प्रसूता के परिजन से नर्स ने लिया पैसा, VIDEO: जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड का मामला, सिविल सर्जन बोले- नर्स को वार्ड से हटाया गया - Raisen News - News Summed Up

प्रसूता के परिजन से नर्स ने लिया पैसा, VIDEO: जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड का मामला, सिविल सर्जन बोले- नर्स को वार्ड से हटाया गया - Raisen News


रायसेन जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में शनिवार को जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में प्रसूता के परिजन से स्टाफ नर्स का पैसे लेने का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में प्रसूता के परिजन से नर्स पैसे लेते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद सिविल सर्जन की ओर. यह वीडियो कब का है और किस बात के पैसे का लेनदेन चल रहा है। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि बीते दो दिन से वीडियो वायरल हो रहा था।जिला अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में प्रसूता के परिजन से नर्स रोज लीना पैसे ले रही हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बेड पर प्रसूता लेटी है। वहीं पास में नीचे परिजन बैठे हैं। जिनके तरफ से 100-100 के नोट देने पर नर्स उन पैसों को लेकर रख लेती है।इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि, नर्स की ओर से पैसे लेने का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा शनिवार को दैनिक भास्कर ने डिलीवरी वार्ड में मरीज के परिजनों से जिला अस्पताल में पैसे लेने के विषय में जानकारी ली गई तो ऐसा कोई भी मरीज नहीं मिला जो कि डिलीवरी वार्ड में पैसे लेने की बात कबूल कर रहा हो।सिविल सर्जन बोले- डिलीवरी वार्ड से नर्स को हटा गया हैजिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल ओढ़ ने दैनिक भास्कर को बताया कि वीडियो सामने आने के बाद एक जांच टीम गठित की गई है। जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। फिलहाल में डिलीवरी वार्ड से नर्स को हटाया गया है।वीडियो कब का है और किस बात के पैसे का लेन-देन चल रहा है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2024 19:42 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...