, IMD also said that severe heatwave conditions are likely to reel over most parts of the country on June 3, the India Meteorological Department (IMD) said on Sunday.
Source:dna
June 02, 2024 17:49 UTC
नाबालिग से मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था:जालोर के नून गांव में 8 मई को नाबालिग के साथ मारपीट करने और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोर के पिता टिकमाराम ने बागरा थाने में नामजद मामला दर्ज कराया था। सभी आरोपी नून गांव के रहने व. नाबालिग के साथ मारपीट करने व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।बागरा थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया- जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित नून गांव में 8 मई को टिकमाराम राजपुरोहित ने बागरा थाने में 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बताया कि उनका बेटा 8 मई को दोपहर में करीब 12 से 1 बजे गांव में तालाब की तरफ नहाने गया था।नहाकर वापस आते समय बीच रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा उसके बेटे के साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई। इसी दौरान टिकमाराम वहां पहुंच गये। मारपीट करने वाले आरोपी मौके से भाग गए। आरोपियों ने बाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।बागरा पुलिस ने शनिवार को 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें नून गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र सकाराम, मोटाराम पुत्र अगराराम, चतराराम पुत्र भोलाराम, दिनेश कुमार पुत्र मानाराम व प्रकाश कुमार पुत्र सोनाराम को गिरफ्तार किया।कार्रवाई करने वाली टीम में थाना इंचार्ज जीत सिंह, कॉन्स्टेबल रामनिवास, गौतमचन्द, जयन्ती लाल व रमेश कुमार शामिल थे।
Source:Dainik Bhaskar
June 02, 2024 16:32 UTC
EmbedPress CTRL+C to copy X<iframe src="//tvid.in/YTHIJY2thU_7A/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
June 02, 2024 14:17 UTC
watchLight up your weekend with ‘Savi’, starring Divya Khossla and Anil KapoorThe film is about a woman trying to break her husband out of jailImage courtesy: @T-Series/YouTubeEveryone loves to see a woman summon unparalleled courage from within, when the entire world has written her off. A similar story is the central hook of Savi, a fast-paced thriller that hit cinemas this Friday. Divya Khossla plays the role of Savi, a housewife who lives in Liverpool with her husband, Nakul (played by Harshvardhan Rane) and son, Aditya. The plan becomes even murkier when Savi hires an ex-con, Joydeep (played by Anil Kapoor) to execute her plan. The film deserves a watch for its riveting performances, especially by Khossla and Kapoor.
Source:The Telegraph
June 02, 2024 10:15 UTC