WASHINGTON: A US-based non-profit on Saturday announced an initiative to enhance healthcare access for individuals with intellectual disabilities, with an aim to benefit 10,000 people in India in the first year. VOSAP is a leading disability sector NGO, having enabled more than 25,000 persons with disabilities since 2017 by providing assistive devices, surgical interventions and scholarships. The Niramaya scheme offers up to Rs 1 lakh insurance reimbursement for covered medical expenses for individuals with intellectual disabilities. A joint research conducted by VOSAP and Parivaar NCPO revealed significant underutilisation of the scheme due to challenges in online enrollment, understanding benefits and navigating the complicated claim process, the statement said. In 2022-23, according to a government of India report, only 28,323 claims -- out of 1,87,290 (1.87 lakh) enrolled beneficiaries -- with an average of Rs 6,405 per claim were settled.
Source:Indian Express
June 02, 2024 04:07 UTC
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में IMD ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों गर्मी को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है. लू की चेतावनीआज (1 जून) को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. 2 जून को पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है.
Source:Dainik Jagran
June 02, 2024 02:58 UTC
Weather update: Delhi-NCR likely to receive light rainfall amid heatwave, check forecast hereEarlier on Saturday night, the Met Office predicted a thunderstorm with moderate-intensity rain and gusty winds in Delhi and surrounding areas. The Regional Meteorological Centre at New Delhi predicted light-intensity rain or drizzle accompanied by gusty winds in Delhi and adjoining areas in the early hours of Sunday. Earlier on Saturday night, the Met Office predicted a thunderstorm with moderate-intensity rain and gusty winds in Delhi and surrounding areas. "Heavy rain is likely at isolated places over NCAP, Yanam. Thunderstorm accompanied by lightning and gusty winds with a speed of 30-40 Kmph likely over NCAP, Yanam, SCAP and Rayalaseema.
Source:dna
June 02, 2024 02:31 UTC
ਤੂੰ (ਸਭ ਜੀਵਾਂ ਦੇ) ਨੇੜੇ ਵੱਸਦਾ ਹੈਂ, ਪਰ (ਲਾਲਚੀ ਪਖੰਡੀ ਮਨੁੱਖ) ਤੈਨੂੰ ਦੂਰ (ਵੱਸਦਾ) ਸਮਝਦਾ ਹੈ। ਲਾਲਚੀ ਮਨੁੱਖ (ਲਾਲਚ ਦੇ) ਗੇੜ ਵਿਚ ਫਸਿਆ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ, (ਮਾਇਆ ਦੀ ਖ਼ਾਤਰ) ਉੱਧਰ ਤੱਕਦਾ ਹੈ, ਉੱਧਰ ਤੋਂ ਉੱਧਰ ਤੱਕਦਾ ਹੈ (ਉਸ ਦਾ ਮਨ ਟਿਕਦਾ ਨਹੀਂ)।ਰਹਾਉ। ਹੇ ਭਾਈ! ਜਦੋਂ ਤਕ ਮਨੁੱਖ ਦੇ ਮਨ ਦੀ (ਮਾਇਆ ਵਾਲੀ) ਭਟਕਣਾ ਦੂਰ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ, ਇਹ (ਲਾਲਚ ਦੇ ਪੰਜੇ ਤੋਂ) ਆਜ਼ਾਦ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ। ਹੇ ਨਾਨਕ! ਆਖ-(ਪਹਿਰਾਵਿਆਂ ਨਾਲ ਭਗਤ ਨਹੀਂ ਬਣ ਜਾਈਦਾ) ਜਿਸ ਮਨੁੱਖ ਉਤੇ ਮਾਲਕ-ਪ੍ਰਭੂ ਦਇਆਵਾਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ (ਤੇ, ਉਸ ਨੂੰ ਨਾਮ ਦੀ ਦਾਤਿ ਦੇਂਦਾ ਹੈ) ਉਹੀ ਮਨੁੱਖ ਸੰਤ ਹੈ ਭਗਤ ਹੈ।੨।੫।੩੬।हे भाई! तुम(सब जीवों के) नजदीक बसते हो, परन्तु (लालची पाखंडी मनुख) तुझे दूर (बस्ता) समझता है। लालची मनुख (लालच के चक्कर ) में फसा रहता है, (माया की खातिर) इधर उधर देखता है, उधर से उधर देखता है (उसका मन टिकता नहीं) ।रहाउ। हे भाई! जब तक मनुष्य के मन की (माया वाली) भटकना दूर नहीं होती, इस (लालच के पँजे से) आजाद नहीं हो सकता। हे नानक!
