Samsung Galaxy M35 5G Details: सबके दिलों में राज करने आ गया सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए सभी डीटेल्स

मार्केट में Samsung कम्पनी ने चोरी चुपके एक नया बेहतरीन स्मार्टफोन को पेश किया है,जो यह फोन samsung glaxy M35 5G के नाम से यह फोन जाना जा सकेगा,तो वही यह फोन को मार्केट में दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन क्वालिटी कैमरा के साथ पिछले साल ही पेश कर दिया गया था,जो की यह फोन बेहद ही शानदार लुक और अच्छे खासे फीचर्स के साथ नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G कैमरा क्वालिटीsamsung glaxy M35 5G फोन में कैमरा क्वालिटी के ट्रिपल कैमरा सेटअप और देखने को नजर आ जाता है,जो OIS सपोर्ट के साथ 50एमपी प्राइमरी कैमरा और 8एमपी अल्ट्रा वाइंड सेंसर के साथ 2एमपी का मैक्रो एसडी के साथ इस फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और काफी अच्छा सेल्फी कैमरा नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G डिस्प्ले फीचर्सsamsung glaxy M35 5G फोन में 6.6 इंच की S एमोलेड डिस्पले जो FHD प्लस रेजुलेशन के साथ नजर आ जाती है,जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इस फोन में परफॉमेंस के लिए 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Exynos 1380 चिपसेट देखने को नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G पॉवरsamsung glaxy M35 5G फोन में पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 25w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।samsung glaxy M35 5G कीमतsamsung glaxy M35 5G फोन में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की कीमत 13,870 रुपए तक बताई जाती है।

June 01, 2024 20:07 UTC


आग से बस खाक,40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO: रायपुर में रेडियेटर में ओवर हीटिंग से हादसा; एक महिला घायल - Chhattisgarh News

आग से बस खाक,40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO:बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी।रायपुर के अभनपुर में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से आग भड़की और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस बस्तर से रायपुर आ रही थी। इस दौरान अभनपुर मोड़ पर ये हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें एक महिला के. अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कुरूद के आसपास बस से तेज हीटिंग हो रही थी। इसके अलावा रेडिएटर के पास से धुआं भी उठ रहा था। बस महिंद्रा कंपनी की थी। ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर रेडिएटर में पानी डाला और ठंडा करने की कोशिश की, फिर बस साढ़े 11 बजे के आसपास अभनपुर मोड़ पहुंची।बताया जा रहा है कि ये आग रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से भड़की।रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठा और आग लग गईअभनपुर के पास बस के रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठाना शुरू हो गया, जो बस के अंदर भरने लगा। घबराकर यात्रियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक महिला गिरकर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।यात्रियों ने तेजी से उतरकर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबूथाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में आग से किसी भी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है। अभनपुर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर गई। यात्री सुरक्षित हैं, ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोंट नहीं आई है।बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमे एक महिला के घायल होने की सूचना है।गर्मी की वजह से ओवर हीटिंगपुलिस की शुरुआती जांच में मामला गर्मी की वजह से ओवर हीटिंग का लग रहा है। बस में पहले से ही यात्री हीटिंग की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक कर जांच भी की। हालांकि फिर उसने बस रायपुर की ओर बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने तेजी से उतर कर अपनी जान बचाई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।अग्नि हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-रायपुर की फोम फैक्ट्री में आग...2 महिलाओं की मौत:5 लोगों ने भागकर बचाई जान; यहां गद्दे बनते थे; 5-5 लाख मुआवजे का ऐलानरायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित गोंदवारा में बुधवार को गद्दे बनाने वाली फोम स्लीप प्रो कंपनी में भीषण आग लग गई। हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

June 01, 2024 20:04 UTC


असली नोटों की गड्ढी में खाली कागज लगाने का VIDEO: बच्चा चुराने वाली महिलाएं चलाती थीं गिरोह; पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ा - Meerut News

असली नोटों की गड्ढी में खाली कागज लगाने का VIDEO:मेरठ में शुक्रवार को महिला का दो महीने का बच्चा चुराकर भागने वाली महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा। ये महिलाएं बच्चा चोरी के साथ टप्पेबाजी भी करती थीं। एक वीडियो पुलिस को मिला है। इसमें दिख रहा है कि किस तरह असली नोटों की गड्डी में कोरे कागज लगाकर उन्हें बेव. महिलाओं के पास पुलिस को इसी तरह नोटों की गड्डियां भी मिली हैं, जिनमें दिखाने के लिए ऊपर, नीचे असली नोट लगे थे। लेकिन, गड्डी के बीच में सारे खाली कागज लगाए हुए थे। इस तरह ये महिलाएं जालसाजी कर रही थीं।आरोपियों में 3 महिलाएं, 4 पुरूषपुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बच्चा किया बरामद।पुलिस ने 3 महिलाओं व 4 पुरूष पकड़े। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। आखिर ये लोग कितने सालों से ये टप्पेबाजी कर रही थी। अब तक ये कहां-कहां कितने लोगों से इस तरह रकम ऐंठ चुके हैं। लोगों का पुलिस क्राइम रिकॉर्ड भी चेक कर रही।सहारनपुर पुलिस से मांगा रिकॉर्डअसली नोटों को ऊपर लगाकर अंदर केवल कोरे कागज लगाती थीं।बच्चा चोरी में पकड़ी गई मीनू उर्फ राधा पहले नकली नोट बाजार में चलाने वाले गैंग के लिए काम कर चुकी है। वह सहारनपुर से नकली नोट मामले में जेल भी जा चुकी है। मेरठ पुलिस ने सहारनपुर पुलिस से मीनू का रिकार्ड मांगा है।बाजार में खपाई लाखों की नकली करेंसीपुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया, जिन से पूछताछ जारी है।दिल्ली की सीमा ही बच्चा चोरी के साथ नकली नोटों को बाजार में चलवाने का काम मुख्य रूप से करती है। महिलाओं के जरिए फेक करेंसी को बाजार में चलवाती थी। महिलाओं को 300 असली नोट के बदले में 1 हजार नकली नोट देते थे। ये महिलाएं लाखों रुपए की फेक रकम बाजार में चला चुके हैं।SP बोले- आरोपियों से पूछताछ जारी हैSP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी के मामले में 3 महिलाओं को अरेस्ट किया है। ये लोग बच्चा चोरी के अलावा टप्पेबाजी भी करते थे। इस मामले में मीनू उर्फ राधिका उसकी बहन अनीता, अन्नू, अन्नू के पति युसूफ और दिल्ली निवासी सीमा शामिल है। अभी कुल 7 लोगों को हमने हिरासत में लिया है, जिनसे टप्पेबाजी और बच्चा चोरी दोनों मामलों में पूछताछ हो रही है।

June 01, 2024 19:58 UTC


मेरठ मंदिर में पुजारी को पीटा वीडियो: दो युवक ने महिला के साथ मिलकर पुजारी के साथ की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी - Meerut News

मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित शेरा वाली मंदिर से पुजारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवक एक महिला के साथ मिलकर पुजारी के साथ मारपीट कर रहे हैं। वही कुछ महिलाएं पुजारी को बचाती हुई भी नजर आ रही है। हालांकि थाना. मेरठ में मंदिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में दो युवक और एक महिला मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि मारपीट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वायरल वीडियो रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित शेरा वाली मंदिर का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के बारे में रेलवे रोड थाना पुलिस जानकारी होने से इनकार कर रही है।वीडियो की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी- पुलिसवही मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वही रेलवे रोड थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर वीडियो की जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

June 01, 2024 19:46 UTC


प्रसूता के परिजन से नर्स ने लिया पैसा, VIDEO: जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड का मामला, सिविल सर्जन बोले- नर्स को वार्ड से हटाया गया - Raisen News

रायसेन जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में शनिवार को जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में प्रसूता के परिजन से स्टाफ नर्स का पैसे लेने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रसूता के परिजन से नर्स पैसे लेते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद सिविल सर्जन की ओर. यह वीडियो कब का है और किस बात के पैसे का लेनदेन चल रहा है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि बीते दो दिन से वीडियो वायरल हो रहा था।जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में प्रसूता के परिजन से नर्स रोज लीना पैसे ले रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बेड पर प्रसूता लेटी है। वहीं पास में नीचे परिजन बैठे हैं। जिनके तरफ से 100-100 के नोट देने पर नर्स उन पैसों को लेकर रख लेती है।इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि, नर्स की ओर से पैसे लेने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा शनिवार को दैनिक भास्कर ने डिलीवरी वार्ड में मरीज के परिजनों से जिला अस्पताल में पैसे लेने के विषय में जानकारी ली गई तो ऐसा कोई भी मरीज नहीं मिला जो कि डिलीवरी वार्ड में पैसे लेने की बात कबूल कर रहा हो।सिविल सर्जन बोले- डिलीवरी वार्ड से नर्स को हटा गया हैजिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि वीडियो सामने आने के बाद एक जांच टीम गठित की गई है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। फिलहाल में डिलीवरी वार्ड से नर्स को हटाया गया है।वीडियो कब का है और किस बात के पैसे का लेन-देन चल रहा है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

