नौतपा के कारण मार्केट में नींबू की अधिक मांग, दाम 150 रुपये प्रति किलो - News Summed Up

नौतपा के कारण मार्केट में नींबू की अधिक मांग, दाम 150 रुपये प्रति किलो


नींबू की मांग पूरे साल रहती है और गर्मी के मौसम में भी नींबू को अच्छा फल माना जाता है. इसमें नींबू की बागवानी भी शामिल है, नींबू की मांग सालभर रहती है. वर्मा ने बताया कि सेंटर पर नींबू का बगीचा पथरीली जमीन पर लगा हुआ है और इस बगीचे नींबू के लगभग 150 पौधें लगे हुए हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में नींबू को शरीर में पानी की कमी न होने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में नौतपा की वजह से मार्केट में नींबू की मांग में बढ़ोतरी आई है, जिस वजह से बाजार में इसकी कीमत 70 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम है.


Source: Dainik Jagran June 02, 2024 09:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...