गुफामंदिर लालघाटी में पंचदिवसीय नवकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ 12जून से: कार्यक्रम की तैयारियों पर धर्मानुरागी और गणमान्य नागरिकों ने की बैठक - Bhopal News

गुफामंदिर लालघाटी भोपाल में 12जून से पंचदिवसीय नवकुण्डात्मक श्रीराम महायज्ञ एवं रासलीला मंचन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार शाम एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी धर्मानुरागी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।. रामानन्द आश्रम गुफा मंदिर के संस्थापक महंत स्वामी नारायण दास त्यागी , महंत स्वामी नरहरी दास त्यागी , महंत स्वामी चंद्रमादास त्यागी की पुण्य स्मृति में 12 जून से 16 जून तक आयोजित पंच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ एंव वृंदावन की रासलीला में संत समागम होगा। गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश दास महाराज के परम सानिध्य में महामंडलेश्वर डाकौर मंगल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008, माध्वाचार्य महाराज की गरिमामय उपस्थिति में याज्ञिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।इस उपलक्ष्य में गुफा मंदिर धाम में महमत रामप्रवेश दास महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रुप से डाॅ. रमेश माधव , राजेन्द्र सिंघल, निशा सक्सेना , शैलेन्द्र निगम, पं लेखराज शर्मा,पं विष्णु राजौरिया, पं रमेश प्रसाद त्रिपाठी, गोपाल गोदानी , शर्मा,सोनू शर्मा , संदीप दुबे,मनोज शर्मा, कृष्ण कुमार दुबे सहित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक मौजूद हुए।

June 02, 2024 22:12 UTC


चलती कार में आग लगने का VIDEO: गाड़ी में बैठे 2 लोग तुरंत बाहर निकले, धोतकी-वाघोड़ा के पास की घटना - Pandhurna News

जिले के लोधीखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले धोतकी-वाघोड़ा में नागपुर-छिंदवाड़ा 547 फोरलेन हाइवे पर रविवार को करीब 3:40 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना के तुरंत बाद कार में बैठे दो लोग बाहर निकले।. देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई। घटना में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह जल गया है। इस घटना के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ लई। सूचना के बाद लोधीखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस के मुताबिक कार (MH 20 BN 6107) में बैठा रविंद्र पिता किसन सिंग (40) और एक अन्य व्यक्ति छिंदवाड़ा से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान कार की AC चालू की थी। इसके बाद कार में आग लग गई।

June 02, 2024 20:22 UTC


नाबालिग से मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था: 5 आरोपी गिरफ्तार; 8 मई को नून गांव में की थी वारदात - Jalore News

नाबालिग से मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था:जालोर के नून गांव में 8 मई को नाबालिग के साथ मारपीट करने और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोर के पिता टिकमाराम ने बागरा थाने में नामजद मामला दर्ज कराया था। सभी आरोपी नून गांव के रहने व. नाबालिग के साथ मारपीट करने व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।बागरा थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया- जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित नून गांव में 8 मई को टिकमाराम राजपुरोहित ने बागरा थाने में 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बताया कि उनका बेटा 8 मई को दोपहर में करीब 12 से 1 बजे गांव में तालाब की तरफ नहाने गया था।नहाकर वापस आते समय बीच रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा उसके बेटे के साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई। इसी दौरान टिकमाराम वहां पहुंच गये। मारपीट करने वाले आरोपी मौके से भाग गए। आरोपियों ने बाद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।बागरा पुलिस ने शनिवार को 5 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें नून गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र सकाराम, मोटाराम पुत्र अगराराम, चतराराम पुत्र भोलाराम, दिनेश कुमार पुत्र मानाराम व प्रकाश कुमार पुत्र सोनाराम को गिरफ्तार किया।कार्रवाई करने वाली टीम में थाना इंचार्ज जीत सिंह, कॉन्स्टेबल रामनिवास, गौतमचन्द, जयन्ती लाल व रमेश कुमार शामिल थे।

June 02, 2024 16:32 UTC


नौतपा के कारण मार्केट में नींबू की अधिक मांग, दाम 150 रुपये प्रति किलो

नींबू की मांग पूरे साल रहती है और गर्मी के मौसम में भी नींबू को अच्छा फल माना जाता है. इसमें नींबू की बागवानी भी शामिल है, नींबू की मांग सालभर रहती है. वर्मा ने बताया कि सेंटर पर नींबू का बगीचा पथरीली जमीन पर लगा हुआ है और इस बगीचे नींबू के लगभग 150 पौधें लगे हुए हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में नींबू को शरीर में पानी की कमी न होने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में नौतपा की वजह से मार्केट में नींबू की मांग में बढ़ोतरी आई है, जिस वजह से बाजार में इसकी कीमत 70 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम है.

June 02, 2024 09:55 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */