Hum Tum fame director Kunal Kohli recently voiced his opinion on the current state of cinema scenario. He took to his X handle and suggested that a reduction in ticket prices could boost footfall in theaters. The director believes that making cinema more affordable is a viable solution and it is never too late. The entourage has to say yes– which includes everyone, from the managers, agents, makeup men, hairdressers. “Maybe just a Sanjay Leela Bhansali, rest everyone else has to wait for that nod from the actor.
Source:Indian Express
May 31, 2024 13:37 UTC
Kunal Kohli, known for directing hits like Hum Tum and Fanaa, spoke to Indianexpress.com about how an actor’s entourage, including managers and agents, now plays a big role in deciding which films they choose. He noted that earlier, it was a joke that the heroine’s mother had to agree, but now it’s the whole crew that needs to say yes before the actor does. He said, “Earlier, there used to be a joke on sets that the heroine’s mother has to say yes but today it is the actor’s crew, which has to say yes. The entourage has to say yes– which includes everyone, from the managers, agents, makeup men, hairdressers. That whole entourage has to first agree and then the actor (says yes).
Source:Indian Express
May 31, 2024 13:34 UTC
Over 50 people have died from the heatwave that is scorching India including 18 in Bihar and 30 in Odisha. Delhi’s Mungeshpur and Najafgarh recorded a maximum temperature of 49 degrees Celsius on Thursday, while other outskirts areas like Narela recorded 49.2 degrees Celsius and Pitampura recorded 48.4 degrees Celsius. The maximum and minimum temperatures are likely to reach 44 and 29 degrees Celsius, respectively. At 47.1 degrees Celsius, Buxar was the hottest place in the state on Thursday. Places that recorded temperatures over 44 degrees Celsius are Aurangabad (46.1 degrees Celsius), Dehri (46 degrees Celsius), Gaya (45.2 degrees Celsius), Arwal (44.8 degrees Celsius) and Bhojpur (44.1 degrees Celsius).
Source:Indian Express
May 31, 2024 13:15 UTC
For a day’s job of Rs 30,000, the production is willing to only pay Rs 6,000. Advertisement‘Writer’s block’Established writers in the film industry charge anywhere above Rs 75 lakhs, and some even quote Rs 2 crore. You are paying Rs 1 lakh a day, and you are cribbing to pay Rs 12 lakh to a writer?” Rajabali fumes. It was a small part, which was paying the actor Rs 15,000, which they would receive in parts. You can’t make a Rs 80 cr film to say I got Rs 80 cr back,'” Nahta had shared.
Source:Indian Express
May 31, 2024 12:49 UTC
बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे।रायपुर में शराब के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने शराब दुकान के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इस हंगामे के कुछ देर बाद दुकान से 36 लाख रुपए पार हो गए। गार्ड ने पुलिस को फोन कर कहा कि, दुकान में 2 ल. पूरा मामला खमतराई थाना इलाके ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेश शराब दुकान का है। ASP सिटी लखन पटले ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि, 28 मई की रात साढ़े 10 बजे के करीब बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे। उन्होंने शराब की मांग की। स्टाफ ने दुकान बंद होने और हिसाब किताब पूरा होने की बात कहकर शराब देने से मना कर दिया।दोनों पार्षद ने अर्धनग्न स्टाफ को जमीन पर लिटाकर जमकर पीटा।दोनों पार्षदों ने मिलकर स्टाफ को जमकर पीटाशराब नहीं देने पर दोनों पार्षद खेमलाल और डिगेश्वर नाराज हो गए। दोनों ने धौंस दिखाते हुए पहले गाली-गलौज की और जब स्टाफ ने उन्हें रोका तो मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने वहां पर खड़े अर्धनग्न स्टाफ को जमीन पर लिटाकर जमकर पीटा। जब बाकी स्टाफ बीच-बचाव करने आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए पार्षदों के खिलाफ FIR दर्ज की।पुलिस ने खुलासा करते हुए रकम भी बरामद कर ली है।स्टाफ ने ही की थी प्लानिंगमारपीट और हंगामे का स्टाफ ने फायदा उठाया और करीब दो-तीन घंटे बाद दुकान के सभी स्टाफ ने लाखों रुपए की चोरी की प्लानिंग की। 28 और 29 मई की दरमियानी रात 1 बजे के करीब दुकान के गार्ड मनमोहन आडिल ने खमतराई पुलिस को फोन कर लूट होने की बात कही।गार्ड ने कहा कि शराब दुकान में 36 लाख 76 हजार रुपए की लूट हो गई है। यहां दो लोग शराब दुकान के अंदर घुसे थे। दोनों पैसे लूट कर फरार हो गए हैं। इतनी बड़ी लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।इस बात से पुलिस को हुआ शकइस घटना के दौरान पुलिस को पता चला कि दुकान में मुख्य विक्रयकर्ता रोशन कन्नौजे के अलावा कृष्ण कुमार बंजारे और साहेब लाल बंजारे और गार्ड मनमोहन आदिल मौजूद थे। खमतराई पुलिस ने जब इन आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की तो वे अपनी ही बनाई लूट की प्लानिंग में उलझ गए। पूछताछ में सभी लूट का समय और लूट का तरीका अलग-अलग बताने लगे।चारों आरोपियों रोशन कन्नौजे, कृष्ण कुमार बंजारे और साहेब लाल बंजारे और मनमोहन आदिल को जेल भेज दिया है।एक ने किया था वॉइस रिकॉर्डमिली जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों में से एक ने प्लानिंग के समय वॉइस रिकॉर्ड भी की थी। ताकी जब पैसे बांटा जाए तो उसके साथ धोखा न हो। पुलिस ने जब पूछताछ के साथ आरोपियों की फोन की जांच की तो उन्हें वॉइस क्लिप भी मिल गई। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ में चारों आरोपियों ने पैसों की चोरी कबूल कर ली।इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों रोशन कन्नौजे, कृष्ण कुमार बंजारे और साहेब लाल बंजारे और मनमोहन आदिल को जेल भेज दिया है साथ ही करीब 34 लाख के करीब बरामद कर लिया है।
Source:Dainik Bhaskar
May 31, 2024 12:41 UTC
A wall of green leafy vegetables and delicate herbs like basil, oregano, rosemary, and thyme is not something you would expect to see when you enter a home in Chennai. We wanted someone who typically doesn't have a green thumb to be able to grow their own vegetables." The hydroponic farming setup designed by Shamil and his team is an improvement on designs that already exist, now optimised for personal home use. It can grow leafy vegetables like spinach, kale, celery, rocket, and herbs like mint, parsley, basil, rosemary, thyme, oregano and more. The chiller takes care of the water temperature, but ambient temperatures can be challenging in summer months,"Read more at thehindu.com
Source:The Hindu
May 31, 2024 12:28 UTC
ऐसे में जानते हैं कि मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज कहां-कहां बारिश होगी. वही, IMD का यह भी कहना है कि आज यानी की 31 मई, 2024 नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है. ये भी पढ़ें: मानसून ने केरल में दिया दस्तक, इन राज्यों में Rain Alert, जानें आपके राज्य में कब होगी बारिश? 31 और मई-01 जून को कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. आज (31 मई) और 01 जून को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में गर्म रात की स्थिति की संभावना है.
Source:Dainik Jagran
May 31, 2024 11:52 UTC
नोखा में एक दुकान के बाहर चौकी पर रखा लाखों रुपए से भरा थैला चोर लेकर फरार हो गए। जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी नोखा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने. दुकान के बाहर चौकी पर रखा लाखों से भरा थैला चोर लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि रामदेव चौक में शुभकरण लूणावत परचून के थोक विक्रेता है। जो रात को 9.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान व्यापारी शुभकरण ने दिनभर की बिक्री के पैसों से भरा थैला दुकान के बाहर चौकी पर रखा और अंदर गाड़ी की चाबी लेने के लिए गया। इतने में ही दो बदमाश आए और थैला लेकर फरार हो गए। तभी व्यापारी ने पीछे पलट कर देखा तो दो बदमाश थैला लेकर भागते नजर आए। जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचा कर बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश दुकान से कुछ दूर खड़े बाइक सवार के साथ अलग- अलग बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी चैक किए। जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी।व्यापारी शुभकरण ने बताया कि चौकी पर रखे थैले में करीब 4 लाख रूपए रखे हुए थे। जो दो बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना के बाद नोखा थाने में रात 2 बजे मामला दर्ज करा दिया है।
Source:Dainik Bhaskar
May 31, 2024 11:15 UTC
HYDERABAD: Madhura Nagar police have registered a case against a 28-year-old man and his family members for subjecting his pregnant wife to physical abuse and mental harassment over dowry. Sources said the victim was confined in the house and subjected to severe physical torture in the past few days. Since the wedding, Heena has been subjected to harassment from her husband and his family, all in pursuit of more dowry. A case has been filed against Akbar, his mother, brother, sister and her sister’s husband. Madhura Nagar police are currently investigating the case.