June 01, 2024 19:42 UTC


JDU महानगर अध्यक्ष को बीच सड़क पीटा, VIDEO: मजदूरों से मारपीट की सूचना पर पहुंचे थे; उन्हीं पर लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े लोग - Bhagalpur News

भागलपुर में जदयू महानगर अध्यक्ष राजा यादव की बदमाशों ने शनिवार को जमकर पिटाई कर दी। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परवती चौक के पास का है। पीटने वालों ने उनके पकड़े फाड़ दिए और उसी हालत में भरे बाजार में घसीटा। लाठी-डंडे से पीटा।. राजा यादव अपने पास के एक प्लॉट के निर्माण में जुटे मजदूरों संग पिटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी पिटाई कर दी गई। पीटने वालों लोगों का कहना था कि ये प्लॉट उनका है। राजा यादव इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दो थाना की पुलिस पहुंची। पुलिस से जदयू नेता ने लिखित शिकायत कर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग की है।देखिए पिटाई से जुड़ी तस्वीरें...क्या है मामलाराजा यादव के करीबी सूरज कुमार ने बताया कि उनके प्लॉट पर काम चल रहा था। पास ही एक दुकान में वो बैठे हुए थे। तभी धनंजय यादव, कन्हैया यादव, पलटू यादव समेत 10 लोग प्लॉट पर पहुंचे और मजदूरों को पीटने लगे। मशीन को फेंकना शुरू कर दिया और काम को बंद करवा दिया।इस सूचना पर जदयू के महानगर अध्यक्ष राजा यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपियों ने सड़क पर उनकी ही पिटाई शुरू कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर फिलहाल उनका इलाज जारी है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस।वहीं, मामले में सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी। स्थिति तनावपूर्ण थी। पुलिस बल को वहां पर तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

June 01, 2024 19:38 UTC


Realme P1 Pro 5G Price: 256GB स्टोरेज 5000mAH बैटरी, कीमत सिर्फ 18,999 रुपए

Realme P1 Pro 5G phone: Realme कम्पनी ने मार्केट में तगड़ा और धमकेदार स्मार्ट फोन को लॉच किया है,जो यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सेगमेंट के साथ इस फोन को काफी धांसू फीचर्स के यह Realme का फोन नजर आ सकेगा,वही इस फोन को Realme P1 Pro 5G फोन के नाम से लॉच किया गया है और यह स्मार्टफोन का डिजाइन लुक भी बेहद आकर्षक नजर आ जाता है।Realme P1 Pro 5G कैमरा क्वालिटीRealme P1 Pro 5G फोन में काफी दमदार तगड़ा कैमरा क्वालिटी देखने को नजर आ जाता है,जो इस फोन में 50एमपी तक का प्राइमरी कैमरा और 8एमपी सेकंडरी कैमरा के साथ 16एमपी का मैक्रो सेंसर के साथ फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और इस फोन के फ्रंट में काफी लाजवाब सेल्फी कैमरा नजर आ सकेगा।Realme P1 Pro 5G डिस्पलेRealme P1 Pro 5G फोन के डिस्प्ले फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस फोन में 6.57 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फोन में एमोलेड डिस्प्ले नजर आ सकता है,और इस फोन काफी पावर फुल प्रोसेसर के साथ फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Realme का यह फोन नजर आ सकेगा।Realme P1 Pro 5G पॉवरRealme P1 Pro 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए 45w तक का फास्ट चार्जर देखने को नजर आ जाता है।Realme P1 Pro 5G कीमतRealme P1 Pro 5G फोन के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस फोन की मार्केट में कीमत 18,999 रुपए के आस पास बताई जाती है।

June 01, 2024 15:44 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...