ShareBhopal News: कार की टक्कर से हुआ था हादसा जिसमें बाइक सवार की हुई थी मौत, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमाभोपाल। भास्कर नमक फैक्ट्री के सामने हुए सड़क हादसे में मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना में बाइक सवार की मौत हुई थी। जिसकी जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना पुलिस कर रही थी। बाइक सवार ढाबा पर जॉब करता था। जहां से छूटकर वह बाइक से घर जा रहा था।ऐसे मिला पुलिस को कार चालक का सुरागखजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में नागेन्द्र शुक्ला(Nagendra Shukla) पिता ठाकुरी प्रसाद शुक्ला उम्र 45 साल की मौत हुई थी। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले का रहने वाला था। फिलहाल खजूरी सड़क में किराए से मकान लेकर रहता था। नागेंद्र शुक्ला भौरी में स्थित धीरेन्द्र ढाबा (Dhirendra Dhaba) में जॉब करता था। दुर्घटना 28—29 मई की दरमियानी रात दो बजे हुई थी। जांच में पता चला है कि बाइक को कार एमएच—30—बीएल—3781 ने पीछे से आकर टक्कर मारी थी। जिस कारण नागेंद्र शुक्ला की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद वह कुछ देर तक जीवित भी था। दरअसल, उसने ढाबे पर काम करने वाला रवि अहिरवार (Ravi Ahirwar) को फोन लगाकर मौके पर बुलाया था। इस मामले की जांच एएसआई संतराम खन्ना (ASI santram Khanna) कर रहे हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 25/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के बाद अब चालक के खिलाफ 164/24 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और हादसे में मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।खबर के लिए ऐसे जुड़े
Source: Dainik Bhaskar June 01, 2024 23:50 UTC