Source:Indian Express
May 31, 2024 07:29 UTC
MAHABUBABAD: In a tragic incident, a nine-year-old boy allegedly died by suicide by consuming pesticide at Chinthagudem village in Ganagaram mandal in Mahabubabad district on Friday. Harsha Vardhan who came for summer holidays wanted to have a particular hair style after the prevailing fashion. He was rushed to a private hospital in Gangaram and later he was shifted to the Gandhi Hospital in Hyderbad on the suggestion of the doctors. The boy died on Thursday after battling for life for four days. Speaking to media persons, Gangram sub-inspector (SI) B Ravi stated that a case was registered under Section 174 Crpc (suspicious death) and postmortem conducted in Gandhi Hospital Hyderabad, said Ravi.
Source:Indian Express
May 31, 2024 06:50 UTC
Be it sending a message, mail or requesting you to check the balance on gift cards, scammers go after them all. It says there are many gift card balance-checking sites that are actually phishing sites. In its recent report, Microsoft warns against gift card frauds that are performed by Moroccan cybercriminals. They then redeem the value associated with those cards, sell the gift cards to other threat actors on black markets, or use money mules to cash out the gift cards. However, this group leverages their deep knowledge of the cloud to conduct reconnaissance on an organisation's gift card issuance processes, gift card portals, and employees with access to gift cards.
Source:Indian Express
May 31, 2024 06:03 UTC
Gold loans are designed with such sensibilities, allowing individuals to retain the ownership of the gold assets while providing them with much-needed liquidity when needed. Also, the transformative impact of gold loans extends beyond individual borrowers to the broader community. In toto, gold loans have emerged as a transformative tool for economies like India, providing the much-needed liquidity, stimulating entrepreneurship, and fostering community. Given the freedom and benefits that gold loans offer, Indian households may find it as the right product to meet those innate desires and aspirations. (The writer is President, Retail Agriculture and Gold Loans, Kotak Mahindra Bank Ltd.)
Source:The Hindu
May 31, 2024 05:45 UTC
For a cub reporter who is just finding her feet in the industry, covering any election can be intimidating, and a Lok Sabha one even more so. During election season, there is a constant influx of information and misinformation. In short, we always have to be prepared for the unexpected too. During an interview, I asked the candidate many personal questions, including what he does when he takes breaks from campaigning. Journalists spend their lives chasing stories, with little time to really look back at the previous day or report.
Source:The Hindu
May 31, 2024 05:06 UTC
एएसजी एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल कस्टडी में नहीं हैं। वह पंजाब में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य उनके चुनाव प्रचार में बाधा नहीं बना है। वह आखिरी समय में जमानत याचिका दायर करते हैं ताकि हमें बहुत कम समय मिले। उनके आचरण के कारण उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए।जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने इसके लिए अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि उनका वजन घट रहा है और इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी टेस्ट कराने हैं। उन्हें इस आधार पर जमानत दी जाए। इस पर ईडी की तरफ से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा कि उन्हें देखकर तो ऐसा नहीं लगता।जवाब दाखिल के लिए चाहिए समय: EDउन्होंने कहा कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए समय चाहिए। इसके लिए कम से कम दो दिन का समय चाहिए। वैसे भी 2 जून तक वह जमानत पर हैं। मैं सब कुछ रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं, ताकि मामले को परसों रखा जा सके। इस पर केजरीवाल के वकील एन हरिहरण ने कहा कि ये हम नहीं कह रहे हैं कि आपके पास जवाब दाखिल करने का अधिकार नहीं है।स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में सूचीबद्धबता दें, केजरीवाल की अंतरिम और नियमित जमानत की याचिका पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि अब मामले की अगली सुनवाई 1 जून को को दोपहर 2 बजे होगी। केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर सात दिन की अंतिम जमानत याचिका दायर की है। अदालत अब इस मामले में शनिवार को सुनवाई करेंगी। यह मामला स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में सूचीबद्ध हुई है।ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal News: सरेंडर की डेडलाइन से 3 दिन पहले कोर्ट पहुंचे CM केजरीवाल, याचिका पर 1 जून को होगी सुनवाई
Source:Dainik Jagran
May 31, 2024 04:43 UTC
Karnataka Deputy Chief Minister D K Shivakumar on Thursday refused to comment on Prime Minister Narendra Modi undertaking a 45-hour long meditation in Tamil Nadu's Kanyakumari, saying it was the PM's private affair and why should anyone interfere into it. Responding to a question, the state Congress chief said: "It is his private thing -- God, bhakti (devotion) -- why should we interfere? Why should we interfere in his prayers and meditation?" ADVERTISEMENTWhile the PM chose Kedarnath cave to reflect and meditate following the end of the campaign in 2019 Lok Sabha polls, now he has chosen a spiritually significant place on the southernmost tip of the mainland of the country. Except for the headline, this story has not been edited by The Telegraph Online staff and has been published from a syndicated feed.
Source:The Telegraph
May 31, 2024 02:26 UTC