आग से बस खाक,40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO: रायपुर में रेडियेटर में ओवर हीटिंग से हादसा; एक महिला घायल - Chhattisgarh News - News Summed Up

आग से बस खाक,40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO: रायपुर में रेडियेटर में ओवर हीटिंग से हादसा; एक महिला घायल - Chhattisgarh News


आग से बस खाक,40 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, VIDEO:बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी।रायपुर के अभनपुर में चलती बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से आग भड़की और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस बस्तर से रायपुर आ रही थी। इस दौरान अभनपुर मोड़ पर ये हादसा हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें एक महिला के. अभनपुर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने कहा कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कुरूद के आसपास बस से तेज हीटिंग हो रही थी। इसके अलावा रेडिएटर के पास से धुआं भी उठ रहा था। बस महिंद्रा कंपनी की थी। ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर रेडिएटर में पानी डाला और ठंडा करने की कोशिश की, फिर बस साढ़े 11 बजे के आसपास अभनपुर मोड़ पहुंची।बताया जा रहा है कि ये आग रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से भड़की।रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठा और आग लग गईअभनपुर के पास बस के रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठाना शुरू हो गया, जो बस के अंदर भरने लगा। घबराकर यात्रियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान एक महिला गिरकर घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।यात्रियों ने तेजी से उतरकर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबूथाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में आग से किसी भी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है। अभनपुर नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर गई। यात्री सुरक्षित हैं, ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोंट नहीं आई है।बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमे एक महिला के घायल होने की सूचना है।गर्मी की वजह से ओवर हीटिंगपुलिस की शुरुआती जांच में मामला गर्मी की वजह से ओवर हीटिंग का लग रहा है। बस में पहले से ही यात्री हीटिंग की शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक कर जांच भी की। हालांकि फिर उसने बस रायपुर की ओर बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने तेजी से उतर कर अपनी जान बचाई, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।अग्नि हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-रायपुर की फोम फैक्ट्री में आग...2 महिलाओं की मौत:5 लोगों ने भागकर बचाई जान; यहां गद्दे बनते थे; 5-5 लाख मुआवजे का ऐलानरायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र स्थित गोंदवारा में बुधवार को गद्दे बनाने वाली फोम स्लीप प्रो कंपनी में भीषण आग लग गई। हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2024 20:04 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...