नौतपा के कारण मार्केट में नींबू की अधिक मांग, दाम 150 रुपये प्रति किलो

नींबू की मांग पूरे साल रहती है और गर्मी के मौसम में भी नींबू को अच्छा फल माना जाता है. इसमें नींबू की बागवानी भी शामिल है, नींबू की मांग सालभर रहती है. वर्मा ने बताया कि सेंटर पर नींबू का बगीचा पथरीली जमीन पर लगा हुआ है और इस बगीचे नींबू के लगभग 150 पौधें लगे हुए हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में नींबू को शरीर में पानी की कमी न होने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में नौतपा की वजह से मार्केट में नींबू की मांग में बढ़ोतरी आई है, जिस वजह से बाजार में इसकी कीमत 70 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम है.

June 02, 2024 09:55 UTC


Monsoon तेजी से बढ़ रहा आगे, IMD ने जारी किया कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में IMD ने भारत के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में दिल्ली और इसके आस-पास के सटे इलाकों गर्मी को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार है. लू की चेतावनीआज (1 जून) को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. 2 जून को पंजाब, पश्चिमी राजस्थान, ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है.

June 02, 2024 02:58 UTC


Today's Hukamnama : ਅੱਜ ਦਾ ਹੁਕਮਨਾਮਾ(02-06-2024) ਸੱਚਖੰਡ ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ

ਤੂੰ (ਸਭ ਜੀਵਾਂ ਦੇ) ਨੇੜੇ ਵੱਸਦਾ ਹੈਂ, ਪਰ (ਲਾਲਚੀ ਪਖੰਡੀ ਮਨੁੱਖ) ਤੈਨੂੰ ਦੂਰ (ਵੱਸਦਾ) ਸਮਝਦਾ ਹੈ। ਲਾਲਚੀ ਮਨੁੱਖ (ਲਾਲਚ ਦੇ) ਗੇੜ ਵਿਚ ਫਸਿਆ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ, (ਮਾਇਆ ਦੀ ਖ਼ਾਤਰ) ਉੱਧਰ ਤੱਕਦਾ ਹੈ, ਉੱਧਰ ਤੋਂ ਉੱਧਰ ਤੱਕਦਾ ਹੈ (ਉਸ ਦਾ ਮਨ ਟਿਕਦਾ ਨਹੀਂ)।ਰਹਾਉ। ਹੇ ਭਾਈ! ਜਦੋਂ ਤਕ ਮਨੁੱਖ ਦੇ ਮਨ ਦੀ (ਮਾਇਆ ਵਾਲੀ) ਭਟਕਣਾ ਦੂਰ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੀ, ਇਹ (ਲਾਲਚ ਦੇ ਪੰਜੇ ਤੋਂ) ਆਜ਼ਾਦ ਨਹੀਂ ਹੋ ਸਕਦਾ। ਹੇ ਨਾਨਕ! ਆਖ-(ਪਹਿਰਾਵਿਆਂ ਨਾਲ ਭਗਤ ਨਹੀਂ ਬਣ ਜਾਈਦਾ) ਜਿਸ ਮਨੁੱਖ ਉਤੇ ਮਾਲਕ-ਪ੍ਰਭੂ ਦਇਆਵਾਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ (ਤੇ, ਉਸ ਨੂੰ ਨਾਮ ਦੀ ਦਾਤਿ ਦੇਂਦਾ ਹੈ) ਉਹੀ ਮਨੁੱਖ ਸੰਤ ਹੈ ਭਗਤ ਹੈ।੨।੫।੩੬।हे भाई! तुम(सब जीवों के) नजदीक बसते हो, परन्तु (लालची पाखंडी मनुख) तुझे दूर (बस्ता) समझता है। लालची मनुख (लालच के चक्कर ) में फसा रहता है, (माया की खातिर) इधर उधर देखता है, उधर से उधर देखता है (उसका मन टिकता नहीं) ।रहाउ। हे भाई! जब तक मनुष्य के मन की (माया वाली) भटकना दूर नहीं होती, इस (लालच के पँजे से) आजाद नहीं हो सकता। हे नानक!

June 02, 2024 02:26 UTC


कृषि विभाग द्वारा गर्म मौसम में तिल की खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

कृषि विभाग ने किसानों को तिल की व्यावसायिक खेती से तिलकुट उद्योग के फायदों के बारे में विस्तार से बताया और इसकी खेती को लेकर किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. ऐसे में कृषि विभाग के द्वारा बिहार के गया जिले में किसानों को तिल की खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिला मूल्यतिलकुट व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने किसानों से सम्पर्क कर औसतन 140-180 रूपये प्रति किलो के दर से तिल की खरीदारी की गई, जो कि तिल के न्यूनत्तम समर्थन मूल्य से अधिक था. मगध प्रमण्डल में तिल उत्पादन को बढ़ावाअग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष के गरमा मौसम में तिल की खेती की सफलता को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-कृषोन्नति योजना (एन॰एफ॰एस॰एम॰) और राज्य योजना के अंतर्गत तिल के प्रभेद जी॰टी॰-5 के 50 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि मगध प्रमण्डल के जिलों में गरमा मौसम में तिल की खेती का प्रत्यक्षण किया जा रहा है, जिससे तिल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.

June 02, 2024 00:31 UTC


Bhopal NewsRoad Accidental Death In Khajuri Sadak

ShareBhopal News: कार की टक्कर से हुआ था हादसा जिसमें बाइक सवार की हुई थी मौत, पुलिस ने चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमाभोपाल। भास्कर नमक फैक्ट्री के सामने हुए सड़क हादसे में मौत के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस घटना में बाइक सवार की मौत हुई थी। जिसकी जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना पुलिस कर रही थी। बाइक सवार ढाबा पर जॉब करता था। जहां से छूटकर वह बाइक से घर जा रहा था।ऐसे मिला पुलिस को कार चालक का सुरागखजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार हादसे में नागेन्द्र शुक्ला(Nagendra Shukla) पिता ठाकुरी प्रसाद शुक्ला उम्र 45 साल की मौत हुई थी। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले का रहने वाला था। फिलहाल खजूरी सड़क में किराए से मकान लेकर रहता था। नागेंद्र शुक्ला भौरी में स्थित धीरेन्द्र ढाबा (Dhirendra Dhaba) में जॉब करता था। दुर्घटना 28—29 मई की दरमियानी रात दो बजे हुई थी। जांच में पता चला है कि बाइक को कार एमएच—30—बीएल—3781 ने पीछे से आकर टक्कर मारी थी। जिस कारण नागेंद्र शुक्ला की सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद वह कुछ देर तक जीवित भी था। दरअसल, उसने ढाबे पर काम करने वाला रवि अहिरवार (Ravi Ahirwar) को फोन लगाकर मौके पर बुलाया था। इस मामले की जांच एएसआई संतराम खन्ना (ASI santram Khanna) कर रहे हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 25/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। इसी जांच के बाद अब चालक के खिलाफ 164/24 धारा 279/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और हादसे में मौत होने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।खबर के लिए ऐसे जुड़े

June 01, 2024 23:50 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...