Source:Dainik Jagran
June 02, 2024 02:26 UTC
Putin Aide Lashes Out At West, Issues Fresh Nuclear War Threat; ‘Not Mere Intimidation…’ | WatchRussian President Vladimir Putin’s aide, Dmitry Medvedev, issued a tough warning to NATO. Medvedev warned NATO against the "fatal mistake" of dismissing Kremlin nuclear capabilities. He warned that Moscow is not bluffing about using tactical nuclear weapons in Ukraine and that Western support to Ukraine may risk the escalation of war. This comes after the U.S. permitted Ukraine to use American weapons to strike inside Russian territories. Watch this video to know more.
Source:Hindustan Times
June 02, 2024 02:14 UTC
Now, a photo of a woman holding a "Go Back Modi" poster while standing in front of the Adiyogi statue in Coimbatore is going viral. A Facebook user wrote, “Amusing, that the woman stands with ‘Go Back Modi’ placard in front of Sadhguru’s Ashram.” Its archive can be seen here. In the post, Srinivasan congratulated PM Modi on crossing the milestone of 100 crore vaccinations. The post also contained other similar photos of her and people holding similar placards. Thus, it’s clear that an old photo of BJP MLA Vanathi Srinivasan holding a placard has been digitally edited to read, "Go Back Modi".
Source:India Today
June 02, 2024 01:28 UTC
कृषि विभाग ने किसानों को तिल की व्यावसायिक खेती से तिलकुट उद्योग के फायदों के बारे में विस्तार से बताया और इसकी खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. ऐसे में कृषि विभाग के द्वारा बिहार के गया जिले में किसानों को तिल की खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिला मूल्यतिलकुट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने किसानों से सम्पर्क कर औसतन 140-180 रूपये प्रति किलो के दर से तिल की खरीदारी की गई, जो कि तिल के न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से अधिक था. मगध प्रमण्डल में तिल उत्पादन को बढ़ावाअग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष के गरमा मौसम में तिल की खेती की सफलता को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-कृषोन्नति योजना (एन॰एफ॰एस॰एम॰) और राज्य योजना के अंतर्गत तिल के प्रभेद जी॰टी॰-5 के 50 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि मगध प्रमण्डल के जिलों में गरमा मौसम में तिल की खेती का प्रत्यक्षण किया जा रहा है, जिससे तिल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.
Source:Dainik Jagran
June 02, 2024 00:31 UTC
ShareBhopal News: कार की टक्कर से हुआ था हादसा जिसमें बाइक सवार की हुई थी मौत, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमाभोपाल। भास्कर नमक फैक्ट्री के सामने हुए सड़क हादसे में मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना में बाइक सवार की मौत हुई थी। जिसकी जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना पुलिस कर रही थी। बाइक सवार ढाबा पर जॉब करता था। जहां से छूटकर वह बाइक से घर जा रहा था।ऐसे मिला पुलिस को कार चालक का सुरागखजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में नागेन्द्र शुक्ला(Nagendra Shukla) पिता ठाकुरी प्रसाद शुक्ला उम्र 45 साल की मौत हुई थी। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले का रहने वाला था। फिलहाल खजूरी सड़क में किराए से मकान लेकर रहता था। नागेंद्र शुक्ला भौरी में स्थित धीरेन्द्र ढाबा (Dhirendra Dhaba) में जॉब करता था। दुर्घटना 28—29 मई की दरमियानी रात दो बजे हुई थी। जांच में पता चला है कि बाइक को कार एमएच—30—बीएल—3781 ने पीछे से आकर टक्कर मारी थी। जिस कारण नागेंद्र शुक्ला की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद वह कुछ देर तक जीवित भी था। दरअसल, उसने ढाबे पर काम करने वाला रवि अहिरवार (Ravi Ahirwar) को फोन लगाकर मौके पर बुलाया था। इस मामले की जांच एएसआई संतराम खन्ना (ASI santram Khanna) कर रहे हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 25/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के बाद अब चालक के खिलाफ 164/24 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और हादसे में मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।खबर के लिए ऐसे जुड़े
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 23:50 UTC
The European Union’s review of Pakistan’s GI tag application for basmati rice could be a turning point for India’s GI tag quest. Find out why this is critical for India and the global basmati market. Watch the full video for more details. -----Also read: EU giving GI tag to India for basmati can hit Pakistan exports badly, says IPRI policy briefAlso read: Basmati rice GI tag: Advantage India as EU republishes Pakistan plea under a new clause-----Video CreditsResearch and Reporting- Subramani Ra Mancombu, Renil S VargheseVideo- Bijoy Ghosh, Siddharth MCEdit- Renil S VarghesePhotos/Videos: ANI/ PTISHARE Copy linkEmailFacebookTwitterTelegramLinkedInWhatsAppReddit
Source:The Hindu
June 01, 2024 22:17 UTC
