पोआमा नर्सरी में फीमेल तेंदुआपोआमा वनक्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट है। इस बार फीमेल तेंदुए ने पोआमा नर्सरी में दस्तक दी है। यहां 19 नवंबर बुधवार को स्थानीय लोगों ने तेंदुए की तस्वीरें ली थीं। फॉरेस्ट विभाग के पास भी 19 नवंबर से तेंदुए के मूवमेंट का इनपुट था।. रेंज ऑफिसर पंकज शर्मा ने बताया कि सोमवार को रात में गश्त के दौरान पोआमा वन क्षेत्र में आईसीएफ आई कैंपस के पास तेंदुए का मूवमेंट मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है। वनविभाग की टीम पिंजरा देखने गई थी उसी समय पिंजरे के पास से तेंदुआ गुजरता हुआ दिखाई दिया।आशंका, गाड़ी का पीछा करती रही मादा तेंदुआ करीब एक घंटे तक मादा तेंदुआ छुपते-छुपाते अंधेरे से उजाले के तरफ आती जाती रहा। आशंका है कि मादा तेंदुआ कार की लाइट का उजाला देखकर गाड़ी का पीछा करती रही। पंकज शर्मा ने बताया कि हमने पहले तेंदुए को पकड़ने के लिए इंस्टीट्यूट के रहवासी क्षेत्र में तिराहे में एक पिंजरा लगाया था, लेकिन 2 दिन से मूवमेंट नहीं होने की वजह से पिंजरे को जंगल के अंदर लगा दिया था।अब तेंदुए का मूवमेंट देखकर इंस्टीट्यूट के बाहर वाले क्षेत्र में एक और पिंजरा लगाया जाएगा। सोमवार को तेंदुए के मूवमेंट को देखकर वनविभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र रेल्वे ट्रेक ,मस्जिद के आस- पास के घरों में अलर्ट किया है।पेंच से आना संभव नहीं बीते वर्षों में पोआमा वनक्षेत्र में एक नर तेंदुए का मूवमेंट था लेकिन , इस बार यहां मादा तेंदुए का मूवमेंट है। संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ परासिया क्षेत्र की ओर से पोआमा की तरफ आया होगा। 18 नवंबर गांगीवाडा में तेंदुए का मूवमेंट था। पेंच पार्क और पोआमा क्षेत्र में काफी जगह खाली होने की वजह से पेंच से आना संभव नहीं है। फिलहाल वन विभाग यहां दो पिंजरे में बकरी रखवाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है।
Source: Dainik Bhaskar November 26, 2024 10:35 UTC