मार्केट में Samsung कम्पनी ने चोरी चुपके एक नया बेहतरीन स्मार्टफोन को पेश किया है,जो यह फोन samsung glaxy M35 5G के नाम से यह फोन जाना जा सकेगा,तो वही यह फोन को मार्केट में दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन क्वालिटी कैमरा के साथ पिछले साल ही पेश कर दिया गया था,जो की यह फोन बेहद ही शानदार लुक और अच्छे खासे फीचर्स के साथ नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G कैमरा क्वालिटीsamsung glaxy M35 5G फोन में कैमरा क्वालिटी के ट्रिपल कैमरा सेटअप और देखने को नजर आ जाता है,जो OIS सपोर्ट के साथ 50एमपी प्राइमरी कैमरा और 8एमपी अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ 2एमपी का मैक्रो एसडी के साथ इस फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और काफी अच्छा सेल्फी कैमरा नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G डिस्प्ले फीचर्सsamsung glaxy M35 5G फोन में 6.6 इंच की S एमोलेड डिस्पले जो FHD प्लस रेजुलेशन के साथ नजर आ जाती है,जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इस फोन में परफॉमेंस के लिए 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Exynos 1380 चिपसेट देखने को नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G पॉवरsamsung glaxy M35 5G फोन में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 25w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G कीमतsamsung glaxy M35 5G फोन में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत 13,870 रुपए तक बताई जाती है।
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 20:07 UTC
आग से बस खाक,40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO:बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी।रायपुर के अभनपुर में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से आग भड़की और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस बस्तर से रायपुर आ रही थी। इस दौरान अभनपुर मोड़ पर ये हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें एक महिला के. अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कुरूद के आसपास बस से तेज हीटिंग हो रही थी। इसके अलावा रेडिएटर के पास से धुआं भी उठ रहा था। बस महिंद्रा कंपनी की थी। ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर रेडिएटर में पानी डाला और ठंडा करने की कोशिश की, फिर बस साढ़े 11 बजे के आसपास अभनपुर मोड़ पहुंची।बताया जा रहा है कि ये आग रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से भड़की।रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठा और आग लग गईअभनपुर के पास बस के रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठाना शुरू हो गया, जो बस के अंदर भरने लगा। घबराकर यात्रियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक महिला गिरकर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।यात्रियों ने तेजी से उतरकर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबूथाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में आग से किसी भी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है। अभनपुर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर गई। यात्री सुरक्षित हैं, ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोंट नहीं आई है।बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमे एक महिला के घायल होने की सूचना है।गर्मी की वजह से ओवर हीटिंगपुलिस की शुरुआती जांच में मामला गर्मी की वजह से ओवर हीटिंग का लग रहा है। बस में पहले से ही यात्री हीटिंग की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक कर जांच भी की। हालांकि फिर उसने बस रायपुर की ओर बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने तेजी से उतर कर अपनी जान बचाई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।अग्नि हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-रायपुर की फोम फैक्ट्री में आग...2 महिलाओं की मौत:5 लोगों ने भागकर बचाई जान; यहां गद्दे बनते थे; 5-5 लाख मुआवजे का ऐलानरायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित गोंदवारा में बुधवार को गद्दे बनाने वाली फोम स्लीप प्रो कंपनी में भीषण आग लग गई। हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 20:04 UTC
असली नोटों की गड्ढी में खाली कागज लगाने का VIDEO:मेरठ में शुक्रवार को महिला का दो महीने का बच्चा चुराकर भागने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा। ये महिलाएं बच्चा चोरी के साथ टप्पेबाजी भी करती थीं। एक वीडियो पुलिस को मिला है। इसमें दिख रहा है कि किस तरह असली नोटों की गड्डी में कोरे कागज लगाकर उन्हें बेव. महिलाओं के पास पुलिस को इसी तरह नोटों की गड्डियां भी मिली हैं, जिनमें दिखाने के लिए ऊपर, नीचे असली नोट लगे थे। लेकिन, गड्डी के बीच में सारे खाली कागज लगाए हुए थे। इस तरह ये महिलाएं जालसाजी कर रही थीं।आरोपियों में 3 महिलाएं, 4 पुरूषपुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बच्चा किया बरामद।पुलिस ने 3 महिलाओं व 4 पुरूष पकड़े। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। आखिर ये लोग कितने सालों से ये टप्पेबाजी कर रही थी। अब तक ये कहां-कहां कितने लोगों से इस तरह रकम ऐंठ चुके हैं। लोगों का पुलिस क्राइम रिकॉर्ड भी चेक कर रही।सहारनपुर पुलिस से मांगा रिकॉर्डअसली नोटों को ऊपर लगाकर अंदर केवल कोरे कागज लगाती थीं।बच्चा चोरी में पकड़ी गई मीनू उर्फ राधा पहले नकली नोट बाजार में चलाने वाले गैंग के लिए काम कर चुकी है। वह सहारनपुर से नकली नोट मामले में जेल भी जा चुकी है। मेरठ पुलिस ने सहारनपुर पुलिस से मीनू का रिकार्ड मांगा है।बाजार में खपाई लाखों की नकली करेंसीपुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया, जिन से पूछताछ जारी है।दिल्ली की सीमा ही बच्चा चोरी के साथ नकली नोटों को बाजार में चलवाने का काम मुख्य रूप से करती है। महिलाओं के जरिए फेक करेंसी को बाजार में चलवाती थी। महिलाओं को 300 असली नोट के बदले में 1 हजार नकली नोट देते थे। ये महिलाएं लाखों रुपए की फेक रकम बाजार में चला चुके हैं।SP बोले- आरोपियों से पूछताछ जारी हैSP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी के मामले में 3 महिलाओं को अरेस्ट किया है। ये लोग बच्चा चोरी के अलावा टप्पेबाजी भी करते थे। इस मामले में मीनू उर्फ राधिका उसकी बहन अनीता, अन्नू, अन्नू के पति युसूफ और दिल्ली निवासी सीमा शामिल है। अभी कुल 7 लोगों को हमने हिरासत में लिया है, जिनसे टप्पेबाजी और बच्चा चोरी दोनों मामलों में पूछताछ हो रही है।
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 19:58 UTC
मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित शेरा वाली मंदिर से पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक एक महिला के साथ मिलकर पुजारी के साथ मारपीट कर रहे हैं। वही कुछ महिलाएं पुजारी को बचाती हुई भी नजर आ रही है। हालांकि थाना. मेरठ में मंदिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दो युवक और एक महिला मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि मारपीट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वायरल वीडियो रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित शेरा वाली मंदिर का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के बारे में रेलवे रोड थाना पुलिस जानकारी होने से इनकार कर रही है।वीडियो की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी- पुलिसवही मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वही रेलवे रोड थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर वीडियो की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 19:46 UTC
रायसेन जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में शनिवार को जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में प्रसूता के परिजन से स्टाफ नर्स का पैसे लेने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रसूता के परिजन से नर्स पैसे लेते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद सिविल सर्जन की ओर. यह वीडियो कब का है और किस बात के पैसे का लेनदेन चल रहा है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि बीते दो दिन से वीडियो वायरल हो रहा था।जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में प्रसूता के परिजन से नर्स रोज लीना पैसे ले रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बेड पर प्रसूता लेटी है। वहीं पास में नीचे परिजन बैठे हैं। जिनके तरफ से 100-100 के नोट देने पर नर्स उन पैसों को लेकर रख लेती है।इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि, नर्स की ओर से पैसे लेने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा शनिवार को दैनिक भास्कर ने डिलीवरी वार्ड में मरीज के परिजनों से जिला अस्पताल में पैसे लेने के विषय में जानकारी ली गई तो ऐसा कोई भी मरीज नहीं मिला जो कि डिलीवरी वार्ड में पैसे लेने की बात कबूल कर रहा हो।सिविल सर्जन बोले- डिलीवरी वार्ड से नर्स को हटा गया हैजिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि वीडियो सामने आने के बाद एक जांच टीम गठित की गई है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। फिलहाल में डिलीवरी वार्ड से नर्स को हटाया गया है।वीडियो कब का है और किस बात के पैसे का लेन-देन चल रहा है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 19:42 UTC
भागलपुर में जदयू महानगर अध्यक्ष राजा यादव की बदमाशों ने शनिवार को जमकर पिटाई कर दी। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परवती चौक के पास का है। पीटने वालों ने उनके पकड़े फाड़ दिए और उसी हालत में भरे बाजार में घसीटा। लाठी-डंडे से पीटा।. राजा यादव अपने पास के एक प्लॉट के निर्माण में जुटे मजदूरों संग पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी पिटाई कर दी गई। पीटने वालों लोगों का कहना था कि ये प्लॉट उनका है। राजा यादव इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दो थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस से जदयू नेता ने लिखित शिकायत कर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है।देखिए पिटाई से जुड़ी तस्वीरें...क्या है मामलाराजा यादव के करीबी सूरज कुमार ने बताया कि उनके प्लॉट पर काम चल रहा था। पास ही एक दुकान में वो बैठे हुए थे। तभी धनंजय यादव, कन्हैया यादव, पलटू यादव समेत 10 लोग प्लॉट पर पहुंचे और मजदूरों को पीटने लगे। मशीन को फेंकना शुरू कर दिया और काम को बंद करवा दिया।इस सूचना पर जदयू के महानगर अध्यक्ष राजा यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने सड़क पर उनकी ही पिटाई शुरू कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर फिलहाल उनका इलाज जारी है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस।वहीं, मामले में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी। स्थिति तनावपूर्ण थी। पुलिस बल को वहां पर तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Source:Dainik Bhaskar
June 01, 2024 19:38 UTC